भजनलाल सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को आज सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है। देवासी को अभी आईसीयू में रखा गया है।

एमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी जांच की तो उन्हें एनजाइना निकला। जहां से उन्हें आईसीयू वार्ड में लेकर गए और डॉक्टर सीएम शर्मा की यूनिट में भर्ती करवाया गया है।

डॉक्टर शर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है और आज दोपहर बाद उनकी एंजियोग्राफी की जाएगी।

...

राजस्थान सहित देश के चार राज्यों में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीमें सुबह से छापेमारी कर रही हैं। हरियाणा में बिजनेसमैन के मर्डर के बाद यह रेड की गई है।

मर्डर के आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद जोधपुर, चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर में 10 से ज्यादा जगहों पर सर्च जारी है। राजस्थान के अलावा हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब में भी 30 से ज्यादा जगहों पर गैंगस्टरों के ठिकानों पर टीमें पहुंची हैं। एजेंसी को इनपुट मिला है यहां लॉरेंस गैंग के बदमाशों ने ठिकाने बना रखे हैं।रोहतक पुलिस की रडार में आए सचिन हत्याकांड के तीन नाबालिगों से हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। रोहतक पुलिस ने इसकी जानकारी एनआईए के साथ साझा की है। जिस पर एनआईए ने रेड की है। संभावना है कि एनआईए की एक टीम जयपुर जेल में बंद लॉरेंस के गुर्गों से भी पूछताछ कर सकती है।

...

सरिस्काटाइगर रिजर्व फॉरेस्ट के तालवृक्ष के देवरा में शिकार के पास में बैठी टाइग्रेस ST-12 ट्रैकर व फॉरेस्टर के पीछे दौड़ पड़ी। टाइग्रेस से बचने के लिए वनकर्मी ट्रैकर नाले में कूद गया। ट्रैकर के पैर में रॉड लगी थी जो कूदने पर मुड़ गई। उन्हें पहले अलवर के प्रगति हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां से दोपहर में जयपुर रेफर कर दिया। DFO महेंद्र शर्मा ने बताया कि टाइग्रेस ने हमला नहीं किया है। बल्कि टाइग्रेस का पीछा करने के चलते वनकर्मी गिर गया और घायल हो गया। सुबह ट्रैकिंग के दौरान हुआ हादसा घायल वनकर्मी छीतर एसटी 12 का ही ट्रैकर थे। उनके साथ फॉरेस्टर मनोज नागा भी थे, जो सुबह के समय ट्रैकिंग पर थे। देवरा के पास बाघिन ने शिकार किया था और उसके पास बैठी थी। वनकर्मियों को देख बाघिन इनके पीछे दौड़ी। इस दौरान छीतर नाले में से निकलते हुए गिर गया। जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। पैर पहले से टूटा हुआ था, जिसमें रॉड थी। वह रॉड अंदर ही मुड़ गई। पीठ पर भी चोट के निशान हैं। हालत गंभीर होने के कारण अलवर से जयपुर रेफर किया गया है।...

अलवर सरिस्का को आबाद करने वाली टाइग्रेस एसटी 12 ने एक बार फिर 3 शावक को जन्म दिया है। इससे पहले 2018 व 2021 में भी तीन-तीन शावक जन्में हैं। इस तरह अकेली टाइग्रेस ने 5 साल में 9 टाइगर पैदा कर दिए। तालवृक्ष रेंज में टाइग्रेस ST-12 अपने तीन शावकों के साथ दिखी है। इसके बाद अब सरिस्का में कुल 33 टाइगर हो गए हैं। जिनमें 11 बाघ, 14 बाघिन व 8 शावक हैं। वन मंत्री संजय शर्मा ने बताया- तालवृक्ष रेंज में टाइग्रेस एसटी ने 3 शावकों को जन्म दिया है। शावक करीब डेढ़ माह से अधिक उम्र के लग रहे हैं। लेकिन तालवृक्ष रेंज में भी अब टाइगर की संख्या बढ़ गई है। नए शावक व टाइग्रेस की तस्वीर कैमरा ट्रैप के जरिए सरिस्का प्रशासन को मिली हैं। उसके बाद वन मंत्री को सूचना दी गई।...

डूंगरपुर में दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, लूट के बाद बदमाश बाहर निकले और धूम-3 फिल्म की तरह नोट उड़ाते हुए फरार हो गए। लूट की वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने डूंगरपुर व आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवाई है।
दोवड़ा थाना क्षेत्र के बनकोडा की बैंक ऑफ बड़ौदा में दोपहर करीब 3 बजे दो बदमाश पिस्टल लेकर घुसे। बदमाशों का एक साथ बैंक के बाहर बाइक पर इंतजार कर रहा था।बैंक में घुसते ही बदमाशों ने कैशियर मिलन सेठी पर पिस्तौल तान दी। घबराकर कैशियर काउंटर के नीचे छिप गया। बदमाश बैंक में दूसरे काउंटर पर गया तो वहां से भी लोग डरकर भागने लगे। इसके बाद लुटेरों ने काउंटर पर रखे 1 लाख 18 हजार 956 रुपए उठाए और फरार हो गए।3 मिनट में बैंक लूटकर बाहर निकले आरोपियों ने जाते हुए 10-20 रुपए के नोट उड़ाए। इसके बाद बाहर बाइक पर मौजूद तीसरे बदमाश के साथ वे फरार हो गए। लूट के दौरान बैंक में 20 से ज्यादा ग्राहक मौजूद थे। वारदात के समय मौजूद बैंक बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट महेंद्र पाटीदार ने बताया कि बदमाशों ने किसी ग्राहक के साथ लूटपाट नहीं की।
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अनिल मीणा, डीएसपी नोपाराम भी मौके पर पहुंचे। बैंक व आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात नजर आ रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश कर रही है। बैंक में लूट के दौरान ब्रांच मैनेजर काशीराम मीणा बैंक के किसी काम से बाहर गए हुए थे। शुक्रवार दोपहर को हुई लूट की घटना की देर शाम तक बैंक की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।
...

गहलोत सरकार ने बजट में 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। बीपीएल, छोटे कनेक्शन (लघु कनेक्शन) और जनरल कैटेगरी के ऐसे करीब 83 लाख कनेक्शन राजस्थान में हैं। इनमें 25 लाख कनेक्शन ऐसे हैं, जिनका कनेक्शन 51 यूनिट से ऊपर है, लेकिन 50 यूनिट ही महीने में बिजली खर्च करते हैं। ऐसे सभी उपभोक्ताओं को बिजली फ्री मिलेगी। बीपीएल और कमजोर वर्ग के साथ छोटे उपभोक्ताओं को इसका सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। सरकार ने सभी स्लैब में आने वाले 1 करोड़ 18 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी यानी छूट देने की घोषणा की है। नए फाइनेंशियल ईयर (अप्रैल) के बिल से इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।कैटेगरी वाइज सभी लोगों को मिलेगी राहत 50 यूनिट बीपीएल कैटेगरी पर खपत- इसमें 50 यूनिट उपभोग करने वाले बीपीएल और लोवर इनकम ग्रुप वाले घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। बीपीएल कैटेगरी को बिल में प्रति यूनिट 3.50 रुपए में से 1.90 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को 3.85 रुपए यूनिट में से 1.30 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी दी जा रही है। इस कैटेगरी के 50 यूनिट के चार्ज पर पूरी छूट मिलेगी। फ्यूल सरचार्ज भी सरकार वहन करेगी। सिर्फ 100 रुपए फिक्स चार्ज देना होगा। 140 रुपए 25 पैसे की बचत होगी।50 यूनिट घरेलू कैटेगरी पर खपत- 50 यूनिट उपभोग करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं से पहले 50 यूनिट पर 4.75 रुपए यूनिट और 125 रुपए फिक्स चार्ज लिया जाता है। अब ऐसे उपभोक्ताओं को 50 यूनिट बिजली फ्री मिलने पर 237.50 रुपए की बचत होगी।100 यूनिट तक खपत- 100 यूनिट की बिजली खपत करने वालों को केवल 50 यूनिट के 3.50 रुपए के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे। 50 यूनिट फ्री मिलेगी। फिक्स चार्ज के 230 रुपए पहले की तरह देने होंगे। बाकी 50 यूनिट पर भी प्रति यूनिट 3 रुपए सब्सिडी मिलने से 150 रुपए का अतिरिक्त फायदा होगा। इस कैटेगरी को 387.50 रुपए का फायदा होगा।150 यूनिट तक खपत- 150 यूनिट स्लैब वालों को प्रति यूनिट 3 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। फिलहाल 6.50 रुपए प्रति यूनिट चार्ज लिया जाता है। यह घटकर 3.50 रुपए यूनिट रह जाएगा। फिक्स चार्ज पहले के 230 रुपए पहले की तरह देने होंगे। कुल 450 रुपए की बचत होगी।300 यूनिट तक खपत- 300 यूनिट तक स्लैब में फिलहाल प्रति यूनिट 7.35 रुपए चार्ज किए जाते हैं। इस कैटेगरी में 2 रुपए यूनिट सब्सिडी मिलने पर 5.35 रुपए यूनिट के हिसाब से ही बिल भरना होगा। फिक्स चार्ज 275 रुपए पहले की तरह चुकाने होंगे। कुल 600 रुपए की बचत होगी।
500 यूनिट तक खपत- 500 यूनिट तक स्लैब में फिलहाल 7.65 रुपए प्रति यूनिट चार्ज किए जाते हैं। 345 रुपए फिक्स चार्ज है। 2 रुपए यूनिट सब्सिडी मिलने पर 5.65 रुपए यूनिट चार्ज लगेगा। 1000 रुपए का फायदा होगा।501 यूनिट और ज्यादा खपत- 501 यूनिट या उससे ज्यादा बिजली खपत पर फिलहाल 7.95 रुपए प्रति यूनिट और 400 रुपए फिक्स चार्ज है। 2 रुपए सब्सिडी प्रति यूनिट मिलेगी। 5.95 रुपए यूनिट बिजली चार्ज लगेगा। उदाहरण के तौर पर यदि 750 यूनिट बिजली यूज की है, तो 1500 रुपए का फायदा होगा। इससे ज्यादा बिजली की खपत करने वालों को भी इसी परसेंटेज पर स्लैब वाइज सब्सिडी मिलेगी।...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को पहला कृषि बजट पेश किया। मुख्यमंत्री ने कृषि बजट में किसानों की उन्नति के लिए 11 मिशन बनाने की घोषणा की है। ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) के लिए ERCP कॉर्पोरेशन बनेगा। ERCP के लिए 9600 करोड़ का प्रावधान किया गया है। गहलोत सरकार ने कृषि बजट में कुल 78 हजार 938 करोड़ का प्रावधान किया है। कृषि बजट राज्य की जीएसडीपी का 5.9 फीसदी है।नोदरा, इसरदा लिंक का काम अब राज्य सरकार करेगी। ईस्टर्न कैनाल का काम अब राजस्थान सरकार ने खुद करने का फैसला किया है। पिछले विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आश्वासन दिया था। अब तक इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं मिला है। गहलोत कई बार पीएम को लिख चुके हैं। अब गहलोत सरकार ने ERCP का काम खुद करने का फैसला किया है। ईस्टर्न कैनाल से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को सिंचाई और पीने का पानी मिलेगा।कृषि बजट की मुख्य घोषणाएं
- मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत 5000 करोड़ की घोषणा।- राजस्थान के कृषकों के लिए 11 मिशन शुरू करेंगे।- सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत 2000 हजार करोड़ का ऐलान।- संभागों के लिए बीज लैब बनेगी।- मुख्यमंत्री जैविक खेती मिशन शुरू होगा। इसके तहत 600 करोड़ का ऐलान।- राजस्थान कमोडिटी बोर्ड का गठन।- राजस्थान मिलट योजना बनेगी।- हॉर्टिकल्चर मिशन पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 5 करोड़ रुपए की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मिलेट की स्थापना की जाएगी। इसमें 15000 किसानों को लाभान्वित करने के लिए 100 करोड़ की लागत से 2 साल में फल बगीचे विकसित करने के लिए किसानों को अनुदान दिया जाएगा।- 25000 किसानों को ग्रीन हाउस जैसी अन्य सुविधाएं मिलेंगी- मसाला फसलों का 3000 हेक्टेयर क्षेत्र में विकास करवाया जाएगा
- राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन शुरू होगा। 35 हजार किसानों को खेतों की तारबंदी के लिए अनुदान मिलेगा।- 3 लाख पशुपालकों को हरा चारा बीज मिनी किट उपलब्ध कराए जाएंगे।- 60 हजार किसानों को कृषि यंत्रों पर 150 करोड़ रुपए अनुदान मिलेगा।- टिड्डी हमला रोकने के लिए 1000 ड्रोन खरीदे जाएंगे।- मधुमक्खी पालन के लिए 50 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा।- सोलर पंप स्थापित करने के लिए 500 करोड़ का अनुदान दिया जाएगा। एक लाख किसानों लाभान्वित होंगे।
- तीन साल में 2 लाख 48 हजार कृषि कनेक्शन दिए हैं। 31 दिसंबर 2012 से 9 साल से चली आ रही पेंडिंग को आगामी दो साल में खत्म करेंगे। 22 फरवरी तक सरकार के पास 3 लाख 38 हजार आवेदन आ चुके हैं।- सभी जिलों में किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली अनुदान मिलेगा।- इस साल 20 हजार करोड़ के सहकारी फसली कर्ज बांटे जाएंगे, 5 लाख नए किसानों को फसली कर्ज दिए जाएंगे।- राजस्थान के करीब 1 लाख अकृषि परिवारों को भी 2 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा।- भूमिहीन कृषि मजदूरों को 5000 रुपए की सहायता देगी सरकार।- 4171 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सेवा सहकारी समिति जीएसएस बनेंगी। जीएसएस खोने के मापदंडों में भी छूट दी।- सीएम ने नहर परियोजना निगम के गठन की घोषणा की है। इंदिरा गांधी नहरों को 200 करोड़ खर्च कर सुधारा जाएगा।-पशुपालकों को दूध पर अनुदान राशि बढ़ाई। 2 रुपए लीटर की जगह 5 रुपए लीटर राशि मिलेगी। 5 लाख दूध उत्पादकों को 500 करोड़ रुपए मिलेंगे।
- 5000 नए डेयरी बूथ खोले जाएंगे।- बांसवाड़ा में बांधों का जीर्णोद्धार करवाया जाएगा।- कृषक कल्याण कोष के रूप में लगने वाला टैक्स घटाया गया।-कृषक कल्याण टैक्स में छूट की अवधि एक साल बढ़ाई गई है।-नील गाय से फसलों को बचाने के लिए 100 करोड़ की लागत से होगी तारबंदी।...

जयपुर में एक बच्चे की मौत का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। 4 साल का बच्चा अर्सलान पिकअप की चपेट में आ गया। वह घर से टॉफी लेने निकला था। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पिकअप नंबर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बच्चे के माता-पिता कारखाने में मजदूरी करते हैं। हादसा शनिवार दोपहर जयपुर के भट्‌टा बस्ती थाना क्षेत्र में हुआ है।पुलिस ने बताया कि भट्टा बस्ती के संजय नगर में किराए से रहने वाले आबिद खान के बेटे अर्सलान की हादसे में मौत हुई। अर्सलान के माता पिता मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। करीब दस साल से जयपुर में रहकर चूड़ी कारखाने में काम करते हैं। छोटा भाई भी जयपुर में ही रहता है। वह भी मजदूरी करता है।पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर घर के पास ही अर्सलान खेल रहा था। करीब तीन बजे मां खाना खिलाने घर आई तो टॉफी के लिए रोने लगा। मां ने पास ही दुकान से टॉफी लाने के लिए पैसे दे दिए। वह अपने बड़े भाई के साथ जाने लगा। इस दौरान पिकपअ ने उसे कुचल दिया।सिर पर से पिकअप का अगला और पिछला दोनों टायर निकल गए। मौके पर ही अर्सलान की मौत हो गई। हादसे के कुछ देर तक पिकअप चालक रुका, लेकिन उसके बाद वहां से फरार हो गया। इस बीच बच्चे को लेकर परिवार और आसपास के लोग अस्पताल भी दौड़े, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया।...

आने वाले 4 महीने बाद आपको शादी या अन्य समारोह में प्लास्टिक के बने दोने-पत्तल में भोजन करते हुए लोग नहीं दिखेंगे। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक के आइटम को सरकार इस साल से पूरी तरह बैन करने जा रही है। केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु मंत्रालय 100 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक के बने तमाम उपयोगी सामान जैसे पॉलीथिन, गिलास, कांटे-चम्मच, कप, प्लेट समेत तमाम चीजों के उपयोग पर 1 जुलाई से बैन करने का निर्णय किया है। जयपुर नगर निगम ने इस संबंध में एक आज एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिसमें सभी व्यापारियों और संस्थाओं को इसका स्टॉक जल्द से जल्द खत्म करने के लिए कहा है।ये आते है सिंगल यूज प्लास्टिक के दायरे में-केन्द्र सरकार की ओर से जो रोक लगाई गई है उसमें मोबाइल फोन में लगाने वाली लीड (ईयर बड्स), गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डंडिया, प्लास्टिक झंडों, कैंडी स्टीक, प्लास्टिक से बनी आइसक्रीम की डंडिया, 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक के बैनर-पोस्टर है। इसके अलावा कटलरी, मिठाई के डिब्बे पैक करने वाली सजावटी पन्नियां, कप, प्लेट, गिलास, कांटे-चम्मच, चाकू, स्ट्रो, सिगरेट और निमंत्रण कार्ड के पैकेट इस कैटेगिरी में शामिल है।30 जून तक खत्म करना होगा स्टॉक-नगर निगम जयपुर की ओर से सभी व्यापारियों और स्टॉकिस्ट को उनके यहां जो सामान बचा है उसे इस साल 30 जून तक उपयोग करने या बेचने के निर्देश दिए है। साथ इन आइटम की नई खरीद पर रोक लगाने के लिए कहा है, ताकि 30 जून तक बचा स्टॉक खत्म किया जा सके। 1 जुलाई से सरकार ने इस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।...

रीट पेपरलीक मामले पर बीजेपी के निशाने पर आए टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर डॉ सुभाष गर्ग ने कहा- मुख्यमंत्री हमेशा कहते हैं कि हर गलती कीमत मांगती है। अगर सुभाष गर्ग ने कोई गलती की है तो उसे भी सजा मिलेगी। सोनिया गांधी से मुलाकात करते फोटो डॉ किरोड़ीलाल मीणा की ओर से उजागर किए जाने पर डॉ गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और पूर्व के बहुत सारे प्रधानमंत्रियों के भी फोटो कई बार कई लोगों के साथ दिखाए गए हैं। हम सब लोग जनप्रतिनिधि हैं। पब्लिक मैन हैं और काम करते हैं। किसी भी संगठन के लोग जब मिलते-जुलते हैं। तो इसका मतलब यह नहीं है कि एक व्यक्ति ने गलती की है, तो पूरा संगठन उसके लिए जवाबदेह हो गया। मैं खुद कानूनी कार्रवाई करूंगा। सारे तथ्यों को इकट्ठा करूंगा। जिस तरह बेबुनियाद आरोप लगाकर मेरी छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करने की कोशिश की है, उसका जवाब हम लेंगे। उन्होंने कहा बीजेपी के पास 3 साल तक मुद्दे नहीं थे, अब बेबुनियाद और तथ्यहीन आरोप लगाए जा रहे हैं। बीजेपी में 8 शेर घूम रहे हैं।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल विधानसभा में राज्य बजट पेश करेंगे। बजट में घोषणाओं की भरमार रहने वाली है। नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह आखिरी एक्टिंग बजट होगा। हालांकि 2023 में भी बजट पेश होगा, लेकिन चुनावी साल होने के कारण सरकार के पास ज्यादा समय नहीं होगा। ऐसे में इसी बजट में हर वर्ग को लुभाने की कोशिश होगी। बजट में 50 हजार से ज्यादा नई भर्तियों की घोषणा होना तय माना जा रहा है। कोर वोट बैंक पर फोकस के कारण किसानों, युवाओं और एससी-एसटी से जुड़ी घोषणाओं की संख्या भी खूब रहने वाली है। एग्रीकल्चर बजट पहली बार अलग से पेश होगा।इस बार कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, मेडिकल और सोशल सेक्टर का बजट बढ़ेगा। पिछली बार 2.50 लाख करोड़ का बजट था। इस बार बजट 3 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर सकता है। बजट में कमर्शियल बैंकों के किसानों की कर्जमाफी का फार्मूले की घोषणा होगी। वन टाइम सैटलमेंट के जरिए किसानों के लिए अवधिपार कर्जमाफी का फार्मूला तैयार किया है। बजट में वन टाइम सैटलमेंट के पैटर्न पर कर्जमाफी की घोषणा के आसार हैं।बजट में शिक्षित बेरोजगारों को दिए जाने वाले बेरोजगारी भत्ते का पैटर्न बदलने की घोषणा की जा सकती है। सरकारी विभागों में काम करने की अनिवार्यता को हटाकर इसे ऐच्छिक करने या नया सिस्टम बनाने पर विचार किया जा सकता है।बजट में जिलों को लेकर ठोस घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में पिछले 14 साल में कोई नया जिला नहीं बना है, इसलिए नए जिलों की दावेदारी लगातार बढ़ रही है। 24 जिलों से 50 से ज्यादा जगहों से नए जिलों की मांग आ रही है। बजट में विधायकों की सिफारिश पर नए उपखंड और नई तहसील बनाने की घोषणा लगभग तय मानी जा रही है। इसके अलावा नए जिलों के लिए सीएम कमेटी बनाने की घोषणा भी कर सकते हैं।...

राजस्थान सरपंच संघ ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि 23 फरवरी 2022 को आने वाले राज्य बजट में उनकी मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेशभर के सरपंच इसी बजट सत्र में विधानसभा का घेराव करेंगे। सरपंच संघ के आह्वान पर आज प्रदेश भर में जिला मुख्यालय पर सरपंचों ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। जिसके चलते दौसा जिले के सरपंचों ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाध्यक्ष हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में कलेक्टर कमर चौधरी को 13 सूत्री मांग पत्र के साथ ज्ञापन सौंपा।सरपंच संघ जिलाध्यक्ष हजारीलाल मीणा का कहना है सरकार से मार्च व अक्टूबर 2021 में एक लिखित समझौता हुआ था। जिसके तहत सरपंचों की जिन मांगों पर सहमति बनी थी उन्हें स्वीकृति दी जानी थी, लेकिन सरकार और पंचायत राज विभाग ने आज तक उस लिखित समझौते को लागू नहीं किया। जिसके चलते प्रदेश के तमाम सरपंचों में सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा सरकार ने समय रहते उनकी बात नहीं मानी तो प्रदेश के सरपंच सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाएंगे।सरपंच संघ ने 13 सूत्री मांग पत्र में ग्राम पंचायतों के विकास के लिए राज्य वित्त आयोग की वित्तीय वर्ष 2021-22 की 3000 करोड़ रुपए और 15 वित्त आयोग की दूसरी किस्त की राशि पंद्रह सौ करोड़ रुपये जारी करने की बड़ी मांग है। वही पंचायत सहायक, कोविड हेल्प सहायक और सुरक्षा गार्ड व पंप चालकों के लिए भी मानदेय के लिए अलग से राशि का प्रावधान करने, सरपंचों का मानदेय 4000 से 15000 रुपए करने, भत्तों में भी बढ़ोतरी करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में काटे गए नामों को फिर से जोड़ने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित होने से वंचित रहे पात्र लाभार्थियों के लिए पोर्टल को फिर से शुरू किए जाने सहित 13 मांग सरपंच संघ ने सरकार के सामने रखी है।...

एक मां अपने दो बच्चों को मार कर खुद फंदे से झूल गई। घटना जयपुर के सोडाला थाना इलाके के फुटलिया बाग की है। रविवार रात 8 बजे हुई इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल को मौके पर बुलाया गया। महिला की पहचान 37 वर्षीय कान्या देवी के रूप में हुई है। उसने अपने बेटे रोहित (12) और पवन (8 ) को मार डाला है। कान्या देवी का पति महावीर प्रसाद ऑटो चालक है। घटना के दौरान वह ऑटो ठीक कराने गया हुआ था।रविवार रात 8 बजे पड़ोसी ने दरवाजा खटखटाया। कई बार प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। उसने महावीर प्रसाद को फोन किया। उसने बताया कि बच्चे और पत्नी कमरे में ही हैं। पड़ोसी ने कहा कि वह दरवाजा बजा रहा है, लेकिन कोई खोल नहीं रहा। इस पर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो कान्या देवी पंखे से झूल रही थी। बिस्तर पर दोनों बच्चों के शव पड़े थे। दोनों का गला घोटा गया था। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद एफएसएल और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं।...

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफ्रीकी मूल की एक महिला को ड्रग तस्करी करते पकड़ा गया है। महिला के प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) से ड्रग्स से भरे 60 कैप्सूल निकले हैं। महिला शनिवार देर रात करीब 3 बजे शारजाह की फ्लाइट से जयपुर पहुंची थी। महिला को डेरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने पकड़ा और एसएमएस अस्पताल भिजवाया। डॉक्टर्स की टीम ने दो दिन में महिला के रेक्टम से कुल 60 कैप्सूल निकाले हैं।सूत्रों की मानें तो इन कैप्सूल में जो ड्रग्स मिला है, उसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है। महिला का नाम अमानी हैवेंस लोपेज बताया जा रहा है। डीआरआई के अधिकारियों की एक टीम आज एसएमएस हॉस्पिटल में भी मौजूद रही। जनरल सर्जरी वार्ड में भर्ती यह महिला अभी डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में है।जांच में सामने आया कि महिला शारजाह से ही 60 कैप्सूल लेकर आई थी। इस बात को उसने डॉक्टर्स के सामने कबूल भी किया है। 31 वर्षीय महिला अफ्रीका महाद्वीप के युगांडा देश की रहने वाली बताई जा रही है।पिछले साल दिसंबर में पकड़ी थी 90 करोड़ की हेरोइन-जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने पिछले साल दिसंबर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 90 करोड़ रुपए की हेरोइन पकड़ी थी। कैन्या निवासी एक महिला पैसेंजर के बैग से कस्टम की टीम ने 12.9 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया था। इस महिला के मामले में कस्टम को लुक आउट नोटिस मिला था। इसके बाद ये कार्रवाई की गई थी। अमूमन जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को गोल्ड तस्करी के मामले ही ज्यादा पकड़ में आते है, लेकिन अब हेरोइन या ड्रग्स के मामले भी पकड़ में आ रहे हैं।...

राजस्थान में युवा बेरोजगारों के बाद अब संविदा पर लगे लेखा सहायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पंचायती राज विभाग में लगे 750 से ज्यादा लेखा सहायकों ने बताया कि 13 साल का वक्त बीत जाने के बाद भी हम सिर्फ 8000 रुपए के वेतन पर काम करने को मजबूर है। जबकि सरकार ने 2013 में ही लेखा सहायकों की भर्ती निकाली थी। जिसमें संविदा पर लगे कर्मचारियों को नियुक्ति मिलने वाली थी। लेकिन अब तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया है। ऐसे में अगर सरकार ने इस बजट में हमारी मांग नहीं मानी। तो प्रदेशभर के लेखा सहायक विधानसभा का घेराव करेंगे।महात्मा गांधी नरेगा लेखा सहायक संघ के प्रदेश महासचिव नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 13 साल का वक्त बीत जाने के बाद भी सरकार ने हमारी मांग को पूरा नहीं किया है। जबकि चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लेखा सहायकों को नियुक्ति देने का वादा किया था। लेकिन सरकार का चौथा बजट जारी होने वाला है। अब तक लेखा सहायकों के लिए कोई फैसला नहीं दिया गया है। ऐसे में अगर इस बार भी बजट में सरकार ने लेखा सहायकों की मांग को पूरा नहीं किया। प्रदेशभर के लेखा सहायक कार्य बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे।लेखा सहायक के पद पर कार्यरत सपना ने बताया कि 2008 से सिर्फ 8,000 रुपए की तनख्वाह पर हमसे काम करवाया जा रहा है। जबकि महंगाई के इस दौर में 8,000 रुपए में घर का खर्च चलाना और बच्चों को पढ़ाना नामुमकिन सा हो गया है। ऐसे में सरकार को न सिर्फ हमारी तनख्वाह बढ़ानी चाहिए। बल्कि लंबित भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। ताकि मजबूर लेखा सहायकों के बच्चे भी अच्छी शिक्षा ले सके।दरअसल, पंचायती राज विभाग में 2008 से ही संविदा पर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। 2013 में 1870 पदों पर सीधी भर्ती निकली थी। इस भर्ती में संविदा कर्मचारियों को 30% बोनस अंक दिए जाने का प्रावधान रखा गया था। बोनस अंक विवाद के बाद मामला हाईकोर्ट में चला गया। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई। साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने संविदा कर्मचारियों के पक्ष में फैसला दिया और उन्हें 30% बोनस अंक देने का फैसला किया। 2018 से अब तक सरकार ने लंबित भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है।...

भरतपुर में नाले में मिले शव से बेकद्री का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस ने शव को पहले जेसीबी से निकाला और वहां एंबुलेंस मौजूद होने के बाद भी ठेले पर रखवा दिया। ठेले पर ही शव को हॉस्पिटल की मॉर्चुरी लेकर गई। ठेला कबाड़ का सामान ढोने वाला था।मामला मथुरा गेट थाने का है। बी-नारायण गेट का रहने वाला दिनेश कोली(33) नशे का आदी था। वह तीन दिन पहले शौच के लिए गया था और नाले में गिर गया। घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफी ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया।रविवार सुबह दिनेश का शव पानी में फूल कर ऊपर आ गया। स्थानीय लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी। शव को निकालने के इंतजाम नहीं हुए तो पुलिस ने जेसीबी बुलाई। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला। इस दौरान वहां कबाड़ ले जाना वाला ठेला खड़ा था। जेसीबी से शव को उठाकर ठेले पर रख दिया गया। इसके बाद इसी ठेले पर शव को मॉर्चुरी तक लाया गया। ​​​​​​


...

बाड़मेर में पटवारी की ओर से महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पटवारी ने घर अप्रूव करवाने के नाम पर महिला को झांसा दिया। आरोपी पटवारी महिला को वीडियो कॉल करता था और न्यूड होकर अश्लील हरकत भी करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवा दिया है।पुलिस को पीड़िता ने बताया कि अगस्त 2021 में एक युवक उसके घर आया था। युवक ने खुद को पटवारी इंद्रसिंह बताया और ग्वार फसल की बुवाई के बारे में पूछा। कहा- फसल गिरदावरी करने के लिए आया हूं। इसके बदले सरकारी फायदा दिलाता हूं। इस दौरान पति पड़ोस में दूध लेने गया तो पटवारी उससे अश्लील हरकत की। विरोध करने और चिल्लाने पर वह भाग गया। पटवारी ने पीड़िता के नंबर ले लिए थे।पीड़िता ने बताया कि 25 दिसंबर की रात 11 बजे वीडियो कॉल किया और घर के बाहर बुलाया। पति काम के लिए बाहर गया हुआ था। पीड़िता बच्चों को छोड़कर घर के बाहर आई। जहां झौपड़े में ले जाकर रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान फोटो व वीडियो भी बना लिए। इसके बाद लगातार डेढ़ माह से दबाव बना रहा था।...

अलवर शहर में घर के बाहर से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। कूरियर बॉय बनकर आए बदमाशा ने मौका देखते ही महिला के गले से चेन लेकर फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई। घटना के दौरान महिला चिल्लाई और उसे पकड़ने की भी कोशिश की लेकिन इससे पहले ही वह फरार हो गया।घटना शनिवार दोपहर ढाई बजे की है। पुलिस ने बताया कि स्वाति पत्नी तरुण प्रधान निवासी स्कीम पांच ने रिपोर्ट दी है कि दोपहर करीब ढाई बजे एक कूरियर बॉय गेट पर आया। कूरियर लेने को लेकर गेट भी बजाया। महिला मकान के अंदर से गेट पर पहुंची। तभी कूरियर बॉय ने कहा कि आपका कूरियर ले जाओ। युवक ने महिला से एक कागज पर साइन करने कहा। जैसे ही महिला साइन करने लगी। तभी मौका देख सोने का मंगलसूत्र तोड़ कर भाग गया। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।...

प्रदेश का आम बजट इस बार 23 फरवरी को विधानसभा पेश होना है. बजट तैयार करने का काम सरकार में युद्ध स्तर पर चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  बजट को फाइनल टच देने में जुटे हुए हैं. पूर्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों, एनजीओ, कर्मचारी संगठनों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और व्यापारिक संगठनों से बजट पूर्व सुझाव लेने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं से बजट के लिए सुझाव लेंगे. इसके लिए शनिवार को कांग्रेस पार्टी का खुला अधिवेशन बुलाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से बजट पूर्व संवाद करेंगे.अब से कुछ ही देर बाद 11 बजे से बिरला सभागार में होने वाले पार्टी खुले अधिवेशन में एआईसीसी, पीसीसी मेंबर, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री और पार्टी के वर्तमान विधायकों को आमंत्रित किया गया है. खुले अधिवेशन में पार्टी के पीसीसी और एआईसीसी मेंबर बजट में कौन-कौन सी घोषणाओं को शामिल किया जाए और सभी वर्गों  को कौनसी योजनाओं का लाभ मिल सकता है, उसको लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुझाव देंगे. इसके अलावा बीते साल की बजट घोषणाओं में से किन योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है उसके बारे में भी अपने सुझाव देंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझाव के बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट को अंतिम रूप देंगे.पिछले 3 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद के लिए खुला अधिवेशन बुलाया. ये अलग बात है कि पार्टी कैलेंडर के लिहाज से भी आयोजन करना था. कारण यही है कि मुख्यमंत्री गहलोत चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की राय को ही अहमियत दे जाए और जो सुझाव पार्टी के नेता कार्यकर्ता देंगे. उसी के मुताबिक सरकार काम करें. इसीलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जनता का  जमीनी फीडबैक देने को कहा था जिससे कि सही फीडबैक सरकार तक पहुंचे....

बौंली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के अजीबोगरीब प्रकरण में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल पीड़ित छात्रा मुख्य आरोपी की पत्नी भी रही है। अजीब वारदात की कहानी 2019 में शुरू हुई।पीड़िता की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मुबिन पेशे से सरकारी अध्यापक है जो उसके पड़ोस में रहता था। होम ट्यूशन के दौरान आरोपी शिक्षक ने पीड़िता को प्रेमजाल में फंसा कर ब्लेकमेलिंग शुरू की और लगातार ज्यादती करता रहा। पीड़िता ने आरोपी के दो साथियों पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट सौंपी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता व मुख्य आरोपी अलवर निवासी मुबिन का निकाह 15 जनवरी 2021 में हुआ था। जिसके बाद 23 अगस्त 2021 को दोनों के बीच तलाक भी हो गया था।15 नवंबर 2021 को पीड़िता की रिपोर्ट पर बौंली थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीओ तेजकुमार पाठक के सुपरविजन में बौंली एसएचओ श्रीकिशन मीना, एएसआई प्रेमप्रकाश चौधरी, कांस्टेबल गुलशेर, श्रवण व रामकिशोर की टीम ने आरोपी को अलवर से गिरफ्तार कर लिया है। बहरहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।...

नागौर की गैंगरेप पीड़िता जयपुर के अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई हार गई। दरिंदों ने उसके साथ बर्बरता की थी। उसके प्राइवेट पार्ट और शरीर पर गहरे जख्म थे। पीड़िता की मौत के बाद पुलिस के रवैये पर लोगों का गुस्सा भड़का है। अब ये मामला गरमा गया है। नागौर के डीडवाना से लेकर जयपुर तक लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।CM के नाम ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी, सीबीआई जांच, जांच अधिकारी (IO) हटाने, थाना स्टाफ को लाइन हाजिर करने, 50 लाख का मुआवजा,सरकारी नौकरी के लिखित आदेश, पीड़िता की मोबाईल कॉल डिटेल निकालने और लापरवाह पुलिस अधिकारी को आरोपी बनाने सहित पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।इन मांगों के नहीं मानने तक परिजनों व प्रदर्शनकारियों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। पीड़िता की बॉडी जयपुर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखी है। शुक्रवार को डीडवाना में प्रदर्शनकारी विरोध करते हुए पुलिस को पीछे धकेल जबरदस्ती SDM कोर्ट में घुस गए थे।शनिवार को नागौर SP राममूर्ति जोशी ने अब तक जांच कर रहे IO (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) डीडवाना डिप्टी गोमाराम जाट को मामले से हटाकर नागौर CO विनोद कुमार सीपा को जांच सौंप दी है। अब नागौर CO सीपा इस मामले की इन्वेस्टिगेशन करेंगे।भाजपा ने किया तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन,इधर प्रदेश भाजपा ने भी इस पूरे मामले को लेकर तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी में शामिल किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, विधायक अभिनेष महर्षि और गोवर्धन वर्मा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे प्रकरण से जुड़े तथ्यों की जांच के बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को रिपोर्ट सौंपेंगे। कमेटी के सदस्यों ने नागौर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है।...

अलवर में ACB ने राजस्थान सरकार में एक कैबिनेट मंत्री के खास बताए जाने वाले अलवर नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद नरेंद्र मीणा को 5 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। टीम ने ठेकेदार संजीव भार्गव व दिनेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। रिश्वत शहर में होने वाले 15 करोड़ के विकास कार्य के एवज में बतौर कमीशन ली थी।यह रिश्वत राशि की पहली किश्त बताई जा रही है। वैसे 15 करोड़ में 5 प्रतिशत राशि रिश्वत में दी जानी थी। जो करीब 75 लाख रुपए बनती है। दोनों ठेकेदार व पार्षद के घर पर एसीबी सर्च कर रही है। पार्षद नरेंद्र मीणा एक कैबिनेट मंत्री के नजदीकी हैं। दोनों ऑर्चिड रेजीडेंसी में अगल-बगल के फ्लैट में रहते हैं। गुरुवार दोपहर में मोती डूंगरी स्थित रेजीडेंसी पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है। मीणा से 5 लाख 15 हजार रुपए बरामद कर ली है। जयपुर,अलवर एसीबी की टीम ने मिलकर कार्रवाई की है।एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि अभी जांच चल रही है। रिश्वत की राशि किस-किस ने दी थी, यह पता लगा रहे हैं। प्रारंभिक सूचना की पुष्टि होने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। राशि जब्त कर ली है। ठेकेदारों के घरों से भी कुछ राशि मिली है।...

जयपुर में नाबालिग से रेप करने वाले दरिंदे ने पीड़िता के पिता की हत्या कर दी। मृतक को दरिंदे की करतूत के बारे में पता चल गया था। इतना ही नहीं, आरोपी ने हत्या को सुसाइड दिखाने की साजिश भी रच डाली। उसने खुद फोन करके पुलिस को सूचित किया था कि उसके पड़ोसी ने आत्महत्या कर ली। शुरू में पुलिस ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया। लेकिन शक होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो सारी कहानी सामने आई।सात दिन पहले एक व्यक्ति की मौत को पुलिस सुसाइड मान रही थी, वो हकीकत में हत्या थी। हत्यारे ने ही पुलिस के सामने सुसाइड की झूठी कहानी रची, जिस पर पुलिस ने विश्वास भी कर लिया। आरोपी ने व्यक्ति की नाबालिग बेटी से रेप किया था। नाबालिग के पिता को यह बात पता चली तो उसने आरोपी को धमकाया। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने नाबालिग के पिता की हत्या कर दी।पहले पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन मृतक की पत्नी थाने पहुंची तो पता चला आरोपी ने नाबालिग से रेप भी किया था। इसके बाद पुलिस ने पॉक्सो में भी मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार 7 दिन पहले करणी विहार थाना क्षेत्र के एक कमरे में व्यक्ति का शव मिला था। आरोपी नंदलाल शर्मा(40) ने ही पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। शुरुआत में पुलिस भी इसे सुसाइड मानती रही।...

लोक संघ सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से करवाई जाने वाली दो परीक्षा के लिए राजस्थान रोडवेज ने फ्री यात्रा की सुविधा शुरू की है। इन दो परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को 20 फरवरी को फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए राजस्थान के निवासी अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड और फोटो आईडी कार्ड दिखाना होगा।राजस्थान रोडवेज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 20 फरवरी को यूपीएससी की ओर से इंजीनियरिंग सर्विस और कम्बाइंड जीयो साइंटिस्ट का एग्जाम आयोजित करवाया जा रहा है। इस एग्जाम में राजस्थान के निवासी जो अभ्यर्थी के तौर पर एग्जाम देंगे वे अभ्यर्थी राजस्थान रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस सर्विस की बस में राजस्थान सीमा के अंदर एग्जाम वाले दिन फ्री यात्रा कर सकते है। इस सुविधा का लाभ अभ्यर्थियों काे 3 दिन तक मिलेगा। अमूमन अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर अगर कहीं दूर जिले में होते है तो उसे एक दिन पहले पहुंचने और देर शाम एग्जाम देने के बाद अगर बस उस दिन बस नहीं मिले तो अगले दिन बस में सफर करके वापस अपने घर तक लौट सके।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में फ्री यात्रा की घोषणा की थी। इस घोषणा के तहत मुख्यमंत्री ने राजस्थान सरकार की वैकेंसी के साथ-साथ केन्द्र सरकार की ओर से निकाली गई वैकेंसी के लिए राजस्थान निवासी अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में फ्री आने-जाने की सुविधा दी जाएगी। इसी घोषणा के तहत रोडवेज की ओर से हर सरकारी भर्ती के एग्जाम में राजस्थान के अभ्यर्थियों को आने-जाने के लिए फ्री यात्रा की सुविधा देती है।...

 राजस्थान के धौलपुर से विधायक, उनके पति एवं पूर्व विधायक के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और विधायक को जान से मारने की धमकी देने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना ने बताया कि धौलपुर विधायक शोभारानी व उनके पति एवं पूर्व विधायक बी एल कुशवाह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने एवं विधायक शोभारानी कुशवाह को जान से मारने की धमकी देने के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने संदीप परमार, जत्ती ऊर्फ जीतू व जुगनू को गिरफ्तार किया है....

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2022 तक किसानों को आय दोगुनी करने के वादे को पूरा करने में असफल रहे हैं.गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे और अभी तक शायद वो उसमें पूरी तरह कामयाब नहीं हुए हैं. राजस्थान में किसानों की आमदनी कैसे बढ़े, कैसे मजबूत हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार कई योजनाएं लागू की जा रही हैं.’’ गहलोत पंत कृषि भवन में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे जहां राजस्थान किसान आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने कार्यभार संभाला है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल पहली बार किसानों के लिये अलग से बजट पेश करने का फैसला किया है, और हम लोग उसी तैयारी में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी कैसे बढ़े, उसके लिए खेतों में ही कैसे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगें, उसके लिए छूट दे दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में गांवों में अंग्रेजी स्कूल खुल रहे हैं, इससे 10-15 साल के बाद राजस्थान में क्रांतिकारी फर्क पड़ेगा....

राजस्थान में एक बार फिर से बिजली की किल्लत के हालात बनते नजर आ रहे हैं। प्रदेश के सरकारी बिजलीघरों में 3 से 7 दिन का ही कोयला बचा है। कोयला संकट और मेंटीनेंस के कारण फिलहाल प्रदेश में 5 थर्मल पावर प्लांट यूनिट्स बंद हैं। जबकि टेम्परेचर बढ़ने और फसलों में सिंचाई के लिए बिजली की डिमांड अब मौसम के हिसाब से बढ़ने लगेगी। कोयले की सप्लाई गड़बड़ाते ही कभी भी बिजलीघरों में प्रोडक्शन में रूकावट आ सकती है। इससे निपटने के लिए महंगा कोयला खरीदना होगा। जिसके ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा आम उपभोक्ता से फ्यूल सरचार्ज के तौर पर वसूलने की तैयारी की जा रही है। जिसका खामियाजा प्रदेश के डेढ़ करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा। पिछली बार 33 पैसे प्रति यूनिट बिजली फ्यूल सरचार्ज लगाया गया था। अबकी बार यह रेट और बढ़कर आ सकती है।
गाइडलाइंस के मुताबिक बिजली घरों में 26 दिन का कोयला स्टॉक रखना जरूरी है। केन्द्रीय कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया ने पिछले साल दिसम्बर में ही राजस्थान सरकार को कह दिया था कि जितना हो सके कोयला स्टॉक कर लिया जाए। ताकि गर्मियों में बिजली संकट खड़ा नहीं हो। इसके लिए रेल कम रोड मोड से कोयला सप्लाई करने के बंदोबस्त प्रदेश स्तर पर किए जाएं। लेकिन चिन्ता की बात है कि अब तक रोड कम रेल मोड से कोयला सप्लाई लाने के ठोस बंदोबस्त नहीं किए गए। पिछले साल नवम्बर 2021 में कोयले की कमी के कारण प्रदेश की 7 बिजली यूनिट बंद हो गई थीं। तब गहलोत सरकार को गांवों के साथ-साथ शहरों में भी बिजली कटौती करनी पड़ी थी।
...

राजस्थान के अरबन डेवलपमेंट मिनिस्टर शांति धारीवाल ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर विवादित बयान दिया है। धारीवाल ने कहा कि RSS ठगों का संगठन है। विधानसभा में भाजपा विधायकों की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ये सब लोग बदनाम संस्था के सदस्य हैं, इसलिए दूसरों को भी बदनाम करना चाहते हैं।
दरअसल, राजस्थान एलिजिबिलिटी एंट्रेस टेस्ट(REET) भर्ती में पेपर लीक को लेकर विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को भारी हंगामा हुआ। रीट की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग को लेकर हंगामे के बाद भाजपा विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद शांति धारीवाल ने कहा कि सब निंबाराम के चेले हैं, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं। राष्ट्रीय स्वयं सवेक संघ के बारे में दुनिया जानती है, यह ठगों का संघ है। उसी से संबंधित ये सारे लोग हैं।
उन्होंने कहा कि ये सब लोग बदनाम संस्था के ये सदस्य हैं इसलिए ये दूसरों को भी बदनाम करना चाहते हैं। कुल मिलाकर इनका मकसद है कि REET का यह मामला सीबीआई को चला जाए। सीबीआई केंद्र के कंट्रोल में है, वह यहां आकर बोर्ड और सरकारी दफ्तर सील कर दे ताकि 62 हजार शिक्षकों की भर्ती रुक जाए।इनका मुख्य मकसद यह है कि बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिले।...

CRPF में बतौर ASI तैनात जवान का पार्थिव शरीर सोमवार को झुंझुनूं पहुंचा तो हुजूम उमड़ा पड़ा। 2 दिन पहले ही श्रीनगर में झुंझुनूं के हमीरी खुर्द निवासी गुलजारीलाल धींवा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वे 23वीं बटालियन में तैनात थे। यह खबर सुनते ही हर आंख नम हो गई। 20 साल की बेटी ने अपने पिता को BYE-BYE कर अंतिम विदाई दी। साथ ही कहा- मुझे अपने पापा पर गर्व है। देश सेवा करते-करते मेरे पापा चले गए।अंतिम विदाई के दौरान बेटी रिंकू (22) अपने पापा के पार्थिव शरीर के पास खड़ी रही। सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। रिंकू अपने पापा को बाय-बाय करती रही। यह देखकर हर कोई भावुक हो गया। सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं बेटे आशीष ने मुखाग्नि दी।गुलजारीलाल 6 साल तक NSG के कमांडो रहे। अक्टूबर 2020 में ही उनकी पोस्टिंग 55 बटालियन दिल्ली से श्रीनगर 23 बटालियन में हुई थी। दिसंबर 2021 में ही उन्हें पदोन्नत कर एएसआई बनाया गया। उनके एक बेटा आशीष (15) है, जो 10वीं में पढ़ता है। दो बेटी रिंकू (22) व रीना (25) हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। पत्नी सुप्यार देवी गृहिणी हैं। पिता सेवानिवृत्त फौजी मालाराम का निधन हो चुका है। तीन भाइयों में गुलजारीलाल सबसे छोटे थे। बड़ा भाई रमेशचंद्र धींवा खेती करते हैं। उनसे छोटे धर्मवीर धींवा शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।...

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सामाजिक विकास आयोग की 60वीं बैठक में राजस्थान के किसानों की समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। बुधवार को वर्चुअली आयोजित होने वाली बैठक में राजस्थान से एकमात्र सिविल सोसाइटी वागधारा बैठक में हिस्सा लेगी। इस दौरान कोरोना महामारी के दौरान खेती में हुए बदलाव के साथ आदिवासी समुदाय की परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी।दरअसल, सिविल सोसाइटी वागधारा को संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक और सामाजिक परिषद की सलाहकार का दर्जा मिला हुआ है। ऐसे में वागधारा के सदस्य कल होने वाली बैठक में वंचित वर्ग को महामारी और अप्रत्याशित परिस्थितियों को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। ताकि आदिवासियों को केवल भोजन और पोषण सुरक्षा से अधिक अपनी आजीविका कमाने में सक्षम बना सके। जनजातीय समुदाय से संबंधित विषयों पर सिविल सोसाइटी के सचिव, जयेश जोशी, आदिवासी एकता परिषद के महासचिव, अशोक भाई चौधरी, भारत के वाटरमैन और तरुण भारत संघ के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह शामिल होंगे।सिविल सोसाइटी वागधारा के सचिव जयेश जोशी ने बताया कि कल होने वाली बैठक में COVID-19 से रिकवरी के लिए स्वदेशी कृषि पद्धतियां पर बात करूंगा। वहीं अशोक भाई चौधरी महात्मा गांधी की विचारधारा को डेवलपमेंट में शामिल करने की आवश्यकता के पहलू पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही आदिवासी समुदायों के सतत विकास के लिए प्रमुख नीति को पर डॉ. राजेंद्र सिंह चर्चा करेंगे।...

कोटा में ट्यूशन टीचर के कमरे में 14 साल स्टूडेंट की लाश मिलने से आसपास के लोग हैरान हैं। ट्यूशन टीचर के पड़ोसियों का कहना है कि उसके पास 3 स्टूडेंट्स ही पढ़ने आते थे। इनमें एक ही लड़की थी, जिसे आरोपी गौरव अलग से बुलाता था।पोस्टमार्टम में शामिल रहे डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा ने मरने के पहले संघर्ष किया था। उसका गला घोंटा गया है। पांव की चोट इस तरह की है, जैसे उसे पकड़कर खींचा गया हो। डॉक्टरों ने इसे साफ-साफ हत्या बताया है। रेप हुआ या नहीं, इसके लिए भी सैंपल लिया गया है। छात्रा का शव पूरी दरिंदगी की कहानी कह रहा है।ट्यूशन टीचर गौरव ने हत्या की फुलप्रूफ प्लानिंग की थी। जब तक परिजनों को बेटी की हत्या का पता लगता, उसके पहले वो शहर छोड़ चुका था। रविवार को उसके माता-पिता के साथ-साथ उसके घर में ऊपरी मंजिल पर रहने वाले उसके चाचा और चाची भी शादी में गए हुए थे। इसी दौरान उसने छात्रा को ट्यूशन पर बुलाया और रेप की कोशिश की। छात्रा ने विरोध जताया तो उसकी हत्या कर दी।गौरव ने छात्रा की हत्या सुबह 11.30 से 12 बजे के बीच ही कर दी थी। दोपहर करीब 12 बजे उसने शव को ताले में बंद करके घर छोड़ दिया था। वो स्कूटी से ही फरार हुआ। वो नयापुरा, रंगपुर रोड, भदाना होते हुए कोटा के अंतिम छोर तक पहुंच गया। वहां उसने एक पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल भरवाया और करीब 1 बजे कोटा छोड़ दिया। आरोपी को पकड़ने के लिए 7 पुलिस टीमें लगी हैं।...

कुत्ते की मौत का बदला लेने के लिए चचेरे भाई के मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो भाइयों ने पहले चचेरे भाई को शराब पिलाई और उसके बाद एक ने गला दबाया तो दूसरे ने छुरी से सात बार वार कर उसकी जान ले ली। इसके बाद शव को कुएं में फेंक दिया।सदर पुलिस थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि मामला आबूरोड शहर के निचलीफली उपलागढ़ का है। जहां पर दो भाइयों ने अपने ही चचेरे भाई की छुरी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने साढ़े 3 महीने से फरार हत्या के दो आरोपियों को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपी सोमाराम (25) पुत्र भारता गरासिया और सकुरा राम (27) पुत्र नाना राम गरासिया ने बताया कि कालूराम उसका चचेरा भाई था। सोमाराम ने कहा कि मुझे जानवरों से बचपन से ही बेहद प्यार है। अगर कोई जानवरों को कुछ करता है तो मुझे गुस्सा आ जाता है। मेरा एक पालतू कुत्ता था। मैंने ही उसे पाला और बड़ा किया।गत अक्टूबर में मेरे चाचा का लड़का कालूराम घर आया। हम दोनों रात में शराब पी रहे थे और बातें कर रहे थे। इस दौरान मेरा कुत्ता कई बार भौंका तो कालू ने नशे में तलवार निकाली और कुत्ते पर जोर से मारी, जिससे उसके गहरा घाव हो गया। मैं उसे इलाज के लिए कई जगह ले गया, लेकिन कुत्ते को बचा नहीं पाया, क्योंकि उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया था। तब मैंने ठान लिया था कि मैं वही दर्द कालूराम को भी दूंगा। इसलिए मैंने उसे मार डाला।...

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को सेक्सटॉर्शन में फंसाने की साजिश रचने वाले 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। MP पुलिस ने भरतपुर के सीकरी में छापेमारी कर इन्हें दबोचा है। दोनों सगे भाई हैं। भोपाल पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर भोपाल लेकर जा रही है। भरतपुर IG प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि यह साइबर क्राइम का मामला था। आरोपियों को गिरफ्तार कर MP पुलिस को सौंप दिया गया है। सांसद ने सेक्सटॉर्शन की साजिश रचने की FIR भोपाल के TT नगर में करीब 8 दिन पहले दर्ज कराई थी।गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी रवीन उम्र 23 साल और वरिस उम्र 21 साल दोनों ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। परिवार खेती-बाड़ी करता है। दोनों भाई कम पढ़े लिखे हैं। लेकिन साइबर अपराध को अंजाम देने में माहिर हैं। बताया जा रहा है कि दोनों को ठगी करते समय यह नहीं पता था की वह किसे सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।...

शहर के निजी शिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधानों ने शुक्रवार को बैठक आयोजित की। इस दौरान कोरोना की तीसरी लहर के बीच बंद किए गए शहरी क्षेत्र के स्कूल और बच्चों के शैक्षणिक नुकसान पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि WHO, वर्ल्ड बैंक, यूनिसेफ आदि के अमेरिका, ब्रिटेन, कैनेडा, जापान में हुए शोध के अनुसार स्कूलें खुली रखने पर संक्रमण की दर नहीं बढ़ी और बंद करने पर भी संक्रमण की दर घटी भी नहीं।ऐसे में स्कूलों को बंद करने का कोई औचित्य नहीं है। बच्चों को हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए ओर अभिभावकों के बढ़ते दबाव के कारण दिनांक 1 फरवरी से विद्यालय खोलने का आह्वान किया गया।सभी ने मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन एसडीएम एसएस चेतीवाल को सौंपते हुए आगामी 1 फरवरी से शहरी क्षेत्र के विद्यालय खोलने की मांग की। इस दौरान स्कूल शिक्षा परिवार के बहरोड़ शहर इकाई के अध्यक्ष नवीन शर्मा, सचिव विशाल गौड़, कोषाध्यक्ष सुमित यादव, उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सज्जन सिंह, दीपक यादव, सीमा भारद्वाज, विजय चतुर्वेदी, अशोक भड़ाना उपस्थित रहे।दरअसल प्रदेश सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन के बीच नगर पालिका क्षेत्र में संचालित विद्यालय को बंद कर दिया था। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के निजी और सरकारी सभी विद्यालय संचालित हैं। हालांकि, जो विद्यालय संचालित हैं, उनके विद्यार्थियों और स्टॉफ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कुछ विद्यालयों के विद्यार्थियों और स्टाफ संक्रमित होने से आइसोलेट चल रहे हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्र के सरकारी विद्यालय को खोलने की मांग की गई है ताकि विद्यालयों के विद्यार्थियों की शिक्षा का स्तर मजबूत बना रहे।...

जिले के कुचामन थाना क्षेत्र में शादीशुदा युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। 4 दिन पहले घर से गायब हुई पीड़िता ने खुद थाने में पहुंचकर अपने प्रेमी सहित कुल 4 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है। । इससे पहले पीड़िता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी। पीड़िता ने बताया कि प्रेमी उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर ले गया और अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया।कुचामन पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 4 दिन पहले क्षेत्र के एक गांव में एक शादीशुदा युवती अपने घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। अब गुरुवार को अचानक वो युवती थाने पहुंची और अपने साथ गैंगरेप होने की बात बताते हुए चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया है कि परबतसर के रुणीजा गांव निवासी राजू नाम का युवक उसे शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। वहां हिराणी के आगे एक ढाणी में राजू और उसके साथ 3 अन्य युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया।कुचामन सीओ संजीव कतेचा ने बताया कि मुख्य आरोपी और पीड़िता में पहले से जान पहचान थी। पीड़िता शादीशुदा है और उसके एक बच्चा भी है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल करवा दिया गया है और मामले कि गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।...

रोज दूध लेने आने वाले गांव के ही युवक ने एक दिन मौका देखकर महिला के साथ रेप किया। फिर अश्लील वीडियो बना लिए। यही वीडियो उसने अपने 3 दोस्तों के साथ शेयर किए। इन युवकों ने महिला को वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू किया। एक होटल में ले जाकर चारों ने गैंगरेप किया। जबरदस्ती का यह सिलसिला थमा नहीं। जिस युवक को मन करता महिला को होटल ले जाता और उसके साथ जबरदस्ती करता। होटल में आईडी के नाम पर युवक अपनी पत्नी की आईडी लगा देते थे।महिला का पति किसी दूसरे शहर में काम करता है। वह घर आया तो तनाव में देखकर पत्नी से पूछा। फिर पूरी कहानी सामने आ गई। महिला ने 15 जनवरी को पांच युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह पूरा मामला अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र का है।महिला (30) का पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। गांव में सास-ससुर और दो बच्चे रहते हैं। घर में मवेशी होने के कारण गांव का ही समुद्र सिंह दूध लेने के लिए आता रहता थाा। दिसंबर में आरोपी ने उसके साथ रेप कर इसका वीडियो बना लिया। रेप के बाद समुद्र ने यह वीडियो अपने 4 दोस्तों के साथ भी शेयर कर दिया। यह सभी दूध का काम करते हैं। दोस्तों के पास वीडियो पहुंचते ही उन्होंने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू किया। वीडियो दिखा पीड़िता से चारों ने रेप किया।सामने आया है कि आरोपियों ने पीड़िता को अलग-अलग होटल में ले जाकर रेप किया। आरोपी होटल में अपनी पत्नी का ऑरिजनल आई कार्ड दिखा पीड़िता को पत्नी बताते। पीड़िता का कहना है कि 15 जनवरी को मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इस मामले को लेकर पीड़िता गुरुवार को एसपी के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की।पीड़िता का पति दूसरे शहर में रहता है। 15 जनवरी से पहले जब वो आया तो पत्नी के स्वभाव में बदलाव देखा। पत्नी पर दबाव बनाया और पूछताछ की तो उसने सारी घटना बता दी। पीड़िता ने बताया कि उसका वीडियो बना गांव के समुद्र सिंह, श्याम सिंह, दिनेश और गिर्राज ने रेप किया।पीड़िता और उसके परिवार ने एसपी को बताया कि अभी एक आरोपी दिनेश को गिरफ्त में लिया है। समुद्र सिंह, श्याम सिंह व गिर्राज को गिरफ्तार नहीं किया। यह लोग रोजाना घर पर आकर धमकी दे रहे हैं। मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाए हुए हैं। पीड़िता ने बताया कि आरोपी मुझे जान से मारने की धमकी भी देते हैं। डीएसपी कमल ने बताया कि महिला के बयान हो चुके हैं। अन्य की गिरफ्तारी होना बाकी है। पुलिस जांच में लगी है। इधर, एसपी के निर्देश पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई है।...

जयपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शादी के चार दिन बाद एक युवक जिसे दुल्हन ने अपना भाई बताया था, वह उसके ससुराल पहुंच गया। युवक ने बताया कि वह उसकी बहन नहीं, गर्लफ्रेंड है और वह उसे साथ ले जाने आया है। पुलिस ने जांच की तो लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया।सुभाष चौक थानाधिकारी जयप्रकाश पूनिया ने बताया कि चांदी की टकसाल निवासी टेकचंद शर्मा ने 20 जनवरी को अपने बेटे की शादी स्वाति नाम की युवती से करवाई थी। 24 जनवरी की शाम स्वाति को लेने उसका भाई राहुल और एक युवती घर आए। टेकचंद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने कुछ दिन बाद स्वाति को उसके मायके भेजने की बात कही। जिस पर स्वाति और राहुल भड़क गए। राहुल ने बताया कि वह स्वाति का भाई नहीं, बॉयफ्रेंड है। स्वाति को लेने आया है।परिवार को दुल्हन पर शक हुआ। घरवालों ने गहने संभाले तो गायब मिले। स्वाति से पूछा तो वह आत्महत्या की धमकी देने लगी। इस दौरान राहुल ने ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित परिवार ने सारी कहानी बताई। पुलिस राहुल को थाने ले आई।पुलिस की पूछताछ में राहुल ने लुटेरी दुल्हन बनकर लोगों को लूटने वाली गैंग के बारे में बताया। पुलिस ने स्वाति को भी गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच मौका देखकर राहुल के साथ आई युवती पूजा फरार हो गई। पुलिस ने पूजा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। वहीं राहुल से मिली जानकारी के आधार पर दौसा के रहने वाले बिचोलिए नरेश और सूर्य प्रकाश को दौसा से गिरफ्तार किया। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।पीड़ित टेकचंद ने अपने बेटे की शादी करवाने के लिए बिजली का काम करने वाले सुरेश नामक युवक के कहने पर दिल्ली जाकर स्वाति से मुलाकात की थी। स्वाति ने खुद को अनाथ बताया और शादी का खर्च उठाने की बात कही। स्वाति ने बताया कि वह अपनी मौसी के साथ रहती है। इस पर टेकचंद ने युवती की मौसी पूजा, चाचा बने नरेश नाम के एक युवक से मुलाकात कर शादी तय की। उन्हें शादी के खर्चे के लिए डेढ लाख रुपए दिए। 20 जनवरी को जयपुर के आर्य समाज में शादी हुई। जिस का पूरा खर्चा टेकचंद ने उठाया। पुलिस के अनुसार पीड़ित का कुल खर्चा 4 लाख रुपए हुआ।पीड़ित परिवार ने बताया कि शादी के बाद से ही स्वाति अलग सोने लगी थी। दूल्हे ने कारण पूछा तो स्वाति ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया। उसके बाद दूल्हे ने इसकी जानकारी परिवार को दी। परिवार के लोगों ने दूल्हे को समझाते हुए कहा कि नया घर है, एडजस्ट होने में समय लगता है। इसके बाद शादी के चौथे दिन ही स्वाति का बॉयफ्रेंड राहुल आ गया तो गैंग का भंडाफोड़ हुआ। फिलहाल पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।...

रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि मैंने दो बार तथ्य पेश किए थे तब सरकार ने कहा था कि परीक्षा निरस्त होगी. अब सबसे बड़ी जांच एजेंसी SOG ने स्वीकार किया है कि पेपर शिक्षा संकुल से लीक हुआ है. रामकृपाल मीणा और डॉ.प्रदीप पाराशर एक दूसरे से मिले हुए है. प्राइवेट आदमी को डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर बनाया था. अब रामकृपाल पकड़ा गया है तो बाकी के 2 कर्मचारियों को भी पकड़ा जाए.इसके साथ ही डॉ मीणा ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष जारोली और प्रदीप पाराशर शिक्षा संकुल में एक साथ थे. जहां से मेरा आरोप है कि वहीं से पेपर लीक हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बड़े कैबिनेट मंत्री और ब्यूरोक्रेट ने मिलकर पेपर छपाई का ठेका दिलवाया. उसी समय के शिक्षा मंत्री और ब्यूरोक्रेट में पैसे का भी बंटवारा हुआ है. लेकिन ये लोग बोर्ड चेयरमैन और प्रदीप पाराशर से आगे नहीं बढ़ेंगे. SOG निर्दोषों को गिरफ्तार कर रही है और दोषियों को बचा रही है. मोहन पोसवाल और नाथू कांस्टेबल ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें 2 लोग निर्दोष थे. इससे आगे डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने पूनम यादव का जिक्र करते हुए कहा कि SOG के एक सीआई ने बड़ी लेनदेन की है. भजनलाल तो राजनीतिक दल और मेरे प्रेशर में पकड़ा गया. सवाईमाधोपुर के विजय राज चौधरी की पत्नी तक पेपर पहुंचा है. इसके साथ ही उन्होंने करीब 5 हजार लोगों तक पेपर पहुंचने का आरोप लगाया है. इससे आगे बोलते हुए डॉ मीणा ने कहा कि थाली में ही छेद है, बाड़ ही खेत को खा रही है. SOG ही पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है. अब SOG से भरोसा नहीं है. ऐसे में मांग है कि जांच CBI से कराई जाए. अभी तक जारोली और प्रदीप पाराशर से पूछताछ नहीं हुई है....

अपनी दूसरी शादी के लिए भाई ने 16 साल की नाबालिग बहन का 33 साल बड़े व्यक्ति से सौदा कर दिया। पिता ने आटा-साटा कुप्रथा का विरोध किया तो बेटे ने उन्हें भी धमकाया। अधेड़ व्यक्ति भीख मांगकर शराब पीता, नाबालिग लड़की की बेरहमी से पीटता है, उससे रेप करता है। उम्र में तीन गुना बड़े पति की यातनाओं से तंग होकर नाबालिग ने अपने सबसे छोटे भाई को फोन किया। अपनी दर्दभरी दास्तां सुनाई। हैदराबाद में मजदूरी कर रहा भाई अपनी बहन को उसकी ससुराल से ले आया। इसके बाद पूरा मामला बाल कल्याण समिति तक पहुंचा।धौलपुर बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग बसेड़ी के एक गांव की रहने वाली है। उसके तीन भाई हैं, सबसे बड़ा अलग रहता है। दूसरे नंबर का भाई मुंबई में ऑटो चलाता है और तीसरा हैदराबाद में मजदूरी करता है। बड़े भाई ने अपनी दूसरी शादी करने के लिए अपने साडू के बड़े भाई से उसका आटा-साटा तय कर दिया। नाबालिग ने बाल कल्याण समिति को बताया कि उसके ससुराल वाले उसे रोज मारते-पीटते हैं। शिकायत करने पर दूसरे नंबर के भाई ने भी उसे धमकाया।नाबालिग पीड़िता ने  बताया कि 15 मार्च को उसके भाई ने दूसरी शादी रचाई थी। सुबह घर से भाई बारात लेकर शादी करने के लिए गया था। घर में खुशी का माहौल था। रात को बारात घर लौटी तो उसके साथ ही दरवाजे पर एक और बारात आ गई। तब नाबालिग को बताया गया कि उसकी शादी आटा-साटा प्रथा के तहत तय कर दी गई है। शादी से मना किया तो भाई ने उसकी पिटाई कर दी। पिता बचाने पहुंचा तो उसके भाई ने उन्हें भी धमका दिया। नाबालिग ने शादी के दिन भागने की भी कोशिश की, लेकिन मौका नहीं मिला।नाबालिग ने बताया कि उसका पति रोजाना भीख मांगकर शराब पीता है। घर लौटने पर रोज उसके साथ मारपीट करता था। उसके साथ दुष्कर्म कर पहली पत्नी की तरह हत्या करने की धमकी देता था। बताया जा रहा है कि उसकी पहली पत्नी आग लगने से जलकर मर गई थी।बाल कल्याण समिति के सदस्य गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग को बदहवास हालत में धौलपुर लाया गया था। प्राथमिक बयान लेने के बाद उसे सखी कल्याण केंद्र में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग की काउंसिलिंग कराने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। बयानों के बाद मामले में पुलिस कार्रवाई की जाएगी।...

डाकू जगन गुर्जर और बाड़ी विधायक एक दूसरे को खुली चुनौती दे रहे हैं। डकैत का एक वीडियो फिर सामने आया है। इसमें वह पुलिस को दूर रखकर एमएलए को दो-दो हाथ करने के लिए ललकार रहा है। कह रहा है, 'अकेला तेरे घर आकर मारूंगा।' उसने मलिंगा पर भाजपा नेता जसवंत गुर्जर की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया। उधर, विधायक ने भी उसकाे चुनौती दी है ' छिपकर क्यों बैठा है, मर्द का बच्चा है तो सामने आ। मेरे कुत्ते को भी हाथ लगाया तो तुझे तबाह कर दूंगा।'मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा को डकैत को पकड़ने के निर्देश दिए है। भरतपुर रेंज आईजी धौलपुर पहुंचे। आईजी ने एसपी शिवराज मीणा और कलेक्टर राकेश जायसवाल के साथ बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से बातचीत की। एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि डकैत पर जिला पुलिस ने 5 हजार और रेंज आईजी ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि जगन गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस की 6 विशेष टीमों का गठन किया गया है। टीम बाड़ी और बसई डांग सहित चंबल पार मध्यप्रदेश में जगन गुर्जर की तलाश कर रही है। एसपी ने कहा कि गुर्जर को शरण देने वाले और उसके वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि जन गुर्जर की गिरफ्तारी को लेकर भरतपुर और करौली जिले से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। डकैत कह रहा है कि मलिंगा ने उसे भाजपा नेता जसवंत सिंह गुर्जर की हत्या करने को कहा था। धौलपुर के पूर्व एसपी केसर सिंह शेखावत भी उसके साथ शामिल थे। शेखावत ने हत्या के बाद मामले को हल्का करने का आश्वासन दिया था। इस कारण ही बाड़ी कस्बे में हंगामे और फायरिंग के बाद गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उससे हथियार बरामद नहीं किया था। उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद भी उसने जसवंत की हत्या नहीं की तो इसी रंजिश में मलिंगा उसे रासुका में जबरन फंसा रहे हैं। वीडियो में उसने सीएम अशोक गहलोत का नाम भी लिया। बोला- 'आप राज के मालिक हो, ईमानदारी से मामले की सीबीआई जांच कराओ।'...

इसे राजनीतिक इतिहास ही कहा जा सकता है. राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर अशोक गहलोत ने 13वां गणतंत्र दिवस मनाया. उन्होंने जयपुर के बड़ी चौपड़ पर आज 13 वीं बार तिरंगा फहराया. गहलोत से अधिक बार केवल मोहन लाल सुखाडया ही राज्य के सीएम रहे हैं. दो कार्यकाल में करीब 11 साल वसुंधरा राजे ने स्वाधीनता और गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया है.राजस्थान की सियासत का ये संयोग ही कहा जाएगा कि पिछले 24 सालों से राजस्थान की सर जमी पर मुख्यमंत्री के तौर पर अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ही गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराते नजर आए हैं.  राजस्थान का बड़ी चौपड़ इसका गवाह भी बना है.  24 सालों का अर्थ है 13 बार गहलोत और 11 बार वसुंधरा राजे. अशोक गहलोत सरकार राज्य में तीसरी बार बनी है, अभी उनकी सरकार के तीन साल हो चुके. वसुंधरा राजे दो बार राज्य की अलग-अलग समय मुख्यमंत्री रह चुकी.राज्य की सियासत में जयपुर के दिल में बसे बड़ी चौपड़ पर गणतंत्र दिवस और स्वाधीनता दिवस मनाने की अपनी महिमा है. सालों से यहां राज्य के मुख्यमंत्री ही झंडारोहण करते आ रहे. बिना किसी सियासी भेदभाव के पिछले कई सालों से यह परंपरा निभाई जा रही है. जयपुर की गंगा जमुनी तहजीब देश की आजादी के पर्व पर सियासी सद्भाव में नजर आती है. दो दलित परंपरा ही खासियत अब तक रही है. लेकिन सबसे खास है इतने सालों में दो नेता ऐसे हुए जिन्होंने लगातार अपनी अपनी सरकार में बिना किसी अवरोध के तिरंगा फहराने का इतिहास रचा है. सबसे अधिक बार राजस्थान में सीएम रहने का रिकॉर्ड मोहन लाल सुखाडिया के नाम है कहा जाता है कि बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण की परंपरा उन्होंने ही शुरू की थी, भैरों सिंह शेखावत ने इस परंपरा में चार चांद लगाने का काम किया. आज अपने अतीत के शानदार नेताओं की परंपरा को अशोक गहलोत आगे बड़ा रहे हैं. ...

जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. उसी के स्कूल के 12वीं कक्षा के 2 छात्र उसे जंगल मे ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद छात्रा को उसके घर के सामने छोड़कर चले गए. छात्रा को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. डूंगरपुर जिले के डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक राकेश शर्मा ने बताया की 15 वर्षीय एक छात्रा गांव के ही एक सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ाई करती है. 24 जनवरी को वह स्कूल में पढ़ाई करने गई थी. दोपहर करीब डेढ़ बजे लंच के समय छात्रा स्कूल से बाहर निकली. उसी के स्कूल के 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले 2 छात्र उसे घूमकर आने की बात कहते हुए स्कूल से कुछ दूर जंगल में ले गए. जहां दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद स्कूल की छुट्टी का समय होने पर उसे घर के सामने ही छोड़कर भाग गए. गैंगरेप पीड़ित नाबालिग छात्रा जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और पिता को पूरी घटना के बारे में बताया. इधर पीड़िता के पिता ने छात्रा की हालत गंभीर होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं पीड़ित के पिता ने मामले की जानकारी बिछीवाड़ा थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर डूंगरपुर पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार शर्मा, बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीतसिंह डूंगरपुर जिला अस्पताल पंहुचे. जहा पर उन्होंने पीड़िता के पिता से घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसी के स्कूल में पढ़ने वाले 2 छात्रों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है. इधर पुलिस ने पीडिता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया है. उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है साथ ही मामले में दोनो आरोपी छात्रों की तलाश की जा रही है. ...

घर के बाहर खेल रही बच्ची को पड़ोसी युवक बेर खिलाने के बहाने खेत में ले गया। उसके साथ के बच्चों को भगा दिया और बच्ची के साथ रेप किया। इसके बाद उसकी हत्या करके शव कुएं में फेंक दी। पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कुएं से शव निकाला है। युवक की तलाश की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने गांव में ही हंगामा किया। उन्होंने गांव की सड़क पर जाम भी लगाया था। मामला पाली के तखतगढ़ थाना क्षेत्र का है।तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पिचावा गांव में एक 10 साल की नाबालिग सोमवार शाम को दो अन्य बच्चों के साथ खेल रहे थी। शाम करीब पांच बजे पड़ोस में रहने वाला नरतपत सिंह (22) तीनों को बेर खिलाने के बहाने ले गया। खेत से दो बच्चों को वापस भेज दिया, लेकिन 10 साल की मासूम को रोक लिया। शाम करीब सवा छह बजे भी नाबालिग घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढने निकले। पता चला कि नाबालिग को अंतिम बार नरपत सिंह के साथ देखा गया। बच्चों से जानकारी मिली कि वह खेत की ओर गया है।परिजन व ग्रामीण खेत में पहुंचे तो वहां खून बिखरा हुआ था। परिजन घबरा गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। तखतगढ़ SHO राजेन्द्र चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने गांव के नरपत सिंह नाम के युवक पर नाबालिग से रेप कर हत्या करने की आशंका जताई। पुलिस ने खेत में बने करीब 100 फीट गहरे कुएं में शव की खोजबीन शुरू की। गोताखोरों को लगाया गया। कुएं में 30-35 फीट पानी भरा हुआ है। सात-आठ घंटे मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे नाबालिग का शव पुलिस ने कुएं से निकाला।...

भरतपुर में एक बर्खास्त थानेदार ने अपनी बेटी को दहेज में 1 करोड़ 15 लाख 101 रुपए नकद दिए। इतना ही नहीं 1 लाख रुपए से ज्यादा कन्यादान की राशि भी उसके ससुराल वालों को दी गई। दामाद आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर है। कैश देने की बात की बारातियों-घरातियों के बीच बाकायदा घोषणा की गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति दहेज में दी रकम को बताते हुए सुना जा रहा है। एक थाली में रखी 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां दिख रही हैं। दहेज में इतना बड़ा कैश ओर यह शादी भरतपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है।दरअसल, उच्चैन कस्बे की तियापट्टी कॉलोनी में 23 जनवरी को बर्खास्त थानेदार अर्जुन सिंह की बेटी दिव्या कुमारी की शादी थी और करौली के कैमरी से बारात आई थी। बारात के स्वागत-सत्कार के बाद कन्या पक्ष की ओर से बारातियों को 511 रुपए और एक पगड़ी बतौर मिलनी दी गई। दूल्हा दीपक आबकारी विभाग में इंस्पेक्टर है। शादी समारोह में सरकारी रोक के बाद भी करीब 800 लोग शामिल हुए, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह भी तब जबकि नदबई विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना, उच्चैन प्रधान हिमांशु अवाना, पूर्व विधायक घनश्याम महर, पूर्व विधायक बृजेंद्र सूपा के पुत्र दिनेश सूपा समेत कई प्रमुख लोग इस कार्यक्रम में मौजूद थे। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन ने वहां भीड़ जुटने दी।भरतपुर कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि शादी के बारे में मुझे भी वीडियो के जरिए पता लगा। इस मामले में उच्चैन एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है। अगर शादी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।अर्जुन सिंह मूलतः गढ़ी बाजना थाना इलाके के रहने वाले हैं। करीब 30 साल से वह उच्चैन कस्बे में रह रहे हैं। कस्बे में उसके 2 मकान हैं। इनमें से एक में बैंक चलती है। उनका सबसे बड़ा भाई निर्भय सिंह किसान है और दूसरे नंबर का तेज सिंह ASI पोस्ट से सेवानिवृत है। अर्जुन सिंह के हिस्से में 3 बीघा पुश्तैनी जमीन है। अर्जुन सिंह के दो लड़के भी हैं। बड़ा लड़का सचिन जयपुर से MBBS कर रहा है, जबकि दूसरा घर पर ही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। अर्जुन सिंह को नवंबर, 2019 में कामां की धिलावटी चौकी से पहले सस्पेंड किया गया। फिर गैर हाजिर रहने पर जनवरी 2020 में उसे बर्खास्त कर दिया गया। अर्जुन सिंह को नवंबर, 2019 को रिश्वत में 2 लाख रुपए नहीं देने पर फिरोजाबाद निवासी अनिल शर्मा से धिलावटी चौकी में मारपीट करने के आरोप में सस्पेंड किया गया था।एडवोकेट केपी सिंह के मुताबिक दहेज निषेध अधिनियम-1961 की धारा-3 में दहेज लेना और देना कानूनी अपराध है। दहेज लेने-देने व इसमें सहयोग करने वाले को पांच साल की कैद और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा हो सकती है। इधर, एसपी देवेंद्र विश्नोई का कहना है कि बर्खास्त थानेदार पर कार्रवाई के लिए मामले का कानूनी परीक्षण करा रहे हैं।...

मूकबधिर नाबालिग के लहुलूहान मिलने की घटना का खुलासा नहीं होने के कारण मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा ने विरोध जताया। मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने हाथों में चूड़ियों लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला। अपराध सरकार के काबू में नहीं हैं तो चूड़िया पहन ले। नाबालिग को न्याय मिलने तक लड़ाई लड़ी जाएगी।महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने होपसर्कस पर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने हाथों में चूड़ियों लेकर विरोध जताया। कहा कि सरकार अपराध को रोकने में फेल हो गई है। तभी तो अलवर में मूकबधिर के साथ हुई घटना का खुलासा नहीं हो सकी है। लेकिन भाजपा महिला मोर्चा चुप नहीं रहेगा।महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सुनीता मीणा ने कहा कि मूकबधिर से हुई घटना हमारी बेटी से भी हो सकती है। इसलिए हम चुप नहीं बैठने वाले। जब तक सरकार इस मामले में न्याय नहीं करेगी। तब तक लड़ाई लड़ी जाएगी। यहां सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि 14 दिन में पुलिस जांच नहीं कर सकी है। बार-बार बयान पलटने का मतलब घटना को बदला गया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।...

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते चौबीस घंटे में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश हुई. सबसे अधिक 41 मिलीमीटर बारिश सीकर में दर्ज की गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान सीकर में 41 मिमी, अजमेर में 16 मिमी, पिलानी में 10.3 मिमी, बीकानेर में 10.1 मिमी व जायल (नागौर) में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई. राज्य के कई दूसरे हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई. प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में गत शुक्रवार की रात 8.2 मिमी बारिश हुई व शनिवार को भी हल्के बादल छाए रहे.विभाग ने शनिवार को राज्य के जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं रविवार को भरतपुर, जयपुर संभाग के उत्तरी भागों में छिटपुट बारिश संभव है. मौसम में आए बदलाव के कारण राज्य में न्यूनतम तापमान में 23-24 जनवरी से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है....

उदयपुर समेत आस-पास इलाकों में फर्जी दुल्हन बनकर लोगों से ठगी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया है। इस गिरोह ने पिछले दिनों में कई फर्जी शादियां करवाई। इसमें शामिल लुटेरी दुल्हन 6 शादियां कर चुकी थी। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के सदस्य ऐसे लोग जिनकी शादी नहीं होती उन्हें शादी का झांसा देते। फर्जी शादी करवा रुपए और जेवरात लेकर फरार हो जाती। गिरोह ने उदयपुर जिले के अलावा बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में भी फर्जी शादियां कराई हैं। गिरोह से जुड़ी फर्जी दुल्हन 31 साल की संगीता उर्फ सोनू यादव अब तक फरार है।लुटेरी दुल्हन संगीता ने उदयपुर जिले में दो शादियां की थी। संगीता पहले सराड़ा क्षेत्र के थाना में एक युवक से शादी करके रुपये ऐंठ चुकी है। वहीं अब सलूम्बर क्षेत्र में भी शादी कर ठगी की। इससे पहले संगीता डूंगरपुर ,बांसवाड़ा, निम्बाहेड़ा, पाली में एक-एक शादी कर चुकी है। दुल्हन संगीता अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।बदनामी के डर से नही करवाते मामला दर्ज
पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह कई का उच्च वर्ग के लोगों को झांसे में ले चुका है। मोटी रकम ,जेवरात लेकर फरार हो जाते हैं। शादी का सौदा भी यह लोगों को देखकर करते। पुलिस को बताया कि एक शादी के 2 से 5 लाख रुपए लेते थे। रिश्ते के दौरान मां-बाप से लेकर भाई-भाभी तक फर्जी होते थे। लुटेरी दुल्हन भी शादी के बाद 2 दिन से ज्यादा नहीं रुकती। शादी के बाद बहाना बना और घर में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाती।सलूम्बर थाना पुलिस ने फर्जी शादी के मामले में गिरोह के 2 महिला सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद दलाल और मुख्य सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि प्रार्थी दुर्जान सिंह ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद मुख्य सरगना और दलाल मध्य प्रदेश के शाजापुर के गुलाब सिंह पुत्र गंगाराम सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। साथ ही दलाल की भूमिका निभाने वाले राजकीय कर्मचारी हेमराज सिंह पुत्र मनोहर सिंह सोलंकी और विष्णु पुत्र शिवराम जोशी को भी पकड़ा गया है। ये दोनों उदयपुर के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं।...

संजय सर्किल एसएचओ मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि 6 साल पहले आरोपी प्रिया बूंदी में ही एक जिम में जाती थी। वहां वह जिम ट्रेनर विवेक के संपर्क में आई और दोनों में अफेयर हो गया। दोनों ने शादी कर ली थी। दोनों के 4 साल की एक बेटी है। पूछताछ में प्रिया ने बताया कि दोनों किराए के मकान में रहते हैं और लाइफ स्टाइल को मेंटेन करने के लिए शिक्षा विभाग में एलडीसी  युवक को फंसा रही थी।एसएचओ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पति के साथ मिलकर प्रिया ने हनीट्रैप का जाल बिछाया था। प्लानिंग कर एलडीसी को फंसाया। महिला ने युवक को झांसे में लेकर जमकर शॉपिंग भी करवाई। पति-पत्नी की लाइफ स्टाइल को देखकर पुलिस को अंदेशा है कि इन्होंने पहले भी किसी को हनीट्रैप का शिकार बनाया होगा।बूंदी की एक शादीशुदा महिला ने अपने पति और दलाल शिवराम सिंह के साथ मिलकर युवक से 18 लाख रुपए मांगे थे। रुपए नहीं देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी थी। आरोपी महिला लगभग एक साल से युवक को जानती थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला और उसके पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 3 लाख रुपए कैश और 15 लाख का चेक भी बरामद किया था।...

आरपीएफ़  हेड कॉन्स्टेबल दो बुजुर्गों का रेलवे स्टेशन पर सोना इतना नागवार गुजरा कि उसने दोनों को लात-घूंसे मारे और गालियां दी। मामला सामने आया है। मामला नागौर के मकराना रेलवे स्टेशन का है। आरपीएफ़  हेड कॉन्स्टेबल रामप्रताप स्टेशन पर सो रहे दो बुजुर्गों पर बेरहमी से लात-घूंसे बरसा रहा है और गालियां दे रहा है। जिन बुजुर्गों की पिटाई की, उनमें से एक का शव रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने में मिला है। मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। हालांकि अधिकारी यह दावा कर रहे हैं कि मौत से पिटाई का कोई लेना-देना नहीं है।मामला करीब 2 -3 दिन पुराना बताया जा रहा है। मकराना रेलवे स्टेशन पर दो बुजुर्ग सो रहे थे। तभी आरपीएफ़  हेड ​​​​​​​कॉन्स्टेबल रामप्रताप आया और साेते हुए बुजुर्गों को पीटने लगा। लात-घूंसे मारने लगा। हेड कॉन्स्टेबल लगातार इनके मुंह पर लात मारता रहा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने रोकने की भी कोशिश की लेकिन हेड काॅन्स्टेबल नहीं माना। लोगों ने टाेका भी कि इतना मारेंगे तो यह मर जाएंगे। इसके बाद भी हेड ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​कॉन्स्टेबल गालियां देते हुए मुंह पर लात और घूंसे मारता रहा। इसके बाद घसीटते हुए उन्हें स्टेशन के बाहर कर दिया।जीआरपी रीडर किशन सिंह ने बताया कि मकराना रेलवे स्टेशन के मुसाफिर खाने मे एक बुजुर्ग भिखारी का शव मिला है। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान अब्दुल अजीज के तौर पर हुई है। परिजनों का पता लगाकर पोस्टमार्टम के प्रयास किये जा रहे हैं। जीआरपीरीडर किशन सिंह से मारपीट के बारे में पूछा गया बोले- मुझे मामले की जानकारी नहीं है। वहीं जीआरपी  के जोधपुर सीओ प्रेमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले  में दिख रहा आरपीएफ़  हेड कॉन्स्टेबल है। मामला 2-3 दिन पुराना है। अभी इस घटना की जांच की जा रही है।...

जालोर में पिछले 2 दिन से 4 घरों में रहस्यमयी तरीके से आग लगने की घटना हो रही है। आग लगने की घटना शहर के काजी गली में स्थित 4 घरों में हो रही है। हर 2 घंटों में घर में रखे सामान में लग रही है। घर के सामानों में आग के बिना संपर्क में आए रहस्यमयी तरीके से आग लग रही थी। घर में रखे सामान के पास कोई ज्वलनशील पदार्थ भी नहीं था। प्रशासन ने घर खाली करवाकर घरों का निरीक्षण किया, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि एहतियात के तौर पर इन घरों को खाली करवा दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी आग लगने की घटना लगातार हो रही है।दरअसल, कुम्हारों का वास स्थित काजी गली में बुधवार सुबह 10 बजे से रहस्यमयी आग लग रही है। आग लगने की घटना 1 घर नहीं मुस्लिम समुदाय के 4 घरों में हो रही थी। लगातार आग लगने की घटना के बाद परिजनों ने घरों का सारा सामान बाहर सड़क पर रखवा दिया। इसके बाद भी घर में आग लगती रही। एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनियां, थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, तहसीलदार पदमाराम, आयुक्त महिपाल सिंह समेत अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, लेकिन आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।
कब्रिस्तान में गंदा पानी जाने से लग रही आग,परिजनों का कहना हैं कि हमारे कब्रिस्तान में लंबे समय से गंदा पानी जा रहा है। इसको लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ, जिसके कारण इन परिवारों के घरों में आग लग रही है।मकान खाली कराए, परिवारों को दूसरी जगह रुकवाया,उपखंड अधिकारी चम्पालाल जीनगर ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पा रहा हैं। मकान खाली करवाकर परिवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना में रुकवाया है और उनके लिए खाने समेत अन्य व्यवस्था की है। मकानों को पुलिस की निगरानी में रखा हैं।आग लगने के कई कारण होते हैं। स्पोन्टिनियस कम्बर्शन या इग्निशन भी एक कारण होता है। यह स्वत: जलने वाली आग होती है। जो ऑक्सीडेशन या बैक्टीरियल फर्मन्टेशन के कारण होती है। हवा में मॉइश्चर होने पर यह प्रक्रिया तेज हो जाती है। आग लगने के तीन मोटे कारण होते हैं। हीट, फ्यूल और ऑक्सीजन की उचित मात्रा जब मौजूद होती है, तभी आग लगती है। ये हर जगह पाई जाती है। लेकिन इनका कॉम्बिनेशन एक निर्धारित मात्रा में होने पर आग जल उठती है। बिजली के उपकरण, शॉर्ट सर्किट, गैस और केमिकल के कारण भी आग लग सकती है।जालोर में जिस तरह का घटना सामने आ रही है यह किसी तरह का जादूगरी का खेल जैसा काम या किसी की शरारत हो सकती है। ज्वलनशील ठोस केमिकल जैसे-मैग्नीशियम, एल्यूमीनियम, जिंक, सिल्वर नाइट्रेट, सोडियम, फॉस्फोरस, पोटाश भी आग का कारण बनते हैं। फॉस्फोरस जब तक गीला रहता है आग नहीं पकड़ता। सूखते ही जल उठता है। जबकि सोडियम पानी के संपर्क में आते ही जल उठता है। अमोनिया चूने के पानी से मिक्स होने पर धुआं देता है। कुछ केमिकल ऐसे होते हैं, जिनका जलने और बुझने का समय तय होता है। दो तरह के कैमिकल साथ रख दिए जाएं। तो एक अपने आप कुछ समय में जल उठता है। दूसरा केमिकल भी जब उसके साथ जलता है तो ऑक्सीजन को खत्म कर देता है। इससे आग बुझ जाती है। हालांकि मौके पर जांच के बाद ही आग के कारण का सही पता लगाया जा सकता है।...

अलवर में मूकबधिर नाबालिग से गैंगरेप मामले में 10 दिन में कोई खुलासा नहीं हो पाया है। प्रशासन ने शुक्रवार को घटनास्थल से सबूतों को ही साफ कर दिया। मासूम जिस जगह पर लहूलुहान मिली थी, उस जगह को इन्वेस्टिगेशन के लिए सील करने की बजाय सबूत मिटा दिए गए।राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने का ऐलान कर रखा है, लेकिन अब तो मौके पर सब कुछ साफ हो चुका है। पुलिस के सीनियर एक्सपर्ट ने (नाम नहीं छापने की शर्त पर) बताया कि पुलिस अपने मन मुताबिक जो सबूत देगी, उसी के आधार पर सीबीआई जांच करेगी।पहले दिन से मामले पर नजर रख रहे भास्कर ने शुक्रवार को नगर परिषद की टीम घटनास्थल पर सफाई करने में जुटी तो जिम्मेदारों से सवाल किए। कलेक्टर को मामले की जानकारी नहीं थी। एसपी कुछ बोलने को तैयार नहीं थीं।मूकबधिर के साथ गैंगरेप मामले को 10 दिन बीत गए हैं। पुलिस बार-बार कहानियां बदल रही हैं। अभी तक कोई तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इस मामले में राजनीतिक स्तर पर विरोध बढ़ा तो राज्य सरकार ने सीबीआई को जांच देने की घोषणा कर दी। इस बीच, फ्लाई ओवर ही एक मात्र ऐसी जगह थी, जो घटना की गवाह थी। वहां से सबूतों को इस तरह साफ कर दिया गया। हकीकत यह है कि यहां पर नगर परिषद की टीमें कभी सामने नहीं दिखतीं। ऐसे में जानकारों का कहना है कि घटनास्थल पर सफाई करने की इतनी जल्दबाजी क्यों दिखाई गई।सर्व समाज की कमेटी के प्रतिनिधि पप्पू प्रधान ने कहा कि शनिवार को अलवर जिला बंद रहेगा। इसके बावजूद भी सरकार व प्रशासन ने नाबालिग को न्याय के लिए कुछ प्रयास नहीं किए तो आगे प्रदेश और देश बंद भी होगा। अभी यह चेतावनी है। संगठनों के लोगों ने हाथों में काले झण्डे लेकर रोष जताया।होपसर्कस से लेकर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे,अलग-अलग संगठन व समाज के लोग नंगली सर्किल पर एकत्रित हुए। यहां सरकार व प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इसके बाद मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट गए। यहां आए लोगों का कहना है कि पहले पुलिस ने नाबालिग से रेप बताया। फिर सरकार के दबाव में आकर एक्सीडेंट बताया जानेलगा। उसके भी पुलिस के पास ठोस सबूत नहीं है। इस कारण पुलिस कोई खुलासा नहीं कर सकी। अब जल्दी नाबालिग बेटी को न्याय नहीं मिला प्रदेश और देश को बंद कराकर आंदोलन किया जाएगा। यह लड़ाई थमने वाली नहीं है।अलवर में जिले में अलग-अलग जगहों पर भी विरोध जारी है। अलवर शहर में कई जगहों पर जनता ने रोष जताया है। आमजन का कहना है कि इतने दिन के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। बार-बार बयान पलटने से जनता में नाराजगी बढ़ी है।...

15 साल की लड़की ने अपना बाल विवाह रुकवाया है। पिता ने मुंबई में रहने वाले लड़के से रिश्ता पक्का कर दिया था। 12 फरवरी को शादी होने वाली थी। बेटी के विरोध के बाद भी परिवार नहीं माना। लड़की ने एसपी से शिकायत की। तब जाकर उसे राहत मिली। मामला चित्तौड़गढ़ के बस्सी का है।एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि बुधवार को 15 साल की लड़की थाने आई थी। वह 10th क्लास में पढ़ती है। उसने बताया कि पिता जबरन विवाह करवा रहे हैं। 12 फरवरी शादी की तारीख भी तय कर दी है। पुलिस बच्ची को लेकर बाल कल्याण समिति के पास गई। समिति अध्यक्ष के सामने बच्ची का बयान लिया गया। कल्याण समिति के सामने हुआ बयान,बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल के सामने बच्ची ने गुरुवार को बताया कि वह आगे पढ़ना चाहती है। उसे घर में शादी की बात पता चली। परिवार के सामने शादी नहीं करने की इच्छा जताई, मगर पिता ने इनकार कर दिया।बेटी ने कहा- झूठ बोल रहे पिता,सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल ने बताया कि बच्ची की बात सुनकर उसके पिता को बुलाया गया। पिता और बेटी को आमने-सामने बैठाकर बात की गई। पिता ने कहा कि वह सिर्फ लड़का देखने महाराष्ट्र गया था। शादी अभी फिक्स नहीं की है। इस पर बेटी ने गुस्से में कहा कि, आप झूठ बोल रहे हैं। आपने 12 फरवरी की शादी तय की है। बेटी ने पिता के साथ जाने से भी इनकार कर दिया। लड़की को समझाकर पिता के साथ घर भेजा गया। सारी बात जानकर पिता को शादी नहीं करवाने के लिए पाबंद किया गया है।...

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा नीत सरकारों पर जनता को छलने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि दोनों ने जनता से किया गया कोई वादा पूरा नहीं किया है. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों की आय दुगनी करने कि बात करती थी. किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई, लेकिन दर्द सौ गुना जरूर बढ़ गया है. भाजपा सरकार ने तो कृषि उपकरणों पर भी कर लगा दिया है.’’उन्होंने कहा कि पहले डीएपी की बोरी 50 किलोग्राम की आती थी, अब 45 किलोग्राम की हो गयी है. उन्होंने कहा कि किसान इसका जवाब जरूर देगी और 10 मार्च को भाजपा की विदाई तय है. पायलट ने केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने (विनिवेश) का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे किसान, नौजवान, चिकित्सा, रोजगार, महिलाओं और शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पांच साल के शासन में सिर्फ हिन्दू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद की बात की है और विज्ञापन छपवाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कभी मुद्दों पर बात नहीं करती है वह जनता को सिर्फ विवादों में उलझाए रखने में यकीन करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भले ही उत्तर प्रदेश में लंबे समय से सत्ता में नहीं है, लेकिन प्रियंका गांधी वाद्रा के नेतृत्व में वह लगातार जनता के पक्ष में और अन्याय के विरोध में खड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सभी के लिए कुछ न कुछ अच्छा जरूर है और वह चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी....

राजसमंद के एक गांव में पंचों के तालिबानी फैसले के तहत पति-पत्नी को गांव में सरेआम लाठी-डंडों में पीटा गया। दरअसल, महिला अपने पहले पति को छोड़ नाता प्रथा के तहत उदयपुर में दूसरे व्यक्ति के साथ रहने लगी थी। यह ससुराल वालों को सहन नहीं हुआ। वे महिला और उसके दूसरे पति को अपने गांव ले आए। पंचों ने सजा देने का तालिबानी फरमान सुनाया। इसके बाद महिला और दूसरे पति को रस्सियों से बांध दिया। लोग उन्हें 2 घंटे तक पीटते रहे।सास ने थप्पड़ मारे तो दूसरी महिला ने जमकर डंडे बरसाए। केलवाड़ा के माचड़ गांव का यह मामला 6 दिन पुराना है, लेकिन समाज व पंचों के डर से कोई कुछ नहीं बोल पाया। अब बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया तो पीड़ित परिवार ने हिम्मत जुटाई और गोगुंदा थाने में पहले पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।करीब एक महीने पहले महिला से दूसरी शादी करने वाले उदयपुर जिले के गोगुंदा के मारूवास निवासी पति ने बताया, ' हम दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे। शादी के बाद पत्नी के साथ मैं अपने घर में रह रहा था। इसी बीच 11 जनवरी को महिला का पूर्व पति तुलसी राम गमेती और समाज के कुछ दबंग मेरे घर आए। घर में तोड़फोड़ करते हुए हमें बंधक बनाकर पिकअप कार में डालकर केलवाड़ा के पास माचड़ गांव ले गए।गांव में पंचों को बुलाया तो उन्होंने बीच गांव में पिटाई करने की सजा सुना दी। पूर्व पति तुलसी राम और उसके रिश्तेदारों ने हमें घर के बाहर रस्सी से बांध दिया और पीटने लगे। 2 घंटे तक हमें डंडे से पीटते रहे। थप्पड़ और मुक्के मारते रहे। पंचों की मौजूदगी में हमें पीटा गया। जान से मारने की धमकी देते हुए सभी के सामने माफी मांगने के लिए कहा। एक महिला हम पर डंडे बरसाती रही। वहां मौजूद लोग पंचों और परिवार को पिटाई के लिए उकसाते रहे।...

नए साल में घूसखोरों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का रंगे हाथों पकड़ो अभियान जारी है। आज एंटी करप्शन ब्यूरो कोटा को टीम ने घूसखोर हेड कांस्टेबल को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल नाहर सिंह (44) ने पड़ोसी से झगड़े की रिपोर्ट पर परिवादी को जेल नहीं भेजने की एवज में रिश्वत मांगी थी।एडीशनल एसपी एसीबी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि परिवादी बनवारी लाल मीणा (32) ग्राम रनोदिया तहसील पीपल्दा, थाना इटावा निवासी ने 14 जनवरी को चौकी में शिकायत दी थी। जिसमें बताया था कि उसका पड़ोसी खेत मालिक हीरालाल से कहासुनी हुई थी। जिस पर हीरालाल ने इटावा थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया था।मामले की जांच इटावा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नाहर सिंह के पास थी।नाहर सिंह उसे मुकदमे में गिरफ्तार कर जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। और जेल नहीं भिजवाने व थाने में ही जमानत करवाने की एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी। 12 जनवरी को नाहर सिंह ने 8 हजार की रिश्वत ली। बाकी 7 हजार लेकर आने को कहा।शिकायत पर ACB ने सत्यापन करवाया। सत्यापन के दौरान आरोपी कांस्टेबल ने रिश्वत मांगी। जिसके बाद आज ACB की टीम ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। विनायका चौकी पर आरोपी हेड कांस्टेबल को 7 हजार की रिश्वत लेते दबोचा। रिश्वत की रकम आरोपी के कोट से मिली। कार्रवाई में डीएसपी हर्षराज सिंह खेरड़ा, नरेंद्र कुमार सीआई, दिलीप सिंह, भरत सिंह, नरेंद्र सिंह,गजराज सिंह, मोहम्मद खालिक देवेंद्र सिंह शामिल रहे।...

राजस्थान के अलवर प्रकरण में लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. इस प्रकरण में एक नया डवलपमेंट आया है. सूत्रों के अनुसार जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय ने लड़की को टक्कर मारना कबूल किया है, लेकिन किसी तरह का बयान देने से अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम बच रही है. सीन रीक्रिएट कर और FSL से पुष्टि होने के बाद ही पुलिस इस बात का खुलासा करेगी. अलवर पुलिस कल सुबह घटनास्थल पर सीन रीक्रिएट करेगी. पुलिस ने अभी तक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की बात पर यकीन नहीं किया. टक्कर मारने की बात कबूल करने वाले जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय की बात पर यकीन. आपको बता दें कि अलवर प्रकरण के बाद विपक्ष के निशाने पर आई राजस्थान सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया है. रविवार को सीएम अशोक गहलोत ने हाई लेवल मीटिंग के बाद ये निर्णय लिया. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार की नीयत साफ है.मंगलवार को अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के एक पुल पर मानसिक रूप से कमजोर 14 वर्षीय किशोरी बदहाल अवस्था में मिली थी. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. कहा जा रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले को लेकर रविवार को सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी. जल्द ही राज्य सरकार इसकी सिफारिश केंद्र सरकार से करेगी....

जयपुर में मेडिकल लैब के मालिक ने युवती से दुष्कर्म किया फिर अश्लील फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पीड़िता उसके यहां काम करने आती थी। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके फोटो-वीडियो भी ले लिए। जब युवती ने जॉब छोड़ दी तो वह उसे मिलने के लिए धमकाने लगा। बात नहीं मानने पर आरोपी ने युवती के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए।शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि इलाके में रहने वाली 24 वर्षीय युवती ने एक लैब संचालक पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक शंकर (30) इलाके में लैब चलाता है। पीड़िता 2019 में उसी लैब में काम करती थी। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई। आरोपी शंकर ने युवती से नवंबर 2019 में रेप किया। उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद फोटो वीडियो से धमकाकर कई बार दुष्कर्म किया।परेशान होकर नौकरी छोड़ी,आखिर युवती ने परेशान होकर लैब से काम छोड़ दिया। उसके बाद आरोपी युवक शंकर युवती को बार बार मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने जब मिलने के लिए साफ इनकार कर दिया तो आरोपी शंकर ने युवती को बदनाम करने की धमकी दी।धमकी के बाद भी युवती नहीं मिली तो युवक ने उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद पीड़िता के रिश्तेदारों और परिजनों ने देखी तो युवती ने परिजनों को सारी बात बताई। इसके बाद परिजनों ने आरोपी युवक शंकर के खिलाफ सोमवार को शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामले की जांच एसीपी शास्त्री नगर महेंद्र कुमार गुप्ता कर रहे हैं।...

प्रदेश में तीसरी लहर में लगातार कोरोना के केस बढ़ने के बाद सरकार ने एक बार फिर सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इस बार उन जिलों में पाबंदियां बढ़ सकती है, जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। वहां स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट जोन बनाकर पाबंदियां बढ़ाई जा सकती है। इसको लेकर सीएम एक-दो दिन में कोरोना रिव्यू बैठक बुलाकर गाइडलाइन पर चर्चा कर सकते हैं। इसके कुछ समय बाद नई गाइडलाइन आ सकती है।सीएम की बैठक के बाद गाइडलाइन के कुछ प्रावधानों में बदलाव हो सकता है। जिन इलाकों में केस ज्यादा हैं, वहां 31 जनवरी के बाद भी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया जा सकता है। पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी के आसपास है, उन इलाकों में सख्ती बढ़ाना तय माना जा रहा है। इन इलाकों में संडे कर्फ्यू के बजाय शनिवार-रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
कई बड़े धार्मिक स्थलों पर लगाई पाबंदीप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर प्रसाद और पूजा सामग्री पर पहले से रोक लगी हुई है। इस बीच कई बड़े धार्मिक केंद्रों ने श्रद्धालुओं की एंट्री बंद कर दी है। वीकेंड कर्फ्यू के दिन ज्यादातर धार्मिक स्थल बंद थे।9 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा,प्रदेश के 15 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। 9 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ऊपर है, जिसे एक्सपर्ट खतरनाक बता रहे हैं। जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ की पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से ज्यादा है। जयपुर और जोधपुर तो 24 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ खतरे के निशान पर सबसे ऊपर हैं।10% से ज्यादा संक्रमण दर पर कंटेनमेंट जोन बनाएं,इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार 10 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है, उन इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाकर पाबंदियां लगाना जरूरी है। राजस्थान में ज्यादातर इलाकों में अभी उस स्तर की सख्ती नहीं की गई है। अब ज्यादा प्रभावित इलाकों में सख्ती बरती जाना तय है।रेड जोन में कलेक्टर भी लगा सकते हैं पाबंदी,शहरों में 1 लाख जनसंख्या पर 100 एक्टिव केस हैं, उन्हें रेड जोन में रखा गया है। रेड जोन वाले इलाकों में कलेक्टर स्थानीय स्तर पर पाबंदियां लगा सकते हैं। इनमें मिनी लाॅकडाउन से लेकर कंटेनमेंट जोन बनाने जैसी पाबंदियां शामिल हैं। अभी तक कलेक्टर ने सख्ती नहीं की है। सीएम अगली रिव्यू बैठक में रेड जोन में सख्त पाबंदियां लगाने के निर्देश दे सकते हैं। सीएम स्तर से निर्देश मिलने के बाद रेड जोन में पाबंदियँ बढ़ना तय माना जा रहा है।रेड जोन, यलो जोन में पाबंदियों के प्रावधान,शहरों में 1 लाख जनसंख्या पर 100 एक्टिव केस हैं, उन्हें रेड जोन में रखा गया है। ऐसे इलाके जहां 51 एक्टिव केस हैं, उसे येलो जोन में रखा गया है। 1 लाख की जनसंख्या पर 50 या इससे कम एक्टिव केस वाला क्षेत्र ग्रीन जोन में है। इसी तरह, जिस गांव में 20 एक्टिव केस होंगे, वह रेड जोन में माना जाएगा। 20 से कम एक्टिव केस पर येलो जोन होगा। जिस गांव में एक भी केस नहीं होगा, उसे ग्रीन जोन में ही रखा जाएगा। गांव में एक भी केस हुआ, तो उसे येलो जोन में गिना जाएगा। रेड और येलो जोन में स्थानीय प्रशासन को सख्ती बरतने और पाबंदी लगाने के अधिकार दिए हुए हैं।...

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्पसंख्यक समुदाय के समावेशी विकास के लिए गठित 100 करोड़ रुपए के विकास कोष से विभिन्न योजनाओं में 98 करोड़ 55 लाख रुपए व्यय करने के संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव के अनुसार, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के परम्परागत हुनर के विकास के लिए 50 लाख, अल्पसंख्यक शिल्पकारों को विपणन प्रोत्साहन एवं सहायता के लिए एक करोड़ 25 लाख, जयपुर में अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालय के निर्माण के लिए 21 करोड़ 80 लाख, अल्पसंख्यक लोगों को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के प्रशिक्षण को दो करोड़, वक्फ भूमि या सार्वजनिक भूमि पर बने कब्रिस्तान, मदरसों एवं विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे.15 राजकीय अल्पसंख्यक छात्रावासों में ई-अध्ययन कक्ष विकसित करने पर 58 लाख, अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में आधारभूत संरचना विकास के लिए 44 करोड़, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण पर ब्याज अनुदान के लिए पांच करोड़, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, जोधपुर में अल्पसंख्यकों के उत्थान को शोध पीठ की स्थापना के लिए दो करोड़, अल्पसंख्यक कृषकों को सोलर पंप अनुदान योजना के लिए 15 करोड़ 42 लाख तथा अल्पसंख्यक मेधावी युवा प्रोत्साहन योजना के लिए एक करोड़ रुपए व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. एक सरकारी बयान के अनुसार, इस मंजूरी से अल्पसंख्यक समुदाय को कौशल विकास, शैक्षणिक गतिविधियों एवं रोजगार के बेहतर अवसर सुलभ हो सकेंगे. साथ ही इन समुदायों के समग्र विकास में सुगमता होगी....

 राजस्थान में अगले 48 घंटों तक कड़ाके की सर्दी की चेतावनी जारी की गई है. घना कोहरा और शीत दिन की चेतावनी जारी की गई है. आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. 21 जनवरी से प्रदेश में मौसम बदलने की भी संभावना  जताई जा रही है. 21 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. 21 जनवरी से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान दिन-रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी से राहत मिलेगी. आपको बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का दौर जारी है, जहां रविवार रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार हालांकि बीते चौबीस घंटे में राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई.बीती रात न्यूनतम तापमान करौली में 3.2 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 4.6 डिग्री, नागौर में 4.7 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, पिलानी में 5.2 डिग्री, बूंदी में 5.5 डिग्री, एरनपुरा रोड में 5.6 डिग्री, चुरू में 5.7 डिग्री, संगरिया में 5.9 डिग्री, धौलपुर में 6.1 डिग्री, अलवर में 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.वहीं रविवार की रात राज्य के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. ...

उदयपुर के लसाड़िया क्षेत्र में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक बेटी से पिता ने ही रेप किया। 16 साल की बेटी का आरोप है कि 1 साल से शराब के नशे में पिता दुष्कर्म कर रहा है। 2 दिन पहले बेटी ने सारी बात मां को बताई। अब दोनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी पिता की तलाश कर रही है।लसाड़िया थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी के साथ में थाने में आकर रिपोर्ट दी। महिला ने बताया कि उसका पति अपनी 16 वर्षीय बेटी के साथ लगातार 1 साल से दुष्कर्म कर रहा है। जब भी वो नशे में होता, बेटी को अकेली घर में देखकर दुष्कर्म करता रहता। पीड़िता ने कई बार अपनी मां को बताने की कोशिश की। पिता मां को जान से मार देने की धमकी देता रहा।थानाधिकारी विजेंद्र सिंह पीड़िता के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पिता फरार है। दो टीमों का गठन कर लसाड़िया के जंगलों और संदिग्ध ठिकानों पर भेजी है। आरोपी के खिलाफ पहले से मारपीट और अन्य मामलों में मुकदमे दर्ज है।
मां ने बताया कि उसका पति नशे का आदी है। तीन दिन पहले पिता की गंदी हरकत के बाद बेटी को पेट दर्द और अन्य दिक्कतें हुई। इसके बाद मां को डाउट हुआ। बेटी ने सारी हकीकत बयां कर दी। इसके बाद अस्पताल के तुरंत बाद ही मां अपनी बेटी को लेकर लसाड़िया थाने पहुंची। पूरी आपबीती बताकर मामला दर्ज करवाया है।...

राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर के बीच रविवार को पहला वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया। राजधानी जयपुर में इसका पूरी तरह से असर देखने को मिला। यहां बाजार पूरी तरह से बंद नज़र आए। रविवार को अति आवश्यक सेवाओं, दवा और खाद्य पदार्थों से जुड़ी दुकानों को छूट दी गई। वहीं, वीकेंड का असर छतों पर दिखा। लोगों ने पतंगबाजी का जमकर आनंद लिया। देर शाम तक लोग छतों पर चढ़कर पतंग उड़ाते नजर आए।दूसरी तरफ, सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों की आवाजाही रोकने के लिए शहर में कई जगहों पर नाकाबंदी की गई। पुलिस की गाड़ियां भी बाजारों और अपने इलाको में गश्त करते हुए लोगों से वीकेंड कर्फ्यू की पालना करते हुए नजर आई।भीड़भाड़ वाले परकोटे के सभी बाजारों में कर्फ्यू का असर रहा। त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, रामगंज बाजार, किशनपोल बाजार, एम आई रोड, टोंक रोड, घाटगेट बाजार में दुकानें पूरी तरह से बंद नजर आई।सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद रहा। बड़ी चौपड़ पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों से वीकेंड कर्फ्यू में निकलने की वजह पूछते हुए नजर आई। वहीं ऐसे वाहन चालकों के ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटे जो बेवजह बाहर निकले थे।इस बीच शहर के धार्मिक स्थल भी बंद नजर आए। वीकेंड का असर बाहरी राज्यों से आये पर्यटकों पर भी पड़ा। हवामहल बाजार में पर्यटक पैदल घूमते हुए नजर आए। उनका कहना था कि वे वीकेंड पर घूमने आए थे। लेकिन उनको वीकेंड कर्फ्यू का पता नही था। इससे अब काफी परेशानी हो रही है। पर्यटन स्थल बंद पड़े हैं। बाजारों में शॉपिंग नही कर पा रहे हैं और घूमने के लिए टैक्सी वाहन भी नजर नहीं मिले।...

उदयपुर की महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी(एमपीयूएटी) के सीटीएई कॉलेज के स्टूडेंट को कोरोना स्क्रीनिंग की मांग करना भारी पड़ गया। यहां बुधवार को 4 स्टूडेंट पॉजिटिव आए थे। इस पर गुरुवार को हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट CTAE बिल्डिंग के बाहर जमा हो गए। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर समेत अन्य प्रोफेसर वहां पहुंचे। इस बीच जब एक स्टूडेंट ने अपने साथी की पॉजिटिव रिपोर्ट दिखा यह कह दिया कि हमारा ख्याल रखना आपकी ड्यूटी है, तो वीसी भड़क गए। इस पर वाइस चांसलर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने यूनिवर्सिटी से निकालने की धमकी दे डाली।दरसअल पिछले दिनों कुलपति नरेंद्र सिंह राठौड़ और कॉलेज प्रबंधन ने कोरोना से जुड़ी किसी भी जानकारी को न फैलाने के लिए साफ तौर पर हिदायत दी थी। स्टूडेंट को धमकाते हुए वीसी बोले कि जानता है किससे बात कर रहा है तू, तू मेरी ड्यूटी बताएगा। इसको सस्पेंड करो। तमीज नहीं है बात करने की। इसको रस्टिकेट करो। दोपहर तक इसका रस्टिकेशन लेटर मेरे पास आ जाना चाहिए।स्टूडेंट की मांग पर वे इतना आक्रोशित हो गए कि वे अपना 42 साल का अनुभव बताते हुए स्टूडेंट को ही धमकाने लगे। उन्होंने कहा- तुझे बताऊंगा अगले साल कि मेरी ड्यूटी क्या है। 42 साल का अनुभव है। मेरे सामने पैदा हुआ है तू, यहां बकवास कर रहा है। इसको बाहर निकालो। यदि यह सारे हॉस्टल वाले लिखकर दे दें कि हॉस्टल बंद कर दो तो इनके पेरेंट्स को इंफॉर्म कर दो। मैं सरकार से बात कर लूंगा। इनको सबको बाहर निकालो।इस पर हॉस्टल के चीफ वार्ड महेंद्र सिंह खीड़िया ने रिपोर्ट ग्रुप में शेयर करने पर स्टूडेंट को धमकाते हुए चुप रहने को कहा। स्टूडेंट्स ने बताया कि दो दिन में कई स्टूडेंट पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके बाद भी न हॉस्टल सैनेटाइज हुआ और न आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई। स्टूडेंट्स का कहना है कि वे घर जाना चाहते हैं मगर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट जबरदस्ती एग्जाम कराने पर तुला है।
मामले को लेकर कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मेरे साथ बदतमीजी की गई। उसी के चलते आवेश में आकर ऐसा बोल दिया था। हम स्टूडेंट के लिए ही हैं। उनके वेलफेयर के लिए ही काम कर रहे हैं। किसी को निकाला नहीं गया है। हम इतने निर्दयी नहीं हैं।...

जयपुर में शुक्रवार को आईबी में तैनात अधिकारी के बेटे-बहू ने सुसाइड कर लिया। बेटे की 9 महीने पहले ही शादी हुई थी। पहले बेटे ने हाथ की नसें काटी। इसके बाद जहर खा लिया। यह देखकर पत्नी ने भी जहर खा लिया। दोनों को एसएमएस अस्पताल लेकर आए। जहां दोनों की मौत हो गई। घटना आदर्श नगर थाने इलाके के शिव शंकर कॉलोनी की है। थाना अधिकारी विष्णु खत्री ने बताया कि हेमंत साहू (26) और हेमलता (21) की 9 महीने पहले अप्रैल में शादी हुई थी। गुरुवार रात करीब 10 बजे दोनों ने सुसाइड कर लिया था। थाना अधिकारी ने बताया कि हेमंत स्वभाव से काफी गुस्सैल था। शादी के बाद से वह कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था। रात में दोनों के बीच क्या बहस हुई यह सामने नहीं आया है। लेकिन परिजनों ने बताया कि पहले हेमंत ने गुस्से में अपने हाथ की नसें काट दी। इसके बाद उसने जहर पी लिया। यह देखकर हेमलता ने भी जहर खा लिया।बहू चिल्लाई: पापा बचाओ, भाई ने दरवाजा खोला तो अचेत पड़े थे,दोनों अपने कमरे में थे। पिता खाना लेकर ऊपर जा रहे थे। तभी हेमलता की जोर से आवाज आई- पापा बचाओ। उनके हाथ ने खाने की थाली छूट गई। उन्होंने बड़े बेटे को आवाज लगाई। उसने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो दोनों अचेत पड़े थे। परिवार के लोग दोनों को एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों की मौत हो गई।बेरोजगार था हेमंत, पिता आईबी में तैनात
पुलिस ने बताया कि सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। हेमंत बेरोजगार था और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। पिता सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में यूडीसी है। घर के नीचे एक किराणे की दुकान है। जिसे बड़ा भाई चलाता है।...

राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में आज कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. पिछले 24 घंटे में दौसा, जोधपुर और उदयपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. ज​बकि पूरे प्रदेश में 10307 नए केस सामने आये है. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2549 नए केस सामने आए है. हालांकि इस दरमियान 3096 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 52 हजार  के पार हो गया है. राजस्थान में कोरोना की दोगुनी से अधिक रफ्तार है. प्रदेश में जनवरी में कोरोना की तस्वीर खौफनाक होती जा रही है. एक जनवरी को 1247 एक्टिव केस मिले थे, जो आज 52,773 हो गए हैं....

बिजनेस के कॉम्पिटिशन में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाली मां-बेटी ने दूसरी कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाली महिला को जमकर पीट दिया। वह 5 माह की गर्भवती है। उसे महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि मां-बेटी ने पहले दुकान का सामान फेंक दिया। फिर सड़क पर घसीट-घसीट कर मारा। गालियां दीं। यह मामला बांसवाड़ा के तेजपुर गांव का है। पीड़िता के पति की ओर से सदर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।गांगेराव कॉलोनी, बांसवाड़ा निवासी राजीत हलधर ने पुलिस को बताया कि वह और उसकी पत्नी तेजपुर कस्बे में चंद्रकांत जैन के मकान में कॉस्मेटिक का बिजनेस करते हैं। पड़ोस में ही कॉस्मेटिक का व्यापार करने वाली उर्मिला जैन रहती है। वह आदतन झगड़ालू है। वह बुधवार सुबह 8 बजे दुकान पर आई और सारा सामान बाहर फेंक दिया। उसकी बेटी साक्षी जैन (18) और पुत्र शोभित जैन (20) ने मां के साथ मिलकर उसकी पत्नी विकल्पी को जमकर पीटा। वह 5 माह के गर्भ से है। शोर सुनकर पास मौजूद लोग जुट गए, जिन्होंने उसकी पत्नी को छुड़ाया। चोटिल पत्नी को उसने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।पीड़िता विकल्पी ने बताया कि उर्मिला और उसका व्यवसाय एक जैसा है। उसके यहां ज्यादा ग्राहक आते हैं। इससे वह खफा है। वह उसके किराए की दुकान को खाली कराना चाहती है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।पीड़िता विकल्पी ने बताया कि उर्मिला और उसका व्यवसाय एक जैसा है। उसके यहां ज्यादा ग्राहक आते हैं। इससे वह खफा है। वह उसके किराए की दुकान को खाली कराना चाहती है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।...

8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग हाथ जोड़ती रही, गिड़गिड़ाती रही और चूड़ी कारोबारी युवक रेप करता रहा। डेढ़ साल तक जबरदस्ती होने के बाद आखिरकार लड़की ने हिम्मत जुटाई। उसने युवक को रोका तो उसने उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिए। पाली के कोतवाली थाने में लड़की की मां ने युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। उसकी गिरफ्तारी भी हो गई है।पुलिस उप अधीक्षक गौतम जैन ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की नाबालिग के घर सिंधी कॉलोनी निवासी 23 साल के कल्पेश शर्मा का आना-जाना था। कल्पेश का चूड़ी सप्लाई का कारोबार है। वह लड़की के लिए कभी चॉकलेट तो कभी गिफ्ट लाने लगा। धीरे-धीरे उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। मौका देख एक बार कल्पेश ने नाबालिग से रेप किया। उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। नाबालिग को डरा-धमकाया। किसी को कुछ भी बताने पर फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इस डर से नाबालिग ने किसी को भी आपबीती नहीं बताई।नाबालिग को अश्लील फोटो-वीडियो का डर दिखाकर कल्पेश ने डेढ़ साल में कई बार रेप किया। कभी पीड़िता के घर पर तो कभी होटल बुला लेता था। नाबालिग उसके सामने कई बार रोई। हाथ जोड़े, लेकिन उसे तरस नहीं आया।बार-बार रेप से तंग आकर एक दिन नाबालिग लड़की ने कल्पेश के साथ जाने से इनकार कर दिया। उसका फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया। इससे नाराज होकर कल्पेश ने नाबालिग के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। यह बात नाबालिग के घर तक पहुंची। उसने सारी कहानी मां को बताई। मां ने कोतवाली थाने में कल्पेश के खिलाफ रिपोर्ट दी। कल्पेश दूसरे राज्यों में प्लास्टिक की चूड़ी सप्लाई करने का कारोबार करता है।...

राजस्थान के अलवर मे मूक बधिकर नाबालिग से दरिंदगी करने की झकझोर देने वाली घटना के दूसरे दिन भी पुलिस दरिंदों का पता नहीं लगा सकी। आरआर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को एबीवीपी के नेतृत्व में विरोध रैली निकाली। स्टूडेंट्स ने दरिंदों को फांसी देने की मांग की। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स कॉलेज से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।चेताया उग्र प्रदर्शन होगा
एबीवीपी के नगर मंत्री राहुल चौहान ने कहा कि तिजारा फाटक पुलिया पर नाबालिग मूकबधिर से दरिंदगी कर उसे फेंका गया। इस घटना के बावजूद दरिंदों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इस घटना के बाद आमजन के गुस्सा है। अभी कॉलेज के स्डूटेंड्स ने विरोध रैली निकाली है। सरकार को चेताया है कि दरिंदों को जल्दी नहीं पकड़ा गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। दरिंदों को फांसी दी जाने चाहिए।छात्राएं भी शामिल,इस विरोध प्रदर्शन में कॉलेज की छात्राएं भी काफी संख्या में मौजूद रही। उन्होंने कहा कि शहर के बीच में इस तरह की वारदात ने आमजन को हिलाकर रख दिया है। इस घटना ने सबको झकझोर दिया है। पुलिस जल्दी दरिंदों को गिरफ्तार करें। अन्यथा जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।गुरुवार को अलवर के वकीलों ने संकल्प लिया कि मूकबधिर से दरिंदगी करने वालों की कोई पैरवी नहीं करेगा। उनको कोई लीगल सपोर्ट नहीं करेगा। यह संकल्प पारित किया गया। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की गई कि दरिंदों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी हो। पुलिस उनका 72 घंटे बाद भी पता नहीं लगा सकी हैयह तय कर लिया है कि इस मामले में आरोपियों की कोई पैरवी नहीं की जाएगी। वकीलों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर गैंग रेप करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके अलावा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।...

कोरोना बढ़ने के साथ ही सरकार ने पाबंदियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं। 9 जनवरी को जारी की गई पाबंदियों की गाइडलाइन में खामियां सामने आने लगी हैं। सरकार ने नई गाइडलाइन में शनिवार रात 11 बजे से लेकर सोमवार सुबह तक पूरी तरह कर्फ्यू लगाने का प्रावधान किया है। संडे को सब कुछ बंद रहेगा। नई गाइडलाइन के हिसाब से संडे कर्फ्यू में दूध डेयरी, फल सब्जी मंडी तक को खोलने की छूट नहीं है। जबकि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के सख्त लॉकडाउन में भी दूध डेयरी, फल-सब्जी की दुकान और किराना स्टोर खोलने की अनुमति थी। मौजूदा प्रावधान के हिसाब से तो संडे कर्फ्यू के दिन न दूध मिलेगा और न ही फल सब्जी। मीडियाकर्मियों के लिए भी गाइडलाइन में कवरेज के लिए आने-जाने की छूट का उल्लेख नहीं है। हर बार कर्फ्यू या लॉकडाउन में इसका उल्लेख होता है। जब तक गाइडलाइन में संशोधन नहीं होता तब तक संडे कर्फ्यू में लोगों को परेशानी होना तय है।इन 10 कैटेगरी को छूट, इनमें दूध डेयरी, फल सब्जी की दुकानें और मीडिया शामिल नहीं,संडे कर्फ्यू के दिन 10 कैटेगरी बनाई है जिन्हें छूट रहेगी, लेकिन इनमें दूध डेयरी, डेयरी बूथ, फल सब्जी मंडी और फल सब्जी की दुकानों का कहीं जिक्र नहीं है। जिन फैक्ट्रियों में लगातार प्रोडक्शन होता हो, नाइट शिफ्ट वाली फैक्ट्रियाें आईटी, टेलीकॉम सेवाएं,मेडिकल दुकानें, शादी समारोह, इमरजेंसी सेवाओं वाले ऑफिस को छूट रहेगी। इसके अलावा माल लाने ले जाने वाले सभी वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को छूट रहेगी। वैक्सीनेशन के लिए आने जाने वालों और मेडिकल सेवाओं से जुड़े ऑफिस भी कर्फ्यू के दायरे से बाहर रहेंगे।स्ट्रीट वेंडर, थड़ी ठेले वालों को भी छूट नहीं,
स्ट्रीट वेंडर, थड़ी ठेले वालों और फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को लेकर भी गाइडलाइन में प्रावधान नहीं है। इन्हें भी छूट के दायरे में नहीं रखा है। कोरोना की गाइडलाइन में पहले भी कई बार खामियां सामने आ चुकी हैं। कोरोना की दूसरी लहर के समय भी कई बार शादी समारोह से लेकर कई तरह की पाबंदियों और छूट को लेकर विरोधाभासी प्रावधान कर दिए थे। मौजूदा गाइडलाइन की खामियों को सुधारने के लिए सरकार जल्द नई गाइडलाइन जारी कर सकती है।कोरोना को लेकर 10 दिन में 4 बार गाइडलाइन,कोरोना को लेकर सरकार 10 दिन में 4 गाइडलाइन जारी कर चुकी है। सबसे पहले 29 दिसंबर को गाइडलाइन जारी की। इसके बाद 2 ​जनवरी और 5 जनवरी को गाइडलाइन जारी कर कुछ पाबंदियां लगाईं। फिर 9 जनवरी को गाइडलाइन जारी कर संडे कर्फ्यू, रात 8 बजे बाजार बंद करने, शहरों में 12 वीं तक के स्कूल बंद करने जैसी पाबंदियां लगाईं।...

दरिंदों ने एक बेजुबान नाबालिग के साथ गैंगरेप कर अलवर में फ्लाईओवर पर फेंक दिया। हैवानों ने नाबालिग मूक बधिर के साथ गैंगरेप किया। वहशी यहीं रुके। उन्होंने बच्ची को किसी नुकीली चीज से मारा और जख्मी कर दिया। मूक बधिर होने की वजह से मासूम चिल्ला भी नहीं सकी। आरोपी उसे गाड़ी में लेकर घूमते रहे, लेकिन खून बंद नहीं होने पर एक फ्लाईओवर पर छोड़कर भाग गए।पीड़िता तिजारा पुलिया पर करीब एक घंटे पड़ी रही। 2 फीट सड़क खून से लाल हो गई। खून से लथपथ नाबालिग को कुछ राहगीरों ने देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। रात करीब 9 बजे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉ के.के. मीणा ने नाबालिग को अर्द्धमूर्छित हालत में देखा था।पीड़ित कुछ बोल नहीं पा रही थीडॉ केके मीणा ने बताया कि नाबालिग को शुरुआत में देखकर लगा कि वह मानसिक रूप से कमजोर हो सकती है। लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। थोड़ी बहुत मुंह से आवाज करती, लेकिन बोल नहीं पा रही थी। तब लगा कि यह मूक बधिर है। फिर रात करीब 11 बजे नाबालिग के मां व मामा अस्पताल आ गए। तब पता लगा नाबालिग की उम्र करीब 16 साल है। मूक बधिर है। जो मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर से निकल गई थी। उसके बाद पता नहीं चला कि किसी के साथ आई या उसका अपहरण करके लाया गया।डॉ केके मीणा ने बताया कि नाबालिग का बहुत अधिक खून बह चुका था। असल में उसके प्राइवेट पार्ट में काफी बड़ा कट लगा हुआ था। किसी नुकीली चीज से ये जख्म किया गया। इसी कारण उसका काफी खून बह गया है।डॉक्टरों ने जयपुर रेफर किया,अलवर के अस्पताल में बालिका को 2 यूनिट खून चढ़ाया गया। इसके बाद एक यूनिट एक्स्ट्रा खून के साथ नाबालिग को अलवर से जयपुर भेजा गया। जयपुर में डीएसपी अंजू जोरवाल सहित स्टाफ लेकर गया। वहां जेके लॉन अस्पताल में नाबालिग का इलाज चल रहा है। दोपहर करीब 12 बजे नाबालिग का ऑपरेशन चल रहा था। असल में ऑपरेशन की जरूरत भी इसलिए पड़ी कि नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में नुकीली वस्तु डाली गई थी। जिससे काफी बड़ा कट लगा हुआ था।सरकार से साढ़े 3 लाख की सहायता-नाबालिग के परिवार को सरकार से करीब साढे 3 लाख रुपए की सहायता देने की कलेक्टर ने मंजूर की है। इसके अलावा अलवर ग्रामीण के विधायक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली नाबालिग के परिवार से मिले हैं। पूरी मदद का आश्वासन दिया है। असल में अलवर ग्रामीण क्षेत्र की यह घटना है।...

राजस्थान में संविदाकर्मियों को नियमित को लेकर एक बार फिर संकट खड़ा हो गया है। नियमित करने की मांग कर रहे संविदाकर्मियों के लिए नियुक्ति के लिए नए नियम बनाए है। इसमें केवल ये संशोधन किया है कि नियमित करने से पहले कमेटी स्क्रीनिंग करेगी। ये नियम भी 5 साल से काम कर रहे संविदाकर्मी के लिए ही लागू होगा। पिछले दिनों कैबिनेट ने संविदाकर्मियों की नियुक्ति के लिए नियमों को मंजूरी दी थी। कार्मिक विभाग ने संविदा नियुक्ति के नियम जारी किए हैं। इन नियमों में संविदा कर्मचारियों की भर्ती से लेकर उन्हें नौकरी से हटाने तक के प्रावधान साफ कर दिए हैं। संविदा पर केवल उन पदों पर ही भर्ती होगी जो नियमित पद नहीं हैं।सरकारी विभाग वित्त विभाग की मंजूरी के बाद अपने स्तर पर कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मचारी रखेंगे। कॉन्ट्रैक्ट पर रखे कर्मचारी को तीन महीने का नोटिस या तीन महीने की सैलरी देकर हटा सकेंंगे। इसके अलावा किसी प्रोजेक्ट पर संविदाकर्मी को नियुक्त किया गया है तो प्रोजेक्ट पूरा होने पर पांच महीने का वेतन देकर उसकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। ऐसे मामले में बचे हुए समय में एक साल पर एक महीने का वेतन मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा।पहला कॉन्ट्रैक्ट पांच साल से ज्यादा नहीं,सरकारी विभाग किसी भी कर्मचारी को संविदा पर पांच साल से ज्यादा समय नहीं रखेंगे। पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट पूरा होने के बाद उसे तीन साल के लिए और बढ़ाया जा सकेगा। इसके साथ ही कॉन्ट्रैक्ट अवधि खत्म होते ही नियुक्ति खत्म मानी जाएगी। ​संविदा नियुक्तियों में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस का आरक्षण लागू होगा। 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को संविदा पर नहीं रखा जा सकेगा। 2002 के बाद जिसके तीसरी संतान हुई, उसे भी संविदा पर नौकरी नहीं मिलेगी।
हर साल 5 फीसदी इंक्रीमेंट,संविदा पर काम करने वालों को हर साल 5 फीसदी का इंक्रीमेंट मिलेगा। मेडिक्लेम पॉलिसी के लिए 1500 रुपए, एक्सीडेंट क्लेम पॉलिसी के लिए 500 रुपए और नेशनल पेंशन स्कीम के लिए आधा पैसा सरकार देगी। संविदा कर्मचारियों को एडहोक बोनस नहीं मिलेगा।​​​​​​​4 लाख से ज्यादा संविदाकर्मी
संविदाकर्मी लंबे समय से नियमित करने की मांग कर रहे हैं। नए नियमों में किसी पद को नियमित करने पर ही संविदाकर्मी को स्क्रीनिंग के बाद नियमित करने का प्रावधान है लेकिन उसकी पुरानी सेवा को नहीं गिना जाएगा। कर्मचारी संघ के नेतओं का दावा है कि प्रदेश में करीब 4 लाख से ज्यादा संविदाकर्मी है।सबसे ज्यादा शिक्षा-मेडिकल में,सबसे ज्यादा शिक्षा, मेडिकल और पंचायतीराज में नियुक्त हैं। कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था। अब उसके पूरा करने की मांग की जा रही है। सरकार ने संविदाकर्मियों की समस्याओं पर कैबिनेट सब कमेटी बनाई थी। सब कमेटी की रिपोर्ट के बाद नियम बनाए हैं लेकिन पहले से काम करने वालों की मांग अब भी जस की तस है।...

जयपुर में 18 साल की युवती से रेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी प्रकाश सोनी (41) युवती का पड़ोसी है। जिसने शादी का झांसा देकर होटल ले जाकर युवती से रेप किया। अस्लील वीडियो भी बना लिए। वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर 2 साल से रेप कर रहा था।  कि युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी प्रकाश सोनी को गिरफ्तार किया है।पीड़ित युवती ने 18 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने कल आरोपी को इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।थानाधिकारी सत्यपाल यादव ने बताया कि आरोपी सोने के जेवरात बनाने का काम करता है। आरोपी का उसकी पत्नी से तलाक हो गया था। इसी दौरान आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली युवती से पहचान बढ़ाई। शादी का झांसा देकर करीब दो साल पहले रेप किया। उसके बाद आरोपी कभी घर में तो कभी होटल में पीडिता को ले जाकर लगातार रेप करता रहा। आखिरकार पीड़िता ने परेशान होकर परिजनों को सारी कहानी बताई। उसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।...

राजस्थान में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही मंगलवार से नई पाबंदियां लागू होने जा रही हैं। रविवार शाम को गृह विभाग से जारी की गई पाबंदियों की गाइडलाइन के अनुसार मंगलवार से प्रदेश भर में बाजार रात आठ बजे तक ही खुल सकेंगे। शहरों में शादी समारोह से लेकर हर तरह के सार्वजनिक इवेंट में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में शादी से लेकर सार्वजनिक आयोजनों में 100 लोगों की लिमिट रहेगी।कल से धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगे। रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू रहेगा। शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 12 वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश आज से लागू हो चुका है। सभी बाजार, दुकानें, शॉपिंग मॉल, सभी कॉमर्शियल फर्म रात आठ बजे तक ही खुलेंगी। रात 8 बजे बाजार बंद करने होंगे।रेस्टोरेंट अब 50 फीसदी सीटों पर ही बैठाकर खिला सकेंगे-रेस्टोरेंट में अब केवल 50 फीसदी सीटों पर ही बैठाकर खाना खिला सकेंगे। रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। होम डिलीवरी 24 घंटे जारी रहेगी। प्रदेश भर में सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, अम्यूजमेंट पार्क, 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 8 बजे तक ही खुलेंगे। इनमें भी केवल वैक्सीन के डबल डोज वाले ही जा सकेंगे।धार्मिक स्थल सुबह 5 से रात 8 बजे तक खुलेंगेश्रद्धालुओं के लिए सुबह 5 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। फूल मरला, प्रसाद, चादर लेकर जाने पर रोक रहेगी।लोहड़ी और मकर संक्रांति घर पर मनाने की सलाह-सरकार ने नई गाइडलाइन में लोगों से मकर सक्रांति और लोहड़ी का पर्व घर पर ही मनाने की अपील की है।होटलों, रिसॉर्ट के लिए आइसोलेशन जोन की शर्त-होटल, रिसोर्ट में पर्यटन और फिल्म शूटिंग और दूसरे इवेंट और लोगों को ठहराने के लिए आइसोलेशन जोन की शर्त रखी गई है। आइसोलेशन जाने में केवल कर्मचारी और गेस्ट ही जा सकेंगे। आइसोलेशन जोन के लिए शर्तें तय की हैं, जैसे ऐसे रिसोर्ट और होटल जिनका क्षेत्रफल 4000 वर्ग मीटर या इससे ज्यादा है और जिनमें गेस्ट के ठहरने के लिए 40 से ज्यादा कमरे हैं। इसके लिए कलेक्टर से पहले अनुमति लेनी होगी। गेस्ट की संख्या कैंपस के साइज के हिसाब से होगी। होटल के आइसोलेशन जोन में गेस्ट के एक बार एंटर करने के बाद समारोह खत्म हाने के बाद ही जाने की अनुमति होगी। आइसोलेशन जोन में एक बार तय मेहमान के अलावा बाकी लोगों को नहीं बुला सकेंगे।कलेक्टर और पाबंदी लगा सकेंगेजिन क्षेत्रों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है, वहां कलेक्टर इन बंदिशों के अलावा और पाबंदियां भी लगा सकेंगे। इसगे लिए ग्रीन, येलो और रेड जोन के हिसाब से फैसले किए जाएंगे।1 लाख जनसंख्या पर 100 एक्टिव केस तो रेड जोन, 51 केस पर यलो जोन-शहर में जहां 1 लाख जनसंख्या पर 100 एक्टिव केस हैं, उसे रेड जोन, जहां 51 एक्टिव केस वह येलो जोन में बांटा है। 1 लाख की जनसंख्या पर 50 या इससे कम एक्टिव केस वाला क्षेत्र ग्रीन जोन होगा। इसी तरह जिस गांव में 20 एक्टिव केस होंगे, वह रेड जोन में माना जाएगा। 20 से कम एक्टिव केस पर येलो जोन होगा। जिस गांव में एक भी केस नहीं होगा उसे ही ग्रीन जोन में रखा जाएगा। गांव में एक भी केस हुआ तो उसे येलो जोन में गिना जाएगा।सिटी मिनी बसें सुबह 5 से रात 11 बजे तक,सिटी मिनी बसें सुबह 5 से रात 11 बजे तक चलेंगी। बसों में किसी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है।नाइट कर्फ्यू रात 11 से 5 बजे तक,नाइट कर्फ्यू का समय रात 11 से सुबह 5 बजे तक पुरानी गाइडलाइन के हिसाब से ही रखा गया है लेकिन इस बार सख्ती होगी।संडे को नुशासन कर्फ्यू-पूरे प्रदेश में शनिवार रात 11 बजे से लेकर सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा, सरकार ने इसका नाम जन अनुशासन कर्फ्यू दिया है। संडे लॉकडाउन में सभी बाजार, ऑफिस, कमिर्शयल कॉम्प्लेक्स बंद रहेंगे।संडे लॉकडाउन से इन्हें छूट,जिन फैक्ट्रियों में लगातार प्रोडक्शन होता हो, नाइट शिफ्ट वाली फैक्ट्रियों को चालू रखने की छूट होगी। इनके कर्मचारियों को भी छूट होगी। आईटी, टेलीकॉम सेवाएं, मेडिकल दुकानें। शादी समारोह, इमरजेंसी सेवाओं वाले ऑफिस, माल लाने ले जाने वाले सभी वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को छूट रहेगी।...

पाली में केजी से लेकर 12वीं तक के बच्चों को बुलाकर पढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मिल क्षेत्र में जिला स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता के तहत कार्यक्रम हो रहा था। इसमें टीचर्स के साथ स्टूडेंट तक को बुलाया गया, जहां सोशल डिस्टेंसिंग देखने को नहीं मिला। सरकार की गाइडलाइन तोड़ते नजर आए।पाली नगर परिषद क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में तो निजी स्कूल स्पीइंट इंटरनेशल स्कूल में केजी के बच्चों को टीचर पढ़ाते नजर आए। यहां छोटे स्टूडेंट में सोशल डिस्टेंसिंग तक नहीं नजर आई। सभी क्लास में टीचर पढ़ाते मिले। कोरोना गाइडलाइन के बारे में स्कूल प्रबंधन को पूछा तो बोला- छुट्‌टी कर देते हैं। यहां से कुछ आगे वीनस विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय पर टीम पहुंची तो उन्होंने स्टूडेंट की तुरंत छुट्‌टी कर दी। यहां भी छोटी कक्षाओं के स्टूडेंट को पढ़ाया जा रहा था। यहां से कुछ आगे गए तो सुदर्शन बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी 11वीं-12वीं कक्षा के स्टूडेंट को टीचर पढ़ाते मिले।कोरोना गाइडलाइन के बारे में स्कूल प्रबंधन को पूछा तो बोले- स्टूडेंट को ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। जानकारी देने के लिए बुलाया है। अभी छुट्‌टी कर देते हैं। राजेन्द्र नगर में दधिमती स्कूल में भी 11वीं-12वीं कक्षा के स्टूडेंट को टीचर्स पढ़ाते नजर आए। इन सभी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज नजर नहीं आई। कई छोटी कक्षा के स्टूडेंट बिना मास्क के दिखे।पाली शहर के मिल क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी भारी लापरवाही नजर आई। जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा पाली के तत्वावधान में जिला स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता हो रही थी। इसमें कई टीचर मौजूद थे। इसके साथ ही कार्यक्रम में स्कूल की कई छात्राओं को भी स्कूल ड्रेस में बुलाया गया।मामले में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रवीण कुमार जांगिड़ ने कहा कि 12वीं तक के स्कूलों व कोचिंग पर पाबंदी है। उसके बाद भी कहीं चोरी-छिपे स्कूल चल रहे हैं। उसकी जांच करवा उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएंगे।...

पंचायत समिति चुनाव में हार से नाराज महिला ने भाजपा विधायक मदन दिलावर की मौजूदगी में स्थानीय नेता की चप्पल से पिटाई कर दी। नेताजी की पिटाई को मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया। शनिवार को यह मामला सामने आया मामला कोटा जिले के चेचट का है।दरअसल,खैराबाद पंचायत समिति के सदस्यों के चुनाव में वार्ड 1 से बीजेपी प्रत्याशी हेमलता मेहरा ने चुनाव लड़ा था। चुनाव में हेमलता की हार हुई थी। तीन दिन पहले रामगंज मंडी विधायक मदन दिलावर, कॉलेज सौंदर्यीकरण को लेकर चेचट में चल रहे धरने को खत्म करवाने आए थे। इसी दौरान हेमलता मेहरा ने हार का ठीकरा स्थानीय बीजेपी नेता नितिन शर्मा पर फोड़ा। विधायक की मौजूदगी में नितिन शर्मा पर चप्पल से हमला कर दिया। दोनों के बीच जमकर बहस हुई। वीडियो में विधायक मदन दिलावर भी बोलते नजर आए ये पागलपन है।...

दौसा में सांड को रस्सी के सहारे ट्रैक्टर से बांधकर खींचने का वीडियो सामने आया है। इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग सांड के पीछे-पीछे चल रहे हैं। वीडियो लालसोट के श्रीरामपुरा गांव का बताया जा रहा है। दरअसल,गांव में 3 जनवरी को कुछ लोग सांड को पकड़ने पहुंचे। उन्हाेंने सांड के सींग को रस्सी से बांध दिए और ट्रैक्टर से खींचने लगे। पशु क्रूरता की सारी हदें पार करते इन लोगों को किसी ने नहीं रोका। लोग यह भी बताने को तैयार नहीं कि ये लोग कौन है। वहीं, स्थानीय पुलिस को भी इस घटना की जानकारी नहीं है। पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।बताया जा रहा है कि गांवों में इन दिनों आवारा पशु सरसों व गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में लोगों द्वारा इन आवारा पशुओं को पकड़कर किसी एक जगह बाड़ाबंदी की जाती है। जिससे कि फसलों की सुरक्षा हो सके।...

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राजस्थान सरकार ने पाबंदियों का दायरा और बढ़ा दिया है। प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं। बाजार भी अब रात आठ बजे तक ही खुलेंगे। शादी समारोहों से लेकर हर तरह की सार्वजनिक गैदरिंग में अब केवल 50 लोग (शहरों में) ही शामिल हो सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में शादी से लेकर सार्वजनिक आयोजनों में 100 लोगों की लिमिट रहेगी।सरकार ने सप्ताह भर में तीसरी नई गाइडलाइन जारी की है। कॉलेजों में पढ़ाई जारी रहेगी। 30 जनवरी के बाद दोनों वैक्सीन लगे हुए बच्चे स्कूल जा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल खुले रहेंगे। साथ ही, राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में पूजा सामग्री व प्रसाद ले जाने पर रोक लगा दी है। धार्मिक स्थल सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगे। रविवार को पूरी तरह कर्फ्यू रहेगा। सरकार के आदेश के मुताबिक, शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। स्कूल बंद करने का आदेश लागू हो चुका है। अन्य गाइडलाइन 11 जनवरी से लागू होंगी।होटल, रिसॉर्ट में पर्यटन, फिल्म शूटिंग, दूसरे इवेंट और लोगों को ठहराने के लिए आइसोलेशन जोन की शर्त रखी गई है। आइसोलेशन जोन में केवल कर्मचारी और गेस्ट ही जा सकेंगे। आइसोलेशन जोन के लिए शर्तें तय की हैं। जैसे- ऐसे रिसॉर्ट और होटल जिनका क्षेत्रफल 4000 वर्ग मीटर या इससे ज्यादा है और गेस्ट के ठहरने के लिए 40 से ज्यादा कमरे हैं। इसके लिए कलेक्टर से पहले अनुमति लेनी होगी। गेस्ट की संख्या कैंपस के साइज के हिसाब से होगी। होटल के आइसोलेशन जोन में गेस्ट के एक बार एंटर करने के बाद समारोह खत्म होने के बाद ही जाने की अनुमति होगी। आइसोलेशन जोन में मेहमान के अलावा बाकी लोगों को नहीं बुला सकेंगे।जिन क्षेत्रों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है, वहां कलेक्टर इन बंदिशों के अलावा और पाबंदियां भी लगा सकेंगे। इसके लिए ग्रीन, येलो और रेड जोन के हिसाब से फैसले लिए जाएंगे।शहर में जहां 1 लाख जनसंख्या पर 100 एक्टिव केस हैं, उसे रेड जोन में रखा जाएगा। जहां 51 एक्टिव केस, वह येलो जोन में रहेगा। 1 लाख की जनसंख्या पर 50 या इससे कम एक्टिव केस वाला क्षेत्र ग्रीन जोन होगा। इसी तरह, जिस गांव में 20 एक्टिव केस होंगे, वह रेड जोन में माना जाएगा। 20 से कम एक्टिव केस पर येलो जोन होगा। जिस गांव में एक भी केस नहीं होगा, उसे ग्रीन जोन में ही रखा जाएगा। गांव में एक भी केस हुआ, तो उसे येलो जोन में गिना जाएगा।...

 स्कूल के टीचर ने अपनी ही 11वीं की स्टूडेंट का अपहरण किया। 2 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। छात्रा टीचर के शौचालय में तड़पती मिली। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। आरोपी टीचर को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे पूछताछ हो रही है। मामला जोधपुर के मतौड़ा थाना क्षेत्र का है।शनिवार को मतौड़ा थाने में पीड़िता के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। परिवार ने बताया कि गुरुवार को छात्रा पड़ोसी के घर के लिए निकली थी। शाम तक नहीं लौटी। इससे चिंतित परिजन ने तलाश शुरू की। रातभर हर संभावित जगह ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिली। शुक्रवार को शिक्षक सत्यप्रकाश के मकान में शौचालय से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। एक ग्रामीण की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे तो शौचालय में छात्रा घायल व बेहोशी की हालत में मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।होश में आने पर उसने सत्यप्रकाश सहित 3 लोगों ने उसके साथ रेप किया। छात्रा का आरोप है कि गुरुवार सुबह 11 बजे आरोपी एक गाड़ी में उठा ले गए। वह उसे गाड़ी में बैठाकर ओरण (खेत का एक हिस्सा) में ले गया था, जहां उसके साथ बलात्कार किया था। फिर उसे शाम को सत्यप्रकाश उसे कमरे पर ले गया था, जहां उसने रेप किया।ग्रामीण पुलिस एसपी अनिल कायल ने बताया कि मतौड़ा थाने में पीड़िता के भाई ने शनिवार को मामला दर्ज कराया है। अन्य आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।...

झुंझुनूं में पक्षियों की हड्डियां, मांस, नाखून सहित अन्य अंगों की तस्करी का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पुरुष साथी मौके से फरार हो गए। महिला शिकारियों से 103 मरे पक्षियों को बरामद किया है। इनमें 7 राष्ट्रीय पक्षी मोर भी शामिल है। खेतड़ी रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया कि छापा पत्नी बिंटू बावरिया और बरजी पत्नी जय सिंह बावरिया को गिरफ्तार किया गया। दोनों महिलाओं ने पक्षियों का शिकार करना स्वीकार किया है। रेंजर ने बताया कि गाड़ा खेड़ा पुलिस चौकी से सूचना मिली थी। गोठ रायपुर के खेतों में शिकारियों के पास मरे हुए पक्षी हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दो महिलाओं को पकड़ रखा था। महिलाओं के पास चार कट्टे थे। कट्टों में मरे पक्षी भरे हुए थे। महिलाओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके साथ पुरुष साथी भी थे, लेकिन वे मौके से फरार हो गए।मांस खाने और अंगों की करते तस्करी-शिकारी महिलाओं ने बताया कि पक्षियों का मांस खाने के काम में लेते हैं। इनकी हड्डियां, नाखून, पैर, कुछ पक्षियों का खून, अन्य अंग बेच देते हैं, जिससे अच्छी कमाई होती है। अंगों की तस्करी कहां करते हैं, ये बात महिलाएं नहीं बता पाई। वन विभाग की टीम महिलाओं से पूछताछ कर पुरुष साथियों की तलाश में जुटी है। उन्हें जल्द ही पकड़ा जाएगा। उनके पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।एक दिन में 103 पक्षियों का शिकार-महिलाओं के पास जहरीला दाना मिला है। शिकारियों ने बताया कि जहरीला दाना खाने के बाद पक्षी थोड़ी दूरी पर ही मिल जाता है। इस तरह से एक दिन में ही शिकारियों ने 103 पक्षियों का शिकार कर रखा था।इनका किया शिकार-साधारण तीतर- 60,काले तीतर- 8
राष्ट्रीय पक्षी मोर- 7,मोड़ी- 21,बाज- 1,चिडिय़ा (गाड़ी) 04,चूहा 02...

राजस्थान के लाखों बेरोजगारों का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के कार्मिक विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती नियम की अधिसूचना जारी कर दी है। अब 10,157 कंप्यूटर अनुदेशकों की नियमित तौर पर भर्ती होगी। माना जा रहा है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड कि ओर से जल्द ही भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाएगी। बता दें कि अब तक नियमों की अधिसूचना जारी नहीं होने के कारण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड लंबे समय से भर्ती विज्ञप्ति जारी नहीं कर पा रहा था। इसे लेकर बेरोजगार प्रदेशभर में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक विरोध कर रहे थे।दरअसल, राजस्थान के बेरोजगारों के लंबे विरोध के बाद कैबिनेट ने प्रदेश में पहली बार कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर भर्ती करने का फैसला किया था। 18 अक्टूबर को सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को नोडल एजेंसी भी बना दिया था, लेकिन सरकार ने भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए थे। इसकी वजह से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अधिकारी भी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी नहीं कर रहे थे।राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि बेरोजगारों के लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा शुरू करने का फैसला हुआ है। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा का आयोजन करेगा। ताकि लम्बे समय से जारी प्रदेश के बेरोजगारों का इंतजार खत्म हो सके।निकाली जा चुकी है भर्ती,राजस्थान सरकार ने 20 फरवरी 2020 को बजट में राजस्थान में पहली बार कंप्यूटर शिक्षक कैडर बनाकर भर्ती करने की घोषणा की थी। सरकार ने जून 2021 में संविदा पर कंप्यूटर अनुदेशक लगाने की घोषणा कर दी थी। शिक्षा विभाग ने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती निकाली है।बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक जिला स्तर पर पे मेट्रिक्स लेवल एल-8 में लगाए जाएंगे। वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक राज्य स्तर पर लेवल एल-10 में भर्ती किए जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन अभी तक विज्ञप्ति जारी नहीं की है। जबकि राजस्थान हाईकोर्ट ने भी 24 अक्टूबर को विभाग व सरकार को 4 महीने में फरवरी तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के आदेश दिए हुए हैं ।बेरोजगारों के विरोध के बाद कैबिनेट में हुआ फैसला
प्रदेशभर में बेरोजगार कंप्यूटर शिक्षक लंबे समय से जल्द भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। हालांकि में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सिविल लाइंस फाटक पर प्रदर्शन किया और सीएम निवास कूच की कोशिश की थी। इस दौरान उनकी पुलिस से हल्की झड़प भी हुई। बेरोजगार अभ्यर्थियों से सीएम की विशिष्ट सचिव ने मुलाकात कर मांगें पूरी करने कर आश्वासन दिया था। इसके बाद ही कैबिनेट में नियमों के संशोधन का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए सेवा नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई थी।...

कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही राजस्थान में शुक्रवार से गाइडलाइन की पाबंदियां लागू हो गई हैं। शादी समारोह से लेकर हर सार्वजनिक इवेंट में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। खास यह भी है कि शामिल वही लोग होंगे, जिन्होंने दोनों डोज लगवा ली है। बिना वैक्सीन की डबल डोज लगाए अगर कोई ऐसे कार्यक्रमों में शामिल होता है तो आयोजक पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जिला प्रशासन शादी से लेकर हर इवेंट की निगरानी के लिए वीडियोग्राफी कराएगा।
गृह विभाग ने जुर्माने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। शादी समारोह की सूचना राजस्थान सरकार के ऑनलाइलन पाेर्टल पर देनी होगी। बिना सूचना दिए शादी समारोह में मेहमान बुलाने या 100 से ज्यादा मेहमान शामिल होने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। सरकार ने 7 जनवरी से नई गाइडलाइन लागू की है।
हर सार्वजनिक इवेंट के लिए वैैक्सीन की डबल डोज अनिवार्य,गृह विभाग की अधिसचूना के अनुसार, अब शादी समारोह से लेकर हर सार्वजनिक इवेंट (राजनीतिक, धार्मिक और सामा​जिक आयोजन, रैलियां, मनोरंजन से जुड़े इवेंट, धरने-प्रदर्शन) में वैक्सीन की डबल डोज वालों को ही शामिल होने की अनुमति होगी। ऐसा नहीं होने पर इवेंट के आयोजक पर जुर्माना लगाया जाएगा।कोविड प्रोटोकॉल में शामिल हुआ डबल डोज वैक्सीनेशन,सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज लगाने की अनिवार्यता के प्रावधान को कोविड प्रोटोकॉल में शामिल किया है। कोविड प्रोटोकॉल में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन पहले से ही शामिल था।अफसर करेंगे मॉनिटरिंग-शादी समारोह से लेकर हर इवेंट की जिला प्रशासन वीडियोग्राफी करवाएगा। प्रशासन के कर्मचारी निगरानी करेंगे। आयोजक से पहले 100 से ज्यादा लोग नहीं होने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अंडर टेकिंग ली जाएगी। इसके उल्लंघन पर जुर्माना होगा।31 जनवरी बाद हर जगह नो वैक्सीन, नो एंट्री-शादी व अन्य इवेंट में दोनों डोज की अनिवार्यता 7 जनवरी से लागू हो गई है। 31 जनवरी के बाद सरकार हर जगह नो वैक्सीन, नो एंट्री का नियम लागू करेगी। बिना डबल डोज वैक्सीन वाला व्यक्ति बाजार से लेकर किसी भी जगह नहीं जा सकेगा। हर जगह नो मास्क नो एंट्री की तर्ज पर बिना वैक्सीन नो एंट्री का प्रावधान लागू होगा। सीएम अशोक गहलोत इसकी घोषणा कर चुके हैं।जनवरी-फरवरी में 15 मुहूर्त, 65 हजार से ज्यादा शादियां,- जनवरी और फरवरी की बात करें तो दोनों महीनों में शादियों के 15 मुहूर्त हैं। 14 जनवरी को सूर्य उत्तरायण होने के साथ ही शादियों की शुरुआत हो जाएगी। पहला सावा 15 जनवरी को है। इसके बाद 20, 23, 24, 27, 28, 29 और 30 जनवरी को शादियों के लिए शुभ मुहूर्त हैं।- जनवरी में जहां 8 सावे हैं, वहीं फरवरी में शादियों के लिए 7 मुहूर्त हैं।5,6,11,12,18,19 और 22 फरवरी को हजारों जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।- पंडितों, मैरिज गार्डन संचालकों का कहना है कि इन 15 दिनों में हर जिले में 2 हजार से ज्यादा शामिल होंगी। इस आधार पर आंकलन किया जाए तो पूरे प्रदेश में करीब जनवरी और फरवरी के महीने में 65 हजार से ज्यादा शादियां होंगी।सबसे बड़ा सवाल, वैक्सीनेशन जांचेंगे कैसे?सरकार ने गाइडलाइन तो जारी कर दी है लेकिन ये स्पष्ट नहीं किया है कि शादी व अन्य इवेंट में शामिल होने वाले व्यक्तियों ने डबल डोज लगा रखी है या नहीं, इसकी जांच कैसे होगी। हालांकि सरकार का कहना है कि हर इवेंट की वीडियोग्राफी कराई जाएगी लेकिन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच के लिए अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।...

बुल्ली बाई ऐप मामले में नागौर के युवक को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी इंजीनियर स्टूडेंट ट्विटर पर मुंबई पुलिस को खुलेआम गालियां देकर चुनौती देता था कि उन्होंने गलत लोगों को पकड़ लिया है। वो मुंबई पुलिस को स्लम बाई पुलिस कहकर बुलाता था।मास्टर माइंड नीरज ने @giyu नाम से ट्वीट कर खुद को ऐप का मास्टर माइंड बताते हुए दावा किया था कि ये ऐप उसने बनाया है। उसने ट्वीट कर बताया था कि मुंबई पुलिस ने गलत लोगों को पकड़ लिया है। श्वेता और विशाल का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें जल्द से जल्द रिहा करें। उसने दावा किया था कि वो ही श्वेता और विशाल के सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट कर रहा था।मुंबई पुलिस को देता था गाली, हर ट्वीट में कहा- स्लम पुलिस
नीरज अपने हर ट्वीट में मुंबई पुलिस को गाली देता था। उसने अपने हर ट्वीट में मुंबई पुलिस को स्लम पुलिस लिखा। कुछ ट्वीट में पुलिस के लिए भद्दे कमेंट भी किए थे। उसका कहना था कि मुंबई पुलिस जिन लोगों को पकड़ रही है वो इनोसेंट है। अगर उन्हें ऐसा लगता है कि श्वेता ने ये एप बनाई है तो उससे इस एप की आईडी और कोड पूछना। वो नहीं बता पाएगी।मुंबई पुलिस को चैलेंज, सरेंडर कर दूंगा,ट्वीट के जरिए नीरज मुंबई पुलिस को चैलेंज करता था। वो कहता था कि अगर कोई मुंबई फ्लाइट का बंदोबस्त कर देता है तो वो वहां जाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर देगा। उसने ये भी कहा था कि इस एप पर एक भी महिला की नीलामी नहीं की थी। नीरज ने एक और ट्वीट में ये भी दावा किया था कि 'जब यह सब शुरू हुआ तो उसे इस बारे में ज्यादा पता नहीं था कि इससे क्या हो सकता है। उसने ये भी बताया कि श्वेता और विशाल उसके दोस्त है पर उन्हें ये पता नहीं था कि वो उनके अकाउंट से क्या कर रहा था।मुंबई पुलिस इन ट्वीट्स को ट्रेक कर आरोपी को पकड़ती, इससे पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नीरज को असम के जोरहाट से गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को आरोपी को दिल्ली कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में नीरज के ठिकानों की तलाशी लेने की परमिशन भी दी है।राजस्थान में नागौर के रोटू गांव का रहने वाला नीरज जन्म के बाद से ही अपने परिवार के साथ असम के जोरहाट में रह रहा था। अभी हाल ही में नवंबर महीने में अपने परिवार में किसी शादी कार्यक्रम में शरीक होने राजस्थान आया था। नीरज के पिता दशरथ बिश्नोई असम में एक दुकान चलाते हैं। वह दो बहन के बाद सबसे छोटा है। पिता ने बताया था कि उसके पास दिन भर अनजान नंबरों से फोन आया करते थे। पूरे दिन वह कंप्यूटर में घुसा रहता था और देर रात तक काम करता था।...

प्रदेश में आज से पाबंदियों की नई गाइडलाइन के प्रावधान लागू हो गए हैं। आज से सरकारी दफ्तरों में केवल 50 फीसदी कर्मचारियों को ही बुलाया गया है। बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे। नए प्रावधानों के अनुसार अब सरकारी दफ्तरों में 55 साल और इससे ज्यादा उम्र के कर्मचारियों और दिव्यांग कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। जयपुर-जोधपुर की शहरी सीमा में आठवीं तक के स्कूल पहले से ही बंद हैं। शादी और हर तरह के समारोह में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं ​हो सकेंगे।नाइट कर्फ्यू और मास्क पर आज से सख्ती शुरू होगी। नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा। शहरों में पुलिस के नाके लगाकर नाइट कर्फ्यू में बेवजह बाहर निकलने वालों के चालान और वाहन जब्त करने की कार्रवाई होगी। सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क नजर आने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। सिटी बसों में खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे।पॉजिटिव पाए जाने पर 72 घंटे के लिए बंद होगा ऑफिस,वर्क प्लेस पर कोई भी कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर ऑफिस के उस चैंबर को 72 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। कोविड पॉजिटिव के साथ काम करने वाले कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा। वहीं राज्य में सामाजिक, राजनीतिक से लेकर हर तरह के समारोह में अब 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शादियों में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। बैंड वालों को 100 की लिमिट से अलग रखा गया है। अंतिम संस्कार में 20 लोगों की लिमिट तय की गई है। इससे ज्यादा लोग होने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।समारोह से पहले SDM की अनुमति जरूरी,शादी समारोह की SDM से पहले अनुमति लेनी होगी। DOIT के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सूचना देनी होगी, इसी पर अनुमति जारी होगी। बिना पहले अनुमति लिए शादी समारोह करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी।धार्मिक स्थलों पर प्रसाद-पूजा सामग्री ले जाने पर रोक,धार्मिक केंद्रों पर प्रसाद, पूजा सामग्री या चादर ले जाने पर रोक लगा दी गई है। धार्मिक स्थलों पर वैक्सीन की दोनों डोज लगे लोग ही दर्शन के लिए जा सकेंगे। दर्शन करने जाने वालों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी।एयरपोर्ट पर RT-PCR जांच अनिवार्य,विदेश से आने वाले हर यात्री का आज से एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट किया जाएगा। RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आने तक विदेश से आने वाले हर यात्री को क्वारैंटाइन रहना होगा। बाहर से आने वाले यात्रियों को होम और संस्थागत क्वारैंटाइन करने के दोनों विकल्प रहेंगे।बाहर के यात्रियों को वैक्सीन की डबल डोज अनिवार्य,दूसरे प्रदेशों से आने वाले हवाई और ट्रेन यात्रियों को वैक्सीन की डबल डोज का प्रमाण दिखाना होगा। अगर वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगे होंगे तो ऐसे हवाई और ट्रेन यात्रियों की RT-PCR जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने तक उन्हें क्वारैंटाइन रहना होगा।...

टोडाभीम थाना पुलिस ने स्कूल के अंदर छठवीं क्लास की बच्ची से रेप करने वाले आरोपी टीचर को गुरुवार रात गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर एसडीओ से मिले ग्रामीणों ने स्कूल की मान्यता समाप्त करने के साथ ही उस स्कूल में बच्चों को नहीं पढ़ाने का निर्णय लिया है।थानाप्रभारी रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि मामले में तुरंत कार्रवाई कर पीड़िता का मेडिकल करवाकर आरोपी की तलाश की गई। गुरुवार रात को दबिश देकर आरोपी टीचर धनराज मीना निवासी मौनापुरा को उसके गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया है कि इस स्कूल में पहले भी बच्चों से आपत्तिजनक घटनाएं हो चुकी है। पीड़ित बच्ची के पिता ने एसडीओ को बताया है कि घटना के बाद वह स्कूल के संचालक और आरोपी टीचर से मिला था, लेकिन उसे फटकार कर भगा दिया गया।बच्ची से रेप का मामला सामने आने के बाद ही स्कूल संचालक फरार हो गया है। शुक्रवार को स्कूल पर ताला लगा मिला। स्कूल में नहीं कोई टीचर पहुंची और नहीं स्टूडेंट्स। शुक्रवार सुबह गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल में पीड़ित बच्ची के पिता के साथ 100 से ज्यादा लोग एकत्र हुए। सरपंच सुशीला मीना की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने तय किया कि अब वे अपने बच्चों को रेप वाले स्कूल में नहीं पढाएंगे। ग्रामीणों ने स्कूल की मान्यता समाप्त कराए जाने के लिए एसडीओ दुर्गा प्रसाद मीना को ज्ञापन सौंपा।...

नगर परिषद अलवर के सभापति मुकेश सारवान शुक्रवार को अचानक इंदिरा रसोई पहुंच गए। 8 रुपए देकर खाने का टोकन लिया। फिर रोटी, दाल व चावल खाकर भोजन की क्वालिटी परखी। इसके बाद रसोई के ठेकेदार को नोटिस देने के आदेश जारी कर दिया। असल में दाल पानी की तरह पतली मिली। रोटी भी बहुत अच्छी नहीं मिली। इसके अलावा आसपास साफ-सफाई भी कम थी।तीनों जगहों पर पहुंचे,सभापति मुकेश सारवान ने कहा कि इंदिरा रेसाई योजना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गरीबों को समर्पित की है। ताकि विशेष परिस्थिति में गरीब लोग खाना खा सके। वैसे कोई भी व्यक्ति 8 रुपए देकर खाना खा सकता है। सभापति ने अलवर के बस स्टैंड स्थित रसोई में पहुंचे। वहां खाना खाया। इसके बाद केड़लगंज व रेलवे स्टेशन सहित तीनों जगहों पर इंदिरा रसोई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
खाना खाने वाले भी मिले,सभापति ने खाना खाने वाले लोगों से पूछा कि 8 रुपए से अधिक पैसे तो वसूलनहीं किए जा रहे हैं।लेकिन अधिक राशि लेने जैसी बात सामने नहीं आई। इसके अलावा रजिस्टर भी चेक किया गया। सभापति ने कहा कि सफाई व्यवस्था तुरंत दुरुस्त कराई जाएगा। आगे से गंदगी मिली तो बर्दाश्तनहीं होगा।...

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित नंदनी एनक्लेव अपार्टमेंट के चौथी मंजिल पर रहने वाले विनीत कुमार (42) का मंगलवार रात संदिग्ध हालत में शव मिला। पड़ोसियों ने घर से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी थी। मृतक की पत्नी ने उसकी एक महिला मित्र पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मूल रूप से लखीमपुर के काशीनगर निवासी विनीत परिवार के साथ गुडंबा के किरण विहार में रहता था। उसने 8 साल पहले प्रतिमा पाठक से लव मैरिज की थी।मंगलवार रात को उसके नंदनी एनक्लेव स्थित फ्लैट से बदबू आने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस ने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। घर से तेज बदबू आ रही थी। जांच पड़ताल और परिजनों की सहमति पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।पत्नी प्रतिमा ने एक अज्ञात महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इस आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।पंखे में बंधे फंदे की रस्सी थी टूटी, पुलिस कर रही पड़तालपुलिस के मुताबिक विनीत का शव जमीन पर पड़ा था। फंदा उसके गले में था। फंदे की रस्सी का कुछ हिस्सा छत पर लगे पंखे में बंधा था। इससे लगता है कि विनीत ने आत्महत्या की होगी। शव के एक से दो दिन लटके रहने के कारण रस्सी टूट गई होगी।जांच में सामने आया है कि विनीत के एक महिला से संबंध थे। जो उससे यहां मिलने आती थी। परिजनों का कहना है कि वह पहले गंगोत्री अपार्टमेंट में किराए पर रहता था। जहां एक महिला से संबंध हो गए थे। विनीत अक्सर अपनी पत्नी से शहर से बाहर जाने की बात कहकर इसी फ्लैट में रुकता था। फ्लैट में उसने कुछ गृहस्थी भी रखी थी। परिजनों को नहीं पता था कि यहां कोई दूसरा किराए पर रहता था। मामले की जांच की जा रही है।...

राजस्थान के नागौर में चौंकाने वाली खगोलीय घटना का वीडियो सामने आया है। यहां आसमान से जमीन पर आग के गोले गिरते देखे गए। इसे उल्का पिंड या टूटता तारा कहते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर जमीन पर पहुंचने से पहले ही हवा में जलकर नष्ट हो जाते हैं। पहली बार लोगों ने इन्हें जमीन से टकराते हुए देखा।दैनिक भास्कर टीम को जब इसका वीडियो मिला तो इसे लद्दाख के साइंटिस्ट के पास भेजा गया। वैज्ञानिक भी इसे देखकर दंग रह गए। उन्होंने बताया कि ये कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि बड़ी खगोलीय घटना है।यह वाकया नागौर जिले के बड़ायली गांव का है। मामले की जानकारी और इससे जुड़े फैक्ट जुटाने के लिए भास्कर टीम गांव पहुंची। यहां मौजूद लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ चमकती हुई रोशनी दिखी।दो दिन पहले देर रात हुई यह पूरी खगोलीय घटना खेत के सामने बने एक होटल के CCTV में कैद हुई। वीडियो में दिख रहा है कि आसमान में पहले तेज रोशनी होती है। इसके बाद तेज धमाके के साथ जलते गोले जमीन पर गिर जाते हैं। यह उल्का पिंड था, जो जलता हुआ एक खेत में जा गिरा। हालांकि, यहां के लोगों ने बताया कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। न ही मौके पर इसके निशान मिले हैं।लेह-लद्दाख साइंटिस्ट टीम को भेजे वीडियो,इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद टीम ने इसे लेह-लद्दाख में इंडियन एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी हेड से इसे शेयर किया। पहले उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना होती रहती हैं, जो सामान्य हैं, लेकिन जब उन्होंने ये वीडियो देखा तो वे भी चौंक गए। उन्होंने बताया कि ये नॉर्मल क्वाड्रेटिड्स शावर (उल्का पिंड) से काफी बड़ा था। गनीमत थी कि ये हवा में ही फट गया। उन्होंने बताया कि इस वीडियो के आधार पर उन्होंने रिसर्च शुरू कर दी है। रिसर्च पूरी होते ही इसकी जानकारी वे शेयर करेंगे।...

राजस्थान में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद अब सरकार पाबंंदियां बढ़ाने पर विचार कर रही है। एक्सपर्ट ने भी ​दिल्ली की तर्ज पर पाबंदियां लगाने का सुझाव दिया है। दोपहर 1 बजे से सीएम निवास पर बुलाई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की वर्चुअली बैठक में नई पाबंदियों पर चर्चा की गई है। गृह विभाग पाबंदियों को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेगा। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जयपुर, जोधपुर सहित ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में दिल्ली की तर्ज पर वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है।वीकेंड कर्फ्यू के अलावा धार्मिक स्थलों को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद किया जा सकता है। बड़े मंदिर अपने स्तर पर भी बंद करने का फैसला ले रहे हैं। खाटूश्यामजी मंदिर प्रबंधन ने इसकी शुरुआत कर दी है। बच्चों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूलों में ऑफलाइन क्लास बंद करने का फैसला सभी जिलों में लागू किया जा सकता है।कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में मुख्य फोकस कोरोना पर रहा। बैठक में सबसे पहले हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसरों ने कोरोना के हालात पर प्रजेंटेशन दिया। कोरोना कोर ग्रुप से जुड़े मेडिकल एक्सपर्ट ने भी अपनी राय दी।ये पाबंदियां बढ़ सकती हैं,नई गाइडलाइन में बाजार बंद करने का समय भी जल्दी का किया जा सकता है। साथ ही नाइट कर्फ्यू का समय भी रात 11 बजे की जगह रात 10 बजे से किया जा सकता है। टूरिस्ट प्लेस पर भीड़ पर रोक लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। सिटी बसों में यात्री क्षमता आधी करने के प्रावधान पर भी विचार ​किया जा रहा है। जयपुर-जोधपुर सहित ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में सरकारी दफ्तरों में आधे कर्मचारियों को ही बुलाने का प्रावधान किया जा सकता है। धीरे-धीरे पाबंदियों का दायरा और बढ़ना तय माना जा रहा है।खाचरियावास बोले - नई गाइडलाइन जारी होगी,खाद्य मंत्र प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्त निर्देश कभी भी जारी हो सकते हैं। नई गाइडलाइन में सख्ती बढ़ेगी। अभी लॉकडाउन नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि कैबिनेट बैठक में लोगों को कैसे बचाया जाए, इस पर चर्चा हुई। सख्ती होना तय है। मुख्यमंत्री फैसला लेकर जल्दी ही गाइडलाइन जारी करेंगे। सभी मंत्रियों से जिले के अधिकारियों के संपर्क में रहने को कहा गया है। मंत्री 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे।
जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए गए 70% सैंपल में ओमिक्रॉन,ओमिक्रॉन के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बैठक में कोरोना एक्सपर्ट ने बताया कि जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे सैम्पल में से 70 फीसदी में ओमिक्रॉन पाया जा रहा है।पुरानी गाइडलाइन 7 से लागू होगी,पुरानी गाइडलाइन के प्रावधान 7 जनवरी से लागू हो रहे हैं, उससे पहले गाइडलाइन में संशोधन होना तय माना जा रहा है। रविवार को जारी गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों पर पूजा सामग्री, प्रसाद ले जाने पर रोक है। नई गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए बंद किए जा सकते हैं। जिन जिलों में कोरोना के केस ज्यादा हैं, वहां पर पहले से ज्यादा पाबंदियां लगाने पर विचार किया जा रहा है।...

उदयपुर के सेंट पॉल स्कूल के टीचर ने ऑनलाइन क्लास के दौरान ऐप पर पॉर्न वीडियो का लिंक डाल दिया। लिंक भेजते ही कई बच्चों ने उसे खोल भी लिया। कई स्टूडेंट्स के माता-पिता भी हैरान रह गए। आनन-फानन में ​बच्चों ने फोन कर शिक्षक को बताया, लेकिन स्कूल ऐप का सर्वर डाउन होने से घंटों तक लिंक नहीं हटा। शहर भर में इस कारनामें की चर्चा रही। हालांकि स्कूल टीचर और प्रबंधन इसे मानवीय भूल बताकर कुछ भी बोलने बचता रहा। दैनिक भास्कर ने स्कूल प्रबंधन और लिंक डालने वाले शिक्षक को फोन कर कई बार संपर्क करने की कोशिश की, मगर किसी ने भी फोन नहीं उठाया।पूरा मामला सरदारपुरा स्थित सेंट पॉल स्कूल की ऑनलाइन 10वीं की क्लास चल रही थी। इस दौरान सुबह 8:30 बजे रोजाना की तरह स्कूल ऐप पर टीचर्स लिंक डाल रहे थे। इसी दौरान मैथ्स के टीचर ने भी लिंक डाला। बच्चों ने भी टीचर के डाले लिंक को खोलकर चेक किया तो वो पॉर्न मूवी का यूआरएल था। कई बच्चों ने अपने परिवार को जानकारी दी। इसके बाद पेरेन्ट्स ने स्कूल प्रबंधन और टीचर को फोन कर बताया।स्कूल का सर्वर डाउन था, घंटों नहीं हटा लिंक,इसके बाद भी 2 घंटे तक लिंक नहीं हटाया जा सका। लगातार पेरेन्ट्स स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को इस करतूत के लिए फटकार लगाते रहे। स्कूल टीचर भी परिजनों से मानवीय भूल बताकर बार-बार सबसे माफी मांगता रहा। फिलहाल इस मामले में थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। न ही स्कूल प्रबंधन ने टीचर पर कोई कार्रवाई की है।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग से राजनीतिक पार्टियों की रैलियों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। कोविड की तीसरी लहर और तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनज़र सीएम ने यह मांग रखी है। गहलोत ने ट्वीट किया कि चुनाव टाले नहीं जा सकते हैं, लेकिन रैलियों की जगह प्रचार के दूसरे तरीकों का इस्तेमाल होना चाहिए।गहलोत ने कहा है कि आज इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का जमाना है, इसलिए प्रचार भी आईटी और सोशल मीडिया पर आधारित होना चाहिए। चुनाव आयोग टीवी, रेडियो जैसे कम्युनिकेशन मीडियम पर सभी पॉलिटिकल पार्टियों को टाइम स्लॉट बांट दे, जिससे सभी पार्टियों को प्रचार करने का बराबर मौका मिल सके। बड़ी रैलियों की जगह कोविड प्रोटोकॉल के तहत घर-घर प्रचार किया जाए।ओमिक्रॉन आगे क्या नया रूप लेगा, किसी को मालूम नहीं,गहलोत ने लिखा है कि देश के ज्यादातर लोग अभी तक कोविड की दूसरी लहर के भयानक हालातों को भूले नहीं हैं। पिछले साल अप्रैल-मई के महीने में अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल रहे थे। ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की तड़पते हुए मौत हुई। अब देश के सामने कोरोना की तीसरी लहर है। विशेषज्ञों के मुताबिक ओमिक्रॉन आगे जाकर क्या नया रूप लेगा, यह अभी किसी को मालूम नहीं है।5 राज्यों में हो रहे हैं विधानसभा चुनाव-उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। जिस तरह से चुनावी राज्यों में राजनीतिक पार्टियों की रैलियों में भीड़ उमड़ रही है। वह कोविड और ओमिक्रॉन को आमंत्रण दे रही है। यही हालात रहे तो देश में बड़े लेवल पर कोविड फैलने की आशंका है। क्योंकि लाखों लोगों की रैलियां अलग-अलग राज्यों में रोजाना होंगी। चुनाव तक करोड़ों लोग एक दूसरे के सम्पर्क में आएंगे। रैली और भीड़भाड़ की जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क की पालना भी नहीं हो पाती है।...

गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए कथि तौर पर इस्तेमाल किए गये शब्दों के बारे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दावे पर प्रतिक्रिया जताते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि यह उनके बीच एक तरह की आपसी सहमति (understanding) है. गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे नहीं लगता कि अमित शाह प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं. देश में आज दो ही लोग राज कर रहे हैं. सिर्फ दो चेहरे है .. मोदी और अमित शाह.. अगर उन्होंने इस तरह के शब्द बोले हैं तो यह एक तरह की आपसी सहमति (understanding) है. मीडिया की खबरों के अनुसार मलिक ने कथित तौर पर कहा है कि जब वह किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिलने गये थे तो वह (मोदी) ‘घमंड में’ थे और पांच मिनट में उनका झगड़ा हो गया. मलिक ने कथित तौर पर यह भी कहा कि जब वह गृह मंत्री अमित शाह से मिले तो उन्होंने कहा कि लोगों ने उनकी (मोदी की) अकल खराब कर रखी है.भाजपा पर देश में विपक्ष को खत्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने सवाल किया कि क्या उच्चतम न्यायालय को पेगासस और चुनावी बांड जैसे मुद्दों पर अपनी प्राथमिकताएं तय नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एजेंसियों का दुरूपयोग करके धमकाने के लिये छापेमारी करती है. उन्होंने कहा कि क्या उच्चतम न्यायालय को पेगासस और चुनावी बांड जैसे मुद्दों में प्राथमिकताएं तय नहीं करनी चाहिए? देश में लगभग 98 प्रतिशत वित्तपोषण भाजपा को जा रहा है और बाकी अन्य राजनीतिक दलों को जा रहा है. राजनीतिक दल बर्बाद हो रहे है.’’ गहलोत ने सवाल किया जब देश में विपक्ष नहीं होगा तो देश कैसे चलेगा. उन्होंने कहा कि ‘‘यहां तक कि भाजपा के कुछ लोग भी कह रहे हैं कि देश में विपक्ष मजबूत रहना चाहिए. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की राजस्थान में राजनीतिक अवसर तलाशने पर गहलोत ने कहा कि वह भाजपा के ‘‘साझेदार’’ थे और वह जो भी बोलेंगे भाजपा के खाते में जायेगा. जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा कि ‘‘जनता उन्हें समझ चुकी है. वह भाजपा के साझेदार है.’...

तांत्रिक ने युवक को शराब पिलाकर गर्म तलवार से शरीर में जगह-जगह कट लगा दिए। लोहे के सरिए से हाथों को दाग दिया। युवक के चिल्लाने पर लोग और उसे तलाश रहे परिजन पहुंचे। परिजनों ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। युवक बोला- तांत्रिक ने उसकी बलि की कोशिश की। वहीं, तांत्रिक अपने साथी के साथ फरार हो गया। पुलिस तलाश में जुटी है।शराब पीते ही युवक बेहोश हुआ,अलवर के अकबरपुर निवासी दिनेश बलाई(35) को गांव के ही तांत्रिक गिर्राज व उसके साथी बनवारी ने सोमवार शाम घर पर बुलाया। उसने घर में मंदिर बना रखा है। युवक को शराब पिलाई। इसके बाद अचानक बेहोशी जैसी हालत हो गई। फिर गर्म तलवार से शरीर पर कई जगह-जगह कट लगाए। पीड़ित गांव के आस-पास ही मजदूरी का काम करता है।परिजन नहीं पहुंचते तो मार डालते,दिनेश बोला- मुझे तो बनवारी ने फोन करके बुलाया था। कहा था कि मंदिर पर आ जा, गपशप करेंगे। मैं वहां चला गया। इस दौरान बनवारी के साथ तांत्रिक गिर्राज भी मौजूद था, जिसके पास शराब थी। वहां शराब पिलाई । मुझे पर तंत्र विद्या जैसा कुछ किया। मैं बेहोश हो गया। शरीर पर कई जगह कट के निशान हैं। ऐसा लगता है कि बेहोश होने पर किसी गर्म वस्तु से दागा गया हो। अगर परिजन वहां नहीं पहुंचते तो हो सकता है, उसे मार भी सकते थे।' फिलहाल अकबरपुर पुलिस थाना चौकी को रिपोर्ट दे दी है।...

एक सहेली का भाई नाबालिग बच्ची से दो साल तक रेप करता रहा। मामला जयपुर का है, जहां 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म के मामले का खुलासा हुआ है। पीड़िता 15 साल की है। उसके साथ पड़ोस में रहने वाली सहेली के भाई ने रेप किया। सहेली के जन्म दिन पर ही दोनों की मुलाकात हुई थी। फिर जान पहचान बढ़ गई। आखिर 20 साल का आरोपी बहला-फुसला कर नाबालिग को कानोता बांध साथ ले गया। फिर सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया।बच्ची की आरोपी से मुलाकात दो साल पहले हुई थीकानोता थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि पीड़ित बच्ची की आरोपी से मुलाकात दो साल पहले हुई थी। इसके बाद आरोपी लगातार बच्ची को डरा धमका कर दो साल तक रेप करता रहा। एक जनवरी को बच्ची के पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां बच्ची के प्रेग्नेंट होने का पता चला। परिजनों के पूछने पर बच्ची ने आपबीती बताई।मेडिकल जांच पर हुआ खुलासा-डॉक्टरों की सूचना पर देर रात कानोता थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। बच्ची के बयान लिए गए। पुलिस ने बच्ची के बयान दर्ज कर पोक्सो में आरोपी के खिलाफ अब मामला दर्ज किया। कानोता थानाधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि आरोपी का डीजे का काम है। आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्दी आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा।...

एक महिला का नहाते वक्त का वीडियो बनाकर उससे बार-बार दरिंदगी का मामला सामने आया है। यह मामला भरतपुर के कामां थाने का है। पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बार-बार हैवानियत की है।कुछ महीने पहले आरोपी ने बनाया था अश्लील वीडियो, फिर धमकी के बल पर दुष्कर्म,कामां थाना अधिकारी दौलत साहू के मुताबिक, एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाते हुए कहा है कि कुछ महीने पहले रामकिशन नाम के व्यक्ति ने उसका नहाते वक्त का अश्लील वीडियो बना लिए थे। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। वह महिला आरोपी को उसकी बात मानने को मना करती तो वह महिला को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देता।30 दिसंबर को भी जबरदस्ती दुष्कर्म, परिजनों को भी धमकाया,रिपोर्ट के मुताबिक, 30 दिसंबर की रात रामकिशन महिला के घर में घुस गया। आरोपी ने महिला से मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने की आवाज सुन महिला की सास और जेठानी आ गई। उन्होंने जैसे ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी उन्हें धक्का देकर भाग गया। साथ ही धमकी दे गया की अगर वह यह बात किसी को बताएगी तो वह सभी को जान से मार देगा।पीड़िता का पति गुड़गांव में करता है नौकरी, थाने जाते वक्त भी दी धमकी,पीड़ित महिला का पति गुड़गांव में नौकरी करता है। महिला ने पूरी घटना के बारे में अपने पति को बताया जिसके बाद उसका पति गांव पहुंचा। जब पीड़िता अपने पति के साथ थाने पर शिकायत दर्ज करवाने आ रही थी तो आरोपी ने उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी दी।...

आटे-साटे में सगाई और अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाकर अब तोड़ दी। अश्लील मैसेज भेजने का आरोप भी होने वाले पति पर लगाया। इधर, पीड़िता के भाई की आरोपी युवक की बहन से शादी भी हो चुकी है। मामला अजमेर के नसीराबाद सिटी का है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।नसीराबाद सिटी के ASI व जांच अधिकारी आरिफ खान ने बताया कि पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया कि गत 7 अगस्त 2020 को उसकी नाबालिग पुत्री की सगाई भिनाय के रघुनाथ गढ़ निवासी हेमराज के साथ हुई थी। वहीं, पीड़िता के भाई की शादी आरोपी की बहन से हुई थी। सगाई के बाद दोनों में फोन पर बात शुरू हो गई। हाल में नाबालिग पुत्री को उसके होने वाले मंगेतर ने अश्लील मैसेज भी भेज दिए। खान ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि यह आटे-साटे का मामला था। पीड़िता के नाबालिग होने के कारण केवल सगाई हुई , जबकि उसके भाई की शादी हो गई थी। अब यह अश्लील मैसेज करने से मामला दर्ज कराया और सगाई भी तोड़ दी गई है। वैसे अब पीड़िता बालिग हो चुकी है। ऐसे में धारा 354 डी व 509 में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।...

जयपुर में 13 साल की बच्ची का अपहरण कर चलती कार में अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। बच्ची को 3 युवक घर से अगवा कर ले गए। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी उसे बीच रास्ते में छोड़कर भाग गए। बच्ची पैदल अपने घर पहुंची। बच्ची की मां ने मालपुरा गेट थाने में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया है।पुलिस के अनुसार घटना 30 दिसंबर की है। रामनगर कॉलोनी में रहने वाली बच्ची घर में अकेली थी। बच्ची का छोटा भाई पतंग उड़ाने गया हुआ था। मां फैक्ट्री में गई हुई थी। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे कार सवार तीन युवक घर पर आए। बच्ची के बड़े भाई के बारे में पूछा। बच्ची ने कहा कि घर पर कोई नहीं है। इस पर तीनों युवकों ने जबरन बच्ची को कार में बैठा लिया। चलती कार में बच्ची से अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की।इस दौरान युवकों ने हल्दीघाटी मार्ग पर डीमार्ट के सामने कार रोकी तो बच्ची शोर मचाने लगी। युवक बच्ची को कार से उतार कर फरार हो गए। उसके बाद बच्ची पैदल अपने घर पहुंची। इसी दौरान तीनों युवकों ने बच्ची के बड़े भाई को वॉट्सऐप कॉल किया। कहा कि तेरी बहन को डीमार्ट के पास छोड़ दिया है, उसे ले जाना। भाई घर पहुंचा तो बच्ची ने उसे घटना के बारे में बताया। उसके बाद बच्ची की मां ने मालपुरा गेट थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस तलाश में जुटी,मालपुरा गेट थाने के एसआई गुमान सिंह ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया ​है कि तीनों आरोपी बच्ची के भाई के परिचित हैं। बच्ची का बयान लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।...

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते राजस्थान सरकार ने पांबदियां बढ़ा दी हैं। जयपुर के दोनों नगर निगम क्षेत्र में आज, यानी सोमवार से 9 जनवरी तक पहली से लेकर आठवीं तक के स्कूल (सरकारी और प्राइवेट) बंद कर दिए गए हैं। बाकी जिलों में स्कूल चालू या बंद रखने का फैसला कलेक्टर और शिक्षा विभाग मिलकर करेंगे।राज्य में सामाजिक, राजनीतिक से लेकर हर तरह के समारोह में अब 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शादियों में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। बैंड वालों को 100 की लिमिट से अलग रखा गया है। अंतिम संस्कार में 20 लोगों की लिमिट तय की गई है। इससे ज्यादा लोग होने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। स्कूल को छोड़कर बाकी पांबदियां 7 जनवरी से लागू होंगीसमारोह से पहले SDM की अनुमति जरूरीशादी समारोह की SDM से पहले अनुमति लेनी होगी। डीओआईटी के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन सूचना देनी होगी, इसी पर अनुमति जारी होगी। बिना पहले अनुमति लिए शादी समारोह करने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी।धार्मिक स्थलों पर प्रसाद, पूजा सामग्री ले जाने पर रोक,धार्मिक केंद्रों पर प्रसाद, पूजा सामग्री या चादर ले जाने पर रोक लगा दी गई है। धार्मिक स्थलों पर वैक्सीन की दोनों डोज लगे लोग ही दर्शन के लिए जा सकेंगे। दर्शन करने जाने वालों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी।विदेश से आने वालों की एयरपोर्ट पर RT-PCR जांच अनिवार्य,विदेश से आने वाले हर यात्री का एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट किया जाएगा। RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आने तक विदेश से आने वाले हर यात्री को क्वारैंटाइन रहना होगा। बाहर से आने वाले यात्रियों को होम और संस्थागत क्वारैंटाइन करने के दोनों विकल्प रहेंगे।बाहर के यात्रियों को वैक्सीन की डबल डोज अनिवार्यl,दूसरे प्रदेशों से आने वाले हवाई और ट्रेन यात्रियों को वैक्सीन की डबल डोज का प्रमाण दिखाना होगा। अगर वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगे होंगे तो ऐसे हवाई और ट्रेन यात्रियों की RT-PCR जांच की रिपोर्ट निगेटिव आने तक उन्हें क्वारैंटाइन रहना होगा।नाइट कर्फ्यू और मास्क पर सख्ती
नाइट कर्फ्यू और मास्क पर सख्ती शुरू होगी। शहरों में पुलिस के नाके लगाकर नाइट कर्फ्यू में बेवजह बाहर निकलने वालों के वाहन जब्त करने या चालान ​करने जैसी कार्रवाई होगी। सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क नजर आने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।1 फरवरी से सब जगह बिना वैक्सीनेशन नो एंट्री
1 फरवरी से वैक्सीन की दोनों डोज लगाए बिना कहीं भी एंट्री नहीं मिलेगी। वैक्सीनेशन अनिवार्य करने के लिए भी गाइडलाइन में प्रावधान होगा। फरवरी से किसी भी सरकारी दफ्तर, बाजार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित सार्वजनिक स्थान पर जाने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगे होने का प्रूफ दिखाना होगा। वैक्सीन की दोनों डोज लगाए बिना घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। गृह विभाग इसके लिए अलग से अधिसूचना जारी करने की तैयारी में है।...

IAS अधिकारी की बहू ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। महिला की 2 महीने पहले ही नवंबर में शादी हुई थी। पति शिक्षा विभाग में एलडीसी (लोअर डिवीजन क्लर्क) के पद पर काम करता है। महिला ने घटना वाले दिन अपने पिता को फोन कर बोला था कि पेट में दर्द हो रहा है। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम हुआ।रातानाड़ा थाना क्षेत्र के हाईकोर्ट कॉलोनी में आईएएस अधिकारी बीएल मेहरा का घर है, जो अजमेर में पोस्टेड हैं। उनके बेटे-बहू यहां रहते हैं। रातानाड़ा SHO मूल सिंह के अनुसार, आईएएस अधिकारी की बहू प्रियंका (25) ने 1 जनवरी को जहर खाया था। उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया।पुलिस के अनुसार, 1 जनवरी को प्रियंका ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। उसका पीहर जोधपुर के शोभावतों की ढाणी में है। बेटी से बात करने के बाद पिता घर पहुंचे। उसकी हालत खराब थी, जिसे निजी अस्पताल लेकर गए थे।घटना के वक्त प्रियंका घर पर अकेली थी। प्रियंका की शादी पिछले साल ही 14 नवंबर को हुई थी। परिजनों के अनुसार, वैवाहिक जीवन में सब कुछ सही चल रहा था। इसके बावजूद प्रियंका ने 1 जनवरी को जहर खा लिया। SHO मूलचंद ने बताया कि शनिवार शाम को एक महिला ने कीटनाशक पी लिया था। रविवार को शाम सात बजे के आसपास उनकी मौत हो गई।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘कोई भूखा न सोए’ के संकल्प को साकार करने के लक्ष्य से शुरू की गई इन्दिरा रसोई योजना के तहत प्रति थाली अनुदान की राशि 12 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये करने का निर्णय किया है.गहलोत के इस निर्णय से खाद्य पदार्थों की बढ़ी कीमतों के दृष्टिगत इन्दिरा रसोई के संचालन में सुगमता होगी और जरूरतमंद लोगों को निरन्तर गुणवत्तायुक्त एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा सकेगा.मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में संचालित 358 इन्दिरा रसोइयों को प्रति थाली 5 रुपये का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा. राज्य सरकार इसके लिए प्रतिवर्ष 27.63 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय व्यय भार वहन करेगी. लाभार्थी से पूर्ववत 8 रुपये प्रति थाली ही लिए जाएंगे. इन्दिरा रसोई का संचालन प्रदेश में 300 से अधिक सेवाभावी/एनजीओ द्वारा ‘ना हानि-ना लाभ’ के आधार पर किया जा रहा है. खाद्य पदार्थों एवं रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के कारण रसोई संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उन्होंने महंगाई के मद्देनजर मुख्यमंत्री से अनुदान राशि बढ़ाने की मांग की थी....

सवाई माधोपुर में अपहरण कर विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बागडोली सरपंच पर अश्लील-फोटो वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने और बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता 29 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाने बौंली थाना पहुंची, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इस पर एसपी ऑफिस पहुंचकर उसने शिकायत सौंपी। तब बागडोली सरपंच गंभीर मल गुर्जर सहित 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया।विवाहिता ने बताया कि दिसंबर 2019 को वह बौंली थाना क्षेत्र में अपने ससुराल में अकेली थी। इस दौरान आरोपी गंभीरमल उसके घर आया और पति के बारे में पूछताछ करने के बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे जबरन बोलेरो में बैठा लिया। बोलेरो में पहले से ही जय सिंह, मुकेश गुर्जर और रामेश्वर मीना मौजूद थे। आरोपी उसे गाड़ी में बैठाकर सवाई माधोपुर के शास्त्री नगर ले गए, जहां चारों ने उसके साथ 8 दिन तक गैंगरेप किया। इसके बाद खेरदा में कालू गुर्जर के मकान पर 2 दिन तक सभी आरोपियों ने गैंगरेप किया।पीड़िता ने बताया कि तीन आरोपी उसे गंभीर मल के हवाले कर चले गए। आरोपी गंभीर मल ने जान से मारने की धमकी देकर सालभर तक उसी मकान में बंधक बनाकर रेप किया। इसके बाद वह उसे जयपुर के जगतपुरा ले गया और वहां भी उसके साथ 6 महीने तक रेप किया। आरोपी गंभीर मल पीड़िता को जयपुर से निवाई स्थित एक मकान पर ले आया और बंधक बनाकर रखा। यहां आरोपी ने जय सिंह और रामेश्वर मीना को भी बुला लिया। तीनों ने पीड़िता के साथ 4 दिन तक ज्यादती की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता ने बागडोली सरपंच गंभीर मल गुर्जर पर अश्लील फोटो-वीडियो से ब्लैकमेल करने व बंधक बनाकर लगातार 2 साल देह शोषण करने का आरोप लगाया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी गंभीर मल ने आखिरी बार 23 दिसंबर 2021 को ज्यादती की। 28 दिसंबर को आरोपी जब उसे अकेले छोड़कर चला गया तो वह 29 दिसंबर को बौंली थाना पर पहुंची, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उसने एसपी ऑफिस पहुंचकर परिवाद सौंपा। बहरहाल परिवाद के अनुसार बौंली थाना पुलिस ने बागडोली सरपंच गंभीर मल गुर्जर सहित 5 लोगों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...

घर के आंगन में झूले पर सो रहे 7 महीने के बच्चे पर कुत्ते ने हमला बोल दिया। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, कुत्ते ने गुप्तांग काटकर जख्मी कर दिया। उसका जेके लोन अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।जेके लोन अस्पताल उपाधीक्षक व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोपी किशन ने बताया कि बच्चे की स्थिति पहले से बेहतर है। सर्जन की मानें तो समय के साथ जख्म भी भर जाएगा।बच्चे के पिता मुकेश कालबेलिया ने बताया कि वो पुरोहित की टापरी इलाके में रहते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। गुरुवार को वो आंगन में गाय, भैंस का दूध निकाल रहे थे। पत्नी रसोई में खाना बना रही थी। सबसे छोटे बेटे दिलराज को झूले में सुला रखा था। इसी दौरान बड़ा बेटा बाहर से खेलकर घर में आया। उसने दरवाजा नहीं लगाया। खुले दरवाजे से कुत्ता अंदर घुस गया।कुत्ते ने अपने दांतों से कपड़े के झूले को फाड़ दिया। फिर दिलराज पर हमला कर दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए। प्राइवेट पार्ट पर काट लिया। दिलराज के रोने की आवाज सुनकर वो दौड़कर आए। कुत्ते को भगाया। बच्चे को अस्पताल लेकर आए। इलाज के बाद उसकी हालत ठीक है। रविवार को डॉक्टर ने पूरे मामले की जानकारी दी। डॉग बाइट के 24 घंटे के भीतर एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई जाती है। इसके लगाने से 100 प्रतिशत मामलों में पूरी तरह सेफ्टी रहती है।शहर में इससे पहले भी डॉग बाइट के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल नवंबर में बजरंग नगर इलाके में श्रीराम भरत विहार कॉलोनी में 10 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था। भागते समय बच्ची सड़क पर गिर गई। कुत्तों ने उसके पैर पर काट लिया। चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंचे। तब जाकर कुत्ते भागे। बच्ची को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया।...

राजस्थान में सोमवार को 33 जिलों में 15 से 18 एज ग्रुप के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा। बच्चों को भारत बायोटेक की तैयार को-वैक्सीन लगाई जाएगी जो 18 साल या उससे ज्यादा एज ग्रुप को लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाने के लिए बच्चों को अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा, जिसके पास सरकार का बना आईडी कार्ड नहीं हो वह स्कूल का फोटो आईडी कार्ड भी दिखाकर वैक्सीन लगवा सकेगा।राजस्थान में टीकाकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि 15.82 लाख डोज को-वैक्सीन की स्टॉक में उपलब्ध है। राज्य में करीब 4 हजार सेंटर्स है, जहां वैक्सीनेशन हो रहा है। इन्ही सेंटर्स पर बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। अलग से व्यवस्था करने की जरूरत नहीं पड़ी। स्टाफ पहले से मौजूद और प्रशिक्षित है। वैक्सीनेशन भी सामान्य तरीके से होगा जैसा होता आ रहा है।बता दें कि राज्य में 46 लाख 51 हजार लोगों को केन्द्र सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित किया है। ये लक्ष्य केन्द्र सरकार ने रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया है।ऑनस्पॉट भी होगा रजिस्ट्रेशन-उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में जो वैक्सीनेशन चल रहा है, उसमें अधिकांश लोग रजिस्ट्रेशन ऑन स्पॉट ही करवा रहे हैं। इसके अलावा 181 पर कॉल करने वाले लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए घर तक टीम भेजी जा रही है। बच्चों का भी वैक्सीन के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।ये साथ लाना जरूरी,बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी आईडी कार्ड लाना जरूरी होगा। इनमें आधार, पेन कार्ड के अलावा राशन कार्ड या स्कूल का कोई फोटो आईडी कार्ड मान्य होगा। इसके अलावा मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा, ताकि रजिस्ट्रेशन हो सके। जिन बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं है वह अपने परिवार में माता-पिता या बड़े भाई, बहन के नंबरों से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।...

राजस्थान के उत्तरी हिस्से में शीतलहर का कहर जारी है। मौसम विभाग ने गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं बेल्ट के लिए आज यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली। जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ में जहां तापमान में गिरावट हुई। वहीं, बूंदी, अलवर, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली समेत अन्य दूसरे जिलों में तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में 4 जनवरी से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं।राज्य में मौसम की स्थिति देखें तो आज भी जैसलमेर, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर, टोंक, कोटा क्षेत्र में आसमान में हल्की धुंध छाई रही। सूरज के तेवर भी नरम दिखे। हालांकि जयपुर में आज मौसम साफ रहा और धूप खिली। जयपुर में कल शाम मौसम पूरी तरह बदल गया था और आसमान में बादल छाने के साथ ठंडी हवा चलने लगी। सर्द हवाओं का कहर शेखावाटी बेल्ट, अलवर, दौसा क्षेत्र में भी रहा।जयपुर मौसम केन्द्र से मिली रिपोर्ट देखे तो आज सबसे कम तापमान फतेहपुर में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, करौली, अलवर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर और झुंझुनूं में आज भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, टोंक, डूंगरपुर और जालौर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो अधिकांश शहरों में 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच है। सबसे ज्यादा तापमान कल टोंक में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।6 से हो सकती है बारिश,राजस्थान में सर्दी के कहर से 4 जनवरी बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 4 जनवरी से मिनीमम टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होने और कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने का अनुमान जताया है। इसके पीछे कारण राजस्थान में 5 जनवरी से एक्टिव होने वाले एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) माना है। इस विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में 6 जनवरी से मावठ हो सकती है। मावठ का ये दौर 8 जनवरी तक बरकरार रह सकता है। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम साफ होगा और तापमान में गिरावट होगी।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग में काम का बंटवारा करते हुए अपने काम का बोझ कम कर लिया है. मुख्यमंत्री ने हाल ही बनाए गए नए गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव को कई अधिकार दिए हैं.  मुख्यमंत्री गहलोत ने तबादला, पोस्टिंग प्रमोशन जैसे मामले अपने पास रखे हैं, राजेंद्र यादव आरएसी और पुलिस में दो करोड़ तक के काम स्वीकृत करने समेत अन्य फ़ैसले ले सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के नए रूल्स ऑफ बिजनेस जारी किए हैं. इसके तहत तय किया गया है कि विभाग में कौन सा काम कौन करेगा, किन मामलों की फाइलों का डिस्पॉज ऑफ कौन करेगा. गृह विभाग की फाइलों का रूट तय किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन साल से गृह विभाग का जिम्मा संभाले हुए हैं. विपक्ष भी लगातार मांग करता आ रहा था कि स्वतंत्र रूप से गृह मंत्री तय किया जाए. मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्णकालिक गृहमंत्री तो नहीं बनाया गया, लेकिन राजेंद्र यादव को गृह राज्यमंत्री का प्रभार दिया गया. इसके बाद हाल मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के कामकाज का बंटवारा भी कर दिया. इसमें राजेंद्र यादव को कई महत्वपूर्ण शक्तियां दी गई है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभाग में महत्वपूर्ण मामलों में निर्णय करने का अधिकार अपने पास रखा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस के गजेटेड अफसरों के तबादले, पोस्टिंग, प्रमोशन और डेप्युटेशन का काम अपने पास रखा है. इसके अलावा खुफिया विभाग की रिपोर्ट का अधिकार भी अपने पास ही रखा है. प्रदेश में न्यायिक आयोग गठित करने, आयोगों की रिपोर्ट, विजिलेंस से सम्बंधित सारे मामले, महिला अत्याचार से सम्बंधित मामले भी मुख्यमंत्री खुद ही देखेंगे.  इन सभी मामलों की फाइलें अधिकारियों से सीधी मुख्यमंत्री के पास जाएंगी. ...

आधी रात घर में घुसकर नाबालिग से रेप करने का मामला सामने आया है। युवक ने पहले स्प्रे कर घरवालों को बेहोश किया, फिर किशोरी के साथ जबरदस्ती की। सुबह परिजनों को होश आया तो वारदात की जानकारी हुई। पिता ने अजमेर के गंज थाने में आरोपी के खिलाफ FIR कराया है।गंज थाने में पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि घर के सामने रहने वाला 33 साल का युवक आए दिन उनकी 15 साल की नाबालिग पुत्री को परेशान करता था। इसकी जानकारी 4-5 महीने पहले ही परिजनों को हुई। पिता ने बेटी को डांटा। आरोप है कि फोन कर अश्लील कमेंट करता था। इस दौरान युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। परिजनों ने आरोपी युवक के घर जाकर शिकायत की। घर पर उसके भाई व माता-पिता ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। भविष्य में ऐसा नहीं होगा, भरोसा दिलाया। साथ ही, युवक को अपनी बेटी से राखी बंधवाई। भाई बनकर भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही।कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा। फिर युवक ने नाबालिग को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवक ने धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो माता-पिता को जान से मार देगा। इसके अलावा घर से गहने व अन्य कीमती सामान लेकर भाग जाने व शादी के लिए भी दबाव बनाने लगा। नाबालिग पुत्री ने इनकार कर दिया।31 दिसंबर की रात को दो-तीन बजे नाबालिग लड़की को गेट खोलने के लिए दबाव डाला। कहा- अगर गेट नहीं खोलेगी तो अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल देगा। इस डर के मारे नाबालिग ने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद युवक ने सभी परिजन पर स्प्रे का छिड़काव कर बेहोश कर दिया। नाबालिग को ऊपर के कमरे में ले गया। वहां रेप किया।...

उदयपुर में कोरोना के टीका लगवाने का झांसा देकर युवक की नसबंदी करने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट भूपालपुरा थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। शादीशुदा यह युवक निःसंतान है। युवक ने बताया कि अस्पताल में उसे दवा लगाकर इंजेक्शन लगाया गया। उसके बाद क्या हुआ, उसे कुछ ध्यान नहीं। बाद में पता चला कि नसबंदी हो गई है।मजदूरी के लिए खड़ा था, 2 हजार का लालच दिया,कैलाश पुत्र बाबूलाल गमेती निवासी गुरुद्वारा के पास, प्रतापनगर ने भूपालपुरा थाने में केस दर्ज कराया कि वह 29 दिसंबर की सुबह बेकनी पुलिया पर मजदूरी के लिए खड़ा था। इस दौरान सेक्टर-5 निवासी नरेश चावत आया। उसने दो हजार रुपए का लालच दिया और कोरोना का टीका लगवाने के बहाने स्कूटी पर पुला की तरफ किसी अस्पताल में ले गया। इसके बाद उसे इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और नसबंदी का ऑपरेशन करवा दिया। फिर बहन के घर छोड़कर 1100 रुपए देकर चला गया।मां बोली- इकलौता बेटा, कोई पोता-पोती नहीं
युवक और उसके परिवार के लोग काफी परेशान हैं। आरोपी पर कार्रवाई को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित की मां ने कहा कि उनका सिर्फ एक बेटा है और एक बहू है। कोई पोता-पोती नहीं। जैसा हमारे साथ हुआ वैसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए। भूपालपुरा थाने के एएसआई यशपाल सिंह ने बताया कि कैलाश गमेती की रिपोर्ट पर एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...

एक ऐसी नदी, जिसमें सोना-चांदी समेत समेत कई बेशकीमती धातुएं हैं। सुबह और शाम के समय सूरज की रोशनी पड़ते ही यह चमकने लगती हैं।झुंझुनूं जिले के खेतड़ी कस्बे में पहाड़ियों के बीच 56 साल पुरानी नदी इतनी गहरी है कि कई पहाड़ इसमें धंस चुके हैं। 56 वर्षों में यहां इतनी कीमती मेटल्स निकल चुके हैं कि अब यहां की मिट्टी भी सोने के भाव बिक रही है। तकरीबन 8 किलोमीटर में फैली इस मिट्‌टी की कीमत 250 करोड़ तक पहुंच चुकी है। एक विदेशी एजेंसी के सर्वे में भी यहां सोना होने की पुष्टि हो चुकी है।नदी के बनने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। कॉपर माइंस से निकलने वाले तांबे के वेस्ट को यहां पाइप के जरिए छोड़ा जाता है। इस वजह से यहां सोने-चांदी के कई मिनरल जमा हो गए और एक पूरी नदी बन गई। देखने में भले ही यह कचरा लगता हो, लेकिन इसकी कीमत करोड़ों में है।नदी तक पहुंचने के लिए चार किलोमीटर के कच्चे रास्ते से गुजरना पड़ा। यहां चारों तरफ गंदा पानी नजर आ रहा था। नदी की दलदली सतह पर चलने लगे तो पैर धंस गए। टीम के साथी एक दूसरे के हाथ पकड़ एक किलोमीटर अंदर तक गए।खेतड़ी की कॉपर माइंस की खोज जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के जियोलॉजिस्ट ने की थी। एचसीएल कंपनी ने इस खदान में काम करना शुरू किया था। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने फरवरी 1975 में इस खान को देश को समर्पित किया था।टैलिंग डैम में सुबह 9 बजे से शाम 5 तक पाइप से वेस्ट का पानी आता है। इसका दायरा धीरे-धीरे चार से पांच किलोमीटर तक बढ़ गया है। इसकी गहराई 15.17 मीटर है। यह मलबा अब ठोस अवस्था में आता जा रहा है। फैलाव रोकने के लिए एक तरफ मिट्‌टी की दीवार भी बनाई गई है। वेस्ट के दलदली होने के कारण आसपास के कई पहाड़ इस नदी में समा चुके हैं।माइंस से करोड़ों रुपयों का तांबा रोजाना निकलता है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, केसीसी में तांबे निकलने के बाद शेष रहे वेस्ट (द्रव के रूप में) को टैलिंग डेम यानी इस नदी में एकत्रित किया जाता है। कॉपर निकालने की प्रक्रिया में 90 प्रतिशत मात्रा वेस्ट हो जाती है। इस वेस्ट को टैलिंग भी कहते है। यहां हर साल 30 लाख टन टैलिंग जमा हो रहा है। जो अब कठोर मिट्टी का रूप ले चुका है।नदी में वेस्ट पर हुए सर्वे में कई चौंकाने वाली बाते सामने आई। वेस्ट में कॉपर 0.13%, आयरन 16.96, सल्फर 1.31, एलुमिन 4.53, सिलिका 73.54, कैलशियम .7%, मैग्निशियम 1.65 पीपीएम, कोबाल्ट 40 पीपीएम, निकल 29 पीपीएम, लेड 17 पीपीएम, जिंक 36 पीपीएम, मैग्नीज 890 पीपीएम, सिल्वर 5.9 पीपीएम, सोना 0.18 पीपीएम, सिलिनियम 0.9 पीपीएम, मोलेबिडियम 9 पीपीएम सहित अन्य धातु हैं। वेस्ट सूखने के बाद सोने व चांदी की तरह चमकता है।पैसों की कमी के कारण कंपनी के कई प्रोजेक्ट बंद हो चुके हैं, लेकिन 56 साल से वेस्ट निकल रहा है। अब भी हर साल 30 टन वेस्ट निकाला जा रहा है। इसकी कीमत 202 रुपए टन तक लग चुकी है। कीमती धातुओं के कारण यहां जमा हुई मिट्टी की कीमत भी 250 करोड़ बताई जाती है। कॉपर माइंस के अधिकारियों के अनुसार, यहां की मिट्टी और वेस्ट को बेचा जाता है तो बंद हो चुके प्रोजेक्ट फिर से शुरू हो पाएंगे। प्रोजेक्ट शुरू हुआ तो मलबे से आसपास फैली बदबू से भी राहत मिलेगी। केसीसी के अधिकारियों ने दो साल पहले इस वेस्ट की जांच चीन की एक कंपनी से करवाई। जांच से पता चला कि नदी में कई कीमती धातुएं हैं। उसके बाद केसीसी ने चेन्नई की कंपनी स्टार ट्रेस के साथ 17 जनवरी 2016 को एक प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया। लेकिन कुछ दिन बाद ही इसे बंद कर दिया गया।...

उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला ने एक युवक के खिलाफ उसे अपने झांसे में लेकर शादी का आश्वासन देकर यौन शोषण करने और उससे 7 लाख रूपए ऐंठने का मामला दर्ज करवाया है। आरोपी युवक केबल का काम करता है।थानाधिकारी रामसुमेमर मीणा ने बताया कि हिरणमगरी थाना क्षेत्र निवासी विधवा महिला ने आरोपी भोपालसिंह पुत्र भीम सिंह निवासी वीआईपी कॉलोनी सेक्टर 9 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। दर्ज प्रकरण में महिला ने बताया कि उसके पति की वर्ष 2016 में मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है। आरोपी भोपाल सिंह केबल का काम का करता है। इसी कारण वह आरोपी के सम्पर्क में आ गई। आरोपी ने पहले व्हाट्स एप्प पर चैट कर उससे बात की और बाद में फोन पर बात करने लगा। वर्ष 2017 से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी उसके घर पर आता और शारीरिक संबंध बनाकर उससे विभिन्न बहानों से पैसे मांगता रहा।इस दौरान आरोपी ने कई बार उसे शादी का झांसा दिया। कुछ दिनों पूर्व आरोपी उसे अपने साथ सायरा में अपने एक मित्र के फार्म हाउस पर ले गया और दो दिन के लिए माउण्ट आबू भी लेकर गया, जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही आरोपी को समय-समय पर आवश्यकता होने पर 7 लाख रूपए दिए, जिसे आरोपी ने बाद में वापस लौटाने का आश्वासन दिया। बाद में आरोपी ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ उसका यौन शोषण करने और 7 लाख रूपए ऐंठने का मामला दर्ज करवाया है।
वहीं दूसरी ओर से आरोपी पक्ष के ​परिवार का कहना है कि लेन-देन के आपसी विवाद के चलते महिला ने डराने के मकसद से मुकदमा करवाया है। पुलिस जांच में सारी स्थिति क्लियर हो जाएगी।...

जयपुर में कोरोना कंट्रोल के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की लाइव ओपन बैठक करीब तीन घंटे चली। इसमें गहलोत ने कहा कि हमें वैक्सीनेशन को लेकर सख्ती करनी होगी। 3 जनवरी से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू में और सख्ती की जाएगी। पंजाब की तर्ज पर नई SOP जारी करनी पड़े तो भी कोई परहेज नहीं है।31 जनवरी वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का समय है। इसके बाद हमें सख्ती करनी होगी। पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी बिना वैक्सीन की दोनों डोज लगे व्यक्ति को घर से निकलने की अनुमति (1 फरवरी से) ही नहीं हो।सीएम ने कहा- डेल्टा के वक्त भी हाहाकार मच गया था। वैरिएंट ही पूरी तरह बदल गया था। ओमिक्रॉन कब रूप बदल ले, कह नहीं सकते। अमेरिका में रोज 5 लाख केस आ रहे हैं। यह तेजी से फैलता है। पिछली बार भी ऐसे ही फैला था। राजस्थान में 90 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी डेवलप होने की बात सीरो सर्वे में आई है। हो सकता है उसके कारण ही हम बचे हुए हों।स्वास्थ्य मंत्री बोले- स्कूल बंद हों, सैंपलिंग का काम धीमा,ओपन बैठक में स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने स्कूल बंद करने का सुझाव दिया। मीणा ने कहा- सैंपलिंग का काम धीमा है। जयपुर की रोज सैंपलिंग 20 हजार होनी चाहिए। हम गवर्नर हाउस गए थे, वहां हमारी सैंपलिंग हुई है। तो बाकी जगह करने में क्या दिक्क्त है? जयपुर की हालत बहुत विस्फोटक हो सकती है। इस पर हमें कंट्रोल करना होगा।जयपुर सीएमएचओ को फटकारा,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैंपलिंग नहीं बढ़ाने पर जयपुर के सीएमएचओ को फटकार लगाई। गहलोत ने कहा कि पिछले सात दिन में इतने ज्यादा कोरोना केस आ गए, लेकिन सैंपलिंग के फिगर 3 से 4 हजार के बीच हैं। क्या आपके दिमाग में यह बात नहीं आती कि सैंपलिंग बढ़ानी चाहिए। क्या आपको 10 हजार सैंपल नहीं लेने चाहिए। वहीं, मीटिंग के दौरान एसएमएस अस्पताल के डॉ अशोक अग्रवाल ने कहा- दुनिया का ट्रेंड देखते हुए राजस्थान में अगले एक महीने में 40 हजार कोरोना पॉजिटिव केस आने की आशंका है।मंत्रियों के मतभेद आए सामने-धार्मिक स्थल बंद करने के सुझाव पर ओपन मीटिंग में गहलोत के मंत्रियों के मतभेद साफ नजर आए। खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शादियों में 200 लोगों से कम की लिमिट के सुझाव का खुलकर विरोध किया। कहा- इससे गरीब मारे जाएंगे। शादियों की बजाय तो धार्मिक स्थल बंद कर देने चाहिए। इस सुझाव का जलदाय मंत्री महेश जोशी ने विरोध किया और कहा- इससे गलत मैसेज जाएगा। हमने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की छूट दी है और 3 जनवरी से धार्मिक स्थल बंद करेंगे तो इसका गलत मैसेज जाएगा। धार्मिक स्थल अभी बंद नहीं करने चाहिए। इस पर स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा ने कहा कि 31 दिसंबर की रात की पार्टियों को छूट देने का पब्लिक मैसेज ठीक नहीं है। लोग नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं। इस पर रोक हो। स्वास्थ्य मंत्री के यह कहने पर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह भड़क गए और कहा कि जयपुर का मैसेज पूरे प्रदेश पर होता है। ऐसे कैसे बंद कर देंगे, आप न्यू ईयर पार्टियों पर रोक लगाकर देख लो कौन आपकी बात मानेगा।हलके में न लें,सीएम ने कहा कि यह कौन तय करता है? आपके इतने केस आ गए तो सैंपल क्यों नहीं बढ़ाएं? राजस्थान में केवल जयपुर ही ऐसी जगह है, जहां इतने ज्यादा केस आ रहे हैं। यह प्रदेश की राजधानी है। इसे आप हलके में मत लेना। दिल्ली के हालत देखे हैं क्या आपने। वहां कितने केस आ रहे हैं? यह हाथ से निकल गया तो कुछ नहीं होगा। जर्मनी, अमेरिका में हाहाकार मच गया है। सैंपलिंग बढ़ाकर हालात काबू कीजिए।बैठक में सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना से मौत के आंकड़े नहीं छुपाएं। 10 दिन में 83 से बढ़कर 521 पॉजिटिव होना हमारे लिए अलार्मिंग है। मानसरोवर, वैशाली, सोडाला में केस ज्यादा हैं। कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाने का कोई तुक नहीं है। हमें आंकड़े नहीं छुपाने हैं। कहा जा रहा है कि मौत के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। आंकड़े रोज जारी करें तो ठीक रहेगा।मरीजों को घर पर दवा पहुंचाई जा रही,बैठक में जयपुर कलेक्टर ने कहा, जयपुर शहर को 23 भागों में प्लानिंग की है। ज्यादातर मरीज एसिमटोमेटिक हैं। पहले की तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों को घर-घर दवा पहुंचा दी जाएगी। 31 जनवरी से पहले ही सबको डबल डोज लगा देंगे। आज 101 पॉजिटिव आए हैं।कोरोना की नई टैबलेट-एसएमएस मेडिकल कॉलेज के ​प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि कोरोना की नई दवाएं आ गई हैं। एक टैबलेट मोल्नुपिरावर आई है। यह आज से जयपुर में भी उपलब्ध हो जाएगी। मोल्नुपिरावर दिन में दो बार लेनी होती है। 5 दिन में 2000 रुपए की लागत आती है।ओमि​क्रॉन डेल्टा को खत्म कर रहा, कई स्टडी में खुलासा,मीटिंग के दौरान सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि क्या ओमिक्रॉन डेल्टा वैरिएंट को खत्म कर रहा है। प्रतापसिंह ने मजाक में कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा को मारने आया है। इस पर खाचरियावास ने कहा कि मजाक में नहीं गंभीरता से कहा था। एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.सुधीर भंडारी ने कहा कि ओमिक्रॉन इम्युनिटी को बढ़ा रहा है। यह रिसर्च में आया है। ओमिक्रॉन की स्टडी आई है। इसमें पाया गया है कि ओमिक्रॉन डेल्टा से बचाव कर रहा है।...

राजस्थान के उदयपुर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए 73 साल के बुजुर्ग ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। सम्भवत: यह देश में इस वैरिएंट से दूसरी मौत है। CMHO डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि मौत पोस्ट कोविड निमोनिया से हुई है। बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। 21 और 22 दिसंबर को जांच में ये निगेटिव भी हो गए थे। 25 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने की पुष्टि हुई थी।डॉ. दिनेश खराड़ी ने कहा कि उन्हें डायबिटीज और हायपरटेंशन और हाइपोथायरोडिज्म था। ऐसे में शरीर पर वायरस असर डालता है। साथ ही अगर डायबिटीज जैसी बीमारी हो तो रिस्क काफी बढ़ जाता है। राजस्थान में ओमिक्रॉन के अब तक 69 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 47 रिकवर हो चुके और 22 का इलाज जारी है। ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में राजस्थान देश में 5वें नंबर पर है।
ओमिक्रॉन के अब तक 4 मामले,उदयपुर में ओमिक्रॉन के अब तक 4 मामले सामने आ चुके हैं। 27 दिसंबर को उदयपुर में ओमिक्रॉन का नया केस सामने आया था। इससे पहले 25 दिसंबर को तीन मामले उदयपुर में सामने आए थे। इसमें पति, पत्नी और एक 68 वर्षीय महिला ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाई गई थी। जबकि 73 वर्षीय बुजुर्ग ओमिक्रॉन पॉजिटिव आने वाले चौथे व्यक्ति थे।बुजुर्ग एमबी अस्पताल में कंपाउंडर रह चुका,उदयपुर एमबी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. आरएल सुमन ने बताया कि बुजुर्ग का इलाज हमारे ही अस्पताल में हो रहा था। 15 दिसंबर को उन्हें भर्ती किया गया था। पहले से उन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन और हाइपोथायरोडिज्मथा। जिसके चलते वे हाई-रिस्क पर थे। इन्हें वही लक्षण थे, जो आमतौर पर कोरोना संक्रमित रोगियों को होते हैं। मृतक बुजुर्ग एमबी अस्पताल में ही कंपाउंडर रहे चुके थे।
महाराष्ट्र में 52 साल के व्यक्ति की जान गई, गुरुवार को 52 साल के व्यक्ति की मौत ओमिक्रॉन से हुई थी। वे दो हफ्ते पहले नाइजीरिया से लौटे थे। उनका कोविड टेस्ट भी करवाया गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव थी। 28 दिसंबर को उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें नगर निगम के यशवंत राव चव्हाण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद संदेह के आधार पर उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा गया, तब ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई।...

परमानेंट करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मदरसा पैरा टीचर्स की गुरुवार को पुलिस से झड़प हो गई। जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे पैरा टीचर्स दिल्ली की ओर कूच करना चाह रहे थे। पुलिस ने उन्हें शहीद स्मारक पर ही रोक लिया। आक्रोशित पैरा टीचर्स ने पुलिस का विरोध शुरू कर दिया, जो हंगामे में बदल गया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ पैरा टीचर्स को चोटें आई हैं।मदरसा पैरा टीचर्स संयुक्त मोर्चे के संरक्षक शमशेर भालू खान ने बताया कि सरकार ने हमें नियमित करने का वादा किया था। 2 महीने से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। ऐसे में हमने दिल्ली जाकर कांग्रेस मुख्यालय में धरना देने की तैयारी कर रखी थी। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने हमें जबरदस्ती जयपुर में ही रोक लिया है। जो सरासर गलत है खान ने बताया कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा। जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर देती।नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत मदरसा पैरा टीचर्स इससे पहले भी जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे चुके हैं। तब पैरा टीचर्स ने सरकार के आश्वासन के बाद 6 दिन में ही अपना धरना समाप्त कर दिया था। अब एक बार फिर पैरा टीचर जयपुर के शहीद स्मारक पर जुट गए हैं। ऐसे में देखना होगा राजस्थान सरकार पैरा टीचर्स की मांग पर क्या कदम उठाती है।...

दलदल में फंसी गायों को बचाने के लिए मुस्लिम युवक ने जान की परवाह नहीं की। जिस नहर के दलदल में मगरमच्छ के डर से कोई उतरने की हिम्मत नहीं जुटा रहा था, मुस्लिम युवक बेहिचक उतर गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दोनों गायों को बचाने में सफलता मिली। मामला कोटा शहर के स्टेशन क्षेत्र का है।
शहर के स्टेशन क्षेत्र के चन्द्रेशल इलाके में UIT (नगर विकास न्यास) नहरी विकास में खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इसी के दलदल में 2 गायें फंस गई थीं।रेस्क्यू करने वाले युवक फिरदौस गोरी ने बताया कि वो अपने दोस्त दीपक नामदेव, धर्मेंद्र भाया लोकेश शुक्ला व मुमताज अली के साथ मौके से गुजर रहा था। नहर के दलदल में गायें फंसी हुई थीं। मौके पर भीड़ लगी हुई थी। कोई भी व्यक्ति गायों को बचाने आगे नहीं आया। उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाई।नहर में मगरमच्छ होने का हवाला देकर लोगों ने मदद करने से इनकार कर दिया। इसी दौरान वहां एक जेसीबी (लोडर) आई। फिरदौस गोरी और उसका दोस्त दीपक नामदेव जेसीबी पर लटककर नहर के दूसरे छोर पर गए। गायों को नहर के किनारे लाकर रस्सियों से बांधा। जेसीबी की मदद से सकुशल बाहर निकाला गया।...

जयपुर में 22 साल की एक युवती की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। दौसा जिले की रहने वाली यह युवती दो दिन पहले जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में शामिल होने आई थी। इस संबंध में मृतका छात्रा के पिता लखमीलाल ने खोनागोरियान थाने में बुधवार को हत्या का नामजद केस दर्ज करवाया है। जिसमें सोनू नाम के लड़के पर हत्या करने का संदेह जताया है। केस की जांच थानाप्रभारी मनोहरलाल कर रहे है।बांदीकुई से ट्रेन में जयपुर में परीक्षा देने आई थी हेमलताजानकारी के अनुसार 22 वर्षीया हेमलता मीणा बांदीकुई में हरिपुरा रोड की रहने वाली थी। वह 27 और 28 दिसंबर को जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देने बांदीकुई से जयपुर आई थी। 28 की शाम को पेपर पूरा होने के बाद हेमलता ने अपने पिता लखमीलाल को फोन कर बताया कि वह शाम को पेसेंजर ट्रेन से दौसा पहुंच जाएगी। वह जगतपुरा में रेलवे स्टेशन जा रही है। लेकिन वह घर नहीं लौटी।लखमीलाल ने रात 8 बजे हेमलता से बात करने के लिए मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद मिला। इसके बाद देर रात को उनको जयपुर में जेएनयू अस्पताल से फोन आया कि उनकी बेटी को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है। वे जयपुर पहुंचे तब तक हेमलता ने दम तोड़ दिया था। पिता के मुताबिक हेमलता के चेहरे व शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसके पर्स, मोबाइल फोन व अन्य कागज जंगल में मिले। अस्पताल वालों ने बताया कि दो तीन युवक हेमलता को अस्पताल में छोड़कर गए थे। ऐसे में लखमीलाल ने सोनू नाम के लड़के के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है।पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी पहले उनके साथ रैणी, अलवर में रहती थी। सोनू भी वहीं का रहने वाला है। वह काफी वक्त से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। तब बेटी को दौसा भेज दिया। वहां भी वह जाकर परेशान करने लगा। ऐसे में पिता का आरोप है कि सोनू ने जयपुर तक पीछा कर उसके साथियों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है। पुलिस अब सोनू की तलाश कर रही है। उससे पूछताछ के बाद ही पूरा माजरा सामने आएगा। साथ ही, परीक्षा सेंटर और घटनास्थल के आसपास तक पहुंचने वाले सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।...

शोभायात्रा में एक युवक की डांस करते-करते मौत हो गई। युवक मिनी ट्रक में रखे डीजे के स्पीकर पर खड़ा होकर डांस कर रहा था। डांस करते-करते उसका हाथ ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया। बिजली का जोरदार झटका लगा और युवक सीधा सड़क पर आ गिरा, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यहां सड़क के ऊपर से 11केवी लाइन जा रही थी। घटना भरतपुर के बयाना में ​​​​​​ कनावर गांव की है।गांव के युवक सम्राट मिहिर भोज का बोर्ड लगाने की खुशी में शोभायात्रा निकाल रहे थे। शोभायात्रा में गाने बजाने के लिए युवकों ने डीजे मंगवाया था। इसे मिनी ट्रक में रखकर चलाया जा रहा था। जितेंद्र (21) और उसके साथी स्पीकर के ऊपर खड़े होकर डांस कर रहे थे।शोभायात्रा की खुशी में सब डांस में मशगूल थे। सड़क पर चलने वाले भी और स्पीकर पर खड़े होकर डांस करने वाले भी। किसी का ध्यान ऊपर से गुजरने वाली 11केवी लाइन पर नहीं पड़ी। डांस करते-करते यह हादसा हुआ तो सबके होश उड़ गए। शोभायात्रा में शामिल लोग युवक को अस्पताल ले गए, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।...

महिला थाने के एसएचओ शौकत खान पर कोतवाली थाना में छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाने आई महिला के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप था। मामला सामने आने के बाद एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया था।एसएचओ शौकत खान पर थाने में मामला दर्ज कराने आई पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप था जिस पर पीड़िता ने कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ से मिलकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की थी मामले में आईजी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसएचओ को सस्पेंड कर दिया।एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने बुधवार को पीड़िता का बयान लिया। बयान लेने के बाद शौकत खान के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया। थाना अधिकारी सहदेव सिंह ने बताया कि 354 आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है। पीड़िता के 163 के बयान दर्ज किए गए। पीड़िता ने बयानों में कहा था कि वह महिला थाने में मामला दर्ज नहीं करवाना चाहती। इस पर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है।
एसएचओ पर महिला ने लगाया था आरोप-26 दिसम्बर को महिला थाना एसएचओ शौकत के पास दहेज प्रताड़ना के मामले में परिवादी महिला कार्रवाई की मांग को लेकर गई थी। महिला ने उसके गलत हरकत करने के बाद वाट्सएप कॉल पर अश्लील बात करने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि एसएचओ ने अकेले उसे क्वार्टर पर बुलाया। पिता से नॉनवेज बनवाकर मंगवाया। पीड़िता ने परिजनों को इस बारे में बताया। परिजनों ने इसके बाद एसएचओ की ओर से पीड़िता को लगातार किए जा रहे वाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल रिकॉर्ड किए। सबूतों के साथ सीएम ऑफिसआईजी से शिकायत की। आईजी ने सीआई को सस्पेंड करते हुए बूंदी एसपी को जांच के निर्देश दिए। मामले की जांच बूंदी के एडिशनल एसपी किशोरी लाल को सौंपी गई है।आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी महिला थाने के एसएचओ पर कार्रवाई की मांग की है। ट्वीट करते हुए बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में खाकी लगातार शर्मसार हो रही है। उदयपुर के बाद बूंदी में शर्मसार करने का मामला सामने आया है। बूंदी महिला थाने के एसएचओ ने दहेज केस में परिवादी महिला के साथ अश्लील हरकत की। इससे राज्य सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है। रक्षक जब भक्षक बन रहे हैं तो फरियादी कहां जाएंगे। आखिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कब जागेंगे और कार्रवाई होगी।...

फ्रेंडशिप करने के लिए मेडिकलकर्मी बिजनेसमैन की पत्नी के पीछे पड़ गया। महिला के मना करने के बावजूद उसने मैसेज भेजकर परेशान कर दिया। आखिरकार तंग आकर महिला ने केस करा दिया और पुलिस को व्हाट्सऐप चैट सौंपी। मामला नागौर का है।दरअसल, महिला ने मेड़ता शहर स्थित जनता क्लिनिक में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पर्सनल नंबर दिया था। इसके बाद कंपाउंडर के पास निजी लेवल पर प्रैक्टिस कर रहे युवक ने रिकॉर्ड से महिला के नंबर चुरा लिए। फिर महिला को वॉट्सऐप मैसेज भेजकर परेशान करना शुरू कर दिया।महिला के मना करने पर भी युवक नहीं माना, उल्टा खुद से दोस्ती करने के लिए उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। परेशान महिला ने हिम्मत दिखाई और समझदारी से युवक से उसका नाम और पहचान की जानकारी ली। दो दिन पहले मेड़ता थाने में आरोपी युवक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवा दिया गया है। वहीं, युवक की पूरी चैट भी पुलिस को सौंपी गई है।पीड़िता ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद वो मेड़ता स्थित जनता क्लिनिक में वैक्सीन लगवाने गई थी। वहां एक युवक काउंटर पर बैठा था, जो वैक्सीनेशन के लिए आए सभी महिला -पुरुषों से उनके आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर पूछकर रजिस्टर में लिख रहा था। महिला ने भी वैक्सीनेशन से पहले युवक को अपने आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर बताए थे। वैक्सीनेशन के बाद वो घर लौट गई।पीड़िता ने बताया कि इसके कई दिनों बाद 23 दिसंबर को दिन में एक मिस्ड कॉल आया। शाम में उसी नंबर से व्हाट्सऐप पर हाय लिखा मैसेज आया। इसके बाद मैसेज पर महिला से उसका नाम पूछा गया। खुद का नाम कंपाउंडर इमरान खान बताया। पीड़िता पहचान नहीं होने का हवाला देते हुए मैसेज करने से मना करती रही, लेकिन युवक नहीं माना और लगातार मैसेज भेजता रहा। महिला से उसकी फोटो भेजने को कहता रहा। सोनू नाम से लिखकर कई तरह की निजी डिटेल्स पूछता रहा। इतना ही नहीं उसने पीड़िता को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिए घर आने की बात भी कही। इस पर महिला ने मना कर दिया। वो वॉट्सऐप पर लगातार फ्रेंडशिप के लिए दबाव बनाता रहा।पीड़िता ने बताया कि इस दौरान हुई व्हाट्सएप चेटिंग में वो बार-बार युवक से पूछती रही कि उसे उसके नंबर कैसे मिले ? लेकिन वो हर बार बात को टाल जाता। आखिरकार उसने बताया कि जब वो वैक्सीनेशन को गई थी तो वहां काउंटर पर मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर लिखने वाला युवक वो ही था। उसने वहीं से उसके नंबर हासिल किए थे।...

आटा-साटा प्रथा से हुई शादी 8 साल बाद खूनी जंग तक पहुंच गई है। 2 बच्चों की मां ने पति को छोड़ गांव के ही युवक से लैव मैरिज कर ली। इससे नाराज पति ने अपनी बहन को घर बिठा लिया। बोला- मेरी पत्नी लाओ, उसके बाद ही बहन को उसकी ससुराल भेजूंगा। इस पर सोमवार शाम को प्रेम विवाह करने वाली महिला के चार भाई उसे समझाने-बुझाने गए। उन पर विवाहिता के नए पति व परिवार के लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। मामला पाली के सिरियारी क्षेत्र के धनला गांव का है।घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सिरियारी थाने में रिपोर्ट दी। इधर, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज माताजी गुड़ा निवासी केसाराम, गमनाराम सहित ग्रामीणों ने मंगलवार को धनला के सरकारी अस्पताल के बाहर विरोध जताया। मौके पर मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह, सिरियारी थाना प्रभारी हमीर सिंह पहुंचे। उनके आश्वासन के बाद ग्रामीण धरने से उठे। इधर चारों घायल भाइयों का उपचार जारी हैं। गंभीर घायल गमनाराम को जोधपुर रेफर किया गया है।पाली जिले के माताजी गुड़ा (खिंवाड़ा) गांव निवासी संगीता की आठ साल पहले धनला (सिरियारी) गांव के रमेश से शादी हुई थी। रमेश की बहन कमला की शादी संगीता के भाई केसाराम से आटा-साटा प्रथा में हुई थी। शादी के बाद संगीता के दो बच्चे हुए। कमला के तीन बच्चे हुए। करीब दो माह पहले संगीता ने पति रमेश को छोड़ गांव के ही शेषाराम से प्रेम विवाह कर लिया। संगीता अपने छोटे बेटे को साथ ले गई। बेटी को पीहर में ही छोड़ दिया।भाइयों में हुई बहस
संगीता के दूसरे युवक से शादी करने से नाराज उसके पहले पति रमेश अपनी बहन कमला को ससुराल से घर ले आया। उसने अपने ससुराल वालों से कहा कि मेरी पत्नी (संगीता) को लाओ, उसके बाद ही कमला को ससुराल भेजूंगा। सोमवार शाम को माताजी गुड़ा निवासी केसाराम, मांगीलाल, नारायणलाल व गमनाराम धनला गांव अपनी बहन को लेने गए। संगीता के दूसरे पति शेषाराम व उसके परिवार वालों से बहस हो गई। शेषाराम व उनके परिवार वालों ने धारदार हथियार, लाठियों से संगीता के चारों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़ाया तथा हॉस्पिटल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल एक भाई गमनाराम का जोधपुर में इलाज चल रहा है। शेष तीन भाइयों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।...

राजस्थान में कोरोना (डेल्टा वैरिएंट) और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने सरकार के होश उड़ा दिए हैं। इसे तीसरी लहर के संकेत माना जा रहा है। गहलोत सरकार ने दूसरे राज्यों की तर्ज पर पाबंदियां लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार शाम 5.30 बजे सीएम रेजिडेंस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। मंत्रिपरिषद की बैठक जनता के लिए ओपन रहेगी, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग लाइव देख सकेंगे। यह पहला मौका है जब मंत्रिपरिषद की बैठक जनता के लिए ओपन रहेगी।नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ने के साथ सख्तीमंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना कोर ग्रुप से जुड़े मेडिकल एक्सपर्ट और वरिष्ठ डॉक्टर पाबंदियों पर अपनी राय देंगे। पाबंदियों पर मंत्रियों और एक्सपर्ट की राय के बाद नई गाइडलाइन और पाबंदियों के बारे में फैसला होगा। नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया जा सकता है और नए साल के जश्न सहित हर तरह की गैदरिंग में लोगों की संख्या सीमित की जा सकती है। नई गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने पर फैसले की संभावना है। अभी रात 11 बजे बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू है। नाइट कर्फ्यू को रात 10 बजे से किया जा सकता है, एक्सपर्ट की भी राय है कि सख्ती की जानी चा​हिए।स्कूलों में बच्चों की संख्या पर भी चर्चा होगीओमिक्रॉन के खतरे को देखते स्कूलों में बच्चों को फुल स्ट्रेंथ में बुलाने की व्यवस्था का भी रिव्यू किया जा सकता है। कोरोना के मामले ज्यादा बढ़ने पर स्कूलों में बच्चों की संख्या आधी की जा सकती है।गृह विभाग ने तैयार किया नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट
बैठक के बाद कभी भी नई गाइडलाइन जारी हो सकती है। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। गाइडलाइन के बड़े प्रावधानों पर मंत्रिपरिषद में चर्चा के बाद उन्हें मुख्यमंत्री की मंजूरी से जारी किया जाएगा।वैक्सीन की डबल डोज की अनिवार्यताज्यादातर जगहों पर एंट्री के लिए वैक्सीन की डबल डोज की अनिवार्यता लागू होगी। इस पर पहले फैसला हो चुका है। नई गाइडलाइन में सरकारी दफ्तरों, बाजारों के लिए वैक्सीन की डबल डोज वालों को ही एंट्री का प्रावधान गाइडलाइन में शामिल होगा।1 जनवरी से मास्क पर सख्तीसार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क निकलने वालों पर सख्ती की जाएगी। 1 जनवरी से बिना मास्क वालों से सख्ती से जुर्माना वसूलने का प्रावधान किया जाएगा।...

कांग्रेस का आज स्थापना दिवस है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी में स्थापना दिवस कार्यकम में भाग लिया और महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों की आलोचना की. सीएम गहलोत ने कहा कि जो माहौल देश में है, उस माहौल के अनुरूप ये लोग अपनी वाणी को सामने ला रहे हैं, आप समझ सकते हैं कि देश किस दिशा में जा रहा. सीएम ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू को लेकर जो कहा वो सच है.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने इस अवसर पर पार्टी का ध्वज फहराया. सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर की जा रही अभद्र टिप्पणियों की निंदा की और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वालों को आड़े हाथों लिया. सीएम गहलोत ने कहा कि जितनी निंदा करें उतनी कम है, महात्मा गांधी जिनको अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस उनके जन्मदिवस को लेकर मना रही है, पूरी दुनिया मना रही है, विश्व मना रहा है, उस व्यक्तित्व के लिए, उस महान आत्मा के लिए, उस महापुरुष के लिए जिस प्रकार के लफ्ज़ काम में लिए गए साधु-संतों द्वारा, उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है, आप सोच सकते हो कि देश को किस दिशा में ले जाना चाह रहे हैं. जो माहौल देश में है, उस माहौल के अनुरूप ये लोग अपनी वाणी को सामने ला रहे हैं, आप समझ सकते हैं कि देश किस दिशा में जा रहा है, उसको हमें समझना पड़ेगा.सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी के बयानों को सामने रखते हुए कहा कि अभी राहुल गांधी जी ने जो बहस छेड़ी है हिंदू वर्सेज हिंदुत्व की, उसके मर्म को समझने की आवश्यकता है. उनका मर्म यही था कि एक तरफ तो हिंदू है, जिसके महान संस्कार-संस्कृति-परंपराएं सदियों से हैं, जिसके भाव ऐसे हैं कि प्रेम का, भाईचारे का, मोहब्बत का है और वो ताकतें जो हिंदुत्व के नाम पर राजनीति कर रही हैं, उनका हिंदू बनना भी स्यूडो है. जिस प्रकार से अभी साधु-संतों ने जो भाषा काम में ली है हरिद्वार में और रायपुर के अंदर, वो शर्मनाक भाषा है. साधु-संतों का हम सब सम्मान करते हैं, उनका जो भगवा वस्त्र है वो अपने आपमें त्याग का, संस्कार का संदेश देता है उन साधु-संतों में से कुछ लोगों ने जो कुछ वाणी निकाली है, वो शर्मनाक थी, निंदनीय थी, जितनी निंदा करें, उतनी कम है. उनकी और मैं समझता हूं कि एक साधु-संत ने तो खड़े होकर श्यामसुंदर दास जी ने तो वहीं पर कह दिया कि मैं इस धर्म संसद से अलग होता हूं, उसके मायने क्या हुए? तो आप समझ सकते हैं कि देश बड़े अजीब दौर से गुजर रहा है. ऐसे वक्त में कांग्रेस संगठन की, उसकी विचारधारा की, उसकी नीतियों की, उसके कार्यक्रमों की और ज्यादा जरूरत है देश को, ये मेरा मानना है....

गैंगरेप के बाद खुदकुशी करने वाली नाबालिग का सुसाइड नोट सामने आया है। नाबालिग ने सुसाइड नोट में लिखा 'मम्मी-पापा मुझे माफ कर दो। मेरी कोई गलती नहीं है। मेरे सपने अधूरे हैं। मेरी सारी चीजों को संभाल कर रखना।'बाड़मेर में रविवार रात को 16 साल की नाबालिग ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। अंतिम संस्कार से पहले युवती के कपड़ों से बरामद सुसाइड नोट से खुलासा हुआ कि गांव के एक युवक और उसके नाबालिग साथी से उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपी उसे धमका रहे थे। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस पोक्सो एक्ट में मामले की जांच कर रही है।सुसाइड नोट में लिखा- मैं मरना नहीं चाहती, लेकिन क्या करूं...पुलिस के अनुसार एक पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें नाबालिग ने लिखा है- 'मैं मरने जा रही हूं, मेरी सारी चीजें किसी को मत देना। मैं मरना नहीं चाहती हूं, लेकिन क्या करूं? मेरे पापा को लोग सुनाएंगे। मेरे सपने अभी अधूरे हैं। महेंद्र व उसके नाबालिग साथी ने मुझे धोखे से बाहर बुलाया। मेरी बदनामी हो गई। मेरे मम्मी व पापा को कोई सुनाना मत। पापा मुझे माफ कर देना। मेरे कपड़े और सारी चीजें सही जगह पर रख देना। मैंने कुछ गलत नहीं किया है।नाबालिग ने अंत में लिखा- पापा-मम्मी मुझे माफ करना, आपकी बेटी। मेरे मरने का कारण है महेंद्र व उसका नाबालिग साथी।'गांव के ही 2 युवकों पर आरोप, एक नाबालिग
पुलिस के मुताबिक नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट दी है कि उनकी बेटी के साथ महेंद्र सिंह (24) और एक नाबालिग ने रविवार को रेप किया था। किसी को बताने पर समाज में बदनाम करने की धमकी भी दी। इससे परेशान नाबालिग ने पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था।...

दिल्ली में आंदोलन कर रहे रेजिडेंट्स डॉक्टर्स पर पुलिस की ओर से की गई कार्यवाही के विरोध में आज जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट्स डॉक्टर्स (जार्ड) के नेतृत्व में डॉक्टर्स ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एसएमएस हॉस्पिटल तक पैदल मार्च निकाला और हॉस्पिटल में जाकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान सुबह 9 बजे से 11 बजे तक तमाम डॉक्टर्स ने ओपीडी का भी बहिष्कार किया। जार्ड के इस बहिष्कार को देखते हुए 2 घंटे तक ओपीडी की कमान सीनियर रेजिडेंट्स, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसरों के साथ-साथ सेवारत चिकित्सकों ने संभाली। कार्य बहिष्कार को देखते हुए एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने सभी डॉक्टर्स एक दिन पहले ही कार्य व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए थे।वहीं जार्ड अध्यक्ष डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिस तरह डॉक्टर्स के साथ दिल्ली में बर्ताव हुए वह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स शांतिपूर्वक अपना आंदोलन कर रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने जिस तरह डॉक्टर्स के खिलाफ कार्यवाही की वह ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा कोरोनाकाल में जिन प्रधानमंत्री ने हेल्थ केयर वर्कर्स के लिए जो ताली और थाली बजाकर सम्मान दिलाया था उसे आज हम वापस करते है।

...

राजस्थान में कोरोना के केस रोज बढ़ते जा रहे हैं। नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मरीज भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में तीसरी लहर आने का खतरा बढ़ गया है। सरकार भी मरीजों की संख्या को लेकर चिंता में है। कहीं फिर से दूसरी लहर की तरह बड़े संकट का सामना न करने पड़े। पॉजिटिव केसों के आंकड़े को देखते हुए मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को अलर्ट जारी किया है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ अखिल अरोड़ा की ओर से एक आदेश जारी करते हुए सभी कलेक्टर्स को जिलों के हॉस्पिटल में दवाइयों और ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक रखने और सेंसेटिव एरिया में टेस्टिंग और ट्रेसिंग बढ़ाने के लिए निर्देश दिए है।पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संग हुई कोविड मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में मौजूद विशेषज्ञों ने सलाह दी थी कि राजस्थान में जिस तेजी से केस आने लगे हैं। यह थर्ड वेव की कॉल बेल बजने के समान है। ऐसे में अगर अभी से सतर्क नहीं हुए तो आने वाले समय में केसों में तेजी से इजाफा देखने को मिल सकता है। इसे चेतावनी को देखते हुए मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट ने यह आदेश जारी कर कलेक्टर्स को अलर्ट जारी किया है।ये भी करने के निर्देश,जिन जिलों में ब्लॉक लेवल या एरिया वाइज ज्यादा कोरोना के केस आ रहे है वहां सैम्पलिंग बढ़ाकर कोरोना के नए रोगियों की पहचान कर उनको आइसोलेट किया जाए।जिन लोगों के कोरोना के पहली डोज लग गई और दूसरी नहीं लगी है उनको दूसरी डोज लगाई जाए। वहीं जो लोग पहली डोज भी लगाने नहीं आए उनको वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जाए।वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने और कोविड नियमों की पालना लोग कर सके इसके लिए लोगों में जागरूक पैदा करने के लिए स्वयं सेवी संगठनों, धर्म गुरुओं, व्यापारिक संगठनों की मदद ली जाए। उनके संग बैठक कर उनकी इस अभियान में भागीदार सुनिश्चित करवाई जाए।15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, हेल्थ वर्कर्स को तीसरी डोज लगाने की केन्द्र सरकार ने घोषणा की है। इसको लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए है।थर्ड वैव की तैयारियों के लिए जिले में लगाए गए नए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थिति जांच ले और मॉकड्रिल करके उनकी टेस्टिंग करने के निर्देश दिए है, ताकि इनमें अगर कोई खामी रह गई हो तो उसे अभी दूर कर सके। इससे जरूरत के समय पूरे संसाधन अच्छे से काम में लिए जा सके।मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत कोरोना के उपचार को भी शामिल किया है। इस लिए सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को सूचित किया जाए और उनसे कोविड के इलाज के लिए आवश्यक दवाइयों और बैड की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।...

रिश्तेदारों से तंग आकर एक दंपती ने 2 बच्चों के साथ जहर खा लिया। जहर खाने से परिवार की हालत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगी। इसी दौरान युवक का छोटा भाई वहां पहुंच गया। उसने गंभीर हालत में सभी को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।दरअसल, झालावाड़ के सीमावर्ती कोटा जिले के मोडक थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक पिछले कुछ समय से पड़ोसी रिश्तेदारों से परेशान हैं। वह कभी उनको ताना मारकर तो कभी लड़ाई झगड़ा कर परेशान करते हैं। कुछ दिनों पहले एक रिश्तेदार ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की और अश्लील हरकतें की। रविवार सुबह भी रिश्तेदारों ने इनके साथ झगड़ा किया। पड़ोसी रिश्तेदारों की दबंगई से परेशान होकर दंपती ने जान देने की कोशिश की।जानकारी में सामने आया कि युवक बाजार से चूहे मारने की दवा लाया और दाल चावल में दवा मिला दी। दंपती ने यह दाल-चावल खाया और अपने बेटे व बेटी को भी खिलाया। कुछ देर बाद इनकी हालत बिगड़ गई और उल्टियां होने लगी। इस दौरान युवक का छोटा भाई उनके घर पहुंचा, तो सभी को गंभीर हालत में देखा। उसने गंभीर हालत में परिवार को इलाज के लिए झालावाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।पति ने बताया कि उसकी शादी महाराष्ट्र की युवती के साथ हुई है, जिसे मोहल्ले के लोग गलत निगाहों से भी देखते हैं। उसका मौसेरा भाई भी रेशमा पर गलत निगाह रख रहा था। एक बार बाड़े में पकड़ कर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की थी, तब से ही पति-पत्नी काफी तनाव थे। मजबूरन दंपती ने बच्चों के साथ सुसाइड करने का फैसला किया।मामले में मोडक थानाधिकारी अमरनाथ ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम झालावाड़ जिला अस्पताल पहुंची थी, लेकिन दंपती बयान देने की स्थिति में नहीं थे, ऐसे में पुलिस टीम लौट आई। पीड़ित दंपती द्वारा जैसी शिकायत मिलेगी, उस अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।...

उदयपुर में पुलिस का घिनौना चेहरा सामने आया है। एक एएसआई और कांस्टेबल ने आदिवासी शादीशुदा महिला और उसके माता-पिता को जबरन रात भर चौकी में रखा। जहां कांस्टेबल ने उससे रेप का प्रयास किया। इतना ही नहीं महिला से खाना बनवाया और जूठे बर्तन भी साफ कराए। दोनों पुलिसकर्मी उसे अपनी निजी स्कॉर्पियो में बैठाकर दो दिन तक गुजरात भटकते रहे। वहां भी उससे छेड़छाड़ की।बाद में मामले को तूल पकड़ता देख पुलिसकर्मी महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर गुजरात छोड़कर भाग आए। मामले में विधायक और ग्रामीणों के दखल के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। जिसके बाद एसपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, एएसआई और थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।दरअसल, पानरवा थाना की डैया चौकी के एएसआई राजकुमार और कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार के पास 5 साल पहले गुमशुदा हुई एक 26 वर्षीय युवती के मामले की जांच थी। पुलिस को शक था कि गुमशुदा युवती के बारे में शादीशुदा महिला को जानकारी है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि इस शक में उसे और उसके माता-पिता को निजी स्कॉर्पियो में बैठा लिया। यहां से वे उसे गुजरात के विसनगर ले गए। दिनभर तलाश के बाद उसे रात को डैया चौकी लेकर पहुंचे।महिला पुलिसकर्मी नहीं होने के बावजूद महिला को थाने में रहने के लिए मजबूर किया। शाम का खाना बनवाने के बाद कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह ने महिला को खुद के कमरे में और उसके माता-पिता को अलग कमरे में सोने को कहा। थोड़ी देर बाद कांस्टेबल जितेन्द्र कमरे में आया और दुष्कर्म करने का प्रयास करते हुए कपड़े फाड़ दिए। चिल्लाने पर उसकी मां वहां पहुंची। इसके बाद कांस्टेबल ने पीड़िता को कमरे से बाहर निकाल दिया और किसी को बताने पर जेल में डालने की धमकी दी।उदयपुर एसपी मनोज चौधरी का कहना है कि विधायक और पीड़िता की रिपोर्ट के बाद आरोपी कांस्टेबल जितेन्द्र को सस्पेंड कर दिया। महिला पुलिसकर्मी को साथ नहीं रखने के मामले में लापरवाही बरतने वाले थानाधिकारी नाथू सिंह और एएसआई राजकुमार को भी लाइन हाजिर किया है। डीएसपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता को भी सुरक्षा दी जाएगी।...

इंश्योरेंस के लालच में साथियों के साथ मिलकर पिता की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार बेटे राजेश ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। कुछ दिनों पहले भाई की मौत पर एक्सीडेंटल क्लेम के रूप में घरवालों को बीमा कंपनी की ओर से काफी पैसा मिला था। ऐसे में उसे आइडिया आया और उसने पिता के नाम चार बैंकों में 40 लाख रुपए का एक्सीडेंटल बीमा कराया। पैसा कमाने का यह प्लान बनाकर राजेश ने वारदात को अंजाम दिया। आज पुलिस पिता के हत्यारे बेटे और उसके दो साथियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी। मामला भरतपुर के डीग थाने का है।पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि राजेश एक साल से पिता मोहकम सिंह की हत्या का प्लान बना रहा था। राजेश मजदूरी करता था और वह जल्दी पैसे वाला बनना चाहता था। इसलिए वह अपने गांव को छोड़कर फरीदाबाद में रहने लगा। राजेश का ससुराल भी फरीदाबाद में है। राजेश पैसे कमाने के लिए अलग-अलग काम करता।भाई की एक्सीडेंट में मौत हुई तो आया आइडिया,राजेश का भाई रूपकिशोर भी फरीदाबाद में रहता था। रूपकिशोर फूड डिलीवरी का काम करता था। इसी दौरान एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई। रूपकिशोर ने अपना एक्सीडेंट बीमा करवाया हुआ था। रूपकिशोर की पत्नी और बच्चों को बीमा कंपनी की तरफ से क्लेम का काफी पैसा मिला था। बताया जा रहा है रूपकिशोर की मौत के बाद जब बीमा कंपनी से रूपकिशोर की पत्नी और बच्चों को पैसा मिला और उनके पास काफी संपत्ति हो गई तो राजेश के दिमाग में भी ऐसा आइडिया आया। उसने सोचा कि इसी तरह उसे भी काफी पैसा चाहिए। काफी दिन सोच-विचार के बाद उसने साजिश रची कि पिता के नाम से टर्म इंश्योरेंस ले लिया जाए। कुछ दिन बाद उनकी हत्या कर उसे एक्सीडेंट का रूप दे दिया जाए। पैसा कमाने का यह खतरनाक प्लान बनाकर राजेश ने वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले राजेश ने भी अपने पिता का 4 बैंक में इंश्योरेंस करवाया और हत्या की प्लानिंग शुरू कर दी।बीमा कराने से पहले ही मर्डर के लिए सुपारी की एडवांस बात,जिस समय राजेश ने पिता के नाम से इंश्योरेंस कराया, उससे पहले ही उनकी हत्या के लिए सुपारी की बात शुरू कर दी थी। वह यह सुनिश्चित करना चाहता था कि उसके पिता की हत्या के लिए कोई न कोई राजी हो जाए, ताकि उसके इंश्योरेंस के पैसे खराब नहीं जाएं। करीब एक साल पहले से चल रही साजिश को चार माह पूर्व अंजाम तक पहुंचा पाया। चार माह पहले तक वह कई लोगों के पास गया, लेकिन सुपारी लेकर हत्या करने वाले बदमाशों से उसका तालमेल नहीं बैठ पाया। जैसे ही चार माह पहले उसकी बात डीग के ही दो बदमाशों से बात हुई, उसने पिता का चार बैंकों से इंश्योरेंस करा दिया।...

जयपुर में दो कारोबारियों के यहां हुई आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। इस कार्रवाई में अब तक 350 करोड़ रुपए की अघोषित आय की जानकारी सामने आई है। पांच दिन तक विभाग ने दोनों समूह के 51 ठिकानों पर सर्च किया था। आईटी टीम को यहां से बड़ी संख्या में पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क मिली हैं, जिनमें फर्जी लेने-देन दर्ज होने की आशंका जताई जा रही है।साथ ही विभाग ने अब तक करीब 10 करोड़ रुपए कीमत की 20 किलो सोने की ज्वेलरी और एक करोड़ रुपए की नकदी भी जब्त की है। आयकर विभाग का फोकस अब डिजिटल ट्रांजैक्शन की जांच पर है। इन सभी का एनालिसिस किया जाएगा। इसके साथ ही कैश ट्रांजैक्शन को लेकर भी जानकारी जुटाई गई है।घर की अलमारियों के लॉकर में ही रखे थे जेवर-नकदी,जानकारी के अनुसार कारोबारियों के यहां मिली नकदी और ज्वेलरी उनके घरों की अलमारियों में ही रखी मिली। अलमारियों में बने लॉकर में ही बड़ी मात्रा में सामान था, जिनके बीच यह राशि और ज्वेलरी रखी गई थी।डिजिटल डॉक्यूमेंट मिले,होटल और रियल एस्टेट कारोबारियों से जुड़े समूह के ठिकानों से कई पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क मिली है। इसमें करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेने-देन भी सामने आए हैं। इनका मूल्यांकन किया जा रहा है। इसी तरह मनी लॉन्ड्रिंग का काम करने वाले समूह के ठिकानों से करोड़ों रुपए की संपत्ति के कागजात मिले हैं। अब तक की जांच में पता चला है कि यह समूह लोगों को कर्ज देने के लिए उनके प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट अपने पास रख लेता था। इसकी भी जांच की जा रही है।हवाला कारोबारियों से भी संपर्क,आईटी टीम को इन कारोबारियों के यहां से हवाला कारोबार से जुड़े तार भी मिले हैं। विभाग के अनुसार इनके यहां से हवाला कारोबारियों के संपर्क नंबर की डिटेल भी मिली है। इनमें दुबई के कारोबारी भी बड़ी संख्या में हैं, जहां से हवाला के जरिए कारोबार किया जा रहा था। इनके कॉन्टैक्ट नंबर के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।...

वीडीओ भर्ती परीक्षा में सोमवार को अलवर शहर के जैन बीएड कॉलेज में डमी कैंडिडेट को परीक्षा देते हुए पकड़ा है। जोधपुर का डमी कैंडिडेट मुकेश विश्नोई दौसा के गौरव मीणा की जगह परीक्षा देने आया था। पूछताछ में सामने आया कि उसके पिता टीचर है और जब उनसे बात करवाई तो वह रोने लगा। जानकारी के अनुसार कंट्रोल रूम से जैन बीएड कॉलेज में फोन आया। बताया गया कि आपके यहां एक फर्जी कैंडिडेट परीक्षा दे रहा है। सूचना के आधार पर रूम नंबर 22 में जांच की गई। फर्जी अभ्यर्थी मुकेश विश्नोई से बार साइन कराए। दोनों बार साइन नहीं मिले। इसके बाद अभ्यर्थी से सख्ती से पूछा गया तो वह हड़बड़ा गया। फिर बोल गया कि वह मूल कैंडिडेट दौसा निवासी गौरव मीणा की जगह परीक्षा देने आया है।पुलिस को सुपुर्द किया,जैन बीएड कॉलेज प्राचार्य अनीता सोनी ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी। उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। अभ्यर्थी से लिखित में लिया गया कि वह दौसा के गौरव मीणा की जगह परीक्षा देने आया था। जिसके लिए उसे 10 हजार रुपए मिले थे। वहीं जब फर्जी कैंडिडेट से उसके पिता के नंबर पूछे तो उसने गलत नंबर बता दिए। फिर दूसरा नंबर पूछा गया। तब जोधपुर में उसके टीचर पिता से बात कराई गई। बात करते हुए कैंडिडेट रोने लग गया।पहले भी पकड़े जा चुके,अलवर में रीट परीक्षा में भी डमी कैंडिडेट पकड़े गए हैं। उल्लेखनीय है कि अलवर में वीडीओ भर्ती के 69 एग्जाम सेंटर पर परीक्षा चल रही है। अलवर शहर में डमी कैंडिडेट को पकड़ा गया है। पुलिस का कहना है कि अभ्यर्थी से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद पूरा पता चल सकेगा। यह सही है कि अभी अभ्यर्थी ने केवल 10 हजार रुपए लेना कबूला किया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।...

अजमेर जिले के गांधी नगर थाना क्षेत्र के सलेमाबाद रोड पर रविवार को बुजुर्ग महिला की लाश मिली। महिला की सब्जी काटने वाले चाकू से गला काटा गया। खून से सना चाकू भी मौके से बरामद किया है। महिला शनिवार सुबह घर से निकली थी। वापस घर नहीं पहुंची तो परिजन ने तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। रविवार को शव पडे़ होने की सूचना मिली।महिला के गले में लॉकेट नहीं मिला। ऐसे में लूट की आशंका थी, लेकिन जब तलाशी ली गई तो पैरों के चांदी के कडे़, पायजब व जेब में कुछ रुपए मिले। ऐसे में फिलहाल लूट की आशंका की सम्भावना कम ही लग रही। फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतका के बेटे की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।गांधी नगर थाना SHO शम्भूसिंह ने बताया कि रलावता निवासी कमलादेवी (60) लाश सलेमाबाद रोड के खेत पर मिली। लाश के पास ही खून से सना चाकू पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय के मॉर्च्यूरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।बेटे ने कराई FIR,मृतका के बेटे रामचरण ने दी रिपोर्ट में बताया कि शनिवार सुबह कमला किसी को उधार दिए गए पैसे लेने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। उसके गले में लॉकेट भी नहीं मिलाञ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।...

अनुसूचित जाति की युवती की लज्जाभंग कर उसके कपड़े फाड़ने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में घायल युवती बीते दो दिन से यहां महात्मा गांधी जिला अस्पताल में भर्ती है। पीड़ा बयां करते युवती की आंखों में आंसू भर आए। वह कहने लगी कि उसने मामले को लेकर सज्जनगढ़ थाने में शिकायत की। पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया, लेकिन उसकी कोई सुनने को तैयार नहीं है। आरोपी लोग उसे गांव छोड़ने के लिए भी धमका रहे हैं। दूसरी ओर थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें इस मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि 70 साल के बुजुर्ग चतर सिंह ने युवती के खिलाफ रास्ता रोक अभद्रता करने की शिकायत जरूर दी है, जो जांच प्रक्रिया में है।मामला सज्जनगढ़ थाने का है, जहां क्षेत्र के एक गांव में मकान के बाहर युवती, उसकी बहन और दादी के साथ बैठी थी। युवती का आरोप है कि टांडा रत्ना निवासी शेर सिंह लबाना, चतर सिंह एवं कपिल वहां मौके पर आए। उनके हाथ में सरिया और लट्‌ठ थे, जो जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे मारने लगे। प्राइवेट पार्ट को हाथ लगाकर लज्जा भंग की और उसे घर से बाहर खींच लाए। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपियों ने उसे मुंह में गोबर खिलाने की भी कोशिश की। मदद की पुकार सुनकर पड़ौसियों ने उसे आरोपियों से छुड़ाया। उसके भीतरी चोटें आई हैं। वह दो दिन से अस्पताल में भर्ती है। मारपीट के दौरान आरोपी यह भी कहते रहे कि तेरे पिता पुलिस अधिकारियों से हमारे खिलाफ शिकायत करता है। तूझे गांव में नहीं रहने देंगे।पुलिस बोली लिखित रिपोर्ट नहीं मिली,सज्जनगढ़ थानाधिकारी रूपलाल ने बताया कि पीड़िता की ओर से उन्हें लिखित में रिपोर्ट नहीं मिली है। उल्टा 70 साल के चतर सिंह ने एक शिकायत एक दिन पहले दी है, जिसमें बताया कि वह दूध लेकर लौट रहे थे। तभी युवती ने रास्ता रोक उनसे अभद्रता की। मामला जांच में रखा गया है।...

राजस्थान में रविवार को कोरोना केसेस में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। 24 घंटे में प्रदेश में 62 नए केस मिले। इसमें सबसे ज्यादा 46 मामले अकेले जयपुर से हैं। जयपुर में 6 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए पॉजिटिव आए हैं। एक ही दिन में संक्रमित 3 गुना से ज्यादा बढ़ गए। इससे पहले तक औसतन 15 पॉजिटिव आते रहे हैं। 19 जून को जयपुर में 55 मामले आए थे। जयपुर में बढ़ते केस अब प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन गए हैं। राहत बस इतनी है कि नए मरीजों में कोई भी गंभीर नहीं बताया जा रहा।राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो आज जयपुर के अलावा उदयपुर में 4, बीकानेर, गंगानगर में 3-3, अजमेर, प्रतापगढ़ में 2-2 और सीकर, जोधपुर में एक-एक केस मिले। पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 318 हो गई। जयपुर सीएमएचओ के मुताबिक सबसे ज्यादा 6 केस वैशाली नगर इलाके में मिले। इसमें 5 केस तो एक ही परिवार से हैं। इसके अलावा दुर्गापुरा में भी मिले 5 में से 4 केस फैमिली के बताए जा रहे हैं। सभी संक्रमितों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, क्योंकि इनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जो विदेश से आया हो। जयपुर में दिसंबर महीने की रिपोर्ट देखे तो 26 दिन में 317 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 28 केस ताे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के हैं। जयपुर कोरोना के केस के नजरिए से राजस्थान का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनता जा रहा है।
...

भरतपुर जिले के उच्चैन थाना इलाके में एक 15 साल के बच्चे से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। बच्चे के चाचा ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। बच्चे के चाचा का कहना है बच्चे से साथ हुई घटना के बाद जब वह आरोपी के पास गए तो आरोपी ने बच्चे के परिजनों से मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।बच्चे के चाचा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की 23 दिसंबर को उसका 15 साल का भतीजा कोचिंग से पड़ कर आ रहा था। तभी उसे रास्ते में एक गांव के ही अमित नाम के व्यक्ति पकड़ लिया। अमित बच्चे के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जब बच्चे ने उसका विरोध किया तो अमित ने बच्चे के साथ मारपीट की, बच्चा जैसे तैसे कर आरोपी से खुद को बचाकर घर पहुंचा। बच्चे ने सारी घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया। घटना का पता लगने के बाद बच्चे के परिजन अमित के घर पहुंचे, लेकिन अमित ने बच्चे के परिजनों को गालियां देना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगा। बच्चे के परिजन वहां से भाग कर अपने घर आ गए। अमित भी उनके पीछे बच्चे के घर पहुंच और बच्चे के घर पथराव करने लगा। साथ ही अमित ने धमकी दी है की वह 10 दिन के अंदर सभी घरवालों को जान से मार देगा।...

मत्स्य नगर अलवर डिपो रोडवेज सब अलवर के टपूकड़ा गांधी चौक के पास सीमेंट से भरे ट्रोले से टकरा गई। बस में सवार करीब 40 लोगों में से चालक, परिचालक सहित दो दर्जन सवारियां घायल हो गई। जिनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इनमें से 5 सवारी गंभीर घायल हो गई हैं। जिनको अलवर रैफर किया गया।फंस गई थी सवारी,दुर्घटना के दौरान बस चालक केबिन में फंस गया था। जिसे आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दुर्घटना में घायल चालक सुदेश कुमार पुत्र मातादीन निवासी हरसोरा व परिचालक रामेश्वर चौधरी पुत्र नवल चौधरी निवासी मुंगस्का अलवर सहित चंद्रिका शर्मा पुत्र रघुनाथ शर्मा, रफीक पुत्र दीन मोहम्मद, गिरिराज सिंह पुत्र उदयवीर सिंह, ननगा पुत्र बदलू, शशि पुत्र रामबीर, राजेंद्र पुत्र कजोड़मल, सुरेश पुत्र सोहनपाल, सोनू सैनी पुत्र साधु राम नाई, गौरव शर्मा पुत्र हरदयाल शर्मा, मोहम्मद इब्राहिम पुत्र मोहम्मद मुख्त्यार, अरुण पुत्र पीआर चतुर्वेदी को आसपास के लोगों ने टपूकड़ा सीएससी में भर्ती कराया। वहीं कुछ घायल अन्य वाहनों से निकल गए। टपूकड़ा सीएससी में घायलों के पहुंचने के तुरंत बाद डॉक्टरों की पूरी टीम इलाज में जुट गई । नाजुक हालत होने पर चालक सुदेश कुमार, परिचालक रामेश्वर चौधरी, चंद्रिका शर्मा, रफीक और गिर्राज को अलवर रेफर कर दिया जबकि अन्य सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।दुर्घटना में चालक व परिचालक दोनों के पैरों में फ्रैक्चर हो गया। वहीं परिचालक के सिर में भी चोटें आई।...

केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) के एक सब इंस्पेक्टर ने जोधपुर में फंदा लगा कर अपनी जान दे दी। वह जोधपुर के पालड़ी खिचियान में सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केन्द्र पर तैनात था। उसकेआत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।आरपीएफ के सहायक कमांडेट चंदन कुमार ने इसको लेकर थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि चुरू जिले के राजगढ़ निवासी 38 वर्षीय विकास कुमार वर्तमान में जोधपुर के प्रशिक्षण केन्द्र पर तैनात था। कल रात को एकअधिकारी ने उसे फोन किया, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। काफी प्रयास के बाद बात नहीं होने पर अधिकारी ने दो-तीन जवानों को उसके कमरे पर भेजा। उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर दरवाजे को तोड़ा गया। विकास पंखे के हुक से प्लास्टिक की एक डोरी से लटकता हुआ पाया गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में सीआरपीएफ ने जोधपुर में रहने वाले उसके एक रिश्तेदार को बुलाया और शव को नीचे उतरवाया गया। विकास के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उसके साथियों का कहना है कि वह कुछ दिन से मानसिक अवसाद में अवश्य नजर आ रहा था।...

बाड़मेर के आरटीआई कार्यकर्ता पर के हाथ पैरों में कीलें ठोकने और जानलेवा हमला करने के तीन दिन बाद सरकारा ने घटना की जांच सीआईडी सीबी से कराने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमले के शिकार आरटीआई कार्यकर्ता को दो लाख रुपए की सहायता देने की भी घोषणा की है। बाड़मेर जिले के आरटीआई कार्यकर्ता पर तीन दिन पहले जानलेवा हमला हुआ था। अमराराम का जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।सीएम अशोक गहलोत ने जोधपुर कलेक्टर को आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए अस्पताल भेजा। सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर घटना की जांच सीआईडी सीबी से करवाने, घायल आरटीआई कार्यकर्ता को दो लाख की सहायता देने की जानकारी दी है।गहलोत ने लिखा- घटना के दिन से ही बाड़मेर कलेक्टर और एसपी से लगातार जानकारी ली जा रही है। अब घटना की जांच CID-CB से करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर को निर्देश देकर जोधपुर के MDM अस्पताल में भर्ती बदमाशों के हमले में घायल हुए बाड़मेर के RTI कार्यकर्ता अमराराम के स्वास्थ्य की जानकारी लेने भेजा। परिजन उनके इलाज से संतुष्ट हैं। अमराराम को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।...

जयपुर में एक व्यक्ति ने 5 हजार रुपए के लिए अपनी पत्नी को दो दोस्तों को बेच दिया। आरोपियों ने पति के सामने ही पत्नी का गैंगरेप किया। पीड़िता ने पति और उसके दो दोस्तों के खिलाफ मालपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय पीड़िता चाय की थड़ी लगाती है। 19 दिसंबर को उसका पति अपने साथ दो दोस्तों को लेकर थड़ी पर आया था। पति ने पांच हजार रुपए में उसे बेच दिया। पत्नी को कुछ दिन दोस्तों के साथ रहने के लिए कहा। पत्नी ने विरोध् किया तो पति ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद उसे जबरन थड़ी के पीछे ले गया, जहां दोनों दोस्तों ने गैंगरेप किया।
जान से मारने की दी धमकी-इस दौरान पीड़िता का बेटा वहां आया। उसने विरोध किया तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पीड़िता और उसके बेटे के शोर मचाने पर लोग इकट्ठा होने लगे। लोगों को आता देख तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।पीड़िता व बेटा सदमे में-इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़िता व उसका बेटा दो दिन तक सदमे में रहे। इसके बाद मालपुरा गेट थाने पहुंचे। महिला ने पति सहित दो नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया। मालपुरा थानाधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।...

कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से सरकार की चिंता बढ़ गई है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए दूसरे राज्यों की तर्ज पर अब गहलोत सरकार ने भी नई गाइडलाइन पर विचार शुरू कर दिया है। राजस्थान में भी दूसरे प्रदेशों की तर्ज पर कुछ पाबंदियां लग सकती है। प्रदेश में भीड़भाड़ वाले आयोजनों में लोगों की संख्या को कम किया जा सकता है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओमिक्रॉन के खतरे पर नियंत्रण करने और कोविड के मौजूदा हालात का रिव्यू कर आगे फैसला करने के लिए दोपहर 1 बजे से रिव्यू बैठक बुलाई है। इस रिव्यू में एक्सपर्ट डॉक्टर्स सरकार को राय देंगे। बताया जाता है कि इस ओपन रिव्यू बैठक के बाद नई गाइडलाइन को मंजूरी मिलने की संभावना है। केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद राज्य सरकार भी नई गाइडलाइन जारी करने पर विचार कर रही है। केंद्र ने हाल ही में राज्यों को एडवाइजरी जारी कर पांबदियां लगाने का सुझाव दिया है।नाइट कर्फ्यू और मास्क पर सख्ती होगीप्रदेश में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू है, लेकिन इसकी सख्ती से पालना नहीं हो रही है। सरकार नाइट कर्फ्यू पर सख्ती कर सकती है। मास्क को लेकर भी सख्ती नहीं है। बिना मास्क वालों से जुर्माना वसूलने का अभियान फिर से शुरू हो सकता है।नए साल पर भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर रोक संभव-नए साल पर भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर सरकार रोक लगा सकती है। नए साल पर होने वाली बड़ी भीड़ से कोरोना फैलने का खतरा है, इसलिए पार्टियों में लोगों की संख्या की लिमिट तय की जा सकती है। नए साल पर पटाखों को लेकर पहले से ही गाइडलाइन तय है। नई साल के जश्न पर केवल दो घंटे ग्रीन पटाखे चलाने की ही अनुमति है। पटाखों को लेकर दिवाली पर जारी गाइडलाइन आगे भी लागू रहेगी।बड़ी भीड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक या लिमिट की संभावना-कोरोना के खतरे को देखते हुए समारोहों, मेलों और पर्वों में लोगों की संख्या तय किए जाने की संभावना है। फिलहाल मेले, पर्व और धार्मिक-राजनीतिक जुलूसों पर कोई पांबंदी नहीं है, अब इनमें संख्या तय की जा सकती है। पहले फेज में इनडोर कार्यक्रमों में लोगों की संख्या पर लिमिट तय कर ज्यादा लोगों के इकट‌्ठा होने पर रोक लग सकती है।डबल डोज वालों को ही एंट्री का प्रावधान संभव-इनडोर मार्केट, सरकारी दफ्तरों और भीड़भाड़ की संभावनाओं वाली जगहों पर वैक्सीन की डबल डोज लगा होने वालों को ही अनुमति देने का प्रावधान भी लागू हो सकता है। हरियाणा यह प्रावधान लागू कर चुका है। राजस्थान सरकार भी इसे लागू करने पर विचार कर रही है। एक्सपर्ट की राय के बाद इसे लागू किया जा सकता है।दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात सहित कई राज्य लगा चुके हैं पाबंदियांओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कई राज्य पाबंदियां लगा चुके हैं। दिल्ली में नए सालन पर गेदरिंग के अलावा राजनीतिक रैलियों पर रोक लगा दी है। मध्यप्रदेश में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। हरियाणा ने बाजारों, सरकारर दफ्तरों सहित ज्यादातर जगहों पर प्रवेश के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने का प्रावधान अनिवार्य कर दिया है।कोरोना टेस्ट के लिए सैंपलिंग बढ़ाएगी सरकार,कोरोना के टेस्ट सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने की तैयारी है। राजस्थान में 4 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 39 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजस्थान में ओमिक्रॉन के भी 17 से ज्यादा केस मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग अब डेली सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के साथ जिनोम सिक्वेंसिंग पर भी जोर दे रहा है।...

 कोटा के औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लग गई और आग बुझाने में दमकल कर्मियों को लगभग सात घंटे लग गए. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, आग की वजह से दृश्यता घटने के कारण राज्यपाल कलराज मिश्र का कोटा का एक दिवसीय दौरा रद्द कर दिया गया. मिश्रा को कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के पांचवें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए दिन में करीब 11 बजे हवाई अड्डे पर उतरना था.
अधिकारियों का अनुमान है कि विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ औद्योगिक इलाके में आग लगने से करीब 40-50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस बीच, स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने गेल गैस लिमिटेड और कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि अधिकारियों ने घटना के बाद दो घंटे से अधिक समय तक गैस और बिजली की आपूर्ति नहीं रोकी. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर दोनों कंपनियों ने जल्द ही आपूर्ति बंद कर दी होती, तो आग पर काबू पाया जा सकता था.कोटा नगर निगम के सहायक दमकल अधिकारी देवेंद्र गौतम ने कहा कि भीषण आग की लपटों को बुझाने के लिए कम से कम 25 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. आग पर काबू पाने के लिए 5,000-6,000 लीटर फोम का इस्तेमाल किया गया. हालांकि, सात घंटे के अभियान के बाद भी, मलबे से आग की लपटें निकलती रहीं. पुलिस ने कहा कि बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, लेकिन सही कारण का पता लगाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर रासायनिक कारखाने के आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया...

जयपुर में 20 साल की युवती का अपने ही मामा के लड़के से अफेयर हो गया। युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो ममेरे भाई ने उसकी हत्या कर दी। उसने अपनी फुफेरी बहन को पत्नी बनाकर रखने के बहाने गांव बुलाया फिर आधी रात को गला घोंटकर उसकी हत्या की कर दी। शव को खेत में गड्‌डा खोदकर गाड़ दिया और युवती के गहनों को चुराकर अपने पास रख लिया। अगले दिन युवती के घर से गायब होने पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। तब ममेरी बहन के साथ अवैध संबंधों का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी भाई को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उससे चुराए गए जेवरात भी बरामद कर लिए।डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि गिरफ्तार विक्रम (26) तूंगा इलाके का रहने वाला है। डीसीपी के मुताबिक 21 दिसंबर को शाम 6 बजे सियाकाबास गांव में एक युवती का शव खेत मेंगड़ा हुआ होने की सूचना मिली थी। मिट्‌टी में दबी हुई युवती के शव की अगुलियां नजर आ रही थी। तब तूंगा थानाप्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।मृतका के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी बेटी 20 दिसंबर को देर रात किसी व्यक्ति के साथ घर में रखे 3 किलो चांदी, 3 तोला सोने के गहने और 6-7 नए कपड़ों की जोड़ी लेकर चली गई। सुबह बेटी के गायब होने का पता चला तब घर से कुछ दूर तक सड़क तक पैदल ही जाने के पैरों के निशान मिट्‌टी में मिले। दोपहर तक सगे संबंधियों से बातचीत कर घर से गायब बेटी के बारे में पूछा। लेकिन पता नहीं चला। शाम को पुलिस ने बेटी का शव सियाकाबास में मिलने की सूचना दी।एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि युवती की लाश उसके मामा के खेत के पास ही मिली थी। ऐसे में करीबी लोगों पर ही संदेह हुआ। परिवार के सदस्यों की मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली। आसपास के लोगों से पूछताछ की तब विक्रम पर संदेह हुआ। पड़ताल में विक्रम से नजदीकियों की बात सामने आई। विक्रम को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूली। पूछताछ में विक्रम ने बताया कि तीन साल से उसके बुआ की लड़की से अफेयर चल रहा था। सात महीने पहले ही मृतका की शादी भी हो गई थी। फिर भी वह विक्रम पर शादी करने का दबाव बना रही थी।बदनामी के डर से विक्रम इंकार कर रहा था। आखिरकार उसने फुफेरी बहन की हत्या की साजिश रची। 20 दिसंबर की रात को मृतका युवती से बातचीत कर उसे पत्नी बनाकर रखने की बात कही। उसे बहाना कर अपने दोस्त की मोटरसाइकिल से अपने गांव ले आया। फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव घसीटकर खेत में मेड़ के पास फावड़े से मिट्‌टी खोदकर शव को गाड़ दिया और मृतका के जेवर लेकर घर जाकर सो गया। अगले दिन आस-पड़ोस के लोगों ने मिट्‌टी में युवती के अंगुलियां देखी तब शव मिला।...

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच राजस्थान में अब कोरोना वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा। कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर बुलाई गई रीव्यू मीटिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया जाए। इसके साथ ही अब राजस्थान में नाइट कर्फ्यू और मास्क को लेकर सख्ती बरती जएगी।गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे मास्क नहीं पहनने, नाइट कर्फ्यू की पालना नहीं करने वालों पर सख्ती करना शुरू कर दे और तीन-चार दिन चेतावनी देने के बाद इस पर सख्ती करना शुरु कर दें।गहलोत ने कहा कि लोग कोरोना की दूसरी लहर में जो तबाही मची उसका दर्द अभी भूले नहीं भूले है। अब ऐसे हालात पैदा न हो इसलिए बचने के लिए हमें यह करना चाहिए। उन्होंने यूपी चुनाव टालने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के सुझाव को लेकर कहा कि अगर ऐसे समय यह टिप्पणी आई है तो यह बहुत बड़ी बात है। हालांकि कई लोग इसके राजनैतिक मायने भी निकाल रहे है।इससे पहले बैठक में स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, हेल्थ सेकेट्री वैभव गालरिया ने कहा था कि अभी से पाबंदियां लगाना ठीक रहेगा। नए साल पर पाबंदिया रहेगी तो संक्रमण के फैलने की गति को कुछ हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को सूचना तकनीक की नवीनतम विधाओं का प्रशिक्षण देने के लिए जयपुर के सूचना केन्द्र में स्थापित किए जाने वाले राजीव गांधी सेन्टर ऑफ एडवान्स टेक्नोलॉजी में विश्वस्तरीय आईटी कंपनियों को सुसज्जित प्रशिक्षण स्थान एवं रख-रखाव सुविधा निःशुल्क प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 के बजट में प्रदेश के युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स तथा वर्चुअल रियलिटी में सर्टिफिकेट कोर्स एवं बहुविषयक अनुसंधा कराने के साथ-साथ आमजन को इस क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की जानकारी कराने के लिए जयपुर में 200 करोड़ रुपये की राशि से राजीव गांधी सेन्टर ऑफ एडवान्स टेक्नोलॉजी स्थापित करने की घोषणा की थी.एक सरकारी बयान के अनुसार इस सेन्टर की परिकल्पना एक उच्च स्तरीय संस्थान के रूप में की गई है, जिसमें आईटी की विश्व स्तरीय कंपनियों द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए सूचना तकनीक के नवीनतम प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने राज्य में इन कंपनियों को प्रशिक्षण सुविधाएं प्रारम्भ करने के काम को सुविधाजनक बनाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सुसज्जित प्रशिक्षण संस्थान एवं रख-रखाव की सुविधा निःशुल्क प्रदान करने की मंजूरी दी है....

क्रिसमस और न्यू ईयर पर विंटर वेकेशन मनाने के लिए साउथ इंडिया जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। ट्रेनों में रूम फुल और लम्बी लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच स्पेशल ट्रेने चलाने का निर्णय किया है। ये ट्रेने गोवा, मुंबई, हैदराबाद, शिरडी समेत कई शहरों के लिए चलेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली रिपोर्ट के मुताबिक अजमेर से गोवा के बीच ट्रेन चलाई जाएगी। 25 दिसंबर और 1 जनवरी को गाड़ी संख्या 09619 अजमेर से सुबह 9 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10:45 बजे गोवा के वास्को-द-गामा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 27 दिसंबर और 3 जनवरी को गाड़ी संख्या 09619 वास्को से सुबह 9:20 बजे चलेगी, जो अगले दिन रात 8 बजे अजमेर पहुंचेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में जयपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, वडोदरा, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांव स्टेशनों पर रूकेगी।इसी तरह जयपुर से शिरडी के लिए ट्रेन 27 दिसंबर और 3 जनवरी को दोपहर 12.40 बजे चलेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09740 साईनगर शिरडी से जयपुर के लिए 28 दिसंबर व 4 जनवरी को शाम 6.30 बजे चलेगी। ये ट्रेन कोटा, उज्जैन, भोपाल, ईटारसी, मनमाड स्टेशनों से होकर गुजरेगी।...

जयपुर में प्रीमेच्योर बच्ची का शव चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना के 10 दिन बाद मृतक बच्ची की मां ने संजय सर्किल थाने में 22 दिसंबर को केस दर्ज करवाया है। अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि सच्चाई सामने आ सके कि बच्ची के शव को किसने चुराकर चर्च के सामने रखा।मध्यप्रदेश में रिवा जिले में सिरमौर की रहने वाली 19 वर्षीया सीता की शादी 2020 में गांव के ही रहने वाले राकेश से शादी हुई थी। कुछ महीने साथ रहने के बाद ही आपसी मनमुटाव होने पर पति-पत्नी ने चार महीने पहले ही तलाक ले लिया। वे दोनों अलग होकर रहने लगे। पति राकेश कनार्टक में प्राइवेट नौकरी करता है। वह अक्सर वहीं रहता है।14 दिसंबर को दिया था मृत नवजात बच्ची को जन्म,सीता यहीं अपनी मां व अन्य परिवार के सदस्यों के साथ कमरा किराए पर लेकर रह रही है। सीता ने पुलिस को बताया कि गत 14 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे जनाना अस्पताल में एक नवजात बच्ची को जन्म दिया। प्री मैच्योर डिलीवरी होने से सात महीने की बच्ची ने दम तोड़ दिया। सीता का कहना है कि वह खुद अस्पताल में वार्ड में भर्ती थी।इसलिए उसकी मौसी की लड़की राधा को शव सौंप दिया। राधा ने मृतक बच्ची के शव को एक कपड़े में लपेटकर बैग में रखा। वह उसे दफनाने के लिए चांदपोल श्मशान के लिए रवाना हो गई। राधा दाह संस्कार का सामान खरीद रही थी। तब उसने बैग को रख दिया। कुछ मिनटों बाद देखा तो बैग गायब मिला। उसका कहना है कि चोर बैग में कीमती सामान समझकर शव को ले गया।
14 दिसंबर को चांदपोल में चर्च के सामने मिला था नवजात का शव,मामले में अनुसंधान अधिकारी हैडकांस्टेबल विक्रम सिंह का कहना है कि 14 दिसंबर को शाम करीब 5.15 बजे चांदपोल में रेलवे स्टेशन रोड पर चर्च के सामने एक नवजात बच्ची का शव बैग में मिला था। राहगीरों की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को संभाला। तब उसके हाथ पर एक टैग बंधा हुआ मिला, जो कि जनाना अस्पताल का था। पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से रिकॉर्ड लेकर जांच की तब बच्ची सीता देवी की होने का पता चला। इसके बाद पुलिस ने सीता से संपर्क किया तो उसने बयानों में बच्चे का शव चोरी होने का वाकया बताया। फिर केस भी दर्ज करवा दिया।...

जयपुर के मॉल में चेकिंग के नाम पर महिला के कपड़े उतरवा दिए गए। शर्मसार करने वाली यह घटना JLN मार्ग पर स्थित वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल में एक शोरूम की है। पीड़ित महिला 20 दिसंबर की शाम करीब पौने आठ बजे मॉल में स्थित मार्क एंड स्पेंसर शोरूम में शॉपिंग करने गई थी। उसने कुछ कपड़े पसंद किए और ट्रायल लेने के लिए चेंजिंग रूम में गई।पीड़ित ने ट्रायल रूम के बाहर खड़े लड़के से अपने साइज के कपड़े मंगवाए। सेल्समैन कपड़े लेकर आया और महिला को दिए। कपड़े ट्राई करने के बाद पीड़ित अपने पसंद के कपड़े लेकर बाहर आई और बिलिंग करवाने कैश काउंटर पर गई। तभी सेल्समैन ने कहा कि ट्रायल किए कपड़ों में एक पीस कम है। पीड़ित ने अपना छोटा बैग दिखाया और बैग को चेक करवाया।जब महिला के बैग में कुछ नहीं मिला तो सेल्समैन ने एक दूसरे सेल्समैन को बुला लिया। दोनों सेल्समैन ने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाने को कहा। महिला ने जब शोरूम मैनेजर को बताया तो शोरूम मैनेजर ने भी उसकी बात नहीं सुनी। महिला गार्ड को बुलाया। महिला गार्ड सबके सामने महिला को चेंजिंग रूम में ले गई और कपड़े उतरवाकर तलाशी ली। महिला गार्ड को जब कुछ नहीं मिला तो शोरूम मालिक और मैनेजर को बताया। पीड़ित आंसू बहाती रही मगर किसी ने उसकी बात नही सुनी। चैकिंग में कुछ नहीं मिलने पर पीड़ित को जाने दिया।...

जिले के मेहंदीपुर बालाजी पुलिस थाने में एक महिला ने तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि तांत्रिक पूजा-पाठ के बहाने महिला को यूपी से बालाजी लाया। जहां धर्मशाला में उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। यही नहीं घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इस संबंध में अपने क्षेत्र के पुलिस थाने में शिकायत दी, लेकिन तांत्रिक के रसूख के चलते एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट के जरिए मैनपुरी जिले के एक थाने में इस्तगासा दिया। दुष्कर्म का पूरा घटनाक्रम मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र का होने पर एफआईआर बालाजी पुलिस को ट्रांसफर की गई। मामले की जांच बालाजी थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद को सौंपी गई है।पीड़िता ने एफआईआर में बताया है कि उसके पति की कमर की हड्डी टूटी हुई है तथा परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। मेरे गांव में निर्मल शास्त्री नाम का एक शख्स तांत्रिक है। वह गांव के ही एक युवक के साथ घर आया और पारिवारिक संकटों से छुटकारा दिलाने के लिए हवन कराने की बात कही। इस पर पीड़िता ने शिवरात्रि के दिन 12 मार्च को हवन कराया। इसके बाद गांव के युवक के साथ 22 मार्च को तांत्रिक दोबारा उसके घर आया और कहा कि तुम मेहंदीपुर बालाजी चलो वहां पूजा-पाठ करके तुम्हारे सभी संकटों का निवारण कर देंगे। पीड़िता ने अकेले चलने को मना किया तो तांत्रिक ने उसे विश्वास में लेकर चलने के लिए राजी कर लिया।जहां बालाजी मंदिर के पास स्थित एक धर्मशाला में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। यहां से जैसे-तैसे कर वह अपने गांव पहुंच गई। कुछ दिन बाद तांत्रिक ने उसे दोबारा फोन कर घटना के बारे में बताने से इनकार किया तथा गांव के लोगों से भी दबाव डलवाया। पीड़िता का आरोप है कि गांव के कुछ लोग एक राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता के खास आदमी हैं। जिसके दम पर तांत्रिक द्वारा गांव के लोगों का शोषण करवाया जाता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।...

मेडिकल कॉलेज की एक सीनियर महिला प्रोफेसर ने अपने साथ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। यह घटना राजस्थान के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में हुई है। मेडिकल कॉलेज की एक सीनियर महिला प्रोफेसर ने अपने ही विभाग के सीनियर प्रोफेसर और पीजी स्टूडेंट के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है।इस पूरी घटना में विभाग की महिला डॉक्टर भी शामिल,मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसएमएस थानाधिकारी नवरतन ढोलिया ने बताया कि पीड़िता ने सीनियर प्रोफेसर फार्माकोलॉजी डॉ. लोकेंद्र शर्मा और पीजी स्टूडेंट डॉ. अनिल भंडारी पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही विभाग की एक महिला डॉक्टर पर सहयोग करने का भी आरोप लगाया है। ये तीनों आरोपी 6 महीने से महिला प्रोफेसर को परेशान कर रहे थे। पीड़िता के घरवालों ने भी कई बार तीनों की समझाया। मगर वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। एफआईआर के मुताबिक, आरोपी डॉ. लोकेंद्र शर्मा उसे आंख मारता था। निजी या अभद्र टिप्पणी करता था। वहीं, आरोपी के अंडर पीजी कर रहा डॉ. अनिल भंडारी भी विभाग में कई बार उसके साथ छेड़खानी कर चुका है।एडिशनल प्रिंसिपल और महिला आयोग तक की थी शिकायतपीड़िता ने तीनों के खिलाफ 15 दिसंबर को महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद भी वो उसे और परेशान करने लगे। विभाग में पीड़िता को अकेला देखकर बदतमीजी की और शिकायत वापस लेने का दबाव डाला। पीड़िता ने एसएमएस कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल से भी इसकी शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर में पीड़िता को केस दर्ज कराना पड़ा। अब पुलिस इसे पूरे मामला की छानबीन कर रही है।डॉक्टर ने कहा मेल को लेकर हुई थी बहस इसलिए फंसायाडॉ. लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि 15 दिसंबर को पीड़िता और डॉक्टर अनिल भंडारी के बीच एनएमसी (नेश्नल मेडिकल काउंसिल) को सूचना का मेल भिजवाने को लेकर लंबी बहस हुई थी। इस दौरान मैंने डॉक्टर भंडारी का पक्ष लिया था। इसी के चलते पीड़िता ने नाराज होकर मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है।
मामले के छानबीन के लिए कमेटी का गठन-मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि घटना को लेकर पीड़िता ने उन्हें शिकायत दी है। पूरी घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी। वहीं, उन्होंने दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।...

जयपुर के फाइव स्टार होटल में युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती और आरोपी दोनों इंजीनियरिंग स्टूडेंट रहे हैं। युवती का आरोप है कि उसके साथ पढ़ने वाला युवक शादी और नौकरी का झांसा देकर रेप करता रहा। वहीं, युवक का कहना है कि दो महीने पहले उसने युवती को किसी दूसरे युवक के साथ देख लिया था। इसके बाद से वह रेप में फंसाने की धमकी देने लगी। युवती ने हरियाणा निवासी अमित शर्मा के खिलाफ जवाहर सर्किल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जवाहर सर्किल थाने में युवती ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 2013 में उदयपुर से B.tech. करने जयपुर आई थी। इस दौरान उसकी पहचान अमित से हुई। दोस्ती के बाद दोनों में अफेयर शुरू हो गया। कुछ महीने बाद अमित शर्मा खातीपुरा स्थित अपने दोस्त के मकान पर ले गया। युवती का आरोप है कि अमित ने उसे कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके साथ रेप किया। होश में आने पर अमित ने उसे शादी करने का झांसा दिया और 2017 तक रेप करता रहा। इसके बाद नौकरी दिलाने के बहाने पुणे ले गया और वहां भी उसका रेप किया।कॉलेज की डिग्री लेने आए थे जयपुर, यहां भी रेप किया,पीड़िता का आरोप है कि 2020 में कोरोना के चलते वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। 11 नवंबर 2021 को देानों कॉलेज की डिग्री लेने आए। आरोपी ने यहां फाइव स्टार होटल में कमरा लिया और आरोपी उसे भी साथ ले गया। आरोप है कि अमित ने होटल में फिर से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। उसी रात अमित को दिल्ली से एक युवती का फोन आया। उसने अपने आप को अमित की प्रेमिका बताया। अमित से जब शादी की बात की तो उसने शादी करने से मना कर दिया।पीड़िता का आरोप है कि अमित ने अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इधर, इस मामले में अमित ने भी युवती पर आरोप लगाए है। उसने बताया कि सात साल से युवती की सहमति से दोनों साथ में थे। युवती पर आरोप लगाया कि दो महीने पहले उसने युवती को पुणे के एक फ्लैट में किसी दूसरे लड़के के साथ देख लिया था। उसके बाद से ही युवती उसे रेप में फंसाने की धमकी देने लगी। वह ब्लैकमेल कर रुपए भी मांगने की धमकी देती। हालांकि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...

राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के 4 और मरीज चिन्हित किए गए हैं. जवाहर नगर निवासी पति-पत्नी ओमिक्रॉन संक्रमित मिले हैं. सूचना मिलते ही दोनों मरीजों को RUHS शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा केन्या निवासी एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. यह महिला दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती बताई जा रही है. प्रताप नगर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. बुजुर्ग को पिछले दिनों महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि इस मरीज की रिपोर्ट कोविड नेगेटिव आने पर घर भेजा गया था. ऐसे में प्रदेश में फिर 4 नए ओमिक्रॉन के केस मिलने पर चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है. चारों मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री के हिसाब से संपर्क के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. राजस्थान में अब तक कुल 22 मरीज ओमिक्रॉन संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं दूसरी ओर ओमिक्रॉन पर सीएम अशोक गहलोत के चिंतित रहने के बावजूद भी चिकित्सा विभाग बेपरवाह नजर आ रहा है ! विभाग प्रदेश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को छिपाने में जुटा हुआ है. पिछले दो दिनों में ओमिक्रॉन के पांच नए केस सामने आ चुके हैं. 20 दिसम्बर को सीकर के एक कांटेक्ट पर्सन में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. यह मरीज साउथ अफ्रीका की पॉजिटिव फैमेली के सम्पर्क में आया था. इसके बाद राजधानी में फिर 4 नए ओमिक्रॉन के संक्रमित मामले सामने आए हैं. लेकिन बढ़ते ओमिक्रॉन केस के बावजूद अधिकारियों ने रिपोर्ट दबाए रखी. ...

झालावाड़ खानपुर कस्बे के शहीद मुकुट बिहारी मीणा राजकीय महाविद्यालय के छात्र अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। 2 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या प्रशासन का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। एबीवीपी के नेतृत्व में स्टूडेंट ने मंगलवार को कॉलेज प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।एबीवीपी संयोजक योगेंद्र नागर ने बताया कि महाविद्यालय को शुरू हुए 5 साल हो गए। इसके बाद भी कॉलेज एक स्कूल भवन में चल रहा है। कमरों की कमी के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है। प्रिंसिपल और प्रोफेसर के पद भी खाली पड़े हैं। कार्यवाहक प्राचार्य के भरोसे कॉलेज चल रहा है। महाविद्यालय की अन्य सहशैक्षिक गतिविधियां भी बंद पड़ी है। कॉलेज के बाहर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने से छात्राओं को आने-जाने में भी परेशानी होती है।परीक्षा केंद्र भी 30 किलोमीटर दूर आता,नागर ने बताया कि परीक्षा केंद्र भी खानपुर से 30 किलोमीटर दूर झालावाड़ आता है। मांगों को लेकर दो दिन से भूख हड़ताल पर बैठे है लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई बातचीत नहीं की है। मांगे पूरी नहीं होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।कॉलेज भवन के लिए बजट जारी,मामले में कार्यवाहक प्राचार्य उषा जैन ने बताया कि कॉलेज भवन के लिए साढे चार करोड़ रुपए का बजट जारी हुआ है। कॉलेज प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क किया जा रहा है। भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा।...

कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती एक शादीशुदा महिला की मंगलवार को मौत हो गई। ससुरालवालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। गुस्साए ससुरालवालों ने मॉर्च्युरी के बाहर ही दामाद की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पत्थर से उसका सिर कुचलने की कोशिश भी की। कनवास थाना इलाके का है। महिला फुलवंता बाई को 19 तारीख को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया था। 2 दिन बाद महिला की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट कर दिया गया। सूचना मिलने पर महिला के परिजन भी कोटा पहुंच गए। परिजनों ने पति चेतराम पर महिला को मारपीट कर जहर खिलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों ने चेतराम के साथ मारपीट कर दी। लात घूंसों से मारा और पत्थर उठाकर सिर कुचलने की कोशिश की। लोगों ने उसे छुड़ाया। महिला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।चेतराम की पहले भी दो शादी हो चुकी है। फुलवंता की भी पहली शादी 15 साल पहले सीसवाली के भेरूपुरा गांव में हुई थी। 3 साल पहले साल 2019 में कलमडी गांव निवासी चेतराम के यहां नाता प्रथा से शादी की थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था। 6 महीने पहले भी उसने कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला किया था। ससुरालवालों ने आरोप लगाया कि महिला को जहर खिलाकर हत्या की है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया तब भी जानकारी नहीं दी।पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने खुद जहर खाया। उसने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। उसके पास किसी के नंबर नहीं थे,इसलिए सूचना नहीं दे पाया। फिलहाल कनवास पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।...

रोंगटे खड़े कर देने वाले सड़क हादसे में कार ड्राइवर ने मां-बेटी को रौंद डाला। करीब 100 की स्पीड में आए कार ड्राइवर ने 4 लोगों को टक्कर मारी। ये लोग अपने रिश्तेदारों से विदा ले रहे थे और सड़क किनारे खड़ी मां-बेटी अपनी कार में बैठने वाली थीं कि तभी अचानक से मौत बनकर आई कार ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर 15 फीट तक घसीट ले गया और मां-बेटी दोनों कारों के बीच पिस गईं। लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। इसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसा मंगलवार को उदयपुर के जयसमंद स्टेट मेगा हाइवे पर जावार माइंस थाना क्षेत्र के अमरपुरा बस स्टैंड के पास हुआ। इसमें टक्कर मारने वाले कार ड्राइवर और एक बाइक सवार समेत 3 लोग घायल हुए।पलोदड़ा चौकी प्रभारी मोहन पाल सिंह ने बताया कि डिंगरी से कार में एक परिवार समाज में किसी की मौत पर कपड़े प्रथा के लिए खरीदारी करने अमरपुरा आया था। खरीदारी के बाद सका (48) पत्नी दल्ला और उनकी बेटी बनोड़ा निवासी सुगना (28) पत्नी किशनलाल अपनी कार में बैठने जा रही थी। वहां पास में ही दो रिश्तेदार खड़े थे, जिनसे मां-बेटी बात करने लगी। तभी ओवरस्पीड में आई कार दोनों को टक्कर मारते हुए 15 से 20 फीट तक घसीट कर ले गई।...

15 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता नागौर गांव की रहने वाली है। घटना चार दिन पुरानी है। पीड़िता 10वीं में पढ़ती है और स्कूल से घर जाने के दौरान दो युवक उस जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गए। आरोपी उसे कुचामन स्थित कैफे ले गए। फिर उसे नशीली चीज खिलाकर बेहोश कर दोनों ने बारी-बारी गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने नाबालिग का अश्लील वीडियो भी बनाया। वीडियो के दम पर पीड़िता को धमकाया और वापस घर के पास छोड़ गए।दोनों आरोपी शादीशुदा हैं। पीड़िता दो दिन तक तो डर के चलते चुप रही लेकिन तीसरे दिन उसने पूरी बात परिजनों को बता दी। बेटी की कहानी सुनकर पिता हैरान रह गया। अब सोमवार देर रात पीड़िता के पिता ने कुंदन (23) और भानुप्रकाश (28) नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।चितावा एसएचो हरिराम जाजून्दा ने बताया कि 15 साल की नाबलिग लड़की को कुचामन स्थित कैफे में ले जाकर गैंगरेप करने का मामला दर्ज हुआ है।सोमवार को पीड़िता के बयान और मेडिकल नहीं हो पाया। उसने मंगलवार को बयान देने और मेडिकल करवाने की बात कही है। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।...

सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में चार दिन पहले अपहृत 17 साल की लड़की को अपहरण करने वाले युवक का पिता कोल्हापुर से लेकर आया है। सोमवार दोपहर पुलिस ने नाबालिग पीड़िता के बयान महिला थाने में दर्ज किए है।स्वरूपगंज थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 साल की बेटी का 16 दिसम्बर को सिंदरथ निवासी गोकुल देवासी अपहरण कर ले गया। 19 दिसम्बर की शाम अपहरण करने वाले गोकुल के पिता मोतीराम नाबालिग को कोल्हापुर से सिरोही ले आए। सोमवार को पीड़िता ने थाने में बताया कि 16 तारीख की रात करीब 8 बजे गोकुल देवासी उसे कार में बैठा कर सीधा कोल्हापुर ले गया था। 17 दिसंबर की थोड़ी रात होने पर कोल्हापुर पहुंचे थे, इस दौरान उसके साथ ड्राइवर तथा एक अन्य युवक पास में ही बैठे थे। कोल्हापुर में उसे एक अशोक नामक युवक ने जिसने पहले से ही उनके रहने की व्यवस्था कर रखी थी। उन्हें एक अलग कमरे में ठहराया। अपहरण करने वाले गोकुल देवासी का पिता मोतीराम देवासी कोल्हापुर गाड़ी लेकर पहुंचा और उन्हें लेकर वापस 19 दिसंबर की शाम 4 बजे अनादर थाने पहुंचा।तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगे 1.11 लाखपीड़ित नाबालिक की मां ने बताया कि मोतीराम के कहने पर उसका बेटा गोकुल उसके घर आया था। तंत्र-मंत्र से परेशानी दूर करने की कहकर सोने के गहनों की एक पोटली और 1.11 लाख रुपए की एक पोटली बनवाई। दोनों पोटली को बक्से में रखवा दी। झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र कर बक्सें को खोलने से मना किया था। तीन-चार दिन बाद उसकी बेटी को लेकर फरार हो गया। अगले दिन बक्सा खोलकर देखा तो गहनों की पोटली तो सुरक्षित मिली, लेकिन कैश रखे रुपए की पोटली में कोयले के टुकड़े मिले।...

जयपुर में एक दूध व्यापारी से शादी के 15 दिन बाद ही दुल्हन भाग गई। पीड़ित दुल्हन को ढूंढता हुआ महाराष्ट्र पहुंचा। दुल्हन की मां बोली- पैसे नहीं मिले तो हमने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी है। व्यापारी ने दलालों को 2 लाख रुपए देकर शादी तय की थी। व्यापारी ने शादी के लिए कर्जा भी लिया था।भट्‌टा बस्ती के रहने वाले कालूराम ने बताया कि उसके भाई राजेंद्र (40) की शादी नहीं हो रही थी। पड़ोसी अनिल, महावीर, शबनम से बात हुई। तीनों ने बोला कि हम शादी करवा देंगे। तीनों ने कहा कि दो लाख रुपए लड़की के परिजनों को देने होंगे। शादी का पूरा खर्चा भी देना होगा। कालूराम ने शादी के लिए दलालों को दो लाख रुपए दे दिए। दलाल बोले- महाराष्ट्र की लड़की मिल जाएगी। उन्होंने लड़की पसंद कर शादी के लिए हां कर दी।नवम्बर 2020 में महाराष्ट्र की रुकसाना नाम की लड़की से शादी हो गई। शादी के 15 दिनों के बाद ही रुकसाना की मां महाराष्ट्र से जयपुर आ गई। वह पिता की मौत का बहाना बना कर उसे महाराष्ट्र लेकर चली गई। इसके बाद लौट कर नहीं आई।
कालूराम और उसका भाई राजेंद्र दोनों महाराष्ट्र में दुल्हन के घर पहुंचे। कालूराम ने कहा कि हमने 2 लाख रुपए दे दिए हैं। इसपर दुल्हन की मां बोली कि हमें केवल 40 हजार रुपए ही मिले हैं। तय रुपयों की डिमांड पूरी नहीं हुई तो रुकसाना की शादी दूसरी जगह पर कर दी है। दोनों भाई वापस आ गए और दलालों से रुपए देने की बात कहीं। महीनों तक दलालों के पास घुमाते रहे। बाद में रुपए देने से मना कर दिया। आखिर इस्तगासे के जरिए रविवार को मामला दर्ज किया गया।...

नगर परिषद अलवर की पूर्व सभापति बीना गुप्ता को सोमवार को जयपुर हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जिनको एसीबी ने एक माह पहले 80 हजार रुपए की रिश्वते लेते हुए बेटे कुलदीप के साथ खुद के घर से गिरफ्तार किया था। सभापति अभी जेल में है। अब जमानत मिली है। जेल से बाहर आ सकेंगी।सभापति बीना गुप्ता को एसीबी ने 1 महीने पहले ट्रैप किया था। सभापति व उनके बेटे कुलदीप में ऑक्सनर से 80 हजार रुपए रिश्वत ली थी। एसीबी से ट्रैप होने और जेल जाने के करीब 21 दिन बाद सरकार ने पूर्व सभापति बीना गुप्ता को सस्पेंड कर दिया था। उसके बाद सरकार ने तीन दिन पहले ही वार्ड 6 के पार्षद मुकेश सारवान को सभापति बनाया है। नए सभापति ने कार्य संभाल लिया है। अब पूर्व सभापति को जमानत मिली है। जमानत के कागज आने के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि किस आधार पर कोर्ट ने जमानत दी है।उप सभापति मामले की सुनवाई भी आज-नगर परिषद के पूर्व उप सभापति घनश्याम गुर्जर के मामले की सुनवाई भी सोमवार को थी। जानकारी मिल रही है कि उनको भी स्टे मिला है। लेकिन अभी तक खुद घनश्याम गुर्जर ने कहा कि उनके पास वकील के जरिए पुख्ता सूचना मिलने पर अवगत कराएंगे। अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि चर्चा है कि उनको स्टे मिल गया है। स्टे मिलने की स्थिति में पूर्व उप सभापति वापस उप सभापति की कुर्सी पर आएंगे।ऐसा हुआ तो सभापति को भी कुर्सी गंवानी पड़ सकती है। जिनको तीन दिन पहले ही सरकार ने लगाया है। असल में सभापति को सस्पेंड करने के बाद एक्ट के अनुसार उपसभापति को ही चार्ज मिलता है। अब देखना यह है कि सरकार का रुख क्या रहता है। स्पष्ट आदेश आने के बाद पुख्ता जानकारी मिल सकेगी।...

बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ कोटा में भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ और देश बचाओ विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली कोतवाली से रवाना हुई जिसे कांग्रेसी नेता अमित धारीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रामपुरा से शुरू होकर लाडपुरा, खाई रोड, नयापुरा चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंची।रैली में सैंकड़ो कार्यकर्ताओं, व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से केवल तन साफ होता है मस्तिष्क नहीं। अगर देश का भला करना है तो अपना मस्तिष्क को साफ करें, देश में महंगाई और बेरोजगारी के कारण सबसे ज्यादा इंसानों की जान गई है।केंद्र ने सभी सरकारी संस्थानों को अपने गिने-चुने पूंजीपति दोस्तों को बेच दिया है और जनता का पैसा अपने पूंजीपति दोस्तों के कर्जे माफ करने में लगा दिया है।आम जनता एक एक रुपए के लिए मोहताज होने लग गई है, लेकिन अब जनता समझ चुकी हैं। वह इन्हें अब कुर्सी से उतार फेंकने के लिए तैयार हो चुकी है। जिस प्रकार किसानों ने अपना पराक्रम अपनी एकता दिखा कर सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया अब उसी प्रकार इस देश की आम जनता सबक सिखाने को तैयार बैठी है।...

गहलोत सरकार में जलसंसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से सार्वजनिक मंच पर पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बांसवाड़ा महाराणा प्रताप की मूर्ति अनवारण समारोह में मालवीया के गहलोत के धुर विरोधी गजेंद्र सिंह शेखावत से इस तरह सार्वजनिक मंच पर पैर छूने से सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।मालवीया उम्र में गजेंद्र सिंह से बड़े हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह की उम्र 54 साल है, जबकि मालवीया 61 साल के हैं, अपने से उम्र में 7 साल छोटे केंद्रीय मंत्री से सार्वजनिक मंच पर पैर छूकर आशीर्वाद लेने के अब सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। समारोह में मालवीया ने केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री से माही कैनाल प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से बजट मांगा। जवाब में शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार ने मांग ही नहीं की, मांग भेजेंगे तो एक हजार करोड़ भी दे दिए जाएंगें। गजेंद्र के आश्वासन के बाद फिर से मालवीय ने झुककर आशीर्वाद लिया।महाराणा प्रताप की 15 फीट ऊंची मूर्ति के अनावरण समारोह में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि जबकि मालवीय विशिष्ट अति​​​थि थे। समारोह में यूपी के चर्चित विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या, करणी सेना के सस्थापक लोकेंद्रसिंह कालवी भी मौजूद थे।गहलोत-शेखावत के बीच तल्ख रिश्तेकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को बड़े अंतर से हराया था। सीएम अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच पिछले दो साल से लगातार तल्खी देखी जा रही है। यह तल्खी सचिन पायलट कैंप की बगावत के बाद और बढ़ गई। सीएम गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर सरकार गिराने के षडयंत्र में शामिल होने के खुलकर आरोप लगाए थे। शेखावत के खिलाफ एसीबी और एससओजी में मुकदमा भी करवाया था। गजेंद्र सिंह शेखाावत ने फोन टैपिंग के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में केस कर रखा है।...

बाड़मेर के बालोतरा में अफेयर के चलते विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि तीन साल से युवक और विवाहिता के बीच में अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच आपसी तकरार के चलते विवाहिता की हत्या कर दी गई है। हत्या से महज 5 घंटे पहले आरोपी युवक व विवाहिता विश्नोई अस्पताल के ईद-गिर्द मिले थे। मिलने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस दौरान दोनों के बीच में तू-तू-मैं-मैं हुई थी। उसी रात को विवाहिता से मिलने के दौरान युवक ने उसके गले पर तवे से वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। आरोपी मौके से फरार हो गया।दरअसल, बालोतरा शहर के हीरा बा की ढाणी निवासी एक मकान में 14 दिसंबर की सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बालोतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस दौरान मृतका राणकी पत्नी पप्पाराम निवासी हीरा बा की ढाणी के गले से धारदार हथियार के निशान मिले। वहीं पास में खून पसरा हुआ था। इस पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। इस संबंध में मृतका के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था।बालोतरा थानाधिकारी बाबूलाल रेगर के मुताबिक हीरा बा की ढाणी स्थित एक मकान में 13 व 14 की मध्यरात्रि को महिला की हत्या हुई थी। इस मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई है। प्रथम दृष्टया अवैध संबंध के शक के चलते हत्या करना सामने आया है। आरोपी को पकड़ने के बाद ही सारी सच्चाई सामने आ पाएगी। टीम आरोपी की धरपकड़ में लगी हुई है।पिछले कुछ दिनों से आरोपी को प्रेमिका महिला पर दूसरे के साथ बातचीत व अवैध संबंध को लेकर संदेह था। इस पर इनके बीच झगड़ा भी चल रहा था। हत्या के दिन शाम के समय शिशुपाल व महिला एक निजी हॉस्पिटल में मिले थे। जहां भी इनके बीच बोलचाल हुई थी। इसके बाद राणकी अपने घर चली आई, इसके कुछ समय बाद युवक भी राणकी से मिलने के लिए पहुंचा था। इस दौरान रात करीब 12 बजे युवक ने कमरे में पड़े तवे से राणकी के गले पर तेज वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद युवक मौके से भाग गया। पुलिस आरोपी को डिटेन कर धरपकड़ में लगी हुई है। जानकारी अनुसार तीन साल से आरोपी का मृतका के साथ अफेयर चल रहा था। आरोपी युवक ही मृतका व उसके बच्चों का भरण-पोषण कर रहा था।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला निवासी शिशुपाल बालोतरा के इंडिस्ट्रीयल एरिया स्थित फैक्ट्री में काम करता है। वह कुम्हारों का चौक में अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता है। कामकाज के चलते पिछले कई सालों से बालोतरा में रह रहे आरोपी की राणकी से दोस्ती हो गई। वहीं राणकी का पति जोधपुर में काम करता है। पति-पत्नी के बीच अनबन के चलते वह पिछले कुछ समय से अपने पति को छोड़कर बच्चों के साथ अपनी मां के पास बालोतरा में ही रहती है। इस बीच आरोपी शिशुपाल व मृतका राणकी के बीच दोस्ती के बाद अफेयर शुरू हो गया।...

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने एक महिला को 15 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। महिला शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट के जरिए आई थी। जयपुर एयरपोर्ट पर बैग को चैक किया तो अंदर से दो किलो हेरोइन बरामद हुई।जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार सुबह 4 बजे एयर अरेबिया की फ्लाइट नंबर जी 9-435 आई थी। फ्लाइट में केन्या की महिला थी। जिसका पहले से ही लुक आउट नोटिस जारी था। दरअसल, दिल्ली में 13 नवम्बर को युगांडा की दो महिलाओं को 90 करोड़ की हेरोइन के साथ पकड़ा गया था। इन्हीं के जरिए पता चला कि कुछ और महिलाएं भारत में हेराइन की बड़ी खेप लेकर आ रही हैं। महिला से कुल 2 किलो 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।केन्या की महिला जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंची तो नारकोटिक्स विभाग ने उसे रोक लिया। बैग को एक्स-रे कर चैक किया गया। जिसमें पता चला कि बैग के अंदर कुछ छिपाया हुआ है। इस पर बैग को कटर से काटा गया। पूरे बैग को खोल कर देखा तो 2 किलो 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। हेरोइन के सैंपल सेंट्रल लैब में भेजे जाएंगे। महिला से हेरोइन को लेकर पूछताछ की जा रही है।...

राजस्थान में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 32 नए केस मिले है। सबसे ज्यादा मरीज आज राजधानी जयपुर में 16 मिले है, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल है। राज्य में आज रिकवर मरीजों की संख्या भी 32 है, जिससे एक्टिव केस कल तरह 259 है। दिसंबर में पिछले 18 दिन की रिपोर्ट देखे तो अब तक कुल 436 केस आ चुके है, जो पिछले 4 महीने में सबसे ज्यादा केस है।मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान की रिपोर्ट देखे तो आज जयपुर के अलावा अजमेर, उदयपुर में 3-3, पाली, कोटा, भीलवाड़ा, बाड़मेर में 2-2 और हनुमानगढ़, झुंझुनूं में एक-एक मरीज मिला है। जयपुर सीएमएचओ से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में आज 16 मरीज मिले है, जिसमें 3 बच्चे शामिल है। इसमें एक बच्चा ढाई साल का है, जो असिम्प्टोमटिक बताया जा रहा है।जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 111 पर पहुंच गई। वहीं राज्य में यह संख्या कल की तरह 259 है।राज्य में अब तक की स्थिति देखे तो कोरोना संक्रमण से पूरे प्रदेश में 9 लाख 55,221 लोग बीमार हो चुके है, जिसमें से 9 लाख 46,002 मरीज रिकवर हो गए, जबकि 8960 मरीजों की जान जा चुकी है।दिसंबर में अब तक 436 मरीज-राज्य में दीपावली के बाद से कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में केस दोगुना तेजी से बढ़ रहे है। दिसंबर में 18 दिन में अब तक कुल 436 मरीज मिल चुके है, जबकि 5 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है। जिलेवार स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा मरीज 178 जयपुर में मिले है, जबकि दूसरे नंबर पर 40 मरीज उदयपुर में मिले है। बीकानेर में दिसंबर के अंदर 39 मरीज मिले है।...

अलवर में एक महिला को गर्म चिमते से दागने का मामला सामने आया है। उसकी सास ने ऐसा तंत्र विद्या के कारण किया। दूसरी बेटी होने के बाद महिला को दौरे आने लगे थे। इसलिए सास ने तंत्र क्रिया अपनाई।जला हुआ कपूर और गर्म चिमट बहू के हाथों की हथेली पर रख दिए। जिससे बहू के दोनों हाथ जल गए। इसी हाल में बहू को बाद में तांत्रिक के पास ले जाया गया। लेकिन तांत्रिक ने जली महिला को देख कहा अस्पताल ले जाओ। पहले लाना चाहिए था।महिला 24 साल की संतोष देवी हैं। जिसके दो बेटी हैं। 8 दिन पहले दूसरी बेटी का जन्म दिया था। असल में महिला की सास तांत्रिक के पास जाती रहती है। वहां, जो देखा वही अपनी बहू पर अपना लिया। अब बहू अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती है।रैणी के दूमड़ा गांव का मामला-संतोष की बहन ने बताया उसकी बहन की सास गुड़ा कटला में तांत्रिक के पास जाती रहती है। वहां से जो देखा वही अपनी बहू पर अजाम लिया। अब हम पछता रहे हैं।पिहर व ससुराल वाले अस्पताल में-संतोष के पति ने बताया कि उनको पता नहीं था कि तंत्र विद्या से ऐसे परेशानी होगी। हमारे घर में मां ने यह सब कर दिया। अब हम पछता रहे हैं। मां तांत्रिक के पास जाती है। इसमें तांत्रिक दोषी है। जो महिलाओं को तंत्र विद्या सिखाता है। उसी कारण उनके घर में मां ने बहू पर तंत्र विद्या कर डाली।परिवार के लोगों ने बताया कि बहू के हाथ जलने के बाद वे गुड़ा कटला में तांत्रिक के पास लेकर गए थे। लेकिन तांत्रिक ने हाथ जले देखे तो बोला इसे अस्पताल लेकर जाओ। अब मैं कुछ नहीं कर सकता। उसका कहने का मतलब था कि पहले लेकर आते तो मैं तंत्र विद्या से ठीक कर देता। लेकिन अब नहीं कर सकता।अस्पताल में डॉक्टर बोले बीमारी है दौरे आना-अस्पताल में भर्ती संतोष के बारे में डॉक्टर ने कहा कि यह बीमारी है। महिला में दौरे आते हैं। उसका इलाज कराना चाहिए था। ये उसे तांत्रिक के पास लेकर गए है। जैसा परिवार के सदस्यों ने बताया है। दोनों हाथ जले हुए हैं। हम उसका इलाज कर रहे हैं।...

हिमाचल, कश्मीर, उत्तराखंड के मैदानों में बर्फ जमने जैसा नजारा शनिवार को राजस्थान के कई शहरों में देखने को मिला। राजस्थान में शुक्रवार रात प्रदेश में इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। शीतलहर चलने और गलनभरी सर्दी के कारण चूरू, माउंट आबू, फतेहपुर, जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस में चला गया।
इस साल पहली बार ऐसा हुआ जब फतेहपुर के अलावा अन्य तीन और जगहों पर पारा जीरो से नीचे चला गया। शेखावाटी अंचल, हिल स्टेशन माउंट आबू, जयपुर समेत कई जगह खुले इलाकों में बर्फ जम गई। बीती रात सबसे कम तापमान फतेहपुर में माइनस 3.8 दर्ज हुआ।बीती रात चूरू में माइनस 1.1, जयपुर के जोबनेर में माइनस 2, माउंट आबू में माइनस 3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। माउंट आबू में पहली बार 24 घंटे के अंतराल में पारा 0 से माइनस 3 पर चला गया। आबू में सुबह 9 बजे तक मैदानों में बर्फ जमी नजर आई। यहां अमूमन पारा 0 के बाद एक-एक डिग्री की गिरावट के साथ माइनस में जाता है। माउंट आबू के मैदानों में और नक्की झील के किनारे बर्फ परत जमी नजर आई। इसके अलावा सीकर, हनुमानगढ़, नागौर, भीलवाड़ा में तापमान 0 से 1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।जयपुर के जोबनेर में खेतों में सिंचाई के लिए लगे पानी के पाइपों में से पानी की जगह बर्फ के टुकड़े निकले। सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में घरों के बाहर खुले में बर्तनों में रखा पानी जम गया। वहीं, जैसलमेर में खेतों में लगे पाइप से निकला पानी भी जम गया।जयपुर मौसम केंद्र ने कड़ाके की सर्दी का असर अगले 3 दिन और बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 19 दिसंबर को गंगानगर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, अलवर, जैसलमेर, पाली, जोधपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मौसम विभाग ने तेज सर्दी पड़ने के साथ-साथ शीतलहर चलने की आशंका जताई है। वहीं, 20 व 21 दिसंबर को भी इन शहरों में सर्द हवाएं चलने और तापमान कम रहने की चेतावनी जारी करते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। 21 दिसंबर को बाद से मौसम में मामूली बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान बढ़ने लगेगा।...

15 साल की नाबालिग से 9 दिन तक रेप के मामले में शनिवार को कोर्ट ने 14 आरोपियों को 20 साल की सजा सुनाई। आरोपियों में एक युवती भी है। युवती ही नाबालिग बच्ची को आरोपियों तक ले गई थी। इससे पहले हुई बहस में पोक्सो कोर्ट के जज अशोक चौधरी ने रेप के 28 आरोपियों में से 16 को दोषी करार दिया। 12 को बरी किया। कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि कोर्ट समय रहते झालावाड़ पुलिस काम करती तो घटना नहीं होती। क्योंकि पीड़िता के साथ पहले भी रेप हो चुका था। कोर्ट ने इसे गैंग रेप की श्रेणी में नही माना। क्योंकि आरोपियों ने अलग-अलग जगह पर पीड़िता के साथ रेप किया। कोर्ट ने दुष्कर्म की घटना को गम्भीर माना। पीड़िता के 164 के बयान को सॉलिड ग्राउंड मानते हुए 170 पेज का फैसला सुनाया है। इस मामले में युवती और एक युवक को 4-4 साल और 14 आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है।पहचान की युवती ने किया रेपिस्ट के हवाले-6 मार्च को सुकेत कस्बे की 15 साल की नाबालिग ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि 25 फरवरी को उसकी पहचान की लड़की और उसका साथी उसे बैग दिलाने के बहाने झालावाड़ ले गए थे। वहां उसे कुछ बदमाशों के हवाले कर दिया। डेढ़ दर्जन बदमाशों ने झालावाड़, गागरोन ले जाकर 9 दिन तक उसके साथ कई बार रेप किया। शिकायत के बाद पुलिस ने 3 महिला समेत 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें 4 नाबालिग थे। मामले में लापरवाही बरतने पर सुकेत थाना एसएचओ को लाइन हाजिर व एक एएसआई को सस्पेंड किया था। पोक्सो कोर्ट ने इस मामले में युवती और एक आरोपी को 4-4 साल जबकि 14 को 20-20 साल की सजा सुनाई है।1750 पन्नों में लिखी दरिंदगी की दास्तान-
पुलिस ने इस मामले में 7 मई को 27 आरोपियों के खिलाफ पोक्सो कोर्ट में चालान पेश किया था। लगभग 1750 पन्नों में दरिंदगी की दास्तान लिखी थी। 27 आरोपियों में से 25 झालावाड़ जिले के हैं। जबकि 2 कोटा जिले के निवासी है।नाबालिग ने बताया था कि 25 फरवरी को सुकेत की बुलबुल और चौथमल मुझे बैग दिलाने के बहाने झालावाड़ ले गए। वहां एक पार्क में कुछ लड़के बैठे थे। उनका नाम मुझे बाद में पता चला। नब्बू, सोनू (नाबालिग का बदला नाम) और एक था, जिसे बुलबुल उस्ताद बुलाती थी। नब्बू स्कूटी से मुझे एक कमरे पर ले गया, रात का वक्त था। मोहल्ले वालों ने हंगामा कर दिया। इस पर नब्बू मुझे अकेला छोड़कर भाग गया। लोगों ने मुझे पकड़ लिया, पुलिस भी आ गई। पुलिस ने मेरा नाम-पता पूछकर भगा दिया।भागकर पार्क में आई तो वहां नब्बू, सोनू और साहिल फिर मिल गए। साहिल मुझे स्कूटी पर बैठाकर गागरोन ले गया, नब्बू और सोनू भी गागरोन आ गए। रात करीब 12 बजे फिर झालावाड़ ले आए और एक मोहल्ले में निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर नब्बू ने पूरी रात रेप किया। एक लड़का था, नाम नहीं जानती। वह मुझे एक होटल ले गया। वहां पूरी रात रेप किया।सुबह 6-7 बजे फिर साहिल मुझे मंडी चौराहे के पार्क में ले गया। जहां राजा से मिलाया। राजा ने छोटू को बुलाया। छोटू मोटरसाइिकल पर किसी होटल पर ले गया, जहां खूब सारे लड़के बैठे थे। स्मैक-चिलम पी रहे थे। राजा ने शाहरूख से मिलवाया। वो होटल ले गया, लेकिन होटल वाले ने मेरी उम्र पूछ ली तो नाबालिग बताते ही भगा दिया। फिर शाहरूख और राजा अपने दोस्त के घर ले गए। दोनों ने वहां मेरे साथ गलत काम किया।वहां से साहिल और एक लड़का कार में गागरोन ले गए। यहां से साहिल अपने दोस्त के पास गया, जिसकी कार थी। वहां तीनों ने गलत काम किया। मना किया तो साहिल ने थप्पड़ मारे, नशा कराया। साहिल फिर उसी पार्क में ले आया। वहां बुलबुल और चौथमल भी थे। वहां से झालावाड़ लाकर मुझे चिंटू के हवाले कर दिया। बिट्‌टू और चिंटू ने पूरी रात मेरे साथ गलत काम किया। बिट्‌टू के जाने के बाद उसके दोनों सालों ने पूरी रात रेप किया।सुबह नाना नाम का लड़का ले गया। दिनभर गागरोन घुमाता रहा, फिर खेत में पूरी रात गलत काम किया। चाकू दिखाकर मुझे डराता-धमकाता रहा। सुबह नाना ने मुझे उसी पार्क में छोड़ दिया, वहां सोनू मिला। छोटू भी आ गया। उसके साथ एक और लड़का था, नाम याद नहीं है। छोटू के साथ आया वह लड़का मुझे लेकर चला गया। कोई कमरा था। वहां छोटू और उसके साथ आए लड़के ने रेप किया। मकान मालिक आ गया, बोला- मैं भी गलत करूंगा। मैं चिल्लाई तो सभी को वहां से भगा दिया।छोटू के साथ वाला लड़का स्कूटी से पार्क में बैठाकर चला गया। जहां फद्दू मिला। सोनू का दोस्त डीके आ गया। डीके मुझे उसकी फुफो के यहां ले गया और पूरी रात रेप किया। डीके सुबह वहां से निकालकर फिर से एक अनजान पार्क में ले गया। छोड़ा ही था कि सोनू आ गया। सोनू के साथ एक और था। आंख बंद करके मुझे कहीं ले गए, जहां सोनू ने रेप किया। तीन लड़के और आ गए, सोनू ने उनके हवाले कर दिया। ये गागरोन ले गए, नशा किया। मुझे भी नशा कराया। गागरोन में बुलबुल, चौथमल और नाना आ गए... तीनों लड़के इनको देखकर भाग गए। फिर ये लोग मुझे लेकर सुकेत ले आए।विधानसभा में उठा था मामला-सुकेत रेप के कांड की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी थी। विधायक मदन दिलावर ने मामले हुई गिरफ्तारी पर सवाल उठाए थे। भाजपा विधायक संदीप शर्मा, प्रतापसिंह सिंघवी के साथ चन्द्रकान्ता मेघवाल ने भी आवाज उठाई थी। मदन दिलावर ने तो रेप के आरोपियों के धर्म विशेष का होने पर भड़काऊ टिप्पणी कर दी थी। वही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी भी कोटा पहुंचे थे। सुभाष रामनाथ पारधी ने सुकेत रेप घटना को देश की सबसे बड़ी घटना बताया था।इन लोगों को सुनाई सजा-कोर्ट ने राजाखान, शाहरुख, तौहीद उर्फ नाना, अरशद अयूब उर्फ चिंटू, बिट्टू उर्फ वारिस अब्बासी,नब्बू उर्फ नवाब, आफताब मजीद, उर्फ छोटू, साहिल उर्फ मोहम्मद कैफ, इमरान उर्फ बाबू, शोएब उर्फ शोयद, शाहरुख उर्फ सन्नाटा, मोहम्मद आसिफ को 20-20 साल की सजा सुनाई है। वहीं पूजा जैन और चौथमल को 4-4 साल की सजा सुनाई है।...

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान पर कांग्रेस में सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर मीणा ने अब पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गांधी परिवार के हिंदू त्योहार मनाते हुए के फोटो शेयर करने का चैलेंज किया था। रघुवीर मीणा ने फोटो शेयर कर पलटवार करते हुए अब कटारिया को चैलेंज किया है कि वे अपने घर में राम की तस्वीर दिखाएं। मीणा बोले कि कटारिया ने गांधी परिवार के लिए जिस तरह के शब्दों का उपयोग किया, बड़ा दुर्भाग्य है कि ऐसे लोगों का मान-सम्मान लोग करते हैं। वोट भी देते हैं। जो अपने आप को संस्कारी संगठन के प्रतिनिधि भी कहते हैं।गौरतलब है कि गुलाबचंद कटारिया ने गुरुवार को उदयपुर में जन आक्रोश रैली में बयान दिया था कि गांधी परिवार की तीन पीढ़ी में से किसी ने भी हिंदू त्योहार मनाए हों तो फोटो जारी कर दें। इस पर रघुवीर मीणा ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के फोटो जारी करते हुए बताया कि किस तरह गांधी परिवार के नेता हिंदू त्योहार मना रहे हैं। रघुवीर मीणा ने गांधी परिवार के दीपावली, होली, दशहरा मनाते हुए की तस्वीरें जारी की।रघुवीर मीणा ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया आंखें खोलकर देख लें कि गांधी परिवार त्योहार मनाता है कि नहीं। ये आवारा किस्म के लोग हैं, जो मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करते हैं। लोकतंत्र को गंदा करते हैं और अनर्गल बात करते हैं। साथ ही मीणा ने कटारिया से सवाल किया कि तुम्हारे घर में राम की तस्वीर देखी क्या? जिंदगी में कभी राम-राम कहा क्या? या राम की कभी पूजा की क्या?रघुवीर मीणा ने कटारिया के महाराणा प्रताप पर दिए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ये नाटक करने वाले नौटंकी लोग हैं। लोकतंत्र को गंदा करने के लिए इस देश में नौटंकी की जमात इकठ्‌ठी हो गई। कुछ समय पहले महाराणा प्रताप के लिए इस तरह की बातें की थी। सारा राजपूत समाज इनके पीछे पड़ गया। इनकी धोती खोल लेता, मगर ये इधर-उधर भागते फिरे। बता दें कि राजसमंद उपचुनाव के दौरान महाराणा प्रताप को लेकर दिए कटारिया के भाषण पर काफी विवाद हुआ था।...

जयपुर शहर के विद्याधर नगर इलाके में शुक्रवार को गुब्बारों में गैस भरने वाला सिलेंडर फट गया। हादसे में नजदीक ही खेल रहे एक दो साल का बच्चा और 8 साल की बच्ची घायल हो गई। इनमें गंभीर रुप से जख्मी बच्ची को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह हादसा पुराना विद्याधर नगर में डी ब्लॉक में हुआ।दोपहर करीब 12:30 बजे एक व्यक्ति कॉलोनियों में गैस के गुब्बारे बेचने घूम रहा था। जिसकी साइकिल पर लोहे का एक सिलेंडर भी लटका हुआ था। वह व्यक्ति डी ब्लॉक में पहुंचा। वहां संकरी गली में एक मकान के बाहर खड़ा होकर गुब्बारों में सिलेंडर से हवा भर रहा था। तभी गैस से भरा सिलेंडर फट गया। तेज धमाके की आवाज से आसपास मौजूद लोगों में दहशत हो गई। वे दौड़कर मौके पर पहुंचे। ब्लास्ट से गैस का सिलेंडर फटकर नाली में जा गिरा। गुब्बारे वाले की साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।2 साल के राज को प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्‌टी, आयशा को भर्ती करवाया-हादसे के वक्त पास ही खड़े 2 साल के राज के हल्की चोट आई। इसके अलावा 8 साल की आयशा भी जख्मी हो गई। राहगीरों की सूचना पर विद्याधर नगर थानाप्रभारी वीरेंद्र कुरील और जाब्ता मौके पर पहुंचा। इससे पहले लोगों ने जख्मी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। इनमें 2 साल के राज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। वहीं, घटना की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल शेर सिंह ने बताया कि गुब्बारे बेचने वाले व्यक्ति का पता नहीं चला है। इस संबंध में दोपहर तक किसी ने रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करवाई है।...

जयपुर में एक महिला को शादी करने का झांसा देकर कई महीनों तक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को हरमाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले करीब छह महीनों से गुजरात में फरारी काट रहा था। डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र सिंह (29) सीकर जिले में राणोली तहसील के रलावता गांव का रहने वाला है। वह पिछले कुछ अरसे से जयपुर में हरमाड़ा क्षेत्र में एक कॉलोनी में किराए से रह रहा था। यहां प्राइवेट कंपनी में जॉब करता थाा।इस संबंध में 25 साल की एक युवती ने हरमाड़ा थाने में 16 अगस्त को केस दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि नरेंद्र सिंह उनके मकान में किराए से रहता था। आपसी मेलजोल और बाचतीत से नजदीकियां बढ़ने लगी। तब नरेंद्र ने प्यार का नाटक करते हुए युवती से शादी करने की बात कही। इस तरह बातों में फंसाकर नरेंद्र सिंह ने मौका पाकर दुष्कर्म किया। करीब एक साल तक देह शोषण का यह सिलसिला चलता रहा। जब युवती ने शादी करने का दबाव डाला तब नरेंद्र सिंह रातों रात सामान समेटकर भाग निकला।वह करीब दो महीनों तक कमरे पर वापस नहीं लौटा। नाहीं, युवती से संपर्क किया। इस पर पीड़िता ने हरमाड़ा थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। थाना प्रभारी मांगी लाल विश्वोई के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी पड़ताल की। तब छह महीने से फरार आरोपी के गुजरात में होने का पता चला। आखिरकार, पुलिस टीम ने नरेंद्र सिंह को पकड़ा। जयपुर ले आए। यहां रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।...

राजस्थान सरकार ने अलग-अलग विभागों में काम कर रहे संविदाकर्मियों को परमानेंट करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद राजस्थान में 1 लाख से ज्यादा संविदा कर्मी परमानेंट हो जाएंगे। इसके लिए सरकार जल्द ही सेवा नियम बनाएगी। इसके साथ ही इनकी सैलरी और सुविधाएं भी बढ़ा दी जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बताया कि किसी विभाग में यदि 5000 पदों पर भर्ती हो रही है तो उस विभाग में काम कर रहे संविदाकर्मियों को उन भर्तियों में एडजस्ट किया जाएगा। राज्य सरकार इसी तरह सभी संविदाकर्मियों को परमानेंट करेगी। सीएम गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में सेवा नियमों को लेकर फैसला हुआ है। सभी विभागों में काम कर रहे संविदाकर्मियों के लिए एक समान सेवा नियम बनाए जाएंगे। पहले भी प्रदेश सरकार ने कई बड़ी भर्तियां की हैं। इसी तर्ज पर अब सरकार नई भर्तियां निकालने का बड़ा फैसला करने जा रही है। इससे विभागों में सालों से काम कर रहे संविदाकर्मियों और उनके परिवारों को राहत मिलेगी। उनकी सैलरी बढ़ेगी, सरकारी नौकरी की सुविधाएं और दूसरे फायदे भी मिलेंगे।बुधवार को हुई गहलोत कैबिनेट की बैठक में राज्य और केन्द्र सरकार की अलग-अलग स्कीम, प्रोजेक्ट में कर्मचारियों की संविदा नियुक्ति के लिए राजस्थान कांन्ट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल पोस्ट्स रुल्स-2021 बनाने का अप्रूवल किया गया है। कैबिनेट के इस फैसले से मैन पावर की जरूरत पूरी करने के लिए ऐसे कर्मचारियों को संविदा पर अपॉइंट किया जा सकेगा। लम्बे वक्त से संविदाकर्मी रेगुलर करने की मांग उठाते आए है। संविदाकर्मियों के संगठनों की सरकार से कई बार बातचीत भी हुई। कांग्रेस ने भी चुनाव से पहले उनकी मांग पूरी करने का वादा किया था।इस तरह से होंगे एडजस्ट
संविदाकर्मियों को परमानेंट करने के लिए अलग से नियम बनेंगे। लेकिन ये बताया जा रहा है कि उन्हें नई भर्तियों में एडजस्ट करेंगे। यदि किसी भी डिपार्टमेंट में कोई नई भर्ती निकलती है तो उनमें संविदाकर्मियों का एक कोटा फिक्स किया जाएगा। इन्हीं नई भर्तियों में उन्हें एडजस्ट कर परमानेंट करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। सरकार इस तरह से करीब 1 लाख से ज्यादा संविदाकर्मियों को एडजस्ट करेगी।...

घर के बाहर खड़ी 16 साल की लड़की के गले पर चाकू रख अपहरण किया गया। फिर उसके साथ 3-4 युवकों ने रेप किया। बदहवास स्थिति में लड़की घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई।बस्सी की रहने वाली नाबालिग 10वीं की छात्रा है। उसने बताया कि बुधवार शाम अपने घर के पास ही किसी काम से खड़ी थी। एक कार उसके पास आकर रुकी। 3-4 युवक उतर उतरे। एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। चाकू दिखाकर उसे कार में खींच लिया। चिल्लाने पर चाकू से मारने की धमकी दी।रेप से पहले पी शराब-डरी-सहमी नाबालिग कार में ही बैठी रही। बस्सी से आगे उसे सुनसान जगह पर ले जाकर गाड़ी रोकी। सबने शराब पी और गैंगरेप किया। बदमाशों ने किसी को कुछ बताने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी दी। फिर लड़की को बस्सी में सुनसान जगह पर छोड़ गए। बुधवार रात पीड़ित परिवार के साथ बस्सी थाने पहुंची और गैंगरेप मुकदमा दर्ज कराया। गुरुवार को उसका मेडिकल कराने की तैयारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
...

155 बीएसएफ बटालियन में तैनात हवलदार सुजान सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव भैंसावता खुर्द (झुंझुनूं) पहुंचा। पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। शहीद हवलदार सुजान सिंह का अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया गया। बड़े पुत्र ओमवीर सिंह ने मुखाग्नि दी।सुजान सिंह 14 दिसंबर को ओडिशा के लक्ष्मीपुर कोरापुट इलाके में नक्सली हमले के दौरान शहीद हो गए। बड़े बेटे ओमवीर ने कहा कि पिता के शहीद होने पर गर्व है। शहीद के अंतिम संस्कार के दौरान पूरा गांव एकत्रित हो गया। इस दौरान वंदे मातरम ,भारत माता की जय और शहीद हवलदार सुजान सिंह अमर रहे के नारे लगे। बीएसएफ की टुकड़ी ने शहीद हवलदार सुजान सिंह को अंतिम सलामी दी।शहीद हुए चिड़ावा सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल जयपाल सिंह पूनिया ने सेना से मिली आधिकारिक सूचना के आधार पर बताया कि विशाखापट्टनम एयरपोर्ट से एयर एशिया की फ्लाइट से बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उनकी पार्थिव देह पहुंची है। उसके बाद पार्थिव देह को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव भैंसावता खुर्द लाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया गया।सुजान सिंह के भतीजे बंटी सिंह ने बताया कि सुजान सिंह 1994 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। आखिरी बार 21 नवंबर को परिवार में शादी समारोह में शामिल होने भैसावता गांव आए थे। सुजान सिंह के शहीद होने की खबर के बाद से ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर नाम लिए बिना विरोधियों पर सियासी निशाना साधा है। अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सीएम अशोक गहलोत ने कहा- मैं तीसरी बार प्रदेश का सीएम बना। जाति-पाति के हिसाब से तो मैं मुख्यमंत्री बन नहीं पाता। मेरी जाति का एक एमएलए है और व​ह मैं खुद ही हूं। अगर छत्तीस कौम मुझे प्यार नहीं करती, प्रदेशवासी मुझ पर विश्वास नहीं करते, प्यार नहीं करते तो आज मैं यहां आपके सामने खड़े होकर दो बातें कहने की स्थिति में नहीं होता।गहलोत ने कहा-अंबेडकर के नाम पर यूनिवर्सिटी देने का सपना आखिर पूरा हुआ। मुझे लगता है उस सपने को पूरा करने के लिए ही प्रदेश की जनता ने लोगों ने मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है। कई साथियों ने इस यूनिवर्सिटी का वीसी बनने से मना कर दिया था। कोई वीसी बनने से मना कर दे तो वह आश्चर्य की बात है। ऐसे उदाहरण भी देखे, मना करने वालों के नाम नहीं बताउंगा। गहलोत ने कहा- पिछली बार हमने अंबेडकर के नाम से लॉ यूनिवर्सिटी और हरिदेव जोशी के नाम से पत्रकारिता यूनिवर्सिटी शुरू की। इसी बीच हमारी सरकार बदल गई और पता नहीं किन कारणों से दोनों विश्वविदृयालयों को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। अभी तक समझ नहीं आ रहा है। देश में अब तक कोई विश्वविद्यालयों बनने के बाद आज तक बंद नहीं हुआ लेकिन अंबेडकर और हरिदेव जोशी दोनों ही महान हस्तियों के नाम पर महत्वपूर्ण विषयों के वि​श्विद्यालय क्यों बंद कर दिए, यह समझ से परे है। मुझे फिर से सीएम बनने का मौका मिला तो हमने दोनों विश्विद्यालयों के एक्ट बनाए और इन्हें फिर से शुरू किया।गहलोत के बयान के सियासी मायने-गहलोत ने खुद की जाति का एकमात्र विधायक होने के बावजूद तीसरी बार सीएम बनने की बात कहकर विरोधियों को जवाब दिया है। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर यह बताने की कोशिश की है कि आज भी सब जातियों में उनकी सियासी पकड़ है, लोग उन्हें चाहते हैं। कांग्रेस में उनका विरोधी खेमा समय समय पर सीएम बदलने की मांग करता रहता है। गहलोत ने इशारों में आलोचकों को जवाब दिया है कि वे जाति की वजह से नहीं सबको साधने की सियासी कला की वजह से सीएम हैं। गहलोत पहले भी इस तरह का बयान दे चुके हैं।...

प्रदेश के सरकारी विभागों में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों की भर्ती से लेकर उनकी सर्विस तक के लिए गहलोत सरकार अलग से नियम बनाएगी। कैबिनेट ने राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2021 को मंजूरी दे दी है। इन नियमों के बनने के बाद सरकारी विभागों में संविदा पर काम करनेवाले कर्मचारियों की नियुक्ति और सेवा शर्तें तय हो जाएंगी। पहले से काम कर रहे संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ने का रास्ता साफ हो जाएगा।सरकार के अलग-अलग विभागों में अभी एक लाख से ज्यादा संविदाकर्मी काम कर रहे हैं। इन संविदाकर्मियों के लिए अभी कोई एक नियम नहीं हैं। संविदाकर्मी लंबे समय से नियमित करने की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार ने संविदाकर्मियों की मांगों पर कैबिनेट सब कमेटी बनाई थी, उस सब कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही अब कार्मिक विभाग ने राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल अपॉइंटमेंट टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2021 बनाए हैं। इन नियमों में कुछ शर्तों के साथ कुछ कर्मचारियों को नियमित करने पर भी सरकार फैसला कर सकती है, हांलाकि अभी नियमित करने पर फैसला नहीं हुआ है।पायलट ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने सीएम को चिट्ठी लिखी,कैबिनेट में संविदा कर्मचारियों पर नियम की मंजूरी मिलने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है। सचिन पायलट ने संविदा पर काम कर रहे राजीव गांधी पाठशाला पैराटीचर्स,मदरसा पैराटीचर्स और शिक्षाकर्मियों को नियमित करने की मांग करते हुए सीएम को चिट्ठी लिखी है।एटीपी की सीधी भर्ती में बी प्लानिंग और एम प्लानिंग होगी योग्यता,असिस्टेंट टाउन प्लानर भर्ती में अब बैचलर ऑफ प्लानिंग और मास्टर ऑफ प्लानिंग को भी योग्यता में शामिल किया जा सकेगा। कैबिनेट ने राजस्थान टाउन प्लानिंग सेवा नियम-1966 में संशोधन को मंजूरी दी है। इस फैसले से नगर नियोजन विभाग में टाउन प्लानर की भर्ती में बैचलर ऑफ प्लानिंग और मास्टर ऑफ प्लानिंग की डिग्री करने वाले युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। नगर नियोजन विभाग में एटीपी के कई पद खाली हैं।...

सीकर जिले में मंगलवार शाम एक व्यापारी के घर में हथियारबंद बदमाशों ने सास-बहू की हत्या कर दी। बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे थे। घर में मौजूद सास-बहू से सामना होने पर बदमाशों ने उनके चेहरे पर कई वार करने के साथ ही दो अंगुलियों को भी काटकर अलग कर दिया। महज 15 मिनट में बदमाश अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ बदमाशों की तलाश कर रही है।नीमकाथाना एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव ने बताया कि कोटडी गांव में रहने वाली सास रामेश्वर देवी (70) और बहू संतोष (45) की हत्या की गई है। मंगलवार शाम सास-बहू घर में थी। रोज की तरह सुरक्षा के लिए उन्होंने मकान के मेन गेट पर ताला लगा रखा था। शाम करीब साढ़े छह बजे हथियारबंद बदमाश दीवार कूदकर अंदर घुसे। सास-बहू पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरने के बाद बदमाश अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और नकदी लूटकर ले गए।
हार्डवेयर व्यापारी पति पूरणमल कुमावत शाम करीब पौने सात बजे घर लौटा। रोज की तरह घर के मेन गेट पर ताला लगा था। गेट खुलवाने के लिए कहने पर भी अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। दीवार कूदकर अंदर जाकर देखा तो पत्नी और बहू लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े मिले। कमरे में खून ही खून फैला था औार सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे गहने और नकदी भी गायब थे। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सास-बहू की सास चलते देखकर तुरंत हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां रास्ते में रामेश्वर देवी ने दम तोड़ दिया। वहीं, इलाज के दौरान हॉस्पिटल में संतोष की मौत हो गई।पीड़ित व्यापारी पूरणमल का कहना है कि साढ़े छह बजे उसने पत्नी से बात हुई थी, तब तक सब ठीक था। बहू संतोष देवी का पति राजेश महाराष्ट्र में टाइल्स का व्यापार करता है। छोटा बेटा विकेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 1 दिसम्बर को शादी के बाद वह सूरत चला गया था। बदमाशों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। गहने-नकदी लूटने के लिए घुसे बदमाशों ने दोनों को धारदार हथियार से मारा। पत्नी रामेश्वर के सिर के पीछे की तरह वार किया और उसकी दो अंगुली भी हाथ से काटकर अलग कर दी।...

पटवारी पति का जयपुर की महिला पटवारी से अफेयर चल रहा है। पिछले छह माह से पत्नी से बात तक करनी बंद कर दी थी। इससे परेशान पत्नी ने ढाई साल की बेटी के साथ सुसाइड कर लिया। सास-ससुर घर से बाहर गए थे। इतने में महिला ने सुसाइड से पहले ऑडियो रिकॉर्ड किया और वॉट्सऐप के फैमिली ग्रुप में डाल दिया। उसने सुसाइड के लिए पति को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही, सास-ससुर को बेगुनाह बताया है। मामला जालोर के सांचौर का है।पुलिस ने बताया कि बलवना, सांचौर निवासी प्रकाश देवी (32) ने अपनी ढाई साल की बेटी आर्या के साथ टांके में कूदकर सुसाइड किया है। घटना मंगलवार शाम 4 बजे के बाद की है। उसका पति अशोक कुमार सांचौर में पटवारी के पद पर कार्यरत है। दो दिन पहले रिश्तेदार की शादी में शामिल होने प्रकाश देवी सांचौर से बलवाना सास-ससुर के पास आई थी। मंगलवार दोपहर परिजन किसी काम से बाहर गए थे। प्रकाश देवी और उसकी बेटी आर्या घर पर अकेली थीं। शाम करीब 4 बजे प्रकाश देवी ने फैमिली वॉट्सऐप ग्रुप पर वॉयस मैसेज डाला। इसके बाद बेटी को गोद में लेकर घर के बाहर बने पानी भरे टांके में कूद गई।प्रकाश देवी ने जैसे ही वॉयस मैसेज वॉट्सऐप ग्रुप पर डाला, उससे जुड़े मेंबर्स के होश उड़ गए। 19 सेकेंड का यह ऑडियो सास-ससुर ने भी सुना। फौरन दोनों घर की ओर दौड़े। शाम करीब साढ़े चार बजे घर पहुंचे तो प्रकाश देवी और आर्या कहीं नहीं दिखे। काफी देर ढूंढने के बाद शाम करीब 6 बजे टांके में शव तैरता मिला। पुलिस जांच में जुटी है। उसका 4 साल का एक और बेटा है, जो ननिहाल में ही रहता है।
ऑडियो में प्रकाश देवी ने कहा है- पति अशोक कुमार का जयपुर की रहने वाली एक महिला पटवारी से संबंध है। इसके कारण वह पिछले 6 महीने से मुझसे बातचीत नहीं कर रहे हैं। मेरे सास-ससुर बेगुनाह हैं। मेरे पिताजी से कहना कि वह रोएं नहीं। मेरे 4 साल के बेटे का ध्यान रखें।...

जयपुर रैली में राहुल गांधी का बयान पर सियासी घमासान कम होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने भारत को हिंदुओं का देश बताते हुए हिंदू बनाम हिंदुत्व का मतलब समझाया था। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और गांधी प​रिवार को निशाने पर लिया है। गुलाबचंद कटारिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- अपने आपको हिंदू बता रहे हैं। मुझे केवल इतना ही बता दीजिए ​कि आपकी तीन पीढ़ी ने हिंदुओं का कोई त्योहार मनाया क्या? अगर आपकी तीन पीढ़ी ने होली, दिवाली, रक्षाबंधन सहित कोई भी हिंदू पर्व अपने घर में कभी मनाया हो तो उसका कोई फोटो डाल दीजिए। इससे यह पता लगे कि आप हिंदू होकर हिंदुओं के तीज-त्योहार मनाते हो।कटारिया ने कहा- जिस मुद्दे को आप उठा रहे हो, आपसे वरिष्ठ नेता और परिवार के लोगों को शायद यह ज्ञान नहीं था कि हिंदू क्या है और हिंदूवादी क्या होता है? जहां तक मैं सोचता हूं कि इस प्रकार लोगों की भावनाओं को अपनी तरफ मोड़ना चाहते हैं। इसीलिए ये हिंदू और हिंदुत्व जैसी बहस में लोगों को बांटना चाहते हैं। कांग्रेस का आंदोलन महंगाई विरोधी नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक मोर्चा बनाने की कोशिश है। यह चलने वाला नहीं है। पीएम मोदी ने जिस ढंग से देश को खड़ा किया है, गरीबों के लिए योजनाएं चलाई हैं और भ्रष्टाचार को घटाया है, उस व्यक्ति का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं।राहुल गांधी ने रविवार को जयपुर की रैली में कहा था कि हिंदू और हिंदूवादी अलग-अलग हैं। हिंदू सत्य की तलाश में जीवन लगा देता है, जबकि हिंदुवादी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है। महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदूवादी। यह देश हिंदुओं का है। हमें हिंदुओं की सरकार बनानी है। राहुल गांधी के इस बयान पर लगातार सियासी बयानबाजी जारी है।...

जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वकील के अपहरण व हनीट्रैप मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में पुलिस एक महिला समेत चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। जिन्होंने वकील का अपहरण कर 15 लाख की फिरौती मांगी थी। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी संजय उर्फ राज मीणा निवासी जोड़ली का पुरा सपोटरा करौली को रफ्तार किया है।कोतवाली में 21 जून 2020 को मनोज सैनी निवासी झालरा का बास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि उसका भाई रमेश सैनी 19 जून को सुबह कोर्ट के लिए गया था। लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। जहां उसके पिता मूलचंद के मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारा लड़का रमेश हमारे पास हिण्डौन के खेड़ी गांव में है। यदि रमेश सही सलामत चाहिए तो 15 लाख रुपए लेकर आ जाइए। इस पर परिजन पैसे लेकर गए तो वहां रमेश नहीं मिला। आरोपियों ने परिजनों को रमेश को जान से मारने की धमकी दी।इस मामले में पुलिस ने निरंजन गुर्जर निवासी अटक हिण्डौन, संजीता मीणा निवासी सपोटरा, शुगर सिंह गुर्जर अटक व राजवीर जाट निवासी खेड़ी हिंडौन को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम के एएसआई बलवीरसिंह, मिश्रीलाल, नागपाल, कुम्हेरसिंह व लक्ष्मीनारायण को सफलता मिली है।...

शादी के नाम पर 2.11 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। खुद को जयपुर में मैरिज ब्यूरो संचालक बताकर दूल्हे की बहन से रकम ऐंठी गई है। दूल्हा बारात लेकर होटल पहुंचा तो वहां सन्नाटा मिला। लड़के वालों ने शिकायत की तो बारात एक होटल में लेकर आने को कहा गया।नाचते-गाते बाराती पहुंचे। वहां भी कोई नहीं मिला। दुल्हन से लेकर उसके परिजन और बिचौलिए लापता थे। इसके बाद दूल्हे की बहन ने बिचौलिए से संपर्क करने की कोशिश की। उनका मोबाइल बंद मिला। यह घटना 20 जुलाई की है। सोमवार को कानोता थाने में दूल्हे की बहन ने 3 लोगों के खिलाफ FIR कराई है।जमवारामगढ़ में रहने वाली गुड्‌डी देवी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई कजोड़ जांगिड़ की शादी नहीं हो रही थी। वे कई साल से लड़की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव के गंगाराम से हुई। उसने कानोता में कृष्णा होटल में सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह करवाए जाने की जानकारी दी। गुड्डी परिवार के सदस्यों के साथ होटल कृष्णा पहुंची। वहां पीड़ित परिवार की मुलाकात गायत्री देवी, श्रवण सिंह और राहुल जांगिड़ से हुई। उन्होंने बताया कि वे मैरिज ब्यूरो चलाते हैं।...

गहलोत सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बेटे और पूर्व की भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहे धनसिंह रावत की बेटी के रिसेप्शन में जश्न में जमकर फायरिंग की गई। बांसवाड़ा में सोमवार को शादी का रिसेप्शन था, बड़ी संख्या में मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। समारोह में जमकर फायर किए गए और उस समय मंत्री मालवीय भी मौजूद थे।इस शादी समारोह के जश्न में बंदूक से गोलियां दागने के वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें दिखाई दे रहा है कि मेहमानों के साथ घर वाले भी गेर नृत्य कर रहे हैं। इस नृत्य के दौरान कुछ लोगों के हाथ में बंदूकें हैं। इस बीच रुक कर दो लोगों ने तीन बंदूकों से एक साथ फायर किया। लोगों ने तालियां बजाकर जश्न मनाया।यह विवाह समारोह धनसिंह रावत के हाउसिंग बोर्ड स्थिति निवास पर बनाए गए पांडाल में आयोजित किया गया था। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। मंत्री मालवीया के बेटे चंद्रवीर सिंह मालवीया कॉलेज के डायरेक्टर हैं। उनके पिता मालवीया पिछले दिनों मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान ही कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। पिछली गहलोत सरकार में भी वे मंत्री थे।शादी के लिए लंबा-चौड़ा पांडाल बनाया गया था, इसके कारण पुलिस ने आसपास के ट्रैफिक को डायवर्ट भी कर दिया था। अव्वल राजस्थान रोडवेज बसों को भी घुमाकर लंबे रास्ते से निकाला गया। रोडवेज की बसों को करीब 15 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ा। इससे यात्री परेशान होते रहे।कांग्रेस के महेंद्रजीत सिंह मालवीया और कांग्रेस के धनसिंह रावत आपस में अब समधी बन गए हैं। दोनों के समधी बनने की सभी जगह चर्चा है। मालवीया कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं और रावत पूर्व में भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी भी कर चुके हैं। बाद में पार्टी ने चुनाव के दौरान उन्हें निलंबित कर दिया था, लेकिन अब फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं। दोनों ही दलों के दिग्गजों के समधी बनने और उनके बेटे व बेटी के विवाह समारोह में फायरिंग का मामले पर दोनों दलों में चुप्पी है।...

सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह के परिवार को राजस्थान सरकार एक करोड़ की सहायता देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है। इसके लिए जल्द आदेश जारी किए जा रहे हैं।स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर के को-पायलट थे। शहीद कुलदीप सिंह के परिवार के लिए घोषित की गई सहायता कारगिल पैकेज की तरह ही है। मिलिट्री या पैरामिलि​ट्री ऑपरेशन में शहीद सैनिकों के परिजनों को करगिल पैकेज के अनुसार सहायता राशि और पैकेज दिया जाता है। झुंझुनू जिले के घरड़ाना खुर्द गांव के रहने वाले शहीद कुलदीप सिंह की बहन भी कोस्ट गार्ड में हैं। उनके पिता नेवी में रहे हैं।पुलवामा शहीदों के लिए नकद सहायता 50 लाख तक की थी,गहलोत सरकार ने फरवरी 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए राजस्थान के जवानों के परिजनों के लिए सहायता राशि और पैकेज बढ़ाने की घोषणा की थी। शहीद के परिवार को अब 50 लाख रुपए नकद या 25 लाख नकद के साथ इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में 25 बीघा जमीन या 25 लाख नकद के साथ हाउसिंग बोर्ड का मकान लेने का विकल्प रखा गया है। शहीद के एक परिजन को नौकरी और बच्चों को शुरू से लेकर कॉलेज-यूनिवर्सिटी स्तर तक मुफ्त शिक्षा दिलाने का प्रावधान है। शहीद के परिजनों के लिए रोडवेज यात्रा मुफ्त है। सार्वजनिक स्थानों और भवनों का नाम शहीद के नाम पर करने का प्रावधान है।...

भारत की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बन गई हैं। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी को यह खिताब मिला है। जीतने के बाद देश के नाम एक संदेश में उन्होंने कहा- चक दे फट्‌टे इंडिया, चक दे फट्टे। 1992 में सुष्मिता सेन के बाद साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। तब से भारत इस खिताब का इंतजार कर रहा था।
70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। इसमें हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज पहना। मिस यूनिवर्स की रनर अप मिस पराग्वे नाडिया फेरेरा और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका लालेला मस्वाने रहीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला था। वे भारत की तरफ से ज्यूरी टीम का हिस्सा थीं।चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने हाल ही में 'मिस दीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021' का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए जी-जान से मेहनत शुरू कर दी थी। जानिए, भारत की ग्लैमर गर्ल हरनाज के बारे में कुछ खास बातें..पेशे से मॉडल हैं हरनाज, कर रहीं मास्टर्स की पढ़ाई-21 साल की हरनाज पेशे से एक मॉडल हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों वे मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उन्होंने मॉडलिंग और कई पेजेंट में जीत हासिल करने के बावजूद पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई।...

नागौर में 16 साल के नाबालिग को 'पबजी' और 'फ्री फायर' लत में अपने 12 साल के चचेरे भाई की गला दबा हत्या करने के आरोप में डिटेन किया गया है। नाबालिग आरोपी ने मासूम की लाश को वहीं जमीन में गाड़ दिया। इसके बाद असम में बैठे चचेरे भाई के अंकल को फेक इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगता रहा। इतना ही नहीं 4 दिन तक मासूम की तलाश में आरोपी परिजनों के साथ ही घूमता रहा।मामले में सामने आया है कि नाबालिग आरोपी ने इस किलिंग के बाद बड़े ही शातिराना ढंग से मृतक मासूम के मोबाइल फोन से सिम निकाल कर बाहर फेंक दी। खुद के बड़े भाई के मोबाइल को चोरी कर ईमित्र पर जाकर उसकी रिपोर्ट लिखवाई। इसके बाद उसी मोबाइल के वाई फाई हॉटस्पॉट से मृतक मासूम के मोबाइल में इंटरनेट चलाया। इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाई और असम में बैठे अंकल से 4 दिन तक 5 लाख की फिरौती के लिए बार्गेनिंग करता रहा।सबूत मांगा तो मोबाइल कवर और चप्पल की फोटो भेजी,असम में बैठे अंकल ने मासूम प्रवीण के किडनेपिंग और इंस्टाग्राम आईडी से फिरौती मांगे जाने की जानकारी पुलिस से शेयर कर दी। लाडनू SHO राजेंद्र कमांडों ने बताया कि इसके बाद हमने अंकल को किडनैपर को चेटिंग में लगातार पजल्ड रखने और रैनसम मनी देने से पहले मासूम उसके कब्जे में होने को लेकर सबूत मांगने को कहा। जब पुलिस के बताये अनुसार अंकल ने मेसेज भेजा तो आरोपी नाबालिग ने पहले तो प्रवीण के मोबाइल के बेक कवर और चप्पलों की फोटो भेजी।जमीन में गढ़ी लाश को बाहर निकाल चेहरे की फोटो भी भेजी,पुलिस के बताये अनुसार इस बार अंकल ने उसे इंस्टाग्राम पर प्रवीण के चेहरे की फोटो भेजने को कहा। अगले दिन नाबलिग आरोपी ने घटनास्थल पर जाकर जमीन में गढ़ी प्रवीण की लाश को बाहर निकाला और चेहरे को साफ कर खाली चेहरे की फोटो भेज दी। इस पर यकीन हों गया कि जो कोई भी फिरौती मांग रहा है प्रवीण उसी के कब्जे में हैं। इतना ही नहीं पकडे जाने से पहले आरोपी ने प्रवीण के अंकल को फिरौती में एक लाख का डिस्काउंट देते 4 लाख रुपये देने का कहा था।बाबा और महाराज जब बच्चे के बारे में बताते तो मन ही मन हंसता,नाबालिग आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मासूम प्रवीण के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने तलाश में कई बाबाओं-महाराज और मुल्लाओं के चक्कर भी काटे। वो भी साथ जा रहा था। इस दौरान जब बाबा प्रवीण के मिलने को लेकर तरह-तरह के चढ़ावे और दावे करते तो वो मन ही मन मुस्कुराता। उसने कहा कि शुरुआत में तो उसे डर लगा कि कहीं ये बाबा-महाराज और मुल्ला उसकी तरफ ही अंगुली न उठा दे। लेकिन जब किसी ने उसको सुजानगढ़ बस स्टेशन, किसी ने अजमेर और किसी ने 4 दिन बाद अपने आप वापस आने की बात कही तो उसका भी विश्वास इन पर से उठ गया।जांच-पड़ताल में IP लोकेशन धुड़ीला गांव में मिलीइधर पेरेलल चल रही पुलिस की सायबर तकनीक से जांच-पड़ताल में सामने आया कि जिस इंस्टाग्राम आईडी से फिरौती मांगी जा रही थी, उसका IP एड्रेस मासूम के साथ गायब हुए मोबाइल का था। लोकेशन उसके गांव की ही आ रही थी। मोबाइल में इंटरनेट दूसरे मोबाइल के हॉटस्पॉट से चलाया जा रहा था। मामले की गहराई से जांच की तो मासूम के नाबालिग चचेरे भाई पर शक हुआ। चचेरे भाई से पूछताछ की उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।...

जयपुर में अजमेर रोड पर एक होटल में सोमवार को एक महिला का शव मिला है। यह मामला हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की वजह से श्याम नगर थाना पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। बताया जा रहा है कि महिला के साथ एक व्यक्ति होटल में ठहरा था। वह मौत की खबर लगने के कुछ घंटे पहले ही बहाना बनाकर होटल से चला गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। होटल में जमा करवाई गई आईडी के आधार पर होटल से गए व्यक्ति की तलाश की जा रही है। वहीं, शव को मुर्दाघर में रखवाया है। इसके बाद ही मौत के कारण सामने आ सकेंगे।सोढाला एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि मृतका महिला की पहचान रजनी सोलंकी (42) के रुप में हुई है। वह करधनी इलाके में खोरा बीसल में अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी। पति से मनमुटाव की वजह से वह पिछले काफी वक्त से अलग रहती थी। रविवार रात करीब 9:30 बजे रजनी एक व्यक्ति के साथ अजमेर रोड पर कमला नेहरु नगर पुलिया के पास स्थित एक होटल में गई थी।वहां रजनी अपने साथी व्यक्ति के साथ होटल में बुक करवाए कमरे में ठहरी। सोमवार सुबह होटल का स्टॉफ कमरे में गया था। तब वह अपने साथी के साथ सही सलामत थी। सुबह करीब 11:30 बजे उन्होंने होटल के स्टॉफ से सिगरेट मंगवाई थी। इसके कुछ देर बाद रजनी के साथ ठहरा व्यक्ति होटल से चला गया।
पुलिस के मुताबिक जाते वक्त उसने रिसेप्शन पर मौजूद स्टॉफ से कहा कि उनकी साथ ठहरी महिला की तबीयत खराब है। वह उसके लिए दवा लेने बाजार जा रहा है। लेकिन वह व्यक्ति दोबारा लौटकर होटल नहीं आया। संदेह होने पर दोपहर को होटल स्टॉफ ने दरवाजा खटखटाया। तब गेट खुला मिला था। कमरे में बैड पर रजनी मृत हालत में मिली। इस पर होटल स्टाफ ने श्याम नगर थाने में सूचना दी। तब पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच शुरु की।...

अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और उप सभापति घनश्याम गुर्जर को सोमवार को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। सभापति गुप्ता कांग्रेस नेता हैं वहीं उप सभापति गुर्जर भाजपा से पार्षद का चुनाव जीते थे। सभापति को पिछले माह 24 नवम्बर को ही एसीबी ने 80 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप किए जाने पर निलम्बित किया है। वहीं उप सभापति को चुनाव नामांकन में गलत जानकारी देने के आरोप में निलम्बित किया है। जब तक न्यायिक जांच चलेगी तब तक के लिए सस्पेंड किया है।
अब अलवर नगर परिषद में सभापति व उप सभापति के पद पर सरकार दो नए चेहरों को मौका देगी। दोनों को सस्पेंड किया है। इस कारण न्यायिक जांच पूरी होने तक सरकार की ओर से सभापति व उप सभापति के पद पर दो पार्षदों को मौका मिलेगा। सभापति के पद पर बीना गुप्ता को हटाया है। उनकी जगह कांग्रेस केसामान्य वर्ग के किसी पार्षद को मौका मिल सकता है। वहीं उप सभापति भी सरकार की ओर से लगाया जाएगा। हो सकता है कि उप सभापति के चुनाव में कांग्रेस के हारे प्रत्याशी को मौका मिल सकता है।सभापति के कारण उप सभापति पर गाज गिरी है। सभापति बीना गुप्ता भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं। नियमानुसार सभापति को सस्पेंड करने पर उप सभापति को ही सभापति का चार्ज देना होता है।लेकिन उप सभापति बीजेपी से है। इस कारण सरकार यह निर्णय नहीं कर सकी। उप सभापति के खिलाफ पहले से चुनाव नामांकन में जानकारी छुपाने काे लेकर मामला न्यायिक विचाराधीन है। इस कारण सरकार को उप सभापति को भी निलम्बित करने का मौका मिल गया। ताकि दोनों पदों पर सरकार के समर्थित पार्षदों को मौका दिया जा सके।नगर परिषद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सभापति भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड हो गई। वहीं उपसभापति को नामांकन पत्र में गलत जानकारी देनेपर सस्पेंड किया है। दोनों के मामले में डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने आदेश जारी कर दिए। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय से सभापति व उप सभापति के नाम की पट्टी भी हटा दी हैं।एसीबी ने 24 नवंबर को उप सभापति बीना गुप्ता को 80 हजार रुपए लेते हुए ट्रैप किया था। उसके बाद से सभापति जेल में है। अब तक उनकी जमानत नहीं हुई है। डीएलबी के डायरेक्टर ने सभापति को सस्पेंड करने के पीछे दूसरा कारण यह भी बताया कि पहले सभापति ने कार्यवाहक नगर परिषद कमिश्नर से हाथापाई कर दी थी। उस मामले की जांच भी चल रही है। इस कारण जांच प्रभावित नहीं हो। उनको सस्पेंड किया गया है। उसके बाद सभापति को एसीबी ने ट्रैप किया। 24 नवम्बर से सभापति जेल में हैं। इन दोनों आधार पर सरकार ने सभापति को सस्पेंड कर दिया है।...

कोटा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बहू ने बुजुर्ग ससुर के सिर पर डंडे से कई वार करके हत्या कर दी। विवाद के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। बुजुर्ग के बड़े बेटे ने बहू के खिलाफ रिपोर्ट दी है। मामला बूंदी का है।रामलाल उर्फ रामदेव (60) किसान थे। उनके बेटे भैरूलाल (38) ने बताया कि वह 3 साल से कोटा में रहता है। अन्थड़ा गांव में छोटा भाई सत्यनारायण (33), पत्नी व 2 बच्चे माता-पिता के पास रहते हैं। 11 दिसंबर को सुबह 8 बजे उसकी मां घर से बाहर गई थी। घर पर बच्चे, सत्यनारायण की पत्नी व पिता मौजूद थे। अचानक आपस में विवाद हुआ। सत्यनारायण की पत्नी ने पिता पर डंडे से वार करना शुरू कर दिया। इससे डर कर बच्चे चिल्लाते हुए बाहर भाग गए।बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए। उन्होंने बुजुर्ग को छुड़वाया। घायल को तुरंत बूंदी अस्पताल ले गए। सिर पर गम्भीर चोट लगने से उन्हें कोटा रेफर किया गया। रात 9 बजे उनकी मौत हो गई। बूंदी सदर थाना ASI इंद्र सिंह ने बताया कि बड़े बेटे ने शिकायत दी है। इसमें छोटी बहू द्वारा रामलाल से मारपीट की बात कही गई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
...

राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने रविवार को गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में महिलाओं से इतने रेप हाे रहे हैं कि महिला सांसद तक घर से बाहर निकलने से पहले सोचती हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार बिलकुल भी गंभीर नहीं है। प्रदेश में अपराधी तत्व हावी हाेता जा रहा है।दीया कुमारी पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को कोटा के रामगंज मंडी के खैराबाद कस्बे में पहुंची थीं। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा- 'सरकार ने युवाओं से रोजगार और किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। दोनों ही वादे पूरे नहीं हो पाए। यहां तक कि किसान बिजली के लिए तरस रहे हैं। बिल के साथ सरचार्ज बढ़कर आने से लोग परेशान हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है।खैराबाद, मोड़क, ढाबादेह, जुल्मी, सुकेत और चेचट क्षेत्र में आयोजित सभाओं में भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी है। इस पार्टी के नेता हिंदू विरोधी बातें सार्वजनिक रूप से करते हैं। कार्यक्रम में युवाओं ने दिलावर को गदा भेंट की। गदा मिलने के बाद दिलावर ने कहा कि वह इस गदा से अब रामगंज मंडी क्षेत्र के बदमाशों का सिर फोड़ेंगे।...

जयपुर में 19 साल की युवती को कपड़े दिलाने का झांसा देकर रेप कर डाला। उसके अश्लील वीडियो बना लिए। अश्लील फोटो भी वीडियो वायरल कर डाले। अब युवती ने बगरू थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है।बगरू की रहने वाली 19 साल की युवती ने बताया कि उसकी पहचान फेसबुक पर एक युवक से हुई। दोनों की बातचीत होने लगी। दोनों मैसेंजर पर बात करने लगे। फिर दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए। दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे। दोनों के बीच में अच्छी दोस्ती हो गई। युवक कहां का रहने वाला है और क्या काम करता है। युवती को को उसने नहीं बताया। युवती को फोन कर युवक ने मिलने के लिए बुलाया। उसे बोला कि वह गिफ्ट में उसे कपड़े दिलाना चाहता है।युवती उसकी बातों में आ गई। मिलने के लिए बाजार चली गई। युवक बाइक पर अपने साथ एक फ्लेट पर लेकर आया। वहां युवती के साथ रेप किया। युवती के साथ अश्लील फोटो व वीडियो भी बना डाले। युवक ने उसे किसी को ये बात बताने पर धमकी भी दे डाली। उसने फोटो वायरल करने की धमकी दी। युवती परेशान होकर घर आ गई। उसने युवक को फोन रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहीं। तब युवक ने सारे फोटो वॉट्सऐप पर वायरल कर दिए। तब युवती ने बगरू में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई।...

प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले बहरोड़ के 5 बड़े प्लांट का बिजली कनेक्शन काटे जाने से 3 हजार श्रमिक बेरोजगार हैं। प्रदूषण से जुड़े नियमों की अवहेलना मिलने पर रीको क्षेत्र फेज दो स्थित ग्रीनलैम इंडस्ट्री, जैडोर इंडस्ट्री, एडवांटेक इंडस्ट्री, अपेक्स ट्यूब इंडस्ट्री तथा ओरीप्लास्ट इंडस्ट्री में दिनभर सन्नाटा और रात को अंधेरा छाया है। श्रमिक भी इंतजार में है कि कब से वापस प्लांट चालू होंगे। निगम ने आगामी आदेश तक कनेक्शन काटे हैं। अब तक सुध नहीं ली गई है।सरकार को भी घाटा-ग्रीनलैम के एजीएम एके गुप्ता ने कहा कि प्रतिवर्ष 120 करोड़ रुपए का राजस्व सरकार को देते हैं। ग्रीनलैम के पास तीन प्लांट संचालित हैं। जिसमें एक प्लाई, दूसरा वुड एवं तिसरा मिकासा का है। तीनों का एक कनेक्शन है। बिजली नहीं होने से तीनों प्लांट बंद पड़े हैं। यहां तीन सिफ्टों में करीब दो हजार श्रमिक एवं कर्मचारी काम करते हैं। प्रतिदिन तकरीबन 15 लाख रुपए का का नुकसान हो रहा है।...

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित हो रही कांग्रेस की 'महंगाई हटाओ' महारैली का असर जयपुर सीकर हाईवे पर भी देखने को मिला। प्रदेश के अन्य जिलों से हजारों की संख्या में वाहनों के आवागमन से जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। चौमूं के एनएच-52 स्थित टांटियावास टोल प्लाजा पर भी करीब 1 KM तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। यातायात चालू रखने को लेकर पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।दिनभर जयपुर सीकर हाईवे पर वाहन धीमे-धीमे चलते नजर आए। यातायात व्यवस्था को लेकर गोविंदगढ़, हाड़ौता, चौमूं, जैतपुरा, हरमाड़ा टोड़ी मोड़ सहित कई जगहों पर चेक पोस्ट लगाई गई। दिनभर पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभालते रहे। जाम की स्थिति से वाहन चालकों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।हरमाड़ा थाना क्षेत्र के टोडी मोड़ पर भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। इस दौरान भी करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली है। टोडी मोड़ से भारी वाहनों को पुराने दिल्ली हाईवे बाईपास से निकाला गया है। शहर में केवल छोटे वाहनों की एंट्री की गई है। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, सरदारशहर, नवलगढ़, सीकर, चौमूं सहित आसपास के गांवों के लोग रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान टांटियावास टोल प्लाजा पर रैली में जाने वाले वाहनों को टोल फ्री किया गया।...

पाली जिले के बाली थाने में एक ANM ने सेवाड़ी में कार्यरत डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सेवाड़ी में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर ने उन्हें सेक्स संबंध बनाने के लिए कई बार दबाव बनाया। मना किया तो मानसिक रूप से परेशान किया। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की हैं।
पुलिस के अनुसार वर्तमान में जोधपुर में कार्यरत ANM ने रिपोर्ट में बताया कि 28 मई 2021 को वह सेवाड़ी PHC में कार्यरत थी। इस दौरान डॉ कमलकुमार शर्मा ने उन्हें शारीरिक संबंध बनाने का कई बार दबाव बनाने लगे। मना किया तो ट्रांसफर करवाने की धमकी दी। रिपोर्ट में बताया कि 29 सितम्बर 2021 को वह क्वार्टर पर अकेली थी। इस दौरान डॉक्टर कमलकुमार शर्मा जबरदस्ती उनके क्वार्टर में घुसे। तथा गलत तरीके से उन्हें छुआ। तथा धक्का-मुक्की करने लगे। इस पर क्वार्टर के पीछे के रास्ते से भागकर वह अपने ससुराल के मकान पहुंची। रिपोर्ट में बताया कि इससे पहले भी 21 जुलाई 2021 अस्पताल के डिलेवरी कक्ष में डॉक्टर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। विरोध किया तो ट्रांसफर करवाने की धमकी दी। जिससे वह डर गई तथा 5 अगस्त 2021 को लुणावा PHC में प्रतिनियुक्ति लग गई। रिपोर्ट में बताया कि 30 सितम्बर 2021 को ट्रांसफर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर के अधीन हो गया। 20 नवम्बर 2021 को बाली थाने में दी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर कमलकुमार शर्मा के कारण उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू करवाई।फर्जी मामला दर्ज कराया, जांच में हो जाएगा स्पष्ट-मामले में सेवाड़ी PHC में कार्यरत डॉ कमलकुमार शर्मा का कहना हैं कि ANM ने उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कराया हैं। उनका ट्रांसफर सरकारी आदेश के तहत हुआ। उनके कहने पर नहीं। जो भी होगा पुलिस जांच में स्पष्ट हो जाएगा।...

नागौर में 6 महीने पहले एक विवाहिता महिला से रेप के आरोपी को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। अब फरार आरोपी ने विवाहिता को फोन कर समझौते के लिए धमकाया है। आरोपी ने पीड़िता के पति और मामले में गवाह को भी जान से मारने की धमकियां दी है। आरोपी ने पीड़िता को फोन कर कहा कि पिस्तौल की पचास गोलियां दागकर उसके सीने को छलनी कर देगा। दुष्कर्म पीड़िता की रिपोर्ट पर पांचौड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया गया है।दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है। पांचौड़ी थाना क्षेत्र के गुढ़ा भगवानदास गांव की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने बताया कि 13 जुलाई को रामेश्वर पुत्र दुलाराम जाट निवासी खड्काली ने रात के समय घर में घुसकर रेप किया था। इस घटना का पांचौड़ी थाने में पहले ही रामेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। इससे पहले भी रामेश्वर उसके साथ संगीन मारपीट कर चुका था, जिसको लेकर रामेश्वर एक महीने की जेल भी काट चुका था। रेप के मामले के बाद आरोपी रामेश्वर फरार हों गया जिसे पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई है।दुष्कर्म पीड़िता का आरोप है कि आरोपी रामेश्वर दो अलग-अलग नंबरों से फोन कर रेप-मारपीट के मामले में समझौते का दबाव बना रहा है। जान से मारने की धमकियां दे रहा है। आरोपी रामेश्वर ने पीड़िता को कहा कि अगर उसने उसके खिलाफ दर्ज मामले नहीं उठाये तो वो पिस्तौल की पचास गोलियां दागकर उसके सीने को छलनी कर देगा। उसके पति और मामले में गवाह को भी जान से मार देगा।...

नागौर के लाडनू थाना क्षेत्र के धुड़ीला गांव के रहने वाला एक 12 साल का लड़के को ऑनलाइन मोबाइल गेम 'पबजी' और 'फ्री फायर' की ऐसी लत लगी कि वह घर से भाग गया। नाबालिग दो दिन पहले घर से अपनी मां का मोबाइल लेकर चुपचाप निकल गया। पहले तो परिजनों ने उसे इधर-उधर और रिश्तेदरों के पास ढूंढा। जब नहीं मिला तो गुरुवार देर रात लाडनू थाने में मामला दर्ज कराया है। परिजन उसे गेम खेलने से मना करते थे।परिजनों के मुताबिक मोबाइल में घंटों पबजी और फ्री-फायर गेम खेलने की आदत थी। उसे मना करते थे, इसके बाद भी गेम खेलता रहता ता। पबजी बैन होने के बावजूद बेटा दूसरे गेम खेल रहा था। जब भी मां का फोन खाली होता गेम खेलने लगता।लड़का 7वीं क्लास का छात्र है। जो बुधवार को सुबह 9 बजे उसका भतीजा किसी को बताए बिना अपनी मम्मी का मोबाइल लेकर घर से निकल गया। उसे सब जगह ढूंढ लिया पर कहीं कोई पता नहीं चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।दरअसल, पबजी भारत में बैन है, घर से भागे लड़के ने मोबाइल का VPN (वर्च्युअल प्राइवेट नेटवर्क) चेंज करके पबजी का इंटरनेशनल वर्जन डाउनलोड कर लिया था। साथ ही उसे फ्री फायर गेम खेलने का भी शौक था। दिनभर दोनों गेम खेलता रहता था।
...

जयपुर के जोबनेर में दो बदमाश आईसीआईसीआई के ATM को काटकर 18.56 लाख रुपए लूट कर ले गए। सुबह गार्ड पहुंचा तो एटीएम टूटा पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। एफएसएल टीम ने भी सबूत जुटाए। सामने आया कि दो बदमाश एटीएम में घुसे थे। गैस कटर से एटीएम को काटकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लोकेशन का पता न चले, इसलिए दोनों बदमाश मोबाइल के बजाय वॉकी-टॉकी साथ लाए थे।जानकारी के अनुसार जोबनेर में एग्रीकल्चर कॉलेज में आईसीआईसीआई का एटीएम लगा हुआ है। रात को करीब 2.15 बजे दो बदमाश एटीएम में आए। एटीएम में अंदर आते हुए उनकी फुटेज मिली है। पहले उन्होंने केबल को काट दिया। फिर एटीएम को गैस कटर से काटा और बॉक्स को उखाड़कर साइड में रख दिया। इसके बाद रुपए निकालकर फरार हो गए।जांच में पता लगा कि दोनों बदमाशों के पास वॉकी-टॉकी था। पुलिस का मानना है कि उनके साथ अन्य बदमाश भी थे। जो कुछ दूरी पर खड़े हुए थे। वॉकी-टॉकी से वे दोनों के संपर्क में थे। एटीएम में लूट के बाद गार्ड ने बॉक्स को उखड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास नाकाबंदी कराई लेकिन कुछ पता नहीं लगा। सांभर डिप्टी कीर्तिसिंह, फुलेरा पुलिस आसपास लगे फुटेज खंगाल रही है।...

तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद अब शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर से भी टैंट खुलने लगे हैं। शुक्रवार सुबह पूरी तरह से बॉर्डर खाली हो जाएगा। किसानों की झौपड़ी हो या तम्बू सब हटा लिए जाएंगे। किसानों के चेहरे पर खुशी है। किसान नेताओं का कहना है कि उनकी मांगों को मान लिया गया है। एमएसपी को लेकर कमेटी गठित हो चुकी है। इस कारण किसान आंदोलन खत्म कर रहे हैं। शाहजहांपुर -हरियाणा बाॅर्डर पर किसान नेता राजाराम मील,रणजीत सिंह, पेमाराम, तारा सिंह, पवन दुग्गल, अमराराम सहित काफी किसान हैं।किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील व जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे बॉर्डर पर मौजूद किसानों का फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सबको सम्मान सहित रवाना किया जाएगा। यहां काफी किसान महीनों से रुके हुए। कुछ तो लगातार साल भर से आते-जाते रहे हैं। लम्बे समय तक तम्बू व टैंट में रुके रहे किसानों की बदौलत ही यह आंदोलन चला है। जिसके दबाव में आकर सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया है। अब आंदोलन का मकसद पूरा होने के बाद ऐसे किसानों को नहीं भूला जा सकता। उनका सम्मान कर भेजा जाएगा।
12 दिसम्बर से बॉर्डर पर किसान,शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर किसान 12 दिसम्बर से आंदोलनरत थे। शुरूआत 2 दिसम्बर से की थी। पहले रीको के पास किसानों का आंदोलन शुरू हुआ था। बाद में किसान नेशनल हाइवे 48 के बॉर्डर पर आ जमे थे। तब से लगातार आंदोलन जारी है। अब यहां करीब 40 टैंट, तम्बू व झौपड़ी बनी हैं। जिनमें किसान रात्रि विश्राम करते हैं। अब ये खुलने शुरू हो गए हैं। कल तक पूरा साफ कर दिया जाएगा।...

अलवर के मांढ़ण क्षेत्र के रायसराना स्कूल की 4 नाबालिग छात्राओं के परिजनों की ओर से दर्ज कराए गए गैंगरेप और यौन शोषण के मामले में प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। वहीं, शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर की रिपोर्ट उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है। प्रारंभिक तौर स्कूल के प्रिसिंपल होने के नाते बतौर जिम्मेदार उन पर कार्रवाई हो सकती है। इसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला कह चुके हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। निर्दोष के खिलाफ कुछ नहीं होगा। एडीएम वंदना खोरवाल ने कहा कि हमने रिपोर्ट देर रात को सौंप दी है। अब पुलिस की रिपोर्ट ही फाइनल होगी। एसआईटी की जांच के बाद ही यह तय होगा कि स्कूल टीचर व प्रिंसिपल पर लगाए गए आरोप सही हैं या झूठे। हालांकि एसपी राममूर्ति जोशी को ग्रामीणों ने झूठे आरोप होना बताया। लेकिन ये संगीन आरोप हैं। जिससे टीचर, शिक्षक व गांव के बड़ी बदनामी हुई है। इस मामले की तह तक जांच कराने की मांग की। इसके बाद तीन-चार टीम जांच करने पहुंचे। फाइनल में प्रशासन व शिाक्षा विभाग की जांच को साझा किया गया। जिसकी रिपोर्ट विभाग के स्तर पर भेज दी है।पहला एक्शन आज संभव-माना जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल को इस तरह के घटनाक्रम के तौर पर प्रारंभिक दोषी मानते हुए कार्रवाई की जा सकती है। भले ही आरोप झूठे हों। इसके बाद एसआईटी की जांच रिपोर्ट सामने आएगी। तब रिपोर्ट के अनुसाार सख्त कार्रवाई हो सकती है। एसआईटी अलग से जांच कर रही है। उसकी रिपोर्ट भी दो दिन में सामने आ सकती है। इस तरह आगामी दो दिन में स्कूल के दोषी शिक्षकों पर गाज गिर सकती है। निर्दोष हुए तो कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन इस तरह के घटनाक्रम पर प्रिंसिपल पर गाज गिर सकती है।एसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे-इस मामले में भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने भी स्कूल की छात्रा, परिजन व स्कूल टीचर से बातचीत की है। ग्रामीणों ने भी एसपी से मिलकर अपना पक्ष रखा है। ग्रामीण इस बात से अधिक नाराज हैं कि स्कूल के साथ गांव की बदनामी हुई है। मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगा।...

एक व्यक्ति से शादी करने के बाद जेवर व नकदी समेटकर भाग निकली दुल्हन और उसकी गैंग में शामिल तीन युवकों को जयपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने शादी करवाने के बहाने 1.80 लाख रुपए एडवांस लेकर हड़प लिए। कानूनी दस्तावेज बनवाकर दुल्हे व दुल्हन के बीच सहमति से शादी करने के दस्तावेज तैयार करवाए। शादी की तारीख भी तय कर दी। लेकिन शादी होने से एक दिन पहले ही रात को दुल्हन घर में रखे जेवर व सामान समेटकर भाग निकली। करीब पांच महीने पुराने इस मामले में बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई कर गैंग को पकड़ा। आरोपियों ने नागौर जिले के पीलवा कस्बे में भी शादी करने के बहाने एक व्यक्ति से ठगी की वारदात करना बताया है।डीसीपी (पश्चिम) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दीपाली राव (36) महाराष्ट्र में अमरावती स्थित वर्धा तहसील की रहने वाली है। अभी महाराष्ट्र के अकोला जिले में बड़ी उमरी में रह रही है। दूसरा मोहम्मद वकील उमर नजीर शाह (36) निवासी नागपुर महाराष्ट्र है। तीसरा आरोपी गणेश नारायण शर्मा (44) जयपुर जिले में फागी तहसील के सुल्तानियां गांव का रहने वाला है, जबकि चौथा विजय कुमार शर्मा उर्फ विक्की (28) जोशियों का मोहल्ला, सांभर जयपुर जिले का रहने वाला है। बगरू कस्बे में धोबियों के मोहल्ले में रहने वाले राजेश कुमार शर्मा ने 8 जुलाई को केस दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी।कस्बे के रहने वाले परिचित ने ही दलालों व दुल्हन से मिलवाया,तब राजेश की मुलाकात बगरू में रहने वाले गणेश नारायण शर्मा से हुई, जो कि शादी ब्याह करवाने का काम करता है। गणेश ने राजेश को शादी करवाने की बात कही। उसने पीड़ित राजेश कुमार को महाराष्ट्र की रहने वाली एक लड़की के बारे में बताया। उसका नाम दीपाली होना बताया। पीड़ित के मुताबिक दलाल गणेश ने अपने परिचित दलाल विक्की शर्मा और मोहम्मद वकील के मार्फत उसे झांसे में ले लिया। वे गैंग में शामिल दीपाली को लेकर पीड़ित राजेश कुमार के घर भी ले गए। दीपाली से शादी करवाने की एवज में दलालों ने राजेश शर्मा से 1.80 लाख की डिमांड की। विश्वास में आकर राजेश ने रकम दे भी दी।कोर्ट के दस्तावेज बनाकर शादी की तारीख फिक्स कर दी, रात को ही भाग निकलीं दुल्हन,बदमाशों ने इसी साल 14 जून को सांभर कोर्ट से राजेश व दीपाली के बीच आपसी सहमति से शादी करने के दस्तावेज बनावाए। इसके बाद दीपाली को पीड़ित राजेश कुमार के घर छोड़ दिया। इसके बाद 20 जून को दीपाली की शादी राजेश से होना तय हुआ। लेकिन एक दिन पहले ही 19 जून को दीपाली राव देर रात को पीड़ित राजेश कुमार के घर से सारा नकदी-जेवर व रुपए समेटकर भाग निकली।कई दिनों तक राजेश व उसके परिवार ने गांव में ही रहने वाले आरोपी गणेश नारायण व विक्की से पूछताछ की। उनसे मिली अहम जानकारी के बाद दीपाली, मोहम्मद वकील को भी पकड़ लिया। इस गैंग को थानाप्रभारी विक्रम सिंह चारण के नेतृत्व में गठित टीमों ने मोबाइल फोन डिटेल्स से लोकेशन ट्रेस कर युवती और उसकी गैंग में शामिल चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।...

जयपुर में बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी को मकान बिकवाने का झांसा देकर रेप कर डाला। उसका मकान बेच कर हड़प लिया। वे किराए पर रहने लगे तो वहां भी परेशान करने लगा। शास्त्रीनगर पुलिस विवाहिता की रिपोर्ट पर जांच कर रही है।शास्त्रीनगर की रहने वाली 30 साल की विवाहिता ने बताया कि उनका पानीपेच में मकान था। जिसे वह बेचना चाहती थी। उसने जेठ से मकान बेचने के लिए मदद मांगी। जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को मदद करने की बात कही। कुछ दिनों के बाद वह डीलर को मकान दिखाने के बहाने आया। उनके जाने के बाद उसने छोटे भाई की पत्नी के साथ रेप कर डाला। उसने धमकी दी कि किसी को कुछ बताया कि तो उसे बदनाम कर देगा।विवाहिता का आरोप है कि जेठ ने कई बार मकान पर आकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने डर के कारण परिवार में किसी सदस्य को कुछ नही बताया। जेठ ने धोखाधड़ी करते हुए उनका मकान बेच डाला। उनके रुपए भी नही दिए। मकान बिकने के बाद वह दूसरी जगह पर किराए पर रहने लगी। अब जेठ किराए के मकान में भी पहुंच गया। परेशान होकर पीड़िता ने परिवार के सदस्यों को रेप की बात बताई। पीड़िता ने शास्त्रीनगर थाने में जेठ के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया।...

राजस्थान में धीमे पड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम को स्पीड देने के लिए सरकार ने ऑन कॉल वैक्सीनेशन स्कीम शुरू की है। इसके लिए व्यक्ति को 181 नंबर पर कॉल करना होगा। जिसके बाद मेडिकल टीम घर आकर वैक्सीनेशन करेगी। हालांकि टीम घर तभी आएगी, जब कम से कम 10 लोगों को टीका लगाना होगा।मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (वैक्सीनेशन) डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि डोर टू डोर वैक्सीनेशन स्कीम के तहत अब ऑन कॉल वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। हर घर दस्तक के तहत नवंबर तक 21 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था। हमने ऑन कॉल वैक्सीनेशन भी शुरू किया है। इसमें कम से कम 10 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ताकि एक वॉयल खुले तो उसमें एक भी डोज खराब न जाए। यह व्यवस्था केवल 31 दिसंबर तक लागू होगी।त्यौहार के कारण धीमा पड़ा वैक्सीनेशन-राजस्थान में अक्टूबर और नवंबर में वैक्सीनेशन बहुत कम हुआ। नवंबर में रोज औसतन 1.90 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। जबकि अक्टूबर में यह संख्या 2.13 लाख व्यक्ति प्रतिदिन थी। अधिकारियों की मानें तो अक्टूबर, नवंबर में त्योहारी सीजन होने के कारण लोग वैक्सीन लगवाने कम पहुंचे। नवंबर के आखिरी सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका का नया वैरिएंट आने और जयपुर में इसके केस मिलने के बाद र बढ़ने लगा और वैक्सीनेशन की स्पीड फिर तेज होने लगी है।15 लाख डोज लगाने की क्षमता-राजस्थान में मौजूदा हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ की तैनाती के हिसाब से हर रोज 15 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने की क्षमता है। लोगों के सेंटर पर नहीं पहुंचने के कारण वैक्सीन बहुत कम लग रही है। इसे देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन की यह सुविधा शुरू की है।अब तक 7.18 करोड़ डोज, देश का 9वां राज्य-जस्थान में अब तक 7 करोड़ 18 लाख 86,502 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। राजस्थान देश का 9वां राज्य बन गया है, जहां 7 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी है। यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी 7 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी हैं।राजस्थान में 4 करोड़ 41 लाख 82,383 लोग ऐसे हैं, जिन्हें कम से कम एक डोज लग चुकी है। इन लोगों में से 2 करोड़ 77 लाख 4,119 लोग ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज लग चुकी हैं। राजस्थान में 18 साल या उससे ज्यादा एज ग्रुप के 5 करोड़ 14 लाख 95,402 लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है।...

अलवर के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल समेत 9 अध्यापकों के खिलाफ गैंगरेप  और छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मंगलवार देर शाम बहरोड़ के माण्डन थाने में मामला दर्ज होने के बाद सुबह शिक्षा विभाग सहित एसपी भिवाडी राममूर्ती जोशी स्कूल पहुंचे और जांच शुरू की. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि द्वेषतापूर्ण अध्यापकों के खिलाफ पुरानी रंजिश के तहत मामला दर्ज कराया गया है.इन छात्राओं ने गैंगरेप और छेड़खानी के 3 मामले दर्ज करवाए हैं. सुबह मामले की जांच के लिये सीबीईओ सरिता यादव सहित पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी और प्रशासनिक अमला पंहुचा. विद्यालय में कुछ ग्रार्मिणों में आपस में नोकझोंक हुई, इस दौरान पुलिस ने मामले को शांत कराया, कुछ ग्रामीणो में आपसी रंजिस सहित पुराना विवाद को जोड़कर बताया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, वहीं सरिता यादव ने बताया कि इसकी रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी जाएगी.10वीं में पढ़ने वाली स्टूडेंट का आरोप है कि उसके साथ स्कूल के टीचर ने गैंगरेप किया. इसके साथ ही दो महिला टीचर ने उसके अश्लील वीडियो बनाए. स्कूल में कक्षा 6वीं, चौथी और तीसरी में पढ़ने वाली छात्राओं ने टीचर पर अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया है.पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि माँढ़ण थाने में लड़कियों के परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार, शिक्षक राजकुमार और प्रमोद कुमार सहित अन्य पर मामले दर्ज कराए है. पीड़ित स्टूडेंट के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि बेटी कई दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी. जब उसे स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो रोने लगी और बताया कि स्कूल के टीचर ने उसके साथ गलत काम किया है. पीड़िता ने बताया कि टीचर मनीषा यादव और अनिता कुमारी ने कहा कि तुम गरीब हो, इसलिए तुम्हें स्कूल की ड्रेस, कॉपी, किताब फ्री में देंगे. दूसरी टीचर ने कहा कि तुम्हारी स्कूल की फीस भी हम भर देंगे और परीक्षा में पास कर देंगे...

जयपुर में हनीट्रेप में फंसे व्यापारी को ब्लैकमेल करने वाली दिल्ली के एक युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती ने पहले युवक से 3 महीने तक चेटिंग की। इसके बाद उसे जयपुर मिलने के लिए बुलाया। उसके साथ अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। फिर उसे ब्लैकमेल करने लगी। पुलिस ने उसके पास से नशीला पाउडर एवं अन्य सामान भी जब्त किया है।डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि नैनसी रानी उर्फ रितिका को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पीड़ित दिनेश कुमार निवासी अलवर ने 6 दिसम्बर को रिपोर्ट दी थी। जांच में पता लगा कि तीन महीने से नैनसी युवक से सोशल नेटवर्किंग साइट पर चेटिंग कर रही थी। उसे जयपुर में मिलने के लिए बुलाया। दिनेश होटल में पहुंचा। उसे नशीला पदार्थ पिलाया। फिर अश्लील फोटो ले ली। युवक को अश्लील फोटो व वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लग गए। उसे रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे।आखिर युवक ने रुपए देने के बहाने युवती को जयपुर आने के लिए कहा। दोनों ने एक लाख रुपए में डील कर ली। इसके बाद उसे जयपुर में टोंक रोड पर हंसा होटल में बुलाया। डील होने पर युवती जयपुर में एक नाबालिग के साथ आई। वहां पर 7 दिसंबर को पुलिस ने युवती को पकड़ लिया।चेटिंग से हुए खुलासे-युवती की वॉट्सऐप चेटिंग से कई खुलासे हुए हैं। युवती हनीट्रेप के गिरोह में काम करती है। जो अलग-अलग जगह के लोगों से बात कर रही थी। कुछ साथियों की भी जानकारी मिली है। पुलिस टीम गिरोह के अन्य लोगों को पकड़ने के लिए रवाना हो गई।...

जयपुर में एक विवाहिता की मौत को लेकर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। परिजनों ने 50 लाख रुपए डिमांड करने के आरोप लगाए है। उनका आरोप है कि बेटी को जहर देकर मार डाला। युवती का विवाह 7 साल पहले हुआ था। तब से उसे मारपीट कर परेशान करते थे।बनीपार्क थाने में मोतीडूंगरी के रहने वाली प्रेम देवी ने दामाद सहित 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पूजा की शादी 7 साल पहले बनीपार्क निवासी सौरभ शर्मा से की थी। शादी के समय 20 तोला सोना, एक कार, 2 लाख रुपए दिए थे। कुछ दिनों से पूजा का पति सौरभ और ससुराल वाले 50 लाख रुपयों की डिमांड कर रहे थे। उन्होंने मना कर दिया कि वे इतने रुपए कहां से लेकर आएगें। कुछ दिनों से परिवार के बीच में मनमुटाव चल रहा था।मृतका पूजा के पिता ने बताया कि बेटी को लगातार दहेज के लिए परेशान करते थे। पिछले कुछ दिनों से 50 लाख रुपए लाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने समझाने का भी प्रयास किया। बेटी को समझा कर वापस ससुराल भेज दिया था। दो दिन पहले दोपहर में ससुराल से फोन आया कि पूजा ने छाछ पी थी। उसकी तबियत खराब हो गई है। उसे अस्पताल ले जाओं। वे घबराते हुए बनीपार्क में पहुंचे तो अचेत हालत में मिली। वे पूजा को एसएमएस अस्पताल पहुंच गए। कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई।...

चित्तौड़गढ़ में 15 साल की लड़की अपना बाल विवाह रुकवाने के लिए थाने पहुंच गई। एसडीएम से भी मिली और घरवालों को पाबंद करने की बात कही। 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने बताया कि घरवाले जबरदस्ती 11 दिसंबर को शादी करवा रहे हैं। वह पढ़ाई करके जीवन में आगे बढ़ना चाहती है। प्रशासन ने परिवार को शादी न करने के लिए पाबंद किया है।आटे-साटे में रिश्ता तय किया-बड़ीसादड़ी के सरथला गांव की कृष्णा मेनारिया पुत्री कन्हैया लाल मेनारिया ने बताया कि एक महीने से घर में तैयारियां चल रही थी। मगर उसे किसी ने कुछ नहीं बताया। शादी के कार्ड में अपना नाम देखकर वह चौंक गई। तब दादा और बड़े पापा ने 11 दिसंबर को उसकी शादी होना बताया। बुआ ने अपने बेटे की शादी के बदले आटे-साटे में उसका रिश्ता पक्का करवा दिया। माता-पिता ने भी परिवार के दबाव में रजामंदी दे दी। लड़की ने बताया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती। परिवार में किसी ने उसका साथ नहीं दिया। इस कारण सोमवार को स्कूल की छुट्‌टी के बाद थाने गई और पुलिस को सारी बात बताई। थाना अधिकारी कैलाश चंद्र सोनी ने एसडीएम ऑफिस भेजा।एसडीएम बिंदु बाला राजावत ने बताया कि लड़की से पूरी जानकारी ली गई है। उसने बताया कि दादा रामेश्वर लाल मेनारिया, बड़े पापा प्रभु लाल मेनारिया और बुआ पांदूडी देवी मिलकर जबरन उसकी शादी करवा रहे हैं। गांव के ही करण पुत्र लक्ष्मीलाल मेनारिया के साथ रिश्ता तय किया है। बुआ ने अपने बेटे शम्भू लाल की शादी के बदले आटे-साटे में उसका भी रिश्ता करवा दिया। माता-पिता ने भी रजामंदी दे दी। एसडीएम ने बताया कि मामला सामने आने के बाद परिवार को बुलाया गया। परिजनों से शपथ-पत्र पर लिखवाया कि कृष्णा का बाल विवाह नहीं करेंगे। वह आगे पढ़ाई करना चाहती है। उसे पढ़ने दिया जाएगा।महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी पहुंचेमामले की जानकारी पर महिला एवं बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षक दीपमाला शर्मा, प्रचेता उषा बैरागी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भगवती शर्मा भी मौके पर पहुंचे। परिवार से मिलकर समझाश की और बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया।...

अलवर में शर्मनाक मामला सामने आया है। दहेज नहीं लाने पर ससुर ने बहू को संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। कई बार रेप किया। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रैणी थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी का बेटा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है। उसकी शादी करीब 5 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुर बहू को दहेज नहीं लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा। शादी के कुछ महीने बाद ससुर ने उसे संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। आरोपी ने कई बार पीड़िता के साथ रेप किया।आखिर परेशान होकर पीड़िता ने ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। इसके अलावा पति, सास व ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला का मेडिकल व गवाहों के बयान कराए। इसके बाद आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया।...

राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने मंगलवार को दावा किया कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप पूवर्वर्ती डेल्टा स्वरूप की तरह ‘‘शक्तिशाली’ नहीं है. खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘हमारे पास जो रिपोर्ट है और मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि ओमीक्रोन स्वरूप, डेल्टा स्वरूप की तरह ताकतवर नहीं है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक जयपुर में कांग्रेस पार्टी की ओर से 12 दिसंबर को होने वाली महारैली की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिये बुलाई गई थी. कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद रैली के आयोजन के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद जयपुर में आयोजित होने वाली एक बड़ी रैली के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों में उत्साह है. उन्होंने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग (अनुवांशिकी अनुक्रमण)में जयपुर में ओमीक्रोन स्वरूप से नौ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जबकि कुछ संदिग्धों के नमूने जांच में प्रक्रियाधीन है. इन्हें मिलाकर राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 221 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं कोरोना की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं....

पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के कंटालिया गांव में एक बंद मकान में मां-बेटी के शव मिलने से सनसनी फैल गई। अंदर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ताला तोड़ पुलिस अंदर गई तो मां-बेटी के शव अलग-अलग पड़े मिले। शव करीब चार-पांच पुराने थे। जिससे सड़-गल गए थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। फिलहाल यथा स्थिति शवों को रखा गया हैं। सोमवार सुबह एफएसएल टीम मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। ASP विपिन कुमार शर्मा पर मौके पर पहुंचे।सोजत सीओ डॉ हेमंत जाखड़ ने बताया कि रविवार देर शाम को कंटालिया के कुछ ग्रामीणों ने बगड़ी नगर थाने में कॉल किया तथ बताया कि कुम्हारों के मोहल्ले में एक बंद मकान से बदबू आ रही हैं। सूचना पर बगड़ी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ताला तोड़ अंदर देखा तो रसोई में 75 वर्षीय अमरतीदेवी पत्नी खीवाराम प्रजापत तथा कमरे में मृतका की 40 वर्षीय दिव्यांग बेटी ऊकिया देवी उर्फ उकड़ी देवी पत्नी मंगलाराम प्रजापत का शव पड़ा मिला। मौके पर पुलिस को फर्श पर खून से सने पैरों के निशान भी मिले हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मां-बेटी की हत्या आशंका जताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार एक-दो तारीख के बाद मोहल्लेवासियों ने मां-बेटी को नहीं देखा था। उन्हें लगा जैसे दोनों शादी में गए हुए होंगे।मां-बेटी के शव अंदर घर में पड़े थे तथा मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। घर में रसोई में अमरती देवी व कमरे में उनकी बेटी ऊकियादेवी का शव पड़ा मिला। रसोई में अमरतीदेवी के शव के निकट आटा पड़ा मिला। संभवत वह उस समय रोटी बना रही थी। पुलिस के अनुसार शव करीब 4-5 दिन पुराने हैं। एफएसएल टीम की जांच के बाद शवों को अस्पताल ले जाने की कार्रवाई की जाएगी।...

जवानों को मिलने वाला भोजन एक बार फिर विवादों में है। इस बार छत्तीसगढ़ के कांकेर में पदस्थ CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान ने इस पर सवाल उठाए हैं। जवान का आरोप है कि खाने में मछली के 3 पीस के साथ दी गई सब्जी में सिर्फ पानी है। उसमें रंग मिलाया गया है। साथ ही उसने सवाल भी किया है कि क्या मेस कमांडर अपने घर में ऐसा ही खाना खाते हैं। जवान का यह वीडियो वायरल हो गया है। वहीं, अफसर इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं बोल रहे हैं।वीडियो में जवान बता रहा है कि वह CAF की 11वीं बटालियन सी कंपनी में है। वीडियो की शुरुआत में ही जवान कह रहा है कि 'आज बड़ा खाना बना है। मछली दिए हैं तीन पीस। इसकी तरी (सब्जी) को देखो, यह दिए हैं पानी। ऐसा बनता है कंपनी का खाना। क्या मेस कमांडर अपने घर में ऐसा खाना खाता है। या उसके घर में ऐसा ही खाना खिलाते हैं।'अफसरों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहींजवान वीडियो में आगे कहता है, 'यहां के अधिकारी लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं। मैं कई बार शिकायत कर चुका हूं। सर, ऐसा खाना बनता है क्या? जैसा घर में बनता है, वैसा खिलाओ। इस खाने में गरम पानी के सिवाय कुछ नहीं है। कलर डाल दिए हैं, पानी लेकर आ गए हैं। जानवर हैं क्या, देश सेवा कर रहे हैं। यहां सब मिलीभगत कर रहे हैं। घर छोड़कर, परिवार छोड़कर यहां नौकरी करने आए हैं। कटिंग भेज रहे हैं 74 रुपए- 75 रुपए।'जवान बोला- इसके खिलाफ लड़ूंगा, जो भी करना है कर लेंवीडियो में जवान बता रहा है कि वह हवलदार है, लेकिन बाकी जवानों के साथ ऐसा नहीं करता है। जवान कहता है, 'यह कौन से तरीके से खिला रहे हैं। मैं भी एक हवलदार हूं, लेकिन ऐसे नहीं खिलाता हूं। जवान के हित में काम करता हूं। यह सब गलत है। मैं तो बोलूंगा और लड़ूंगा। इसके खिलाफ मैं कहीं भी बोलने के लिए तैयार हूं। जो भी करना है, अधिकरी कर लें। जय हिंद, जय छत्तीसगढ़।'केर जिला जेल में पदस्थ है जवानबताया जा रहा है कि जिस जवान का वीडियो वायरल हुआ है, वह पिछले करीब दो साल से कांकेर जिला जेल में पदस्थ है। उसका नाम बुट्‌टू सांडे है और जांजगीर का रहने वाला है। वहीं, इस संबंध में कांकेर SP ने साफ तौर पर पल्ला झाड़ लिया है। उनका कहना है कि इन जवानों की जिम्मेदारी आर्म्ड फोर्स के पास है। वही ज्यादा बेहतर बता सकेंगे। वहीं, दूसरे अफसर इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।...

मुख्यंत्री अशोक गहलोत के साथ बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के बाद रविवार को राजस्थान के बेरोजगारों का 53 दिन से जारी आंदोलन खत्म हो गया है. बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की 22 में से 9 मांगों पर सहमति बन गयी. इसके अलावा 6 मांगों को दिसंबर महीने में पूरा करने का फैसला किया गया है. इसके बाद बेरोजगारों ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है. सहमति के अनुसार अब अगले 1 महीने में लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही नई भर्तियां भी निकाली जाएगी. इसके साथ ही अन्य मांगों को भी सरकार जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेगी. इसी के चलते बेरोजगारों ने 53 दिन से जारी आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है.आपको बता दें कि पिछले 53 दिन से बेरोजगार अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर धरने के साथ पिछले 7 दिनों से बेरोजगार उत्तर प्रदेश में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे. इसी के चलते सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बेरोजगारों को बातचीत के लिए बुलाया था. जिसमें आंदोलन खत्म करने पर सहमति बन गई. ...

कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को दावा किया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राज्य में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हालिया राजस्थान यात्रा का जिक्र करते हुए डोटासरा ने यहां यह दावा किया.
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री शाह के कार्यक्रमों में बाड़मेर के सांसद कैलाश चौधरी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां को बोलने का मौका तक नहीं दिया गया. डोटासरा ने कहा कि स्थानीय किसान नेता व बाड़मेर से सांसद कैलाश चौधरी को साथ नहीं लेना व उनके फोटो तक को जगह नहीं देना, स्पष्ट संकेत है कि गजेंद्र सिंह आने वाले समय में राजस्थान में मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री शाह ने जयपुर में अपने कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां का नाम तक नहीं लिया जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को संबोधन का मौका नहीं मिला.डोटासरा के अनुसार ये घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि आने वाले समय में राजस्थान में शेखावत भाजपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे. उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री शाह ने रविवार को जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक व बाद में भाजपा के जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित किया. डोटासरा ने रविवार को भी कहा था कि शाह का जयपुर दौरा अपने मित्र केन्द्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का चेहरा बनाने का प्रयास करने भर तक सीमित रहा है....

 बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी के लिए सोमवार को राजस्थान पहुंचेंगे. उनकी शादी सवाईमाधोपुर जिले के एक होटल में होनी हैं.
हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि ये दोनों आठ अन्य लोगों के साथ एक चार्टर्ड उड़ान से जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से वे सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे.सूत्र ने बताया कि कुछ अन्य मेहमानों का भी आज नियमित उड़ानों से आने का कार्यक्रम है. शादी समारोह से जुड़े कार्यक्रम सात से 10 दिसंबर तक सवाई माधोपुर जिले में लग्जरी होटल में तब्दील किए गए एक किले में होंगे.सूत्र ने बताया कि कुछ अन्य मेहमानों का भी आज नियमित उड़ानों से आने का कार्यक्रम है. शादी समारोह से जुड़े कार्यक्रम सात से 10 दिसंबर तक सवाई माधोपुर जिले में लग्जरी होटल में तब्दील किए गए एक किले में होंगे....

जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र में रामचौक के पास रविवार सुबह एक युवक की लाश उसकी ही कार की बैक सीट पर संदिग्ध हालात में मिला। कार में लाश मिलने का पता चलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक से मौत होना मान रही है।एएसआई रघुवीर सिंह राणावत ने बताया कि भुंगडिया गांव निवासी विष्णु (30) पुत्र मथुरा लाल सेन की लाश उसकी ही कार के पीछे वाली सीट पर पड़ी मिली। बस्सी में उसका सैलून है। रोज की तरह शनिवार को वह कार से अपने सैलून गया था। रात को उसकी पत्नी ने कॉल किया तो उसने उठाया नहीं। इस पर उन्होंने ज्यादा टेंशन नहीं ली। रविवार सुबह वह घर नहीं पहुंचा तो कॉल करते हुए उसकी तलाश में परिजन ढूंढने के लिए बस्सी की तरफ निकले। रास्ते में उसकी कार देखी, कार की बैक सीट पर वह सोया हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।एएसआई राणावत ने बताया कि विष्णु के शरीर पर कोई भी ने चोट का निशान नहीं है। मृतक ने कार में ही अपने जूते और मोजे भी खोल रखे थे। इसको देख कर लगता है कि रास्ते में आते समय शायद घबराहट हुई होगी और उसके बाद हार्ट अटैक आया होगा। लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से पता चल सकता है। मृतक के डेढ़ साल का बेटा है। उसकी शादी 3 साल पहले ही हुई थी। 3 बहनों में इकलौता भाई भी था।...

जोधपुर में विवाहित युवक के खुद को आईबी का अधिकारी बता दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मैट्रोमोनियल ऐड देकर सरकारी नौकरी करने वाली महिला को फंसाया। शादी में भी भाड़े के रिश्तेदारों को बुला कर परिवार बताया। महिला को फर्जीवाड़े का पता चला तो अगस्त में रातानाडा थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने चार महीने में फर्जी आईबी अधिकारी को ढूंढ निकाला।युवक ने अलग-अलग शहरों में कई शादियां कर रखी हैं। एक पत्नी के पास तीन से चार दिन रुकता। ऑफिस से छुट्‌टी नहीं मिलने का बहाना बनाता। शादी का खर्च महिला उठा सके, इसलिए सरकारी नौकरी करने वाली महिला को टारगेट बनाता था। बताया जा रहा है कि इसी तरह कई महिलाओं से शादी की है। अब तक इसकी तीन शादियां सामने आ चुकी हैं।यह है मामला-जोधपुर की एक सरकारी टीचर ने मैट्रोमोनियल ऐड देख कर लड़के को पसंद किया। 31 जनवरी को अखबार में प्रकाशित ऐड में बनवारी लाल मीणा ने खुद को अविवाहित व आईबी अधिकारी बताया। बनवारी ने स्वयं को जयपुर का बताया। कहा- वो दिल्ली में पोस्टेड है। टीचर विधवा है। एक बेटी की मां है। इस पर परिवार ने फिर से घर बसाने के चलते इस विज्ञापन को देख फोन लगाया, क्योंकि विज्ञापन में विधवा, तलाकशुदा, महिला के बारे में लिखा था।इस पर टीचर के परिवार से बात कर मीणा से 11 मार्च को शादी करवा दी। शादी से पहले मीणा ने बताया कि उसके माता-पिता की डेथ हो चुकी है। बनवारी लाल मीणा अपने साथ कुछ लोगों को लाया। परिवार के सदस्य बताया। इसलिए शादी का खर्चा भी टीचर के परिवार ने उठाया।टीचर से शादी के बाद दोनों होटल में रुके। उसके बाद काम का बहाना कर चला गया। टीचर किराए का मकान लेकर रहने लगी। मीणा महीने में सिर्फ तीन दिन आता। उसके साथ रहता। घर में कुछ पैसा नहीं देता। टीचर पत्नी से वह दो लाख रुपए और जेवर ले गया। महिला टीचर ने बताया कि उसके फोन लगाने पर वह नहीं आता। बस तीन दिन रहकर जाता। एक बार बेटी से गलत हरकत की तो शक हुआ। उसने पति मीणा की पे स्लिप व डॉक्युमेंट मांगे। इस पर उसे आधार कार्ड मिला। आधार कार्ड से उसने जन आधार कार्ड निकलवाया। तब उसके परिवार की डिटेल सामने आ गई। टीचर को जुलाई माह में जानकारी मिलने पर अगस्त में उसने मामला दर्ज किया। शनिवार को पुलिस उसे जयपुर से पकड़ कर लाई।महिला टीचर ने बताया कि आरोपी ने जयपुर में भी एक सरकारी टीचर से शादी कर रखी है। उसकी कार वह जोधपुर लेकर आता था। उदयपुर में भी उसने विवाह किया, जिसका केस चल रहा है।...

बरेली जिले की एक अदालत ने किशोरी से दुष्कर्म के एक मामले में मात्र 16 दिन के अंदर सुनवाई पूरी कर दोषी करार दिए गए बुजुर्ग को उम्र कैद की सजा सुनाई.अभियोजन पक्ष के मुताबिक बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित गुलाब नगर में दिनेश मिश्रा (64) नामक व्यक्ति ने पिछली 26 अगस्त को 14 वर्षीय लड़की को प्रसाद देने के बहाने घर में बुलाया और दुष्कर्म किया.इस मामले में 16 सितंबर को दिनेश के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था.इस मामले में पिछली 16 नवंबर को आरोप पत्र दाखिल किया गया और 18 नवंबर को अदालत ने सुनवाई शुरू की.मात्र 16 दिनों के बाद शनिवार को विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) रामदयाल ने दिनेश को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई....

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को विश्वास जताया कि राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करेगी.शाह यहां भाजपा के जन प्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं आपका आह्वान करने आया हूं कि राजस्थान की इस निकम्मी व भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को मूल (जड़) समेत उखाड़ फेंकें और यहां भाजपा की सरकार बनाएं.शाह ने कहा कि 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलने वाला है. दो तिहाई बहुमत के साथ यहां भाजपा की सरकार बनेगी. शाह ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सात साल के अपने कार्यकाल में जनता की भलाई के बहुत कुछ किया है. इससे पहले शाह ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र को संबोधित किया....

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जन समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि जनता उन्हें सबक सिखाएगी. महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को दिल्ली में रैली की अनुमति नहीं मिलने पर गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार तो देशवासियों की सुन नहीं रही, चाहे महंगाई हो, आम आदमी हो या किसान, उन्हें किसी की कोई परवाह नहीं है.गहलोत ने कहा कि वे (केंद्र सरकार) तो घमंड में हैं. लेकिन जनता आने वाले वक्त में उन्हें सबक सिखाएगी. रैली को दिल्ली में आयोजित करने की मंजूरी नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है. महंगाई पूरे देश में मुद्दा बना हुआ है. लेकिन इस मुद्दे पर रैली की मंजूरी नहीं दी गई. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ रैली का आह्वान किया है. लेकिन दिल्ली में रैली के आयोजन की मंजूरी नहीं मिलने से अब यह रैली जयपुर में होगी. रैली की तैयारियों के लिए कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल व प्रदेश प्रभारी अजय माकन शुक्रवार को जयपुर पहुंचे, जिन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत के साथ प्रस्तावित रैली स्थल का दौरा किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, AICC महासचिव(संगठन) केसी वेणुगोपाल, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, PCC प्रेसिडेंट गोविंदसिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचकर  12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली के लिए प्रस्तावित स्थान को देखा और जानकारी ली.गहलोत ने आयोजन स्थल के तौर पर जयपुर को चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूरे राज्य व देश भर से इस रैली में लोग आएंगे और यह सफल रहेगी....

भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके में कॉलेज जाते समय एक 19 साल की लड़की का दो युवकों ने को किडनैप कर लिया। दोनों युवक लड़की को गांव से दूर जंगल में ले गए और दोनों ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। जब लड़की अपने परिजनों के साथ उच्चैन थाने पर पहुंची तो उच्चैन पुलिस ने लड़की की शिकायत भी नहीं ली और उसे डरा धमका कर भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता आज अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और न्याय के लिए एसपी देवेंद्र विश्नोई से गुहार लगाई।
कॉलेज जाते समय बदमशों ने किया अपहरण-पीड़िता ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया की 29 नवंबर को वह कॉलेज जा रही थी। तभी उसी के गांव के रहने वाले दो युवक हिम्मत और भगवान मोटरसाइकिल पर आए। सुनसान इलाके में दोनों ने लड़की का हाथ पकड़ा और उसका मुंह बंद कर उसे मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। हिम्मत ने लड़की के मुंह पर कपड़ा लगाकर उसे बेहोश कर दिया। दोनों युवक लड़की को रूपवास थाना इलाके के जंगलों की तरफ ले गए जहां उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने युवकों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी की अगर वह किसी को इस घटना के बारे में बताएगी को वह उसके परिवार को जान से मार देंगे।पुलिस ने रेप पीड़िता को थाने से भगाया-दोनों आरोपी दुष्कर्म के बाद पीड़िता को कॉलेज के पास ही छोड़ कर चले गए। पीड़िता ने अपने परिजनों को कुछ नहीं बताया। घटना के दूसरे दिन जब पीड़िता की सहेली उसके घर पहुंची और पीड़िता के परिजनों से उसके 29 तारिख को कॉलेज नहीं आने का कारण पूछा। जिसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। जिस पर पीड़िता के परिजनों ने उच्चैन थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी लेकिन पीड़िता के परिजनों का कहना है की पुलिस ने उन्हें थाने से डरा धमका कर भगा दिया। दुष्कर्म के तीन दिन बाद भी जब पीड़िता का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया तो पीड़िता के परिजन आज एसपी के पास पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
...

राजस्थान में ऑमिक्रॉन वैरियंट के 4 संदिग्ध मरीज मिलने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। मेडिकल डिपार्टमेंट ने इस वायरस से लड़ने के लिए जयपुर में तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य के सबसे बड़े डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल राजस्थान स्वास्थ्य एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में अगल से डेडिकेटेड वार्ड बनाया है, इसके लिए क्रिटिकल मरीजों के लिए आईसीयू बेड भी रिजर्व किए गए है।हॉस्पिटल के सुप्रीडेंट डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि जिन चार संदिग्ध मरीजों को आरयूएचएस में कल भर्ती किया है उनका स्वास्थ्य सामान्य है और उनमें कोविड के किसी भी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे है। इन सभी मरीजों की तमाम ब्लड की जांचे करवा दी है और अब इनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भेजे गए है, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।9 मंजिला आरयूएचएस हॉस्पिटल में 5वें फ्लोर को ओमिक्रॉन संदिग्ध मरीजों या पॉजिटिव मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया है। इस फ्लोर पर 60 हाई फ्लो ऑक्सीजन के जनरल बेड है। इसके अलावा तीसरे फ्लोर पर बने आईसीयू सेक्शन में 20 बेड की एक यूनिट को भी ओमिक्राॅन मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया है।सुप्रीडेंट डॉ. अजीत ने बताया कि वर्तमान में पूरे हॉस्पिटल में 28 मरीज अभी भर्ती है, इसमें 10 मरीज कोविड के है, जबकि 18 मरीज डेंगू व अन्य दूसरी बीमारी के है। 10 जो कोविड के मरीज भर्ती है वे सभी जनरल बेड पर है और किसी को भी ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जो मरीज भर्ती है, उनमें 4 तो आॅमिक्रोन के संदिग्ध है, जबकि 6 जो मरीज है वह सामान्य है, जिन्हे एक या दो दिन में छुट्‌टी दे दी जाएगी।...

सरकारी सेवा में नियमित करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे संविदाकर्मियों के पक्ष में अब सचिन पायलट समर्थक वन व पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी उतर गए हैं। चौधरी ने संविदाकर्मियों को नियमित करने की पैरवी की है। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में भी यह मामला उठाया था।हेमाराम चौधरी ने कहा- संविदाकर्मियों को नियमित करने का हमने चुनाव घोषणा पत्र में वादा ​किया था। इसी वजह से वे लोग धरने पर बैठे हैं। मैंने मंत्री बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही संविदाकर्मियों को नियमित करने का मुद्दा रखा। तीन साल हो गए। हमारे घोषणा पत्र में वादा था। इस वजह से ही वे लोग धरने पर बैठे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने सर्विस कैडर बनाकर जल्द हल करने का आश्वासन दिया है। मुझे उम्मीद है। जल्द इस पर फैसला होगा।हेमाराम विधानसभा में भी उठा चुके मुद्दा,हेमाराम चौधरी संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग पहले भी कई बार उठा चुके हैं। विधानसभा में भी कई बार उन्होंने घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार संविदाकर्मियों को नियमित करने का मुद्दा उठाया था।प्रदेश के अलग-अलग विभागों में करीब एक लाख के आसपास संविदाकर्मी हैं। ये लंबे समय से नियमित करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में संविदाकर्मियों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया था। अब संविदाकर्मी वादा पूरा करने की मांग कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर संविदाकर्मी महीने भर से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं।...

छत्तीसगढ़ में राजस्थान को अलॉट पारसा कोल माइंस के नए फेज को वहां के सीएम भूपेश बघेल क्लीयरेंस नहीं दे रहे हैं। पहले से जारी माइंस में इतना ज्यादा कोयला निकाला जा चुका है,कि अब एक महीने का ही कोयला खान में बचा है। राजस्थान के पास कोई दूसरा ऑप्शन भी कोयला सप्लाई को लेकर नहीं है। ओपन मार्केट से कोयला खरीदना प्रदेश के बजट के लिहाज से सम्भव नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिजली संकट के हालात को देखते हुए केन्द्र के दो मंत्रालयों से छत्तीसगढ़ में पारसा माइंस की क्लीयरेंस लेने में कायमाब रहे। लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आखिर में क्लीयरेंस अटका दी है। राजस्थान के पावर मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले भी छत्तीसगढ़ सीएम को पत्र लिखा था। एक बार फिर भूपेश बघेल से बातचीत की जाएगी। बड़ा सवाल ये है कि मोदी सरकार से राजस्थान की इस खान को एनवार्नमेंट क्लीयरेंस मिल चुकी है। 2 नवम्बर को कोल मिनिस्ट्री इस कोल माइन से खनन की क्लीयरेंस जारी कर चुकी है। जबकि वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 21 अक्टूबर को ही क्लीयरेंस दे चुका है। दोनों केन्द्रीय मंत्रालयों से राजस्थान 15 दिनों में दो महत्वपूर्ण क्लीयरेंस लेने में सफल रहा।लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ही क्लीयरेंस रोक रही है। ऐसे में गहलोत के सामने भी संकट के हालात बन रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस आलाकमान को भी मामले में दखल देनी पड़ सकती है।...

कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2100 रुपये के पार पहुंच गए हैं. राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर है. पेट्रोलियम कंपनियों ने यह बढ़ोतरी वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में की है. 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 903.50 रुपए यथावत बना हुआ है. वहीं 19 किलो के वाणिज्यिक सिलेंडर के मूल्य में 101 रुपए की वृद्धि हुई है. यह सिलेंडर अब 2015 रुपए के स्थान पर 2116 रुपए में मिलेगा. इस बारे में गैस डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने जानकारी दी है. बता दें कि लोगों को उम्मीद थी कि मोदी सरकार अगले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पेट्रोल-डीजल की तरह गैस भी सस्ता करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दो महीने पहले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर करीब 1733 रुपये का था. पिछले महीने 266 रुपये महंगा हुआ था और अब इसमें 100 रुपये की वृद्धि की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो जयपुर में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 903.50 रुपये का ही मिल रहा है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है. बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी. ...

 परिवहन विभाग में मंत्री के बदलते ही अब परिवहन विभाग और राजस्थान रोडवेज आमने-सामने हैं. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने रोडवेज को हो रहे आर्थिक नुकसान के लिए परिवहन विभाग की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया है. रोडवेज के सीएमडी ने प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र लिखकर बताया है कि उनकी कौन सी गलत नीतियों के कारण रोडवेज को आर्थिक नुकसान हो रहा है.विदेश में रोडवेज की बुरी स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है. तमाम प्रयासों के बाद भी राजस्थान रोडवेज की हालत सुधर नहीं रही है और रोडवेज का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब राजस्थान रोडवेज के सीएमडी ने रोडवेज की खराब और बिगड़ती हुई हालत के लिए अपने प्रशासनिक प्रभाग यानी कि परिवहन विभाग को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है.रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार को एक पत्र लिखकर परिवहन विभाग की उन गलत नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं जिन से रोडवेज को नुकसान हो रहा है. रोडवेज के सीएमडी ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए यह लिखा है कि परिवहन विभाग की नीतियों में राजस्थान रोडवेज का हित शामिल ही नहीं किया जा रहा है जिससे रोडवेज ना तो नई बसों की खरीद कर पा रहा है और ना ही अपने कार्मिकों को सातवें वेतनमान का भुगतान कर पा रहा है. रोडवेज सीएमडी के इस पत्र के बाद परिवहन विभाग में खलबली मच गई है. क्योंकि जिस तरह की भाषा का प्रयोग पत्र में रोडवेज के सीएमडी ने किया है उस तरह की भाषा का प्रयोग आमतौर पर सरकार पर हमला करने के लिए विपक्षी नेता करते हैं अब सवाल यह खड़ा हो रहा है क्या प्रदेश के अफसर आपस में मनमुटाव के इतने बड़े दौर से गुजर रहे हैं.कुछ दिनों पहले ही सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान रोडवेज की समीक्षा बैठक भी ली थी इस बैठक में भी परिवहन विभाग और रोडवेज के अधिकारी शामिल हुए थे लेकिन इस बैठक में रोडवेज सीएमडी की ओर से परिवहन विभाग की नीतियों पर कोई सवाल खड़े नहीं किए गए थे. पूर्वज के सीएमडी संदीप वर्मा ने प्रमुख सचिव परिवहन को उनकी नीतियों पर सवाल उठाते हुए जो पत्र लिखा है उसमें उन्होंने बिंदुवार बताया है कि किस तरह परिवहन विभाग रोडवेज के हितों की अनदेखी कर रहा है....

राजस्थान में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बड़े स्तर पर फायदा मिल रहा है. राज्य सरकार की ओर से इसे लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. आज कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अपने कार्यालय से प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कृृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने कहा है कि राज्य सरकार के नवाचारों और निरन्तर प्रचार-प्रसार से किसानों को समय पर बीमा क्लेम का भुगतान मिल रहा है. प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लोकप्रियता में निरन्तर वृद्धि हुई है. राज्य में वर्ष 2020-21 में फसल बीमा पॉलिसियों की संख्या एक करोड़ से ऊपर पहुंच गई है. कटारिया ने सोमवार को यहां कार्यालय से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को रवाना किया. उन्होंने बताया कि राज्य में वर्ष 2018-19 में लगभग 78 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल का फसल बीमा हुआ था, जो बढ़कर 2020-21 में करीब 1 करोड़ 13 लाख हैक्टेयर हो गया है. इसी तरह फसल बीमा पॉलिसियों की संख्या 2018-19 में 72 लाख से बढ़ते हुए 2020-21 में 1 करोड़ 7 लाख हो गई है. राज्य में पिछले 3 साल में 80 लाख से ज्यादा किसानों को लगभग 13 हजार करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है. हनुमानगढ़ जिले के अलावा रबी 2020-21 तक के समस्त बीमा क्लेमों का भुगतान किया जा चुका है. राज्य सरकार ने अब तक के कार्यकाल में गत सरकार के बकाया राज्यांश प्रीमियम के साथ-साथ रबी 2020-21 तक के लिए समस्त राज्यांश प्रीमियम का भुगतान बीमा कम्पनियों को कर दिया है. खरीफ 2021 के लिए राज्यांश प्रीमियम भुगतान प्रक्रियाधीन है.राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बेहतर बनाने के लिए लगातार नवाचार किए जा रहे हैं. शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए बीमा कार्मिकों को जिला एवं तहसील में बैठने की व्यवस्था की गई है. दोहरे बीमे तथा गैर कृषि भूमि पर फसल बीमा को रोकने के लिए राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का भू-अभिलेख के साथ एकीकरण किया गया है....

अलवर के तिजारा विधायक संदीप यादव के भतीजे चमन यादव के बाल विवाह मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। असल में विधायक ने जो हस्तलिखित जन्म प्रमाण पत्र पेशकर दूल्हे की उम्र 21 साल बताई थी, वो प्रारूप ही बाद में लागू किया गया। अब इस सर्टिफिकेट पर सवाल उठने से चमन की शादी पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। विधायक पर विरोधी बाल विवाह कराने का आरोप लगा रहे हैं, क्योंकि आधार और भामाशाह कार्ड में चमन की उम्र 19 साल दर्ज है।हस्तलिखित बर्थ सर्टिफिकेट पर चमन यादव की जन्म तिथि 9 नवंबर 2000 बताई गई है। यह प्रमाण पत्र 29 नवंबर 2000 को बना है, जबकि बर्थ सर्टिफिकेट का प्रारूप ही गजट नोटिफिकेशन के बाद 4 दिसम्बर 2000 से लागू हुआ था।एक दिन पहले ही विधायक संदीप यादव के भतीजे चमन की शादी हुई है। कानूनन लड़कों की शादी 21 साल से पहले नहीं हो सकती, लेकिन चमन के आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड में उम्र केवल 19 साल है। जब यह सवाल उठा तो विधायक परिवार ने चमन का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया।
...

नियमों का हवाला देकर हेलमेट नहीं पहनने वालों का चालान काटकर बाइक से जा रहा हेड कॉन्स्टेबल बुरा फंस गया। बीच रास्ते में उसे एक युवक ने घेर लिया। उसने हेड कॉन्सटेबल का वीडियाे बनाना शुरू कर दिया। साथ ही, उसने पूछा कि आपका हेलमेट कहां हैं? थोड़ी देर पहले ही आप नियमों का हवाला देकर चालान काट रहे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई, जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। अब आप बताइए। आप बिना हेलमेट लगाए बाइक से कैसे जा रहे हैं। आपका चालान कौन काटेगा? यह पूरा वाकया पाली के सोजत रोड का है।हेड कॉन्स्टेबल घनश्याम लाल सोजत रोड थाने में तैनात हैं। रविवार को पुलिस डिस्कॉम ऑफिस के पास वाहनों की जांच कर रही थी। सबसे ज्यादा ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई हुई, जो बिना हेलमेट लगाए जा रहे थे। सोजत रोड निवासी सत्यनारायण सेन की बाइक लेकर उसका भाई जा रहा था। उसने हेलमेट नहीं लगाया था। घनश्याम लाल ने उसकी गाड़ी सीज कर दी। सत्यनारायण ने बताया कि उसके घर में शादी थी। बाइक भाई लेकर गया था।सत्यनारायण ने बताया कि कुछ देर बाद ही हेड कॉन्स्टेबल बिना हेलमेट के बाइक से घूम रहे थे। उन्हें बीच में रोका और पूछा- हेलमेट क्यों नहीं लगाया?, क्या हेलमेट सिर्फ हमें ही लगाना हैं। आपके लिए नियम अलग हैं क्या? युवक लगातार सवाल करता रहा। इसका उसने वीडियो भी बना लिया। हेड कॉन्स्टेबल वहां से रवाना हो गए। युवक सत्यनारायण का कहना था कि नियम सबके लिए समान है। चालान काटने वाले जिम्मेदार ही उनका पालन क्यों नहीं करते।...

उदयपुर के कोटड़ा में लड़की को बच्चे सहित बेचने के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि 20 साल की महिला को परिवार के लोगों ने सिर्फ पैसे के लिए किया। महिला को जिस पुरूष को बेचा था, उसकी उम्र 78 वर्ष है। पुरूष के कोई संतान नहीं, ऐसे में पीड़ित महिला को उसके बाप,चाचा और भाई ने 3.40 लाख रुपए में कुंभलगढ़ क्षेत्र में बच्चे समेत बेच दिया था। महिला की शिकायत के बाद मामला सामने आया और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा।जांच में सामने आया कि पीड़िता लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गई। महिला के साथ कई तरह की ज्यादतियां हुई। महिला पहले गर्भवती हुई, उसके बाद उसकी जगमाल नामक व्यक्ति के साथ शादी कर दी गई। कुछ समय बाद पिता ने परिवार के अन्य लोगों के साथ उसे 78 वर्षीय बुजुर्ग को बेच दिया। इसकी सूचना जब महिला के पति को लगी तो वह परिवार सहित पीड़िता के बाप के पास पहुंचा। पति ने सौदे में से खुद का हिस्सा भी मांगा। पति ने परिवार से कहा कि उसे पैसा दिया जाए या फैसला किया जाए। इसी के बाद पीड़िता के साथ मिलकर पति ने मामला दर्ज करा दिया।मामले में 46 वर्षीय महिला एजेंट मनीषा का सबसे बड़ा रोल सामने आया। फिलहाल वह राजपूत बनकर राजपूत व्यक्ति के साथ रह रही है। पानरवा थानाधिकारी नाथू सिंह का कहना है कि जिस 78 वर्षीय व्यक्ति को महिला को बेचा गया।पूछताछ में सामने आया कि एजेंट मनीषा आदिवासी है। उसकी पहले भी एक शादी हाे रखी है। पहली शादी से उसके बच्चे भी हैं। मनीषा पर इससे पहले भी एक महिला को बेचने के मामले में कोटड़ा थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है। वहीं पुलिस को शक है कि मनीषा की ऐसे कई मामलों में संलिप्तता हो सकती है।
नाबालिग भी हो सकती है लड़की-मामले में पीड़िता की उम्र को लेकर भी संशय है। अबतक जानकारी में सामने आया है कि पीड़िता की उम्र 20 वर्ष है। मगर इसके कोई दस्तावेज नहीं हैं। ऐसे में पुलिस को पीड़िता की एक्स-रे रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस को शक है कि पीड़िता नाबालिग भी हो सकती है। मगर इसकी पुष्टि एक्स-रे रिपोर्ट से ही हो सकेगा। इसका पुलिस को इंतजार है।...

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता की. पीसीसी में मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि केंद्र की गलत वित्तीय नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी है. महंगाई का मुद्दा नया नहीं है. भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण ऐसा हो रहा है. राज्य सरकारों को कमजोर करने के कारण ऐसा हो रहा है. राज्य सरकारों का खजाना खाली हो रहा है. महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि एक्साइज का पैसा सब राज्यों में बंटता था, उसको केंद्र ने कमजोर कर दिया. एडिशनल एक्साइज बढ़ा दी. सब राज्यों को हिस्सा मिलता था. उन्होंने कहा कि राज्यों के हिस्से को ट्रांसफर कर दिया, हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है.राजस्थान की भौगालिक स्थिति अलग है. GST का पूर्णभरण बढ़ाने की केंद्र को जरुरत है. सोनिया गांधी और राहुल जी ने सही फैसला किया है. केंद्र सरकार के खिलाफ रैली करने का मकसद यही है. केंद्र पर महंगाई और बेरोजगारी खात्मे के लिए दवाब बनाया जा सके. महंगाई की मार सब पर पड़ती है. इसलिए दिल्ली रैली हो रही है. रैली में जाने को लेकर उत्साह भी है.उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही. पीएम मोदी ने ईस्टर्न कॉरिडोर को लेकर वादा पूरा नहीं किया. गहलोत ने कहा कि लखनऊ में धरने देने का क्या मतलब है, राजस्थान से जाकर लखनऊ में धरना देने का क्या मतलब. युवा को अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए भड़का रहे. ऐसे नेताओं के चक्कर में युवाओं को नहीं आना चाहिए था. 28 हजार नौकरी दी. चैंपियन डोटासरा जी यहां बैठे है.सीएम गहलोत ने कहा कि सलाहकार बनाए है. मीडिया से भी बना सकता हूं. सलाहकार मैं किसी को भी बना सकता हूं. संसदीय सचिव पहले भी बनते थे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य मंत्री का स्टेटस नहीं मिलता. हमने मंत्री को लेकर आदेश निकाला ही नहीं है. खबर तो तब बनती जब मंत्री का दर्जा अगर हम गलती से भी निकाल देते.मंत्री राजेंद्र गुढा के बयान और नाराजगी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मैं उनकी तकलीफ को स्वीकार करता हूं. मंत्रिमंडल बनाया है तो और लोगों को भी उम्मीद थी, लेकिन 30 लोग ही बन सकते हैं. ऐसे में सभी को उम्मीद होती है. किसी बात को लेकर नाराजगी है, तो मैं और अध्यक्ष डोटासरा बात करेंगे.मुख्यमंत्री गहलोत ने लखनऊ में बेरोजगारों के प्रदर्शन पर कहा कि जो पढ़ाई नहीं कर वो यूनियन बना रहे. यूनियन बना कर सरकार पर  दबाव बना रहे है. कुछ लोग इलेक्शन में खड़ा होना चाहते है. कुछ लोगों को नौकरी लग भी जाए तो ज्वॉइन नहीं करेंगे. सिर्फ युवाओं को भड़काकर नेतागिरी करना चाहते हैं. कल बीजेपी या कांग्रेस टिकट देगी और कोई उनका साथ नहीं देगी. सीएम गहलोत ने छात्रों से निवेदन किया, ऐसे लोगों के चक्कर में मत आओ और अपना काम करो,पढ़ाई करो. आपके लिए हमने नौकरियों के द्वार खोल रखे हैं ....

 प्रदेश में बढ़ते कोरोना केस के बाद शैक्षणिक गतिविधियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई है. शैक्षणिक संस्थानों में अग्रिम आदेश तक प्रार्थना सभा नहीं हो सकेंगी. इसके साथ ही स्कूल या कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मिला तो 10 दिन के लिए संस्थान को बंद किया जाएगा. साथ ही गेट पर अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग करनी होगी. स्कूल कॉलेजों से जुड़े वाहनों में तय संख्या के अनुसार ही स्टूडेंट्स बैठा सकेंगे.  स्टूडेंट्स के बैठने में 2 गज की दूरी का पालन करना होगा. 
वहीं स्कूल-कॉलेजों में कैंटीन बंद करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल बंद नहीं किया गया है. इसके साथ ही ऑफलाइन क्लास का परिजनों पर फिलहाल दबाव नहीं बना सकेंगे. आपको बता दें कि राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जयपुर में 9 केस सामने आए हैं. पॉजिटिव मरीजों में 3 स्कूली बच्चे भी शामिल है. इनमें से एक नीरजा मोदी, एक मॉर्डन स्कूल और एक बच्चा ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा है. इससे पहले गुरुवार को जयपुर में 17 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें 6 स्कूली बच्चे हैं. इनमें 4 बच्चे स्कूल जा रहे थे, वहीं दो अन्य बच्चे भी पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन वे ऑनलाइन क्लास ही ले रहे हैं. वहीं इससे दो दिन पहले भी जयपुर के अजमेर रोड स्थित एक स्कूल में 12 बच्चे एक साथ पॉजिटिव मिले थे. इससे पूरे जयपुर शहर में स्कूल संचालकों और पैरेंट्स में हड़कंप मच गया था. इससे पहले भी इसी स्कूल के 3 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं टोंक रोड स्थित एसएमएस स्कूल के भी 2 बच्चे पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं राजधानी जयपुर के अलावा भी प्रदेश कई जिलों से स्कूलों में बच्चों के पॉजिटिव होने की जानकारियां सामने आई है. ...

अलवर के बहरोड़ के मांढण थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से रेप का मामला सामने आया। हैरानी की बात यह रही कि महिला के परिजनों को भी नहीं पता चला युवती 7 महीने की प्रेग्नेंट है। पेट दर्द होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इसका खुलासा हुआ। मामला सामने आने के बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करावाया। इसके बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मांढण थाना क्षेत्र के एक गांव में अविवाहित युवती के साथ 7 महीने पहले सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। जब युवती गर्भवती हुई और पेट में दर्द हुआ तब मामले का खुलासा हुआ। युवती के डिलवरी भी हो गई । नवजात शिशु के जन्म लेने के कुछ देर बाद मौत भी हो गई। नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के 10 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।डॉक्टर ने बताया गर्भवती है युवती-डीएसपी मदनलाल रॉयल ने बताया कि युवती के पेट में दर्द होने पर उसे परिजन मांढण अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर ने युवती को गर्भवती बताया। जब युवती से जानकारी ली गई तो रेप की घटना का पता लगा। परिजन ने नामजद मामला दर्ज करवाया। युवती की तबीयत खराब होने पर बहरोड़ रेफर किया गया। जहां उसकी डिलीवरी हुई। पुलिस ने दोनों आरोपी गांव नंगली बलहिर निवासी युवक लोकेश शर्मा और रवि सिंह को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच बहरोड़ डीएसपी मदनलाल रॉयल कर रहे हैं।
...

बाड़मेर में बाप-बेटे ने मिलकर मां को बुरी तरह से पीट दिया। दरअसल, बाइक पर बैठी महिला की पति से कहासुनी हो गई थी, इस दौरान बेटा आया तो उसने मां को जमीन पर गिरा दिया और उसे थप्पड़ जड़ता रहा। इस घटना का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। इस घटनाक्रम के बाद महिला थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने रात तक मामला दर्ज नहीं किया। वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो मामला दर्ज हुआ। अब पुलिस महिला के पति और बेटे की तलाश कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।महिला जालोर के भीनमाल के पास के गांव भाडी की रहने वाली है। पीड़िता पप्पूदेवी अपने पति मोहनलाल और दो बेटे के साथ पिछले चार-पांच साल से धोरीमन्ना में रह रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि बुधवार को किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद पति उसके साथ बदसलूकी करने लगे। पति-पत्नी के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान उसका बेटा आया और बाइक से मां को उतार दिया। बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट शुरू कर दी और गर्दन पकड़ मां को जमीन पर गिरा दिया। ये देख बाप ने भी बेटे के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। दोनों ने महिला के साथ धक्का-मुक्की कर लात-घूंसों से पीटा। यहां तक की बेटे ने भी गर्दन पकड़कर मां को थप्पड़ जड़े। इस बीच महिला ने बचाव करने के लिए पत्थर फेंके।पीड़िता का आरोप है कि घटनाक्रम के बाद थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने रात 8 बजे तक मामला दर्ज नहीं किया। इधर, महिला से मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंचा। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बाप-बेटे की तलाश शुरू कर दी है।आरोपी पति गिरफ्तार-पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी पति मोहनलाल पुत्र करनाराम को मामला दर्ज होने के 22 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि घरेलू विवाद के चलते पत्नी के साथ मारपीट की है। पुलिस के अनुसार पत्नी के साथ मारपीट के बाद पति जालोर के सांचोर उपखंड चला गया था। टीमों ने तकनीकी और साइबर सेल की मदद से उसे गिरफ़्तार किया।पीड़िता का आरोप है कि घटनाक्रम के बाद थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने रात 8 बजे तक मामला दर्ज नहीं किया। इधर, महिला से मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंचा। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बाप-बेटे की तलाश शुरू कर दी है।आरोपी पति गिरफ्तार-पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी पति मोहनलाल पुत्र करनाराम को मामला दर्ज होने के 22 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि घरेलू विवाद के चलते पत्नी के साथ मारपीट की है। पुलिस के अनुसार पत्नी के साथ मारपीट के बाद पति जालोर के सांचोर उपखंड चला गया था। टीमों ने तकनीकी और साइबर सेल की मदद से उसे गिरफ़्तार किया।...

आयकर टीम को जाने-माने कारोबारी और गौरव टावर के मालिक निर्मल बरड़िया के ठिकानों से 1 करोड़ 60 लाख कैश मिला है। बड़ी संख्या में संपत्ति खरीद के कागजात भी मिले हैं। कई लॉकर्स होने का भी खुलासा हुआ है। लॉकर्स की जांच चल रही है। बरड़िया के दो पेन ड्राइव में बेनामी लेनदेन का ब्योरा होने की आशंका है। इसकी जांच की जा रही है।56 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी-आयकर विभाग ने 2 दिन पहले ज्वैलर ग्रुप और उनके सहयोगियों के 56 ठिकानों पर एक सथ छापे मारे थे। जयपुर के 46 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। दिल्ली, मुंबई और टोंक के 10 ठिकानों पर आयकर टीमें जांच कर रही हैं। 400 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम लगी हुई है। 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी रेड में शामिल हैं। जयपुर में गौरव टावर, बरडिया कॉलोनी, सीतापुरा में स्पेशल इकोनॉमिक जोन, रामगढ़ रोड, बेलाकासा होटल सहित कई ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।10 से ज्यादा कंपनियों के दस्तावेजों की जांच-यह कारोबारी समूह ज्वैलरी फाइनेंस, रियल एस्टेट और होटल इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। यह ग्रुप नामी कारोबारी निर्मल बरड़िया का है। निर्मल बरड़िया की कंपनियों का कई शहरों में कारोबार होने के साथ ज्वैलरी और प्रीशियस स्टोन का बड़ा कारोबार है। आयकर छापों में प्रीशियस स्टोन ब्रोकर राधामोहन तोतला, कारोबारी प्रमाद दरड़ा के ठिकाने भी शामिल हैं। आयकर सूत्रों के अनुसार, ज्वैलर ग्रुप की 10 से ज्यादा कंपनियों के दस्तावेजों के लेनदेन जांचे जा रहे हैं। अब तक छापों में बड़ी संख्या में ज्वैलरी की खरीद-बिक्री, रियल एस्टेट में निवेश के दस्तावेज मिले हैं।
दो पेन ड्राइव में बेनामी लेनदेन का डेटा-पेन ड्राइव के डेटा के वैरिफिकेशन में अभी समय लगेगा। आयकर सूत्रों ने बड़े पैमाने पर अघोषित संपत्ति का ब्योरा सामने आने की संभावना जताई है।...

REET लेवल-1 भर्ती प्रक्रिया से बीएड उम्मीदवारों को बाहर करने की मांग पर जोधपुर हाईकोर्ट  आज फैसला सुना दिया है. मामले में जोधपुर हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए बीएसटीसी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को  रीट लेवल 1 में सम्मिलित करने से  इनकार कर दिया. आदेश के बाद 4 लाख बीएसटीसी के और 9 लाख बीएड अभ्यर्थी प्रभावित होंगे. भारत सरकार की ओर से एएसजी आरडी रस्तोगी तो वहीं राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने पक्ष रखा.  बीएसटीसी अभ्यर्थियों की ओर से एडवोकेट विज्ञान शाह व अन्य अधिवताओं ने पक्ष रखा. बता दें कि सुनवाई पूरी होने के बाद खंडपीठ ने बुधवार को फैसला सुरक्षित रखा था. इससे पहले तीन दिन सभी पक्षों ने इस मामले में अपना पक्ष रखा. सोमवार और मंगलवार को कई घंटों तक सुनवाई चली. BSTC उम्मीदवारों, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के वकील की ओर से पक्ष रखा गया. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) लेवल-1 से बीएड उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर करने की मांग को लेकर बीएसटीसी उम्मीदवार आंदलोन कर रहे हैं. बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने सरकार से कहा है कि अगर उनका पक्ष मजबूती के साथ अदालत में नहीं रखा गया तो वह इससे ज्यादा बड़ा आंदोलन करेंगे.  एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रीट लेवल-1 के लिए बीएसटीसी उम्मीदवारों को ही पात्र माना गया था. लेकिन बीएड डिग्री के उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट से मांग की जिसके बाद हाईकोर्ट ने बीएड वालों को भी रीट लेवल-1 में शामिल करने के आदेश दिया. वहीं दूसरी ओर कोर्ट के इस फैसले के बाद हाईकोर्ट ने एनसीटीई के नोटिफिकेशन को चुनौती दे थी. इसके बाद से ही BSTC उम्मीदवार हाईकोर्ट से मांग कर रहे थे कि बीएड उम्मीदवारों को लेवल-1 से बाहर निकाला जाए. ऐसे में आज बीएसटीसी अभ्यर्थियों को आज हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है....

 प्रदेश के आम बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. राजस्थान के उपभोक्ताओं का फिलहाल बिजली बिल नहीं बढ़ेगा. दरअसल, डिस्कॉम ने अपनी चार साल की वार्षिक राजस्व आवश्यकता यानी एआरआर में स्थाई शुल्क में बढ़ोत्तरी और एनर्जी चार्ज को कम करने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कम्पनियों के स्थाई शुल्क में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को नए टेरिफ आदेश में खारिज कर दिया हैआयोग ने चार साल में से वर्ष 2020-21 और 2022 की याचिका पर ही विचार किया है. आदेश के तहत घरेलू-अघरेलू, सार्वजनिक स्ट्रीट लाइट, कृषि, सभी उद्योग, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन सहित सभी श्रेणियों में दरें नहीं बढ़ाई है. इसके साथ ही सार्वजनिक पूजा स्थलों पर संचालित धर्मशालाओं पर घरेलू टेरिफ व सिलिकोसिस पीडितों को BPL टेरिफ लागू की है. हालांकि, आयोग ने डिस्कॉम के लोड मैनेजमेंट को देखते हुए बड़े उद्योग-ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए टीओडी टेरिफ में पीक ऑवर्स (सुबह छह से सुबह दस बजे तक) में पांच फीसदी का सरचार्ज जरूर लगाया गया है.- सिलिकोसिस पीड़ितों को मिलेगी BPL कैटेगिरी में बिजली- राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग का टैरिफ आदेश
- राजस्थान न्यूमोकोनियोसिस नीति 2019 का दिया गया हवाला- नीति के तहत सिलिकोसिस पीड़ित आस्था कार्ड के लिए है पात्र
- आस्था कार्डधारियों को बीपीएल केटेगिरी में बिजली है बिजली- ऐसे में आयोग ने टेरिफ आदेश में सिलिकोसिस पीडितों को रखा BPLमें
बड़े उद्योगों को सुबह महंगी, रात में मिलेगी सस्ती बिजली !- राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग का टैरिफ आदेश
- बड़े उद्योग-ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए टैरिफ की नई व्यवस्था- रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक 15 फीसदी की छूट रखी यथावत
- लेकिन सुबह 6 से 10 बजे तक के लिए लगाया गया सरचार्ज- इस दौरान टेरिफ से 5 फीसदी महंगी मिलेगी बिजली
- डिस्कॉम के लोड मैनेजमेंट के हिसाब से यह फैसला महत्वपूर्ण- लेकिन बाहर से बिजली खरीदने वाले उद्योगों के लिए ये झटका
डिस्कॉम को छोड़ बाहर से बिजली लेना होगा महंगा !- राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग का टैरिफ आदेश
- राजस्थान डिस्कॉम के लोड मैनेजमेंट में सुधार के लिए आदेश- व्हीलिंग चार्ज, क्रॉस सब्सिडी शुल्क व अतिरिक्त सरचार्ज में बढ़ोत्तरी
- अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से बढ़ाया गया है सरचार्ज- ओपन एक्सेस से बिजली लेने वालों पर लगते है ये चार्ज...

अजमेर में प्रॉपर्टी व्यवसायी को अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। कारोबारी से महिलाओं ने 17 लाख रुपए और एक प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली। पीड़ित व उसकी पत्नी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को रामगंज पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 5 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अजमेर के सुभाष नगर निवासी देशराज सिंह राजपूत व उसकी पत्नी इंद्रा देवी ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 5 जुलाई की शाम लगभग 7-8 बजे के बीच संदीप, देशराज को राहुल के घर लेकर गया। वहां पहले से ही मोना उर्फ मनीषा, राहुल सिंह व उसकी पत्नी जीवन मौजूद थे। घर पहुंचने पर इन लोगों ने राहुल को शराब पिलाई और खुद भी खूब पी। ज्यादा शराब पीने से देशराज नशे में हो गया। उनलोगों ने उसे घर नहीं जाने दिया। जबरदस्ती रोक लिया। चूंकि राहुल से उसकी पहले से ही दोस्ती थी, इसलिए वह रुक भी गया।6 जुलाई की सुबह देशराज को होश आया तो वह बिल्कुल नग्न अवस्था में था। इसके बाद आरोपियों ने मोबाइल पर महिलाओं के साथ उसके अश्लील वीडियो दिखाए। धमकी दी कि अगर 11 लाख रुपए नहीं दिए तो यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल कर बदनाम कर देंगे। आत्महत्या करने पर मजबूर कर देंगे। इसके बाद पहली बार में 12 लाख व दूसरी बार में 5 लाख रुपए नकद लिए। दो लाख रुपए का चेक भी लिया। उसका भी पेमेंट हो गया।...

हिण्डौन सिटी में फसल की रखवाली कर रही एक महिला को आवारा जानवर ने सींग मार दिया। जानवर के सींग मारने से महिला की मौत हो गई। परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।बाजना कला निवासी यशवंत ने बताया कि उसकी चाची राधा देवी जाट (41) पत्नी तारा जाट बाजना गांव में खेत में फसल की रखवाली कर रही थी। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे खेत में आवारा जानवर घुस आए। जानवरों को भगाने के लिए राधा देवी पास गई, तो एक सांड ने सींग मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सिर में गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भतीजे अभिषेक ने बताया कि मृतक राधा देवी के पति तारा जाट मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे और 1 बेटी है।...

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों और लोगों की लापरवाही को देखते हुए सरकार अब सख्ती करने के मूड में है। जिन्होंने कोरोना की पहली डोज के बाद दूसरी डोज नहीं लगवाई, उन पर सरकार सख्ती कर सकती है। चिकित्सा मंत्री बनने के बाद पदभार संभालते समय मंत्री परसादी लाल मीणा ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि लोग जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों डोज समय पर लगवा लें। वरना हम इसे अनिवार्य कर देंगे। किसी न किसी सरकारी योजना से जोड़ देंगे या सरकारी योजनाओं का फायदा रोक देंगे।सचिवालय में कामकाज संभालने के बाद मीणा ने कहा कि इस महामारी में हजारों लोगों की जान चली गई। अब भी लोग अगर लापरवाही बरतेंगे तो यह ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि पहली डोज लेकर दूसरी डोज लेने वालों का गैप काफी बढ़ गया है। जिन लोगों के पहली डोज लग गई। दूसरी डोज का टाइम निकल गया, उन लोगों के घरों पर टीम भेजकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएंगे। इसके लिए सभी सीएमएचओ और स्वास्थ्य अधिकारियों को टाइम बाउंड प्रोग्राम तैयार करके देंगे, ताकि लोगों का समय पर वैक्सीनेशन पूरा हो सके। अगर इसके बाद भी लोग वैक्सीन नहीं लगवाते तो हम प्रयास करेंगे कि इस वैक्सीनेशन को सभी के लिए अनिवार्य कर दें। किसी न किसी योजना से जोड़ दें।हॉस्टल पर पाबंदी के लिए कलेक्टर को देंगे निर्देश
जयपुर के निजी स्कूल के हॉस्टल में मंगलवार को 12 बच्चे पॉजिटिव मिलने के मामले पर चिकित्सा मंत्री बोले कि स्कूलों को लेकर कोई परेशानी नहीं है। जो परेशानी है, वह हॉस्टल को लेकर है। हम सभी जिला कलेक्टर, एसडीएम को निर्देश देंगे कि वे सभी हॉस्टल की जांच करें कि वहां कैसी व्यवस्था है। बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रह रहे है या नहीं? इसकी जांच के बाद ही कलेक्टर और एसडीएम हॉस्टल चलाने की एनओसी दें। इसके लिए हम शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखकर निवेदन करेंगे। क्योंकि वर्तमान में स्कूलों को लेकर कोई शिकायत नहीं है, केवल हॉस्टल की ही शिकायत है।हॉस्टल में मिले मामले की जांच करवाने के निर्देश-मीणा ने बताया कि जयपुर के अजमेर रोड पर जिस स्कूल के हॉस्टल में यह 12 बच्चे पॉजिटिव मिले है, उसकी जांच करवाई है। जांच में बच्चे कहां से आए, उनकी आरटीपीसीआर जांच हुई या नहीं? वे यहां कैसे पॉजिटिव हुए? जांच में अगर कोई लापरवाही मिलती है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।...

राजस्थान के स्कूलों में कोरोना संकट के बीच बुधवार को गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक हुई। यहां नए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन तय करने का प्रस्ताव लेकर पहुंचे, लेकिन उस पर फैसला नहीं हुआ। मुख्यमंत्री इस प्रस्ताव पर पहले सभी जिलों के कलेक्टर और चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा करेंगे। फिर कोई फैसला लेंगे। नतीजा राजस्थान में फिलहाल स्कूल पहले की तरह ही खुले रहेंगे।इससे पहले बुधवार को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें स्कूलों के मौजूदा हालातों की रिपोर्ट तैयार की गई। इस रिपोर्ट में स्कूलों में छात्रों की संख्या कम करने और अल्टरनेट डे बुलाने और ऑनलाइन क्लास का प्रस्ताव रखा गया था।बीडी कल्ला ने कहा कि राजस्थान में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। इनमें स्कूली छात्र भी कोरोना की चपेट में आए हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा हालातों की रिपोर्ट तैयार की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही का खामियाजा छोटे बच्चों को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सबसे पहले टीकाकरण छोटे बच्चों से शुरू करना था, लेकिन केंद्र ने इसके उलट वृद्ध लोगों को टीका लगाना शुरू किया। 1 साल हो गया लेकिन अब तक छोटे बच्चों के टीके का प्रबंधन नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से आज छोटे बच्चे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं।शिक्षा मंत्री ने ये प्रस्ताव रखे100% क्षमता के साथ स्कूल खोलने के फैसले पर सरकार फिर से करेगी विचार। इसके लिए अल्टरनेट डे बुलाया जा सकता है।राजस्थान के स्कूलों में फिर से शुरू हो सकती है ऑनलाइन पढ़ाई।स्कूलों में लागू कोरोना गाइडलाइन में होगा संशोधन।छोटे बच्चों के टीकाकरण को लेकर भी मीटिंग में चर्चा की जाएगी।...

खेत में पड़े 10 दिन की बच्ची की लाश को कुत्ते नोचते रहे। राहगीरों ने रविवार को कई कुत्तों को एक साथ देखा तो अनहोनी की आशंका हुई। पास गए तो सामने बच्ची का शव पड़ा था। उसके कई अंगों को कुत्ते खा चुके थे। खेत मालिक और गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। यह मामला नागौर जिले के खुनखुना थाना क्षेत्र के कोनियाड़ा गांव का है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। देखने से शव 3-4 दिन पुराना लग रहा है। पुलिस ने शव को खाटू सीएचसी की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है।
रविवार दोपहर कुछ लोग मकराना रोड पर मोनिका होटल के पास गणपतसिंह के खेत में पहुंचे। उन्होंने खेत में कुत्तों के झुंड को देखा। उन्होंने सोचा कि किसी जानवर को कुत्ते नोच रहे हैं। पास पहुंचे तो वहां बच्ची का शव देखकर हैरान रह गए। बच्ची को कब और किसने फेंका? बच्ची पहले से मृत थी या फेंकने के बाद उसकी मौत हुई। ऐसे सवालों के जवाब अभी नहीं मिले हैं।विचलित हो गए ग्रामीण-कुत्तों को बच्ची के शव को नोचता देख ग्रामीण विचलित हो गए। लोगों ने कहा कि अगर किसी ने जिंदा बच्ची को यहां फेंका है तो उससे बड़ा पापी कोई नहीं है। अगर उन्हें इसे पालने में दिक्कत थी तो गांव के मंदिर में भगवान भरोसे ही छोड़ जाते।आसपास के अस्पताल और गांवों में जांच कर रही पुलिस- आसपास के अस्पताल और गांवों में जांच कर रही है। आशंका है कि लड़की होने के कारण किसी ने बच्ची को फेंका है। सामान्य मामला होता तो कोई बच्ची की मौत के बाद यूं खेत में फेंककर नहीं जाता। मौके पर शव दफनाने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।...

महाराष्ट्र के एक शिवसेना विधायक को भरतपुर के एक ठग ने सेक्सटॉर्शन के मामले में फंसा लिया है। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार आधी रात भरतपुर के सीकरी से ठग को गिरफ्तार कर लिया है। इस टीम के साथ सीकरी थाने की पुलिस भी थी। फिलहाल पुलिस MLA को फंसाने वाले ठग को मुंबई ले जा रही है। उससे वहीं कड़ी पूछताछ होगी। इसके बाद अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा। सेक्सटॉर्शन के केस में फंसे शिवसेना के MLA मंगेश कुड़ारकर मुंबई में कुर्ला विधानसभा क्षेत्र से हैं।एडिट कर बना दिया अश्लील वीडियो-मुंबई के कुर्ला विधायक मंगेश कुड़ारकर के पास 20 अक्टूबर की रात को एक मैसेज आया। यह मैसेज मौसमदीन ने ही किया था। चैट में खुद को महिला बताकर ठग ने विधायक से मदद मांगी। विधायक मंगेश महिला की मदद की लिए तैयार हो गए। कुछ देर बाद विधायक के पास एक महिला का वीडियो कॉल आया।महिला ने विधायक से करीब 15 सेकेंड तक बात की और मदद की बात की। वीडियो कॉल कटते ही ठग ने एक अश्लील वीडियो सेंड कर दिया। यह वीडियो विधायक का वीडियो था, जिसे एडिट किया गया था। यह भेजकर ठग ने ब्लैकमेल करते हुए विधायक से 5 हजार रुपए की मांग की। फोन-पे पर विधायक मंगेश ने ठग को 5 हजार रुपए डाल दिए।फिर 11 हजार रुपए की मांग-दूसरे दिन विधायक मंगेश के फोन पर किसी दूसरे नंबर से फोन आया। ठग ने अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करते हुए फिर से 11 हजार रुपए की मांग की। विधायक मंगेश ने इसके तुरंत बाद कुर्ला थाने में सेक्सटॉर्शन से ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया।उनकी शिकायत पर मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके फोन-पे वाले नंबर के आधार पर आरोपी मौसमदीन को ट्रेस किया। इस दौरान पुलिस लगातार उसकी लोकेशन वॉच करती रही। जब पुलिस भरतपुर पहुंची तो सीकरी थाने से संपर्क किया और लोकेशन पर साथ चलने के लिए रणनीति तैयार की।पुलिस काे शक था कि यदि वह दिन में लोकेशन पर पहुंची तो ठग भाग सकता है, उसे सूचना मिल सकती है। ऐसे में यह टीम रात करीब 11 बजे सीकरी से तेसकी गांव के लिए निकली। रात में पुलिस जब उसके गांव पहुंची तो वह मोबाइल पर चैट करता हुआ घूम रहा था। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।...

कांग्रेस नेता व अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता और उनके बेटे कुलदीप गुप्ता को ACB ने सोमवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सभापति गुप्ता ने खुद के घर पर ऑक्शनर से रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के रूप में 3 लाख 50 हजार रुपए देना तय हुआ। करीब 1 लाख 35 हजार रुपए पहले दिए जा चुके थे। अब 80 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किए गए हैं।अस्थायी दुकानों का ऑक्शन करने वाले से कमीशन-शिकायतकर्ता मोहनलाल ने एसीबी को करीब सवा महीने पहले शिकायत दी थी कि वह नगर परिषद में ऑक्शनर है। परिषद की अस्थायी जगह पर दुकान लगाने के ठेके देता है। इसके अलावा प्रचार-प्रसार के काम करता है। इसके लिए परिषद की ओर से उसे 2 पर्सेंट कमीशन मिलता है। सभापति बीना गुप्ता इस कमीशन की राशि में से 50% रिश्वत मांगती हैं।बिना रिश्वत दिए नहीं मिल रही राशि
शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके काम के एवज में मिलने वाली राशि तभी मिलेगी जब वह सभापति को रिश्वत देगा। एसीबी ने करीब 1 महीने पहले शिकायत का सत्यापन कर लिया था। उसका सत्यापन होने के बाद ACB ने सोमवार को अलवर शहर में अशोका टाॅकीज के पास गाय वाले मोहल्ले में बीना गुप्ता को उसके घर पर ट्रैप किया।रिश्वत की राशि देते समय दोनों से बात-ACB के एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे रिश्वत की राशि देते समय सभापति व उसके बेटे कुलदीप दोनों से बात हुई। फिर रिश्वत के 1 लाख रुपए दिए गए। इसमें से 20 हजार रुपए वापस कर दिए। कुल 80 हजार रुपए रख लिए गए। इसके तुरंत बाद ACB ने रिश्वत की राशि के साथ दोनों को ट्रैप कर गिरफ्तार कर लिया।घर से ही ऑफिस का काम-ACB के अधिकारी ने बताया कि ऑक्शनर के काम के एवज में मिलने वाली कमीशन की राशि का चेक उसे घर से ही दिया गया। मतलब ऑफिस का काम भी घर से होता था।बड़ी मात्रा में गोल्ड भी मिला
ACB ने अभी सभापति के घर पर सम्पति व नकदी मिलने की जानकारी नहीं दी है। सूत्रों से पता चला है कि घर में बड़ी मात्रा में सोना मिला है। इसके अलावा प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। जांच जारी है।...

 गहलोत मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद अब ​विभागों का बंटवारा हो गया है. हाईकमान से मंजूरी के बाद विभागों का बंटवारा हुआ है. मुख्यमंत्री गहलोत ने खुद के पास गृह एवं वित्त विभाग रखें है. वहीं मंत्री डॉ.बीडी कल्ला को शिक्षा, पुरातत्व विभाग दिया गया है. मंत्री शांति धारीवाल को यूडीएच और संसदीय कार्य मंत्री है. इनके अलावा मंत्री परसादी लाल मीणा को चिकित्सा और आबकारी विभाग दिया गया है. सुखराम विश्नोई से वन विभाग लेकर हेमाराम चौधरी को दिया है. जानिए किसे मिला कौन सा विभाग...मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- वित्त,कर,डीओपी,कैबिनेट सचिवालय,एनआरआई...आई टी एंड कम्युनिकेशन, DIPR, राजस्थान स्टेट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो मंत्रीबीडी कल्ला- प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा,संस्कृत शिक्षा...कला,साहित्य,कल्चर और पुरातत्व विभाग,शांति धारीवाल- यूडीएच और संसदीय कार्य मंत्री,परसादी लाल मीणा- चिकित्सा और आबकारी विभाग,लालचंद कटारिया- कृषि पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री,प्रमोद जैन भाया- खान एवं गोपालन मंत्री,उदयलाल आंजना- सहकारिता मंत्री,प्रताप सिंह खाचरियावास- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री,सालेह मोहम्मद- अल्पसंख्यक मामलात वक्त मंत्री
हेमाराम चौधरी- वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री,महेंद्रजीत सिंह मालवीय- वाटर रिसोर्सेज,IGNPऔर वाटर रिसोर्सेज प्लानिंग विभाग,महेश जोशी- PHED और भूजल विभाग,रामलाल जाट- राजस्व मंत्री,रमेश मीणा- पंचायती राज मंत्री,विश्वेंद्र सिंह- उद्योग और सिविल एविएशन मंत्री,ममता भूपेश- महिला एवं बाल विकास मंत्री,भजन लाल जाटव- सार्वजनिक निर्माण एवं मंत्री,टीकाराम जूली- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और जेल मंत्री,गोविंद राम मेघवाल- आपदा राहत मंत्री,शकुंतला रावत- उद्योग स्टेट एंटरप्राइजेज और देवस्थान मंत्री,अर्जुन सिंह बामणिया- ट्राईबल एरिया डवलपमेंट,PHED,भूजल राज्यमंत्री,अशोक चांदना- खेल,DIPR राज्यमंत्री,भंवर सिंह भाटी- ऊर्जा,वाटर रिसोर्सेज,IGNP राज्यमंत्री,राजेंद्र सिंह यादव- उच्च शिक्षा,योजना,स्टेट मोटर गैराज मंत्री,सुभाष गर्ग- तकनीकी शिक्षा,आयुर्वेद,अल्पसंख्यक मामलात,कृषि राज्यमंत्री,सुखराम बिश्नोई- श्रम स्वतंत्र प्रभार,फैक्ट्री-बॉयलर और राजस्व राज्यमंत्री,बृजेंद्र ओला- परिवहन मंत्री स्वतंत्र प्रभार,मुरारी लाल मीणा- कृषि मार्केटिंग स्वतंत्र प्रभार,पर्यटन सिविल एविएशन राज्य मंत्री,राजेंद्र सिंह गुढ़ा- सैनिक कल्याण स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड और सिविल डिफेंस स्वतंत्र प्रभार,पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री,जाहिदा खान- विज्ञान और तकनीकी स्वतंत्र प्रभार,प्रिंटिंग और स्टेशनरी स्वतंत्र प्रभार, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, कला, संस्कृति, साहित्य और पुरातत्व विभाग राज्यमंत्री,...

महिला के नाम से फर्जी फोटो आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर पुरुषों के साथ अश्लील चैटिंग करने वाला, उनके आपत्तिजनक वीडियो ब्लैकमेल करने वाले शातिर ठग से पूछताछ जारी है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सायबर सेल चार दिन का रिमांड पर लेकर शातिर ठग से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह जाल में फंसे लोगों को पत्रकार बनकर भी धमकाता था। उनको न्यूज चैनल पर खबरें चलवाने की धमकियां देकर फर्जी ब्रेकिंग न्यूज मोबाइल एप के जरिए बनाकर मेसेज करता था। ताकि बदनामी के डर से पीड़ित उसको डिमांड की गई रकम सौंप दे।अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सरवेज (27) भरतपुर जिले के पहाड़ी कस्बे में तिलकपुरी उर्फ खेड़ली मन्ना गांव का रहने वाला है। पिछले कुछ समय से जयपुर में बरसाना डेयरी में काम करता है। पिछले कुछ दिनों से पीड़ित लोगों की शिकायत पर जयपुर कमिश्नरेट की सायबर सेल थाना पुलिस ने मोबाइल नंबर व सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी जुटाई। तब सरवेज दो दिन पहले सायबर सेल पुलिस की गिरफ्त में आ गया।महिला की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर चैटिंग कर अश्लील वीडियो बनाता हैपूछताछ में सामने आया कि सरवेज ने सोशल मीडिया पर महिला के नाम से आईडी बना रखी है। वह वह फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैंसेजर, टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है। रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर खुद को महिला बताकर उनके साथ अश्लील चैटिंग करता है। फिर उनको विश्वास में लेकर अश्लील वीडियो कॉल करता है। वह स्क्रीन रिकॉर्डर के माध्यम से लोगों के वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है।आरोपी सरवेज पत्रकार बनकर पीड़ित लोगों से संपर्क करता है। उनको खबरें छापकर बदनाम करने की धमकी देकर डराता है। ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूल लेता है। जो व्यक्ति दबाव में नहीं आते है उनको ब्रेकिंग न्यूज बनाकर मोबाइल फोन पर भेजता था। उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा खराब करने और बदनाम करने की धमकियां भी देकर ठगी करता था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि सरवेज एक साल में काफी लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। लेकिन बदनामी के डर से लोग पुलिस तक नहीं पहुंचे।...

झुंझुनूं जिले के मंड्रेला थाना इलाके में 4 युवकों ने नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह कारनामा बीएड कर रहे 4 छात्रों का है। इन लोगों ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करते हुए 12 हजार रुपए ले लिए। युवक लगातार लड़की से पैसे की डिमांड करने लगे तो उसने इनकार कर दिया। इससे गुस्साकर युवकों ने लड़की का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। मामले की जांच कर रहे सीईओ ज्ञान सिंह चौधरी ने बताया कि अनुसूचित जाति की लड़की के चाचा ने 4 युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।...

युवक को युवती की शादी की तैयारी इतनी नागवार गुजरी कि उसने उसकी आंख फोड़ दी। 7 दिन बाद ही उसकी शादी होने वाली है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आरोप है कि युवक काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। उसने युवती का अश्लील वीडियो बना रखा था। परिवार को भी मार डालने की धमकी देता रहता था। यह मामला नौगांवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है।युवती से तो यहां तक कह दिया था कि जिससे उसकी शादी होगी, उसको वह जिंदा नहीं छोड़ेगा। न शादी मैं खुद करूंगा, न ही करने दूंगा। उसने युवती व उसके परिवार के लोगों के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजे। वह कॉल कर गालियां बकता था। दो दिन पहले तो उसने घर में घुसकर युवती की आंख फोड़ दी थी। पुलिस ने आरोपी के जीजा होमगार्ड महेंद्र को रविर सुबह हिरासत में लिया है। हमले के दौरान जीजा भी उसके साथ था।एक साल से परिवार में आना जाना रहा थापुलिस ने बताया कि युवती से दोस्ती के बाद वे एक-दूसरे के साथ आने-जाने लगे थे। इस बीच युवती की अलवर में ही सगाई कर दी थी। सगाई के बाद 27 नवम्बर को उसकी शादी होनी थी। इससे पहले शनिवार को युवक उसके घर आया। रात को परिवार के सामने झगड़े के दौरान युवती की आंख पर चाकू मार दिया। इस हमले में वह गंभीर घायल हो गई। डॉक्टर ने बताया कि युवती की आंख की रोशनी जाने का खतरा है। इसलिए उसे मेजर ऑपरेशन के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया।रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो-युवती की मां ने बताया कि आरोपी हरियाणा निवासी हरिओम (21) करीब एक साल पहले पलवल से आते समय बस में मिला था। इसके बाद वह उसकी बेटी से बातचीत करने लगा। एक बार किसी बहाने से अपने साथ ले गया, जहां एक होटल में उसने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। इसका वीडियो भी बना लिया, फिर बार-बार युवती को मनचाही जगह बुलाने का दबाव बनाता रहा। मना करने पर युवती के छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देने लगा।पीड़िता पहले कर चुकी है खुदकुशी का प्रयास-हरिओम मोबाइल पर युवती को रेप के अश्लील वीडियो भेजकर शेयर करने की धमकी देता था। बुलाने के लिए दबाव बनाने लगा। धमकियों से तंग होकर युवती ने एक बार कुएं में छलांग लगाकर खुदकुशी का प्रयास भी किया था। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को शिकायत दी। परिजनों का कहना है कि पहली बार में नौगांवा पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इस्तगासा के जरिए 14 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।...

राजस्थान राजपाल कालराज मिस्र आज राजभवन में 11 कैबिनेट एवं 4 राज्यमंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।राजभवन में खचाखच भरे हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने शपथ लेने के लिए जैसे ही पहले मंत्री हेमाराम चौधरी का नाम पुकारा तो कार्यकर्ताओं के जयकारों एवं नारेबाजी से हाल गुंज उठा। यह नारेबाजी क्रम शपथग्रहण कार्यक्रम पूरा होने तक चलता रहा।मिश्र ने हेमाराम चौधरी, महेंद्र सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेन्द्र सिंह, रमेश मीणा, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।मिश्र ने निवर्तमान मंत्रिमंडल में शामिल ममता भूपेश, भजनलाल जाटव और टीकाराम जूली को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई वहीं बृजेंद्रसिंह ओला, मुरारीलाल मीणा, राजेन्द्र गुढा और जाहिदा खान को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 मंत्रियों के संगठन में जाने के कारण इस्तीफा ले लिया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शामिल है।शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अजय माकन, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा भी उपस्थित रहे।...

राजस्थान में एक बार फिर से बिजली संकट के हालात पैदा होने लगे हैं। कोयला कम मिलने की वजह से 7 बिजली यूनिट बंद हो चुकी हैं। इधर, अचानक से बिजली की मांग बढ़ गई है। अभी प्रदेश में 2 हजार 429 मेगावाट बिजली का प्रोडक्शन कम हो रहा है। रबी के फसली सीजन में बुआई के बाद अब खेतों के ट्यूबवेल पर कृषि बिजली कनेक्शन से सिंचाई के लिए यह डिमांड करीब 1 हजार मेगावाट तक और बढ़ सकती है।फिलहाल 2000 मेगावाट तक बिजली एक्सचेंज से खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। प्रदेश में रोजाना 21 रैक तक कोयला आने लगा था, लेकिन वह भी 1 रैक घटकर अब 20 ही मिल पा रहा है। 1 रैक में 4000 टन कोयला होता है।
सर्दियों का मौसम आने के बावजूद राजस्थान में बिजली संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश में बिजली का फिर से टोटा पड़ने लग गया है। घरों में भले ही पंखे, कूलर ,एसी बंद होने से बिजली की बचत होती दिख रही है, लेकिन इंडस्ट्रियल, कमर्शियल कनेक्शन और कृषि बिजली कनेक्शन का लोड लगातार बढ़ रहा है।
प्रदेश में बिजली की औसत उपलब्धता 11 हजार 565 मेगावाट है। जबकि डिमांड 13 हजार 994 मेगावाट पहुंच गई है। रबी के फसली सीजन में ट्यूबवेल से सिंचाई होने पर यह डिमांड अगले कुछ दिनों में 14 हजार 834 मेगावाट तक पहुंच सकती है। ऐसे में 3 हजार 269 मेगावाट तक बिजली कम पड़ सकती है।राजस्थान के सभी पावर प्लांट्स की बंद पड़ी सारी यूनिट्स को फिर से चलाना है। प्रदेश में कुल 1 लाख 8 हजार टन के करीब कोयला रोजाना चाहिए। यानी 27 रैक कोयला प्रदेश को रोजाना मिले, तो सभी यूनिट शुरू हो पाएंगी। फिलहाल सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट की 250-250 मेगावाट की 5 यूनिट बंद हैं। इन्हें चलाने के लिए 5 रैक कोयला रोज चाहिए।छबड़ा पावर प्लांट में 2 यूनिट बंद हैं। प्लांट में पिछले दिनों हुए हादसे के बाद से ये यूनिट बंद पड़ी है। इनकी मरम्मत होने पर 250-250 मेगावाट की इन यूनिट को फिर चालू करने के लिए 2 रैक कोयले के रोज चाहिए।...

जयपुर क्राइम ब्रांच ने चार सायबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये खुद को महिला बताकर लोगों से अश्लील चेटिंग करते है और स्क्रीन रिकॉर्ड कर लोगों को ब्लैकमेल करते है। वीडियो दिखा कर वायरल की धमकी देकर रुपए ऐंठ लेते है। ऐसे ही OLX पर फर्जी विज्ञापन देकर खुद को आर्मी का अधिकारी बनकर लोगों से रुपए ऐंठने वाले भी पकड़े है।सायबर पुलिस ने शातिर बदमाश सरवेज मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में बताया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर, टेलीग्राम से लोगों के मोबाइल नंबर ले लेते है। उनसे अश्लील चेटिंग करते है। इसके बाद उन्हें महिला बनकर कॉल करते है। उनके वीडियो कॉल को स्क्रीन रिकॉर्डर से रिकॉर्ड कर लेते है। फिर उन्हें ब्लैकमेल करते है। फिर खुद को चैनल का पत्रकार बताकर उससे रुपए ऐंठते है। पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।इसके अलावा पुलिस ने अब्बास मेव, मुनफैद मेव और हकमुद्धीन मेव को गिरफ्तार किया है। ये तीनों ओएलएक्स पर आर्मी का अधिकारी बताते है। फ्लेट व अन्य सामान बेचने का ऐड देते है। लोगों को झांसा देकर ब्लेकमेल करते है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए है। एक साल में काफी लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है।...

कांग्रेस हाईकमान ने गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल फेरबदल को मंजूरी देते हुए फॉर्मूला तय कर दिया है। फेरबदल में 2023 के चुनावी फायदे को ध्यान में रखने का कहा गया है। इस फॉर्मूले के बाद गहलोत मंत्रिमंडल आधा बदल जाएगा। तीन मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर हो चुके हैं।आज शाम तक कुछ और इस्तीफे होंगे। मंत्रिमंडल में 12 जगह खाली हो चुकी है। रविवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में 10 से 12 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। मंत्री बनने के लिए दावेदारों की लंबी कतार है। 12 पदों के लिए चार गुना नेता मैदान में हैं। हटने वाले मंत्रियों की जगह उन्हीं की जाति के नेताओं को मंत्री बनाने की ज्यादा संभावना है।1. डोटासरा और हरीश की जगह जाट और रघु की जगह ब्राह्मण चेहरे को ही मौकागोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी और रघु शर्मा की जगह नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। दो जाट और एक ब्राह्मण चेहरे को मौका मिलेगा। डोटासरा और हरीश चौधरी की जगह जाट चेहरों के तौर पर रामलाल जाट, बृजेंद्र सिंह ओला, हेमाराम चौधरी, नरेंद्र बुडानिया के नाम चर्चा में हैं।निर्दलीय महादेव सिंह खंडेला का नाम भी दावेदारों में है। रघु शर्मा की जगह राजेंद्र पारीक, महेश जोशी, राजुकमार शर्मा दावेदार हैं। हेमाराम, रामलाल जाट और ओला पहले भी गहलोत के साथ मंत्री रह चुके हैं। महेश जोशी गहलोत के शुरू से ही बहुत नजदीक माने जाते हैं और अभी सरकारी मुख्य सचेतक हैं।2. बसपा से कांग्रेस में आने वालों में गुढ़ा प्रमुख दावेदार, निर्दलीयों में खंडेलाबसपा से कांग्रेस में आने वालों में राजेंद्र सिंह गुढ़ा का नाम प्रमुख हैं। बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले छह विधायक ही दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन बाकी पांच को संसदीय सचिव बनाकर या राजनीतिक नियुक्तियां देकर संतुष्ट किया जा सकता है। निर्दलीयों में महादेव सिंह खंडेला और संयम लोढ़ा के नाम चर्चा में हैं। बताया जाता है कि सीएम ने महादेव सिंह खंडेला की पैरवी की है।3. मास्टर भंवरलाल की जगह दलित वर्ग से मंजू मेघवाल, गोविंद, खिलाड़ी, अशोक बैरवा दावेदारमास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन के बाद गहलोत सरकार में कोई दलित कैबिनेट मंत्री नहीं है। मास्टर भंवरलाल मेघवाल की जगह मंजू मेघवाल को मंत्री बनाया जा सकता है। दलित वर्ग से खिलाड़ी लाल बैरवा, परसराम मोरदिया, अशोक बैरवा, गोविंद मेघवाल भी दावेदार हैं। अशोक बैरवा ​गहलोत के पिछले कार्यकाल में मंत्री रह चुके हैं। गोविंद मेघवाल वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में संसदीय सचिव रह चुके हैं, बाद में वे बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आ गए।4. आदिवासी क्षेत्र से मालवीय, परमार दावेदारआदिवासी चेहरों के तौर पर दयाराम परमार, महेंद्रजीत मालवीय के नाम दावेदारों में हैं। मालवीय पहले भी मंत्री रह चुके हैं। मालवीय की पत्नी जिला प्रमुख हैं।5. अल्पसंख्यक वर्ग से जाहिदा, गुर्जर समाज से डॉ. जितेंद्रअल्पसंख्यक वर्ग से अमीन खान, जाहिदा के नाम प्रमुख दावेदारों में हैं। गुर्जर चेहरों के तौर पर शकुंतला रावत, डॉ. जितेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के नाम चर्चा में हैं। कांग्रेस की अंदरूनी सियासत के लिहाज से गुर्जर चेहरों को मौका मिलने की पूरी संभावना है। नहरी क्षेत्र से गुरमीत सिंह कुनर को मौका मिल सकता है। जाहिदा खान पहले संसदीय सचिव रह चुकी हैं। डॉ. जितेंद्र गहलोत के पिछले कार्यकाल में ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं।6. पायलट कैंप से करीब 4 से 5 मंत्री बनने की संभावनासचिन पायलट कैंप से करीब 4 से 5 मंत्री बनने की संभावना है। पायलट कैंप से मुरारीलाल मीणा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, बृजेंद्र सिंह ओला, हेमाराम चौधरी, रमेश मीणा में से मंत्री बनने की संभावना है।
7. 13 जिलों से कोई मंत्री नहीं, इन जिलों से भी मंत्री बनेंगेगहलोत सरकार में 13 जिलों से फिलहाल कोई मंत्री नहीं है। उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सिरोही, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर और करौली जिलों से अभी एक भी मंत्री नहीं है। इन जिलों से मंत्रिमंडल में जगह दी जानी है।...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को कांग्रेस आज देश भर में जश्न के रूप में मना रही है. इसी इसी कड़ी में आज राजधानी जयपुर में भी सिविल लाइंस पर कांग्रेस का किसान विजय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुटकी लेते हुए कहा कि अजय माकन जिस काम के लिए आये है उसको भी करना है. किसकी लॉटरी खुलेगी, यह आलाकमान जानता या माकन जानते हैं. इससे आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि पता नहीं किसके नाम की लॉटरी खुलेगी. ऐसे में अब गहलोत के बयान का यह मायना निकाला जा रहा है कि मंत्रिमंडल आलाकमान के अनुसार ही हो रहा है. वहीं दौरान सीएम मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय मंत्रियों पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि कोई मंत्रियों के नाम ही नहीं जानते, सिर्फ मोदी व शाह के नाम ही जानते हैं. इसके साथ ही CM गहलोत ने यूपी मामले पर केंद्रीय मंत्री को घेरते हुए कहा कि अभी तक केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ है. BJP वाले कांग्रेस की हस्ती मिटाने की बात करते हैं लेकिन जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक कांग्रेस का नाम रहेगा.सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम 3 दिन से यूपी में डेरा डाले हैं. BJP ने यूपी को चुनाव के मद्देनजर 3 भागों में बांटा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह चाणक्य कहलाते थे, लेकिन बंगाल में कहां गए. राज्यों में चुनी हुई सरकार गिराते हैं, राजस्थान में भी षड्यंत्र रचा गया. वहीं तीन कृषि कानूनों को वापस लेने पर कहा कि पीएम को देश से माफी मांगनी पड़ी ऐसी नौबत आखिर क्यों आयी? देश में खतरनाक माहौल बन गया है. फासिस्ट प्रवृत्ति के लोग सत्ता में बैठ गए हैं. एक साल तक देश का किसान सड़कों पर बैठे. इसके साथ ही पीएम ने पार्लियामेंट में किसानों को आंदोलन जीवी कहकर मजाक उड़ाया था. कल पीएम के लटके झटके गायब थे. यूपी सहित 5 राज्यों में चुनाव से सरकार घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि किसानों का आजादी के बाद इतना लंबा संघर्ष चला है. 3 बॉर्डर पर किसान नहीं बैठे थे बल्कि उनके साथ पूरे देश की भावनाएं थी. क्या कुछ नहीं कहा गया किसानों को? खालिस्तानी, आतंकी तक कहा गया. कल उन सब की पोल खुल गए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री माफी मांगे ये नौबत क्यों आई ये ऐतिहासिक क्षण, इतिहास में लिखा जाएगा. विधानसभा में जो कानून हम लाए थे अब उसकी जरूरत ही नहीं थी. क्योंकि मोदी जी ने माफी मांग ली. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब को गणेश मानकर काम कर रही है. ...

जोधपुर के नांदड़ी गांव में शुक्रवार को एक 17 साल की लड़की ने अपना बाल विवाह रुकवा दिया। शादी रोकने के लिए नाबालिग ने संरक्षण आयोग से गुहार लगाई। गुरुवार को नाबालिग का फोन आने पर आयोग ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस परिजनों से बात कर चली गई। आखिर नाबालिग ने शुक्रवार को फिर आयोग में फोन कर घर में चल रहे विवाह के गीतों की आवाज सुनाई। बोली- 'आपको गीतों की आवाज आ रही होगी, बस कुछ ही देर में मेरी शादी हो जाएगी। मेरी शादी रुकवा दो। मेरे साथ जबरदस्ती की जा रही है।'इस पर बार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने जिला कलेक्टर को सुचना दी। बनाड एसएसओ सहित टीम मौके पर पहुंची। नाबालिग को बनाड थाने लाई। फिर बाल संरक्षण आयोग को सौंपा। दरअसल, नाबालिग की बहन की शादी हो रही थी। परिवार वाले साथ में छोटी बहन की भी शादी करवा रहे थे। 17 साल की नाबालिग ने शादी का विरोध किया। घरवाले नहीं माने। नाबालिग की जिससे शादी हो रही थी वह 25 साल का युवक था। नाबालिग ने संगीता बेनीवाल को बताया कि पुलिस एक दिन पहले उनके घर आई थी, लेकिन घरवालों से बात कर चली गई। साथ ही पुलिसवालों ने परिजनों से कहा कि समय बदलकर शादी कर देना।मायरा भरने व घी पिलाने की रस्म-नांदडी गांव में लड़की के घर आज शुक्रवार को मायरा भरने और घी पिलाने की रस्म थी। मौके पर टीम के पहुंचने पर लड़की को घी पिलाया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नाबालिग को रेस्क्यू किया। घरवालों ने कोई विरोध नहीं किया। नाबालिग को पुलिस थाने लाया गया। वहां उसकी मर्जी से बाल विकास केंद्र में रखा जाएगा।पुलिस ने घर वालों से कहा समय बदल कर, कर देना शादी-बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल ने बताया कि नाबालिग ने पहले गुरुवार को फोन किया था। उस पर पुलिस को सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि लड़की को वापस फोन पर संपर्क करना चाहा तो उसका फोन नहीं लग रहा था। शायद लड़की से फोन ले लिया गया हो। उन्होंने बताया कि आज सुबह बाल विवाह का मैसेज आया तो उसी नम्बर पर कॉल किया। इस पर पता चला कि कल बात की वही लड़की है। उससे पूछा कार्रवाई नहीं हुई तो बोली पुलिस आई थी घरवालों को बोला समय बदल कर शादी कर देना। फिर निकल गई आयोग ने आज जोधपुर कलेक्टर को कॉल किया तो उन्होंने तुरंत टीम को एक्टिव कर भेजा और नाबालिग को छुड़वाया गया। मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष धनपत गुर्जर, सदस्य लक्ष्मण परिहार, शशी वैष्णव, किशोर गृह के अधिकारी बीएल सारस्वत, बनाड थानाधिकारी सीताराम खोजा एएसआई तेजाराम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की।
...

 राजस्थान के कई जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को कोरोना बचाव टीकाकरण के तहत 'बूस्टर डोज' के बारे में जल्द फैसला करना चाहिए. गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना वायरस संक्रमण तथा मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की.एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार गहलोत ने पिछले कुछ दिनों में राज्य के कुछ जिलों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के अनुभवों तथा इस वायरस की प्रकृति को देखते हुए फिर से 'टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रेसिंग' की रणनीति को मजबूती से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि संक्रमण को प्राथमिक स्तर पर ही रोकना जरूरी है ताकि लोगों को तीसरी लहर से बचाया जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड टीके की 'बूस्टर डोज' को अनुमति देने का आग्रह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सूचना है कि दुनिया के लगभग 35 देशों में 'बूस्टर डोज' लगाई जा रही है, ऐसे में जरूरी है कि देश में भी लोगों को तीसरी लहर से बचाने के लिए केन्द्र सरकार 'बूस्टर डोज' की आवश्यकता के संबंध में जल्द ही उचित निर्णय लेकर राज्यों को दिशा-निर्देश जारी करे.उन्होंने निर्देश दिया कि डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए धूमन पर जोर दिया जाए. चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने कहा कि जहां-जहां संक्रमण के नये मामले आ रहे हैं, वहां लोगों के आवागमन पर अंकुश लगाने तथा रोगी को आवश्यक रूप से पृथकवास में रखने तथा सभी जिलों में नमूनों की जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपाचाराधीन रोगियों की संख्या 95 हो गई है....

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कृषि संबंधी तीन कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा को लोकतंत्र की जीत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के अहंकार की हार बताया. गहलोत ने कहा कि यह आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के बलिदान की जीत है. गहलोत ने ट्वीट किया, तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा लोकतंत्र की जीत एवं मोदी सरकार के अहंकार की हार है. यह पिछले एक साल से आंदोलनरत किसानों के धैर्य की जीत है.गहलोत ने कहा कि देश कभी नहीं भूल सकता कि मोदी सरकार की अदूरदर्शिता एवं अभिमान के कारण सैकड़ों किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं किसान आंदोलन में शहादत देने वाले सभी किसानों को नमन करता हूं. यह उनके बलिदान की जीत है. इस बीच, भारतीय किसान यूनियन की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजाराम मील ने भी इस घोषणा को किसानों की जीत बताया है. मील ने ट्वीट किया, सरकार द्वारा काले कानून वापस ले लिए गए. किसानों की जीत हुई है. किसानों का संघर्ष रंग लाया. किसानों की एकता जिंदाबाद.भादरा से विधायक एवं किसान सभा के संयुक्त सचिव बलवान पूनियां ने ट्वीट किया, किसान-मजदूर एकता जिंदाबाद। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की शुक्रवार को घोषणा कर दी. तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे थे....

जयपुर के भांकरोटा इलाके में युवक के गुप्तांग को काटने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर भांकरोटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. घायल युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है. भांकरोटा पुलिस ने बताया कि बीकानेर निवासी एक योग शिक्षक राजेश्वर पिछले 3साल से भांकरोटा इलाके में रह रहा था. उसकी पहचान 2 साल पहले रीमा तलवार से हुई थी. रीमा तलवार भी एक योग शिक्षक है. दोनों के बीच दोस्ती होने के बाद मिलना जुलना बढने लगा. 
युवक का आरोप है कि एक दिन पहले युवती ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उसके बाद धारदार हथियार से गुप्तांग काट दिया. गुप्तांग काटने के बाद युवती उससे माफी मांगती रही और युवती ही घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंची. अस्पताल में घायल युवक का उपचार चल रहा है. पीड़ित युवक राजेश्वर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करणी नगर लालगढ बीकानेर का रहने वाला है. पिछले तीन सालों से वह जयपुर में रहकर पढाई व योग अध्यापन का कार्य कर रहा है. उसकी पहचान रीमा तलवार से हुई और बाद में वह एक दूसरे के घर जाने लगे. एक दिन पहले वह गांधी पथ स्थित रंगोली गार्डन अपार्टमेट में रीमा के फ्लेट पर गया था. उसके बाद खाना खाकर वह रीमा के साथ भांकरोटा स्थित खुद के घर पर आ गया. उस दौरान अचानक उसे चक्कर आने लगे. देर रात को वह उठा तो उसका गुप्तांग कटा हुआ था. पीड़ित ने रीमा को फोन किया तो वह माफी मांगने लगी और कार लेकर उसके घर आयी और फिर अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल घायल युवक का उपचार चल रहा है वहीं भांकरोटा पुलिस मामले की जांच में जूटी है....

विधवा के साथ सरपंच के रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि 45 साल की विधवा महिला के घर में घुसकर सरपंच ने दुष्कर्म किया है। महिला ने अलवर के निजाम नगर थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत सरपंच के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि सरपंच ने इंदिरा गांधी आवास योजना के तहत घर बनाने की बकाया राशि दिलाने का झांसा दिया। इसी बहाने घर आने-जाने लगा था।बुधवार को बड़ौदामेव पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल कराया है। थाने के एएसआई इलियास खान ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दी है कि रात करीब 10 बजे घर में थी। तभी अचानक सरपंच अमरसिंह घुस आया। उसे अकेली देखकर सरपंच ने रेप किया।मामले की जांच लक्ष्मणगढ़ एसएचओ अजीत सिंह कर रहे हैं। महिला का मेडिकल भी करा लिया गया है। इससे पहले से ही आरोपी सरपंच गांव से फरार है।...

सेना में कार्यरत एक अधिकारी की पत्नी ने जरूरतमंद महिलाओं के हाथों से बने सामानों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने व महिलाओं को रोजगार आदि की ट्रेनिंग करवाने का बीड़ा उठाया है। उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जैसलमेर कलेक्टर आशीष मोदी व नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने सराहा है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के हाथों से बने सामानों को प्रमोट करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन के अधिकारियों द्वारा स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं को उनकी रुचि के अनुसार कौशल कि ट्रेनिंग दें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेना के अधिकारी कि पत्नी मनीषा पांडे जो मैसर्स जयपुरी सामान नाम से जैसलमेर के रुरल एरिया में महिलाओं के हाथों द्वारा बनाए सामान को प्रमोट करती है। महिलाओं के बने सामानों को ऑनलाइन प्लेटफोर्म उपलब्ध करवाती है।मनीषा पांडे स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं द्वारा बनाए सामान को भी अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों तक पहुंचाए। अब महिलाओं के हाथों से बने सामानों को स्थानीय दुकानों के अलावा ऑनलाइन भी लोग खरीद सकेंगे। मनीषा पांडे इनके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के साथ साथ ट्रेंडिंग की जानकारी भी महिलाओं को देकर नए तरीके से प्रोडक्ट को तैयार करने की भी ट्रेनिंग देगी।गरीब महिलाओं को उनके सामान का पूरा पैसा दिलाने का प्रयास-जयपुरी सामान की सीईओ मनीषा पांडे ने बताया कि जैसलमेर में स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे हाथों से बने कपड़े के सामानों की बहुत डिमांड है। लेकिन इन महिलाओं द्वारा तैयार प्रोडक्ट को वो दाम नहीं मिल पाते जिनकी वो हकदार है। मैं पिछले 6 महीने से मैं घूम घूम कर ऐसी ही महिलाओं से मिली हूं। जैसलमेर मे बहुत टेलेंट है। मेरी कोशिश है कि ये सामान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उसकी पहुंच हो। ताकि उसका सही दाम मिले और सीधे उन महिलाओं को मिले जिन्होंने इसको तैयार किया है। ताकि ये कुशल कारीगर गरीबी से बाहर आकर अपना काम खुद करके अच्छे पैसे कमाएं।...

सवाई माधोपुर की होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शादी में आने वाले VIP गेस्ट्स के लिए रणथंभौर रोड स्थित 5 सितारा ताज और ओबेरॉय भी बुक किए जा चुके हैं। इन होटलों में करीब 125 स्पेशल गेस्ट रुकने वाले हैं।जानकारी के मुताबिक ये सभी गेस्ट मुंबई से बाय एयर जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर एयरपोर्ट से सभी गेस्ट्स को लग्जरी गाड़ियों से सवाई माधोपुर लाया जाएगा। इसके लिए पिक एंड ड्रॉप के लिए कालरा बस सर्विसेस जयपुर की बुकिंग की गई है। कंपनी की ओर से जयपुर से सवाई माधोपुर आने वाले गेस्ट के लिए ऑडी, BMW और रेंज रोवर कारें, दो वेनिटी वैन और एक सुपर लू (पोर्टेबल टॉयलेट) उपलब्ध कराई जाएगी।कंपनी की ओर से इन कारों के करीब 50 ड्राइवरों के लिए कंपनी की ओर से रणथंभौर में गेस्ट हाउस बुक करवाए जा रहे हैं। रणथंभौर में ड्राइवर रेस्ट हाउसों में करीब 50 कमरों की डिमांड की गई है। खबर है कि कटरीना और विक्की कौशल की शादी के लिए मुंबई से ही डीजे मंगवाया जा रहा है।होटल सिक्स सेंस में 48 रूम रिजर्व रखे गए हैं। इनमें कटरीना और विक्की के फैमिली मेंबर्स रुकेंगे। बाकी मेहमानों को सवाई माधोपुर के होटल ताज और ओबेरॉय में रुकवाया जाएगा। VIP गेस्ट्स की सुरक्षा का जिम्मा जयपुर की MH सिक्योरिटी कंपनी को दिया गया है। इस दौरान सिक्योरिटी कंपनी के 100 बाउंसर होटल की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। इन सभी बाउंसरों को भीम सिंह पीलीबंगा लीड करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।जानकारी के अनुसार 7, 8 और 9 दिसंबर को होने वाले शादी कार्यक्रम से पहले या बाद में इन सभी गेस्ट्स को रणथंभौर में टाइगर सफारी भी कराई जा सकती है। इसके लिए रणथंभौर रूट्स नाम के एक ट्रेवल एजेंट से बातचीत पूरी चुकी है, लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि किस गेस्ट को कब टाइगर सफारी कराई जाएगी।कटरीना-विक्की कौशल की शादी में गेस्ट्स को खाने में ट्रैडीशनल राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। इसके लिए सवाई माधोपुर के जनता जोधपुर स्वीट होम के कैलाश शर्मा से होटल सिक्स सेंस मैनेजमेंट ने संपर्क साधा है। जानकारी के अनुसार कटरीना कैफ और विकी कौशल के स्पेशल गेस्ट्स को लंच और डिनर में राजस्थानी ट्रैडीशनल व्यंजनों का स्वाद मिलेगा।
हालांकि, अभी तक राजस्थानी ट्रैडीशनल व्यंजनों की लिस्ट फाइनल नहीं हुई है, लेकिन जानकारी के अनुसार केर-सांगरी, हल्दी की सब्जी और लहसुन चटनी लंच और डिनर में शामिल की जा सकती है। जनता जोधपुर स्वीट होम से होटल मैनेजमेंट की अंतिम दौर की बातचीत पूरी होने के बाद यह डील फाइनल होगी। फिर कटरीना-विक्की कौशल के स्पेशल गेस्ट्स के लिए मेन्यू डिसाइड होगा।...

दो साल की एक मासूम के साथ रेप के मामले में जब परिवार ही केस लड़ने से इंकार कर दे तो आमतौर पर पुलिस से बहुत उम्मीद नहीं की जाती, लेकिन बीकानेर के SHO धीरेंद्र सिंह ने पूरे देश के लिए एक ऐसी मिसाल कायम की है, जिसे जानकर हर कोई उन पर गर्व करेगा।दरअसल, दो साल की मासूम के साथ रेप कर जंगल में फेंकने वाले दरिंदे को पिछले दिनों बीकानेर कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके बाद इस केस की तफ्तीश की पूरी कहानी सामने आई है। बच्ची से रेप के मामले के जांच अधिकारी रहे धीरेंद्र सिंह ने बच्ची की हालात देखी तो वे हैरान हो गए। परिवार को ढूंढा, लेकिन नहीं मिला। काफी कोशिश के बाद जब परिवार के लोग मिले तो मामला दर्ज करवाने से मना कर दिया, लेकिन धीरेंद्र सिंह ने आरोपी को सजा दिलाने की ठान रखी थी।मां-बाप पीछे हटे तो वे खुद आगे आए और परिवादी बनकर मामला दर्ज करवाया। चार साल तक ट्रांसफर होते रहे लेकिन वे पीछे नहीं हटे। कई बार ऐसा भी हुआ जब मां ने गवाही देने से मना कर दिया। दूसरे जिलों में पोस्टिंग के बाद भी वे सबूत जुटाते रहे। आखिर आरोपी को आजीवन करावास की सजा चुनाई गई।मां ने FIR करने से इनकार कर दियापांच साल पहले बीकानेर के बीछवाल थाने में इंचार्ज था। आरोपी छोटूराम ने 20 मार्च 2016 को दो साल की बच्ची को उठाया। जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जंगल में ही मरने के लिए छोड़कर भाग गया। जब घटना की जानकारी मिली तो मैं टीम के साथ मौके पर गया। बच्ची को जंगल से उठाया और अस्पताल पहुंचाया। मेरे उस समय होश उड़ गए, जब डॉक्टर ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।मैंने सोचा एक मासूम बच्ची के साथ कोई ऐसा कैसे कर सकता है? मैंने परिवार वालों को ढूंढना शुरू किया तो कोई नहीं मिला। उसकी मां अपने छोटे बेटे के साथ गायब हो चुकी थी । जैसे-तैसे उसकी मां को ढूंढ लिया। उसे FIR कराने के लिए कहा। आश्चर्य तब हुआ जब मां ने FIR दर्ज कराने से इनकार कर दिया। गांव वालों से कहा गया कि वो FIR करवाएं ताकि पुलिस दोषी को सजा दिला सके लेकिन कोई सामने नहीं आया। इस पर मैंने न्याय दिलाने की सोची। अपने थाने आया और परिवारदी बनकर FIR दर्ज करवाई।मां ने गवाही तक नहीं दीमेरी FIR के बाद छोटूराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला अदालत पहुंचा तो उसकी मां को गवाही के लिए बुलाया गया। कई बार समन भेजा, लेकिन मां ने गवाही तक नहीं दी। यहां तक कि वो घर से गायब हो जाती थी। वो अदालती चक्करों में नहीं पड़ना चाहती थी। पुलिस ने समझाइश भी दी, लेकिन वो नहीं मानी। अदालत में उसके बयान के कारण पांच साल तक फैसला नहीं हो सका।तबादले होते रहे, सबूत जुटाते रहेइस दौरान मेरा ट्रांसफर बीछवाल थाने से, फिर बीकानेर और बाद में बीकानेर रेंज से ही ट्रांसफर हो गया। बेटी को न्याय दिलाने के लिए बार-बार बीकानेर आता रहा। उसके लिए सबूत जुटाता रहा। इस केस के लिए अधिकांश सबूत खुद मैंने ही जुटाए। ...

मेरठ। दूल्‍हे की भानजी की रेप के बाद हत्‍या से सनसनी मच गई है। घटना एक मैरिज होम की है, जहां शादी के मंच पर दूल्हा-दुल्हन का वरमाला कार्यक्रम चल रहा था। अचानक से दूल्हे की भानजी लापता हो गई। लापता किशोरी को परिजन ढूंढने लगे।मैरिज होम के सभी कमरों की तलाशी ली गई थी, एक बंद कमरे के बाथरूम में लापता किशोरी का नग्न अवस्था मे शव पड़ा मिला। जिस कमरे में रेप के बाद हत्या हुई थी, उसी कमरे में नशे में धुत सिपाही बेसुध पड़ा हुआ था।परिजनों ने बेटी का शव देखकर आपा खो दिया और बेड पर नशे में धुत सिपाही की पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सिपाही को पुलिस के हवाले कर दिया। आक्रोशित परिवार ने आज सुबह सड़क पर आरोपी की धरपकड़ के लिए हंगामा बरपाते हुए मेरठ गढ़मुक्तेश्वर रोड पर कई घंटे जाम लगा दिया।
परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद यह हत्या की गई है। आरोप यह भी है कि रेप करने वाले एक से अधिक लोग हैं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 302 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मेरठ के भावनपुर में सोमवार की रात को शादी समारोह के दौरान दूल्‍हे की भानजी की दुष्‍कर्म के हत्‍या कर दी गई है, वहीं परिजनों ने आरोपी को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। शादी की रात्रि में 10 बजे के लगभग दूल्हा-दुल्हन वरमाला डाल रहे थे, तभी लापता बीए की छात्रा को उसके परिजन तलाशने लगे। शादी समारोह में आए लोगों ने बताया कि छात्रा को उन्होंने एक कमरे में जाते हुए देखा है।परिवार के लोगों ने मैरिज होम के सभी कमरों को तलाशना शुरू कर दिया। एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसका गेट तोड़ा गया अंदर बेड पर नशे की अवस्था में रवि बालियान सिपाही पड़ा था और कमरे के बाथरूम में छात्रा का शव नग्न अवस्था में मिला है। परिवार के लोग मान रहे हैं कि छात्रा ने दुष्कर्म का विरोध किया, इसलिए उसकी पिटाई कर बाथरूम में डाल दिया। इसके बाद उसकी मौत हो गई।सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की, लेकिन उन्होंने फुटेज दिखाने से मना कर दिया। इस पर परिजन आक्रोशित हो गए। मैरिज होम के बाउंसरों ने दूल्हे पक्ष के लोगों ने सभी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस के पहुंचने के बाद मैरिज होम के स्वामी और बाउंसर फरार हो गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही सही तथ्य सामने आ पाएंगे।
पुलिस के मुताबिक आरोपी सिपाही रवि बालियान शामली का रहने वाला है। पिटाई में वह अधमरा हो गया, उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है, स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। मैरिज हॉल के कर्मचारियों और मैनेजर की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने उनके पीड़ित परिवार की तहरीर पर होटल कर्मचारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि नशे में धुत सिपाही किसकी तरफ से शादी में शामिल हुआ है।...

बाड़मेर के भंवार गांव में पंचों ने दंपती को लव मैरिज करने पर सजा सुना दी। पंचों ने दोनों को समाज से बाहर कर 11 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। इतना ही नहीं रिश्तेदारों तक को धमकी दी कि यदि इनसे कोई रिश्ता रखता है तो उसे भी समाज से बाहर कर दिया जाएगा। पंचों समेत 35 लोगों के खिलाफ सेड़वा थाने में मामला भी दर्ज है, लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। अब प्रेमी जोड़ा एसपी के पास पहुंचा और कार्रवाई की मांग की।दरअसल, पीड़िता की पहली शादी के बाद पति ने नाबालिग बेटी के साथ रेप किया। इसके बाद पिता रेप के आरोप में जेल में बंद है। पीड़िता ने परिवार के सामने दूसरी शादी करने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद पहले पति के ससुराल वालों ने सामाजिक पंच पंचायती और समाज की प्रथा के अनुसार उनका तलाक करवा दिया था।इसके बाद पीड़िता ने 14 जून 2020 को लव मैरिज कर ली। महिला ने अपने प्रेमी से कोर्ट मैरीज कर ली। दूसरे पति की पत्नी की मौत हो चुकी थी। अक्टूबर महीने में समाज के 35-40 लोग सिहानियां गांव में इकट्‌ठे हुए और परिवार पर 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही जुर्माना नहीं भरने पर समाज ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए प्रेमी जोड़े को समाज से बहिष्कृत कर दिया। उन्होंने बताया कि थाने में 17 अक्टूबर को मामला दर्ज करवाया था। पीड़ित परिवार सोमवार को दोबारा बाड़मेर एसपी के पास पहुंचा और कार्रवाई करने की मांग की।पंचों ने ही करवाया था तलाक, अब उन्हीं ने लगाया जुर्माना50 वर्षीय पीड़ित ने बताया कि मेरी पहली पत्नी की मौत होने के बाद लव मैरिज की थी। दोबारा शादी से पहले दूसरी पत्नी के ससुराल वालों से लिखित में तलाक (स्टांप) लिखवा दिया है। इसके बदले मैंने ढाई लाख रुपए दिए थे। समाज के लोगों ने पंचायती करके 11 लाख रुपए की मांग की और रुपए नहीं देने पर समाज से बहिष्कृत कर दिया। पंच समाज के लोगों से दबाव बना रहे कि इस परिवार से कोई संबंध नहीं रखेंगे।एएसपी नरपत सिंह के अनुसार एक ही समाज के महिला और पुरुष ने आपसी रजामंदी से शादी से कर ली है और साथ में रह रहे हैं। पीड़ित महिला (35) ने समाज के जातीय पंचों के खिलाफ सेड़वा थाने में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में जांच चल रही है और जांच में जो सामने आएगा इसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।पीड़ित परिवार बोला- हुक्का-पानी बंद कियादंपती ने बताया कि जुर्माना लगाकर समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया है। इससे हमारा जीना मुश्किल हो गया है। समाज के लोग हमें सामाजिक कार्यक्रम में बुला नहीं रहे हैं। अगर कोई बुलाता है तो उन्हे भी समाज से बहिष्कृत करने की धमकी दे रहे हैं। प्रेमी जोड़े की पहले की बेटियों की जहां सगाई हो रखी है, वहां उन रिश्तेदारों पर शादी नहीं करने का दबाव बना रहे हैं।...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में  महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की स्थापना शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है. इन स्कूलों के खुलने से गांव-ढाणियों में रहने वाले किसान, गरीब व मजदूरों के बच्चों का अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का सपना साकार हुआ है. सीएम गहलोत मंगलवार को यहां बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह-2021 को मुख्य अतिथि के रूप संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बचपन से अंग्रेजी सीखने वाले बच्चे बाद में दूसरों के मुकाबले प्रतिस्पर्धा में पिछड़ते नहीं है. अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वाले बच्चों के व्यक्तित्व में भी निखार आता है.सीएम गहलोत ने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में अच्छी फैकल्टी लगाने के निर्देश दिए और कहा कि ये स्कूल नाममात्र के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल न बनें बल्कि वहां गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई भी हो. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय गरीब बच्चों को अच्छी स्कूलों में पढने का अवसर देने के उद्देश्य से शिक्षा का अधिकार कानून बनाकर 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का प्रवेश अनिवार्य कर दिया गया....

बौंली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बौंली थाने पर रिपोर्ट सौंपकर बताया कि आरोपी शिक्षक मुबिन अलवर निवासी है जो बौंली थाना क्षेत्र के एक राजकीय विद्यालय में कार्यरत था. वर्ष 2018 में आरोपी शिक्षक पीड़िता के मकान के समीप किराये के मकान में रह रहा था. पीड़िता कक्षा 12 में अध्ययनरत थी और होम ट्यूशन के लिए आरोपी शिक्षक के घर जाती थी.पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक मुबिन ने कमरे में ही उसके साथ ज्यादती की और अश्लील फोटो और वीडियो लेकर ब्लैकमेल करने लगा. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार ज्यादती की. पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2020 में आरोपी शिक्षक उसे चिकानी गांव स्थित फ्लैट पर ले गया जहां अलवर निवासी इरशाद और तैय्यब के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.इस दौरान पीड़िता कई बार गर्भवती हुई. पीड़िता के मुताबिक आरोपी शिक्षक ने शादी का झांसा देकर गर्भनिरोधक दवाएं दी जिससे उसके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा. पीड़िता ने फोन पर अपनी मां से सारी बातें साझा कि जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने बौंली थाना पर रिपोर्ट सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. बहरहाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है....

शादियों, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों के शामिल होने की सीमा हटाने और 100 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोले जाने के 24 घंटे के भीतर ही राजधानी जयपुर के एक निजी स्कूल 2 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. सूचना पर CMHO प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने रामबाग स्थित निजी स्कूल में चिकित्सा विभाग की टीम भेजी है. स्कूल के अलावा बच्चों के घर पर भी RRT टीम भेजी गई है. बच्चों के माता-पिता भी कोरोना से ग्रस्त है. चिकित्सा टीमों के मुताबिक, सबसे पहले पिता कोरोना की जद में आए थे इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को भी कोरोना हुआ है. रामबाग स्थित एक निजी स्कूल के बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिलन के बाद स्कूल में ऑफलाइन क्लास बंद कर दी गई है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने कहा कि पूरा स्टाफ डबल वैक्सीनेटेड है. अब तक किसी और बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार कक्षा 3 और 6 में पढ़ने वाले दो छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह एक ही परिवार के हैं. प्रदेश में पिछले चार दिनों में एकाएक 49 पॉजिटिव मरीज सामने आए है. इन मरीजों में से कइयों को दोनों डोज लग चुकी है. ऐसे में चिंता ये कि कहीं लोगों में एंटीबॉडी तो कम नहीं हो रही है. इन चिंताओं को देखते हुए SMS मेडिकल कॉलेज की निगरानी में सीरो सर्विलांस शुरू किया जा रहा है. सीरो सर्विलांस से हर श्रेणी के लोगों में एंटीबॉडी का पता लगाया जा रहा है. ताकि, ये तय किया जा सके कि लोगों को बूस्टर डोज की जरूरत कितनी है ?...

देश की आजादी को लेकर विवादित बयान देना बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के लिए भारी पड़ रहा है। राजस्थान में शुक्रवार को उनके खिलाफ चार शहरों में पुलिस से शिकायत की गई है। जयपुर कोतवाली और जोधपुर के शास्त्रीनगर थाने में मुकदमा दर्ज भी हो गया है, जबकि उदयपुर के सुखेर थाने और चूरू कोतवाली की पुलिस शिकायतों की जांच कर रही है।जयपुर में शहर महिला कांग्रेस ने कोतवाली थाने में रनोट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आजादी के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों की प्रतिष्ठा का अपमान करने, संविधान के प्रति आस्था रखने वालों को आहत करने का आरोप लगाया गया है। महिला मोर्चा की अध्यक्ष रानी लुबाना ने शिकायत में बताया कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ और उस आजादी के लिए हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया। वो क्षण प्रत्येक आजाद भारतीय के लिए गौरवान्वित क्षण था। पूरी दुनिया ने भारत की आजादी देखी और शहीदों को आज भी सम्मान की नजर से देखता है।उन्होंने कहा, 10 नवंबर को फिल्म अभिनेत्री और पद्मश्री कंगना ने सार्वजनिक मंच पर यह बयान दिया कि 1947 में भारत को जो आजादी मिली वह आजादी नहीं एक भीख थी। असल आजादी साल 2014 में मिली है। अभिनेत्री के इस बयान से संविधान के प्रति आस्था रखने वालों लोगों को चोट पहुंची है। इस बयान से शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, महात्मा गांधी समेत तमाम शहीदों और क्रांतिकारियों का अपमान किया गया है।कंगना के इस बयान को लेकर पूरे देशभर में विवाद हो गया है। कंगना अब कांग्रेस, एनसीपी समेत तमाम राजनैतिक पार्टियों, सामाजिक कार्यकताओं समेत आमजन के निशाने पर आ गई है। सोशल मीडिया पर कना के इन बयानों पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है। इससे पहले कंगना महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई पर दिए बयान को लेकर विवादों में आई थीं। तब कंगना ने मुंबई में रहने पर पीओके में रहने जैसा अहसास होने की बात कही थी।राजस्थान महिला कांग्रेस पूरे प्रदेश में कंगना के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत दर्ज करा रही है। महिला कांग्रेस ने हर जिले में अपनी जिलाध्यक्ष को आदेश देकर कंगना के खिलाफ एफआईआर कराने को कहा है। महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि भीख में वीर सावरकर को माफी मिली थी और भीख में कंगना रनोट को पदमश्री मिला है। मगर आजादी भीख में नहीं बल्कि लंबे संघर्ष के बाद मिली है।रेहाना रियाज ने कहा कि कंगना ने इस बयान से लाखों स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और संविधान का अपमान किया है। यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है। उनके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में भी मामला दर्ज किया गया है। उदयपुर के सुखेर थाना और चूरू में भी कंगना के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निरोगी राजस्थान के सपने को साकार करने को लेकर चिकित्सा विभाग 14 नवंबर से मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का भव्य आयोजन करने जा रहा है.आयोजन के तहत करीब सवा सौ दिनों में राजस्थान में 12 सौ से अधिक मेडिकल कैम्पों का आयोजन किया जाएगा.इन शिविरों में ट्रीटमेंट के साथ ही प्रिवेंशन पर विशेष जोर रहेगा.- सभी प्रकार के कम्यूनिकेबल-नॉन कम्यूनिकेबल रोगों की जांच और उपचारी की सुविधा
-जांच के बाद सर्जरी की आवश्यकता होने पर बड़े सेंटर पर करवाई जाएगी सर्जरी,-30 साल से अधिक आयु के सभी लोगों की ब्लड शुगर,बीपी औ तीन कॉमन कैंसर की होगी जांच-कैम्पों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच-जननी सुरक्षा योजना,शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना को किया जाएगा लाभान्वित,
-कुपोषित बच्चों की पहचान,उनके पोषाहार की व्यवस्था के लिए समन्वय-आंखों की जांच कर कमजोर नजर-मोतियाबिन्द की होगी पहचान,-आवश्यतानुसार ब्लॉक स्तरीय कैम्प में मोतियाबिन्द का होगा ऑपरेशन,-टीबी के संभावित मरीजों का स्पूटम फोर एएफबी की जांच.एक्स-रे-कैम्पों में सिलिकोसिस बीमारीकीहोगीस्क्रीनिंग
- कुष्ट रोग की पहचान और उपचार - कोविड़ टीकाकरण के अलावा अन्य सभी प्रकार के नियमित टीकाकरणराजस्थान को निरोगी रखने के लिए सीएम गहलोत की बड़ी पहलप्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे जांच व ट्रीटमेंट शिविरमुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का होगा आयोजन14 नवम्बर से 21 मार्च तक ग्राम पंचायत स्तर पर लगाए जाएंगे शिविरशिविरों में संचारी, गैर संचारी व अन्य बीमारियों की न सिर्फ होगी जांचबल्कि इस दरमियान चिकित्सा की जरूरत होने पर उन्हें कराया जाएगा भर्ती30 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का कराया जाएगा ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर व तीनों कॉमन कैंसर की टेस्ट, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांचकुपोषित बच्चों की पहचान और उनके लिए आवश्यक पोषाहार की व्यवस्थाप्रत्येक शिविर के लिए 20000 हजार रुपए का बजट किया गया निर्धारितग्रामीण जनता को सीधे मिलेगा बड़े चिकित्सकों से परामर्श:मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों से जुड़ी बडी खबरखुद चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया दे रहे तैयारियों को अंतिम रूप14 नवम्बर से शुरू हो रहे शिविरों को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरीप्रत्येक ब्लॉक में सप्ताह में दो या तीन कैम्प आयोजित किये जाएंगेशिविर में लोगों के लिए टेली कंसलटेंसी रहेगी सबसे बड़ी सेवागांवों में लगने वाले शिविर में मिलेगा स्पेशिलिटी चिकित्सकों का परामर्श
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके लिए मेडिकल कॉलेज में दी जिम्मेदारीविभागवार बड़े चिकित्सकों को टेली कंसलटेंसी के लिए दी गई जिम्मेदारी...

​सात नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की शुक्रवार को सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह,प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद सीपी जोशी, महामंत्री भजनलाल शर्मा,उपाध्यक्ष हेमराज मीणा मौजूद रहे. शाहपुरा राज परिवार से रत्ना कुमारी ने सदस्यता ग्रहण की. रत्नाकुमारी लंबे समय से समाज सेवा से भी जुड़ी हैं. महेंद्रपाल चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. महेंद्र राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे हैं. महेन्द्र कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष रहे हैं.कोटा के इंद्रपाल सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इंद्रपाल सिंह पीसीसी के प्रदेश प्रवक्ता रहे हैं. देवी सिंह शेखावत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.देवी सिंह अलवर यूआईटी चेयरमैन रहे हैं. पहले भाजपा छोड़कर बागी बन कर चुनाव लड़ा था. शैलेंद्र गुर्जर एडवोकेट ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. शैलेंद्र गुर्जर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहे. पूर्व आईपीएस केसी मीणा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. पश्चिम बंगाल कैडर के आईपीएस कैलाश चंद्र मीणा रहे हैं. अतर सिंह पगारिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. अतर सिंह पगारिया का बसपा से गहरा ताल्लुक रहा है. इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि आंतरिक लोकतंत्र सिर्फ भाजपा में है. PM मोदी की नीतियां और कार्यशैली से प्रभावित होकर सभी ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस का एक असफल नेतृत्व है. राहुल गांधी, सलमान खुर्शीद,चिदंबरम,थरूर एक-एक कर हिन्दू भावना के खिलाफ बयान देते हैं. देश की एकता-अखंडता को तोड़ने के लिए बयान देते हैं. देशभर में पेट्रोल डीजल में कटौती है लेकिन राज्य सरकार कटौती नहीं कर रहे. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने भाजपा के पुराने इतिहास को बताते हुए कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है ,आज कैडरबेस मास-की पार्टी है. भाजपा के राष्ट्रवाद और अंत्योदय के विचार पर वक्तव्य रखे. डॉ.सतीश पूनियां ने वाजपेयी और अन्य नेताओं के संघर्ष को लेकर भी कहा. उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी,कच्छ से कामरूप तक भाजपा का परिवार है, आज राजस्थान सहित देशभर में विचारों का समुद्र भाजपा है. सभी नए सदस्यों को सतीश पूनियां ने बधाई-शुभकामनाएं दी. सभी सदस्यों का एक-एक कर परिचय करवाया,सभी की खूबियां बताई और सभी के भाजपा में आने से ताकत बढ़ने की बात कही....

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा रिटायर समधी को लेकर एक बार फिर नए विवाद में फंस गए है। डोटासरा ने अपने रिटायर समधी को भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार बनने का प्रस्ताव दिया है। सलाहकार पद के लिए एक अलग से आदेश जारी किया गया है। सबसे खास बात है कि डोटासरा के समधी रमेश कुमार पूनिया के लिए ही सिंगल आदेश हुआ है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में भर्ती प्रकोष्ठ के लिए सलाहकार पद पर सिर्फ डोटासरा के बेटे के ससुर ही नजर आए।राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में भर्ती प्रकोष्ठ में सलाहकार पद के लिए जारी आदेश में रमेश कुमार पूनिया का सिंगल आदेश जारी कर सात दिनों का समय दिया गया। रमेश कुमार पूनिया प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के समधी है और उनके बेटे के ससुर है। रमेश कुमार पूनिया डेढ़ महीने पहले 30 सितम्बर को रिटायर हुए थे। शिक्षा विभाग की ओर से रिटायरमेंट के समय समारोह भी किया गया था। इससे पहले भी शिक्षक संगठनों ने आरोप लगाया था कि डोटासरा ने जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत समधी रमेश पूनिया को पदोन्नत करवा कर उप निदेशक के पद पर करवा दिया था।डोटासरा ने समधी के प्रमोशन के लिए डीपीसी की बैठक को दो दिन पहले करवा दिया था। डोटासरा के दबाव में 28 व 29 जुलाई को होने वाली डीपीसी की बैठक की तारीख दो दिन पहले 26 जुलाई को करने का प्रस्ताव राज्य लोकसेवा आयोग में भेजा था। आयोग ने दो दिन पहले का समय देकर पूनिया को पदोन्नत करने की प्रक्रिया पूरी करवा दी थी।गौरतलब है कि इससे पहले आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 में भी समधी के बेटे और बेटी काे परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का आरोप लगा था। शिक्षा मंत्री डोटासरा की बहू के भाई गौरव और बहन प्रभा के नंबर भी बराबर आए थे। दोनों को ही परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक मिले थे। बहू प्रतिभा ने भी 5 साल पहले 80 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा पास की थी। अजमेर के एडवोकेट देवेंद्र सिंह ने डोटासरा, समधी, बेटा और बेटी के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा भी पेश किया था।सलाहकार के लिए किसी भी सब्जेक्ट में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए, राजस्थान के विभिन्न शैक्षिक परियोजनाओं, कार्यक्रमों की योजना निर्माण, क्रियान्यवन एवं पर्यवेक्षण का 10 साल का न्यूनतम अनुभव,राजस्थान सरकार में वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी के रूप में शैक्षिक कार्यक्रमों, नवचारों में शिक्षाविद् के रूप में योजना निर्माण एवं पर्यवेक्षण का अनुभव, राजस्थान सरकार से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मान होना भी जरूरी है।सलाहकार का क्या कार्य होगा-स्थानीय परिषद के विभिन्न प्रकोष्ठों में गतिविधियों का संचालन, मॉनिटरिंग एवं सलाह देना, विभिन्न प्रकोष्ठों में प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट में गतिविधियों में नियोजन एवं क्रियान्वयन में सहयोग, विभिन्न प्रकोष्ठों की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट में स्वीकृत विभिन्न कार्यों का विश्लेषण, कमजोरी के क्षेत्र का तय कर परियोजना निदेशक को सुझाव देना। इसके अलावा समग्र शिक्षा मिशन व शिक्षा विभाग व राजस्थान सरकार व अन्य राजकीय विभागों में कॉर्डिनेशन बनाना, विभाग की गतिविधियों व मॉनिटरिंग में सहयोग करना होगा। ...

राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में कहा है कि यदि पति-पत्नी आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते हैं तो उसके लिए छह माह तक अलग रहने की शर्त मान्य नहीं होगी। प्रतापगढ़ के एक तलाक के मामले में उदयपुर की फैमिली कोर्ट ने छह माह का समय तय किया था और तुरंत तलाक देने की अर्जी को भी खारिज कर दिया था। अब हाईकोर्ट ने इस मामले में साफ कहा है कि छह माह का दोनों को समय देना उचित नहीं है।प्रतापगढ़ निवासी मोनिका शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि वह अपने पति उदयपुर जिला निवासी राहुल शर्मा से वर्ष 2019 से अलग रह रही है। दोनों ने आपसी सहमति से उदयपुर की फैमिली कोर्ट में तलाक का आवेदन किया, लेकिन हमें छह माह का समय दे दिया गया, जबकि हम दोनों इससे काफी पहले से अलग रह रहे हैं। हाथों हाथ तलाक देने की अपील को फैमिली कोर्ट ने खारिज कर दिया था।मोनिका के वकील ने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट पूर्व में एक मामले में छह माह की अवधि तक अलग रहने की अनिवार्यता को हटा चुका है। दोनों पक्ष के तर्क सुनने के बाद न्यायाधीश दिनेश मेहता ने कहा कि छह माह तक अलग रहने की वैधानिक अवधि को यह कोर्ट समाप्त करता है। साथ ही फैमिली कोर्ट को आदेश दिया कि वह इस मामले में पूर्ण वैधानिक तरीके से तलाक की डिक्री(नोटिस) जारी कर सकता है।...

जयपुर शहर के श्री हिंदू अनाथ आश्रम में रहने वाले 8 से 10 साल के 8 बच्चों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस आश्रम में जयपुर, भरतपुर, अजमेर, दौसा व आस-पास जिलों के 19 बच्चे रह रहे हैं। इसका वीडियो बाल आयोग तक पहुंचा तो पदाधिकारी हरकत में आए। बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन की टीम बुधवार देर शाम आश्रम पहुंची थी। यहां के बच्चों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। साथ रहने वाले 3 लड़के ही पिछले दो महीने से इन सभी का यौन शोषण कर रहे थे। बुधवार देर रात चाइल्ड लाइन जयपुर की काउंसलर शांति बेरवाल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसकी जांच कोतवाली थाना प्रभारी ओमप्रकाश कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने गुरुवार को आश्रम के संचालक और कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की जाएगी। इधर, गुरुवार को वहां रहने वाले बच्चों को किसी अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया।काउंसलर शांति बेरवाल के मुताबिक, आश्रम में मौजूद बच्चों की काउंसिलिंग की तो उनकी पीड़ा सुन कर हैरान हो गए। बताया कि दो महीने पहले एक 16 साल का किशोर आश्रम में आया था। इसी नाबालिग ने इन बच्चों के साथ छेड़छाड़ और गंदी हरकत करना शुरू कर दिया। इसके बाद इसी लड़के के दो और साथी आश्रम में आ गए। इनकी भी उम्र करीब 16 से 17 साल की है। तीनों आश्रम में रह रहे 8 से 10 साल के बच्चों के साथ गंदी हरकतें करते थे। उनको डरा-धमकाकर चुप रखते थे। बताया जा रहा है कि इसका वीडियो भी बनाया गया है। इसकी जांच की जा रही है,जानकारी के अनुसार, धनतेरस की रात को आश्रम में शराब पार्टी हुई थी। यहां डांस भी हुआ। इस बीच, आश्रम में ही रह चुके एक किशोर ने मोबाइल फोन से इस शराब पार्टी का वीडियो बना लिया। इसी वीडियो को बाल आयोग में किसी कर्मचारी को मोबाइल फोन पर भेज दिया।तब बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने टीम को आश्रम में पड़ताल के लिए बुधवार को भेजा। टीम पहुंची तो सामने आया कि आश्रम में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। इसके अलावा प्रबंध समिति के सदस्य की भी मॉनिटरिंग नहीं थी। हालात यह हैं कि यहां आने-जाने पर भी कोई रोक-टोक नहीं है। जांच में आश्रम में शराब की खाली बोतल भी मिली है।...

18 साल पहले घर-घर जाकर मैला साफ करने वाली महिला ऊषा चौमर को पदमश्री मिलने के बाद गुरुवार को कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया व एसपी तेजस्वनी गौतम उनके आवास हजूरी गेट पहुंचे। कलेक्टर-एसपी को देख ऊषा की खुशी और बढ़ गई। ऊषा ने कलेक्टर से कहा कि मुझे प्रधानमंत्री नाम से जानते हैं। पहले भी मुझे सफाईगिरी का सम्मान मिला था। इसलिए उनको नाम याद है। अवार्ड लेने गई तब प्रधानमंत्री ने नाम से बुलाया भी। करीब 15 से 20 मिनट तक कलेक्टर-एसपी ने उनसे घर पर बातें की। ऊषा ने पदमश्री पदक को खोलकर दिखाया। यह देखकर कलेक्टर-एसपी ने कहा कि यह बेहद खुशी का पल है। ऊषा चौमर अब रोल मॉडल बन गई है। निश्चित रूप से उनसे प्रेरित होकर दूसरी महिलाएं भी आगे बढ़ेंगी।कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने ऊषा चौमर से कहा कि अब आप जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश व देश की रॉल मॉडल बन गई हैं। हमार अलवर सभी सरकारी कार्यक्रमों में आप आमंत्रित हैं। आपके आने से दूसरी महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। वे भी अच्छे से अच्छे कार्य करने के प्रयास करेंगी। कलेक्टर ने कहा कि ऊषा बिल्कुल डाउन टू अर्थ हैं। बेहद सरल भाव से उन्होंने अपना पदमश्री दिखाया। घर की कई पुरानी बातें बताई।एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कि अब ऊषा चौमर रॉल मॉडल हैं। उन्होंने अलवर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। वैसे भी महिला के पैदा होते ही संघर्ष साथ आता है। उन्होंने जीवन में खूब उतार चढ़ाव देखें हैं। लेकिन देश के लिए बड़ा काम किया है। एसपी ने कहा कि महिलाओं को पुलिस सेवा में आना चाहिए। ताकि उनमें अधिक से अधिक विश्वास जगे। उन्होंने ऊषा चौमर से कहा कि उनके साथ काम करने वाली महिला व उनके परिवार की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती रहें।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना मामले में अपनी जान की बाजी लगाकर कई लोगों की जान बचाने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही प्रशासन को इन सभी के जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय सम्मान के लिए निर्देशित किया है. ऐसे में लोगों की जान बचाने वाले मददगारों को पुण्य के साथ सम्मान भी मिलेगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि कल बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना एक भीषण हादसा था जिसमें 12 लोगों की जान चली गई. मैं इन सभी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इस दुर्घटना में कई स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेलते हुए अन्य लोगों की जान बचाई. ये सभी धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन सभी के जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय सम्मान के लिए निर्देशित किया है. इन मददगारों की वजह से इस दुर्घटना में जनहानि को कम किया जा सका. मैं इन सभी का व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद करता हूं. यह हादसा एक बस एवं ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर होने के कारण हुआ था, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. बाड़मेर के जिला अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि हादसे में पांच माह की बच्ची सहित 12 लोगों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को उपचार के लिये जोधपुर रेफर किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश आर्य ने बताया कि हादसे में 38 लोग घायल हुए.  दुर्घटनास्थल और अस्पताल में अफरातफरी का माहौल देखा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य नेताओं ने बाड़मेर-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांडियावास गांव के पास हुई इस दुर्घटना पर खेद जताया है. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की और साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जाने का ऐलान किया. राज्य सरकार ने मृतकों के लिए पांच-पांच लाख रुपए एवं घायलों के लिए एक-एक लाख रुपए की सहायता स्वीकृत की है. ...

जयपुर में निवारु रोड पर मंगलवार शाम को एक बोरे में मिली लाश का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या की यह वारदात पत्नी ने अपने मुंहबोले भाई के साथ मिलकर की। धनतेरस की रात को पति के शराब के नशे में होने पर पत्नी ने अपने मुंहबोले भाई को घर पर बुलाया। इसके बाद पत्नी ने रस्सी से पति के हाथ पैर बांध दिए और भाई ने गला घोंटकर जीजा की हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने मृतक के शव को एक बड़े सूटकेस में डालकर घर में ही छिपाकर रखा।
दीपावली के दिन पत्नी व उसके भाई ने शव को घर में बनी दुकान में जला दिया और जली हुई लाश को बोरे में डाला और स्कूटी पर रखकर ले गए। दोनों लाश को निवारू रोड पर गोविंद नगर 11 में टीबावाली ढाणी में फेंककर भाग निकले। मंगलवार शाम 6 बजे कुत्तों ने बोरे को नोंचा तब पैर बाहर आए। बोरे में सड़ी गली लाश मिली तो जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले।सीसीटीवी में पुलिस को एक महिला और पुरुष स्कूटी पर बोरा ले जाते हुए नजर आए। स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पत्नी मंजू राठौड़ को उसके घर से और वारदात में शामिल मुंहबोले भाई पंकज शर्मा को पकड़ा। पूछताछ में हत्या का खुलासा होने पर करधनी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया।जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी (वेस्ट) ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मंजू राठौड़ है। वह खातीपुरा पुलिया के पास सत्य नगर, झोटवाड़ा में रहती है। वहीं उसका मुंहबोला भाई पंकज कुमार शर्मा (36) जोधपुर में वीर मोहल्ला का रहने वाला है।पूछताछ में सामने आया कि मंजू राठौड़ का पति शक्ति सिंह शेखावत (45) उसके चरित्र पर संदेह करता था। शक्ति सिंह शेखावत अपनी पत्नी मंजू राठौड़ से मारपीट भी करता था। इससे परेशान होकर मंजू करीब एक महीने पहले पति की हत्या की साजिश रचने लगी। उसकी अकेले की हिम्मत नहीं हुई तब उसने अपने मुंहबोले भाई पंकज शर्मा को बुलाया।दोनों ने 2 नवंबर को धनतेरस की रात को हत्या कर दी। मंजू ने जिस दिन पति शक्ति की हत्या की। उसी दिन बेटी का जन्मदिन था। पुलिस जांच में सामने आया कि जोधपुर निवासी पंकज शर्मा पर कपड़ों के व्यापार में काफी कर्ज हो गया था। इस पर वह जोधपुर छोड़कर जयपुर आ गया। यहां मंजू राठौड़ के पास 8 हजार रुपए प्रति माह पर नौकरी करने लगा।...

जयपुर में एक 20 साल की छात्रा को होटल में चार दिनों तक बंधक बना रेप कर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। बंगाल के इंजीनियर से युवती की 6 साल पहले दोस्ती हुई थी। युवती को जन्मदिन मनाने के लिए होटल बुलाया था। 4 दिनों तक होटल के कमरे में बंधक बना कर रखा। उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। युवक चुपचाप बंगाल फरार हो गया। युवती ने देर रात जवाहर सर्किल थाने में इंजीनियर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है।कोटा की रहने वाली युवती ने बताया कि वह जयपुर में रह कर पढ़ाई कर रही है। उसकी 6 साल पहले फेसबुक पर बंगाल के युवक से पहचान हुई थी। तब वह नाबालिग थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों चेटिंग करते थे। फिर दोनों ने मोबाइल नंबर एक दूसरे से शेयर कर लिए। दोनों फोन पर भी बातें करने लगे। युवती को इंजीनियर ने शादी का ऑफर किया, लेकिन युवती ने पढाई को लेकर शादी से मना कर दिया था। दोनों अच्छे दोस्त की तरह से बातें करते रहे।पिछले हफ्ते इंजीनियर बंगाल से जयपुर आया था। उसका जन्मदिन था। उसने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के उसे फोन किया। उसे फोन कर मिलने के लिए गौरव टॉवर बुलाया। बर्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए वह एक होटल में ले गया। पहले से ही होटल में कमरा बुक कर रखा था। कमरे में उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और रेप किया। युवती को कई घंटे बाद होश आया। तब उसे अश्लील वीडियो दिखाए। युवती ने विरोध किया तो उसे वीडियो से ब्लैकमेल करने की धमकी देने लगा। ब्लैकमेल कर होटल के कमरे में ही बंद रखा। चार दिनों तक उसके साथ रेप करता रहा।आखिर युवक होटल के कमरे से चुपचाप निकल कर बंगाल चला गया। वह होटल से निकल कर घर पहुंची। फिर उसने जवाहर सर्किल थाने में बंधक बनाकर रेप किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।...

रणथम्भौर नेशनल पार्क में इन दिनों पर्यटकों को बाघ की जमकर साइटिंग हो रही है। सोमवार देर रात एक टाइगर जंगल से निकलकर NH-552 पर आ गया, जिसे यहां से गुजर रहे राहगीरों ने खूब निहारा। टाइगर करीब 20 मिनट तक सड़क पर घूमता रहा। इससे यहां से गुजरने वाली गाड़ियों का आवागमन रुक गया। कुछ ही देर में वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान यहां से गुजर रहे वाहनों में मौजूद लोगों ने टाइगर का वीडियो भी शूट कर लिया।वाहन चालकों के अनुसार टाइगर बोदल पुलिया के आस-पास ही चहलकदमी करता रहा। इसके बाद टाइगर ने फिर रणथंभौर के जंगलों का रुख किया। टाइगर के जंगल में जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और हाईवे पर ट्रैफिक दोबारा शुरू हो सका। हालांकि, वन विभाग की ओर से हाईवे पर टाइगर आने की पुष्टि नहीं की गई है।गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार टाइगर, भालू, बघेरे रणथंभौर नेशनल पार्क से बाहर आते रहे हैं। दो दिन पहले भी एक भालू जंगल से निकलकर शहर में आ गया था। जिसे रणथम्भौर नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ा था।
...

प्रदेश के भरतपुर जिले के बयाना में रात करीब 12ः00 बजे सांसद रंजीता कोली के घर पर अज्ञात बदमाशों ने तीन कारतूस समेत जान से मारने की धमकी को लेकर चिट्ठी चस्पा की है. सांसद के परिवार जनों का कहना है कि रात को उनके आवास पर 12ः00 बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई थी. सीओ अजय कुमार शर्मा का कहना है कि फायरिंग जैसी बात अभी सामने नहीं आई है. धमकी भरे पत्र व जिंदा कारतूस मिला है जिसे जब्त कर लिया है. सांसद रंजीता कोली के बीपी कम होने और घबराहट की शिकायत पर उन्हें उपचार के लिए बयाना अस्पताल ले जाया गया. जहां से सांसद रन्जीता कोली को भरतपुर रैफर कर दिया है. घटना की जानकारी को लेकर सबूत जुटाए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि आसपास कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से घटना के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल सांसद रंजीता कोली स्वस्थ है. इधर सूचना पर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचे हैं पुलिस कोतवाली प्रभारी पूरन सिंह मीणा व सीओ अजय शर्मा सहित पुलिस जाब्ता सांसद के आवास पर तैनात है....

बहरोड़ में हरियाणा बॉर्डर से लगते हुए गांव भगवाड़ी खुर्द गांव में 12 दिन पहले युवक की गोली मार कर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। भगवाडी कलां निवासी युवक मनदीप पुत्र विक्रम सिंह यादव की गोली मारकर हत्या के मुख्य आरोपियों को सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से वारदात में उपयोग लिए गए दो देशी कट्टे, उनकी निशानदेही पर दो पिस्टल, तीन मैगजीन, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। उनके साथी रहे दो बदमाशों से देसी कट्टे बरामद किए हैं। थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि मृतक मनदीप के द्वारा गांव भगवाडी कलां के जयंत मेघवाल के पिता मुकेश मेघवाल को थप्पड़ मारने बदला लेने के लिए हत्या की थी।बीकानेर से गिरफ्तार,पुलिस ने बताया की बहरोड़ पुलिस के द्वारा हत्यारों को बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है यहां पुलिस ने सादा वर्दी में रहकर बदमाशों की गहनता से तलाशी की गई और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस कार्यवाही में सिपाही मनोज कुमार, सतपाल तथा भिवाड़ी डीएसटी टीम के द्वारा सफलता हासिल की गई। गांव निवासी निम्भोर निवासी महेंद्र उर्फ टाइगर पुत्र दीवान चंद गुर्जर, भगवाडी कला निवासी जयंत उर्फ जेके पुत्र मुकेश मेघवाल तथा नवीन कुमार पुत्र जलेसिंह यादव को गिरफ्तार किया गया।हत्यारों के साथी भी पकड़े,पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने साथी गांव निम्भोर निवासी कमल पुत्र दीवान सिंह गुर्जर और गांव बिजोरावास निवासी अंकित उर्फ चोर पुत्र महेश यादव को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया गया। जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।...

नाबालिग से दुष्कर्म के करीब 16 साल पुराने मामले में पोक्सो कोर्ट क्रम-4 ने आरोपी को सजा सुनाई है। न्यायाधीश मोहम्मद आरिफ ने आरोपी विमल विश्वास (60), पराणिया थाना भंवरगढ़ जिला बारां हाल निवासी कोटा विज्ञाननगर थाना क्षेत्र को 10 साल की सजा व 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। आरोपी की बेटी व 17 साल की पीड़िता आपस में सहेलियां थी। पीड़िता अनपढ़ और मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर थी। आरोपी ने पीड़िता के कच्चे घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। और मौके से फरार हो गया था। सुनवाई के दौरान साल 2019 में पीड़िता की मौत हो गई थी।विशिष्ट लोक अभियोजक धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि 9 मई 2005 को विज्ञाननगर थाने में पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि उसके पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसके 1 लड़का व 4 लडकिया है। वो खुद चौका बर्तन का काम करती है। सबसे बड़ी बेटी थोड़ी मंदबुद्धि है। 9 मई को वो सुबह काम पर चली गई थी। पीछे से पड़ोस में रहने वाला विमल विश्वास घर में आया, और उसकी बड़ी बेटी से जबरन दुष्कर्म किया।शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अप्रैल 2019 में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया। इधर घटना के 14 साल बाद करीब 30 साल की उम्र में पीड़िता की मौत हो गई। अभियोजन पक्ष की 10 गवाहों के बयान कराए गए।...

गुरुग्राम (हरियाणा) से जयपुर आई महिला का गैंगरेप उसकी सहेली ने ही कराया। उसने अपनी सहेली को 20 हजार रुपए उधार दिए थे। वही लेने के मकसद से 5 नवंबर को महिला यहां आई थी। तीन दिन रुकने के बाद वापस जाने लगी तो सहेली ने धोखा दे दिया। दोस्तों के साथ मिलकर उसका अपहरण कराया। फिर दौसा इलाके में सामूहिक दुष्कर्म कराया। दौसा पुलिस ने सहेली व अन्य युवकों को कानोता से गिरफ्तार किया है।दौसा पुलिस ने सोमवार शाम को कानोता से तीन युवक व युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस रेप पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है। बयान भी दर्ज करवा लिए हैं। महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी सहेली जयपुर में रहती है। उसने सहेली को 20 हजार रुपए उधार दिए थे। वह रुपए लेने के लिए जयपुर 5 नवम्बर को आई थी। तीन दिनों तक उसके साथ ही रही। दौसा निवासी बाबूलाल शर्मा उसकी सहेली का दोस्त है। वह अक्सर उसके पास आता रहता था। 7 नवम्बर को वह वापस गुरुग्राम जाना चाहती थी। उसकी सहेली व बाबूलाल ने उसे जाने से मना किया। नहीं मानी तो उसे कार में छोड़ने की बात बोलकर ले गए।कानोता के पास सहेली कार से उतर गई। तब वह भी कार से उतरने लगी, तो उसे उतरने नहीं दिया। पकड़कर अंदर बैठा लिया। कार में बाबूलाल के साथ दो युवक पहले से थे। रास्ते में एक और युवक मिल गया। वे चारों उसे धमकी देकर दौसा से पहले लालसोट रोड बिजौरी के जंगल में ले गए। वहां सुनसान जगह पर कार में ही युवती के साथ गैंगरेप किया। वह कार से निकल सड़क की ओर आ गई। तब चारों उसे छोड़ कर भाग गए।युवती सड़क पर बेहोश हो गई। वहां पर एक बस चालक ने उसे देखा। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। दौसा के महिला थाने में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़िता ने पुलिस को बाबूलाल व सहेली के बारे में बताया। वह अन्य तीनों को नहीं जानती है। वे उसे रास्ते में ही मिले थे। महिला गुरुग्राम में अपनी बहन के पास रहती है। उसके दो बच्चे है। 6 महीने पहले वह पति से तलाक ले चुकी है। महिला के परिजन भी गुरुग्राम से दौसा आ चुके है।...

पदमश्री प्राप्त ऊषा चौमर मंगलवार को अपने घर अलवर के हजूरगेट पहुंची। 18 साल पहले ये घरों में शौच साफ करती थीं। मैला ढोना ही इनका काम था। लोग इनकी परछाई से भी दूर भागते थे। अब डेढ़ दशक में सब उल्टा हो गया। अब पदमश्री प्राप्त ऊषा चौमर से हर कोई मिलना चाहता है। गले लगना चाहता है। दिल्ली में राष्ट्रपति से पदमश्री प्राप्त करने के बाद अलवर लौटी ऊषा चौमर का जगह-जगह स्वागत हुआ। महिलाएं गले लग रही हैं। यह बड़े बदलाव की तस्वीर है। जो ऊषा चौमर के प्रयासों से संभव हुआ है।वर्ष 2003 से पहले मैला ढोने वाली ऊषा सुलभ इंटरनेशनल संस्थान के संपर्क में आई। उसके बाद खुद ने मैला ढोना छोड़ा। आचार-सिलाई जैसा कामकाज सीखने के साथ दूसरी महिलाओं को प्रेरित किया। उनको भी मैला ढोने जैसे काम से दूर किया। उसी की बदौलत समाज में बदलाव आया। सरकारों तक यह जानकारी पहुंची। ऊषा को पहले सफाईगिरी अवार्ड भी मिल चुका है। कई देशों की यात्रा कर चुकी है। अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको पदमश्री अवार्ड देकर सम्मानित किया है।ऊषा चौमर के तीन बच्चे हैं। दो नौकरी करते हैं। बेटी पढ़ाई कर रही हैं। वे कहती हैं कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिदंगी इतनी बदल जाएगी।घरों में मैला साफ करने वाली को कई बड़े अवार्ड मिल जाएंगे। हर कोई उसे सर आंखों पर बैठाने का प्रयास करेगा। यह बड़ा बदलाव है। इस बदलाव से समाज में भी नयापन आया है। जिसकी बदौलत ही उनको सम्मान मिला है।...

झुंझुनू के बगड़ थाना इलाके में एक 60 साल के रिटायर्ड फौजी ने 12 साल की बच्ची से रेप किया। बगड़ थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड फौजी सुल्तान (60) को गिरफ्तार कर लिया है। बगड़ थाना एसएचओ श्रवण कुमार ने बताया की घटना शनिवार सुबह की है। गांव के कुछ बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे। वहां से गुजर रहे रिटायर्ड फौजी सुल्तान की नजर बच्ची पर पड़ी। आरोपी ने पता किया तो बच्ची के माता पिता घर नहीं होने की जानकारी मिली। इसके बाद बुरी नियत से सुल्तान बच्ची को बहला फुसलाकर उसका हाथ पकड़ कर उसके घर के अंदर ले गया। रेप किया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।आरोपी के जाने के बाद बच्ची ने पड़ोसियों को घटना के बारे में बताया। बच्ची ने का कि घर में आने वाले अंकल ने गलत काम किया है। जानकारी मिलते ही पड़ोसियों ने खेत पर गए बच्ची के माता-पिता को फोन कर घर बुलाया। बच्ची से जानकारी लेकर बच्ची के पिता ने बगड़ थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने कुछ घंटों के अंदर ही आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।घर में आना जाना था आरोपी काबगड़ थाना अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि एक गांव में रहने के चलते आरोपी का बच्ची के घर आना जाना था। बच्ची आरोपी को अंकल बुलाती थी। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी की नजर बच्ची पर पड़ी तो नियत खराब हो गई। आरोपी के परिवार में पत्नी और दो लड़कियां है। आरोपी की दोनों लड़कियों की शादी हो चुकी है।आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।
...

श्रीगंगानगर के गांव तेरह क्यू के रूपराम सहारण के परिवार की खुशियां छिन गईं। जैसलमेर के तनोट रोड पर हुए सड़क हादसे में इस परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए विशाल और वर्षिका अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। इस परिवार में अब रूपराम और उनकी पत्नी तथा एक चार साल का बेटा ही बचे हैं। जान गंवाने वाली अंजू का पिछले दिनों थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में चयन हुआ था। उसे जॉइनिंग का इंतजार था।वर्षिका की हुई थी छह माह पहले शादी
हादसे में मारी गई विशाल की बहन वर्षिका की शादी छह माह पहले अप्रैल में हुई थी। शादी के बाद पिता रूपराम अपने बेटे और बेटी दोनों की शादी करके चिंता मुक्त हुए थे। रूपराम को तो अब तक पता भी नहीं है कि बेटे विशाल, बेटी वर्षिका और बहू रिंकू की मौत हो चुकी है। उन्हें अब तक केवल उनके घायल होने की सूचना दी गई है। विशाल की बहन वर्षिका की शादी गांव बशीर में जमींदार परिवार में हुई थी।विशाल पीलीबंगा में स्कूल चलाता है। स्कूल में दिवाली की छुटि्टयां चल रही थीं। परिवार घूमने निकल गया था। दिवाली के अगले दिन शाम को परिवार के लोग जैसलमेर के लिए रवाना हुए। छह नवम्बर को इन लोगों ने रामदेवरा में धोक लगाई। सात नवम्बर को ये लोग तनोट जाने के लिए रवाना हुए। इसी दौरान हादसा हो गया।हादसे का शिकार हुई विशाल के ताऊ के बेटे राजीव की पत्नी अंजू का पिछले दिनों ग्रेड थर्ड टीचर एग्जाम में चयन हो गया था। कुछ ही दिन में उसे जॉइनिंग मिलने वाली थी। राजीव और उसका परिवार बेहद खुश था। उन्हें लग रहा था कि कुछ ही दिन में परिवार की एक मेंबर सरकारी सेवा में होगी। अंजू की मौत के बाद से राजीव और उसका परिवार सदमे में है। गांव का माहौल गमगीन है। हादसे में एक साथ पांच लोगों की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है।हादसे में मारे गए विशाल और उसकी पत्नी रिंकू का बेटा आर्यन महज चार साल का है। माता-पिता के जैसलमेर यात्रा पर जाने के दौरान वह गांव में ही दादा रूपराम और दादी के पास था। रविवार को हुए हादसे ने उसके सिर से माता-पिता का साया ही छीन लिया। गांव के लोगों में बेटे आर्यन को लेकर चिंता है। उनका कहना था कि चार साल के मासूम का अब क्या होगा।...

अलवर के जंगल में तांत्रिक से छुड़वाकर घर ले जाई जा रही महिला पेड़ से लटकी हुई मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसे तंत्र विद्या से एक व्यक्ति अपने साथ ले गया था, उसे वापस ला रहे थे। रास्ते में महिला शौच जाने के लिए कार से उतरी और कुछ देर बाद पेड़ से लटकी मिली।रामगढ़ के धनेटा गांव निवासी सुखवीर ने पुलिस को बताया कि 22 अक्टूबर को उसकी बहन नेहा को गोठड़ा गांव से देव कुमार नाम का व्यक्ति तंत्र विद्या से भगा ले गया। 5 नवंबर को दोनों के बारे में पता चला कि वे मोहन गार्डन विकास नगर में हैं। वहां पहुंचे तो नेहा देव के साथ मिल गई। नेहा को कार से उसके गांव वापस धनेटा लेकर आ रहे थे। रात का समय था। किशनगढ़बास के निकट नेहा ने कहा कि उसे शौच जाना है। वह कार से नीचे उतर गई। थोड़ी देर बाद ही अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से गायब हो गई। काफी देर तक तलाशा, लेकिन नहीं मिली।करीब एक घंटे बाद घासोली गांव में एक व्यक्ति ने आवाज लगाई कि पेड़ पर शव लटका हुआ है। जाकर देखा तो शव नेहा का था। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया।...

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस को लेकर फिर सावधान किया हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार त्योहारों के दौरान हुए आवागमन से कोरोना के मामले बढ़ सकते है. सभी को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए. इससे त्योहारों के बाद भी खुशियां और उल्लास बना रहे. यूरोप के देशों में फिलहाल कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है.वहां गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीज अधिकांश वो हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई. लापरवाही ना बरतें एवं वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं. कोविड प्रोटोकॉल और वैक्सीन ही कोरोना से जीत का रास्ता है....

जिले में सोशल मीडिया के जरिए अपराधों का बोलबाला दिनोंदिन बढ़ रहा है। यहां सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने व फर्जी अकाउंट बनाकर महिला व युवतियों को ब्लैकमेल करने का नया ट्रेंड इन दिनों जोरों पर है। ताजा मामला बांदीकुई थाना क्षेत्र का है जहां नाबालिग किशोरी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोपी द्वारा नाबालिग को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ बन्टा बैरवा निवासी कृष्णा नगर बांदीकुई को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस थाने में 25 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने एफआइआर दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी के नाम से एक युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। आरोपी द्वारा नाबालिग को फोन पर धमकी दी जा रही है कि तू मुझसे दोस्ती कर वरना मैं और भी अश्लील वीडियो वायरल करूंगा।वहीं नाबालिग को डरा-धमका कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया तथा फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप में नाबालिग नाम की फर्जी फेसबुक से अश्लील वीडियो वायरल कर दी। थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि इस सम्बंध में रिपोर्ट मिलने पर आईटी एक्ट तथा लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी गोलू उर्फ बंटा बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पकड़ने में थाने के कांस्टेबल राजेंद्र, निहाल सिंह, नेमीचंद व किशोरीलाल की टीम को सफलता मिली है।...

पाली जिले के पांचलवाड़ा गांव निवासी 12वीं की छात्रा की हत्या के मामले में कई नए तथ्य सामने आए हैं। जांच में आरोपी ने बताया कि नाबालिग प्रेमिका इग्नोर करने लगी तो उसकी हत्या कर डाली। पुलिस उस तक न पहुंच सके इसलिए आरोपी ने प्रेमिका की आईडी पर ही मोबाइल सिम खरीद रखी थी। लड़की के परिवार से बचे रहने के लिए आरोपी खुद की आईडी की सिम का उपयोग प्रेमिका से बात करने के लिए नहीं करता था।16 साल की नाबालिग ने जब शादी के लिए जोर डाला तो आरोपी मुकर गया। इस पर नाबालिग ने उससे बात करना धीरे-धीरे कम कर दिया। लड़की इग्नोर करने लगी। इसका नतीजा यह रहा कि आरोपी विक्रम माली यह सोचने लगा कि उसने किसी ओर से दोस्ती कर ली है। अब उससे बात नहीं करना चाहती। इसके चलते उसने 1 नवंबर की शाम को नाबालिग को मिलने के लिए पांचलवाड़ा गांव के पास सुनसान पानी की टंकी के पास बुलाया।मर्डर से पहले बोला- तुम किसी और लड़के से बात करती हो,जहां विक्रम माली ने उससे कहा कि तुम किसी और लड़के से बात करती हो। इस पर दोनों में बहस हो गई। आवेश में आकर विक्रम ने एक के बाद एक पत्थर से कई वार अपनी नाबालिग प्रेमिका के सिर पर किए, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी को 3 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। जो फिलहाल 8 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर है।ये है मामला
दरअसल सोमवार शाम (1 नवंबर) को पाली जिले के फालना थाना क्षेत्र के पांचलवाड़ा गांव निवासी 12वीं की नाबालिग छात्रा का बिना बताए घर से निकल गई थी। 2 नवंबर की शाम को उसका शव गांव में सुनसान क्षेत्र में बनी पानी की टंकी के मिला। मामले में पुलिस ने 3 नवंबर को दांतीवाड़ा गांव निवासी 19 वर्षीय विक्रम माली पुत्र अमृतलाल माली को फालना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था। आरोपी फिलहाल 8 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर है।...

श्रीगंगानगर के कांग्रेस नेता अशोक चांडक और बिल्डर समूह रिद्धि सिद्धि ग्रुप के 33 ठिकानों पर करीब सप्ताहभर चली आयकर की छापेमारी में 50 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी की जानकारी सामने आई है। यह कार्रवाई 28 अक्टूबर को जयपुर और श्रीगंगानगर के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ की गई थी। आयकर विभाग ने 2.31 करोड़ की नकदी और 2.48 करोड़ की ज्वैलरी जब्त की है।कांग्रेस नेता और बिल्डर ग्रुप से जुड़ी कंपनियों का शराब, सैंड माइनिंग और रियल एस्टेट का कारोबार है। संबंधित ग्रुप ने 35 करोड़ की अघोषित आय मानकर उस पर इनकम टैक्स् देने की पेशकश भी कर दी है। आयकर विभाग ने यह राशि 50 करोड़ से ज्यादा बताई है। इस अंतर की वजह से फिलहाल पेशकश मंजूर नहीं की गई है।दस्तावेजों की पड़ताल जारी-आयकर कार्रवाई में बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। तलाशी के दौरान बेहिसाब नकदी लेने और उससे जमीन खरीदने के दस्तावेज भी मिले हैं। बजरी की बिक्री से मिलने वाली नकदी को अकाउंट बुक में नहीं दिखाकर अलग रजिस्टर में हिसाब रखा जा रहा था। उस हिसाब के दस्तावेज भी मिले हैं। नकद बिक्री को अकाउंट बुक में दर्ज नहीं किया जा रहा था। आरोप है कि यह सब टैक्स चोरी के लिए किया गया है। आयकर टीमें इन दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।250 से ज्यादा कर्मचारी थे कार्रवाई में-आयकर की टीमों में शामिल 250 से ज्यादा कर्मचारियों ने एक साथ छापेमारी की थी। कांग्रेस नेता के शराब, रियल एस्टेट और मेडिकल सहित कई कारोबार से होने वाली वास्तविक आय और इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाई गई आय में अंतर पाया गया था। इनकम टैक्स की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद छापे मारे गए थे। मुंबई आयकर की टीम ने राजस्थान टीम को कुछ इनपुट दिया था, जिसके बाद एक साथ इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई।
...

पिछले साल करीब एक दर्जन दुकानें जल गई थी। लेकिन इस बार दुकान के बाहर लगे तिरपालों में आग लगी। जिस पर जल्दी काबू पा लिया गया। दुकानों में आग लग जाती तो पहले की तरह करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता था। लेकिन समय पर दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया।पिछले साल भी रात करीब 8 बजे लगी आग-पिछले साल भी रात को करीब 8 बजे ही आग लगी थी। इस बार दिवाले के अगले दिन गोवर्धन की रात को आग लगी। आग दुकानों के आगे के तिरपालों में लगी। मौके पर शहर विधायक संजय शर्मा व एसपी तेजस्वनी गौतम सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए थे। एसपी ने बताया कि संभवतया आग पटाखे के कारण लगी थी। लेकिन समय पर आग पर काबू पा लिया गया।दुकान की ऊपरी मंजिल पर आग-चूड़ी मार्केट स्थित जूता बाजार के ऊपरी मंजिल पर अज्ञात कारणों से आग लगी थी। एक-दो दुकानों के तिरपाल जरूर आग से जल गए। लेकिन करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। दुकानों के अंदर आग लग जाती तो मोटा नुकसान होता और आग पर काबू पाने में भी मुश्किल होती। पिछले साल रात भर आग नहीं बुझ सकती थी। असल में यह पूरा मार्केट सटा हुआ है। छोटी-बड़ी दुकानें हैं।...

गूगल पर देखे हत्या के तरीके,शक करता था सनकी युवक; हत्या के बाद मोबाइल पर सर्च किया, सजा कितनी होगीपाली जिले के पांचलवाड़ा गांव निवासी 12वीं की छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात खुलासा कर दिया। दांतीवाड़ा गांव निवासी एक युवक ने उसे प्रेमजाल में पिछले तीन साल से फंसा रखा था। जो सनकी था। युवती पर शक करता था। इसको लेकर दोनों में कई बार झगड़ा होता रहता था। आरोपी ने हत्या से पहले गूगल सर्च किया था। जिसमें हत्या के तरीके और सजा के बारे में जानकारी ली थी।सोमवार शाम (1 नवंबर) को नाबालिग युवती युवक के बुलाने पर पांचलवाड़ा गांव में सुनसान क्षेत्र में बनी पानी की टंकी के पास मिलने पहुंची। देर से आने पर प्रेमी विक्रम माली ने कहा कि इतनी देर से क्यों आई, क्या किसी ओर से बात चल रही थी। इस पर दोनों में बहस हो गई।आवेश में आकर दातीवाड़ा गांव निवासी 19 वर्षीय विक्रम माली पुत्र अमृतलाल माली ने नुकीले पत्थर से एक के बाद एक कई वार नाबालिग के सिर पर कर दिए। उसकी मौत हो गई। जब उसके होश ठिकाने आए तब उसे पता चला कि उसने कितना बड़ा गुनाह कर दिया। पुलिस से बचने के लिए वह मंगलवार (2 नवंबर) को ही मुंबई भागने के लिए घर से निकल गया। जिसे पुलिस ने फालना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।...

रीट 2021 परीक्षा में चप्पल से नकल करवाने वाले गैंग के मुख्य सरगना तुलसाराम कालेर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। यह बड़ी सफलता गंगाशहर पुलिस को मिली है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने दैनिक भास्कर से बातचीत में इसकी पुष्टि कर दी है।पुलिस अधीक्षक यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौरिया पिछले कई दिनों से तुलसाराम के पीछे लगे थे। पुलिस के पास पुख्ता सूचना थी कि वो दीपावली पर इधर आ सकता है। बताया जा रहा है कि लूणकरनसर के आसपास बुधवार रात को ही तुलसाराम को गिरफ्तार करने की कार्रवाई हो गई थी। अब तक पुलिस इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कर दिया कि तुलसाराम अब उनकी गिरफ्त में है। उसे आज या कल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा सकता है।चाणक्य कोचिंग इंस्टीट्यूट का संचालक तुलसाराम कालेर चूरू जिले के रामपुर देवानी का रहने वाला है। वर्ष 1991 में पुलिस में भर्ती हुआ था। 1994 में हवाला के एक मामले में जब्त राशि अपने पास रखने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया। उसके बाद 2007 में उसने आरएएस का एग्जाम दिया। जिसमें 19वीं पोजीशन आई। वर्ष 2014 में वह अपने एक रिश्तेदार की जगह एसआई की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था।कालेर की पत्नी आरपीएस है। उसकी पोस्टिंग अजमेर में है। बीकानेर के पवनपुरी क्षेत्र में उसका निवास है। इंस्टीट्यूट फिलहाल बंद है। तुलसाराम ने एक पारी के पेपर के लिए अभ्यर्थियों से पांच से सात लाख रुपए के बीच में सौदा तय किया था। पता चला है कि तुलसाराम ने प्रदेशभर में 25 से अधिक लोगों को विशेष डिवाइस लगी चप्पल उपलब्ध कराई थी।...

अलवर जिले के बानसूर के गांव गूंता में अनूठी परम्परा है। दीपावली के त्यौहार के दिन गांव की महिला व बच्चे श्मशान घाट जाकर सती माता की पूजा करते हैं। वहीं शाम को घर-घर लक्ष्मी की पूजा होती। सती माता की पूजा कर लोग परिवार के सदस्यों की लम्बी उम्र व खुशहाली की कामना करते हैं। यह रिवाज पिछले करीब 1 दशक से ज्यादा हुआ है।नई शादी हो या नवजात का जन्म-गांव में खासकर किसी के घर में नई शादी हुई हो या नवजात का जन्म। ऐसे अधिकतर परिवार दिवाली के दिन श्मशान घाट पर सती माता की पूजा करने जाते हैं। खासकर महिलाओं के साथ ही छोटे बच्चे पहुंचते हैं। वहां पूजा अर्चना करते हैं। परिवार के सदस्यों की लम्बी उम्र की कामना की जाती है। ऐसी भी मान्यता है कि बीमार सदस्य के ठीक होने की मनोकामना करने से काम हो जाता है।
 ...

दिवाली पर केंद्र और कुछ राज्यों ने जनता को तोहफा दिया है. दिवाली से ठीक एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी  घटाने का ऐलान किया था. अब इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने केंद्र सरकार से और अधिक Excise Duty कम करने की मांग की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार तो ट्वीट करते हुए कहा कि केन्द्र द्वारा Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है, फिर भी हमारी मांग है कि महंगाई को कम करने के लिए केन्द्र को और अधिक Excise Duty कम करनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट के साथ एक लेख साझा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के Excise Duty कम करने पर राज्य का VAT स्वत: ही कम हो जाता है. अत: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल पर 5 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर Excise Duty कम करने से VAT की दर में पेट्रोल 1.8 रुपये प्रति लीटर व डीजल पर 2.6 रुपये प्रति लीटर की कमी होगी. इससे राज्य के VAT राजस्व में लगभग 1800 करोड़ प्रति वर्ष की हानि होगी. इस प्रकार राज्य में पेट्रोल रुपये 6.8 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 12.6 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा. प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला प्रशासन, ऑयल कम्पनियों व पेट्रोल पम्पों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि पेट्रोल-डीजल की दरमों में कमी का लाभ सीधा आमजन को मिले. हम जानते हैं कि जितनी Excise Duty केंद्र कम करेगा, उसी अनुपात में VAT स्वत: ही कम होता है, जैसा कि कल के फैसले से 1800 करोड़ का राजस्व राज्य को कम मिलेगा एवं 29 जनवरी, 2021 को 2 प्रतिशत VAT राज्य सरकार ने कम किया था तो 1000 करोड़ की राजस्व हानि हुई. इस प्रकार कुल 2800 करोड़ के राजस्व की हानि प्रति होगी.  केंद्र सरकार को Excise Duty कम करने का आग्रह करते रहे हैं, जिससे आमजन को Excise Duty एवं VAT में कमी का लाभ एक साथ मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करूंगा कि Excise Duty में और कमी करके महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत प्रदान करें. हमारी सरकार इससे होने वाली वेट राजस्व की हानि को जनहित में उठाने को तैयार है. ...

जयपुर पुलिस ने बाप-बेटी के साथ 5 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों बाप-बेटी ऑनलाइन डिमांड पर वाहनों को चोरी करवाते थे। दोनों पहले वॉट्सऐप पर कार की फोटो मंगवाते थे। इसके बाद कार को बेचने के लिए डील कर लेते। फाइनल डील होने पर कार चोरी करवाते थे। टोल-टैक्स से बचते हुए गांवों के रास्ते से पाली में ले जाकर बेचते थे।डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया कि करधनी पुलिस ने मुस्कान बानो और उसके पिता अब्दुल मजीद निवासी मारवाड़ जंक्शन, पाली को गिरफ्तार किया है। इनकी गैंग में शामिल मालीराम मीणा, पवन मीणा, अब्दुल अजीज को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मालीराम मीणा की जेल में रहने के दौरान नरेंद्र बैरवा निवासी दूदू से पहचान हुई थी। नरेंद्र बैरवा पिकअप चोरी के मामले में जेल में बंद था। मालीराम दिसंबर 2020 में जेल से बाहर आया था। नरेंद्र मार्च 2021 में जेल से बाहर निकला था।जेल से बाहर आकर शुरू किया गाड़ी चोरी का काम-मालीराम ने जेल से बाहर आने के बाद नरेंद्र के साथ मिलकर गाड़ियों को चोरी करने का काम शुरू किया। चोरी की गाड़ियों को नरेंद्र बेचता था। मालीराम गाड़ियों को चोरी करवाता था। नरेंद्र पहले मारवाड़ जंक्शन में दोनों बाप-बेटी को गाड़ी बेचने के लिए देता था। बाद में मालीराम का इनसे सीधा संपर्क हो गया।मालीराम चोरी से पहले गाड़ियों की फोटो मुस्कान और अब्दुल मजीद को वॉट्सऐप पर भेजता था। वे दोनों बाजार में ग्राहक तलाश कर डील कर लेते थे। इसके बाद गाड़ी चोरी करके बेच देते थे। ये रुपए फोन पे और पेटीएम से ऑनलाइन भेज देते थे।...

दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। सरकार ने रात में दो घंटे यानी 8 बजे से 10 तक ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी है। दो घंटे के अलावा बाकी समय में पटाखे-आतिशबाजी चलाने पर 2000 रुपए जुर्माना लगेगा। गृह विभाग ने 15 अक्टूबर को ही ग्रीन पटाखे फोड़ने संबंधी अनुमति देने की गाइडलाइन जारी की थी।NCR में शामिल अलवर, भरतपुर के इलाकों में ग्रीन पटाखे भी नहीं चला सकेंगे। प्रदेश भर में ग्रीन पटाखों के अलावा तेज शोर करने वाले और साधारण पटाखों की खरीद और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है। प्रतिबंधित पटाखे और आतिशबाजी बेचने-खरीदने पर जुर्माने का प्रावधान है। सभी कलेक्टरों ने इसे लेकर पहले से आदेश जारी कर रखे हैं।प्रतिबंधित पटाखे बेचने पर 10 हजार जुर्माना, खरीदने पर 2000 जुर्माना-ग्रीन पटाखों के अलावा सभी तरह के पटाखों की खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध है। प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले पर 10 हजार रुपए का जुर्माना और खरीदने वाले पर 2000 रुपए का जुर्माना लगेगा। रात आठ बजे से पहले और रात 10 बजे बाद ग्रीन पटाखे या ग्रीन आतिशबाजी चलाने पर भी 2000 रुपए का जुर्माना लगेगा।जिन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होगा, वहां ग्रीन पटाखों पर भी बैन रहेगा
जिन शहरों में प्रदूषण बहुत ज्यादा है, एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब है। वहां ग्रीन पटाखों, ग्रीन आतिशबाजी चलाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की वेबसाइट से पता की जाएगी। उस डेटा के आधार पर ही ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति देने या नहीं देने पर प्रशासन फैसला करेगा। एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार होने पर ही ग्राीन पटाखे चलाने की अनुमति होगी।पिछली दिवाली पर हर तरह के पटाखे-आतिशबाजी पर बैन था, इस बार भी प्रतिबंध लगाने के बाद हटायापिछले साल दिवाली पर सरकार ने कोरोना मरीजों को होने वाली तकलीफ का हवाला देकर हर तरह के पटाखों-आतिशबाजी पर रोक लगाई थी। इस बार भी राजस्थान सरकार ने 30 सितंबर को ही 31 जनवरी तक पूरे प्रदेश में पटाखों, आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया था। पटाखों पर लगातार दूसरे साल प्रतिबंध लगाने का प्रदेश भर में व्यापारियों ने विरोध किया। इसके बाद सरकार ने फैसला बदला। ग्रीन पटाखे बेचने-खरीदने की मंजूरी दी गई।दिवाली पर सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी, रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगादिवाली पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने पर पाबंदी रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। प्रदेश भर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस समय में बेवजह बाहर निकलने पर रोक रहेगी।...

पाली जिले के छोटे से गांव बोयल (सोजत) में रहने वाले प्रकाश देवासी ने REET लेवल-1 में 146 अंक हासिल कर प्रदेश भर में छठा स्थान प्राप्त किया है। प्रकाश ने बताया कि वे रोजाना करीब 12 घंटे पढ़ाई करते थे। भेड़-बकरियों को चराने जाने के दौरान भी जंगल में किताब साथ लेकर जाते थे। उनका टारगेट 135 अंक लाने का था। लेकिन प्रदेश में छठा स्थान मिलेगा, यह उन्होंने कभी नहीं सोचा था। प्रकाश ने कहा कि प्रदेश में छठी रैंक आना उनके लिए दीपावली बोनस जैसा है।प्रकाश ने बताया कि पिछले तीन-चार साल से कॉम्पिटीशन की तैयारी में जुटा था। लॉकडाउन में तैयारी करने का और अच्छा मौका मिला। पिता की मदद के लिए भेड़-बकरियों को चराने के लिए जंगल में लेकर चला जाता। इस दौरान अपनी किताबें भी साथ रखता। प्रकाश ने कहा, जंगल के शांत माहौल में पढ़ाई करने का अलग ही आनंद था।पुराने पेपर देखकर तैयारी की, जिससे समझ में आ गया कि किस तरह के प्रश्न परीक्षा में आएंगे। इसके साथ ही जयपुर जाकर कोचिंग भी की। उन्होंने कहा कि किसी भी टारगेट को पूरा करने या सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि सब कुछ छोड़कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए नियमित रूप से सिर्फ पढ़ाई पर फोकस किया जाए।तीन भाई बहनों में सबसे छोटे प्रकाश ने बताया कि उनका सपना IAS अधिकारी बनने का है। इसे लेकर संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।...

 राजस्थान पुलिस ने भरतपुर जिले में जिला न्यायाधीश स्तर के एक अधिकारी को 14 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया.पीड़ित बालक की मां ने मथुरागेट थाना क्षेत्र में भरतपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अदालत के जिला न्यायाधीश स्तर के अधिकारी और दो अन्य के खिलाफ बालक को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ एक माह तक अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला दर्ज करवाया था. भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार ने बताया कि निलंबित न्यायाधीश को जांच के लिये बुलाया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार किया गया.उन्होंने बताया कि मामले में अनुसंधान और गिरफ्तारी उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश के अनुसार की गई है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष अदालत में तैनात न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह के खिलाफ मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज होने के बाद राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने 31 अक्टूबर को उन्हें निलंबित कर दिया था.पीड़ित की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर न्यायाधीश और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में बालदुराचार (कुकृत्य) करने वाले न्यायाधीश जितेन्द्र सिंह गोलिया और राहुल कटारा व अंशुल सोनी पर पीड़ित को घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है.राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा न्यायाधीश को निलंबित किए जाने के तुरंत बाद राज्य के गृह विभाग ने पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर लाल यादव को भी निलंबित कर दिया. पुलिस ने बताया कि न्यायिक अधिकारी ने कंपनी बाग स्थित डिस्ट्रिक क्लब में 14 वर्षीय बालक के साथ दोस्ती की थी. बालक वहां टेनिस खेलने जाता था...

धन्वंतरी जयंती और आयुर्वेद दिवस के अवसर पर एचसीएम रीपा में आयोजित छठे राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान आयुर्वेद पद्धतियों के लिए देशभर में अलग पहचान रखता है. प्रदेश में सभी चिकित्सा पद्धतियों की सुविधा के लिए एक संस्थागत ढांचा तैयार किया गया है, जिसका लाभ प्रदेश और देश-विदेश के लोगों को हो रहा है. उन्होंने कहा की प्रदेश की आयुष नीति दर्शाती है कि सरकार आयुर्वेद और अन्य देशी पद्धति से आमजन को लाभान्वित करने के लिए बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपलब्ध आयुर्वेद, होम्योपैथिक, नेचुरोपैथी व यूनानी चिकित्सा सुविधाओं से आमजन के साथ पर्यटक भी लाभान्वित हो इसके लिए मेडी ट्यूरिज्म सेंटर्स की स्थापना की जा रही है. इन सेंटर्स की स्थापना के लिए नाथद्वारा, उदयपुर, कुंभलगढ़, पुष्कर, घाटा मेहंदीपुर एवं नाकोड़ा में निःशुल्क भूमि का आवंटन किया गया है. वहीं अन्य धार्मिक स्थल जहां मेडी ट्यूरिज्म सेंटर्स बनने हैं वहां के लिए जल्द ही भूमि उपलब्ध करायी जाएगी. आयुर्वेद मंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेद सुविधाओं का विस्तार आधुनिक तौर पर हो इसके लिए 1 हजार आयुर्वेद औषधालयों को हैल्थ एंड वैलनैस सेंटर्स के तौर पर विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें से 500 आयुर्वेद औषधालयों 56 करोड़ की राशि से हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तौर पर विकसित किया जा चुका है, जबकि शेष सेंटर्स के चिन्हीकरण के लिए प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जा चुका है. डॉ शर्मा ने कहा कि प्रदेश में देशीय चिकित्सा पद्धतियों का ढांचा मजबूत करने के साथ नियुक्तियां भी निरंतर की जा रही है. ...

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंगबोर्ड स्थित अस्पताल में एक गर्भवती ने प्रसव के दौरान दम तोड़ दिया। उसके दो नवजात जुड़वा बच्चों की भी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया व अस्पताल में हंगामा किया। मृतक प्रसुता के पति ने बताया कि प्रसव के दौरान अस्पताल में लापरवाही बरती गई है। एक बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी हालत स्वस्थ बताई थी। और दूसरे बच्चे का प्रसव की बात कही थी। प्रसुता के पति ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित वसुंधरा हॉस्पिटल में 33 वर्षीय दीपा का प्रसव होना था। इस दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस रिपोर्ट में मृतका के पति ने आरोप लगाया कि अंतिम समय तक डॉक्टर उसे बचाने की बजाय एक लाख रुपए जमा करवाने पर जोर दे रहे थे। जिसको लेकर मंगलवार सुबह अस्पताल में हंगामा भी हुआ। जानकारी के अनुसार, 33 वर्षीय दीपा का गर्भावस्था में उपचार वसुंधरा अस्पताल की डॉक्टर रेनू मकवाना के पास चल रहा था। सोमवार को वह नियमित जांच के लिए आई तो जूनियर डॉक्टर्स ने उसकी जांच की। सबकुछ सामान्य बता घर जाने को कहा। जब जूनियर डॉक्टर ने रेनू मकवाना को रिपोर्ट भेजी तो उन्होंने फोन पर कहा कि इन्हें तुरंत भर्ती करें, स्थिति गंभीर है। जिस पर दीपा के पति चंदन सिंह ने पूछा कि 5 मिनट पहले सब कुछ सामान्य था, अचानक गंभीर कैसे हो गया? तो डॉक्टर ने कहा कि हम ज्यादा समझते हैं, आप दस हजार रुपए जमा करवा दीजिए। चंदन के अनुसार दीपा को ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनके बेटा हुआ है। मां-बेटे दोनों स्वस्थ हैं। दूसरी डिलीवरी भी कुछ देर बाद करवा देंगे। चंदन का दावा है कि बेटे के जन्म के 10 या 15 मिनट बाद उससे कहा गया कि बच्चे की मृत्यु हो गई है। दीपा को बचाने के लिए आप तुरंत काउंटर पर एक लाख रुपए जमा करवाइए। पैसे जमा कराने की हामी भरने के बावजूद अस्पताल स्टाफ उन्हें बार-बार पैसे जमा करवाने का दबाव डालने लगा। 15 मिनट बाद डॉ रेणु खुद आईं और कहा कि आपने रुपए अभी तक जमा नहीं करवाए। इसलिए हम दीपा को नहीं बचा पाए हैं। आपकी बेटी की भी मौत हो गई है। देर रात डॉक्टरों ने दोनों नवजात और प्रसूता को मृत घोषित कर दिया।मौत के बाद जब चंदन ने डॉक्टर से सवाल किए, तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया जिसके बाद परिजन अस्पताल में एकत्र हो गए। सुबह हंगामा भी हुआ, जिसके बाद चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस में डॉ रेनू मकवाना और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। प्रसूता व दोनों नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की गई है।
वसुंधरा अस्पताल की ऑनर गायनोलॉजिस्ट डॉ रेणु मकवाना ने बताया कि प्रसूता को एनाफायलेक्सिस रिएक्शन हो गया था। यह रिएक्शन हजारों में एक को होता है। इंजेक्शन टेस्टिंग के दौरान रिएक्शन की वजह से मौत हो गई। हमारी तरफ से पूरी कोशिश की गई थी बचाने की।पैसे जमा करवा चंदन ने पत्नी को भर्ती करवा दिया।....

डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के तंबोलिया गांव में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। एक पिता ने अपने 11 साल के बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी। पास ही सो रही पत्नी व डेढ़ माह के बेटे को मारने के लिए छुरा घोंपा। दर्द से तड़पते भाई के रोने व मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर 6 साल की बेटी नींद से जागी। पिता उसे मारने के लिए दौड़ा तो चिल्लाते हुए भागकर पास ही घर में सो रहे दादा-दादी के पास पहुंचकर जान बचाई। वहां से भागे पिता ने कुएं में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी व डेढ़ महीने के बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया और बेटे के शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस ने पिता को कुएं से निकालकर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने चार दिनों से परिवार की हत्या के बाद सुसाइड की प्लानिंग के बारे में बताया।धंबोला थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि तंबोलिया गांव में नरेश मीणा (35) वेल्डिंग की दुकान करता है। वह यहां अपनी पत्नी लक्ष्मी (30), बेटे विशाल (11) व 6 साल की बेटी और डेढ़ महीने के बेटे के साथ यहां रहता है। पास ही घर में भाई व माता-पिता रहते हैं। घटनाक्रम के मुताबिक, परिवार के सभी सदस्य रात को खाना खाकर सो गए। नरेश मीणा के पास उसका बेटा विशाल सो रहा था। उसकी पत्नी लक्ष्मी बेटी व डेढ़ महीने के बेटे को लेकर दूसरे पलंग पर सो रही थी। रात करीब 2 बजे नरेश जागा और छुरा उठाकर पास सो रहे बेटे विशाल का गला रेत कर हत्या कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर पत्नी व दोनों बच्चे जाग गए। पत्नी लक्ष्मी के गले व सिर पर छुरे से वार कर लहूलुहान करने के बाद डेढ़ माह के बेटे के पेट में छुरा घोंपा।पिता की करतूत-6 साल की मासूम पिता की इस करतूत को देखकर काफी डर गई। भाइयों व मां की चीख सुनकर वह घर के बाहर की ओर भागी। पिता उसको पकड़ने छुरा लेकर पीछे भागा। वह उसको पकड़ पाता उससे पहले ही पास ही घर में सो रहे दादा-दादी के पास चिल्लाते हुए पहुंच गई। वहां से भागकर आरोपी नरेश पास ही बने कुएं में छलांग लगा दी। बच्ची ने पिता की करतूत के बारे में दादा गटूलाल मीणा को बताया तो उनके होश उड़ गए। परिवार के अन्य सदस्य शोर मचाते हुए बच्ची के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां दोनों बच्चे व बहू लहूलुहान हालत में पड़े मिले। स्थानीय लोग भी शोर-शराबा सुनकर इकट्ठे हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ हालत में तीनों को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। घायल पत्नी व डेढ़ माह के बेटे को गंभीरावस्था में भर्ती कर लिया गया।...

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET ) 2021 के लेवल-1 और लेवल-2 के परीक्षा परिणाम को लेकर इंतजार खत्म हुआ। टोडरमल लेन स्थित रीट कार्यालय में बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी. पी. जारोली ने रिजल्ट जारी किया। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।रीट लेवल-1-राजसमंद के अजय वैष्णव वैरागी और भीलवाड़ा के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा के अभिजित शर्मा, जयपुर के दामोदर पारीक और रिंकू सिंह, बारा के प्रकाश ने 146 अंक प्राप्त किए।तीसरे स्थान पर रहे अजमेर के मोशिद, अलवर के मंगलचन्द शर्मा, भीलवाड़ा के श्रुति भरद्वाज और सावरमल डांगी, जयपुर के राहुल कुमार, जैसलमेर के विकास कुमार, कोटा के संजय मीणा, सीकर के राकेश अबासरा, श्री गंगानगर के विनोद कुमार प्रजापत, बारा के बनवारीलाल, हनुमानगढ़ के सवाई राम, करोली के रवि कुमार ने 144 अंक प्राप्त किए।रीट लेवल-2-श्रीगंगानगर के कीरत सिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, जालौर के निंबाराम को पहला स्थान मिला है।
दूसरा स्थान पर अजमेर के आमिर खिलजी, चित्तौड़गढ़ के मोनिका जाट और दिनेश सैन, जयपुर के संजय खान, नागौर के वर्षा लादूराम चौधरी, बीकानेर के सुमित कुमार ने 145 अंक प्राप्त किए।तीसरे स्थान पर रहे अजमेर के विकास यादव, जयपुर के मांगीलाल शर्मा, पारूल चौधरी, चित्रेशकांत भट्ट, सवाई माधोपुर के रविकांत बैरवा, सीकर के आनन्द सिंह, श्रीगंगानगर के ललित कुमार, धोलपुर के दीपक चौधरी, हनुमानगढ़ के मेघा चौधरी, करोली की खुशबू शर्मा, जयपुर की कृष्णा चौधरी, धर्मराज चौहान ने 144 अंक प्राप्त किए।राजस्थान की इस सबसे बड़ी परीक्षा के लेवल-1 और लेवल-2 में करीब 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। इसमें से 26 सितंबर को हुई परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। अलवर के दो परीक्षा केन्द्रों पर 16 अक्टूबर को परीक्षा हुई। परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक होने का खुलासा पूर्व में ही एसओजी कर चुकी है। इस मामले में एसओजी की जांच भी पूरी नहीं हुई, लेकिन परीक्षा के 36 दिन बाद बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया।...

जिले के कुचामन शहर स्थित एक हॉस्टल के दो संचालकों पर 19 महीने पहले एक स्टूडेंट के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोपियों पर पीड़िता को अच्छे नंबरों से पास करने और फीस माफ करने का लालच देकर गैंगरेप करने का आरोप लगा है। वारदात के समय पीड़िता ने पुलिस में जाने की कोशिश की तो उसके मामा ने लोकलाज का डर बताते हुए मामले को दबा दिया था।अब पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दे दी। इसके बाद पति ने हिम्मत दी तो पीड़िता ने जेठ के साथ खुनखुना थाने में पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। खुनखुना थाने में जीरो नंबरी एफआईआर दर्ज कर कुचामन थाने को भिजवा दी है। जहां कुचामन CO ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया है कि वो कुचामन में हॉस्टल में रहकर पढाई कर रही थी। इस बीच 17 मार्च 2019 को दो संचालकों ने उसे अच्छे नंबरों से पास करने और फीस माफ करने का लालच देकर उसका रेप किया। कुचामन CO के अनुसार दोनों आरोपी पीड़िता के रिश्तेदार भी है।...

जोधपुर के मंडोर क्षेत्र में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर को मोबाइल पर कार रेसिंग गेम खेलने की लत थी। गेम में हारना किशोर को नागवार गुजरा। उसने फंदा लगा अपनी जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि कार रेसिंग गेम में हारने के बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।घटना रविवार की है। पुलिस के अनुसार, मगरा पूंजला क्षेत्र में नृसिंह का प्याऊ के पास रहने वाले सौरभ पुरी (16) पुत्र महादेव ने अपने घर में ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फंदा लगा जान दे दी। उसके भाई कृष्णापुरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।र्च्युरी के बाहर खड़े परिवार का कहना है कि सौरभ को मोबाइल पर कार रेसिंग खेलने का बहुत शौक था। वह काफी समय तक ये गेम खेलता रहता था।परिजन ने बताया कि सौरभ काफी होनहार था। सौरभ को परिवार में काफी खुशमिजाज माना जाता था। रविवार को वह अपने कमरे में था। उसकी बहन उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद नहीं खुला। बहन ने सोचा कि भाई हमेशा की तरह मजाक कर रहा है। वह अपनी बहन के साथ कई तरह से मजाक करता रहता था। बहन ने इसके बाद खिड़की से अंदर देखा तो चीख उठी। उसने भाग कर अपने परिवार और पड़ोसियों को बुलाया। उन लोगों ने दरवाजा खोल सौरभ को फंदे से नीचे उतारा। तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।...

​जयपुर पॉक्सो कोर्ट ने 5 साल पुराने नाबालिग से रेप मामले में दोषी जमवारामगढ़ के युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने कहा कि रेप के दोषी को पूरा जीवन जेल में रखा जाए। एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। विशेष लोक अभियोजक विजया पारीक ने बताया कि कोर्ट ने अहम साक्ष्यों के आधार पर दोषी माना। 21 जुलाई 2016 काे जमवारामगढ़ थाने में नाबालिग के पिता ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। युवक नाबालिग के पड़ोस में ही रहता था। युवक ने पीड़िता को अपने घर बुलाया। घर पर कोई नहीं था। तब उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसका अश्लील वीडियो भी बना लिए थे। इसके बाद किसी को बताने पर उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी।मेडिकल स्टोर से गर्भपात की गोली लाकर दी-नाबालिग को पड़ोसी युवक बार-बार अपने घर पर बुलाने लगा। उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। खुद के घर में ही मौका देखकर बुलाता और रेप करता था। 7 महीने तक पड़ोसी युवक नाबालिग से रेप करता रहा। 7 महीने बाद नाबालिग गर्भवती हो गई। तब पड़ोसी युवक ने मेडिकल स्टोर से गर्भपात कराने के लिए टैबलेट भी लाकर दी।टैबलेट खाने से नाबालिग की तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तब नाबालिग ने पूरी बात मां को बताई। इसके बाद परिजनों ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जमवारामगढ़ पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस नाबालिग के कोर्ट में बयान कराए। कोर्ट ने सारे सबूतों और गवाहों के बयान के आधार पर फैसला सुनाया। ...

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत हो गई। सभी अलवर के भिवाड़ी, चूहड़पुर ग्राम पंचायत के कुलावट गांव के रहने वाले थे। मृतकों में तीन महिलाएं सगे भाइयों की पत्नी हैं। एक चाची सास है। दो बच्चे हैं। परिवार के 2 घायल सदस्यों का इलाज चल रहा है।गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर मालब गांव के पेट्रोल पंप के समीप रविवार रात को ट्रॉले ने टेम्पो को टक्कर मार दी थी। टेम्पो सवार 8 में से 6 की मौत हो गई। सोमवार दोपहर सबको एक साथ दफनाया गया। कुलावट सहित आसपास के गांव वाले भी गमगीन थे।परिवार नूह में राजका गांव गया थाभिवाड़ी के कुलावट से यह परिवार हरियाणा में नगीना के पास राजका गांव अपने किसी रिश्तेदार के बीमार होने पर उनसे मिलने गया था। रात को वापस आते समय हाईवे पर हादसा हो गया। मौके पर ही तीन लोगों की जान चली गई।6 लोगों में दो मां बेटा-बेटी भी-जन्नती पत्नी हाजी वली, जमशिदा पत्नी राशिद, मुमताज पत्नी साजिद, तुब्बसुम पत्नी समयदीन, अनस पुत्र साजिद, सिफराना पुत्री समयदीन की मृत्यु हो गई। इसमें एक मां-बेटा व एक मां-बेटी शामिल हैं।पूरे गांव में गमगीन माहौल-जैसे ही गांव में हाजीवली के परिवार के 6 लोगों की मौत की खबर पहुंची, लोगों की आंखें नम हो गईं। गांव में सबको एक साथ दफनाया गया।  ...

पाली शहर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में एक सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ हैं। डॉक्टर पत्नी ने अपने 55 वर्षीय डॉक्टर पति के खिलाफ सौतेली नाबालिग बेटी से रेप के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र निवासी महिला डॉक्टर ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 29 अक्टूबर की रात करीब 3-4 बजे वह अपनी 17 साल की बेटी के साथ घर में सो रही थी। इस दौरान उसके पति ने नाबालिग बेटी को अकेले में ले जाकर रेप का प्रयास किया। बेटी के चिल्लाने पर वह जागी। तब मामला उजागर हुआ। बेटी ने बताया कि पिता उस पर गंदी नजर रखता है। महिला ने अपने पति को कानूनी कार्रवाई का डर दिखाया। इस पर पति घर से चला गया।पीड़िता की मां ने बताया कि उनका डॉक्टर पति कानूनी कार्रवाई के डर से देश छोड़कर भागने की फिराक में है। इसमें उसके कुछ दोस्त मदद करने में लगे हुए हैं, इसलिए उसकी गिरफ्तारी जल्द की जाए।पहली पत्नी से अनबन के बाद डॉक्टर ने एक साथी डॉक्टर से साल 2010 में शादी की थी। वह विधवा थी। अपनी एक बेटी को भी साथ लेकर आई थी। शादी के बाद तीनों परिवार की तरह रहते थे। पारिवारिक कारण से दोनों में पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी। अब महिला डॉक्टर ने अपने डॉक्टर पति के खिलाफ ही बेटी से रेप के प्रयास का मामला दर्ज कराया हैं।ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी विक्रम सांदू ने बताया कि मामला दर्ज किया हैं। जांच के बाद ही हकीकत सामने आएंगी। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने बताया कि महिला डॉक्टर ने एक रिपोर्ट उन्हें भी सौंपी हैं इसको लेकर थानाप्रभारी को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए। ...

मंदिर में सेवा कार्य के लिए आने वाली एक 28 साल की युवती ने पुजारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। यह काम पुजारी ने मंदिर की छत पर बने कमरे में किया। युवती ने घटना तीन महीने पुरानी बताई है। युवती के परिजन ने बताया कि उन्हें रेप के बारे में तब पता तब चला जब शनिवार को युवती के गर्भवती होने की बात सामने आई। युवती ने परिवार को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फिलहाल मामले की जांच महिला अत्याचार निवारण सेल के सीओ नरेंद्र पूनिया को सौंपी गई है।पुजारी की नीयत बिगड़ी-सीओ महिला अत्याचार निवारण सेल नरेंद्र पूनिया ने बताया कि मामला हाउसिंग बोर्ड के हनुमान मंदिर से जुड़ा हुआ है। मंदिर में पुजारी रामबालक पूजा पाठ का काम करता है। युवती लंबे समय से मंदिर में सेवा करती रही है। वह मंदिर परिसर में सफाई और सेवा के अन्य कार्य करती थी। महिला थाने में दर्ज मामले में कहा गया है कि करीब तीन माह पहले जब युवती मंदिर में आई तो पुजारी रामबालक उसे मंदिर के ऊपर बने कमरे में ले गया, जहां दुष्कर्म किया।रेप के बाद पुजारी ने धमकी दी की किसी को बताने पर जान से मार देगा। इसके चलते पीड़िता लंबे समय तक चुप रही। शनिवार को युवती की तबीयत बिगड़ने पर उसे गर्भवती होने का पता चला। परिवार ने युवती से पूछा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद शनिवार को महिला थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने अभी पीड़िता मेडिकल नहीं कराया है, लेकिन मामला दर्ज करके पुजारी को हिरासत में ले लिया है। ...

दीपावली आ रही है लेकिन बोनस और DA बढ़ने के बावजूद बड़ी संख्या में सरकारी कर्मियों के मन के दीप रोशन नहीं हुए हैं.वजह है सालों से लंबित 5 वीं अनुसूची के तहत वेतन कटौती और वेतन विसंगति.यहां तक कि 89 लाख से ज्यादा खर्च करके सामंत कमेटी से रिपोर्ट तो बनवाई, लेकिन वह सार्वजनिक भी नहीं की गई और गहलोत सरकार ने सरकारी कर्मियों की अलग-अलग समस्याओं को लेकर फिर कमेटी बना दी. रिटायर्ड आईएएस खेमराज की अध्यक्षता में 5 अगस्त को बनी इस कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण कमेटी को 2 माह से ज्यादा हो गया है, लेकिन अभी कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है. मंत्रालयिक कर्मचारियों में असंतोष है.वे अपनी पुरानी मांगों को लेकर जयपुर में शहीद स्मारक पर धरने और अनशन पर हैं. यहां तक कि 28 दिन बीत जाने और प्रदेश अध्यक्ष मनोज सक्सेना समेत कइयों की तबीयत बिगड़ने पर भी अनशनकारियों की PSF अखिल अरोड़ा,सीएम के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका से बातचीत हुई है, लेकिन अनशन स्थल पर कोई अधिकारी अनशन कारियों के पास नहीं पहुंचा है.ये है प्रमुख माँगे कनिष्ठ सहायक की ग्रेड-पे 3600 हो.-सचिवालय के समान वेतन भत्ते करने की मांग.-5 वीं अनुसूची के तहत वेतन कटौती आदेश 30.10.2017 को वापस लिया जाए.-पदोन्नति के शेष 11500 पदों की स्वीकृति की जाए.-मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए निदेशालय का गठन हो.-जिला परिषद, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों के उच्च पदों का आंवटन हो.-एआरडी लिंक खोलने और शेष रहे 11500 पदों के बहाली आदेश 4 वर्ष पश्चात इसी तिथि 30.10.2021 को जारी करने की मांग.सामंत कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक न करने के बाद 5 अगस्त को बनी खेमराज कमेटी को भी 3 माह में रिपोर्ट देनी है और यह अवधि भी पूरी होनेवाली है लेकिन कमेटी ने अभी संघों से ज्ञापन लेने के अलावा कुछ खास नहीं किया....

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जाहिर की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि मैं पुन: सचेत करना चाहूंगा कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी कोरोना के मामले पहले की तुलना में बढ़े हैं. त्यौहारों के इस खुशियों भरे माहौल में कोविड प्रोटोकॉल की पालना करना ना भूलें.सीएम गहलोत ने कहा कि मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखें. वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं.देश में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,73,300 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,59,272 हो गई जो 247 दिनों में सबसे कम है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 446 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,186 हो गई है. कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 23वें दिन 20,000 से कम हैं और 126 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं. मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. वहीं, ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2283 की गिरावट आई है.देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे, देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे....

धार के मुसावदा गांव में एक महीने पहले हुई महिला की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि महिला और उसके पति के अंतरंग पलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इसी के बाद बदनामी के डर से महिला ने आत्महत्या कर ली थी। सादलपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार, 19 साल की युवती ने 29 सितंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत गंभीर होने पर युवती को परिवारवाले धार ले गए। यहां से उसे इंदौर रैफर कर दिया। 30 सितंबर को महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और परिवारवालों के बयान लिए। उन्होंने बताया कि इसी साल मार्च में बेटी की शादी हुई थी। उसका एक वीडियो सामने आया था, जिसे लेकर वह परेशान थी।नाबालिग दोस्त ने चुपके से बना लिया था वीडियो,SDOP देवेंद्र यादव ने बताया कि महिला और पति के एकांत के वीडियो पति के नाबालिग दोस्त ने चुपके से बना लिया था। नाबालिग ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने नाबालिग और उसके दोस्त नासिर को गिरफ्तार कर लिया। जांच में परिजनों ने वीडियो की जानकारी दी थी। बाल अपचारी आरोपी ने ही उक्त विडियो बनाया था, मामले में दो लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।...

कोरोना काल के दो सालों के बाद अब बाजारों में फेस्टिवल सीजन की रौनक बढ़ने लगी है. एक बार फिर जयपुर शहर के लोग दीपावाली के त्योहार पर खुशियां समेटने के लिए तैयार है. लेकिन इस दीपावली शहर में ऐसे गिरोह भी पनप गए है. जो की हमारी संस्कृति में जहर घोलने का काम कर रहे हैं. इन गिरोह के सदस्य लोगों को मोबाइल और अन्य सोशल मीडिया के जरिए सैक्स ऑफर कर रहे हैं और वो भी फेस्टिवल सीजन में डिस्काउंट बता कर. जब फर्स्ट इंडिया की टीम ने इन सोशल साइट्स को खंगाला तो सामने आया की केवल एक क्लिक पर ये लोग युवतियों का सौदा कर लेते है. मोबाइल में वाट्सएप पर जाकर केवल दलालों के नम्बर पर हाय लिख कर भेजना है. उसके बाद इस गिरोह के सदस्य एक साथ आपको युवतियों की फोटो भेज देगे. फोन पर ही युवती की रेट तय कर ली जाती है और उसके बाद इस गिरोह के सदस्य तय की गई युवती को लेकर आपके बताए गए स्थान पर पहुंच जांएगे. हांलाकि अभी तक पुलिस इन गिरोह की भनक नही थी. लेकिन आमेर इलाके मे सामने आए एक ऐसे ही मामले ने पुलिस अधिकारियों को भी चौंका दिया. दरअसल दो युवक आमरे की एक होटल में ठहरे थे और उन्होने वाट्सएप पर बने वीआईपी स्कॉट्स नामक ग्रुप से एक युवती को बुलवाया था. वाट्सएप पर दोनों युवकों को कई युवतियों की फोटो भेजी गई थी. जिनमें से दोनों ने एक युवती को पसंद किया था. लेकिन गिरोह से जुड़े जब दूसरी लड़की लेकर होटल पहुंचे तो एक युवक ने फोटो वाली लड़की नहीं भेजने के कारण रुपए देने से इंकार कर दिया. इसी विवाद के कारण अनैतिक कार्यो से जुड़े गिरोह के सदस्यों ने युवक पर सरिए से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. जब मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो इस गिरेाह की परते खुलती चली गई. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त आरोपियों ने वाट्सएप पर वीआईपी स्कॉट्स नामक ग्रुप बना रखा है. इस ग्रुप पर यह कई युवतियों की अश्लील फोटो शेयर करते है और पंसद आने पर उसकी रेट तय कर उसे बताए गए स्थान पर छोड़ कर भी आते हैं. इतना ही नही पुलिस से बचने के लिए शिफ्ट कार मे युवतियों की सप्लाई की जाती है. एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमन चौधरी के मुताबिक अनैतिक कार्यों से जुड़े गिरोह के सदस्य लोगों को फेस्टिवल सीजन में डिस्काउंट देने का झांसा देते हैं. आमेर में सामने आए इस मामले के बाद अब कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच भी एक्टिव हो गई है. डीसीपी क्राइम अमृता दुहान ने बताया की अब जल्द ही अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों की धरपकड़ की जाएगी. जिससे की शहर की संस्कृति को बचाया जा सके. बहरहाल यह तो स्पष्ट हो गया है की शहर में देह व्यापार का गौरखधंधा किस प्रकार से  फल फूल रहा है. ऐसे में जरूरत है की जल्द से जल्द शहर में फैल रहे अन्य गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. जिससे की समाज को इस गंदगी से बचाया जा सके
...

अभी बेरोजगार युवाओं को घर बैठे ही भत्ता मिलता रहा है। पुरुष बेरोजगार को हर महीने 4 हजार और महिला बेरोजगारों को 4 हजार 500 रुपए भत्ता मिल रहा है। इसके लिए ग्रेजुएट होने, परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम होने की शर्त है। अब नई शर्तें जोड़कर इस योजना में बदलाव किया गया है। श्रम, नियोजन और रोजगार विभाग ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के प्रावधान बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं। ये प्रावधान 1 जनवरी से लागू होंगे।सामान्य वर्ग के बेरोजगारों को 30 साल तक और आरक्षित वर्ग के बेरोजगारों को 35 साल तक की उम्र तक ही बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है। एक परिवार में केवल दो ही बेरोजगारों को भत्ता देने का नियम है। प्राइवेट या सरकारी नौकरी लगते ही भत्ता बंद कर दिया जाता है। किसी भी तरह की गलत जानकारी देने पर मुकदमा दर्ज कराया जाता है।अभी बेरोजगार युवाओं को घर बैठे ही भत्ता मिलता रहा है। पुरुष बेरोजगार को हर महीने 4 हजार और महिला बेरोजगारों को 4 हजार 500 रुपए भत्ता मिल रहा है। इसके लिए ग्रेजुएट होने, परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम होने की शर्त है। अब नई शर्तें जोड़कर इस योजना में बदलाव किया गया है। श्रम, नियोजन और रोजगार विभाग ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के प्रावधान बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं। ये प्रावधान 1 जनवरी से लागू होंगे।सामान्य वर्ग के बेरोजगारों को 30 साल तक और आरक्षित वर्ग के बेरोजगारों को 35 साल तक की उम्र तक ही बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है। एक परिवार में केवल दो ही बेरोजगारों को भत्ता देने का नियम है। प्राइवेट या सरकारी नौकरी लगते ही भत्ता बंद कर दिया जाता है। किसी भी तरह की गलत जानकारी देने पर मुकदमा दर्ज कराया जाता है।हर साल 1 अप्रैल से 30 जून तक रोजगार पोर्टल पर आवेदन लिए जाएंगे। यहां रजिस्टर्ड बेरोजगारों का भत्ते के लिए जुलाई में चयन होगा। एक साल में केवल 2 लाख बेरोजगारों को ही भत्ता मिलेगा। अधिक उम्र के बेरोजगारों को चयन में प्रायोरिटी दी जाएगी। क्योंकि, सामान्य वर्ग के बेरोजगार युवा 30 साल और आरक्षित वर्ग के युवा 35 साल की उम्र के बाद बेरोजगारी भत्ते के पात्र नहीं हैं।इन्हें नहीं मिलेगा बेरोजगारी भत्ता,- ग्रेजुएशन के बाद भी रेगुलर पढ़ाई कर रहे युवाओं को,- मनरेगा या पीएमजीएसवाय में काम करने वाले ग्रेजुएट को,- परिवार की आय सालाना 2 लाख से ज्यादा होने पर,- केंद्र या राज्य सरकार की स्कॉलरशिप लेने वालों को,- जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हों,- खुद का बिजनेस या प्राइवेट नौकरी करने वालों को,...

भीलवाड़ा जिले की पॉक्‍सो कोर्ट संख्‍या 1 ने 1 साल पूराने 10 साल की मासूम से दुष्‍कर्म के मामले में आरोपी को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी. कोर्ट ने दोषी युवक पर 35 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया है. दोषी युवक ने चॉकलेट दिलवाने के बहाने ले जाकर दुष्‍कर्म किया था. पॉक्‍सो कोर्ट संख्‍या 1 के विशिष्ट लोक अभियोजक हर्ष रांका ने कहा कि 27 दिसम्‍बर 2020 को बिजौलियां थाने में पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि उसकी 10 वर्षिय भतीजी को आरोपी हीरानाथ चॉकलेट दिलाने के नाम पर ले गया और जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्‍कर्म किया.इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 6 दिन के भीतर कोर्ट में चालान पेश किया. जिस पर आज कोर्ट ने 19 गवाह और 37 दस्‍तावेजों के आधार पर दोषी माना. कोर्ट ने दोषी हीरानाथ को आजीवन कारावास और 35 हजार रुपये का आर्थिक दण्‍ड से दण्डित किया....

राजस्थान हाईकोर्ट मुख्य पीठ जोधपुर में आज तीन नए जजों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी इन सभी नवनियुक्त न्यायाधीश को शपथ दिलाई. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की ओर से जारी वारंट को पढ़ा गया और उसके बाद न्यायिक अधिकारी कोटे से हाईकोर्ट जज बनने वाले उमाशंकर व्यास व वकील कोटे से हाईकोर्ट जज बनने वाले रेखा बोराणा व समीर जैन को को शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्य न्यायाधीश अखिल कुरैशी ने शपथ लेने वाले तीनों न्यायाधीशों और उनके परिवार वालों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. रेखा बोराणा हाई कोर्ट में अधिवक्त कोटे से बनने वाली पहली महिला हाई कोर्ट जज बनी है. पिछले 1 महीने में राजस्थान हाई कोर्ट को 9 नए न्यायाधीश मिले हैं. इस कार्यक्रम में राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर के सभी न्यायाधिपति गण मौजूद थे तो वहीं जयपुर पीठ के सभी न्यायाधिपति वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मिलित हुए. राजस्थान हाईकोर्ट में जज के कुल पचास पद स्वीकृत है. तीन नए जजों के शपथ ग्रहण के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 30 हो गई, वहीं अभी भी 20 पद रिक्त रहेंगे....

अलवर के राजगढ़ के बड़ला गांव में एक पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह मौके से भाग घर के पास बने एक कुएं में छिप गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। इधर, पीहर पक्ष की ओर से यह भी आरोप लगाया गया है कि मां-बेटे ने मिलकर बेटी का गला काटा। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी का झगड़ा था। जिसके कारण पति ने पत्नी का धारदार चाकू से गला काट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।इसी साल मई महीने में हुई शादी-बड़ला गांव निवासी हिमांशु की शादी इसी साल 18 वर्षीय रीना के साथ मई महीने में हुई थी। हिमांशु की उम्र भी 19 साल है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन रहने लगी थी। शुक्रवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि हिमांशु ने रीना का चाकू से गला काट दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। घटना के समय घरवाले वहीं थे। जैसे ही वे हिमांशु के कमरे में गए तो वहां रीना का शव देखकर चिल्लाए। पति घबरा की कुएं में नीचे उतर गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि वह कुएं में छिपा हुआ है। इस पर पुलिसकर्मी नीचे उतरे और उसे बाहर निकला। हिमांशु बेरोजगार है।हादसे ने हिला दिया-इस घटना का पता लगने के बाद आसपास के गांवों में भी सनसनी फैल गई। जब लोगों को पता लगा कि पति ने ही पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद कई तरह की बातें सामने आने लगी। इस कारण पुलिस मामले की जांच करने में लगी है। थानाधिकारी का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।...

जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र के रुण गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की ब्रांच से 90 हजार रुपए लूट लिए गए। वारदात को बाइक पर आये दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर अंजाम दिया। लुटेरे हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बैंक में घुसे और महज 2 मिनिट में केश काउंटर में रखे 90 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए, वहीं सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बैंक के CCTV कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है, जिनसे आरोपियों की पहचान होने में मदद मिल सकती है। जगह-जगह पुलिस टीम लुटेरों की तलाश कर रही हैं।मुंडवा CO विजय सांखला ने बताया कि दोपहर एक बजे राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की रुण ब्रांच में ज्यादा ग्राहक नहीं थे। अचानक कंधों पर बैग लटकाए 2 नकाबपोश युवक हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बैंक में दाखिल हुए और स्टाफ पर पिस्तौल तानकर धमकी देने लगे। इससे पहले की बैंक स्टाफ कुछ समझ पता लुटेरों ने बैंक का दरवाजा बंद कर दिया और सभी को चुपचाप रहने को कहा। बैंक में मौजूद लोगों के हाथ खड़े करवा एक साइड में कर दिया और कैशियर की केबिन में जाकर 90 हजार की नकदी को उठाकर बेग में भरकर चलते बने। ये पूरी वारदात बैंक के CCTV कैमरों में भी कैद हुई है। लुटेरे मेड़ता रोड की तरफ भागे हैं।...

डेंगू को लेकर प्रशासन भी कितना सजग है, यह इसके आंकड़ों को देखकर ही पता चलता है। जयपुर सीएमएचओ की रिपोर्ट देखें तो 24 अक्टूबर तक पूरे जयपुर जिले में 1,728 केस बताए गए हैं, जबकि राज्य की रिपोर्ट में 27 अक्टूबर तक जयपुर जिले में डेंगू के केस 1,737 ही बताए हैं। इसमें केवल 27 अक्टूबर के दिन मिले केस की संख्या 29 बताई गई है।राजस्थान में कोरोना के बाद अब डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया ने कहर मचा दिया है। हालात ये हैं कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल SMS और जेके लोन में बेड फुल हैं। डेंगू के केस दो गुना तक बढ़ गए हैं। ऐसे में अस्पताल में ब्लड बैंक की भी व्यवस्था चरमरा गई है।लाइव एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) के लिए डोनर तो जैसे-तैसे मिल जाता है, लेकिन एसडीपी किट की किल्लत के कारण मरीजों के परिजनों को परेशान होना पड़ रहा है। प्लेटलेट्स का स्टॉक भी कम होने लगा है, जबकि मांग 3 गुना तक बढ़ गई है।इधर, मरीजों की बढ़ती संख्या और प्लेटलेट्स की कमी को देखते हुए एसएमएस हॉस्पिटल प्रशासन केवल उन मरीजों को प्लेटलेट्स दे रहा है, जिनकी प्लेटलेट्स 10 हजार से कम हो गई है या फिर ब्लीडिंग की समस्या आ रही है। एसडीपी किट की खरीद कम होने के कारण अब ब्लड बैंकों में इसकी किल्लत महसूस हो रही है। जनाना, सांगानेरी गेट, जेके लॉन के मरीजों को एसडीपी किट लेने के लिए कई बार एसएमएस भेजना पड़ता है।एसएमएस हॉस्पिटल में जयपुर के अलावा आसपास के जिलों और दूसरे राज्यों जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन हॉस्पिटल में इन दिनों सबसे ज्यादा बेड को लेकर परेशानी जनरल मेडिसिन वार्ड में है। जनरल मेडिसिन वार्ड की 10 यूनिट और इन सभी में लगभग सभी बेड भरे हैं।जेके लोन हॉस्पिटल में हालात और भी ज्यादा खराब हैं। यहां डेंगू, मलेरिया के साथ-साथ दूसरी अन्य बीमारियों से ग्रसित बच्चे भी ज्यादा आने के कारण बेड नहीं मिल रहे। मजबूरन हॉस्पिटल में उन बच्चों को बरामदे में बैठाकर इलाज करना पड़ रहा है, जिनकी स्थिति ज्यादा सीरियस नहीं है। यहां भी निगेटिव ग्रुप वालों को ब्लड लेने के लिए एसएमएस, जनाना या महिला चिकित्सालय जाना पड़ रहा है।एसएमएस, जेके लोन, जनाना, सांगानेरी गेट महिला अस्पताल समेत तमाम सरकारी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक अब बाहर से आने वाले मरीजों के लिए अघोषित तौर पर बंद हो गए। यानी प्राइवेट हॉस्पिटल से किसी मरीज का परिजन सरकारी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में एसडीपी किट लेने आ रहा है, तो उसे नहीं दे रहे।प्लेट्लेट्स जैसे कॉम्पोनेंट्स भी बाहर से आने वाले मरीजों को नहीं दिए जा रहे। ऐसे में मरीजों के परिजनों को एक-एक यूनिट प्लेटलेट्स लेने के लिए बड़ी सिफारिशें करवानी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी निगेटिव ग्रुप वालों को आ रही है, जिसकी कमी सबसे ज्यादा है।...

बूंदी के लाखेरी में गुरुवार शाम एक महिला पानी की टंकी पर जा चढ़ी। चढ़कर महिला चिल्लाने लगी, जिसे देखकर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने समझाइश कर उसे नीचे उतारा, जिसके बाद परिजनों के हवाले कर दिया।पुलिस ने बताया कि बराना निवासी दुष्कर्म पीड़िता शाम करीब 4 बजे कोतवाली इलाके में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गई। पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लग गई। जिसे देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा। महिला ने मांग रखी की डीएपी लाखेरी की ओर से जो गैंगरेप व अपहरण की जांच की जा रही है, उसमें जांच अधिकारी को बदला जाए और उसे न्याय दिया जाए। जिसके बाद महिला को समझाइश कर नीचे उतारा गया और परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने बताया कि करीब 1 महीने पूर्व महिला ने एसपी को परिवाद देकर गेडोली थाना पुलिस में गैंगरेप व अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उसी की जांच को लेकर पीड़िता डीएसपी लाखेरी पर आरोप लगा रही है और जांच की मांग बदलने की मांग कर रही है। इसी के चलते आज पीड़िता पानी की टंकी पर चढ़ गई और न्याय मांगने लगी पीड़िता के परिवार जनों को बुलाकर उसे समझाइश की और आश्वासन दिया कि जल्दी ही मामले में कार्रवाई होगी।...

सवाई माधोपुर की स्पेशल पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से रेप और ब्लैकमेल करने के आरोपी की जमानत याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो शेयर कर उसका रिश्ता तुड़वा दिया और 2 लाख की डिमांड कर उसे ब्लैकमेल किया था। मामले में राज्य सरकार की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक अनिल कुमार जैन ने पैरवी की। सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश दीपक पांडे ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।दरअसल पीड़िता के पिता ने गंगापुर सिटी सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि योगेश कुमार बैरवा (26) पुत्र शंकर बैरवा ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ पिछले ढाई सालों से डरा धमकाकर रेप करता रहा है। उसने पीड़िता की अश्लील फोटो भी ले लिए थे। जिन्हें लोगों को शेयर करने की धमकी देकर जबरदस्ती रेप करता रहा। इस दौरान पीड़िता के बालिग हो जाने के बाद आरोपी ने पीड़िता का रिश्ता भी तुड़वा दिया।आरोपी ने पीड़िता के पिता से अश्लील फोटो के बदले 2 लाख रुपए की मांग कर ब्लैकमेल भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया। तब से आरोपी योगेश कुमार बैरवा न्यायिक अभिरक्षा में है। इसी मामले में स्पेशल पॉक्सो कोर्ट में गुरुवार को आरोपी की ओर से जमानत याचिका पेश की गई थी।...

परतापुर CHC से बांसवाड़ा जिला चिकित्सालय को रेफर रोगी को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिली। रोगी ने उपचार मिलने से पहले ही दम तोड़ दिया। मंजिल से करीब 12 किलोमीटर (तलवाड़ा) से पहले वह ऑक्सीजन के लिए छटपटाता रहा। पास बैठा परिवार एंबुलेंस की छत पीटता रहा, लेकिन ड्राइवर ने एक नहीं सुनी। उल्टा उसने एंबुलेंस की स्पीड और तेज कर दी। ऐसा नहीं कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं थी। सुविधा के बावजूद उसने एंबुलेंस रोककर मरीज को सुविधा देने का जोखिम नहीं उठाया। खास बात यह रही कि रात 9 बजे मरीज को महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय (MGGH) में पहुंचाने के बाद मरीज को उतारते ही एंबुलेंस चालक मौके से भाग गया। उसने मरीज को उतरवाने और भीतर पहुंचाने जैसी औपचारिकता भी पूरी नहीं की।मामला बुधवार रात 9 बजे सामने आया है। आमजा निवासी रोगी मोहनलाल (45) पुत्र लालजी कटारा को परतापुर CHC से यहां MGGH लाया गया। यहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक का भतीजा एवं पूर्व सरपंच (आमजा) निलेश कटारा ने बताया कि उसके काका मोहनलाल को परतापुर CHC से हंसते हुए बांसवाड़ा के लिए रैफर किया गया था।मोहनलाल को सांस की तकलीफ देख डॉ. विपिन बुनकर ने अरथूना से स्पेशल ऑक्सीजन वाली 108 (रोगी वाहन) को बुलाया था। ड्राइवर के अलावा एक अन्य व्यक्ति संभवत: कंपाउंडर भी एंबुलेंस के साथ था। दोनों आगे थे, जबकि पीछे की ओर रोगी के अलावा परिवार के दो लोग थे। करीब 28 किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद तलवाड़ा के करीब रोगी को ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई।वह छटपटाने लगा। तभी परिवार के लोगों ने छत बजाकर ड्राइवर को एंबुलेंस रोकने को कहा, लेकिन उसने एंबुलेंस नहीं रोकी। ऑक्सीजन लगाने की जहमत भी नहीं उठाई। बल्कि रफ्तार और बढ़ा दी। रोगी को MGGH उतारने के बाद वह बिना प्रक्रिया पूरी किए मौके से भाग गया। इधर, सांस में दिक्कत के बीच मोहनलाल की मौत हो गई।...

झुंझुनू जिले के चिड़ावा थाना इलाके में स्थित निजी स्कूल के टीचर ने 5वीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे और उसके चाचा की पिटाई कर दी। घटना इलाके के एमआरएस कृष्णा परनामी स्कूल में 23 अक्टूबर को हुई। चिड़ावा थाने के सीआई भगवान सहाय मीणा ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने स्कूल टीचर पर बच्चे से मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।भगवान सहाय मीणा ने बताया कि बच्चे के पिता प्रदीप शर्मा ने अनुसार 23 अक्टूबर को उसके पुत्र गीतांशु को उनका भाई अमित स्कूल में छोड़ने गया था। स्कूल पहुंचने में कुछ देरी हो गई। स्कूल के टीचर अनिल दाधीच बच्चे को लोहे की रॉड से मारने लगा। जब अमित (बच्चे का चाचा) ने उसका बचाव करना चाहा तो टीचर अनिल ने उनके भाई अमित पर भी पाइप से वार किया। बच्चे के पिता ने बताया कि कक्षा में जाने पर टीचर अभिषेक शर्मा ने भी मारपीट की।परिजनों ने स्कूल प्रशासन से बात की तो स्कूल प्रशासन ने पिटाई की घटना से इनकार कर दिया। इसके बाद परिजन चिड़ावा थाने पहुंचे। बच्चे से मारपीट का मामला दर्ज करवाया।रिपोर्ट में लिखा है कि मारपीट के बाद से बच्चा काफी डरा व सहमा हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी टीचर अनिल दाधीच को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने अमित और गीतांशु का मेडिकल करवाया है। वहीं, स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चे को लेट आने पर डांटा था मारपीट जैसी कोई बात नहीं हुई है। मामले की जांच चिड़ावा थाने के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार कर रहे है।
 ...

राजस्थान के दौसा जिले में एक व्यक्ति द्वारा 16 वर्षीय एक लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
पुलिस सूत्रों ने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि घटना सोमवार को उस समय हुई जब लड़की स्कूल जा रही थी. उन्होंने कहा कि आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया.मंडावरी थानाधिकारी रामपाल मीणा ने बुधवार को बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से इस संबंध में सोमवार रात मामला दर्ज कराया गया. उन्होंने कहा कि आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है...

नागौर जिले के जावला गांव के दीपेश पुत्र श्याम सुन्दर शर्मा (25) और उसके मामा रामदयाल पुत्र मोहनलाल निवासी सुरसुरा को एक परिचित ने शादी के लिए दलाल दंपती के बारे में बताया था। 10 अगस्त को वकील मोहम्मद और उसकी पत्नी आलिया की दोनों मामा-भांजे से जावला गांव में बातचीत हुई। 2 दिन बाद अजमेर में मामा-भांजे को लड़कियां दिखाई गईं। वकील मोहम्मद और उसकी पत्नी आलिया ने 5 लाख रुपए में सौदा कर नागपुर निवासी दीपाली और रमा से मुलाकात करवाई। इसके बाद 18 अगस्त को एग्रीमेंट करा मंदिर में शादी कर ली।मामा-भांजे अपनी-अपनी दुल्हनों को लेकर जावला और सुरसुरा में अपने घर आ गए। कुछ दिन तक सब कुछ सही चलता रहा। 2 सितंबर को रामदयाल की पत्नी रमा सुरसुरा से अपनी बहन दीपाली से मिलने का कहकर रामदयाल के साथ जावला में दीपेश के घर आ गई। देर रात दीपाली और रमा ने रामदयाल और दीपेश के लिए दूध गर्म किया था। दोनों ने दूध में नशीली गोलियां देकर मामा-भांजे को बेहोश कर दिया। इसके बाद नकदी और सोने के मंगलसूत्र व पाजेब के अलावा मोबाइल लेकर भाग गईं।सुबह जब पीड़ित मामा-भांजे ने रमा और दीपाली को गायब देखा तो उन्होंने तुरंत दलाल वकील मोहम्मद को फोन किया। उसने बताया कि दोनों बहनों का मन नहीं लग रहा था तो गांव चली गई। थोड़े दिन बाद लौट आएगी। इसके बाद दलाल दंपती के फोन भी बंद आने लगे। आखिर जब परिवार को लगा उनके साथ ठगी हुई है तो थाने पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जैसलमेर के भणियाना थाना में विवाह के बाद गहने व पैसे लेकर दुल्हन के भाग जाने का मामला सामने आया है। युवक की 7 दिन पहले ही शादी हुई थी। पीड़ित बाबू राम ने बताया कि उसके जान पहचान वाले कानासर गांव के जगमाल सिंह ने शादी के लिए 6 लाख रुपए लिए थे। पीड़ित ने बताया कि जोधपुर स्थित आर्य समाज में उन्होंने शादी की थी। 26 अक्टूबर को जगमाल सिंह उसकी पत्नी की मेडिकल जांच करने का कहकर ले गया था। कई देर तक दोनों नहीं आए।
इसके बाद जब घर की तलाशी ली तो वहां रखे गहने और अन्य सामान गायब थे। भणियाना थानाधिकारी खेताराम गोदारा ने बताया कि महिला 7 लाख रुपए और करीब साढ़े तीन लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हो गईं। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद तलाश शुरू कर दी है।  ...

शराब के नशे में छोटे बेटे और उसकी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहे बड़े बेटे पर खांट के पाए से हमला कर पिता ने उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। वहीं हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।धंबोला थाने से एसआई रमेशचंद्र कटारा ने बताया कि मामले में मृतक के भाई किशन डामोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई राकेश डामोर (35) मजदूरी करता था। 10 साल पहले राकेश की पत्नी रेखा उसके 2 बच्चों को लेकर नाते (दूसरा विवाह) चली गई। इसके बाद से राकेश शराब पीने लगा। जमीन और अनाज बेचकर शराब पीता था। जिससे परिवार के लोग परेशान थे। सोमवार रात राकेश शराब के नशे में घर आया। घर में पिता लक्ष्मण डामोर सोये हुए थे। दूसरे कमरे में छोटा भाई किशन और 3 महीने पहले नाते लेकर आया पत्नी पायल सोये हुए थे। शराब के नशे में राकेश छोटे भाई और उसकी पत्नी के साथ झगड़ा करने लगा।पिता बेटे की इस हरकत पर आवेश में आ गए और खाट के लकड़ी के पाए से उसके सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। राकेश के सिर से खून बहने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सीमलवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। सीमलवाड़ा डीएसपी रामेश्वरलाल चौहान ने बताया कि पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
...

अजमेर पॉक्सो कोर्ट ने 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या करने वाले दरिंदे को फांसी की सजा सुनाई है। 21 जून 2021 की सुबह पुष्कर के बड़ी होकरा गांव में 11 साल की बच्ची बैजनाथ शिव मंदिर की पहाड़ी पर बकरियां चराने गई थी। शाम तक वह घर नहीं लौटी। परिजनों और ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश की तो पहाड़ी पर उसकी चप्पल व कुल्हाड़ी मिली। फिर रात करीब 12 बजे उसका शव अर्द्ध नग्न हालात में झाड़ियों के बीच मिला। अदालत ने करीब 4 माह में फैसला सुनाया है।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही संदिग्धों को पकड़ा था। इसमें सुंदर उर्फ सुरेंद्र उर्फ संतू शामिल था। इसे ग्रामीणों ने पहाड़ी के आसपास देखा था। सख्ती से पूछताछ करने और दबाव बनाने के बाद उसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि वह शराब के नशे में पहाड़ी पर बैठा था। इस दौरान मासूम को देखकर उसकी नीयत बिगड़ गई। उसने दुष्कर्म किया। इसके बाद पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी।पुलिस ने 25 जून को न्यायालय में चार्जशीट पेश की और सुनवाई शुरू हुई। मंगलवार को न्यायालय ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक रूपेन्द्र कुमार परिहार ने बताया कि मामले में 20 गवाह व 51 दस्तावेज पेश किए।बच्ची के साथ किया पशुवत जैसा घिनौना अपराधन्यायाधीश रतनलाल मूंड ने दोषी पर फांसी के साथ एक लाख पच्चीस हजार रुपए के अर्थ दंड लगाया है। कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा- 13 वर्षीय बच्ची के साथ पशुवत जैसा गंभीर घिनौना अपराध किया है। ऐसा अपराध दर्लभतम श्रेणी का है। इस घटना से समाज में आक्रोश व भय का माहौल पैदा हो गया। दोषी ने दूषित मानसिकता से मृतका के साथ अपने काम बिपाशा को शांत करने के लिए क्रूरता और बेरहमी से पत्थरों से सिर पर मार मार कर उसकी हत्या की है। दोषी को इस घटना का कोई पश्चाताप हो, ऐसा प्रकट नहीं होता।...

नए प्रावधानों के मुता​बिक पारिवारिक झगड़ों, मनमुटाव और घरेलू हिंसा की वजह से पति से अलग रह रही महिलाएं जिनका तलाक नहीं हुआ है, महिला और उसके पति की जाति समान है। साथ ही कानूनी रूप से तलाकशुदा महिलाएं, जिनके पति और महिला की जाति एक ही है, ऐसी महिलाओं के बच्चों को उनकी मां के नाम से कास्ट सर्टिफिकेट जारी हो सकेंगे।मां की जाति के आधार पर बनेंगे बच्चों के कास्ट सर्टिफिकेट-कास्ट सर्टिफिकेट अब तक पिता की जाति के आधार पर ही बनते आए हैं, लेकिन तलाशशुदा, विधवा और परित्यक्ता के मामलों में छूट दी जाएगी। सर्कूर के मुताहबक अब विधवा, परित्यक्ता महिला के बच्चों के मामले में मां की जाति के आधार पर भी कास्ट सर्टिफिकेट बनाने का प्रावधान किया गया है।ऐसी सिंगल मदर, जिनके बच्चों के पिता की कोई जानकारी नहीं है, न पिता की जाति के बारे में पता है। ऐसे मामलों में मां की जाति के आधार पर बच्चों के कास्ट सर्टिफिकेट बन सकेंगे।आ​​र्थिक कमजोर वर्ग (EWS) के सर्टिफिकेट भी मां के नाम से-आ​​र्थिक कमजारे वर्ग ईडब्ल्यूएस के सर्टिफिकेट में इनकम की गणना सबसे बड़ा आधार होता है। ईडब्ल्यूएस के मामलों में तलाकशुदा महिला की इनकम के आधार पर बच्चों के इनकम सर्टिफिकेट जारी हो सकेंगे। ईडब्ल्यूएस की महिलाएं जो घरेलू झगड़ों के कारण पति से अलग रह रही हैं, उनकी आय में पति की आय जोड़ी जाएगी। जब तक तलाक नहीं होता तब तक उनकी आय में पति की आय जोड़ी जाएगी। उस आय के आधार पर ही इनकम सर्टिफिकेट जारी होंगे।सरकारी नौकरी से लेकर स्कॉलरशिप और योजनाओं के फायदे के लिए कास्ट सर्टिफिकेट जरूरीसरकारी योजनाओं का फायदा लेने, स्कॉलरशिप लेने और सरकारी नौकरी में आवेदन करने तक में कास्ट सर्टिफिकेट जरूरी होता है। कास्ट सर्टिफिकेट के आधार पर ही एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस का आरक्षण मिलता है। सिंगल मदर के बच्चों को कास्ट सर्टिफिकेट में पिता के नाम की बाध्यता के कारण बहुत दिक्कतें आती थीं। अब मां के नाम से कास्ट सर्टिफिकेट जारी होने से उन्हें आसानी होगी। सिंगल मदर के बच्चे अब आसानी से स्कॉलरशिप और सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के साथ सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेंगे।...

अब पुलिस थानों व ऑफिस में धार्मिक या पूजा स्थल का निर्माण नहीं किया जा सकेगा। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सोमवार को सभी एडीजी, आईजी, एसपी व पुलिस कमिश्नर के नाम से एक पत्र लिखा है। पुलिस आवास विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) ए. पोन्नूचामी ने यह आदेश जारी किया है।दरअसल, प्रदेश के सभी थानों में धार्मिक स्थल का निर्माण करवाया जा रहा है। अधिकांश निर्माण जन सहभागिता या फिर गांव के भामाशाह के सहयोग से बनाए जाते हैं। ऐसे में इसका हवाला देते हुए कहा कि पिछले कई सालों में पुलिस विभाग के विभिन्न प्रकार के कार्यालय परिसरों व पुलिस थानों में आस्था के नाम पर जन सहभागिता से पूजा स्थलों के निर्माण करवाने में बढ़ोतरी हुई है, जो कि कानून के दायरे में नहीं है। आदेशों में कहा गया है कि 'राजस्थान धार्मिक भवन एवं स्थल अधिनियम 1954' भी सार्वजनिक स्थानों के धार्मिक स्थान बनाने की इजाजत नहीं देता।इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पुलिस थानों के प्रशासनिक भवनों के निर्माण के लिए बनाए गए नक्शों में भी पूजा स्थल के निर्माण करने के लिए कोई प्रावधान नहीं है। इन्हीं नियमों की पालना करवाने के लिए निर्देश देते हुए एडीजी ए. पोन्नूचामी ने एडीजी, रेंज आई, डीआईजी, एसपी व पुलिस कमिश्नर से कहा है पुलिस महकमा में सभी पुलिसकर्मियों के जरिए 'राजस्थान धार्मिक भवन एवं स्थल अधिनियम 1954' के नियमों की पालना करवाई जाए यानी पुलिस थानों व ऑफिस परिसरों में पूजा स्थलों का निर्माण नहीं करवाया जाए।...

मारपीट के 10 साल पुराने मामले में जेल में बंद शराबी कैदी की रविवार को मौत हो गई। कैदी ने शराब की मांग को लेकर खाना-पीना छोड़ दिया था। इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे महात्मा गांधी गवर्नमेंट हॉस्पिटल (MGGH) में भर्ती कराया गया था। यहां से उदयपुर रेफर किया गया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 6 अक्टूबर को नीरू (25) पुत्र धनजी को सदर थाना पुलिस ने स्थायी वारंटी के तौर पर पकड़ा था। उसने 7 अक्टूबर को जेल में जिंदा रहने के लिए शराब मांगी। जब उसे शराब नहीं मिली तो उसने खाना-पीना बंद कर दिया। इस बीच उसकी हालत बिगड़ती गई। लगातार 11 दिन तक कुछ नहीं खाने के कारण 17 अक्टूबर को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उसे MGGH अस्पताल लाया गया। इस दौरान वह चलते-चलते गिर रहा था। डॉक्टर को दिखाकर पुलिस कैदी को वापस सेंट्रल जेल ले गई। करीब 3 घंटे बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।MGGH अस्पताल प्रशासन ने कैदी को 19 अक्टूबर को उदयपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद सेंट्रल जेल उदयपुर और वहां की पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया। कैदी नीरू को टीबी होने की बात सामने आई है। हालांकि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा। बांसवाड़ा सेंट्रल जेल के डिप्टी सुपरिनटैंडैंट मान सिंह ने कैदी नीरू की मौत की पुष्टि की। मामले में न्यायिक जांच की जा रही है। ...

जालोर के आहोर में रविवार को एक तरफा प्यार में महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वारदात के बाद दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने गांव में जाकर मामले की सच्चाई जानने की कोशिश की। सामने आया कि हत्यारा युवक पहले भी कई बार महिला से छेड़छाड़ कर चुका था। इसके अलावा गांव की अन्य लड़कियों और महिलाओं से भी छेड़छाड़ और उन्हें प्रपोज करता रहता था। महिलाएं अपनी इज्जत को ध्यान में रखकर बर्दाश्त करती थीं। युवक की सनक की शिकार हुई शांति ने अपने साथ हुई हरकत के बारे में पति को बताया था।वारदात के दूसरे दिन भी गांव के लोगों में खौफ नजर आ रहा है। डर के कारण दूसरे दिन मनरेगा के काम पर न तो कोई मजदूर पहुंचा और न मेट। मजदूर अब उस जगह जाने से भी डर रहे हैं। घटना को याद करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी घटना तो हमने कभी सोची भी नहीं थी, लेकिन रविवार को 53 लोगों की आंखों के सामने दिल दहलाने वाली वारदात हो गई।उधर, मृतका के पति शांतिलाल के गांव पहुंचने पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंपा गया। मृतका का शव गांव पहुंचा तो हर किसी की आंखों में आंसू थे। अपनी मां के शव को देखकर दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी गणेश मीणा सनकी था। वह दिन भर गांव में घूमता रहता था। कोई कामकाज भी नहीं करता था। गांव की लड़कियों-महिलाओं से छेड़छाड़ करता था। गांव के लोगों के साथ भी उसका बर्ताव सही नहीं था। हर किसी से लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। गांव में अब तक इतना दहशत का माहौल है कि कोई भी व्यक्ति को नाम पूछो तो वह बताने से इनकार कर देता है। नाम नहीं छापेंगे पूरी कहानी बताओ तब ग्रामीणों ने पूरा घटनाक्रम और युवक की करतूत बताई।ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी करीब 3 महीने से मृतका शांति का पीछा कर रहा था। शांति ने इस बारे में पति शांतिलाल को भी बताया था। इस पर पति ने आरोपी को समझाया, लेकिन वो माना नहीं। अब सनकी आरोपी ने महिला को मार दिया। उन्होंने बताया कि जहां मनरेगा का काम चल रहा था, वहां जाने के लिए करीब 3 किमी का घनी झाड़ियों वाला रास्ता पार करना पड़ता है। अब उस रास्ते से जाने में भी डर लग रहा है। हम अब वहां जाकर कभी काम नहीं करेंगे।...

 आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर को होने जा रही है. परीक्षा को लेकर RPSC ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड हो चुके है. आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं-2021 के लिए इस बार 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिसमे राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है. परीक्षा के लिए आयोग की ओर से 1400 से अधिक सेंटर बनाए है. परीक्षा के दौरान नकल रोकने और पैपर लीक होने से रोकने के लिए आयोग ने विशेष तैयारी की है. सब इंस्पेक्टर परीक्षा के दौरान अलवर के परीक्षा केंद्र में हुई चूक को आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग की ओर से परीक्षा के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अंदर लेजाने पर रोक लगाई है. इसके लिए अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच कराई जाएगी. पूर्व में हुई RAS भर्ती परीक्षाओं में पैपर लीक के मामले आये है उसे देखते हुए आयोग ने अभी जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है. साथ ही जाचं एजेंसियां भी सतर्क नजर आ रही है. 27 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों के शामिल होने के लिए रोडवेज की ओर से निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गयी है. उसके लिए रोडवेज ने परीक्षा से 2 दिन पूर्व से एक दिन बाद तक यात्रा करने के मौका दिया है...

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस के एवाय.4 स्वरूप की दस्तक की पुष्टि हो गई है और छह लोग वायरस के इस नये प्रकार से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बीएस सैत्या ने बताया कि दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की जांच रिपोर्ट में इंदौर जिले के छह लोगों को कोरोना वायरस के एवाय.4 स्वरूप से संक्रमित बताया गया है. इन लोगों के नमूने अन्य संक्रमितों के नमूनों के साथ जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए सितंबर में एनसीडीसी भेजे गए थे.उन्होंने बताया कि इंदौर में महामारी के 19 महीने के इतिहास में यह पहली बार है, जब संक्रमितों में कोरोना वायरस का एवाय.4 स्वरूप मिला है. सैत्या ने हालांकि बताया कि कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित मिले सभी छह लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उन्होंने महामारी रोधी टीके की दोनों खुराकें पहले ही ले रखी थीं. सीएमएचओ ने बताया कि पिछले दिनों इन लोगों के संपर्क में आए 50 से ज्यादा व्यक्तियों की जांच की गई है और इसमें वे भी स्वस्थ पाए गए हैं.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में कोविड-19 के एक नए स्वरूप (वेरिएंट) के मामले सामने आने पर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को इसकी रोकथाम के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करनी चाहिएगहलोत ने ट्वीट किया, रूस और ब्रिटेन समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस एवाई.4.2 के कई मामले भारत में भी सामने आए हैं. यह डेल्टा स्वरूप से भी अधिक तेजी से फैलता है. मुख्यमंत्री ने लिखा कि केन्द्र सरकार को इसकी समय पर रोकथाम के लिए दूसरे देशों के अनुभवों के आधार पर एसओपी तैयार करके जारी करनी चाहिए....

अब उमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास व बानसूर पंचायत समितियों के 113 डेलिगेट और 15 जिला परिषद के वार्डों में 26 अक्टूबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी। पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह छोटी-छोटी सभाएं कर वोट की अपील की।तीसरे चरण में उमरैण, मालाखेड़ा, रामगढ़, किशनगढ़बास व बानसूर में चुनाव के लिए सोमवार को सुबह मतदान दलकर्मी रवाना होंगे। हर बार की तरह कलेक्टर न्नूमलपहाड़िया व एसपी तेजस्वनी गौतम कर्मचारी व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर रवाना करेंगे। ताकि चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जा सकें।प्रचार का पूरा शोर खत्म
जिले में अब तक 11 पंचायत समिति में मतदान हो चुका है। वहां की ईवीएम कला कॉलेज अलवर परिसर में जमा हो गई है। अब शेष पांच जगहों पर पंचायत समिति के चुनाव होने हैं। इस तरह तीन चरणों में 16 पंचायतों में चुनाव हैं। जहां कुल जिला पार्षद के 49 वार्ड हैं। जिनके जरिए जिला प्रमुख का चुनाव होगा। पंचायतों में वार्ड मेंबर मिलकर प्रधान का चयन करेंगे। अब तीनों चरणों के प्रचार का शोर खत्म हो गया है।फिर परिणाम की बारी-26 के बाद 29 को ईवीएम के जरिए वोटों की गिनती होगी। अगले दिन 30 अक्टूबर को जिला प्रमुख व प्रधान के चुनाव होंगे। 31 अक्टूबर को उप जिला प्रमुख व उप प्रधान चुने जाएंगे। जिसके लिए अभी से बाड़ेबंदी शुरू हो गई है। जिताऊ व प्रधान और जिला प्रमुख के संभावित प्रत्याशी अपने समर्थन में वार्ड मेंबर को लाने की पूरी ताकत लगाए हुए हैं। लेकिन असली तस्वीर तो परिणाम के बाद में ही सामने आ सकेगी।...

प्रदेश की राजधानी के एसएमएस थाना इलाके के मोतीडुंगरी रोड पर युवकी की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है.दरअसल देर रात अमन लोढा अपनी दुकान से घर लौट रहा था.रास्ते में मोतीडूंगरी रोड पर एक युवक ने अमन को रोककर उसके पेट में चाकू गोद डाले.जिससे अमन गम्भीर घायल हो गया.लेकिन अमन ने हिम्मत नही हारी और घायल अवस्था में ही स्कूटी चला कर अपने घर के बाहर पहुंच गया.जहां से उसे तुरन्त अस्पताल ले जााया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.एसएमएस थानाप्रभारी नवरतन घौलीया ने बताया की मृतक की नाहरगढ रोड पर स्टैशनरी की दुकान थी और रात को वह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनो के सुपुर्द कर दिया है.फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है....

 करवा चौथ को देखते हुए एक दिन पहले ही सभी महिला अभ्यर्थियों की पटवारी परीक्षा ले ली गई थी, लेकिन कोटा में आज करवा चौथ के दिन एक अकेली महिला अभ्यर्थी ने परीक्षा दी है, जिसकी वजह है उनके प्रवेश पत्र में फीमेल की जगह मेल लिखा जाना. 1 दिन पहले ही जयपुर निवासी अभ्यर्थी पूजा कोटा पहुंच गई थी.  प्रशासन ने पूजा को परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं दी. ऐसे में आज 1 दिन बाद पूजा ने कोटा के जेडीबी कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर सभी पुरुष अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा दी. पूजा का कहना है कि फी-मेल से मेल हो जाने की की गलती को उन्होंने चयन बोर्ड में जाकर सही करवाया, जिसके बाद उन्हें परीक्षा देने की इजाजत मिली.पूजा ने बाकायदा आज करवा चौथ का व्रत रखकर परीक्षा दी. पूजा का कहना है कि 1 दिन पहले हुआ पेपर से आज का पेपर थोड़ा टफ था....

 सुसाइड नोट में लिखे नाम और नंबर पर पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि डॉन कोई और नहीं बल्कि मृतक चंद्र प्रकाश के साथ काम करने वाली लड़की का भाई था। पूरा मामला रुपए के विवाद को लेकर है। धमकी देने वाला लड़की के मामा का बेटा है। इतना ही नहीं चंद्र प्रकाश की 14 नवंबर को शादी होनी थी, लेकिन धमकी से डर कर उसने पहले ही जान दे दी।चंद्र प्रकाश के घरवालों ने बताया कि उसका 7 नवंबर को लग्न होना था। 14 नवंबर को शादी थी। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन धमकी से परेशान होकर चंद्र प्रकाश ने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। इधर, घर वाले थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। घरवालों ने यहां तक कह दिया कि यदि न्याय नहीं मिला तो तोड़फोड़ करेंगे और पुलिस को भी मारेंगे। थाने में घुसकर भी मारपीट करने की बात कही।चंद्र प्रकाश 4 भाइयों में सबसे छोटा था। सबसे बड़ा भाई मुकुट रेलवे गोदाम में हमाल का काम करता है। उससे छोटा कुंजबिहारी गांव में खेती करता है। तीसरा भाई सोनू बड़े भाई मुकुट के साथ हमाल का काम करता है। चंद्र प्रकाश और सोनू दोनों साथ में रहते थे।मुकुट ने बताया कि चन्द्र प्रकाश 10वीं तक पढ़ा है। कंसट्रक्शन साइट पर काम करता है। पुलिस जांच में सामने आया कि उसके साथ एक लड़की काम पर जाती थी। धमकी देने वाला उसके मामा का बेटा था। वहीं उसे फोन पर धमकी देकर रुपए मांग रहा था। मोर्चरी में पोस्टमार्टम के दौरान जब चंद्र प्रकाश के फोन पर कॉल आया तो इसका खुलासा हुआ। सुसाइड नोट में लड़की और उसके भाई दोनों के नाम का जिक्र था। प्रारंभिक जांच में रुपए का लेन-देन सामने आया है।...

नागौर के पॉक्सो कोर्ट ने 7 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में उसके मुंह बोले मामा को फांसी की सजा सुनाई है। बच्ची के साथ दरिंदगी के 30 दिन बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है। नागौर जिले का यह पहला मामला है जब नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई है।पुलिस ने जो चार्जशीट सौंपी, उसके मुताबिक पूरा वाकया झकझोर देने वाला था। आरोपी मुंह बोले मामा ने रेप के बाद हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। कोर्ट ने अपने फैसले में घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आरोपी का यह कृत्य पिशाच और राक्षस प्रवृत्ति का है। यह अभियुक्त समाज के लिए कलंक है और इसे जीने का कोई अधिकार नहीं। इसलिए फांसी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।मामले की जांच डेगाना सर्किल ऑफिसर(सीओ) नंदलाल सैनी और पादूकलां एसएचओ अशोक बिसु को सौंपी गई। डेगाना सीओ ने बताया कि बच्ची के शव को देखा तो अंदर से हिल गया था। यह पहली बार था जब किसी के शव को देख कर सन्न हो गया था। उसी समय निर्णय कर लिया था कि कुछ भी हो बच्ची से इस कदर हैवानियत करने वाले को कड़ी सजा दिलाऊंगा। पादूकलां एसएचओ अशोक बिसु और उनकी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।मासूम के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद अगले 3 दिन तक सीओ नंदलाल सैनी, पादूकलां SHO अशोक बिसु और कॉन्स्टेबल रामचरण सहित पादूकलां थाने की पुलिस टीम ने नींद नहीं ली। दिन-रात एक करते हुए जांच पूरी करने के लिए एक-एक गवाह पर मजबूती से काम किया। एफएसएल रिपोर्ट से लेकर हर जरूरी रिपोर्ट के लिए खुद गए और रिक्वेस्ट कर उसे समय पर लेकर आए। आखिरकार 4 दिनों के बाद हमने जांच पूरी कर ली थी। हैवान पर आरोप तय कर लिए थे, लेकिन फिर अगले दो दिन कोर्ट का अवकाश होने से 6 दिन बाद कोर्ट में चालान पेश हुआ। डेगाना CO नंदलाल सैनी ने बताया कि जांच के दौरान हर समय बच्ची का मासूम चेहरा सामने घूमता था।...

 राजस्थान में बहुप्रतिक्षित पटवारी भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा संपन्न हो गई हैं. पहली पारी में  सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक परीक्षा हुई. पहली पारी के बाद अब दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक दूसरी पारी में परीक्षा ली जाएगी. दूसरे चरण में 1 हजार 170 परीक्षा केंद्रों पर तीन लाख 91 हजार 214 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. आपको बता दें कि 23 और 24 अक्टूबर को  5हजार 378 पदों के लिए पटवारी चयन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. महिला अभ्यर्थियों की संख्या 5 लाख 2 हजार 307 है. 24 अक्टूबर यानि कल करवा चौथ की वजह से अधिकतर महिला अभ्यर्थियों को आज आयोजित होने वाली दोनों पारियों की परीक्षा में ही रखा गया है. 23 जिलों में आयोजित होने वाली परीक्षा में जयपुर और दौसा समेत ज्यादातर ज़िलों में नेटबंदी की गई है. सुबह 6 से शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद है. अभ्यर्थी 22 से 26 अक्टूबर तक रोडवेज की बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकते हैं. परीक्षार्थियों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए सुचारू व्यवस्था बनाए रखना पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती है. परीक्षा देने से लेकर वापस रवानगी तक को लेकर व्यवस्थाओं का ताना बुनने में जिला प्रशासन जुटा हुआ है. 23-24 अक्टूबर को दो दिन बसों से लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ रहेगी. जयपुर जिले में दो दिनों में 465 परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख 64  हजार अभ्यर्थी अपना भाग्य अजमाएंगे. फ्री एंड फेयर परीक्षा आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कर ली हैं....

 पटवारी परीक्षा में पेपर दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने राज फाश करते हुए एक महिला समेत 6 जनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक डमी पेपर, ₹200000 नकद, प्रिंटर, लैपटॉप, ब्लूटूथ डिवाइस व 9 मोबाइल भी जब्त किए हैं. एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबीर के जरिए इत्तला मिली कि पटवारी परीक्षा में पेपर दिलवाने के नाम से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है और पैसों के बदले पटवारी पेपर दिया जा रहा है. तुरन्त दबिश दी जाए तो भारी मात्रा में नकल सामग्री के साथ पकड़ा जा सकता है. जिस पर सीएचबी थाना अधिकारी लिखमाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलदीप कॉम्पलेक्स पाल बालाजी के सामने पाल रोड जोधपुर में दबीश दी तो 01 लेपटाप वा 01 प्रिन्टर, 09 मोबाईल फोन, डमी पेपर, परीक्षा से संबंधीत आपत्तिजनक सामग्री और 02 लाख रुपए नकद बरामद किए गए. एसीपी नीरज शर्मा ने बताया कि मुल्जिमान से पुछताछ करने पर पटवारी परीक्षा में पेपर दिलवाने के नाम से लोगों से रुपए लेना पाया गया और उसके बदले डमी पेपर देना पाया गया. ...

नागौर पॉक्सो विशेष कोर्ट ने 7 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी मामा को दोषी पाया है। सजा शुक्रवार को सुनाई जाएगी। दिनेश पुत्र रामचंद्र जाट (25) बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या का आरोपी था। गुरुवार दोपहर चार बजे विशिष्ट लोक अभियोजक एडवोकेट सुमेर सिंह बेड़ा और न्याय मित्र एडवोकेट जगदीश सिंह खातोलाई ने बताया कि आरोप सही पाए गए है। अदालत शुक्रवार को सजा सुनाएगी।नागौर के पादूकलां थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 सितंबर को मुंहबोले मामा दिनेश पुत्र रामचंद्र ने नशे में होने का नाटक किया। उसने कुत्तों से डर की बात कही और 7 साल की बच्ची को घर तक छुड़वाने के लिए साथ ले गया। पास के खेत में खड़ी बाजरे की फसल में ले जाकर मासूम को बिस्किट और कुरकुरे खिलाए। यहां मासूम के साथ रेप किया। इसके बाद अपनी पोल खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी और शव खेत को कंटीली झाड़ियों में फेंककर भाग गया।...

सामान लेकर बच्चे के साथ घर लौट रही महिला को तीन बदमाशों ने ढाणी में बंधक लिया। उसके साथ गैंगरेप किया, पीटा और उसके बाल काट दिए। दरिंदों ने 5 साल के उसके बेटे के साथ भी मारपीट की। वारदात नागौर के श्री बाला जी थाना क्षेत्र की है।जब महिला के पति को स्थानीय लोगों ने इस बारे में बताया तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को छुड़ाया। उसे 6 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया था। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार दोपहर की है।पीड़िता अपने बच्चे के साथ घर का सामान लेकर लौट रही थी। इस दौरान बाइक सवार 3 आरोपी आए और महिला को रास्ते में रोक लिया। इनमें से एक ने महिला के पेट में जोर से लात मारी। जिससे वो अचेत होकर नीचे गिर गई। इसके बाद आरोपी उसे घसीटकर पास के अपनी ढाणी में ले गए। वहां मारपीट के बाद आरोपियों ने उसके बाल काट दिए। इसके बाद तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन बुधवार को अपने घर का सामान लेकर लौट रही थी। रास्ते में बाइक पर आए सेराराम, उदाराम और घनश्याम ने उसे रोक लिया। उसने बताया कि पास ही रहने वाले युवक ने मुझे यह जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय सरपंच और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आता देख आरोपियों ने पीड़िता को ढाणी के बाहर पटक दिया और मौके से भाग गए। इसके बाद पुलिस पीड़िता को लेकर थाने पहुंची।...

चूरू के मॉर्डन पब्लिक स्कूल में टीचर ने 7वीं के स्टूडेंट को बुरी तरह से पीटा था। इससे उसके नाजुक अंगों पर चोट आई और उसकी मौत हो गई। यह बात शिक्षा विभाग की जांच में भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि लीवर डेमेज होने की वजह से गणेश की मौत हुई है। बुधवार की इस घटना की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भेज दी है।वहां से मान्यता खत्म करने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार को ही मान्यता समाप्त करने के आदेश जारी हो जाएंगे। साथ ही बच्चों को आसपास के स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब किसी प्राइवेट स्कूल की मान्यता समाप्त करने की दिशा में इतनी तेज कार्रवाई की जा रही है।जिला शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के पास पहुंचा दी है। इस रिपोर्ट में साफ किया गया है कि 13 साल के बच्चे गणेश को बुरे तरीके से पीटा गया। इसके कारण उसके शरीर के संवेदनशील अंगों पर गंभीर चोट आई। इसी कारण उसकी मौत हो गई।...

प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गंभीर है. मुख्यमंत्री गहलोत की समीक्षा बैठक से बड़ी खबर निकली है.मुख्यमंत्री गहलोत प्रशासन शहरों के संग अभियान की गति से संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि अधिकारियों ने धीमी गति के लिए कई कारण गिनाए. रिक्त पदों, नियमों व सरकारी छुट्टियों को कारण बताया. अब मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर अधिकारियों को निर्देश दिए है. सीएम गहलोत ने अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए. 30 अक्टूबर तक रिक्त पदों को बढ़ाने के भी निर्देश दिए.....

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल के बयान पर राजस्थान में सियासत गर्मा गई है.चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने केन्द्रीय मंत्री बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस तरह के बयान से साफ जाहिर होता है कि इनका लोकतंत्र में कितना यकीन है.कोई मर्यादा नाम की चीज ही नहीं बची, क्या बीजेपी में नेताओं को ये ही शिक्षा मिलती है.राजनीति में आलोचना होती रहती है, लेकिन भाषा का सयंम जरूरी है.चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आठ करोड की जनता ने जिन्हें सीएम बनाया, उनके लिए इस तरह की अमर्यादित भाषा का उपयोग जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.भाजपा को केन्द्रीय मंत्री के बयान का खामियाजा आगामी उपचुनाव में भुगतान होगा.गुजरात की नई प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कल राहुल गांधी से गुजरात के नेताओं की मुलाकात होगी.इसी सिलसिले में मैं भी दिल्ली जा रहा हूं.गुजरात में नई लीडरशीप आएगी, क्योंकि वहां प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने इस्तीफा दे रखा है.जल्द ही गुजरात की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत किया जाएगा....

टोंक जिले में 8 दिन पहले एक मासूम को रेप के बाद जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची के बयान लेने के लिए 2 दिन पहले जयपुर से स्पेशल मजिस्ट्रेट अस्पताल पहुंचीं। बच्ची इतनी डरी और सहमी थी कि कुछ बता नहीं पाई। बयान के लिए काफी चुनौती उठानी पड़ी। दो घंटे तक मजिस्ट्रेट बच्ची के साथ वार्ड में रही।बयान के लिए बच्ची की मां और मजिस्ट्रेट ने उसे दुलारा भी, लेकिन वह बोल नहीं पाई। इस दौरान मां की आंखों में भी आंसू आ गए थे। इस पर मां ने एक 10 रुपए का नोट निकाल बच्ची को दिया और प्यार जताते हुए सिर पर हाथ फेरा। बच्ची कुछ नॉर्मल हुई। मजिस्ट्रेट पूछने लगी तो मां की तरफ देखने लगी। कुछ नहीं बोली।मां ने मजिस्ट्रेट के सामने बच्ची से पूछा कि किसने मारा है‌‌? तब इशारों में बोली कि मुंह बोले मामा ने। फिर पूछा कहां पर मारा है। हाथ से इशारा करते हुए जगह बताई। मासूम हादसे के बाद से बोल नहीं पा रही थी। उसने इशारों में ही पूरी बात बताई। मजिस्ट्रेट ने भी बच्ची से इशारों के आधार पर ही बयान दर्ज किए। उसे कुछ पता नहीं था कि उसके साथ क्या हुआ है। मजिस्ट्रेट ने पुलिस अधिकारियों के साथ बयानों के पूरी वीडियोग्राफी करवाई। टोंक पुलिस ने मासूम से रेप के आरोपी मुंह बोले मामा को गिरफ्तार कर लिया है।
...

 चूरू में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के सालासर थाना क्षेत्र के गांव कोलासर में बुधवार दोपहर टीचर की पिटाई से 7वीं क्लास के बच्चे की मौत हो गई। 13 साल का बच्चा होमवर्क करके नहीं गया था।टीचर ने उसे जमीन पर पटक-पटकर लात-घूसों से इतना मारा कि उसके नाक से खून बहने लगा। बच्चा बेहोश हो गया। कुछ देर तक होश नहीं आने पर आरोपी टीचर ही उसे अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है।पिता ने बताया कि बच्चे के सिर,आंख और मुंह पर चोट के निशान थे। पुलिस ने बताया कि स्कूल आरोपी टीचर के पिता बनवारी लाल का ही है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बच्चा पहली क्लास से पढ़ रहा था। रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक बच्चा गणेश तीन भाई-बहनों में मंझला था।सालासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने बताया कि कोलासर गांव का रहने वाला 13 साल का गणेश निजी स्कूल में पढ़ता था। बुधवार सुबह बच्चा स्कूल गया था, जहां होमवर्क नहीं करने पर टीचर मनोज ने पिटाई कर दी। इससे उसकी जान चली गई। पिता की रिपोर्ट पर टीचर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस को पिता ओमप्रकाश ने बताया कि करीब सवा नौ बजे स्कूल के टीचर मनोज का फोन आया। टीचर ने कहा कि गणेश होमवर्क करके नहीं आया था। पिटाई करने पर वह बेहोश हो गया। बच्चे को लेकर अस्पताल जा रहे हैं। इसके बाद पिता अस्पताल पहुंचा, लेकिन इसके पहले ही डॉक्टर बच्चे को मृत घोषित कर चुके थे। बच्चे ने 15 दिन पहले भी पिता से टीचर की शिकायत की थी। बच्चे ने बताया था कि टीचर मनोज बेवजह पिटाई करता है।...

 कोरोना की मार के बाद एविएशन इंडस्ट्री में इस दिवाली पर जबरदस्त बूम आएगा. एयरलाइंस घाटे की भरपाई करने वाली हैं और इस कारण दरें बहुत ज्यादा कर दी गई है. हालांकि इससे आम यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है. पिछले डेढ़ साल से ज्यादा समय से कोरोना महामारी ने एविएशन इंडस्ट्री की जैसे कमर तोड़ी हुई है. लेकिन इस बार दिवाली पर फ्लाइट्स में जबरदस्त रौनक लौटने वाली है. इसकी झलक अभी से दिखने लगी है. देश के मेट्रो सिटीज से जयपुर आगमन के लिए फ्लाइट्स में किराए की दरें 2 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी हैं. यूं तो हर साल दिवाली पर हवाई किराया ज्यादा बढ़ जाता है, लेकिन पिछले साल दिवाली पर हवाई किराए की दरें सामान्य ही रही थीं. कोरोना ने एविएशन सेक्टर को दूसरी लहर के दौरान बुरी तरह प्रभावित किया था. मई माह के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन की संख्या महज से 3 से 4 पर सिमट गई थी और यात्रियों की संख्या भी रोजाना 500 से 600 के बीच ही सिमटकर रह गई थी. हालांकि नवरात्रि के बाद इसमें अच्छा उछाल देखने को मिला है. नवरात्रि के दौरान जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 45 फ्लाइट्स का संचालन हुआ है और यात्रीभार करीब 9 हजार के आस-पास चल रहा है. दिवाली पर फ्लाइट्स की यह संख्या 60 से अधिक होने की उम्मीद है. साथ ही रोजाना का यात्रीभार भी 14 से 15 हजार तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. यात्रियों की बढ़ती बुकिंग्स का फायदा उठाते हुए एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरें भी बढ़ा दी हैं.ज्यादातर शहरों से हवाई किराया बढ़ा है. कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली ऐसे शहर हैं, जहां से इस दिवाली पर जयपुर आगमन के लिए किराए में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. इन शहरों से जयपुर आगमन के लिए किराया पुराने दिनों की तरह सामान्य ही लग रहा है. दिल्ली के लिए तो हालात और भी बेहतर हुए हैं. दिल्ली के लिए फिलहाल रोज 6 फ्लाइट हैं, दिवाली से पहले इनकी संख्या 10 हो जाएगी. ऐसे में दिवाली पर दिल्ली से जयपुर आगमन और भी सस्ता पड़ेगा. हालांकि कुछ ऐसे शहरों से जयपुर आगमन का किराया ज्यादा है, जहां के लिए केवल एकमात्र फ्लाइट ही चलती हैं. सूरत और लखनऊ आदि शहरों से एकमात्र फ्लाइट होने से जयपुर आगमन महंगा पड़ रहा है.
...

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं स्थानीय निकाय आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए बेहतर उपचार, स्वच्छता एवं जागरुकता बढ़ाकर मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करें और किसी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. गहलोत बुधवार को मौसमी बीमारियों एवं कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर रहे थे.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के चिकित्सा प्रबंधन के समक्ष बड़ी चुनौती पेश की है और तीसरी लहर की आशंका अभी बनी हुई है. ऐसे में कोई मौसमी बीमारी महामारी का रूप ना ले, इसके लिए जन सहयोग से पूरी तैयारी की जाए. उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर गांव-ढाणी तक डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के उपचार एवं बचाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित हों. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं स्थानीय निकाय आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए बेहतर उपचार, स्वच्छता एवं जागरुकता बढ़ाकर मौसमी बीमारियों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण करें और किसी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. गहलोत बुधवार को मौसमी बीमारियों एवं कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर रहे थे.उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के चिकित्सा प्रबंधन के समक्ष बड़ी चुनौती पेश की है और तीसरी लहर की आशंका अभी बनी हुई है. ऐसे में कोई मौसमी बीमारी महामारी का रूप ना ले, इसके लिए जन सहयोग से पूरी तैयारी की जाए. उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर गांव-ढाणी तक डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों के उपचार एवं बचाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित हों....

अलवर शहर में 9 अक्टूबर की रात करीब पौने 9 बजे व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला कर 8 बदमाश डकैती डाल रकम ले गए थे। हालांकि पिता-पुत्र ने डकैतों का मुकाबला भी किया था। उनका अवैध हथियार तक छीन लिया था। लेकिन वे व्यापारी को घायल कर रकम पार कर ले गए थे। अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 6 को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है। उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक, 54 हजार 800 रुपए सहित व्यापारी की दुकान के कागजात जब्त किए हैं।पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर को व्यापारी बृजमोहन व बेटा राकेश अग्रवाल दुकान से घर आए। रामानंद मार्केट में कार खड़ी की। सामान लेकर घर जाने लगे। तभी गली में तीन बदमाशों ने घेर लिया। अवैध हथियार दिखा रकम लूटना चाही। लेकिन व्यापारी पिता-पुत्र ने नहीं दी। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी बृजमोहन के सिर में अवैध हथियार के बट से मारी। जिससे वह घायल हो गया। बदमाश व व्यापारी गुत्मगुथा हो गए। इसके बाद बदमाश बैग छीनकर भाग गए। लेकिन व्यापारी ने बदमाश का कट्टा छीन लिया। जो मौके पर पुलिस को दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने उसी दिन से मामले की पड़ताल की। तब 10 दिन बाद मामले का खुलासा हो सका है।रकम बांटने की सूचना मिली, 8 को पकड़ा-पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले अलवर शहर में व्यापारी से लूटी रकम का बदमाश लोहरवाड़ी के पास मौसमी के बाग में बंटवारा करने के लिए आने वाले हैं। तभी पुलिस की टीम वहां पहुंची और साहिल उर्फ एलपी पुत्र अयूब, मनीष पुत्र शरीफ, जाबिद पुत्र नसीबा, कासम पुत्र नस्सू, जहीर पुत्र इसब, अजय पुत्र रामोतार को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उनके साथ के दो नाबालिग निरुद्ध किए गए हैं।पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने चोरी की बाइक से डकैती की की पहले ही योजना बना ली थी। उनका पहले प्लान था कि जब व्यापारी बगड़ तिराहे से खुद की दुकान से घर जाएगा तो रास्ते में उसे लूट लिया जाएगा। जिसके लिए तीन बदमाश बीच रास्ते में पहले ही खड़े हो गए थे। उनको पता था कि व्यापारी का पुत्र बाइक से घर जाता है। लेकिन उस दिन राकेश अग्रवाल बाइक से घर जाने की बजाय अपने पिता के साथ कार से निकला। इस कारण वे कार को रास्ते में नहीं रुकवा सके तो दो मोटरसाइकिल से पीछे-पीछे चल दिए।...

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दो महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं. उन्होंने शैक्षणिक योग्यता संबंधी विवादों को दूर करने के लिए समिति का गठन किया है. साथ ही विभागों में रिक्त पदों पर नियमित रूप से भर्तियां करने और इस प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से संपन्न करवाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने भर्तियों में शैक्षणिक योग्यता संबंधी विवादों को दूर करने के लिए विभागों में विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में शैक्षिक अर्हता एवं शैक्षिक समकक्षता समिति के गठन तथा नियमित भर्तियों के संबंध में अलग-अलग परिपत्र जारी किए हैं. समिति में विभागीय अधिकारियों के साथ ही मनोनीत विषय विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा. समिति विभिन्न पदों की शैक्षिक अर्हता एवं शैक्षणिक समकक्षता के नियमों का स्पष्ट निर्धारण करेगी. जिसके चलते विवादों को दूर कर भर्ती प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से सम्पन्न किया जा सके. समिति एक संस्थागत व्यवस्था के रूप में कर सकेगी कार्य:इसके साथ ही अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के लिए सेवा नियमों में पद के अनुरूप शैक्षणिक योग्यता का प्रावधान बने. वर्तमान में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा लगातार नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं. इन पदों की शैक्षिक अर्हता से संबंधित डिग्री, डिप्लोमा अथवा पाठ्यक्रम के समान अथवा समकक्ष सभी कोर्सेज को पद विशेष की शैक्षणिक योग्यता में शामिल कर पाना व्यवहारिक रूप से संभव नहीं हो पाता. समिति एक संस्थागत व्यवस्था के रूप में कार्य कर सकेगी. किसी पद की भर्ती में शैक्षणिक योग्यता की समकक्षता के संबंध में विवाद होने पर प्रकरण निर्णय के लिए इस समिति के समक्ष रखा जाएगा. इस स्थिति में कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि को भी बैठक में आमंत्रित किया जाएगा.  ...

राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए प्रथम चरण का मतदान बुधवार को प्रात: 8 बजे से 5 तक होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि पहले चरण में दोनों जिलों में 9 लाख 41 हजार 490 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें से 4 लाख 98 हजार 178 पुरुष, 4 लाख 43 लाख 310 महिलाएं व 2 अन्य मतदाता हैं.उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 1263 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रथम चरण में सात पंचायत समितियों के 153 वार्डों के लिए 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. आयोग और जिला प्रशासन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों के साथ सुरक्षित मतदान करवाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.मेहरा ने बताया कि अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. दूसरे चरण के लिए 23 और तीसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर को प्रातः आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी....

डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बीच राजस्थान सरकार ने बुधवार से डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके तहत सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष व विशेष टीमें गठित की गई हैं, साथ ही चिकित्साकर्मियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी गई है. राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मंगलवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ मौसमी बीमारियों, कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण व जांच तथा ऑक्सीजन संयंत्र आदि की विभागीय तैयारियों व प्रगति की समीक्षा की.एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शर्मा ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम व उपचार व्यवस्था की समीक्षा करते हुए 20 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसके तहत सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष व त्वरित प्रतिक्रिया बलों का गठन किया गया है.उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी घर में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया का रोगी पाए जाने पर आसपास के 50 घरों में लारवा नष्ट करने की गतिविधियां की जाएं. बयान के अनुसार इसके साथ ही चिकित्सा कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है और प्रभावित जिलों में राज्य स्तर से नॉडल अधिकारी भेजे जाएंगे. चिकित्सा मंत्री ने कोरोना वायरस संक्रमण और टीकाकरण की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मी राजस्थान को टीकाकरण में अग्रणी बनाये रखने के लिए निरन्तर प्रयास करें....

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोयला संकट के बीच प्रदेश की सूरतगढ़, कालीसिंध एवं कोटा थर्मल की बंद इकाइयों में से कुछ में बिजली उत्पादन फिर से शुरू होने पर खुशी जतायी है.उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए प्रदेश में बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखें एवं कोयले की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केन्द्र सरकार से लगातार समन्वय स्थापित करें.गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश में विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने अक्टूबर माह में 182 करोड़ रुपए की बिजली खरीदी है. कोल इण्डिया लिमिटेड की अनुषंगी कम्पनी एनसीएल एवं एसईसीएल से अभी भी राज्य को आवंटित 11 रैक में से औसतन प्रतिदिन 5-6 रैक ही कोयले की आपूर्ति हो रही है. इससे प्रदेश के थर्मल पावर प्लांट पूरी क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं.उन्होंने अधिकारियों को केन्द्रीय कोयला मंत्रालय एवं ऊर्जा मंत्रालय से सम्पर्क स्थापित कर प्रदेश को कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने पारसा कांटा कैप्टिव कोल ब्लॉक के द्वितीय चरण के 1136 हेक्टेयर में खनन शुरू करने के वास्ते केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी के लिए मंत्रालय से सम्पर्क स्थापित करने एवं मंजूरी शीघ्र प्राप्त करने के भी निर्देश दिए.अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द स्वीकृति देने का आग्रह किया है. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश को आवंटित कैप्टिव कोल माइन्स से अब बढ़कर 11 रैक प्रतिदिन कोयला प्राप्त हो रहा है. इससे पावर प्लांट संचालन में काफी सुविधा हुई है.
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कालीसिंध पावर प्लांट की 600 मेगावाट क्षमता की बंद पड़ी इकाई फिर से शुरू हो गई है. इसके अलावा सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल प्लांट की 660 मेगावॉट की इकाई, कोटा थर्मल की 195 मेगावाट एवं सूरतगढ़ ओएण्डएम 250 मेगावाट क्षमता की इकाई में उत्पादन फिर से शुरू होने से पिछले कुछ दिनों में बिजली आपूर्ति में प्रदेश को काफी राहत मिली है.बैठक में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार से हुए समझौते के मुताबिक कोल इण्डिया लिमिटेड से कोयले की पर्याप्त आपूर्ति हो तो राज्य में बिजली उत्पादन में कोई कमी नहीं रहेगी. गहलोत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक भी की. इसमें उन्होंने कहा कि राज्य में सड़कों का निर्माण एवं उनकी मरम्मत राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में हैं. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करें एवं इन्जीनियर समय-समय पर निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच करें. ...

राजधानी की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक ऐसे मास्टर मांइड को गिरफ्तार किया है. जो पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहन ठगी की वारदातों को अंजाम देता है. फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर कालू उर्फ राहुल शेखावत को जब गिरफ्तार किया गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास जयपुर पुलिस इंस्पेक्टर, आबकारी पुलिस इंस्पेक्टर और एन्टी करप्शन ब्यूरो इंसपेक्टर के कार्ड भी बरामद हुए. फर्जी इंस्पेक्टर कालू उर्फ राहुल शेखावत जब पकड़ा गया तो उसने असली पुलिस टीम पर भी अपना रौब झाड़ा. उसने पुलिसकर्मियों से रौब झाड़ते हुए कहा कि "मैं एसीबी इंस्पेक्टर राहुल शेखावत हूँ. आप मुझे जानते नहीं मैं तुम्हारा बुरा करवा दूंगा. इसके बाद आरोपी भागने लगा. जिसको स्पेशल टीम के सदस्यों ने काबू में किया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पूर्व मे भी ठगी के 20-21 मामलो मे गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में आरोपी ने खुद को पूर्व मे बोर्डर होमगार्ड गंगानगर मे ड्यूटी होना बताया. पैसों के लालच के चक्कर 2015 से 2019 तक आर्मी, पुलिस व आबकारी मे नौकरी लगाने के नाम पर पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में अलग-अलग 19 से 20 मुकदमों में गिरफ्तार हुआ था. आरोपी की जमानत होने के बाद स्वयं की टीम बना कर राजस्थान में अलग-अलग जिलों में नौकरी लगाने के नाम ठगी की वारदात की गई. जिसमें आरोपी इंस्पेक्टर की वर्दी लगा कर भोले भाले लोगों से मुलाकात करता और उनको झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करता.बहरहाल शातिर नटवरलाल एक बार फिर पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. अब देखना होगा कि इस बार की सजा से ये आरोपी अपने आप को बदल पायेगा या फिर हमेशा की तरह जेल से छूटते ही फिर इसी गोरखधंधे में लिप्त हो जाएगा. ...

 राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त 5 न्यायाधीशों ने सोमवार को न्यायाधीश के पद की शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी इन सभी को शपथ दिलाई. ऐसे में राजस्थान हाईकोर्ट में सीजे सहित अब जजों की कुल संख्या 27 हो गई है. हाईकोर्ट को 5 नए जज मिलने से अब राजस्थान में न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी. हालांकि 27 पद भरने के बाद अभी भी 23 पद खाली है. उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्यपीठ व जयपुर पीठ में जून 2021 तक मुकदमों की संख्या करीब साढ़े पांच लाख तक पहुंच गई है, लेकिन अब नए जज मिलने से जल्द ही कई केसों का निपटारा जल्द होगा. राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त पांच न्यायाधीशों में से 3 वकील कोटे से हैं , तो वहीं दो न्यायिक अधिकारी कोटे से है. भारत सरकार की एडिशनल सेक्रेटरी राजिंद्र कश्यप ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए अधिवक्ता कोटे से फ़रज़न्द अली, सुदेश बंसल, अनूप कुमार ढंड तथा जूडिशल ऑफिसर कोटे से विनोद कुमार भरवानी और मदन गोपाल व्यास को राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश को नियुक्त किया है. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से ट्रांसफर होकर राजस्थान आएं जस्टिस मनिंद्रमोहन श्रीवास्तव ने भी शपथ ली. ...

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दिवाली तोहफा दिया. सीएम गहलोत ने रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों बकाया भुगतान देने का फैसला किया गया है. दीपावली से पहले बकाया भुगतान करना शुरू कर दिया जाएगा.मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने 250 परिचालकों को नियुक्ति देने के भी निर्देश दिए है. परिचालकों का मामला 10 साल से पेंडिंग चल रहा था. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 2016 से सेवानिवृत्त परिलाभ का भुगतान नहीं किया जा रहा था. कर्मचारियों ने कई बार आंदोलन भी किए. मुख्यमंत्री गहलोत ने बकाया ग्रेच्युटी के 476 करोड़ रुपए का भुगतान करने के निर्देश दिए. मृतक आश्रितों को 30 दिन के भीतर नियुक्ति दी जाएगी....

कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सिर पर पत्थर से हमला कर उसे घायल कर दिया। युवक मौके से फरार हो गया। घायल पुलिसकर्मी को उसके साथी निजी अस्पताल लेकर आए। पुलिसकर्मी के सिर पर 6 टांके लगाए गए हैं।जानकारी के अनुसार, आरोपी बाइक सवार मुकेश बंजारा बारां जिला का निवासी है। वह सुबह अंता की तरफ से कोटा आ रहा था। उसने हेलमेट नहीं पहना था। रायपुरा चौराहे पर पुलिसकर्मियों ने उसकी बाइक को रोका और गाड़ी के डॉक्युमेंट दिखाने को कहा। इस पर मुकेश भड़क गया। इस बीच, दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। ट्रैफिक पुलिसकर्मी लक्ष्मण मुकेश की बाइक को साइड में लगा रहे थे। तभी उसने सड़क पर रखा पत्थर उठाया और लक्ष्मण सिंह के सिर पर दे मारा और भाग गया। पुलिसकर्मी की ओर से थाने में भी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उद्योग नगर थाना सीआई मनोज सिकरवार ने बताया की घटना में पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।इससे पहले रामगंजमण्डी कस्बे में शुक्रवार रात को एक शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया था। उसे पकड़ने के दौरान शराबी ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया था। जैसे-तैसे 3 पुलिसकर्मी ने शराबी युवक को पकड़ा। उसे उठाकर गाड़ी में डालकर थाने लेकर गए थे।

...

REET का पेपर आउट होने से हुई किरकिरी के बाद गहलोत सरकार कानून में बदलाव करने जा रही है। भर्ती परीक्षाओं में नकल के लिए अब 7 साल तक सजा का प्रावधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नकल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान करने के लिए जल्द ऑर्डिनेंस लाने का फैसला किया है। सीएम ने गृह विभाग की बैठक में यह फैसला किया है। नकल को गैर जमानती अपराध बनाया जाएगा।...

बीकानेर में पिछले दिनों हुई 90 लाख की चोरी के बाद पुलिस राजस्थान में सक्रिय मध्यप्रदेश की पारदी गैंग काे तलाशने में जुटी है। गली-मोहल्ले में गुब्बारे या फिर कुछ और सामान बेचने के नाम पर पारदी गैंग रेकी करता है, फिर वारदात को अंजाम देता है। सामान बेचने के बाद भी इस गैंग के सदस्यों की निगाहें आपके घरों पर टिकी रहती हैं। आपके आसपास अगर ऐसा कुछ दिखे तो सावधान हो जाएं। बीकानेर में पिछले दिनों पूगल रोड पर हुई 90 लाख रुपए के आभूषणों की चोरी में इसी गैंग का हाथ था। कुछ इसी अंदाज में गैंग ने रेकी की थी, फिर वारदात को अंजाम दिया।पारदी गैंग कहां से?मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना सहित कुछ राज्यों में रहने वाले परिवार चोरी की वारदात करते हैं। इन्हें ही राजस्थान पुलिस पारदी गैंग कहती है। इन परिवारों का मूल काम ही चोरी करना है। पति-पत्नी और बच्चे सहित सभी मध्य प्रदेश से दूर हिन्दी भाषी एरिया में जाकर चोरी करते हैं और वापस अपने गांव पहुंच जाते हैं। सब अलग-अलग रास्तों से जाते हैं और अलग-अलग ही वापस गांव पहुंचते हैं। इससे किसी को शक नहीं होता।कैसे करते हैं रेकी?पुलिस के मुताबिक इस गैंग की महिलाएं और पंद्रह-सोलह साल के लड़के-लड़की गली-गली में गुब्बारे बेचने के लिए जाते हैं। गली मोहल्लों में गुब्बारे बेचते हुए वो घर के मुख्य दरवाजे तक आ जाते हैं। न सिर्फ गुब्बारे बल्कि घर में काम आने वाली कई चीजें लेकर ये निकलते हैं। जब आप इनसे कुछ खरीद रहे होते हैं तो इनकी निगाहें आपके घर पर होती है। इन्हें पता चल जाता है कि घर में कब कौन रहता है। इसके बाद इन्हें जिस घर में अच्छा खासा सामान होने की उम्मीद होती है, वहां चोरी के लिए पहुंच जाते हैं।हमले की तैयारी रहती हैगैंग के सदस्य घर में घुसने का सबसे आसान तरीका अपनाते हैं। इनके पास पत्थर सहित कुछ छोटे-मोटे हथियार होते हैं। चोरी के दौरान अगर कोई जाग जाता है तो उस पर पत्थर बरसाते हैं। अगर कोई इन पर हमला करता है तो कई बार हत्या तक कर देते हैं।यहां डालते हैं डेराआमतौर पर ये लोग शहर के निर्माणाधीन मकानों में शरण लेते हैं, जहां काम बंद होता है। कुछ शहरों में रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के आसपास भी डेरा डाल लेते हैं। कई बार नई कॉलोनियों में ही खाली पड़े प्लॉट्स पर रहने लगते हैं। चोरी की वारदात के बाद ये लोग यहां से गायब हो जाते हैं।...

राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के निधन की खबर लगते ही पूरे मारवाड में शोक की लहर छा गई. पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के निधन पर मुख्यमंत्री गहलोत ने शोक जताते हुए  गहरी संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम गहलोत ने कहा कि ईश्वर शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किसान नेता महिपाल मदेरणा के निधन का समाचार बेहद दु:खद है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.परिवहन मंत्री परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री महिपाल मदेरणा जी के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ , मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ. मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने महिपाल मदेरणा के निधन पर गहरा दुख जताया. महेश जोशी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की. BJP पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि महिपाल मदेरणा के निधन का समाचार दु:खद है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे. परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें....

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस पार्टी और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के शासन में राजस्थान पूरी तरह से असुरक्षित है। राजस्थान नकल गिरोह का गढ़ बन चुका है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को इस्तीफा दे देना चाहिए। पूनिया परिवार के साथ सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती के पिपराली स्थित वैदिक आश्रम में शनिवार को शुरू हुए यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए।राजस्थान में कुछ भी सुरक्षित नहींपूनिया ने कहा, कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले किसानों से वादा किया था कि 60 लाख किसानों का 1 लाख 20 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया जाएगा। आज तक माफ नहीं किया गया। महिला उत्पीड़न के मामले में राजस्थान पूरे देश में दूसरे नंबर पर है।राजस्थान बना नकल गिरोह का गढ़पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले घोषणा की थी बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। यदि रोजगार नहीं दिया जाता है तो हर महीने 3500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। कांग्रेस के शासन में नकल गिरोह ने राजस्थान को अपना गढ़ बना लिया है। दुनिया में नकल के जो आविष्कार हुए उनमें सबसे आधुनिक राजस्थान में हैं।शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि रीट परीक्षा के लिए हमारा नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में शामिल होगा। एसओजी का कहना है कि पेपर शुरू होने से पहले ही पेपर लोगों के पास पहुंच गया। परीक्षा में कई नकल गिरोह सामने आए, सरकार के कई कर्मचारी भी सस्पेंड हुए हैं, तो अब कौन से प्रमाण की आवश्यकता है कि परीक्षा में धांधली नहीं हुई है।कोई तो ईमानदारी दिखाएबीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यदि राजस्थान सरकार बेरोजगारों के साथ खड़ी है तो शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जिससे बेरोजगारों को तसल्ली तो होगी कि राजस्थान की धरती पर कोई ईमानदार पैदा हुआ है।भाजपा सत्ता में नहीं आती तो तालिबान बन जाता भारतपूनिया ने कहा कि यदि 2014 में सत्ता परिवर्तन नहीं होता तो भारत भी तालिबान बन चुका होता। इससे पहले देश में लोगों को जातियों, धर्म, मजहब के आधार पर बांटने की कोशिश हुई।...

अलवर के भिवाड़ी में 7 अक्टूबर काे गायत्री सुपर बाजार पर फायरिंग की वारदात का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। फायरिंग करने वाले दोनों शॉर्प शूटर सहित सात जनों को गिरफ्तार किया गया है। 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगना भी सामने आया है। वहीं पुलिस का दावा है कि मुख्य मास्टरमाइंड चांद गुर्जर ने उक्त वारदात को रंगदारी के लिए नहीं बल्कि हरियाणा की भौंडसी जेल से राजस्थान की किसी जेल में शिफ्ट होने के लिए अंजाम दिलाया था। इन बदमाशों के कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर से तार जुड़े हुए सामने आए हैं। जबकि बदमाशों को शरण देने के मामले में पिलानी के डिफेंस एकेडमी संचालक को भी गिरफ्तार किया है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि गायत्री सुपर बाजार की वारदात के खुलासे में जिला स्पेशल टीम-1 (डीएसटी) की महत्वपूर्ण भूमिका रही। दो बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग जरुर की लेकिन वारदात में उस दिन तीन जने शामिल थे। डीएसटी ने घटना के तीसरे दिन ही फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान कर ली थी। इसमें तकनीक से ज्यादा ग्राउंड इनपुट महत्वपूर्ण रहा। वारदात का मुख्य मास्टरमाइंड चांद गुर्जर उर्फ चांदराम (26) निवासी मुण्डनवास था। जिसने अपने साथ भौंडसी जेल में बंद हरवीर प्रधान (30) निवासी बार गुर्जर के सहयोग से शॉर्प शूटरों को फायरिंग के लिए भिवाड़ी भेजा। मामले में उक्त दोनों बदमाशों सहित फायरिंग करने वाले शॉर्प शूटर राजेन्द्र उर्फ गदर (20) निवासी अकबरपुर यूपी हाल विकासनगर नई दिल्ली व चिराग (19) निवासी विकासनगर नई दिल्ली को तथा सहयोग करने वाले मनजीत (22) पुत्र जगवीर जाट निवासी सुरखपुर झज्जर, दीपक (21) निवासी पातली गुरुग्राम व यशपाल (26) निवासी मउ थाना पटोदी को गिरफ्तार किया है। वारदात में प्रयुक्त अपाचे बाइक व एक पिस्टल कारतूस सहित बरामद की है।...

जिला अस्पताल के सामने से डेयरी बूथ हटाने के बाद अब एंबुलेंस को हटाया गया है। एंबुलेंस चालक इस शिफ्टिंग के विरोध में आ गए है। एंबुलेंस चालकों ने शिफ्टिंग के विरोध में हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। एंबुलेंस चालकों का कहना है कि जहां प्रशासन ने अभी एम्बुलेंस को शिफ्ट किया है, वो जगह सुनसान है। यहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। जिसकी वजह से कोई अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहेगी।खेरदा निवासी बंटी शर्मा ने बताया कि पहले भी प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के नाम पर एंबुलेंस को हटाया गया था। उस समय भी एंबुलेंस को नीमली रोड पर शिफ्ट किया गया था। उस दौरान एक एंबुलेंस ड्राइवर पांचू अपनी एंबुलेंस में मृत मिला था। इसलिए हमारी मांग है कि एंबुलेंस के लिए अस्पताल परिसर में ही जगह उपलब्ध कराई जाए। अगर प्रशासन की ओर से अस्पताल परिसर में एंबुलेंस को जगह उपलब्ध नहीं कराई गई तो सभी एंबुलेंस चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।गौरतलब है कि नगर परिषद की ओर से जिला अस्पताल के बाहर सौंदर्यीकरण के लिए डेयरी बूथ और एम्बुलेंस को हटाया गया है। फिलहाल नगर परिषद ने डेयरी बूथ और ठेले हटा दिए है, जबकि एंबुलेंस को नीमली रोड पर शिफ्ट किया गया है। इस फैसले के विरोध में एंबुलेंस चालक नगर परिषद के इस फैसले के विरोध में उतर आए है।...

अजमेर जिले के नागेलाव गांव में एक महिला ने कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए पहुंची टीम को सांप दिखाकर डरा दिया। महिला सपेरा है, जो वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं थी। बार-बार टीम को सांप दिखाकर डरा रही थी। टीम के ऊपर सांप छोड़ने की धमकी भी दे रही थी। जैसे ही मामले की जानकारी बाकी ग्रामीणों को मिली, सभी मौके पर पहुंचे। फिर महिला को समझाया गया, तब जाकर वो वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हुई।पीसांगन उपखंड क्षेत्र के नागेलाव में चिकित्सा टीम डोर टू डोर कोरोना टीकाकरण करते हुए कालबेलियों के डेरों में पहुंची। तब वहां डेरे में मौजूद सपेरा कमलादेवी ने टीकाकरण करवाने से साफ इनकार किया। चिकित्सा टीम को पिटारे में बंद कोबरा सांप को बाहर निकालकर डराया। टीम के सामने रख दिया। बोली- वैक्सीन लगाई को सांप से डसा दूंगी। इसके बाद चिकित्सा विभाग ने अन्य ग्रामीणों की मदद ली और उसे समझाया। काफी देर प्रयास करने के बाद वह वैक्सीन लगाने को राजी हुई। इसके बाद वहां रहने वाले 20 लोगों का टीकाकरण किया गया।ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी घनश्याम मोयल ने बताया कि सरकार की मंशानुरूप ब्लॉक अंतर्गत टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से डोर टू डोर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए PHC नागेलाव में कार्यरत डॉ. चारु झा के निर्देशन में एएनएम किरण कोविड स्वास्थ्य सहायक नरेंद्र कुमार के अलावा आशा सहयोगिनी प्रीति चौहान और मंगलीदेवी चौधरी नागेलाव में कालबेलिया के डेरे पर पहुंचे। सपेरन को काफी देर तक समझाइश के बाद टीका लगाया गया।...

अंधाधुंध रफ्तार से ऑडी कार भगा रहे 18 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में गुरुवार रात जोधपुर के चौपासनी रोड पर तीन वाहनों को उड़ा दिया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। आरोपी युवक जोधपुर में सीआई (सर्कल इंस्पेक्टर) जुल्फिकार अली का बेटा है। देर रात हुए इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे सीआई जुल्फिकार अली अपने बेटे जैद अली और उसके दो दोस्तों को वहां खड़े आक्रोशित लोगों से बचा कर अपने साथ थाने ले गए।
घटना चौपासनी रोड पर जीवन ज्योति नर्सिंग होम के पास की है। भ्रष्टाचार के मामले में चर्चित रहे सीआई जुल्फीकार अली का बेटा जैद अली अपने परिवार के सदस्य से कार मांगकर घूमने निकला था। वह पार्टी के बाद देर रात दो दोस्तों अफरोज और अर्चित गांधी के साथ चौपासनी की तरफ से शहर की तरफ आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बेहद तेज रफ्तार के साथ आ रही ऑडी कार वहां बने एक स्पीड ब्रेकर पर जोर से उछली। तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। स्पीड ब्रेकर पर तेज रफ्तार से टकराने के साथ ही कार में लगे एयरबैग खुल गए। एयरबैग खुलने से अंदर बैठे लगों की जान बच गई, लेकिन बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े लोगों को उड़ाते हुए एक स्थान पर जाकर थम गई।...

दिल्ली दौरे पर गए सीएम अशोक गहलोत शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC ) की बैठक में शामिल होंगे। सोनिया गांधी से मुलाकात संभव है। मंत्रिमंडल फेरबदल का रास्ता साफ होने की भी संभावना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दिल्ली के लिए चार्टर प्लेन से रवाना हुए। सोनिया गांधी से मुलाकात होने पर राजस्थान में लंबित मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों को हरी झंडी मिल सकती है। लंबे समय से मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनी​तिक नियुक्तियां अटकी हुई हैं। गहलोत का आज शाम को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की कुशलक्षेम पूछने जाने का भी कार्यक्रम है।
...

सरकारी स्कूल के हेड मास्टर ने क्लास रूम में ही 7वीं कक्षा की छात्रा से रेप किया है। छुट्‌टी के बाद सभी बच्चे चले गए तो गंदी नीयत से उसने छात्रा को रोक लिया था। दरिंदे ने बच्ची को धमकाया कि किसी को इस बारे में बताया तो जान से मार दूंगा। बच्ची परेशान रह रही थी, उसने घरवालों से कुछ नहीं कहा। इस बीच, एक दिन पढ़ाई करते समय उसकी नजर किताब के पीछे छपे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरों पर पड़ी। उसने फोन करके टीचर की घिनौनी करतूत बताई। वहां से टीम बच्ची के पास पहुंची तब घरवालों ने 14 अक्टूबर को FIR कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला झुंझुनू के सिंघाना थाना क्षेत्र का है। 11 साल की बच्ची से 5 अक्टूबर को दुष्कर्म हुआ था।...

राजस्थान के धौलपुर के बसेड़ी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर भूतेश्वर नदी में मूर्ति विसर्जन के समय लोगों के डूबने का मामला समाने आया है. मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में 5 लोगों की डूबने से  मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक नदी में 4 लोगों के डूबने की पूर्व में सूचना मिल रही थी, लेकिन बसेड़ी भूतेश्वर नदी में 4 के स्थान पर 5 लोग डूबे. पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू चलाया जा रहा था. कई घंटों के बाद पुलिस और प्रशासन को सफलता मिली है.5 लोगों के नदी से शव निकाले गए है. सभी मृतक उत्तरप्रदेश राज्य के जगनेर थाना भवनपुरा निवासी है. माता की मूर्ति के विसर्जन के लिए  भूतेश्वर पार्वती नदी पर आए थे. लेकिन पानी की गहराई को न समझ मूर्ति के साथ लोग डूब गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है....

प्रदेश में कोरोना के तेवर जहां नरम हुए है, वहीं दूसरी मौसमी बीमारियों ने आमजन को फिर से दिक्कतों में डाल दिया है.बरसाती सीजन खत्म होने के साथ ही राजस्थान की जनता एकबार फिर मौसमी बीमारियों की चपेट में है.सर्वाधिक खौफ डेंगू ने फैला रखा है, जिसके चलते राजधानी जयपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में हाउसफुल जैसे हालात पैदा हो गए है.प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल के मेडिसीन विंग की बात की जाए तो वहां सभी वार्ड के बैड फुल है.ऐसे में मरीजों के दबाव को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने कोरिडोर में वैकल्पिक व्यवस्थाएं तो की है, लेकिन वहां भी मरीजों को धरती पर ट्रीटमेंट कराना पड़ रहा है.कमोबेश ऐसे ही हालात बच्चों के सबसे बड़े जेके लोन अस्पताल में भी मौजूद है, जहां एक-एक बेड पर तीन तीन बच्चे ट्रीटमेंट करवा रहे है.जयपुर से अधिकांश बड़े निजी अस्पतालों में तो मरीजों को यह कहकर प्रवेश ही नहीं दिया जा रहा है कि बैड उपलब्ध नहीं है.ऐसे गंभीर हालात के बीच फर्स्ट इंडिया की टीम ने प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के ओपीडी से लेकर आईपीडी तक का दौरा किया और वहां मरीजों की दिक्कतें, चिकित्सकों की चुनौतियों समेत हर पक्ष का हाल जाना.
25 दिन में 2500 डेंगू मरीज !-प्रदेश में खौफनाक होते डेंगू के डक की तस्वीर-चिकित्सा विभाग के आंकड़ों को देखे तो 20 सितम्बर तक थे 2072 केस-लेकिन महज 25 दिन में यह आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 5500 के आसपास-हालांकि, फील्ड में जिस तरह से सामने आ रहे डेंगू के केस-उससे तो आंकड़ा काफी अधिक पहुंचने का अंदेशा-ऐसे में सवाल ये कि क्या बीमारी की मॉनिटरिंग में हो रही कोई चूक ?सरकारी आंकड़ों में काबू, अस्पताल में बेकाबू डेंगू !:-कोरोना के बाद अब डराने लगी डेंगू की भयावह तस्वीर-सरकारी आंकड़ों को देखते तो डेंगू के केस नहीं ज्यादा-प्रदेश में इस साल अब तक सामने आए 5500 के आसपास केस-इस दरमियान सात लोगों की हो चुकी है डेंगू से मौत-जबकि जिस तरह से अस्पताल में बैड हो रहे फुल, घर-घर दिख रहे बीमार-उससे अंदेशा ये कि काफी अधिक फैल रहा फील्ड में डेंगू का प्रकोपमौसमी बीमारियों पर चिकित्सा विभाग की चुप्पी:-कोरोना मैनेजमेंट की आड में दूसरी बीमारियों पर फोकस कम-हालात ये कि पिछले काफी समय से विभागीय वेबसाइट "बेखबर"-स्वाइन फ्लू, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, स्क्रब टाइफस समेत-अन्य मौसमी बीमारियों की सूचना नहीं की जा रही वेबसाइट पर अपडेट-जबकि वेबसाइट पर विशेष तौर पर बताया गया सूचना का लिंक-ताकि प्रदेश की जनता को मिल सके हर बीमारी के बारे में सटीक सूचना-क्या निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ के के शर्मा देंगे इस अनदेखी पर कोई ध्यान ?डेंगू के ये लक्षण : अचानक बुखार आना, सिर में आगे की तरफ तेज दर्द, आंखों के पीछे व आंखों के हिलने में दर्द, मांसपेशियों जोड़ों में दर्द, स्वाद का पता न चलना व भूख न लगताडेंगू से बचाव : घर में मच्छरों को न पनपने दें.किसी भी जगह पानी एकत्र न होने दें....पूरे शरीर को ढककर रहे.बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क करें.
...

जयपुर में नौकरानी ने साबुन व्यापारी के घर से कैश और गहने मिलाकर 50 लाख रुपए की चोरी कर ली। आरोपी महिला का नाम संगीता थापा है। चोरी करने वालों के गैंग में गंगा नाम की एक और महिला व 2 युवक भी शामिल थे। गंगा से एक महीने पहले ही व्यापारी के यहां से काम छोड़ा था। पुलिस के मुताबिक संगीता ने पहले दो घरेलू नौकरों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया। फिर करीब 50 लाख रुपए की नकदी और गोल्ड ज्वेलरी चुराए। वारदात आदर्श नगर इलाके में फ्रंटियर कॉलोनी की है और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।नौकरानियों को दिल्ली की एक एजेंसी के जरिए रखा गया था। आदर्श नगर पुलिस उस एजेंसी से संपर्क कर आरोपियों का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। बेहोश हुए दोनों घरेलू नौकरों को 15 घंटे बाद भी होश नहीं आया है। उनको एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।सबसे पुरानी नौकरानी के भरोसे छोड़कर गए थे घरएडिशनल डीसीपी (पूर्व) आईपीएस राजर्षि वर्मा ने बताया कि प्लॉट नंबर 114 में रहने वाले वीरेंद्र जैन अपने भाइयों के साथ ओसवाल साबुन का व्यवसाय करते हैं। वे अपने परिवार के साथ बुधवार को लुधियाना में रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। वे अपने घर को पिछले कई सालों से घरेलू नौकरानी कांता (45), 28 वर्षीया संगीता थापा और 22 वर्षीय एक घरेलू नौकर के भरोसे छोड़कर गए थे।
गुरुवार को दूध देने वाला वीरेंद्र जैन के घर पहुंचा तब आवाज देने पर कोई बाहर नहीं आया। इस पर आस-पड़ोस की मदद से अंदर जाकर देखा तो ग्राउंड फ्लोर पर दरवाजे खुले पड़े थे। अंदर घरेलू नौकरानी कांता और नौकर बेहोश पड़े थे। नौकरानी संगीता थापा गायब थी। वहां एक कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। यह देखकर पड़ोसियों ने वीरेंद्र जैन के परिजनों और आदर्श नगर थाने में सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची। पड़ताल शुरू कर वीरेंद्र जैन को फोन कर सूचना दी।सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि बुधवार रात को 10:30 बजे एक महिला और दो युवक घर में दरवाजा खोलकर घुसे थे। इसके करीब एक घंटे बाद घर से दोनों युवक और दो महिलाएं कंधे पर बैग लटकाकर दबे पांव घर से भागते हुए नजर आए।फुटेज की पड़ताल में सामने आया कि वारदात को वीरेंद्र जैन के यहां पहले घरेलू कामकाज करने वाली गंगा और अभी काम कर रही संगीता ने अंजाम दिया है। वह नेपाल की रहने वाली हैं। गंगा ने कुछ दिन पहले ही अपनी जगह संगीता को कामकाज के लिए रखवाया था।पुलिस का मानना है कि वीरेंद्र जैन के यहां पहले वाली नौकरानी गंगा ने जानबूझकर अपनी जगह संगीता को रखवाया था। संभवत: गंगा और संगीता को पूरी जानकारी थी कि वीरेंद्र जैन और उनका परिवार 13 अक्टूबर को जयपुर से लुधियाना के लिए रवाना होंगे। इसलिए उन्होंने इसी रात को वारदात के लिए चुना। बदमाशों ने ग्राउंड फ्लोर पर वीरेंद्र जैन और पहली मंजिल पर उनके बेटे के कमरे को ही निशाना बनाया।वहां तिजोरी और अलमारियों के ताले तोड़कर सामान खंगाला। करीब 15 से 20 लाख रुपए नकद और बाकी गोल्ड ज्वेलरी को चुराकर बैग में डाल लिया। उन्होंने चांदी के आइटम को हाथ नहीं लगाया। बदमाशों ने सिर्फ दो ही कमरों के लॉक तोड़े। इसके अलावा किसी सामान को हाथ नहीं लगाया। इससे पुलिस का मानना है कि बदमाशों को पहले से पता था कि ज्वेलरी और कैश कहां रखा है।...

राजस्थान में बिजली संकट लगातार गहराता जा रहा है. इसी के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर प्रदेश की जनता से बिजली बचाने की अपील की है. सीएम गहलोत ने प्रदेशावासियों से बिजली बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं, पूरा देश इस समय भयंकर बिजली संकट से जूझ रहा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं, पूरा देश इस समय भयंकर बिजली संकट से जूझ रहा है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है. मौसम तंत्र के परिवर्तन से बिजली की मांग अधिक हो गई है. मांग और आपूर्ति में अंतर बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोयले की आपूर्ति बढ़ाने हेतु निरंतर केंद्र सरकार के संपर्क में है ताकि बिजली उत्पादन सुचारू रूप से चल सके व लोगों को निर्बाध बिजली सप्लाई मिल सके. आप सभी से अपील है बिजली का सीमित व विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें. जो बिजली उपकरण काम नहीं आ रहे हैं, उन्हें बंद रखें बिजली बचाएं. सीएम गहलोत ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया के साथ राजस्थान सरकार का एक विज्ञापन भी शेयर किया है. इसमें प्रदेशभर से साथ देश और विश्व में गहराते बिजली संकट के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत ने पहले भी बिजली की बचत के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही थी. ...

जयपुर में एक युवक की शादी करवाने का झांसा देकर मोटी रकम हड़पने का मामला सामने आया है। जिसमें दुल्हन सगाई के बाद ही घर से भाग गई। पीड़ित युवक से महिला दलाल और उसके साथियों ने 1.70 लाख रुपए में सौदा किया। विश्वास बनाने के लिए 10 हजार रुपए कम भी कर दिए। रुपयों का इंतजाम करने के लिए झांसे में आए युवक ने गांव में जमीन गिरवी रख दी। इसके बाद दलाल गैंग ने 80 हजार रुपए एडवांस वसूल कर उसे उत्तरप्रदेश ले गए। बनारस में एक होटल में ठहरा कर पीड़ित को लड़की दिखाई। कानूनी दस्तावेज तैयार करवाकर सगाई की रस्म अदायगी करवाई। बाकी रकम 80 हजार रुपए भी वसूले।इसके बाद लड़का अपने पांच रिश्तेदारों के साथ लड़की के घर शादी करने पहुंचा। जहां दुल्हन के भागने का पता चला। महिला दलाल ने बिहार में दलाल के मार्फत संपर्क कर दूसरी लड़की से शादी करवाने का झांसा दिया। सभी बनारस से बिहार चले गए। वहीं दलाल ने 70 हजार रुपए एडवांस मांगे। पीड़ित रुपए नहीं दे सका तो बहाना बनाकर बिहार से जयपुर ले आई। दलाल महिला पीड़ित को लगातार किसी और लड़की से शादी कराने का झांसा देती रही। आखिर में महिला ने कहा कि नवरात्रि में शादी करवा देगी। आखिरकार छह महीने से परेशान पीड़ित ने भट्‌टा बस्ती थाने में 13 अक्टूबर को केस दर्ज करवाया।यह है पूरा मामला-ठगी की वारदात जयपुर में भट्‌टा बस्ती स्थित लंकापुरी में रहने वाले हरिराम (40) के साथ हुई। हरिराम मकान निर्माण का काम करता है। इसी साल अप्रैल महीने में नरेना में रहने वाले उसके रिश्तेदार मुकेश कुमार के जरिए फुलेरा निवासी आरोपी दलाल सुशीला शर्मा से संपर्क हुआ। उसने यूपी में एक लड़की से शादी करवाने का आश्वासन दिया।5 हजार हजार रुपए की फर्जी रसीद काट दी, जो किसी संस्था के नाम से बनी थी। इसके बाद सुशीला ने हरीराम से शादी करवाने के लिए 1.70 लाख रुपए की डिमांड की। शादी का खर्चा उसी को उठाने के लिए कहा। फिर बातचीत में 10 हजार रुपए कम कर 1.60 लाख रुपए देने की बात पक्की की।
...

जिंदा व्यक्ति की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार कर 10 लाख रुपए का फर्जी क्लेम उठाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले की पड़ताल की तो सामने आया कि इसमें पुलिस से लेकर डॉक्टर और वकील तक शामिल हैं। दौसा पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की पड़ताल में चौंकाने वाले खुलासे हुए। इन लोगों ने हॉस्पिटल में फर्जी हार्ट और कैंसर के मरीजों की भी एक्सीडेंट में माैत बताकर क्लेम का दावा किया था। इससे पहले एक जिंदा व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत बताकर उसके नाम का क्लेम उठा लिया।इस गिरोह में करीब 22 से ज्यादा लोग शामिल थे। पुलिस ने एक डॉक्टर, पुलिस के एएसआई और एडवोकेट समेत 15 लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार डॉ. सतीश खण्डेलवाल टोंक जिले के टोडारायसिंह के सरकारी अस्पताल में तैनात हैं। एएसआई रमेशचंद जाटव के वीआरएस लेना बताया जा रहा है। यह भी सामने आया कि अभी इस मामले में 8 लोग फरार चल रहे हैं।दरअसल, इसकी शुरुआत 2016 से हुई थी। हार्ट और कैंसर के मरीजों की एक्सीडेंट में मौत बताकर क्लेम का दावा किया था। इसके बाद 2017 में 26 जनवरी को यश चौहान ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें गणेशपुरा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मनोज और अरुण नामक दो लोगों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होना बताया गया था। फाइल में मौके पर पोस्टमॉर्टम करना लिखा गया था। इसी मामले में दौसा जिला अस्पताल के तत्कालीन ज्यूरिष्ट डॉ. सतीश खंडेलवाल ने फर्जी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की।वहीं कोतवाली के अनुसंधान अधिकारी एएसआई रमेशचंद जाटव ने जांच में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को आधार बनाया, एडवोकेट चतुर्भुज मीणा ने एक्सीडेंट क्लेम का दावा किया, जिसमें 10 लाख रुपए का क्लेम उठा लिया। असल में यह दोनों जिंदा थे। इसके बाद 2019 में एक साथ तीन केस सामने आने के बाद इसकी जांच की गई। सामने आया कि क्लेम उठाने के लिए यह लोग फर्जीवाड़ा कर रहे थे। एसपी ने बताया कि अभी तक पता चला है कि 10 लाख का ही क्लेम उठाया है, बाकि क्लेम के लिए दावा कर रखा था, लेकिन इससे पहले ही एक्शन हो गया।एक मामला जिसमें नेचुरल डेथ को बताया एक्सीडेंटकोतवाली थाने में 14 अक्टूबर 2016 को भांवता निवासी नवल किशोर मीणा ने मामला दर्ज कराया था कि उसके पिता जंसीराम मीणा और नाथूलाल को सिंगवाड़ा मलारना चौराहे पर अज्ञात वाहन टक्कर मार गया। इनकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच करते हुए कोतवाली थाने के एएसआई रमेश चंद जाटव ने सड़क हादसा बताते हुए एफआर लगा दी। 2019 में शिकायत के बाद केस रीओपन किया गया तो सामने आया कि जिनकी मौत एक्सीडेंट में हुई थी, उनमें जसीराम मीणा की मौत हार्ट अटैक और नाथूलाल की कैंसर से मौत होना पाया गया।...

भरतपुर जिले के गांवों को बुखार अब धीरे धीरे अपनी चपेट में ले रहा है। जिले में रोजाना बच्चों की मौतों की ख़बरें सामने आ रही हैं। भरतपुर शहर से सटे गुंडवा गांव में बुखार की वजह से दो सगे भाई बहनों की मौत हो गई और एक बड़ा भाई अब भी अस्पताल में भर्ती है।मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया की 6 साल की बच्ची प्रियंका को दो दिन पहले बुखार आया था, लेकिन सोमवार को प्रियंका की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी। जिसके बाद प्रियंका के पिता प्रेम शंकर उसे लेकर जिला आरबीएम पहुंचे। जैसे ही वे अस्पताल पहुंचे प्रियंका की मौत हो गई। प्रियंका के घर के वालों का कहना है की उन्हें इतना भी समय नहीं मिल पाया की वह प्रियंका की कोई जांच भी करवा लें। प्रियंका की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। प्रियंका दो भाइयों के बीच अकेली बहन थी। प्रियंका से बड़े दो भाई थे जिनका नाम हर्ष उम्र 8 साल और राजकुमार उम्र 11 साल है।घर में कोहराम थमा भी नहीं था की प्रियंका के बड़े भाई हर्ष को बुखार की शिकायत हुई। कल हर्ष की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो हर्ष के परिजन उसे लेकर जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे जहां हर्ष की जांच करवाई तो उसकी करीब 39 हजार प्लेटेरटेस आईं जिसके बाद हर्ष को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। हर्ष ने भी कल इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ सबसे बड़े भाई राजकुमार को भी बुखार की शिकायत हुई। परिजनों ने राजकुमार को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। दोनों बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।...

जयपुर के कोटपूतली में मंगलवार देर रात एक शार्प शूटर ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। शार्प शूटर रूपाचंद उर्फ सुक्खा गुर्जर शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में फरार था। उसके साथ दो अन्य बदमाश भी थे। दरअसल, पुलिस सुक्खा शूटर को पकड़ने पहुंची थी। इस दौरान उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने घेर लिया तो पिस्टल से खुद के सिर में गोली मार ली। सुक्खा की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को अस्पताल में रखवाया गया है।एएसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि रूपाचंद उर्फ सुक्खा गुर्जर (21) पुत्र सुरेश कुमार निवासी खेतड़ी झुंझुनूं की मौत हो गई है। सुक्खा खेतड़ी में शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में 6 महीने से फरार चल रहा था। इस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। सुक्खा के खिलाफ हत्या, लूट और मारपीट के चार मामले दर्ज थे। कोटपूतली थानाधिकारी दिलीप सिंह को रात करीब 11 बजे सुक्खा की लोकेशन मिली। पुलिस बाला का नांगल में पहुंची तो उसके साथ दो अन्य बदमाश भी थे। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे।तीनों बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे। गाड़ी को हाईवे से उतारकर बाजरे के खेत में घुसा दिया। फिर गाड़ी से उतर कर भागने लगे। तीनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दो बदमाश दूसरी दिशा में भाग गए। पुलिस ने सुक्खा को अंधेरे में चारों तरफ से घेर लिया। खुद को घिरा देखकर सुक्खा ने पिस्टल से सिर में गोली मार ली। पुलिस ने पास आकर देखा तो उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर एसपी शंकरदत्त शर्मा, एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव मौके पर पहुंचे। जयपुर से एफएसएल टीम को भी बुलाया गया।2 फरार बदमाशों की तलाश जारीसुक्खा खेतड़ी के दूदवा का रहने वाला था। उसने 6 महीने पहले शराब ठेकेदार से फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं मिलने पर उसे धमकी दी थी। फिर उसकी हत्या कर दी गई। दोनों फरार बदमाशों की तलाश के लिए हाईवे पर आसपास के गांवों में नाकाबंदी करवाई गई। उनका कुछ पता नहीं लग सका।3 दिन से कोटपूतली आ रही थी लोकेशनसुक्खा की पिछले तीन दिनों से कोटपूतली में ही लोकेशन मिल रही थी। बाला का नांगल में ढाणी में जलवे के कार्यक्रम में आया था। वहां पर शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। पुलिस पहुंची तो 15 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था। तब सुक्खा फरार हो गया था। तब से पुलिस लोकेशन के हिसाब से तलाश कर रही थी।...

कोयला और बिजली संकट से जूझ रहे राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। कोयले की 20 रैक यानी करीब 80 हजार टन कोयला राजस्थान के लिए डिस्पैच करवाने में कामयाबी लगी है। इस कोयले की बड़ी खेप के आने से 1570 मेगावाट तक और बिजली पैदा की जा सकेगी। इससे आम लोगों को बिजली कटौती से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।कोयला किल्लत के कारण राज्य में करीब 2883 मेगावाट बिजली की कमी चल रही है। कोयले की किल्लत का सीधा असर प्रोडक्शन पर पड़ रहा है। एनर्जी डिपार्टमेंट के मुताबिक राज्य में 9317 मेगावाट बिजली की उपलब्धता रही है। वहीं, 10683 मेगावाट की औसत मांग और 12200 मेगावाट की अधिकतम औसत मांग रही है। अधिकतम औसत मांग में से उपलब्धता को घटाते हैं तो पता चलता है कि कि 2883 मेगावाट बिजली की अभी भी कमी है। इसलिए डिमांड और सप्लाई के इस फर्क को खत्म करने के लिए रोस्टर के आधार पर फीडरों से बिजली कटौती की जा रही है। 1570 मेगावाट बिजली प्रोडक्शन और होने पर हालात सुधरने की उम्मीद है। इसके बाद भी 1313 मेगावाट बिजली की कमी रहेगी।सीएम के निर्देश पर दिल्ली गए एसीएस ने की डीलमुख्यमंत्री गहलोत के निर्देशों पर दिल्ली गए एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल की कोयला मंत्रालय के सचिव के साथ ही कोल इंडिया और पीकेसीएल कोल ब्लॉक के मैनेजमेंट से हुई। बातचीत में पॉजिटिव रिस्पॉन्स रहा है। अब लगातार यह प्रेशर मेंटेन रखा जाएगा कि राजस्थान को 20 रैक के करीब कोयला रोजाना मिलता रहे। डील के मुताबिक कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनियां 8 रैक कोयला रोजाना देंगी। इसके अलावा राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और अडाणी ग्रुप की जॉइंट वेंचर की छत्तीसगढ़ में पारसा ईस्ट और कान्ता बासन कोल माइंस से 12 कोल रैक्स की सप्लाई डिस्पैच करवाई गई है। इस काम के लिए एसई और एक्सईएन लेवल के इंजीनियर अधिकारी वहां भेजे गए हैं। जो लगातार राजस्थान में एनर्जी सेक्रेटरी और विभाग के सीनियर अफसरों से कोऑर्डिनेट कर रहे हैं।इससे पहले राजस्थान को बीते हफ्ते में 12 अक्टूबर तक 14 से 16 रैक ही मिल पा रही थीं। पीकेसीएल कंपनी से 9 रैक राज्य को मिल रही थीं। जिसमें 3 रैक की बढ़ोतरी हुई है। एनसीएल से 5 रैक और एसईसीएल से एक रैक मिल पाई थी। इन कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनियों से अब 8 रैक मिलेंगी। यानी 3 रैक बढ़ाई गई हैं। इन एडिशनल 5 रैक के आने से 660-660 मेगावाट की 2 यूनिट और 1 यूनिट 250 मेगावाट की पावर प्लांट्स में शुरू की जा सकती है। यानी करीब 1570 मेगावाट बिजली का प्रोडक्शन बढ़ सकता है। इससे मौजूदा बिजली संकट में काफी राहत मिलने की उम्मीद है।...

मौत रूपी कोरोना से भले ही राजस्थान की जनता को फिलहाल राहत की सांस है, लेकिन बीमारी के साइड इफेक्ट अब जेब पर बोझ के रूप में सामने आ रहे है.अब इसे रॉ मैटेरियल की दिक्कत कहे या फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, जिसके चलते दैनिक उपयोग में आने वाली पैरासिटामोल से लेकर ब्लड प्रेशर, हार्ट, न्यूरो, एंटीबायोटिक जैसी महत्वपूर्ण दवाइयों के दाम 15 से 25 फीसदी तक महंगे हो गए है.चिंता की बात ये है कि दवाओं पर मिलने वाले डिस्काउंट पर भी महंगाई के चलते कैंची चल रही है.ऐसे में आमजन पर कोविड के बाद दवाओं के महंगे दाम बड़ा झटका दे रहे है.आखिर कैसे और कितने बढ़े आपकी दवाओं के दाम, किन एजेंसियों की है निगरानी की जिम्मेदारी.पेश है.दुनियाभर को कोरोना बांटने वाला चीन ने भारत के फार्मा उद्योग को भी अपनी चपेट में ले लिया है.वायरस के प्रकोप के बाद से चीन से दवाओं के कच्चे माल की सप्लाई जैसे ही बंद हुई है, वैसे ही जीवनरक्षक दवाओं के दाम एकाएक बढ़ने लगे है.कोविड के दौरान तो हालात ये हो गए थे कि कमोबेश हर दवा की ब्लैक मार्केटिंग शुरू हो गई थी.जब जैसे जैसे हालात सामान्य होते जा रहे है तो दवाएं बाजार में उपलब्ध तो है, लेकिन दवा एकाएक बढ़ गए है.दवा निर्माताओं का इसके पीछे तर्क ये है कि भारत में थोक दवाओं के कुल आयात में चीन की हिस्सेदारी 60 से 70 फीसदी तक है.पहले कोरोना के चलते माल की आपूर्ति बन्द हो गई और अब आपूर्ति हो रहे एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंटीग्रेटेड(एपीआई) यानी दवाओं के कच्चा माल के दाम में बढ़ोत्तरी हो गई है.इसी के चलते दवाओं के दाम बाजार में बढ़े है....

जयपुर के बस्सी में 15 दिन पहले 57 साल की महिला की हत्या के मामले का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी को भी भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। महिला ने 10 रुपए बचाने के लिए आरोपी से लिफ्ट मांगी थी। जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला की साड़ी से गला दबा कर हत्या कर डाली। शव को जंगल के पास नाले में ही फेंक दिया था। हत्या के बाद आरोपी भीलवाड़ा के परसुरामपुरा में जाकर एक आश्रम में छुप गया था।डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि महिला की हत्या के आरोपी राजूलाल मीणा(37) पुत्र भगवानसहाय मीणा निवासी उगावास तूंगा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर को महिला का शव जंगल के पास नाले में पड़ा हुआ मिला था। महिला बांसखो की रहने वाली थी। जो बस्सी रीको एरिया में एक प्लाईवुड कंपनी में काम करती थी। वह शाम को लिफ्ट लेकर घर जाने के लिए खड़ी थी। तभी आरोपी राजूलाल मीणा वहां पर बाइक लेकर आया। महिला लिफ्ट लेकर उसके साथ बैठ गई। आरोपी महिला को ढोल की ढाणी के सुनसान जंगल में ले गया। महिला के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। महिला ने विरोध किया तो मारपीट करने लगा। महिला के साथ रेप किया। महिला की साड़ी से गला दबा कर हत्या कर डाली थी। उसका शव जंगल के पास नाले में फेंक दिया था।...

प्रदेश में कोयले की कमी और पावर प्लांट्स के ठप पड़ने से पैदा हुए बिजली संकट से हल्की राहत के संकेत मिलने लगे हैं। कुछ यूनिट में प्रोडक्शन शुरू होने के साथ ही कोयले की सप्लाई भी बढ़ गई है। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में रोटेशन के आधार पर बिजली कटौती की जाएगी। यानी, एक इलाके में कटौती होगी तो दूसरे इलाके में बिजली सप्लाई। कहां कितनी कटौती होगी, यह वहां की सप्लाई और डिमांड पर तय किया जाएगा।कोटा ताप बिजली घर की यूनिट 6 में 195 मेगावॉट बिजली का प्रोडक्शन शुरू हो गया है। 9 अक्टूबर से काली सिंध थर्मल बिजली घर की यूनिट 2 में 600 मेगावॉट बिजली बनना शुरू हो चुकी है। राजस्थान में 10 अक्टूबर को बिजली की उपलब्धता में कुछ सुधार हुआ है। इससे औसत मांग और अधिकतम मांग में कमी दर्ज हुई है। प्रदेश में 9353 मेगावॉट बिजली उपलब्ध हुई, जबकि 10,639 मेगावॉट की औसत मांग और 12 हजार मेगावॉट की अधिकतम मांग रही है।इस तरह से होगा रोटेशनप्रदेश में अब तक डिस्कॉम की ओर से सभी जिले, गांव और शहर में एक साथ बिजली कटौती होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसके लिए डिस्कॉम एक बार में एक ही जिले, गांव और शहर की बिजली काटेगा। किस शहर की कब बिजली कटौती होगी, यह वहां की सप्लाई और डिमांड पर तय होगा।...

राजस्थान में अब सभी दुकानें, शापिंग मॉल व व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात दस बजे तक खुल सकेंगे. राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जारी त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशानिर्देश में यह व्यवस्था दी गई है. गृह विभाग द्वारा सोमवार को जारी इन दिशानिर्देशों के अनुसार सभी दुकानों, शॉपिंग मॉल व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति होगी. हालांकि इसमें प्रतिष्ठान संचालकों को बचाव के नियमों के पालन पर ध्यान रखना होगा. इसी तरह राज्य में पशु हाट मेलों व अन्य हाट मेलों का आयोजन भी जिला प्रशासन को पूर्व सूचना देकर तथा कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जा सकेगा. वहीं राज्य में प्रदर्शनी, सामाजिक समारोह व धार्मिक कार्यक्रम सुबह छह बजे से रात दस बजे तक जिला प्रशासन को पूर्व सूचना देकर किए जा सकेंगे. इसमें अधिकतम उपस्थिति संख्या 200 है. इन दिशानिर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में रात 11 बजे से अगले दिन तड़के पांच बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू रहेगा....

पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के साथ होटल के कमरे में अश्लील वीडियो बनाकर हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जांच में पता चला कि मैनेजर के खास दोस्त ने ही उसे महिला से मिलवाया था। वीडियो वायरल करने और रेप का केस दर्ज कराने की धमकी देकर वह 20 लाख रुपए मांग रही थी। जांच में सामने आया कि महिला दिल्ली व अलवर में भी हनीट्रैप के मामले में लोगों को फंसाने में गिरफ्तार हो चुकी है।भरतपुर की रहने वाली सीमा शर्मा (44) फिलहाल दिल्ली के उत्तमनगर में रहती है। सीमा जयपुर में पिछले कुछ महीनों से नया ग्राहक तलाश कर रही थी। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर के दोस्त से सीमा की मुलाकात हुई। बैंक मैनेजर की 51 साल की उम्र है। उसके दोस्त ने बैंक मैनेजर से बात की और महिला को लोन दिलाने को कहा। सीमा ने उसे कहा कि वह प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहती है। बैंकिंग सेक्टर में इंवेस्ट करने का झांसा दिया। मैनेजर उसके झांसे में आ गया। दो महीने पहले बैंक मैनेजर को प्रोजेक्ट पर बात करने के लिए होटल में बुलाया। वहां पर पहले से ही सीमा ने सारी तैयारी कर रखी थी। दोनों ने एक साथ खाना खाया। सीमा उसे कमरे में ले गई। जहां बैंक मैनेजर के साथ अश्लील हरकतें करने लगी। इस दौरान सीमा ने दोनों के अश्लील वीडियो बना लिए। बैंक मैनेजर के होटल से जाने से बाद सीमा ने उसे कॉल किया। उसे अश्लील वीडियो बनाने की बात कहीं। ये बात सुनकर मैनेजर के पैरों से जमीन खिसक गई।सीमा ने बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपए की डिमांड कर दी। मैनेजर ने उसे समझाने का प्रयास किया। वह नहीं मानी। सीमा ने उसे दिल्ली आकर रुपए देने को बोला। बैंक मैनेजर काफी परेशान हो गया। तब उसने 27 सितम्बर को विधायकपुरी थाने में हनीट्रैप का मुकदमा दर्ज करा दिया।पुलिस ने सीमा को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई। सीमा को फोन कर रुपए देने के लिए बोला। पहले तो सीमा ने बैंक मैनेजर को भरतपुर आने के लिए बोला। मैनेजर के साथ पुलिस उसे पकड़ने भरतपुर पहुंची तो वहां पर नहीं मिली। फिर सीमा ने अलवर बुलाया। वहां पर भी पुलिस उसका इंतजार करती रही। अब पुलिस तीसरी बार कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती थी।
सीमा ने तीसरी बार मैनेजर को फोन कर बोला कि मैं जयपुर आ रही हूं। तेरे लिए ठीक रहेगा। जल्दी रुपयों का इंतजाम करके आ जा। सीमा ने राजापार्क में उसे फोन कर बुला लिया। अब पुलिस कोई गलती नहीं करना चाहती थी। वहां पर मैनेजर ने उसे एक लाख रुपए दिए। पहले तो वह आनाकानी करने लगी और बाकी के रुपए जल्दी देने के लिए बोली। जैसे ही वह जाने लगी तो पुलिस टीम ने घेर कर उसे पकड़ लिया।...

हनुमानगढ़ में पीट-पीटकर हुई दलित की हत्या में पुलिस ने नया खुलासा किया है। उसकी हत्या प्रेम-प्रसंग की वजह से हुई है। रविवार को पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका के पति सहित 4 युवकों व एक 17 साल के नाबालिग को पकड़ा है। मृतक और उसकी प्रेमिका के बीच डेढ़ साल से अफेयर चल रहा था।एसपी प्रीति जैन ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश (30), उसका भाई दलीप (21), सिकंदर (22) व हंसराज (25) को गिरफ्तार किया गया है। फरार साथियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।एसपी प्रीति जैन ने बताया कि जगदीश का अपने पड़ोस में रहने वाली ओड परिवार की 28 साल की महिला से पिछले करीब डेढ़ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी के कारण जगदीश का अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता था। करीब 20 दिन पहले ही उसका तलाक हुआ था। प्रेमिका की भी अपने पति मुकेश से नहीं बनती थी। वह पति से अलग सूरतगढ़ में रहती थी।घटना के दिन गुरुवार दोपहर भी जगदीश अपनी प्रेमिका से मिलने सूरतगढ़ गया था। लौटते समय प्रेमिका के पति (मुकेश) ने जगदीश को रास्ते में रोक लिया। बातचीत करते हुए बाइक पर बैठाकर अपने साथ सूरतगढ़ फॉर्म लेकर पहुंचा। सूनसान जगह पर अन्य साथियों के साथ मिलकर जगदीश को पीटना शुरू कर दिया। इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई और शव को घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए।कलेक्टर नथमल डिडेल व एसपी प्रीति जैन ने रविवार को पीड़ित परिवार के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान जिला कलेक्टर ने जगदीश के दादा को अनुसूचित जाति पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत मिलने वाली कुल राशि 8 लाख 25 हजार रुपए में से 4 लाख 12 हजार 500 रुपए का स्वीकृति पत्र सौंपा। कलेक्टर ने बताया कि यह राशि जगदीश की हत्या के प्रकरण में एफआईआर दर्ज होने पर स्वीकृत की गई है। शेष राशि की स्वीकृति आगामी कार्य कानूनी कार्रवाई पूर्ण होते ही पीड़ित परिवार को दे दी जाएगी।...

कोरोना में नौकरी जाने के बाद अच्छी नौकरी नहीं मिलने और ज्यादा कमाई के लालच ने पढे़-लिखे युवाओं को साइबर ठग बना दिया। ऐसे ठग फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर विदेशियों को झांसे में लेने लगे। पहले से तय की गई स्क्रिप्ट के जरिए कोई इनकम टैक्स ऑफिसर बनता तो कोई अमेजन कंपनी का प्रतिनिधि। इसके बाद शुरू हुआ, इनकी ठगी का खेल।इन युवाओं की तनख्वाह भले ही 25 हजार थी, लेकिन ठगी की कमाई में अच्छा-खासा इंसेंटिव मिलता था। इंसेटिव से कमाई एक लाख तक हो जाती थी। 7 अक्टूबर को पुष्कर के दो लग्जरी रिसॉर्ट में अलग-अलग रेड के बाद पकड़ में आए आरोपियों से इस बात का खुलासा हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में फर्जी कॉल सेंटर के संचालक सहित 1 युवती और 17 युवक शामिल हैं। बाद में एक अन्य आरोपी दिल्ली निवासी सौरभ शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।अजमेर ग्रामीण असिसटेंट एसपी IPS सुमित मेहरड़ा ने बताया कि कोरोना काल में पिता की मौत के बाद बिजनेस में हुए नुकसान व 15 लाख के कर्जे को चुकाने के लिए दिल्ली निवासी राहुल ने कॉल सेन्टर खोला था। उसने करीब तीन माह से होटल में ही कमरे बुक कर रखे थे। इन कॉल सेन्टर से संचालकों को करीब चालीस लाख रुपए से ज्यादा मासिक इनकम होती थी। ऐसे में दोनों कॉल सेन्टर पर तीन माह में करीब ढाई से तीन करोड़ रुपए की ठगी की गई।ठगी के लिए फिक्स होती थी स्क्रिप्टजिस तरह किसी आम कॉल सेंटर में काम करने वालों को ट्रेनिंग दी जाती है, उसी तरह पकड़े गए सभी आरोपियों को भी ट्रेनिंग दी गई। बाकायदा अंग्रेजी में बात करने के लिए एक स्क्रिप्ट इन्हें दी जाती थी। इससे पहले विदेशियों का डेटा उपलब्ध कराया जाता था, जिसे संचालक ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदते थे। ये डेटा भी ऑस्ट्रेलिया में इनकम टैक्स पे करने वालों और अमेरिका में अमेजन ऐप इस्तेमाल करने वाला का होता था।कॉल सेंटर में काम करने वालों को अमेरिकन एक्सेंट की भी ट्रेनिंग दी जाती थी, ताकि किसी प्रकार का शक न हो। इसके बाद स्क्रिप्ट के अनुसार कॉल लगाकर सवाल किए जाते थे। जैसे ही कॉलर इनकी बातों में आता, झट से ठगी की वारदात को अंजाम दे देते। ऑस्ट्रेलिया में इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले कॉल सेंटर को बिहार निवासी राहुल राज चलाता था। जिसने रातों-रात अमीर बनने के लिए यह काम चालू किया था।...

पंचायत चुनाव में टिकट कटते ही पैसे लेने के आरोप भी लगाए जाने लगे हैं। किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव पर उनकी पंचायत समित के वार्ड 14 से टिकट मांग रहे एक कार्यकर्ता को टिकट नहीं मिला तो तो उसने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष से खुद की बातचीत का ऑडियो जारी कर दिया। जिसमें वह खुद जिला उपाध्यक्ष से कहा रहा है कि उसका टिकट काट दिया और जिसे टिकट दिया उससे पूर्व विधायक ने 5 लाख रुपए लिए हैं। लेकिन पैसे लेने का कोई सबूत नहीं है। केवल तीसरे व्यक्ति के हवाले से यह कहा गया है। इस मामले में पूर्व विधायक रामहेत यादव का कहना है कि यह प्रायोजित कार्यक्रम है। ऐसे आरोप कोई भी किसी पर लगा सकता है। जिसे टिकट मिला है उससे पता किया जाए। जबकि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देशराज वर्मा का कहना है कि वह तो उल्टा कार्यकर्ता को पार्टी से दूर नहीं जाने का सुझाव दे रहा है। जबकि पार्टी कार्यकर्ता प्रेम का कहना है कि मेरी जानकारी में यही आया है कि 5 लाख रुपए लेकर टिकट दिया है। खुद टिकट लेने वाले ने यह बात कही है। लेकिन उसकी तरफ से पैसे लेकर टिकट देने की बात से साफ इंकार किया गया है।...

गुजरात के प्रभारी बनने के बाद चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरना मेरी पूरी कोशिश रहेगी. मंत्री पद पर रहना मेरे लिए जरूरी नही है, मुझे संगठन में काम करना है. इस बयान के बाद राजनीति गलियारों में कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. प्रभारी के तौर पर गुजरात रवाना होने से पहले हमारे संवाददाता नरेश शर्मा ने रघु शर्मा से खास बात की. रघु शर्मा फर्स्ट इंडिया से एक्सक्लुसिव बात में कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार करना मुख्यमंत्री का क्षेत्राधिकार है. सीएम तय करते है किसे मंत्री रखना है और किसे नहीं रखना. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं संगठन का आदमी हूँ. ऐसे में संगठन में काम करना मेरी पहली प्राथमिकता है. जब मंत्री नहीं रहूंगा तो संगठन के लिए काम करूंगा, मंत्री रहना मेरे लिए जरूरी नहीं है. मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि 2022 में गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी. गुजरात में 20 साल से बीजेपी की सरकार है लेकिन वहां कोई विकास नहीं हुआ है. भले ही हम सत्ता में नहीं हो, लेकिन जनता के डीएनए में कांग्रेस है. पार्टी का कार्यकर्ता मजबूती से फील्ड में डटा है. उन्होंने कहा कि गुजरात के बारे में मुख्यमंत्री गहलोत से भी सहयोग लेंगे, वो वहां के प्रभारी रह चुके हैं. वहीं खुद के नम्बर दो की पोजिशन पर आने के सवाल पर बोलते हुए रघु शर्मा ने कहा कि मैं नम्बर के चक्कर मे नहीं पड़ता. मैं सोनिया व राहुल गांधी का सिपाही हूँ. उन्होंने जो जिम्मेदारी दी है उसकी पालना करूंगा. गुजरात की जिम्मेदारी के बाद सीएम गहलोत से अभी इस बारे में ज्यादा बात नहीं हुई. वहीं गुजरात की राजनीतिक को लेकर बोलते हुए रघु शर्मा ने कहा कि चार साल में सीएम से लेकर सभी चेहरे बदल दिए गए. चुनाव से एक साल पहले BJP ने ऐसा क्यों किया ? कांग्रेस 18 एमएलए को तोड़ा गया, वहीं पंजाब के बारे में बोलते हुए कहा कि वहां कांग्रेस ने केवल चेहरा बदला है. आपको बता दें कि रघु शर्मा तीन दिन गुजरात में रहेंगे. वो वहां आज एमएलए की मीटिंग लेंगे. दूसरे दिन जिलाध्यक्षों और तीसरे दिन ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं को बुलाया है. ...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लखीमपुर खीरी मामले पर बयान देते हुए कहा कि जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. सीएम गहलोत ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट की भावनाओं को, देशवासियों की भावनाओं को समझकर के अविलम्ब ऐसी कार्रवाई होगी. जिससे कि विश्वास हो पूरे मुल्क को कि किसानों के साथ न्याय होगा. स्पीक अप किसान न्याय अभियान के तहत मुख्यमंत्री गहलोत ने बयान दिया.मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में जो कुछ हुआ उसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. मैं उम्मीद करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट देशवासियों की भावनाओं को समझकर जल्द फैसला करेगा. अभी तक मंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा नहीं हुआ है. गृह राज्य मंत्री का घटना से पहले धमकी भरा वीडियो भी आया था. यह मंत्री को शोभा नहीं देता,विपक्ष के नेताओं को वहां जाने नहीं दिया. आखिर यह देश को किस दिशा में ले जाना चाहते है....

कांग्रेस के एक नेता मेघ सिंह को बीकानेर-नोखा मार्ग के नेशनल हाईवे पर कुछ लोगों ने बेरहमी से पीटा और उनके दोनों पैर तोड़ दिए। मेघ सिंह को  बदमाशों ने लाठियों और लातों से पीटा। वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।  मेघ सिंह नोखा के देहात कांग्रेस अध्यक्ष है। उन्हें नोखा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अध्यक्ष अपनी कार से बीकानेर-नोखा मार्ग पर हिम्मटसर गांव में जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार को कुछ लोगों ने जबरन रोका लिया गया। बोलेरो गाड़ी से आए युवकों ने मेघ सिंह को उनकी गाड़ी से बाहर खींचा और पीटने लगे। सभी ने अपने हाथ में लाठियां ले रखीं थीं। बदमाशों ने लाठियों से उनके पैरों पर बार-बार मारा और सिर और कमर पर भी वार किए गए, जिससे उनका काफी खून बह गया।वीडियो में देखा सकता है कि लोगों की काफी भीड़ है लेकिन किसी की उनको बचाने की हिम्मत नहीं हुई। बदमाश उनको दिनदहाड़े रोड पर पीटते रहे। बदमाशों ने लाठियों से उन्हें इतना पीटा कि उनके दोनों पैर में फैक्चर हो गया। मेघ सिंह को नोखा अस्पताल में जख्मी हालात में भर्ती कराया गया है।मेघ सिंह गुरुवार को देशनोक में करणी माता मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। तभी उन पर हमला किया गया। उनकी कार का एक गेट भी तोड़ दिया गया। शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। उधर, गुरुवार देर रात तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।

इस बीच भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कांग्रेस नेता पर हुए इस हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीच राह रोककर कांग्रेस नेताओं पर ही हमले हो रहे हैं। उन्होंने दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही पुलिस भी आरोपियों का छानबीन में लग गई है।
...

युवती ने बात करना बंद क्या किया, सिरफिरे प्रेमी पर खून सवार हो गया। शुक्रवार सुबह उसने धारदार हथियार से युवती के गर्दन सहित शरीर पर कई जगह वार किए। वह लहूलुहान हो गई। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद युवक सीधे थाने गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। गांव में तनाव का माहौल है। इसलिए आधा दर्जन थानों की फोर्स को तैनात किया गया है। यह पूरा मामला झालावाड़ के पिडावा थाना क्षेत्र के बांकीपुर गांव का है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।जानकारी के अनुसार, पूजा मेहर (19) व जुबेर खान (21) एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों में पहले बातचीत होती थी। कुछ समय से पूजा ने जुबेर से बात करनी बंद कर दी थी। जुबेर उसे लगातार परेशान कर रहा था। इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच में समझौता भी हुआ। शुक्रवार को पूजा माई खेड़ी रोड पर खेत पर काम करने गई थी। जुबेर भी वहां पहुंचा और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। पूजा के गर्दन समेत कई जगह गहरे जख्म हो गए। उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।...

विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज वल्लभनगर पहुंचे. इस दौरान सभास्थल पर अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत धीमी शुरुआत के बाद धीरे-धीरे पूरे रंग में दिखे.
इस दौरान सीएम गहलोत ने मीडिया से लेकर पीएम मोदी तक को निशाने पर लिया. साथ ही एक नसीहत भी देते हुए कहा कि जो धैर्य रखते हैं उनको मौका मिलता है. मैंने सोनिया जी के भाषण में सुना था. ये सच भी है जिनको टिकट नहीं मिला, वे धैर्य रखें. ऐसे सबसे बड़ा सवाल तो यह खड़ा हो रहा है कि क्या सीएम वाकई टिकटार्थियों को धैर्य बंधा रहे थे या किसी और को भी नसीहत दे रहे थे? वहीं वल्लभनगर उपचुनाव में सीएम गहलोत का कोरोना में काम से कॉन्फिडेंट भी देखने को मिला. मुख्यमंत्री गहलोत प्रीति को जिताने के साथ-साथ अगली बार फिर से कांग्रेस की सरकार के लिए वोट की अपील कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम अच्छा काम करे तो आप उपलब्धियों का लेखा-जोखा रखें, कमियां भी हमें बताएं. इससे हम और बेहतर काम करे और अगली बार कांग्रेस के लिए वोट करे. एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा का मिथक तोड़े. काम पिछली बार भी अच्छा था पर आप मोदी जी के चक्कर में आ गए थे. अब किसी के चक्कर में मत आना अच्छे काम को वोट देना. ...

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने राजस्थान सरकार को एक दिसंबर से नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य/किले के अधिसूचित क्षेत्र में संचालित सभी रेस्तरां को बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा है कि केंद्र की अनुमति के बिना किसी भी गैर वन गतिविधि की अनुमति नहीं दी जा सकती. एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि रेस्तरां, प्रकाश और संगीत कार्यक्रम गैर वन गतिविधियां हैं और वन्यजीव अधिनियम के तहत तय वस्तुओं के अंतर्गत नहीं आती हैं.
पीठ ने कहा कि हम नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य/किले के अधिसूचित वन क्षेत्र में संचालित हो रही सभी रेस्तरां को एक दिसंबर, 2021 से बंद करने का निर्देश देते हैं. इस क्षेत्र से संबंधित सीमा के किसी विवाद को वन विभाग और कलेक्टर जयपुर द्वारा सत्यापित किया जाए. एनजीटी ने वन विभाग को वाहनों की संख्या और पार्किंग के स्थानों का भी नियमन करने का निर्देश दिया है....

जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में लगे ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्थानीय विधायक, पार्षद को नहीं बुलाने से गुस्साएं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सांसद रामचरण बोहरा, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. रामबाबू शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस ऑक्सीजन प्लांट का उदघाटन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाइन किया। दरअसल इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग है। विभाग की कार्यक्रम की गुपचुप तैयारी की और किसी भी जनप्रतिनिधि को इसके बारे में न तो जानकारी और न ही निमंत्रण भेजा।मौके पर हंगामे को देखकर वहां पहुंचे सांसद रामचरण बोहरा बिना उद्घाटन किए मौके पर पीएम का भाषण सुनने के बाद चले गए। इस मौके पर सांसद रामचरण बोहरा ने आरोप लगाए कि कांग्रेस का काम केवल एक परिवार को बढ़ावा देना है। उनको विकास से कोई लेना-देना नहीं है। यही कारण है कि आज इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ऐसा विरोध किया।आपको बता दें कि जयपुर के गणगौरी बाजार स्थित सरकारी हॉस्पिटल में एक हजार सिलेण्डर की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है, जिसे केन्द्र सरकार की डीआरडीओ के जरिए लगाया है। इस ऑक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल किया है। जयपुर के अलावा चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में लगे प्लांट का भी स्थानीय स्तर पर सांसदों के जरिए लोकार्पण किया गया।
...

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बिजली संकट को लेकर गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा- प्रदेशवासियों को बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रखना, साफ तौर पर राज्य सरकार की विफलता है। जो घरेलू बिजली हमारे कार्यकाल में 24 घंटे मिला करती थी, आज गांवों में 24 मिनट भी नहीं मिल रही। कटौती से शहरों में भी लोग परेशान हैं। प्रदेश के कई बिजली घर बंद हैं और कई बंद होने की स्थिति में हैं।वसुंधरा राजे ने कहा, प्रदेश में बिजली संकट से हमारे उद्योग तो प्रभावित हो ही रहे हैं। खेती और बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ रहा है। राज्य सरकार ने कोयले का भुगतान सही समय पर नहीं किया। इसलिए यह परेशानी खड़ी हुई है। कोयले की कमी से ही पर्याप्त बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा। मेरे कार्यकाल में भुगतान समय से होता था। इसलिए कोयले की कभी कमी नहीं आई। उस वक़्त बिजली उत्पादन होता रहा।...

अलवर के टहला के कानियावास गांव में फर्जी शादी का मामला सामने आया है। बिचौलियो ने स्टॉम्प पर एग्रीमेंट कर भरतुपर के डीग के निकट पानेरी की एक 55 साल की महिला गीता से कानियावास गांव के 37 साल के युवक से शादी करा दी। जो शादी के 8 दिन बाद ही भाग गई। 15 जून 2020 को शादी हुई थी। 23 जून 2020 को पीहर जाने की कहकर चली गई। साथ में 4 लाख के जेवर और 50 हजार रुपए नकद ले गई। इससे पहले शादी के 8 लाख रुपए दिए थे। एक साल पुराने इस मामले का खुलासा 2 बिचौलियों के गिरफ्तार होने के बाद हुआ।पूरे मामले में टहला के कानयाबास निवासी परिवादी रामावतार पुत्र जगदेव ने मामला दर्ज कराया था। जो गांव का जमींदार है। रिपोर्ट में बताया कि श्रीया उर्फ श्रीराम पुत्र रामसहाय गुर्जर निवासी बाकाला थानागाजी की उनके गांव कानियाबास में जान-पहचान है। उसे पता था कि परिवादी की शादी नहीं हुई है। वह शादी करने का इच्छुक है। इसलिए उसने सहयोगी निहाल सिंह निवासी कुशालगढ़ मालाखेड़ा व गीता देवी पत्नी नत्थूराम गुर्जश्र निवासी पानेरी डीग भरतपुर ने मिलकर षड़यंत्र रच लिया। दोनों ने शादी के लिए गीता देवी को तैयार कर लिया। फिर परिवादी के पास पहुंच गए। 7 जून 2020 को परिवादी ने श्रीराम व निहाल सिंह को 8 लाख रुपए दे दिए।

इसके बाद श्रीराम, निहाल व गीता देवी के अलावा दो-तीन अन्य लोग परिवादी को तहसील लेकर गए। वहां स्टॉम्प पर पर दोनों की शादी होने का करार किया। फिर उसी दिन गीता परिवादी के साथ दुल्हन बन कर कानियाबास टहला आ गई। 8 दिन रहने के बाद 23 जून 2020 को श्रीमरा व निहाल सिंह उसे लेने आ गए। बोले - ये कुछ दिन अपने पीहर जाएगी। वह घर के जेवर व 50 हजार रुपए लेकर पीहर चली गई। इसके बाद कई दिन नहीं आई। परिवादी डीग पानेरी पत्नी को लेने गया। लेकिन उसने आने से मना कर दिया। इसके बाद बिचौलियों ने कहा कि वे न पैसा दे सकते न कोई मदद कर सकते। तब परिवादी ने टहला थाने में रिपोर्ट दी कि शादी के नाम पर उसके साथ ठगी की गई है। आखिर परेशान होकर जून 2020 में ही पुलिस ने मामला दर्ज किया। आखिर एक साल 3 महीने बाद पुलिस ने मामले में बुधवार दो बिचौलियों को गिरफ्तार किया है...

जोधपुर संभाग में हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है। संभाग के बाड़मेर जिले में इलाज के नाम पर एक मरीज प्राइवेट पार्ट ही काट दिया। मरीज प्राइवेट पार्ट पर हुए फोड़े का इलाज करवाने अस्पताल गया था। इलाज के नाम पर ना सिर्फ उससे मोटी रकम वसूली बल्कि लापरवाही करते हुए प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। मरीज के अनुसार उसकी स्थिति और बिगड़ गई। अब वह अपना इलाज जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में करवा रहा है। इधर, मरीज ने डॉक्टर की लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है। वहीं, अस्पताल का कहना है कि हमने सिर्फ स्किन काटी है।

मरीज का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही ने उसका जीवन खराब कर दिया। मरीज इलाज कराने सरकारी अस्पताल गया था। वहां डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेज दिया। युवक का कहना है कि उसके पास इलाज के लिए रुपए नहीं होने के कारण घर को गिरवी रखकर यह रकम जुटाई थी। इस घटना की शिकायत बाड़मेर एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है। एसपी का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही केस दर्ज किया जाएगा।

डेढ लाख वसूले
बाड़मेर निवासी एक मरीज के प्राइवेट पार्ट पर एक फोड़ा हो गया था। वह उसका इलाज करवाने के लिए बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में गया। सरकारी अस्पताल के डॉक्टर गोयल ने उसे कहा कि इसका बाड़मेर के निजी यश अस्पताल में इलाज संभव है। एक मामूली सर्जरी की जाएगी। वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा। डॉक्टर ने इलाज की फीस डेढ़ लाख रुपए बताई। पीड़ित के पास इतने रुपये नहीं थे। उसने अपने घर का पट्टा गिरवी रखकर रकम जुटाई।

होश आया तो पैरों तले से जमीन खिसक गई
पीड़ित ने बताया कि इलाज के दौरान उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया था। बाद में जब उसे होश आया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। क्योंकि उसका प्राइवेट पार्ट करीब 1 इंच कटा हुआ था। उस पर करीब 12 टांके लगे हुए थे। पीड़ित का आरोप है कि उसका इलाज 1 सरकारी और 2 निजी डॉक्टर्स ने किया। डॉक्टर्स ने लापरवाही बरतते हुए उसका जीवन तबाह कर दिया।

ठीक होने में दो माह का समय लगेगा
पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसे फीस की कोई रसीद दी गई। न ही उसका पूरा इलाज किया गया। इलाज में कमी के चलते अब उसके प्राइवेट पार्ट में मवाद भर चुकी है। अब वह अपना इलाज जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में करवा रहा है। पीड़ित की मानें तो मथुरादास माथुर अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसे बताया है कि उसके इलाज में करीब 2 महीने लगेंगे। उसके बाद भी वह सामान्य जीवन जी पाएगा या नहीं ? इसके बारे में कहा नहीं जा सकता।

अस्पताल बोला- 8 हजार ही लिए, सिर्फ स्किन काटी
यश अस्पताल बाड़मेर के डॉक्टर रोहित खत्री ने बताया कि उसने हॉस्पिटल के कई चक्कर लगाए। तब इलाज किया गया। प्राइवेट पार्ट पर फोड़ा हो रखा था। आगे की स्किन काटी गई है। इलाज के लिए उसने 8 हजार ही जमा करवाए थे।

कमेटी की जांच के बाद होगी एफआईआर
बाड़मेर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि शिकायत आई थी। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन है कि कोई डॉक्टर ट्रीटमेंट के दौरान कुछ ऐसा करे जिसमें व्यक्ति की सहमती हो। उसमें डायरेक्ट एफआईआर नहीं होती। डॉक्टर की टीम बनेगी उसके लिए प्रशासन को चिट्ठी लिखी है। कमेटी में जांच के बाद अगर यह सामान्य प्रक्रिया नहीं पाई गई तो एफआईआर दर्ज होगी।...

जयपुर में 9 साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले 25 साल के युवक को पॉक्सो कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। फैसला मात्र 9 दिन में हो गया। राजस्थान पुलिस का यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें आरोपी को महज 13 घंटे में गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद 6 घंटे के भीतर कोर्ट में चालान पेश किया गया।मामला कोटखावदा का है। गिरफ्तारी से लेकर चालान पेश करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर ने सहयोगियों के साथ मिलकर तेजी से काम किया। इसके लिए करीब डेढ़ सौ पुलिस कर्मियों की पांच अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं। 29 सितंबर को ट्रायल शुरू हुआ था। 19 लोगों की गवाही हुई थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीड़िता के बयान कराए गए थे। लोक अभियोजक ने आजीवन कारावास की सजा की मांग की थी। कोर्ट ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई।डीसीपी हरेंद्र महावर ने बताया कि कमलेश मीणा को कोर्ट ने सजा सुनाई है। वह कोटखावदा थाना इलाके में बालमुकुंदपुरा उर्फ बासड़ा गांव का रहने वाला है। 26 सितंबर की शाम 9 साल की लड़की बाजार में दादा के लिए बीड़ी लेने गई थी। उसे अकेला पाकर शाम 6 बजे अपहरण कर लिया। सुनसान जगह ले जाकर कमलेश ने दुष्कर्म किया। बच्ची के रोने पर उसे गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया। उधर, कमलेश ने इस अपराध के लिए अफसोस जताया।...

जयपुर से एक युवती को सीकर भेजकर गैंगरेप के मामले में पुलिस ने रविवार देर रात जयपुर से एक दंपती को गिरफ्तार किया है। जिस युवती से गैंगरेप हुआ था वह 10 दिन पहले बीच सड़क पर बेसुध हालत में मिली थी। युवती से बेरहमी के साथ मारपीट की गई थी। जांच में पता चला है कि 8 हजार रुपए में उसे जयपुर से सीकर भेजा गया था। इससे पहले पुलिस युवती के बयान लेकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।डीएसपी सिटी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार देर रात दलाल दंपती अजीज रहमान निवासी घुबरी असम और सूफीया खातून निवासी कूच बिहार, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया है। दोनों जयपुर में मानसरोवर में किरण पथ पर किराए के मकान में रहते हैं। जांच में पता लगा कि ये जरूरतमंद लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उनके कॉन्टेक्ट में रहते थे। इसके बाद डील कर इन्हें मसाज कराने के नाम पर जयपुर समेत दूसरे शहरों में युवकों के पास भेजा जाता था।पूछताछ में बताया कि दोनों ने ही जयपुर से युवती को सीकर भेजा था। जांच में सामने आया है कि युवती को 24 सितंबर को 8 हजार में डील करके भेजा गया था। सीकर से कुछ युवक उसे एक फ्लैट पर ले गए। वहां उसे जबरन शराब पिलाई गई। जब उसने विरोध शुरू किया तो उसे बुरी तरह से पीटा और बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया।आरोपियों ने उसी रात युवती को बीकानेर बाइपास पर रात को 10 बजे बेहोशी की हालत में फेंक दिया। इस पर वहां से गुजर रहे लोगों ने युवती को बेहोशी की हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बयान में उसने चार युवकों द्वारा गैंगरेप की बात कही।4 दिन पहले 4 आरोपियों को भी किया गिरफ्तार-पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती काफी घबराई हुई थी। उसके बयान के बाद मामले की जांच की गई। इसके बाद लोसल के बिरदाराम और लुनोदा निवासी अजीत, झाबरमल और महेश को गिरफ्तार कर लिया था। जांच में पता लगा कि युवती को जयपुर से पति-पत्नी ने 8 हजार रुपए में भेजा।...

नकाबपोश लुटेरे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा से दिनदहाड़े साढ़े पांच लाख रुपए लूट ले गए। बाड़मेर जिले के समदड़ी थानान्तर्गत खण्डप गांव में 3 बदमाशों ने सिर्फ 5 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। बैंक में लगे सीसीसीटी में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया। सोमवार को बैंक में सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ थी। इस दौरान असलहा लहराते लुटेरे घुसे और मैनेजर- कैशियर को धमकाते हुए पैसे लेकर फरार हो गए।शाम 4:00 बजे तीन नकाबपोश लुटेरे बाइक पर आए। इनमें से दो के पास पिस्तौल और एक के पास चाकू था। उस समय बैंक में 8-10 ग्राहक थे। तीनों ने पहले कस्टमर्स को धमकाते हुए एक लाइन में खड़ा कराया। एक पिस्तौल धारी कैशियर के पास गया और साथ लाए बैग में वहां रखे 5.50 लाख रुपए समेट लिए। एक बदमाश मैनेजर के पास गया और उस पर पिस्तौल तान दी। करीब 4:05 बजे तीनों बाइक से फरार हो गए। लुटेरों के जाते ही मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।जहां वारदात हुई, वह पाली और जालोर जिले के बॉर्डर पर है। पुलिस ने इन दोनों जिलों की सरहद पर नाकाबंदी कराई है। बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि अलग-अलग टीमें बनाकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। सिवाना, समदड़ी, जालोर और पाली में नाकाबंदी करवा दी है। समदड़ी के थानाधिकारी दाऊद खान के नेतृत्व में टीम ने मौके का जायजा लिया।...

राजस्थान में रीट परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं करवाई जाएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को यह स्पष्ट किया हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अगर एक-दो सेंटर पर गड़बड़ी हुई है, तो वहां फिर से परीक्षा करवाने को सरकार तैयार है. प्रदर्शनकारियों को सीएम गहलोत ने दी दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि जो हरकतें चल रही है वे ठीक नहीं है. सरकार इन हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगी. भाजपा के शासन में भी कई बार पेपर आउट हुए, हमने तो परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को अच्छे ढंग से मैनेज किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया स्पष्ट, कहा-"अगर एक-दो सेंटर पर गड़बड़ी हुई है, तो वहां फिर से परीक्षा करवाने को सरकार तैयार.....#Jaipur #ReetExam2021 @ashokgehlot51 pic.twitter.com/MSFC0brqppसीएम गहलोत ने कहा कि कुछ लोग नेता बनने के लिए अफवाह फैला रहे हैं. हमारे सामने सच्चाई लाओ, सच्चाई SOG को दो. मैं वादा करता हूं कि किसी को नहीं बख्शा जाएगा, जो लाखों नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सरकार उनको किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेगी. भड़काना वाला काम छोड़ो, सच्चाई बताओ. अगर एक-दो सेंटर पर पेपर आउट हुआ है. तो हम वहां पर फिर से परीक्षा करवा देंगे, लेकिन अगर यह चाहो कि लाखों बच्चों को फिर से बुलाओ, तो यह कहां कि समझदारी है ?सीएम गहलोत ने कहा कि लाखों बच्चों ने परीक्षा दी,नौकरी 33 हजार की लगेगी. बाकी लोगों की नौकरी नहीं लगेगी. इसलिए इनको भड़काने में आसानी हो जाती है. अब तो परीक्षा का पैटर्न इस तरह का हो गया है कि परीक्षा देते ही पता लग जाता है कि नंबर आएगा या नहीं, जिनको लगता है कि नंबर आने की संभावना नहीं है.  किसी को भड़काने की अच्छी परंपरा नहीं है. यदि भर्ती साल भर रुक गई,कोई कोर्ट चला गया,तो अच्छा नहीं रहता. हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक मामले चलते है, यदि यही परंपरा रही, तो फिर आगे भर्तियां कैसे होंगी?...

भाजपा नेता व पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार किया है। राजावत ने कहा कि लोग तो रात में सोने के बाद सपने देखते हैं लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रात की बजाय दिन में ही सपने देख रहे हैं। और कह रहे हैं कि आने वाले 20 साल तक मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा। ये अहंकारपूर्ण और बड़बोलेपन का बयान पूरे प्रदेश की जनता को हास्यास्पद लग रहा है।राजावत ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि इधर उधर के विधायक जुगाड़ कर सरकार बनाने वाली कांग्रेस की आपसी कलह और डांवाडोल होती सरकार से जनता की त्रस्त हो चुकी है कि अगर आज चुनाव हो जाए तो 20 साल राज करने की बात कहने वाले गहलोत को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी।उन्होंने कहा कि राजनीति के जादूगर कहलाने वाले मुख्यमंत्री गहलोत को लोकतंत्र की मूल भावना को ध्यान में रखना चाहिए। जहां कोई भी यह डींग नहीं हांक सकता कि वो इतने वर्षों तक सत्ता में रहेगा। क्योंकि सत्ता की चाबी तो जनता के हाथ में है। और वैसे भी गहलोत ने अपने कार्यकाल में ऐसा कौन का करिश्मा कर दिखाया है कि जनता उन्हें 20 साल तक ढोने को तैयार होगी।राजावत ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सरकार सौंपती है और आम जन की ताकत से ही सरकार चलती है। दो बार बहुमत से सरकार बनाने वाली वसुंधरा राजे ने भी कभी लम्बे समय तक राज करने का दम नहीं भरा। फिर 2008 और 2018 दोनों ही चुनावों में बसपा और निर्दलीय विधायकों की स्टेपनी से सरकार बनाने वाले गहलोत का यह अतिश्योक्तिपूर्ण​​​​​​​ बयान कांग्रेस के दरकते हुए जनाधार को ढकने का प्रयास ही प्रतीत होता है।...

 झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र में एक मा का क्रूर चेहरा सामने आया है, जहां मा ने अपने 6 साल के बेटे विजय की गला रेत कर हत्या कर दी. उसके उसके शरीर पर भी कई चोटों के निशान है.आपको बता दें कि सुनेल थाना क्षेत्र के एक मकान में मां ने अपने 6 साल के बेटे को जान से मार डाला. जब पुलिस को मृतक के मामा ने सूचना दी, तो पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई. पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 6 साल के मासूम की मौत ही चुकी थी और हत्या करने वाला कोई और नही उसकी मां थी.
डीएसपी धन्नाराम चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की मां की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. लेकिन अभी फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच रही है. तब भी हत्या के कारणों को खुलासा हो पाएगा. ...

राजस्थान के इतिहास में हुई सबसे बड़ी परीक्षा रीट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने रीट में हुई धांधली के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी सब रीट में हुई धांधली के लिए जिम्मेदार है। ऐसे में इस मामले की CBI जांच करवाई जानी चाहिए। तभी प्रदेश के छात्रों को इंसाफ मिल सकेगा।किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि रीट में सिर्फ नकल गिरोह ही नहीं बल्कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आला अधिकारी भी शामिल है। जिनकी देखरेख में ही गोपनीय शाखा से रीट की आंसर की भी पेपर के साथ बाहर आई थी। यही आंसर की प्रदेश के कई केंद्रों पर भेजी गई। जबकि परीक्षा के दौरान पेपर के साथ आंसर की भेजने का कोई औचित्य नहीं है। मीणा ने कहा कि रीट के आयोजन से 2 दिन पहले पेपर से भरा कंटेनर भी पलटा था। इस पूरे मामले को दबाया गया। जबकि इस पूरे मामले में एक साजिश की बू आती है। जिसकी निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस पूरी धांधली में अधिकारियों के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी भी जिम्मेदार हैं। जिस बत्तीलाल की मेरे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ तस्वीरें सामने आई है। वह अब तक फरार है। ऐसे में सरकार को उसे पकड़ने के साथ उसके आकाओं को भी पकड़ना चाहिए। ताकि इस पूरे घपले का पता लगाया जा सके। सांसद मीणा ने कहा कि सरकार इस पूरे घटनाक्रम को दबाने में लगी है। जबकि इसके सीधे तार अजमेर से लक्ष्मणगढ़ तक जा रहे हैं। जिसकी सिर्फ सीबीआई से ही निष्पक्ष जांच करवाई जानी चाहिए।...

एक बच्चे की पबजी खेलने की लत ने उसकी मां को ब्लैकमेलर के चंगुल में फंसा दिया। गनीमत रही कि समय रहते मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पीलीबंगा थाना पुलिस ने आरोपी युवक को शनिवार को उत्तर प्रदेश से पकड़ा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
27 सितंबर को 40 साल की महिला ने मामला दर्ज करवाया कि कोई अज्ञात युवक उसे ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए की मांग रहा है। आरोपी ने उसका मोबाइल फोन हैक कर उसकी तस्वीरें और वीडियो ले लिए हैं। जिसे वो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद डरा-धमकाकर वीडियो कॉल कर उसके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। इन वीडियो और फोटो को वायरल करने धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग की जा रही है। आरोपी मोबाइल पर उसके साथ अभद्र व्यवहार भी कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर एक जांच टीम बनाई। तकनीकी सहायता की मदद से आरोपी की पहचान कर पुलिस उस तक जा पहुंची। पुलिस ने आरोपी अंकित कुमार (20) पुत्र राकेश कुमार कहार दरियापुर कॉलोनी, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता का 16 साल का बेटा मोबाइल पर पबजी गेम खेलता था और इसी दौरान आरोपी के संपर्क में आ गया। अंकित कुमार ने ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पीड़िता के बेटे को बहला-फुसलाकर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ले ली। इसके बाद एक ओटीपी हासिल कर पीड़िता के मोबाइल में एक रिमोड कन्ट्रोलिंग एप्लीकेशन इंस्टॉल कर दी। जिसकी मदद से उसने फोन में मोबाइल में सेव फोटो, वीडियो, कॉन्टेक्ट लिस्ट और अन्य सारा डाटा चुरा लिया। इस डाटा के आधार पर आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।...

राजस्थान में जाते हुए मानसून ने राजधानी जयपुर को आज तरबतर कर दिया। शहर में दोपहर साढ़े तीन बजे से मूसलाधार बारिश हुई। करीब 15-20KM की स्पीड से हवा के साथ 20 मिनट तक मूसलाधार बारिश होती रही जबर्दस्त बारिश के कारण पूरे शहर में सड़कों पर पानी भर गया। तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए। जयपुर के वीकेआई क्षेत्र में पानी भरने के बाद एक बस उसमें फंस गई, बस में 4 लोग सवार थे। इन लोगों को सिविल डिफेंस की मदद से बाहर निकाला गया। जयपुर में अक्टूबर के महीने में पिछले 12 साल में दूसरी बार इतनी बारिश हुई है।इससे पहले जयपुर में दोपहर करीब 2 बजे तक मौसम पूरी तरह साफ था और तेज धूप भी निकल रही थी। दो बजे के बाद मौसम में बदलाव आया और आसमान काले घने बादलों से घिर गया और बारिश शुरू हो गई। 25 मिनट की बारिश के बाद सड़कें लबालब हो गई। जयपुर के परकोटा के बाजारों की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। जयपुर में चारदीवारी, दिल्ली बाइपास, अजमेर रोड 200 फीट रोड, एमआई रोड, टोंक रोड, कनकपुरा, सिरसी रोड, वैशाली जयपुर के अधिकांश जगहों जमकर बरसात हुई।तेज बारिश के साथ चली हवा के कारण कई जगह पेड़ गिर गए। महावीर नगर टोंक रोड पर एक कॉलोनी में एक पेड़ गिर गया। हालांकि गनीमत ये रही की वहां किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची।एक इंच से ज्यादा बरसातजयपुर में आज 26MM (1 इंच) से ज्यादा बरसात हुई है। जयपुर में अक्टूबर के महीने में सबसे ज्यादा बरसात साल 2015 में 21.7MM दर्ज की गई थी। साल 2009 से 2020 के बाद आज जयपुर में अक्टूबर के महीने में यह सबसे ज्यादा बारिश है।...

 प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज हाउसिंग बोर्ड का मोबाइल एप RHB AWAS लॉन्च किया है. इस एप से हाउसिंग बोर्ड सभी शहरों में आवास की आवश्यकता का डिमांड सर्वे करवाएगा. भविष्य में इस सर्वे के आधार पर ही  आवासीय योजनाएं लॉन्च होंगी. गूगल प्ले स्टोर,IOS एप से निःशुल्क यह एप डाउनलोड किया जा सकता है. RHB कमिश्नर पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश पर हाउसिंग बोर्ड राज्य के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान- 2021 के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के आवासों की आवश्यकता जानने के लिए डिमांड सर्वे करवाएगा. RHB नगर निकायों से जमीन खरीदकर या आवंटित करवाकर वहां योजनाएं विकसित कर सकेगा. इस सर्वे में यूजर से यह जानकारी मांगी जाएगी कि उसे किस श्रेणी का आवास चाहिए. जैसे 1 बीएचके, 2 बीएचके, 3 बीएचके अथवा स्वतंत्र आवास, इसके बाद उसे एप में लागत भरनी होगी कि उसे कितनी लागत का आवास चाहिए. जैसे 8 से 10 लाख रुपए तक का, 12 से 15 लाख रुपए तक का, 20 से 25 लाख रुपए तक का अथवा 30 से 40 लाख रुपए तक के मूल्य का, इसके बाद शहर अंकित करें और अंत में सबमिट बटन दबाकर सर्वे को पूर्ण करेगा. इससे तीन बातें पता चलेंगी कि किस शहर के लोगों को किस आकार का और किस मूल्य का आवास चाहिए....

राजस्थान में शिक्षा विभाग में 29000 पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञप्ति इसी महीने जारी की जाएगी. राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने शनिवार को यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं इस मंच पर कहना चाहता कि अक्टूबर में 29000 और पदों के लिए भर्तियां निकलेंगी, क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह सोच है कि मेहनत करने वाले हमारे बच्चों को नौकरियां मिलें.इसके साथ ही डोटासरा ने हाल ही में आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) में कथित गड़बड़ी को लेकर सरकार पर निशाना साधने वाली विपक्षी दल भाजपा के नेताओं पर हमला बोला.शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये लोग इसलिए परेशान हैं क्योंकि जिन शानदार व्यवस्थाओं के साथ रीट परीक्षा आयोजित हुई उसके लिए वह गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने जा रही है. डोटासरा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार भी रही, बयान करने वाले यही लोग मंत्री थे लेकिन कार्रवाई नहीं की और नकल गिरोह पनपते रहे.
डोटासरा ने कहा कि आपके पास भी संसाधन थे, आपकी सरकार थी पर आप चैन की नींद सोते रहे नकलची गिरोह पनपते रहे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नकलचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और मौजूदा सरकार ने ऐसे लोगों को पकड़कर दिखा दिया. मंत्री ने कहा कि अगर कोई गलती हुई है, गड़बड़ी हुई है, बेईमानी हुई तो बताइए हम जांच कराने को तैयार हैं, दोषी को दंडित करने को तैयार हैं.उन्होंने इस मुद्दे को लेकर जयपुर में आंदोलन कर रहे राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा एवं अन्य के खिलाफ भी निशाना साधा और कहा कि वे बच्चों को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ढाई साल से सरकार की एक कमी नहीं निकाल सके आज किस मुंह से यहां 20 बच्चों को लेकर बच्चों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा में 16 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने एक ही दिन की दो पारियों में परीक्षा दी थी. यह परीक्षा राज्य में तृतीय श्रेणी के अध्यापकों से 30000 से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई.सरकार ने परीक्षा में संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक आरएएस अधिकारी, दो आरपीएस अधिकारियों, शिक्षा विभाग के दर्जन से अधिक कर्मियों और तीन अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने (रीट) में कथित गड़बड़ी को लेकर चार अकटूबर से राज्य भर में आंदोलन करने की घोषणा की है....

कांग्रेस नेताओं में जन्मदिन पर समर्थक जुटाकर सियासी ताकत दिखाने का ट्रेंड बरकरार है। सचिन पायलट के बाद अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन किया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। जन्मदिन की बधाई देने के लिए समर्थकों का तांता लगा हुआ है।शुक्रवार को डोटासरा के जन्मदिन पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बड़ा मंच लगाया गया है। मंच पर डोटासरा आगंतुकों से मिल रहे हैं। डोटासरा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार जन्मदिन पर सियासी शक्ति प्रदर्शन किया है। पिछले साल कोविड के कारण डोटासरा ने जन्मदिन पर लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम रद्द कर दिया था। जन्मदिन के मौके पर भीड़ जुटाने के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।गोविंद सिंह डोटासरा को पिछले साल सचिन पायलट की बगावत के बाद उनकी जगह 14 जुलाई को अध्यक्ष बनाया गया था। डोटासरा को अध्यक्ष बने 15 महीने होने को हैं। इस अवधि में उन्होंने राजधानी में कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया। इस साल एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर भी कार्यक्रम नहीं किया। अब जन्मदिन पर कार्यक्रम करके डोटासरा ने प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर एक लाइन लेने के संकेत दिए हैं।मंत्री-विधायकों ने जन्मदिन की बधाई दी-गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन पर कई नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर बधाई दी। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई मंत्रियों और विधायकों ने डोटासरा को जन्मदिन की बधाई दी। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केक खिलाकर डोटासरा को जन्मदिन की बधाई दी।बर्थडे पॉलिटिक्स के पीछे कई मैसेज-समर्थक प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर डोटासरा की छवि स्थापित करना चाहते हैं। डोटासरा समर्थकों ने यह जताने का प्रयास किया है कि जरूरत पड़ने पर वे भी सियासी दमखम दिखा सकते हैं।पायलट समर्थक विधायक भी पहुंचे-डोटासरा के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम में सचिन पायलट समर्थक विधायक और नेता भी पहुंचे। पायलट समर्थक विधायक सुरेश मोदी, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, हरीश मीणा डोटासर के जन्मदिन समारोह में पहुंचे। 7 सितंबर को सचिन पायलट के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम से गहलोत समर्थकों ने दूरी बना ली थी, लेकिन डोटासरा के जन्मदिन समारोह में सभी खेमों के नेता आए। इसके पीछे डोटासरा के प्रदेशाध्यक्ष होने का कारण है। जिलाध्यक्षों और राजनीतिक नियुक्तियों की कतार में लगे कई दावेदार भी डोटासरा के जन्मदिन पर जुटे।
...

राजसमंद के राजनगर थाना क्षेत्र के उदयपुर-गोमती रोड स्थित द्वारकेश रिसॉर्ट एंड वाटर पार्क में रेव पार्टी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुधवार आधी रात को छापेमारी की तो नशीली दवाओं सहित कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। काफी दिनों से पुलिस को इस रिसॉर्ट में गैरकानूनी काम होने की जानकारी मिल रही थी।यह रिसॉर्ट भाजपा जिलामंत्री वेणीराम कुमावत की है। यहां से पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें 9 लड़कियां थीं। यहां रेव पार्टी के साथ जुआ भी चल रहा था। मौके से नशे की गोलियां बरामद हुई हैं। थानाधिकारी हनुवंतसिंह ने बताया कि रिसॉर्ट में लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रहीं थी। पकड़ी गई युवतियों ने भी लंबे समय से रिसॉर्ट में आना स्वीकार किया है। पुलिस फिलहाल रिसॉट मालिक और बिचौलिए की भूमिका की जांच कर रही है। रेव पार्टी करते हुए पकडे़ गए 21 लड़कों और 9 लड़कियों की जमानत गुरुवार देर शाम को हुई। वहीं, जुआ खेलते पकड़े 15 लोगों की जमानत शुक्रवार सुबह हुई।थानाधिकारी ने बताया कि कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को देख कुछ सटोरिए भाग गए। भागे हुए सटोरियों की पहचान कर ली है। पुलिस इन्हें नामजद करते हुए बिच्छूघाटी उदयपुर निवासी शोयब पुत्र बुधम, मोहम्मद शब्बीर पुत्र अल्ताफ हुसैन, सवीना उदयपुर निवासी अरशद सहित 5-7 व्यक्ति काे भी आरोपी बनाया है।भाजपा नेता और बिचौलिया की भूमिका की जांच जारी-बडारड़ा स्थित रिसॉर्ट कम होटल में उदयपुर के एक दलाल द्वारा लड़कियों को भेजा जाता था। राजसमंद एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि लंबे समय से द्वारकेश रिसॉर्ट में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। होटल मालिक वेणीराम कुमावत की भूमिका की भी जांच की जा रही है।...

कोरोना काल और बारिश के दौर में बंद हुए पर्यटन खास तौर पर वाइल्डलाइफ टूरिज़म को अब कल से शुरू हो रहे अक्टूबर माह से वापस पटरी पर लाने की तैयारी शुरू हो गई है. कल से वाइल्डलाइफ वीक भी शुरु हो रहा है वहीं टाइगर रिज़र्व में भी पर्यटन शुरू होगा, हालाँकि बारिश के दौरान कुछ ज़ोन खुले थे पर कोर एरिया के मुख्य ज़ोन पर्यटकों के लिए बंद थे. वर्षा काल वन्यजीवों मुख्यतः बाघों का  प्रजनन काल भी होता है अतः इस दौरान पार्क के कोर एरिया को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है. वहीं कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान भी पार्क बन्द रहने से कई नेचर गाइड जिप्सी संचालक और टूर ओपरेटर बेरोजगारी के कगार पर पहुँच गए थे. कोरोना काल के दौरान सबसे बड़ा सेटबैक ट्यूरिज़्म इंडस्ट्री को पहुंचा जिसका एक बड़ा हिस्सा वाइल्डलाइफ टूरिज़म है. इधर पिछले दिनों वर्ल्ड ट्यूरिज़्म डे के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नें भी ट्यूरिज़्म इंडस्ट्री को पटरी पर लाने के लिए 500 करोड़ का बूस्टर डोज़ दिया है. प्रदेश में फिलहाल 4 टाइगर रिज़र्व हैं जिसमें से केवल 2 में टाइगर सफ़ारी है. मुकुंदरा में केवल बोट सफ़ारी है, गौरतलब है यहां एक नाव ठेकेदार द्वारा महिला वनकर्मी को धमकाने के मामले के बाद 1 नाव ठेकेदार नाव अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई थीं अभी यहां वन विभाग की एवं एक अन्य ठेकेदार की नाव संचालित हो रही है लेकिन मुकुंदरा में पूरी तरह से टूरिज़म ओपन नहीं है. दूसरी तरफ रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व में भी टूरिज़म ओपन नहीं है. इन दोनों टाइगर रिज़र्व में 1-1 टाइगर ही हैं. वहीं रणथम्भौर में 72 के आसपास व सरिस्का में 23 टाइगर हैं. कुम्भलगढ़ जिसमें पहले से टूरिज़म है नया टाइगर रिज़र्व बनाने की कवायद भी वन विभाग कर रहा है. लगभग 4 माह बाद मध्यप्रदेश के पालपुर कूनो में अफ्रीकी चीतों को बसा दिया जाएगा जो कि पूरे देश के लिए एक मेजर टूरिस्ट अट्रैक्शन होगा, राजस्थान अफ्रीकी चीतों को बसाने में फ़िलहाल पिछड़ता नज़र आ रहा है. मुकुंदरा जो इनको बसाने के लिए उपयुक्त माना गया वहां से कई बाघ लापता हो गए और मर गए ऐसे में अफ्रीकी चीतों को यहां लाना समझदारी नहीं होगी जब तक मुकुंदरा में व्यवस्थाओं को सही न कर लिया जाए. कोरोना काल के दौरान बे पटरी हुए वाइल्डलाइफ टूरिज़म को अक्टूबर के सेकंड फेज़ ऑफ टूरिज़म से बहुत उम्मीदें हैं. लेकिन टूर ऑपरेटरों को अभी भी पर्यटकों को अट्रैक्ट करने के लिए कवायद करनी पड़ेगी, जैसे सफारी के साथ फ़ूड फेस्टिवल, आदि क्योंकि पर्यटन मुख्य रूप से दो तीन चीजों पर मुख्य तौर से टिका होता है, घूमना, सैर-सपाटा, अच्छा खाना, और ठहरने की अच्छी व्यवस्था. पूरी टूरिज़म इंडस्ट्री मुख्य तौर पर इन्ही पर टिकी होती है. वहीं वाइल्डलाइफ ट्यूरिज़्म के आयाम अब बदलने लगे हैं, वाइल्डलाइफ ट्यूरिज़्म स्पीशी बेस्ड होता जा रहा है, जैसे केवल टाइगर देखने जाना, जैसे केवल पैंथर देखने जाना, जैसे केवल घड़ियाल देखने जाना, जैसे केवल ग्रेट इंडियन बस्टर्ड देखने जाना, जैसे केवल लेसर फ्लोरिकन देखने जाना आदि. हालांकि ये परिपाटी गलत है लोगों को वाइल्डलाइफ ट्यूरिज़्म के दौरान प्रकृति की हर चीज़ का आनंद लेना चाहिए. अब देखना ये होगा कि अक्टूबर के बाद वाइल्डलाइफ ट्यूरिज़्म को कितना बूस्ट मिलता है....

जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में सूर्या ट्विन टावर के एक फ्लैट में शुक्रवार को 4 शव मिलने से सनसनी फैल गई। दिल दहलाने वाली इस घटना में परिवार का मुखिया फंदे पर झूलता मिला, जबकि उसकी पत्नी व दो बच्चों के शव नीचे पड़े मिले। प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पत्नी, बेटा व बेटी की हत्या करने के बाद पुरुष ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम जांच में जुटी है।सूर्या ट्विन टावर निवासी दीनदयाल अरोड़ा (45), उसकी पत्नी 42 साल की सरोज, 13 साल की बेटी हिरल और 7 साल की बेटी तन्वी अपने फ्लैट में मरे मिले। दीनदयाल की घंटाघर सब्जी मंडी के निकट कपड़े की दुकान है। शुक्रवार को सुबह इनके मकान से बाहर नहीं आने पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर पड़ोसियों ने 11:30 बजे दीनदयाल के परिवार को आवाज लगाई। एक पड़ोसी ने अंदर का नजारा देखा तो चौंक उठा। अंदर के कमरे में पंखे के हुक से दीनदयाल लटका हुआ था, जबकि दोनों बच्चे व उसकी पत्नी नीचे लेटे हुए थे।मौके पर लगी भीड़थोड़ी देर में मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एक साथ चार लोगों के मरने की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी वहां पहुंच गए। अंदर की जांच कर रही पुलिस फिलहाल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। उनका यह मानना है कि पत्नी व बच्चों को पहले जहरीला पदार्थ खिलाया गया लग रहा है। इसके बाद तीनों का गला दबाकर मारा हुआ लग रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि दीनदयाल ने तीनों को मार आत्महत्या कर ली।अपनी मर्जी से सुसाइड-दीनदयाल अरोड़ा ने आत्महत्या करने से पहले अपना सुसाइड नोट लिखा। महज दो लाइनें लिखी हुई हैं। देखने से लग रहा है कि सुसाइड नोट बहुत जल्दी में लिखा गया है। सुसाइड नोट में दीनदयाल ने लिखा कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है।पहले खीर बनाई
जैसे ही मकान का दरवाजा तोड़ा गया तो दरवाजे के ठीक सामने लॉबी में 3 शव पड़े थे। सरोज हिरल और तन्वी के शुरुआती जानकारी में सामने आया है। परिवार ने पहले खीर बनाई और खीर में जहरीली या नशीली गोलियां मिलाई गईं। सरोज, हिरल और तन्वी बेहोश हो गईं। हिरल और तानवी को तार की मदद से बेहोश होने के बाद गला घोंटा गया। सरोज का गला एक रस्सी से घोंटा गया। सरोज और दीनदयाल के बीच संघर्ष की भी बात सामने आई है। सरोज के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। तीनों को मारने के बाद दीनदयाल अंदर एक कमरे में गया और गैस की टंकी पर चढ़कर फंदे से खुद लटक गया।परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर-परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। परिवार ने फ्लैट लोन पर खरीद रखा था। इसकी किस्त कट रही थी। कोरोना काल के चलते दीनदयाल का व्यापार भी ठीक तरीके से नहीं चल रहा था।...

राजस्थान सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका का हवाला देकर प्रदेश भर में शुक्रवार से पटाखों की बिक्री और हर तरह की आतिशबाजी चलाने पर रोक लगा दी है। साफ है कि इस साल दशहरा और दिवाली पर आतिशबाजी नहीं हो पाएगी। गृह विभाग ने एडवाइजरी जारी कर दी है। यह रोक 1 अक्टूबर से लेकर अगले साल 31 जनवरी तक के लिए है। 31 जनवरी तक पटाखों के अस्थायी लाइसेंस जारी करने पर भी रोक लगा दी है। गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश दिए हैं। जिला स्तर पर बड़ी संख्या में दिवाली पर अस्थायी लाइसेंस जारी होते हैं।एडवाइजरी में लिखा है कि एक्सपर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई है। कोरोना संक्रमित लोगों को आतिशबाजी के धुएं से सांस लेने में दिक्कत को देखते हुए पिछले साल आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया था। आतिशबाजी के धुएं से वृद्ध, बीमार व्यक्ति, सीओपीडी, अस्थमा और कोविड रोगियों को बहुत तकलीफ होती है। इसलिए इस साल भी आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है।पिछले साल को​रोना रोगियों को सांस लेने में दिक्कतों का तर्क देकर सरकार ने दिवाली पर पटाखों की खरीद-बिक्री और आतिशबाजी करने पर रोक लगाई थी। इस बार भी दशहरे और दिवाली पर आतिशबाजी नहीं होगी। यह लगातार दूसरा साल है, जब सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार ने भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाया था।राजस्थान में दिवाली सीजन में अनुमान के अनुसार करीब 1000 करोड़ रुपए का पटाखों का कारोबार होता है। आतिशबाजी पर रोक लगने से कारोबार को भारी नुकसान पहुंचेगा। लगातार दूसरे साल पटाखे नहीं बिकने से कारोबारियों को भारी नुकसान का सामना करना होगा।
...

अलवर जिले के थानागाजी में सरिस्का से लगते प्रतापगढ़ के समीप माधोगढ़ में सुबह करीब 10 बजे बड़ी मधुमक्खियों ने महिला की मौत पर हो रहे नहान के कार्यक्रम में पहुंचे लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें करीब 50 से अधिक लोग घायल हुए। सब एक साथ अस्पताल पहुंचे तो सीएचसी प्रतापगढ़ में बेड कम पड़ गए। जमीन पर इलाज कराना पड़ा। गांव माधोगढ़ की नाथों की ढाणी निवासी बनवारी योगी ने बताया की मेरी पत्नी ललिता देवी की लंबी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के 10वें दिन गांव के बाहर भैरू बाबा के स्थान पर सुबह 10 बजे नहान का कार्यक्रम चल रहा था। तभी बरगद के पेड़ पर लगी मधुमक्खियों ने नहान में मौजूद बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी लोगों पर हमला कर दिया। इस कारण वहां अफरा तफरी मच गई। बड़ी मुश्किल से लोग वहां से अपनी जान बचाकर भागे। कुछ पैदल कुछ वाहनों में बैठकर प्रतापगढ़ सीएचसी पहुंचे। घायल भोला नाथ, रूडा राम, तेजाराम, तेजपाल गुर्जर, बनवारी, संजू, सुभाष, जगदीश, राहुल, मनीष सहित दर्जनों ग्रामीणों का डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी।सीएचसी के डॉक्टर सचिन ने बताया कि करीब 50 लोग अस्पताल अचानक आ गए। अस्पताल में केवल 20 ही बेड हैं। ऐसे में उनको जमीनपर ही इलाज कराना पड़ा है। कइयों को इंजेक्शन लगाए। कुछ को ग्लुकोज भी लगी है। अब केवल दो को छोड़कर सबको डिस्चार्ज कर दिया है। सबक हालात खतरे से बाहर है।...

पंजाब के ताजा घटनाक्रम का राजस्थान में भी असर दिखने लगा है।  राजस्थान का सियासी पारा अचानक से बढ़ गया है। बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायक में से चार विधायक बगावत के मूड में हैं। ये विधायक दिल्ली में डारे डाले हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, विधायक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं और बात बनती है तो ये कांग्रेस से भाजपा में शामिल भी हो सकते हैं। बता दें कि बीएसपी से छह विधायकों को सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस में काफी पहले ही शामिल कराया था। कहा जा रहा है कि इन विधायकों को तब मंत्रीपद का भरोसा दिया गया था, लेकिन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से चार विधायक नाराज चल रहे हैं और वह भाजपा में जाने का मूड बनाए हुए हैं।दलबदल कानून के तहत विधायकों पर लटकी तलवार-साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दलबदल कानून के तहत पार्टी बदलने के लिए रिपोर्ट पेश करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों छह विधायकों से रिपोर्ट पेश करने को आदेश जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विधायकों को अपनी सदस्यता खत्म होने का डर भी सताने लगा है।
...

घर बैठे प्राइमरी प्रिवेंशन व सेंकेडरी प्रिवेंशन ले सकते है

जोधपुर एम्स का कार्डियोलॉजी विभाग पिछले डेढ वर्ष से टेलिमेडिसन पर ह्रदय रोगियों को परामर्श दे रहा है। इस दौरान लाखों मरीजों ने डॉक्टर्स से घर बैठे प्राइमरी प्रिवेंशन व सेंकेडरी प्रिवेंशन यानी ह्रदय रोगी हार्ट अटेक के बाद का फोलोअप लेते रहे। साथ ही चेकअप के बाद अपने हार्ट का फिटनेस लेवल जानते रहे। कोविड दौर में जहां अस्पताल में ओपीडी बंद थी वहां डिजिटल हेल्थ के माध्यम टेलीमेडिसन से जोधपुर एम्स के डॉक्टर ने हर दिन करीब 50 से अधिक मरीजों को परामर्श दिया है। और ओपीडी की शुरुआत के बाद भी डॉक्टर्स व मरीज इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है।...

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जयपुर स्थित पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (CIEPT) का उद्घाटन करेंगे और साथ ही इस अवसर पर राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में चार नए चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला भी रखेंगे. जानिए कौन-कौन रहेगा शामिल:
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बुधवार को यह जानकारी दी, इस अवसर पर केन्‍द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे. पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्‍थान की स्थापना राजस्थान और भारत सरकार ने की है. जानिए कितनें मेडिकल कॉलेज स्वीकृत:पीएमओ ने कहा कि यह संस्थान पेट्रोरसायन तथा संबद्ध उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है. यह युवाओं को कुशल तकनीकी पेशेवर बनने के लिए शिक्षा प्रदान करेगा. प्रधानमंत्री जिन चिकित्सा महाविद्यालयों की आधारशिला रखेंगे उन्हें ‘जिला व रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए केन्‍द्र-प्रायोजित योजना के तहत स्वीकृत किया गया है. पीएमओ के मुताबिक इन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना में पिछड़े एवं वांछित जिलों को प्राथमिकता दी जाती है. योजना के तीन चरणों के तहत, देश भर में 157 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है....

रीट भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर मिल रही है. शिक्षा विभाग को 13 कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर आज सभी 13 कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए कहा कि रीट परीक्षा में अब तक प्राप्त जानकारी के आधार पर शिक्षा विभाग के 13 कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका की सूचना मिली थी. जिस पर एक्शन लेते हुए सभी 13 कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया.अब आगे पुलिस जांच रिपोर्ट में दोष सिद्ध होने के उपरांत सरकारी सेवा से बर्खास्तगी होगी. इससे पहले सवाईमाधोपुर जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट जानकारी कर दी. मामले की अब पुलिस भी जांच करेगी. दोष सिद्ध होने पर सरकारी सेवा से भी बर्खास्त किया जाएगा. आपको बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा मामले में सरकार खरी उतरी. परीक्षा के आयोजन से पहले सरकार ने वादा किया था. परीक्षा में सरकारी कर्मचारी की लिप्पता और लापरवाही भारी पड़ेगी. आज लापरवाह और गड़बड़ी करने वालों पर कार्यवाही की गई. सवाईमाधोपुर जिलाशिक्षा अधिकारी को निलम्बित किया गया. वहीं अलवर के मांढण में पेपरलेट पहुंचने पर सहायक लेखा अधिकारी को निलम्बित किया गया. जल्द ही और भी कार्यवाही विभाग के द्वारा अमल में लाई जाएगी. इसको लेकर कल ही शिक्षा सचिव ने निर्देश दे दिए थे....

सूत्रों ने बताया कि उनका बयान धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया। गहलोत एक वकील के साथ सुबह करीब 11:30 बजे ईडी के सामने पेश हुए।इस मामले में अग्रसेन गहलोत से पहले भी पूछताछ हो चुकी है लेकिन उन्होंने ईडी की कार्रवाई से राहत की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। सूत्रों ने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने हाल ही में उन्हें जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए कहा था साथ ही ईडी को उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का भी निर्देश दिया था।कस रहा शिकंजा, लग चुका है करोड़ों का जुर्माना उर्वरक घोटाले को लेकर अग्रसेन गहलोत पर शिकंजा कसता ही चला रहा है। पिछले दिनों ईडी ने कस्टम विभाग की शिकायत पर उन पर आपराधिक मामला दर्ज किया था। इसके बाद उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। साक्ष्यों के सामने आने के बाद उन पर करोड़ों का जुर्माना भी लगाया गया था। यूपीए सरकार के समय हुआ था घोटाला अग्रसेन गहलोत का फर्टीलाइजर का बिजनेस है। उनकी कंपनी 'अनुपम कृषि' काम उर्वरक को रखकर उन्हें किसानों में वितरित करने का था। आरोप है कि यूपीए सरकार के समय अग्रसेन गहलोत की कंपनी 'अनुपम कृषि' ने किसानों को देने के लिए आई सब्सिडी वाली पोटाश को फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर विदेश निर्यात कर दिया था। यह पोटाश इंडियन पोटाश लिमिटेड की ओर से विदेश से आयात की गई थी। 
...

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग की विभिन्न नीतियों और योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. आज विश्व विरासत में शुमार आमेर, जंतर मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल और नाहरगढ़ पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन विभाग, आमेर के गाइड, हाथी महावत और पुरातत्व विभाग की ओर से आमेर में हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया जाएगा.इसके अलावा लोक नृत्य व संगीत के कार्यक्रम होंगे.स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और पर्यटन विभाग की ओर से स्मारकों पर रंगीन मास्क भी वितरित किए जाएंगे. आज सुबह 8 बजे से ही विभिन्न आयोजन होंगे.इसके बाद शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास पर विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर वर्चुअल राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पर्यटन संबल योजना और संशोधित पेइंग गेस्ट योजना सहित आधा दर्जन से अधिक योजना कार्यक्रम और एप्स का विमोचन करेंगे.इसके अलावा विभाग द्वारा जारी की गई नीतियों योजनाओं एवं दिशा निर्देशों के संग्रह का विमोचन भी होगा . इसके तहत मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना 2021 और संशोधित पेइंग गेस्ट हाउस योजना 2021 का विमोचन किया जाएगा.अनुभवात्मक पर्यटन सेवा प्रदाता के लिए गाइडलाइंस का भी विमोचन होगा.पर्यटन विभाग के नवीन मुद्रित पोस्टर, नवीन प्रचार पुस्तिकाओं का विमोचन रखा गया है.यूनेस्को के साथ चल रही अमूर्त धरोहर संरक्षण परियोजना के तहत पश्चिमी राजस्थान के पारंपरिक संगीत की सीडी का भी विमोचन होगा.भारतीय डाक विभाग द्वारा राजस्थान पर्यटन की थीम पर बनाए गए 9 विशेष आवरण का भी विमोचन मुख्यमंत्री करेंगे.पर्यटन विभाग के सोशल मीडिया हैंडल्स पर आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम भी घोषित किए जाएंगे.पर्यटन विभाग एवं पर्यटन निगम के कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र की घोषणा भी की जाएगी....

आज पूरे प्रदेशभर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजस्थान अपनी शाही भव्यता, रंग बिरंगे त्योहारों, ऐतिहासिक दुर्ग और महलों, वन्य जीवन और अतिथि सत्कार का एक अद्भुत संगम है. राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन में राजस्थान सिरमौर बने.सीएम गहलोत आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग की विभिन्न नीतियों और योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. आज विश्व विरासत में शुमार आमेर, जंतर मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल और नाहरगढ़ पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन विभाग, आमेर के गाइड, हाथी महावत और पुरातत्व विभाग की ओर से आमेर में हेरिटेज वॉक का भी आयोजन किया जाएगा.इसके अलावा लोक नृत्य व संगीत के कार्यक्रम होंगे.स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और पर्यटन विभाग की ओर से स्मारकों पर रंगीन मास्क भी वितरित किए जाएंगे. आज सुबह 8 बजे से ही विभिन्न आयोजन होंगे.इसके बाद शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास पर विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर वर्चुअल राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पर्यटन संबल योजना और संशोधित पेइंग गेस्ट योजना सहित आधा दर्जन से अधिक योजना कार्यक्रम और एप्स का विमोचन करेंगे.इसके अलावा विभाग द्वारा जारी की गई नीतियों योजनाओं एवं दिशा निर्देशों के संग्रह का विमोचन भी होगा . इसके तहत मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना 2021 और संशोधित पेइंग गेस्ट हाउस योजना 2021 का विमोचन किया जाएगा.अनुभवात्मक पर्यटन सेवा प्रदाता के लिए गाइडलाइंस का भी विमोचन होगा....

राजस्थान में कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही अब प्राइमरी स्कूल सोमवार से शुरू होने जा रहे हैं। सरकार के आदेश पर पहली से 5वीं तक के बच्चे लंबे अंतराल के बाद फिर से स्कूल में बैठकर पढ़ सकेंगे। बच्चों को उनके रोल नंबर के आधार पर ऑड-ईवन फॉर्मूले के आधार पर बुलाया जाएगा।फिलहाल 40% स्टूडेंट्स को ही हर दिन क्लास में बुलाया जाएगा। हर दिन अलग बैच के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। फिलहाल छात्रों का स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया गया है। ऐसे में छात्र घर बैठकर भी ऑनलाइन शिक्षा ले सकेंगे। वहीं, जो छात्र स्कूल आ रहे हैं, वह बिना यूनिफार्म में आ सकेंगे।घर से ही लाना होगा भोजन-पानीस्कूलों में फ़िलहाल कोरोना के मद्देनजर कैंटीन और कैफेटेरिया को बंद रखा गया है। इस दौरान जयपुर के स्कूलों में छात्रों से ही पानी की बोतल और भोजन लाने की अपील की गई है। ताकि बेवजह छात्र क्लास रूम से बाहर न निकलें। बच्चों के लंच टाइम भी अलग-अलग कर दिए गए हैं। इसमें क्लास टीचर भी बच्चों के साथ क्लास रूम में बैठकर ही लंच लेंगे।संस्कार स्कूल की प्रिंसिपल नीलम भारद्वाज ने बताया कि पहली बार बच्चों के साथ टीचर भी स्कूल खुलने से काफी उत्साहित हैं। बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल स्टाफ को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। वहीं हर क्लास रूम में अत्याधुनिक मशीनों से वायरस को नष्ट करने की प्रक्रिया भी लगातार जारी है। बच्चों के स्कूल में प्रवेश से लेकर उनके क्लास में पहुंचने तक मार्किंग भी की गई है। शिक्षक तैनात रहकर बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग की पाठ पढ़ाएंगे।बसें अभी नहीं चलेंगी, पैरेंट्स को स्कूल छोड़ने जाना पड़ेगाटैगोर पब्लिक स्कूल की CEO डॉक्टर रुचिरा राठौड़ ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप दो पारी में स्कूल खोलने की तैयारी है। इसके तहत सभी स्टाफ को वैक्सीन की पहली डोज भी लग चुकी है। स्कूल में भी बच्चों को कोरोना एप्रोप्रियेट बिहेवियर सिखाया जाएगा, ताकि भविष्य में बच्चे संक्रमण के खतरे से बच सकें। फिलहाल बच्चों के लिए ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी शुरू नहीं की गई है। पैरेंट्स को ही बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना पड़ेगा।...

अलवर के नीमराणा में श्रीमती कमला महाविद्याल ढीकवाड़ एग्जाम सेंटर पर रीट अभ्यर्थियों ने बवाल कर दिया। पेपर सुबह 10 बजे शुरूहोना था लेकिन, सेंटर पर 11 बजे तक पेपर नहीं पहुंचा। इसके बाद अभ्यर्थी कक्षों से बाहर आ गए। बाहर आए अलवर की रीनू मीणा, टोंक के अमित कुमार ने एग्जाम सेंटर के टीचरों पर आरोप लगाया कि वे रूम नम्बर 3 में अभ्यर्थियों को नकल करा रहे थे। कुछ बुक भी मिली हैं। उनको पहले ही ओएमआरशीट भर कर दे दी गई। जबकि रूम नम्बर 14 सहित अन्य कक्षों में 11 बजे तक पेपर नहीं दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। अभ्यर्थियों ने कहा कि सेंटर पर करीब 600 अभ्यर्थियों की परीक्षा है। सब कक्षों से बाहर आ गए हैं। अभ्यर्थियों ने एग्जाम ही नहीं दिए।कलेक्टर न्नूमल पहाड़िया ने कहा कि पेपर देरी से पहुंचा। नीरामणा व शाहजहांपुर के पास जाम के कारण पेपर समय पर सेंटर पर नहीं पहुंच सके। इसके बाद सेंटर पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है। कुछ ने नकल व पेपर लीक की अफवाह भी फैलाई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं पेपर देरी से पहुंचने के मामले की जांच भी होगी। अब दूसरी पारी का एग्जाम शुरू हो गया है।एक अभ्यर्थी को पीटा भी, 3 को हिरासत में-यहां आए अभ्यर्थियों ने बताया कि एक अभ्यर्थी की जमकर पिटाई की है। जिसे बाद में पुलिस लेकर गई है। इस सेंटर पर मनमर्जी की गई है। एक घंटे तक पेपर नहीं दिया गया। कुछ कमरों में ओमएमआरशीट भरकर दी गई। जबकि अन्य कक्षों में पेपर नहीं आया तो मजबूरी में अभ्यर्थी बाहर आ गए। इसके बाद उन्होंने मोबाइल के जरिए सूचना दी। बाद में वहां कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया व एसपी तेजस्वनी गौतम भी पहुंच गई। हालांकि कलेक्टर ने कहा कि तीन अभ्यर्थियों को  हिरासत में लिया गया है।अभ्यर्थियों ने बताया कि यह कॉलेज खेतों बिल्कुल बाहर है। यहां पेपर नहीं आने का कारण समझ नहीं आ रहा है। इंटरनेट बंद होने के कारण सूचना लोगों तक नहीं पहुंच सकी। इस कारण अभ्यर्थी ही एक-दूसरे को फोन के जरिए जानकारी देने में लगे थे। मांढ़ण में भी एक दूसरी जगह पर पेपर देरी से पहुंचने की सूचना है।इधर, ततारपुर में जाम में फंसे-रीट परीक्षा के कारण रविवार को अलवर के ततारपुर चौराहे पर जाम के हालात बने रहे। सुबह करीब 8 बजे के बाद से ही जाम लगना शुरू हो गया था। साढ़े आठ बजे तक लम्बा जाम लग गया। इस बीच अभ्यर्थियों की सांसें फूल गई। असल में यहां से निकलने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के एक से डेढ़ घंटे का समय और लगता है। लेकिन, जैसे-तैसे करके पुलिस ने जाम को कंट्रोल में किया। फिर भी काफी अभ्यर्थी बड़ी मुश्किल से एग्जाम सेंटर तक पहुंच पाए। हालांकि कुछ एग्जाम सेंटर तक नहीं पहुंच सके। जिन्होंने पुलिस-प्रशासन को शिकायत भी की है। लेकिन, इसकी अभी तक प्रशासन की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है। यहां बेरोज मोड़ व मैक्स स्कूल तक करीब दो किलोमीटर तक जाम लगा रहा। करीब आधा घंटे बाद जाम हल्का हुआ।...

दिहौली थाना क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर शुक्रवार शाम आरएसी में तैनात एसडीआरएफ के जवान व उसकी 2 साल की बेटी की ताऊ के लड़कों ने मारपीट कर दी। पिटाई से घायल हुए जवान और उसकी बेटी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का उपचार चल रहा है।एसडीआरएफ के जवान मनोज (30) पुत्र रामचंद्र माधो का पूरा दिहौली का रहने वाला है। शुक्रवार सुबह राजाखेड़ा में रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद वह अपने गांव चला गया। शुक्रवार शाम उसकी दो साल की बेटी अंशिका की तबीयत खराब हो गई। देर शाम मनोज बाइक से अपनी बेटी को दिखाने अस्पताल जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ताऊ रामसहाय और उसके बेटे दिनेश और राधे ने पुराने झगड़े के चलते उस पर ईंट फेंक कर मार दी। सर पर ईंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने बाइक से उतारकर जवान को पीटना शुरू कर दिया। जवान की पिटाई के दौरान आरोपियों ने उसकी 2 साल की बेटी की भी पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।घायल जवान मनोज ने बताया कि 10 दिन पूर्व उसके छोटे भाई रंजीत से ताऊ के लड़कों का विवाद हो गया था। जिसको लेकर उन्होंने दिहौली थाने में परिवाद दर्ज कराया था। मामले में राजीनामा हो जाने के बाद भी शुक्रवार शाम को घात लगा कर बैठे ताऊ और उसके बेटों ने उसकी मारपीट कर दी। घटना को लेकर दिहौली थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश ने बताया कि 10 दिन पूर्व में राजीनामा के बाद शुक्रवार शाम को दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष राम सहाय ने एसडीआरएफ जवान पर शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है।...

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत  की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक SMS अस्पताल में हो गई है. उनकी सेहत में अब सुधार है. मुख्यमंत्री गहलोत की सेहत से जुड़े अपडेट के अनुसार उनको रात 9 बजे सबसे पहले गर्दन में दर्द महसूस हुआ था. गहलोत ने तब डॉ. सुधीर भंडारी को फोन किया था. कुछ देर बाद भंडारी चेकअप के लिए CMR पहुंचे. रात 1 बजे CM को सीने में दर्द हुआ तब मुख्यमंत्री की CMR में ही ECG की गई. उसके बाद रात 3 बजे दोबारा ECG जांच की गई. दोनों ही बार ECG रिपोर्ट नॉर्मल आई. लेकिन सीने में दर्द कम नहीं हो रहा था. इसके बाद सुबह एंजियो कराने का फैसला हुआ. तब CM जांच के लिए SMS अस्पताल पहुंचे थे. वहीं सीएम गहलोत की तबीयत नासाज होने की खबर मिलते ही देशभर में दुआओं का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की CM गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा कि अशोक गहलोत जी के शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि अशोक गहलोत की अच्छी सेहत और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. चिकित्सकों के मुताबिक, मुख्यमंत्री की तीन मुख्य धमनियों में से एक में 90 प्रतिशत ब्लॉक मिला. उनकी एक धमनी की एंजियोप्लास्टी हुई. एक धमनी में स्टेंट लगा. सीएम गहलोत की सेहत को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि हम सभी, ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं. वहीं पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं सर. 
सचिन पायलट ने कहा- मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ-पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है. उन्होंने लिखा कि आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी मुख्यमंत्री गहलोत की कुशलक्षेम पूछी हैं. उन्होंने डॉक्टर्स से बातचीत करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है. फिर ट्वीट करके कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की अस्वस्थता का समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करती हूं. राजेंद्र राठौड़ ने भी सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की:-विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. वहीं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वस्थ है, राजस्थान की जनता की दुआए उनके साथ है. मैं खुद SMS अस्पताल ही हूँ ‘Angioplasty’ हो चुकी है अब मुख्यमंत्री जी एक दम स्वस्थ है.  आपको बता दें कि SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.सुधीर भंडारी ने हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि CM गहलोत को एक दो दिन से चेस्ट पेन की दिक्कत थी. कल रात, फिर आधी रात और आज सुबह किया गया ECG नॉर्मल मिला है. सभी कुछ नॉर्मल होने के बाद भी सीटी एंजियो कराया गया. उन्होंने बताया कि सीटी एंजियो में एक आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज मिला. एंजियोप्लास्टी के बाद अब पोस्ट स्टेंटिंग जांच भी नॉर्मल है. हमने CM गहलोत को दो तीन दिन आराम करने की सलाह दी है. ...

एक तांत्रिक चाचा ससुर ने भतीजे की पत्नी से ही रेप कर डाला। तांत्रिक दूर का रिश्तेदार है, जो एक महीने पहले पीड़िता को अपने घर यह कहकर लाया था कि वह उसके पारिवारिक विवादों को खत्म कर देगा। घटना की जानकारी जब पीड़िता ने अपने पति को दी तो उसने अपनी ही पत्नी को धमकाया। शराबी पति ने 4 साल के बेटे को गोद में उठा लिया और उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी। पत्नी को धमकी देकर बोला कि, यदि किसी को रेप के बारे में बताया तो दोनों को मार दूंगा। डरी-सहमी पत्नी एक महीने तक चुप रही। आखिर जैसे-तैसे वह पीहर पहुंची और बुधवार को बगरू थाने में तांत्रिक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया।पुलिस को दी रिपोर्ट में विवाहिता (23) ने बताया कि उसकी शादी 2016 में अलवर जिले में हुई थी। दोनों का एक बेटा है। शादी के बाद उसे पता चला कि पति कोई काम नहीं करता है। वह रोज शराब पीकर आने लगा और उसके साथ झगड़े करने लगा। परेशान पत्नी अपने पति को छोड़ पीहर चली गई। डेढ़ साल वह अपने पीहर में ही थी। इस बीच दूर के रिश्ते में चाचा ससुर अमर सिंह को पता चला तो वह पारिवारिक विवाद खत्म करने का दावा कर उसे अपने यहां ले आया।पीहर आकर चाचा ससुर बोला, इसे सुधार दूंगा-अमर सिंह तांत्रिक क्रियाएं भी करता है। उसने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि पति को सुधार देगा और कुछ दिनों में वह काम भी करने लगेगा। उसी ने खाना-खर्चा की भी जिम्मेदारी ली। चाचा ससुर के कहने पर वह जुलाई में अलवर आ गई। आरोपी तांत्रिक ने उसे रहने के लिए कमरा और राशन दे दिया। 18 जुलाई को वह अपने भतीजे को साथ ले गया और बोला, अब यह शराब नहीं पीएगा।विवाहिता ने बताया कि रात को पति के साथ तांत्रिक चाचा ससुर घर पर आया। पति को होश नहीं था। उसने तांत्रिक से कहा कि ये फिर से शराब पी आया है। तब तांत्रिक ने आकर उसे भरोसा देकर कहा कि अब नहीं पीएगा। कुछ देर बाद पति बेसुध होकर सो गया। रात को तांत्रिक ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म करने लगा। वह चीखने-चिल्लाने लग गई। उसने शोर मचा कर पति को जगाया। वह नहीं उठा। अचेत होकर सोता रहा। तांत्रिक ने रात को उसके साथ चार बार रेप किया।विवाहिता ने 19 जुलाई की सुबह पति को तांत्रिक की करतूत के बारे में बताया। तब पति ने पिस्टल निकाल ली और उसके चार साल के बच्चे को उठा कर मारने की धमकी दी। पति बोला कि ये बात किसी को बताई तो तुझे और तेरे बेटे को मार दूंगा। पीड़िता कई दिनों तक डरी और सहमी रही। फिर चुपचाप पीहर आ गई। डर से उसने किसी को नहीं बताया। आखिर बुधवार को उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया तो परिजन थाने लेकर पहुंचे। पीड़िता की रिपोर्ट पर देर शाम बगरू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।...

राजधानी जयपुर के पॉश इलाके वैशालीनगर में दिन दहाड़े हत्या का मामला सामने आया हैं, जहां कार में सवार कुछ बदमाशों ने रिटायर अधिकारी आर के चावला को गोली मार दी जिसके चलते  उनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.पुरानी रंजिश बताई जा रही वजह:-मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है,  गुरुग्राम के रहने वाले आरके चावला एनएचआई (NHAI) से रिटायर अधिकारी थे. पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. जिसके चलते कार सवार 2 युवकों ने अधिकारी पर फायरिंग कर दी.हालांकि मामले की जांच की जा रही है घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारी को SMS अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर  पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन गोली लगने से गंभीर घायल चावला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, उनके बाद SMS के ट्रोमा सेंटर में बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. घटना के बाद से पुलिस इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है.जयपुर की वैशाली नगर में गुरुवार को NHAI के रिटायर्ड अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह दोपहर को मीटिंग में शामिल होने के लिए गुरूग्राम से जयपुर आए थे। मीटिंग से बाहर निकलते ही दो युवकों ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिए। एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान रिटॉयर्ड अधिकारी की मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही एडिशनल कमिश्नर अजय पाल लांबा ,डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर, डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद, क्राइम ब्रांच और वैशाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए है। फुटेज में दो युवक आते और फायरिंग के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस रंजिश से जुड़ा हुआ मामला मान कर चल रही है।घटना वैशाली नगर की गिरनार कॉलोनी में हुई है। डीसीपी क्राइम दिगत आनंद ने बताया कि मृतक राजेंद्र चावला (63) पुत्र भगवान सिंह मूलत सेक्टर-29 फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले थे। वे फिलहाल गुड़गांव में रहकर एनएचएआई की एक कंसल्टेंसी कंपनी इस्कॉम एकहोम में काम कर रहे थे। यह अपने साथी अशोक कुमार पांडे के साथ गुड़गांव से रवाना होकर 1:30 बजे वैशाली नगर पहुंचे थे। मीटिंग खत्म होने के बाद वह बाहर निकल कर आए। 2:45 के आसपास बाहर निकलते ही दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर डाली। एक गोली कान से होते सिर में जा लगी। राजेंद्र चावला की मौत हो गई।दोनों बदमाश कार में सवार होकर आए थे। फायरिंग के बाद दोनों बदमाश भाग निकले। फायरिंग की आवाज सुनकर अंदर से कर्मचारी बाहर निकल आए। राजेंद्र लहुलुहान अवस्था में मिले। उन्हें तत्काल एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।...

राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा प्रदेशभर के छात्रों के साथ 13 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। गुरुवार को जयपुर में किरोड़ी लाल ने बताया कि पिछले 2 साल से राजस्थान में स्कूल-कॉलेज नहीं खुले हैं। बावजूद इसके सरकार छात्रों से फीस वसूल रही है। जबकि कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं हुई। लेकिन परीक्षा फीस वसूली जा रही है। ऐसे में पिछले वक्त वसूली हुई फीस वापस लौटाई जाए,या फिर आगे के शिक्षण सत्र में उसे समायोजित किया जाए।बेरोजगारों को मिले भत्ता-
सांसद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में 15 लाख से ज्यादा बेरोजगार पंजीकृत है। जिसमें 12 लाख 24 हजार पोस्ट ग्रेजुएट है। लेकिन इनमें से सिर्फ 1 लाख 60 हजार बेरोजगारों को ही बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है। मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता देने में भी कई राइडर्स लगा रखे हैं। जिन्हें जल्द ही समाप्त किया जाना चाहिए। ताकि प्रदेश भर के बेरोजगारों को राहत मिल सके।नौकरियों में राजस्थान के छात्रों को मिले आरक्षण-किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में भी हरियाणा की तर्ज पर नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 70 फीसदी आरक्षण दिया जाना चाहिए। ताकि राजस्थान के युवाओं को समय रहते रोजगार मिल सके। मीणा ने कहा कि पिछले कुछ वक्त से बाहरी राज्यों के युवा राजस्थान में आकर नौकरी कर रहे हैं। जिससे यहां के युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रही है।ऐसे में सरकार को राजस्थान के युवाओं के लिए नौकरियों में आरक्षण कानून लागू करना चाहिए। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में जनरल कास्ट के 50% कोटे में भी अब बाहरी राज्यों के युवा भर्ती हो रहे हैं। जिस पर रोक लगनी चाहिए। ताकि राजस्थान के हर वर्ग को नौकरी मिल सके। इसके साथ ही राजस्थान में लंबित भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए।निजी स्कूल संघ के साथ पैदल मार्च निकालेंगे किरोड़ी-कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोलने के साथ ही आरटीई के लंबित भुगतान को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को निजी स्कूल संचालकों के साथ जयपुर में पैदल मार्च निकालेंगे। मीणा ने कहा कि पिछले 2 साल से राजस्थान में स्कूल बंद है। ऐसे में स्कूलों की आर्थिक हालत बद से बदतर स्थिति पर पहुंच गई है। ऐसे में सरकार को निजी स्कूलों को रियायत देनी चाहिए। साथ ही पिछले लंबे समय से जमा आरटीई का पैसा भी स्कूलों को देना चाहिए। ताकि निजी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन मिल सके।...

प्रदेश के सीमावर्ती बाड़मेर और सांचोर सहित कई इलाकों में गुरुवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. मौसम केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र बालोतरा के आसपास था. सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. अधिकारियों के अनुसार भूकंप से किसी तरह के नुकसान का समाचार अभी नहीं मिला है. बता दें कि इससे पहले करीब दो हफ्ते पहले सीकर जिले में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. सीकर के रींगस कस्बे समेत आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6  रही. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा. रात 8 बजकर 14 मिनट पर झटके महसूस हुए. राजस्थान का सीकर भूकंप का केंद्र रहा. 21 और 22 जुलाई को बीकानेर में कांपी थी धरती:-वहीं इससे 21 और 22 जुलाई को रेगिस्तानी जिले बीकानेर (Bikaner Earthquake) में धरती कांपी थी. रिक्टर स्केल  पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र बीकानेर से 413 किमी उत्तर-पश्चिम उत्तर में 15 किमी की गहराई पर था.  21 जुलाई को रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी. हालांकि इसकी वजह से किसी भी तरह के नुकसान की खबर अब तक सामने नहीं आई थी. जिस वक्त भूकंप आया ज्यादातर लोग घरों में सो रहे थे. भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल भूकंप की असली वजह होती है. इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, न्यूक्लियर टेस्टिंग और माइन टेस्टिंग  की वजह से भी भूकंप आते हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है. इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है....

जिले के बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां कलयुगी भाई ने रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया है. आरोपी ने अपनी ही चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती बना दिया. इस पूरे मामले का खुलासा बहन के प्रसव होने पर सामने आया है. बहन द्वारा चचेरे भाई पर आरोप लगाने के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि बालेसर क्षेत्र की एक बारह वर्षीय बालिका ने अपने साथ हुए दुष्कर्म के बाद जोधपुर के एक अस्पताल में दो दिन पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. इस बालिका के साथ दुष्कर्म किसी गैर ने नहीं बल्कि घर में ही चाचा के 23 वर्षीय बेटे ने किया था. घर में लगातार किए गए दुष्कर्म के कारण यह छात्रा गर्भवती हो गई थी.इसके बाद छात्रा ने चचेरे भाई के डर के मारे उसके कहे अनुसार तीन स्कूली छात्रों के नाम बता दिए थे. इस पर पुलिस ने तीनों की पहचान कर उनको हिरासत में ले लिया था. लेकिन अब पूरे मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने इन तीनों स्कूली छात्रों को छोड़ दिया है. वहीं चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. चचेरे भाई कीअप्रैल में ही शादी हुई है. 
...

राजस्थान के नागौर जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र के गांव में एक विवाहिता ने सोमवार देर रात्री अपने घर के पास बने टांके में कूदकर जान दे दी. मृतका के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खींवसर के सीएससी मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतका की 3 साल पहले शादी हुई थी. दो साल पहले एक युवक मुकेश ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे.आरोपी युवक अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकियां देकर उसे जब चाहे अपने पास बुलाकर रेप करता था. सोमवार को भी आरोपी युवक ने उसे फोन कर बुलाया था, इस पर उसने परेशान होकर अपनी आपबीती अपने पति को बताई थी. पति ने रिपोर्ट देकर बताया कि आरोपी युवक मुकेश से फोन पर बात की तो उसने दस हजार रुपए लेकर उसे बुलाया. जहां आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर पति की पिटाई की. जब ये बात पीड़िता को पता चली तो डर के मारे पीड़िता घर के पास बने टांके में कूद गई. इससे उसकी मौत हो गई.परिजनों की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को टांके में से बाहर निकाला और खींवसर CHC की मोर्चरी में रखवाया. जहां अब मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के सुपर्द कर दिया है. मृतका के पति की रिपोर्ट पर आरोपी युवक मुकेश व उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. नागौर CO विनोद कुमार सीपा मामले की जांच कर रहे है. विवाहिता रोज-रोज की ब्लेकमेलिंग और डर के चलते घर के पास ही बने पानी के टांके में कूद गई. जिसके चलते उसकी मौत हो गई....

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सही कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता के हित में नहीं बल्कि पूंजीपतियों के हित में काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बडे़ पैमाने पर राष्ट्रीय संपत्तियों को बेचने को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है जिसे कांग्रेस ने 70 वर्षों में बनाने में मदद की थी.कुछ उद्योगपति मित्रों को ‘उपहार’ के रूप में दे रहे:उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) की घोषणा को मंगलवार को युवाओं के ‘भविष्य पर आक्रमण’ करार दिया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 70 साल में जनता के पैसे से बनी देश की बहुमूल्य संपत्तियों को अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को ‘उपहार’ के रूप में दे रहे हैं.नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने यह दावा भी किया कि एनएमपी से कुछ कंपनियों का एकाधिकार हो जाएगा जिस कारण देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पायेगा.इससे हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट हो जायेगी:गहलोत ने इसका समर्थ करते हुए कहा कि राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार जो गलती कर रही है उससे पूरा देश चिंतित है. इससे हमारी अर्थव्यवस्था नष्ट हो जायेगी. जिन क्षेत्रों को बेचा जा रहा है या उनका निजीकरण किया जा रहा है उनमें रणनीतिक संपत्तियां शामिल हैं. राहुल गांधी के संवाददाता सम्मेलन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें लाभ कमाने वाले क्षेत्र भी शामिल हैं. सरकार ने हितधारकों, यूनियन कार्यकर्ताओं और यहां तक कि विपक्ष के साथ भी इस बारे में चर्चा नहीं की. ...

अलवर शहर के वंडर मॉल के बाहर खड़ी एक लड़की से दो युवक छेड़छाड़ करने लगे। पास में खड़ी महिला ने बिना देर किए उनकी धुनाई शुरू कर दी। इतने में कुछ और राहगीर आ गए। उन्होंने भी युवकों को पीट दिया। मामला गरमाता देख युवक वहां से भाग गए। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। पुलिस ने ऐसे किसी भी मामले से अनभिज्ञता जताई है।महिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष ने दिखाई हिम्मत-महिला कांग्रेस सेवा दल की जिलाध्यक्ष सरला चौहान ने बताया कि मंगलवार को दोपहर करीब सवा दो बजे वह वंडर मॉल में मानवाधिकार संगठन की बैठक में पहुंची थीं। मॉल के बाहर अपना स्कूटर खड़ा कर रही थीं। वहीं पास में एक लड़की खड़ी थी। दो युवक उसके पास आए। लड़की से छेड़छाड़ करने लगे। जब मैं स्कूटर स्टार्ट करने लगी तो वे लड़की से बोले कि तुम्हें तो वैसे ही उठा ले जाएंगे। यह सुनने के बाद मैंने लड़कों को पकड़ा।लोगों को पता लगा तो वे भी आ गए-जैसे ही मॉल के दुकानदार व सुरक्षा गार्डों को लड़की से छेड़खानी की जानकारी हुई तो वो भी आ गए। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई हुई। यह देख लड़की घबरा गई थी। पैदल ही वह चली गई। पुलिस को सूचना दी उससे पहले ही युवक भाग गए।
...

मिस इंडिया 2019 सुमन राव पिंकसिटी आई हैं। उन्होंने आमेर की वादियों से जयपुर को निहारा। वहीं, राजस्थानी पगड़ी लगाकर फोटो सेशन भी करवाया। इस दौरान सुमन फैंस से भी रूबरू हुईं। उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसके बाद सुमन ने जयपुर में राजस्थानी व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। सुमन जयपुर में अपने आगामी प्रोजेक्ट के फोटोशूट के लिए आई थीं। उनके साथ देश के नामचीन फैशन फोटोग्राफर प्रवीण भट्ट भी मौजूद रहे।सुमन राजस्थान से मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली पहली महिला हैं। सुमन राजसमंद जिले में आमेट क्षेत्र के छोटे-से गांव आईडाणा में जन्मी हैं। वे 1999 से फैमिली के साथ मुंबई में रह रही हैं। मिस नवी मुंबई के बाद मिस इंडिया बनने तक का सफर उन्होंने सिर्फ डेढ़ साल में पूरा किया है। उनके पिता रतनसिंह मुंबई में ज्वेलरी व्यवसायी हैं। वे सुमन को 13 महीने की उम्र में ही मुंबई ले गए थे। बाद में उनकी पढ़ाई वहीं हुई। मिस इंडिया बनने से डेढ़ साल पहले वे मिस नवी मुंबई का खिताब जीत चुकी है। तब इस कॉन्टेस्ट में 500 युवतियों ने भाग लिया था।...

उत्तर प्रदेश में मऊ सीट से BSP सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया। युवती और उसके साथी सत्यम प्रकाश राय ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगा ली थी। दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सत्यम की तीन दिन पहले मौत हो गई थी और अब युवती ने भी दम तोड़ दिया।युवती के साथ आग लगाने वाला सत्यम ही इस मामले में मुख्य गवाह था। पीड़ित और उसके साथी ने आग लगाने से पहले वीडियो LIVE किया था। इसमें दोनों ने कहा था कि वे सरकारी तंत्र से प्रताड़ित होने के बाद बुरी तरह से निराश हो चुके हैं। सांसद अतुल राय ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए उन्हें खूब प्रताड़ित किया। पुलिस और जजों की मिलीभगत से उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसी वजह से वह और उसके साथ हुई घटना का गवाह आत्मदाह के लिए मजबूर हुए हैं।भूखे-प्यासे रहकर सांसद के खिलाफ लड़े, लेकिन न्याय नहीं मिला-वीडियो में पीड़ित के दोस्त ने कहा था, "उन लोगों ने पैसों का प्रलोभन छोड़कर भूखे-प्यासे रहकर अतुल राय के खिलाफ कानूनी लड़ाई जारी रखी थी, ताकि कानून और पुलिस व्यवस्था में लोगों का भरोसा बढ़े। अब हम लोग एक नेक्सस में फंस गए हैं। हम लोगों के पास भी अगर राजनीतिक आश्रय होता, तो शायद हमें इस कदर परेशान नहीं होना पड़ता।"...

बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण व हत्या के मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा सहित 5 आरोपियों को हाईकोर्ट में जमानत देने के आदेश दिए हैं. राजस्थान हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा सहित अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन महिपाल मदेरणा के अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट से आज ही इस मामले की सुनवाई करने का आग्रह किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.9 वर्षो से अधिक समय से महिपाल मदेरणा जेल में बंद:-पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की ओर से अधिवक्ता जगमाल चौधरी और प्रदीप चौधरी ने पक्ष रखते हुए कहा कि पिछले करीब 9 वर्षो से अधिक समय से महिपाल मदेरणा जेल में बंद है. उनका स्वास्थ्य भी काफी खराब है ऐसे में उन्हें जमानत का लाभ दिया जाना चाहिए, वहीं अन्य आरोपियों के वकीलों ने भी लंबे समय में जेल में बंद होने की दलील दी.आरोपियों की जमानत याचिकाओं को किया स्वीकार:-हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश मेहता ने आरोपियों की जमानत याचिकाओं को स्वीकार कर दिया, जिसमें पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा, भंवरी देवी के पति अमरचंद, शहाबुद्दीन, बलदेव,  कैलाश और बिशनाराम की जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया,  वहीं मामले में की मास्टरमाइंड मानी जा रही इंदिरा बिश्नोई को जमानत नहीं मिल पाई.-भंवरी देवी हत्याकांड ने राजस्थान की राजनीति में मचा दिया था तूफान:-गौरतलब है कि साल 2011 में हुए भंवरी देवी हत्याकांड ने राजस्थान की राजनीति में तूफान मचा दिया था. भंवरी देवी एक नर्स थी, जिसके राज्य के कई मंत्रियों से संबंध थे. इसकी सीडी और ऑडियो क्लिप उजागर होते ही राज्य में बवाल मच गया था. साल 2011 में वह अचानक गायब हो गई थी. इसके बाद उसकी मौत की खबर मिली थी. बवाल मचने पर जांच सीबीआई को सौंपी गई थी. इसके बाद पूरा मामला परत दर परत खुलता चला गया. मामले के तार राजस्थान के तत्कालीन मंत्री महिपाल मदेरणा से जुड़े थे....

​राजस्थान में कोरोना संकट के दस्तक देने के बाद ही लगातार आर्थिक हालातों से जूझ रहे फुटकर व्यापारियों और बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। राजस्थान सरकार अगले 1 साल में प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा फुटकर व्यापारी और बेरोजगारों को 50,000 तक का ब्याज मुक्त ऋण बिना गारंटी के उधार देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना का अप्रूवल भी कर दिया है।योजना 1 वर्ष के लिए लागू रहेगी-इस योजना के तहत एक साल तक की अवधि में ऋण लिया जा सकेगा। 31 मार्च 2022 तक योजना के तहत ऋण स्वीकृत किए जा सकेंगे। खास बात यह भी है कि ऋण के मोरटोरियम की अवधि 3 माह की होगी। वहीं ऋण पुनर्भुगतान की अवधि 12 माह होगी। इस पूरी योजना में हर जिले में स्वायत शासन विभाग के अंतर्गत की जाएगी। वहीं नोडल अधिकारी के रूप में जिला कलेक्टर की भूमिका रहेगी।ये होंगे पात्र-सरकार की इस योजना में शहरी निकाय की ओर से जिन्हें प्रमाण पत्र या पहचान पत्र दिया हो, ऐसे छोटे व्यापारी योजना के पात्र होंगे। निकाय की ओर से सर्वे में छूट गए व्यापारियों या टाउन वेंडिंग कमेटी के सिफारिश पत्र वाले व्यापारी वेंडर भी पात्र होंगे। ऐसे विक्रेता जिन्हें सर्वे के दौरान चयनित किया गया है, लेकिन प्रमाण पत्र या पहचान पत्र जारी नहीं किया है, वे भी पात्र होंगे। शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा व जिनकी मासिक आय 15000 रु. से अधिक नहीं है, वे भी पात्र होंगे।...

 प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सिलीसेढ़ में 15 अगस्त को परिवार के साथ घूमने आई एक 10 साल की बच्ची की करंट की चपेट में आ गई। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्ची का सिलीसेढ़ के मुख्य गेट से पहले दुकानों के पास लगे बिजली के पोल को हाथ लग गया। पोल में पहले से करंट दौड़ रहा था। मौके पर ही बालिका झुलस गई। इसके बाद पर्यटकों ने भी गुस्सा जाहिर किया।सबने कहा कि यह बिजली निगम की गंभीर लापरवाही है। घटना के बाद तक पुलिस नहीं पहुंची थी। इस कारण अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि टूरिस्ट कहां से आए थे। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि आसपास से आए हुए टूरिस्ट थे।स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बिजली की लाइन के तार पोल के ऊपर सटे हुए हैं। नीचे जर्जर पोल के अंदर के तार बाहर की तरह निकले हुए हैं। इन्हीं तारों को छूने से बालिका को करंट लगा है। जिससे वह पूरी तरह झुलस गई।यहां आने वाले पर्यटकों ने जब यह हादसा देखा तो उनकी भी रूह कांप गई। वे भी बोले कि जहां रोजाना हजारों टूरिस्ट आते हैं। वहां बिजली की लाइनों की बिल्कुल देखरेख नहीं होना घोर लापरवाही है। जिम्मेदारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। जबकि यहां आने वाले टूरिस्ट सरकार को रेवेन्यू भी देते हैं। टिकट लेकर सिलीसेढ़ तक जाते हैं। आने वाले टूरिस्ट से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलता है। फिर भी प्रशासन की अनदेखी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। अब किसी की मौत के बाद इस लाइन को दुरुस्त किया जाएगा। इससे पहले जिन अधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाने की जरूरत है।...

 राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर राज्यवासियों से श्रेष्ठ, सशक्त व निरोगी राजस्थान के निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है. वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने भी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी है.गहलोत ने कहा है कि यह दिन हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है, जिन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अपना सब कुछ न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाई. उन्होंने कहा कि उन्हीं के त्याग और संघर्ष का परिणाम है कि आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. हम सब उनके बलिदान के प्रति नतमस्तक हैं.मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि वर्तमान परिस्थितियों में लोकतंत्र एवं संवैधानिक मूल्यों के समक्ष मौजूद चुनौतियों का दृढ़ता से मुकाबला करें और इन्हें नुकसान पहुंचाने वाली ताकतों के खिलाफ एकजुट रहें. उन्होंने आह्वान किया कि इस पुनीत अवसर पर हम सभी को निष्ठा एवं समर्पण की भावना के साथ देश हित में अग्रसर होने का संकल्प लेना चाहिए. यह स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. राज्यस्तरीय आयोजन यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य स्तरीय स्वतत्रंता दिवस समारोह में झण्डारोहण करने के साथ ही परेड निरीक्षण व अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे....

 अलवर में मालाखेड़ा के जमालपुर गांव में प्रहलाद और ओमकार सिंह के घर से तीन-तीन अर्थी एक साथ निकली। ये देख गांव-गांव रो पड़ा। लोगों की आंखों से आंसू नहीं रुके। उनके परिवार के लोगों की चीख-पुकार तो पूरे गांव के सन्नाटे को चीरती हुई दूर तक जा रही थी। एक ही चिता पर तीन लोगों का अंतिम संस्कार हुआ। ये शव ओमकार सिंह के दो सगे बेटे-बेटी और प्रहलाद के बेटे वीरेंद्र के थे।दरअसल, रविवार सुबह 5 बजे ही कठूमर के पास तुसारी मोर्ड पर सड़क हादसे में 5 लोगों मौत हो गई। जो एक दिन पहले ही गोवर्धनजी की परिक्रमा देने गए गए थे। ये पांच लोग एक ही परिवार के हैं। जिसमें दो सगे भाई बहन अंकित व निक्की हैं। तीसरा चचेरा भाई वीरेंद्र है। इनके अलावा वीरेंद्र के जीजा व बहन की भी इसी हादसे में मौत हुई है। जो सीकर के नीमकाथाना के भागेसर गांव के निवासी हैं। जीजा और बहन का सीकर में अंतिम संस्कार हुआ। वहीं इधर, तीनों का एक साथ एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया है।वीरेंद्र व संदीप दोनों भाई की शादी को एक महीना भी नहीं हुआ है। दोनों की 20 जुलाई को शादी हुई थी। वीरेंद्र की पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी है। उसका सुहाग इस हादसे में छिन गया है। इसी हादसे में संदीप की पत्नी घायल है।उधर, नीमकाथाना में वीरेंद्र के जीजा व बहन का अंतिम संस्कार हआ है। इनका 10 साल का बेटा हादसे में घायल हुआ। दरअसल, सुबह एक ही परिवार के दो भाई व दो बहन और जीजा इस हादसे के शिकार हो गए थे। इनमें 2 पति-पत्नी सीकर नीमकाथाना के रहने वाले थे। वहीं तीन अलवर के थे।...

देशभर में जश्न-ए-आजादी के महापर्व की धूम हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मनसिंह  स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह हुआ.  समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 33 मिनट का भाषण दिया.संबोधन में सीएम गहलोत ने कहा कि हमने स्कूल खोलने का फैसला किया है. हम हर चीज की मॉनिटरिंग कर रहे है,हमें किसी तरह की जल्दबाजी नहीं है. राजस्थान में 15 लाख वैक्सीन प्रतिदिन लगाने की क्षमता है. हालांकि मांग के अनुसार वैक्सीन मिल नहीं रही है. जनता द्वारा मिले सहयोग को मैं कभी भूल नहीं सकता हूं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस, धर्म गुरुओं, सफाई कर्मियों का आभार जताता हूं. सीएम गहलोत ने कहा कि चिरंजीवी योजना में 5 लाख तक का कैशलेस बीमा हो रहा है. नई योजना में कई बार दिक्कत भी आती है. हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं में राजस्थान देश मे नम्बर वन बने. हम चाहते है कि हर ब्लॉक में एक कॉलेज हो. किसानों के लिए अगला बजट अलग से पेश किया जाएगा. तमिलनाडु ने कल किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया. हम किसानों के लिए अच्छा बजट लाएंगे. किसानों की बिजली के लिए अलग से कंपनी बनेगी. हम  चाहते है कि किसानों को दिन में बिजली मिले. अगली साल तक सभी जिलों में दिन में बिजली मिलेगी. अब 15 जिलों में किसानों को दिन में बिजली दी जा रही है. हम चाहते है कि सोशल सिक्योरिटी मिले. कोरोनाकाल में 5 किश्तों में 5500 रुपए दिए. 2 अक्टूबर से प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान शुरू हो रहा है. नौजवानों के लिए करीब एक लाख नौकरी दी है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि खिलाड़ियों को पदक जीतने पर सीधे नौकरी दी जा रही है. ग्रामीण खेलों के आयोजन से प्रतिभाओं को तलाशा व तराशा जाएगा. IT की बात आती है तो राजीव गांधी याद आते है. मैंने डेढ़ साल के करीब 400 VC की है,यह IT के कारण ही संभव हो पाया. हम गुड गवर्नेंस देने का लगातार प्रयास कर रहे है. कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को निर्देश दिए जा रहे है कि जनता को तकलीफ न हो. समारोह में सीएम गहलोत ने कहा कि ACB के काम करने की तारीफ पूरे देश में हो रही है. हम भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस रखते है. सूचना पोर्टल के माध्यम से हर सूचना उपलब्ध करा रहे हैं. FIR अनिवार्य करने के फैसला किया है. इससे केस बढ़ेंगे, लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं करते. यह हमारा प्रयोग सफल रहा है. केस बढ़े है, लेकिन लोगों को न्याय मिला है. सुशासन देने के लिए कोई कमी नहीं रखेंगे. तीसरी लहर की संभावना को मैं गंभीरता से ले रहा हूं. दूसरी लहर अचानक आकर 4-5 दिन में पूरे देश में फैल गई. पूरे देश में हाहाकार मच गया था,ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोग मारे गए. गंगा में बहते शवों के दृश्य सभी ने देखे हैं.मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को इसे राष्ट्रीय योजना घोषित करना चाहिए. राजस्थान तेज गति से आगे बढ़ रहा है. कोरोना काल में भी मैंने जो आह्वान किया था लोगों ने सहयोग किया. राजस्थान की जनता ने एकजुटता दिखाई. हमने कहा था कोई भूखा न सोए, तब पक्ष विपक्ष, आम जनता, धार्मिक गुरुओं व संस्थाओं ने मदद की. आज राजस्थान में टेस्टिंग की सुविधा शानदार है. अब हमने मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया है. प्रदेश के बाहर व विदेश में राजस्थान के प्रबंधन की तारीफ हुई. सभी को विश्वास में लेने का परिणाम है कि हमने बेहतरीन प्रबंधन किया. अभी कोरोना गया नहीं है, तीसरी लहर की संभावना है.जयपुर के सवाई मनसिंह  स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सपत्नीक राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे. ध्वजारोहण के बाद सीएम गहलोत ने परेड का निरीक्षण किया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी सपत्नीक समारोह में मौजूद रहे. RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत भी सपत्नीक समारोह में मौजूद रहे. सीएम गहलोत की पौत्री कास्वनी भी समारोह में मौजूद रहीं. समारोह में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी एमएल लाठर समेत अफसर मौजूद रहे. राज्य स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में कोरोना योद्धा पहुंचे. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैल्थ वर्कर और अन्य कोरोना वॉरियर मौजूद रहे.
...

प्रदेश की जनता को "यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज" देने की सोच के साथ शुरू की गई चिंरजीवी योजना को अभी "बुस्टर डोज" का इंतजार है. योजना को शुरू हुए करीब साढ़े तीन माह का समय बीत चुका है. इस दरमियान 1.34 करोड़ परिवारों को योजना से जोड़ तो दिया गया, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी और निजी अस्पतालों की मनमानी के चलते कई जगह मरीज इलाज को लेकर गुमराह हो रहे है. अकेले राजधानी की बात की जाए तो कुछ अस्पताल जहां सरकार को पत्र लिखकर योजना से पल्ला झाड़ रहे है तो कुछ सिर्फ खुद के फायदे के पैकेज में ही मरीजों का इलाज कर रहे है. नि: शुल्क दवा-जांच योजना के जरिए राजस्थान को देश दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने वाले सीएम अशोक गहलोत ने एक मई यानी मजदूर दिवस के दिए 1600 करोड़ की "यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज" स्कीम की शुरूआत की. मंशा सिर्फ एक है कि लोगों को चिकित्सा पर लगने वाले बड़े खर्चो से पूरी तरह फ्री करके सामाजिक सुरक्षा दी जाए. सीएम की मंशा के अनुरूप लोगों ने भी योजना पर बड़ा विश्वास जताया है. करीब सवा करोड़ परिवारों को निशुल्क कैटेगिरी में योजना से जोड़ा गया, जबकि करीब नौ लाख परिवार 850 रुपए की प्रीमियम राशि देकर योजना से जुड़ चुके है. लेकिन जब बार अस्पतालों में सेवाएं देने की आई तो राजधानी जयपुर में ही निजी अस्पताल मनमानी पर उतर रहे है. जब योजना की रियलिटी जांचने के लिए फर्स्ट इंडिया ने योजना से जुड़े कुछ अस्पतालों से सम्पर्क किया तो उन्होंने क्या कुछ कहा वो आपको सुनाते है....

विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेंहदीपुर बालाजी मंदिर के महंत श्री किशोर पुरी महाराज जी का देवलोक गमन हो गया है. आज उन्हें नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई. इससे पहले पार्थिक देह को अंतिम दर्शनों के लिए समाधि स्थल पर रखा गया. जहां बड़ी तादाद में भक्तों द्वारा उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. 
मंदिर के महंत श्री किशोर पुरी महाराज जी निधन के बाद अब मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है. सरकार जनहित में एक बड़ा कदम उठा सकती है. किशोर पुरी महाराज के निधन के बाद मंदिर का कोई धणी धोरी नहीं रहा है. महंत के निधन के बाद मंदिर प्रबंधन को लेकर सरकार चिंतित है. इसके अलावा स्व. महंत किशोरपुरी की लंबी बीमारी के दौरान भी मंदिर प्रबंधन को लेकर गंभीर शिकायतें मिल रही थी. कुछ क्षेत्रीय राजनेता भी विवादों से जुड़ गए थे. 
मंदिर का प्रबंधन अपने हाथों में ले सकती है सरकार: अब सरकार लोकहित में वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड के पैटर्न पर इस मंदिर का प्रबंधन अपने हाथों में ले सकती है. इस बारे में सरकार में उच्च स्तर पर विचार विमर्श चल रहा है. सरकार इसको लेकर विभिन्न पहलुओं का अध्ययन कर रही है. अब हर किसी को सरकार के औपचारिक फैसले का इंतजार है. महंत किशोरपुरी महाराज का रविवार दोपहर लंबी बीमारी के बाद निधन: आपको बता दें कि देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शामिल मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत किशोरपुरी महाराज का रविवार दोपहर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पिछले सप्ताह उन्हें मेहंदीपुर से जयपुर ले जाया गया था, जहां उनका एटरनल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. रविवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और दोपहर एक बजे निधन हो गया. किशोरपुरी चेस्ट इंफेंक्शन सहित कई बीमारियों से जूझ रहे थे....

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार आदिवासी समुदाय के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है और उसका प्रयास है कि सरकारी योजनाओं से आदिवासी समुदाय के लोगों के जीवन में खुशहाली आए. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जो लड़ाई लड़ी तथा वनों एवं वन्यजीवों को बचाने के साथ-साथ अपनी मूल संस्कृति, परम्पराओं और धरोहरों को संरक्षित रखने में जो योगदान दिया है, उस पर हम सभी को गर्व है.गहलोत ने सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए 166.90 करोड़ रूपए के 43 कार्यो का लोकार्पण तथा 89.28 करोड़ रूपए के 185 कार्यों का शिलान्यास किया. उन्होंने जनजाति भागीदारी योजना, सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पत्र देने के लिए तीन माह तक चलने वाले वनाधिकार अभियान का शुभारम्भ किया.गहलोत ने आशा व्यक्त की कि जिन विकास कार्यों का लोकार्पण तथा योजनाओं का शुभारंभ आज किया गया है उनसे आदिवासी लोगों के जीवन में बदलाव आएगा और जनजातीय क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी. उनका कहना था कि तीन माह तक चलने वाले वनाधिकार अभियान में अधिक से अधिक पात्र लोगों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र मिल सकेंगे.उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रों के महापुरूषों के योगदान, उनकी गाथाओं, धरोहरों एवं स्मारकों के संरक्षण में सरकार कोई कमी नहीं आने देगी तथा इस दिशा में पेनोरमा बनाने के काम को हाथ में लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजाति समुदाय, बिखरी जनजाति एवं आदिम जाति के रूप में बसे लोगों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता में है तथा जनजाति क्षेत्र के समग्र विकास के लिए इस वर्ष कुल राज्य योजना का 13.68 प्रतिशत प्रावधान जनजाति उपयोजना मद में रखा गया है....

राजस्थान के चूरू के रतननगर थाना क्षैत्र की एक 50 वर्षीय विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां विवाहिता की अस्मत को उसी के ननदोई ने अपने साथियों के साथ मिलकर तार-तार कर दिया. पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्जकर पीड़िता का राजकीय भरतिया जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया.महिला थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने रविवार को बताया कि विवाहिता ने थाने में आकर रिपोर्ट दी है. पीड़िता ने शनिवार को बताया कि जब वह घर पर अकेली थी तो उसका ननदोई गलत नियत से उसके घर में दाखिल हुआ और उसके साथ गलत काम किया. जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. पीड़िता ने दर्ज मामले में बताया कि सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट की इस पूरी वारदात में उसके ननदोई सहित उसके चार अन्य रिश्तेदार भी शामिल थे, जिन्होंने इस वारदात में आरोपी का सहयोग किया.बहरहाल पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने IPC की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये भी पुलिस ने टीमें बनाई है. सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले की जांच महिला उत्पीड़न सैल के डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा कर रहे है.चार दिन के अंदर गैंगरेप का दूसरा केस -चूरू में चार दिन के अंदर गैंगरेप का दूसरा केस सामने आया है. उस मामले में भी रिश्ते के चाचा ने अपनी ही नाबालिग भतीजी के साथ दोस्ताें के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. लड़की के विरोध करने पर उसे गर्म लोहे से दागा गया और मारपीट की गई थी....

 विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत किशोर पुरी  का रविवार को देवलोक गमन हो गया है. महंत किशोर पुरी ने जयपुर में अंतिम सांस ली. जैसे ही महंत किशोर पुरी के निधन का समाचार मिला तो संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी के बाजार बंद हो गए. वहीं मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पट बंद कर दिए गए. महंत किशोर पुरी करीब 88 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे.जयपुर में निधन के बाद एंबुलेंस के माध्यम से उनके शव को मेहंदीपुर बालाजी लाया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में मेहंदीपुर बालाजी के निवासी और श्रद्धालुओं ने महंत किशोर पुरी को श्रद्धांजलि दी. महंत किशोर पुरी की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के आरती हॉल में रखा गया है. सोमवार को उनकी पार्थिव देह को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा. महंत किशोर पुरी की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए मेहंदीपुर बालाजी में जन सैलाब उमड़ पड़ा. जैसे ही मेहंदीपुर बालाजी में पार्थिव देह को लेकर एंबुलेंस पहुंची तो सभी लोग हाथ जोड़कर खड़े हुए नजर आए. सबकी आंखें नम थीं.इधर जैसे ही महंत किशोर पुरी के निधन का समाचार मिला तो महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने दुख प्रकट किया. साथ ही कहा कि महंत किशोर पुरी को युगों तक याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा के लिए किए गए महंत किशोर पुरी के प्रयास याद रहेंगे. उन्होंने कहा कि महंत किशोर पुरी के निधन से न केवल से सिकराय विधानसभा क्षेत्र के लिए बल्कि संपूर्ण देश के लिए एक बड़ी क्षति है. दौसा की डीएम पीयूष समारिया ने भी महंत किशोर पुरी के निधन पर दुख प्रकट किया और कहा कि उनके निधन के समाचार से वे स्तब्ध हैं. दौसा एसपी अनिल बेनीवाल ने भी महंत किशोर पुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.महंत किशोर पुरी एक धर्मगुरु के साथ-साथ समाजसेवी भी थे. उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी में बालिकाओं के लिए निशुल्क महाविद्यालय संचालित कर रखा था. साथ ही उनके द्वारा मेहंदीपुर बालाजी में अस्पताल का भी संचालन किया जाता था. महंत किशोर पुरी बालिका शिक्षा पर जोर देते थे, इसी के चलते वे प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में बालिकाओं का सम्मान करते थे. अब तक उन्होंने प्रदेश की लाखों स्कूली व कॉलेज बालिकाओं को सम्मानित किया है. महंत किशोरपुरी के निधन से दौसा सहित देशभर के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं लोगों ने शोक प्रकट कर संवेदना जताई है....

 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी समाज को आज शिक्षा के क्षेत्र में दो बड़ी सौगातें दीं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा में बनने वाले जय मीनेष विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया तो वहीं जयपुर में बनकर तैयार हुए आदिवासी मीना बालिका छात्रावास का लोकार्पण भी किया. सीएम गहलोत ने कहा कि जो समाज शिक्षा पर जोर देता है वही समाज आगे बढ़ता है.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि आज के दौर में नॉलेज ही पॉवर है. उन्होंने कहा कि जो समाज शिक्षा पर जोर देता है वही समाज आगे बढ़ता है. राजीव गांधी ने भी कहा था कि शिक्षा के बिना जीवन में अंधेरा होता है. सीएम गहलोत वर्चुअल तरीके से कोटा में बनने वाले जय मीनेष विश्वविद्यालय का शिलान्यास और जयपुर के प्रताप नगर में बनकर तैयार हुए आदिवासी मीना बालिका छात्रावास का लोकार्पण भी किया. इस अवसर पर सीएम गहलोत ने कहा कि जब समाज किसी कार्य के साथ जुड़ता है तो वह ज्यादा बेहतर तरीके से संपन्न होता है.सीएम गहलोत ने पिछली भाजपा सरकार द्वारा विश्वविद्यालय की एलओआई निरस्त करने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह कहावत है कि हाकम बदलता है लेकिन हुकुम नहीं बदलता. भाजपा सरकार ने एलओआई निरस्त क्यों की यह समझ से परे है. सीएम गहलोत ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कई कदम उठा रही है. जहां महिलाएं पढ़ती लिखती है उस देश का भविष्य उज्जवल होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं इतनी होशियार हो गई है कि वे पतियों को अपनी जगह काम नहीं करने देती है.सीएम गहलोत ने समारोह में छात्राओं के साथ संवाद भी किया और उनसे करियर के संबंध में जानकारी ली. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के साथ ही मीणा समाज से ताल्लुक रखने वाले करीब एक दर्जन विधायक इस कार्यक्रम से जुड़े. कोटा रानपुर में जय मीनेष विश्वविद्यालय बनेगा जिसका शिलान्यास आज मुख्यमंत्री ने किया. विश्वविद्यालय निर्माण पर करीब 15 करोड़ लागत आएगी और 30 एकड़ में इसका क्षेत्रफल फैला है.
...

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने गहलोत सरकार पर बड़ा हमला किया है। अरुण सिंह ने कहा कि इस सरकार ने लूट मचा रखी है, यही चल रहा है। बजरी माफिया से लेकर हर स्तर पर माफिया सक्रिय हैं। सबको लूटने की छूट दे रखी है, जितना लूट सके लूट लो। आपसी फूट में यह सरकार चल रही है। अरुण सिंह शनिवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।अरुण सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासराजी अपने घर वालों को ही नंबर दिलवा रहे हैं। रीटन में 50 और इंटरव्यू में 80 नंबर आ रहे हैं। यह सरकार ठग है। यहां का युवा यह महसूस कर रहा है। युवा सोच रहे हैं कि गहलोत डोटासरा ने हमें ठग लिया। अंधा बांटे रेवड़ी वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।अरुण सिंह ने कहा, प्रदेश की सरकार को जनता के बारे में कोई चिंता ही नहीं है। मुख्यमंत्री घर से निकलते नहीं। गहलोत सरकार को बचाने के प्रयास में लगे रहते हैं। गहलोत सरकार को अलग-अलग संजीवनी का प्रयास करना पड़ रहा है। पहले छह जिलों की चुनाव की घोषणा करवाई। फिर ये चुनाव खत्म होने के बाद अगले छह जिलों के चुनाव की घोषणा करवा लेंगे, आगे और सहारा ले लेंगे। गहलोत सरकार लगातार सरकार बचाने की संजीवनी लेने का प्रयास कर रही है। कर्नाटक में पूरा मंत्रिमंडल नया बन गया। आखिर यहां गहलोतजी को कैबिनेट विस्तार करने में कहां दिक्कत है। गहलोत अब कोविड का बहाना बनाकर मंत्रिमंडल फेरबदल को टाल रहे हैं।अरुण सिंह ने कहा, कांग्रेस के आपस में इतने झगड़े हैं। इनके झगड़े मिटाने के लिए कभी कर्नाटक के प्रदेशाध्यक्ष डीके शिवकुमार यहां आ रहे हैं। कभी हरियाणा की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा यहां आकर झगड़ा सुलझाने का काम कर रही हैं। अब झगड़ा सुलझने वाला नहीं है, अब मतभेद नहीं मनभेद हो गए हैं। जो सरकार अपने विधायक की ही नहीं सुन रही तो जनता की क्या सुनेगी। इनके विधायक कहते हैं सरकार नहीं सुन रही।गहलोत सरकार की नीयत साफ नहीं है। नीयत अच्छी नहीं है तो नीति में भी खोट है। यह सरकार ठग है। आज प्रदेश की जनता ठगी सी महसूस कर रही है, समय का इंतजार कर रही है। बीजेपी के कार्यकर्ता जनगजागरण कर रहे हैं। जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।बीजेपी में में लीडरशिप संकट और चेहरे के सवाल पर अरुण सिंह ने कहा, विधानसभा चुनाव के समय संसदीय बोर्ड तय करेगा कि सामूहिक चेहरों पर चुनाव लड़ेंगे या किसी एक के चेहरे पर। हर राज्य की अलग राजनीतिक परिस्थिति है।वसुंधरा राजे को साइडलाइन करने के सवाल पर अरुण सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं है। वे सब बैठको में आ रही हैं। किसी को कोई दिक्कत होती है तो हम समझा लेते हैं, हमारा सब से संवाद है।
...

अवैध वसूली से परेशान हिसार (हरियाणा) के एक निजी स्कूल संचालक ने 6 अगस्त को सिद्धमुख नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके भाई ने कुछ लोगों पर रुपए ऐंठने, धमकी देने और परेशान करने का आरोप लगाया है। हनुमानगढ़ के भिरानी थाने में देर रात मामला दर्ज कराया गया है। आरापियों में एक निजी स्कूल संचालक व तथाकथित पत्रकार भी शामिल है।विजेन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार गोदारा निवासी चूली कला पीएस आदमपुर जिला हिसार (हरियाणा) ने पुलिस को बताया कि उसका भाई रविन्द्र गोदारा सिरसा (हरियाणा) जिले के गांव चौपटा में CBSE स्कूल का संचालक था। पिछले दिनों आए परीक्षा परिणाम में उसके स्कूल का प्रदर्शन 100% रहा था। इसके अलावा उसके स्कूल से कई प्रतिभाशाली बच्चे विभिन्न क्षेत्र में नौकरियां भी प्राप्त कर चुके हैं। आरोप है कि सिरसा के गुड़िया खेड़ा निवासी हनुमान पूनियां कई बार उसके भाई के पास आ चुका है। वह खुद को पत्रकार बताता है। हनुमान रुपए देने की मांग करता था। ऐसा न करने पर रिजल्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। साथ ही, स्कूल की छवि धूमिल करने की धमकी देता था।विजेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि 4 अगस्त को भी हनुमान पूनियां, प्रेम कासनियां निवासी नाथूसरी चौपटा, राजवीर भाम्भू निवासी निर्वाण जिला सिरसा, यश भाम्भू निवासी निर्वाण जिला सिरसा सहित चौपटा क्षेत्र का ही एक निजी स्कूल संचालक उसके भाई राजेन्द्र के पास आए थे। सभी ने उसके भाई से रुपए देने की मांग की। रुपए नहीं देने पर परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी करने के आरोप लगाने की धमकी दी थी।धमकियों से तंग आकर गढ़ी छानी क्षेत्र (राजस्थान) के समीप सिद्धमुख नहर में रविंद्र ने छलांग लगा दी। उसकी बॉडी 5 अगस्त को राजस्थान सीमा के भिरानी (हनुमानगढ़) थाना क्षेत्र में मिली है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ भादसं की धारा 306, 384, 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थाना प्रभारी राय सिंह कर रहे हैं।...

बाड़मेर के वांकलपुरा में एक महिला अपने 2 बच्चों की हत्या कर फंदे पर झूल गई। घटना शुक्रवार देत रात की है। दिन निकल आने के बाद भी जब घर में किसी तरह की हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ। अंदर जाकर देखा तो तीनों के शव फंदे पर झूलते मिले। पुलिस का कहना है कि महिला ने पहले दोनों बच्चों को फंदे पर लटकाया, फिर खुद सुसाइड कर लिया। अब जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। यह मामला बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र के वांकलपुरा महाबार गांव का है। उधर, विवाहिता के भाई ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।रसल कंवर की शादी करीब 6 वर्ष पहले वांकलपुरा निवासी माधो सिंह के साथ हुई थी। रसल का पीहर उण्डखा में है। पूरा परिवार वांकलपुरा महाबार गांव में एक ढाणी में रहता था। माधो सिंह टैंकर चलाता है। पति गाड़ी लेकर बाहर गया था। इनकी 2 बेटियां व एक बेटा था। 5 साल की जसू, 4 साल की पूजा और ढाई साल का विक्रम। आत्महत्या के समय जसू और विक्रम विवाहिता के पास थे और पूजा उण्डखा में थी।पुलिस के अनुसार, बच्चे और रसल शनिवार सुबह 11-12 बजे तक घर से बाहर नहीं निकले तो पास में रहने वाले रिश्तेदार विवाहिता के घर गए। पीछे की खिड़की से देखा तो तीनों घर में लोहे की एंगल से लटके हुए थे। इस पर रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को मॉर्च्यूरी में भिजवाया और पीहर वालों को सूचना दी।डीएसपी सीमा चोपड़ा ने बताया कि रसल के भाई श्रवण सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि रसल के साथ सास-ससुर, जेठ सहित परिवार के दो लोग लंबे समय से दहेज को लेकर मारपीट करते थे। दहेज प्रताड़ना की वजह से रसल कंवर ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का नजर आ रहा है।...

झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस, उन्हीं से अपना इलाज करवा रही है। अलवर का एक झोलाछाप ऐसा ही दावा कर रहा है। इसका कहना है कि अलवर के दो डीएसपी और दो थानेदार उससे इलाज करा चुके हैं। इतना ही नहीं, वह आगे कहता है कि प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन पुलिस अफसरों का इलाज कर चुका है। सबूत के रूप में झोलाछाप डॉक्टर के पास पुलिस अधिकारियों के साथ खिंचवाए फोटो और लिखित में प्रमाण पत्र तक है। लिस्ट में इतने पुलिस ऑफिसर हैं कि पूरा एल्बम बन चुका है। झोलाछाप डॉक्टर सतपाल ग्राहक को प्रभावित करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों का इलाज करने का सबूत पेश कर देता है। झोलाछाप का जिस अधिकारी के साथ फोटो है, उस पर पेट का इलाज करने की बात लिखी है। अधिकारी के हस्ताक्षर व मुहर तक हैं। उसकी कमाई में यह एलबम खूब काम आता है।झोलाछाप का दावा, 90 प्रतिशत लोग शक्तिवर्धक दवा लेने आ रहेइन दिनों अलवर के टेल्को चौराहे पर दुकान लगाने वाले झोलाछाप सतपाल का दावा है कि उनके पास 90 प्रतिशत लोग शक्तिवर्धक दवा लेने वाले आते हैं। पेट, डायबिटीज व कैंसर जैसी बीमारी का इलाज भी करते हैं, लेकिन उसकी खासियत शक्तिवर्धक दवा देने में है।डायबिटीज व कैंसर के इलाज का भी दावा-झोलाछाप ने कैमरे के सामने यह दावा जरूर किया कि उसके पास 90 प्रतिशत शक्तिवर्धक दवा लेने वाले आते हैं। वैसे पेट की तकलीफ वाले भी आते हैं। डायबिटीज व कैंसर तक की दवा देने का दावा किया। कहा कि एक बार दवा लेकर देख लो। महीने का 800 से 1 हजार रुपए का दवा खर्च बताया। हर मर्ज की दवा का इलाज का खर्च अलग-अलग है।...

भिवाड़ी के रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक के बाहर शुक्रवार दोपहर बाद एक व्यक्ति से लाख रुपए की ठगी हो गई। ठगी के बाद पीड़ित ने पुलिस को लूट बताया। जिसके कारण पुलिस की मशक्कत हो गई। पुलिस को सीसीटीवी देखने पर ही संदेह हो गया। इसके बाद पुलिस पड़ताल कर मामले को स्पष्ट कर दिया कि यह लूट नहीं ठगी है। पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती हरियाणा के तावडू इलाके के गांव सुबासेड़ी निवासी अल्ताफ पुत्र आसीन ने पुलिस को पहले जानकारी दी कि रीको चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा पर उसके साथ लूट हो गई। वह बैंक में एक लाख रुपए शुक्रवार दोपहर जमा कराने आया था। यहां कैश काउंटर पर कर्मचारी नहीं था तो वह बैंक से बाहर चला गया। इसी दौरान दो जने ने उसके हाथ से एक लाख रुपए लूट कर ले गए। अल्ताफ का कहना था कि वह अपने पडौसी जफरद्दीन के एक लाख रुपए बैंक में जमा कराने आया था। सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी अरुण मच्या व फूलबाग थाना प्रभारी जितेन्द्र सोलंकी मौके पर पहुंचे। बैंक के सीसीटीवी सहित आसपास की कंपनियों में लगे कैमरे खंगलवाए गए तो मामला संदिग्ध नजर आया।पता लगा 4 लाख का लालच के चक्कर में एक लाख भी गंवाए-थाना प्रभारी जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि सीसीटीवी जांच से यह साफ हो गया कि पीडि़त के साथ कोई लूट नहीं हुई है। जिसके बाद उससे विस्तृत पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि वह जब बैंक के कैश काउंटर पर खड़ा था, इसी दौरान उसके अगल-बगल में आकर दो जने खड़े हो गए। जिनमें से एक ने दूसरे अज्ञात व्यक्ति से कहा कि उसके पास चार लाख रुपए हैं, जो चोरी के हैं। इन्हें किसी खाते में जमा करा दो, तुम्हे भी कुछ हिस्सा दे दूंगा। इस पर दूसरा व्यक्ति अल्ताफ को भी बातों में उलझाकर बैंक से बाहर ले आया और उससे कहा कि इसे चार लाख के बदले एक लाख रुपए दे देते हैं। हमें चार लाख मिल जाएंगें तो आधे-आधे बांट लेंगे। उसकी बातों में आकर अल्ताफ ने अज्ञात व्यक्ति को अपने हाथ में लगे एक लाख रुपए थमा दिए। जिसके बाद वो दोनों अज्ञात उसे साइड में खड़ा कर चंपत हो गए। बाद में उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला, जिसके बाद उसने पहले लूट की स्क्रिप्ट रची।...

चौमू में ब्लूटूथ ईयरफोन कान में फटने का मामला सामने आया हैं. यह ऐसा देश का पहला मामला होगा, जब कान में ईयर फोन फटा हो. युवक कान में ब्लूटूथ ईयरफोन लगाकर या तो गाने सुन रहा था, या ​फिल्म देख रहा था. या फिर बात कर रहा था. इतनी देर में ईयरफोन फटने की जोर से आवाज आई. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर युवक को रिद्धि सिद्धि अस्पताल ले जाया गया. जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम राकेश नागर है, जो उदयपुरिया गांव का निवासी था. ईयरफोन से युवक के दोनों कान जख्मी हो गए थे. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड दिया. अस्पताल के चिकित्सक LN रुंडला ने बताया मृतक अपने कान में ईयर फोन लगाकर बात कर रहा था कि अचानक धमाके के साथ ईयर फोन फट गया और बेहोश होकर राकेश गिर गया. युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत संभवतः कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से हुई है. ...

राजस्थान के टोंक ओर सवाईमाधोपुर जिलों में बारिश के कारण हुए दो हादसों में तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया जिसकी तलाशी जारी है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के राजस्थान के टोंक जिले में एक महिला का शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस पानी के तेज बहाव में बह गई. एंबुलेंस में सवार महिला का 12 वर्षीय बेटे की इस दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि उसके पति की तलाशी की जा रही है.सवाईमाधोपुर जिले में इसी तरह एक अन्य घटना में एक कार पानी के तेज बहाव में बह गई जिससे कार में सवार दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. टोंक जिले के बरौनी थानाधिकारी दातार सिंह ने बताया कि जयपुर से गीता देवी (42) का शव लेकर टोंक जा रही एक एंबुलेंस सिरस गांव के पास पानी के तेज बहाव में बह गई. उन्होंने बताया कि हादसे में मृतका के पुत्र की मौत हो गई जबकि पति की तलाश की जा रही है. एंबुलेंस चालक और एक रिश्तेदार एंबुलेंस की खिड़की तोड़कर छत पर आ गये जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया.वहीं सवाईमाधोपुर जिले में सोमवार रात एक कार ऊफनते बरसाती नाले के पानी के बहाव में बह गई. पुलिस ने बताया कि पप्पूलाल अपने तीन पुत्रों और एक रिश्तेदार के साथ कार में सवार होकर जा रहा था. जब उसने कार को ऊफनते बरसाती नाले के तेज पानी के बहाव से निकालने की कोशिश की तो कार बह गई. उन्होंने बताया कि कार में सवार पप्पूलाल के बड़े बेटे रामलीलाल और रिश्तेदार को बचा लिया गया जबकि उसके दो नाबालिग बच्चों मानसिंह (13) और रौनक (9) के शव मंगलवार को झाड़ियों में फसें पाये गये. उन्होंने बताया कि शवों को मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया....

राजस्थान में दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में कैंसर रोगियों की जल्द पहचान और ट्रीटमेंट शुरू हो सकेगा.सीएम गहलोत के निर्देश पर स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को प्रिवेंटिव ऑनकोलॉजी मोबाइल वैन उपलब्ध कराई है है, जिसका शुभारम्भ आज चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने किया.इस वैन द्वारा कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जांचें मौके पर ही की जा सकेंगी.करीब 1.25 करोड़ लागत की यह वैन राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण लिमिटेड के सीएसआर फंड से प्राप्त हुई है.चिकित्सा मंत्री डॉ शर्मा ने बताया कि राजस्थान में अब तक कोई प्रिवेंटिव ऑनकोलॉजी यूनिट नहीं थी.इससे प्रिवेंटिव प्रोग्राम को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ कैंसर के बारे जागरूकता पैदा करने और मरीजों को घर-घर तक जांच सुविधाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी.यह वैन टेली कंस्ल्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराएगी.उन्होंने प्रदेश के सभी संभागों में ऐसी वैन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए.चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भारत में महिलाओ में स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर और पुरुषों में सिर एवं फेफड़ों के कैंसर आम हैं.अर्ली डिटेक्शन से 90 प्रतिशत से अधिक कैंसर रोगियों का पूर्ण उपचार संभव है.लक्षणों की जांच कर तुरंत पता लगाने के लिए सभी सुविधाएं:इस वैन में ऐसे लक्षणों की जांच कर तुरंत पता लगाने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इस मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन के माध्यम से राज्य के दूरदराज क्षेत्रों और आर्थिक रूप के पिछड़े वर्ग को स्वास्थ्य सम्बन्धी सभी सुविधाएं पंहुचाई जा सकेंगी. साथ ही जनता के स्वास्थ्य पर रिसर्च डाटा उपलब्ध हो सकेगा.इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग कुंजीलाल मीणा, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी, एसएमएस के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.आरजी शर्मा, डॉ. संदीप जसूजा एवं डॉ. सुरेश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्साधिकारी उपस्थित थे.जानिए वैन की खासियत:-सवा करोड़ की वैन में आधा दर्जन से अधिक बड़ी जांचों की सुविधा
-चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने वैन का किया शुभारम्भ-डॉ.रघु शर्मा ने इस अवसर पर बताया कि इस वैन में मेमोग्राफी मशीन,-डीआईजी एक्स-रे, कोलपोस्कॉपी, पीएपी स्मियर तथा-सिर और गर्दन के परीक्षण के लिए वीडियो एन्डोस्कॉपी की सुविधाएं होगी उपलब्ध
...

करौली जिला मुख्यालय सहित समीपवर्ती क्षेत्र में बीती रात हुई जोरदार बारिश में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. करौली में 6 इंच और पांचना बांध पर 4 इंच बरसात हुई. सपोटरा क्षेत्र में बगीदा पंचायत के भागीरथपुरा में दीवार ढहने से पिता-पुत्री की मौत हो गई. जोड़ली में जल बहाव में बहने से एक बालक की मौत हो गई. वहीं इससे सटे भरतपुर जिले में दीवार गिरने से उसके पास बैठी महिला की मौत हो गई. बूंदी में भी एक मकान ढह जाने से मासूम बच्ची की मौत हो गई और उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. करौली जिले के सभी बांध तालाब लबालब हो गए और चादर चलने लगी. प्रमुख पांचना बांध में भारी पानी की आवक के चलते छह गेट खोलकर 17000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई. इसके साथ ही मंडरायल क्षेत्र के नीदर सपोटरा क्षेत्र के कालीसिल और कैलादेवी क्षेत्र के मामचारी बांध की चादर चल गई. जिला मुख्यालय पर कॉलोनी मोहल्लों में जलभराव से लोग परेशान हो उठे. कलेक्ट्रेट- वजीरपुर गेट मार्ग पर गौशाला क्षेत्र वीर हनुमान होली खिड़कियां गणेश गेट ढोलीखार मोहल्ले में कई मकानों मे पानी भरने से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा. ...

अपने कलेजे के टुकड़े को हौद में गिरता देख मां दौड़ी और हौद में छलांग लगा दी। वह तैरना नहीं जानती थी। अपने 2 साल बेटे काे बचाने के प्रयास में उसकी भी मौत हो गई। घर में मां-बेटे दोनों ही थे। ससुर बाहर से घर आए तो दोनों के शव हौद में तैरते मिले। यह मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले का है। चौहटन थाना क्षेत्र के दीनगढ़ में रविवार देर शाम यह हादसा हुआ। जब महिला के पीहर (मायके) वालों को सूचना दी गई तो उन्होंने कहा कि उनके आने तक शवों को हौद से न निकाला जाए। पीहर वाले सोमवार सुबह 8 बजे आए तब करीब 13 घंटे बाद शवों को निकाला गया। जानकारी के अनुसार, रविवार को भूपाराम और उसकी मां खेत पर गए थे। पिता हुकमाराम आलमसर किसी काम से बाहर गए थे। घर पर पत्नी सुगनी (24) और 2 साल का बेटा यशवंत था। यशवंत रविवार देर शाम खेलता हुआ बाहर चला गया। उसे संभालने के लिए सुगनी उसके पीछे दौड़ी। सुगनी के सामने ही यशवंत हौद में गिर गया। उसे बचाने के लिए सुगनी भी हौद में कूद गई। ससुर हुकमाराम घर आए तो सन्नाटा था। उन्होंने यशवंत को आवाज दी। कोई जवाब नहीं मिला। घर में देख लिया, न यशवंत दिखा न बहू। इसके बाद हुकमाराम ने भूपाराम और पत्नी को फोन कर घर बुलाया। खोजते-खोजते भूपाराम हौद की ओर गया। रेत पर पैरों के निशान थे। आगे देखा तो हौद में पत्नी और बेटे का शव तैर रहा था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।...

राजस्थान के भरतपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद रंजीता कोली कोली को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले युवक ने अपना नाम महेंद्र बताया है. आरोपी ने इस बार गोली चलाने की बात कही है. पूर्व में भी रंजीता कोली पर हमला हो चुका है. इस बारे में फर्स्ट इंडिया न्यूज से बात करते हुए सांसद रंजीता कोली ने कहा कि आज मेरे ऑफिस में एक फोन आया था. फोन पर बात करने पर सामने से एक व्यक्ति ने  बोलते हुए कहा कि पहले भी मैंने आपकी गाड़ी पर हमला किया था और अब नहीं मानेगी तो मैं आप पर गोली चलाउंगा. इससे आगे बोलेत हुए सांसद ने कहा कि इस तरह से धमकियों से मैं कभी डरने वाली नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में खनन से जुड़े काफी मुद्दे उठाएं हैं. लेकिन मुझे ये नहीं पता कि ये कौन लोग है, क्यों मेरे पिछे पड़े हुए हैं. सांसद कोली ने कहा कि मैं पहले भी हमले के समय नहीं डरी थी और अब भी नहीं डरूंगी. उन्होंने कहा कि जनता के लिए जो लक्ष्य मैंने चुना है उसे लेकर मैं आगे बढूंगी. मैं डरने वाली नहीं हूं. आपको बता दें कि करीब दो महिने पहले भी सांसद रंजीता कोली पर देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया था. भाजपा सांसद सांसद एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करके अपने घर लौट रही थी. रास्ते में धरसोनी गांव के पास कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया था. इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था. 
...

राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच चल रही खींचतान मिटाने के साथ हाईकमान का फोकस अब कमजोर संगठन को मजबूत बनाने पर भी है। राजस्थान को लेकर कांग्रेस हाईकमान के पास फीडबैक पहुंचा है कि अगले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी तभी टिक सकती है, जब संगठन को ग्रासरूट से लेकर प्रदेश लेवल तक सिंक्रोनाइज किया जाए। कांग्रेस संगठन को चार्ज और सिंक्रोनाइज करने के लिए 4 से 6 मंत्रियों से इस्तीफे दिलवाकर उन्हें संगठन के काम में लगाने का सुझाव दिया है। इस दायरे में 8 मंत्रियों के नाम शामिल हैं। कुछ मंत्रियों ने खुद आगे बढ़कर संगठन में काम करने की इच्छा जताई है।प्रदेश प्रभारी अजय माकन विधायकों और पदाधिकारियों का फीडबैक लेकर जा चुके हैं। उधर, हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष और सोनिया गांधी की करीबी रहीं शैलजा गहलोत से मिल चुकी हैं। राजनीतिक जानकार इसे हाईकमान के स्पष्ट संदेश के रूप में देख रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि 10 अगस्त तक तस्वीर साफ होगी। इसमें जो फॉर्मूला होगा वह ‘कामराज प्लान’ के तहत होगा। कांग्रेस हाईकमान राजस्थान में ‘कामराज’ प्लान लागू करने पर विचार कर रहा है। इस आइडिया पर कई स्तर पर मंथन हो चुका है। प्रभारी अजय माकन ने पिछले सप्ताह 2 दिन तक विधायकों के साथ वन टू वन मंथन किया। उसका मकसद भी प्लान पर फीडबैक लेना ही था। इस फीडबैक में खराब काम वाले मंत्रियों पर विधायकों की राय की भी जानकारी हो गई। चुनाव में उतरने पर क्या-क्या चुनौतियां आएंगी, इस पर भी रायशुमारी हो गई। इस फीडबैक से यह भी साफ हो गया कि बहुत से मंत्रियों का काम खराब है, ग्राउंड पर पार्टी वर्कर हताश हैं। सत्ता के आगे संगठन फिलहाल बेमानी सा है। कांग्रेस हाईकमान इस स्थिति को बदलना चाहता है। इस बदलाव के लिए कामराज प्लान का विचार आया है।कांग्रेस के दिग्गज नेता और तीन बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे के कामराज ने 1962 के बाद कमजोर हुई कांग्रेस को मजबूत करने के लिए एक प्लान दिया था। उस वक्त के केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों से इस्तीफे दिलवाकर उन्हें कांग्रेस संगठन में काम करने का सुझाव दिया। इसे कामराज प्लान के नाम से जाना गया। उस वक्त खुद के कामराज ने भी तमिलनाडु सीएम पद से इस्तीफा दिया था। उस वक्त कई केंद्रीय मंत्रियों ने इस्तीफे दिए थे। कांग्रेस संगठन को मजबूत करने का कामराज प्लान की समय समय पर चर्चा चलती रहती है।...

 घर-घर औषधि योजना का शुभारंभ करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि औषधि का महत्व समझकर आगे बढ़ना होगा. सीएम गहलोत ने सभी से पौधे लगाने की अपील की हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि संजय गांधी के वक्त में 45 साल पहले वृक्षारोपण का अभियान चला था. आज पूरे देश में सड़कों के किनारे बड़े पेड़ नजर आते हैं. उसी तरह का माहौल देश में फिर बनना चाहिए. आज विश्व के सामने ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती है. जब प्रकृति के खिलाफ हम जाते है तब यह स्थिति होती है. प्रकृति की जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं. सीएम गहलोत ने कहा कि तुलसी का हमारी परंपरा में विशेष स्थान हैं. 5 साल में 30 करोड़ पौधे प्रदेश में लगाए जाएंगे. जन आंदोलन के रूप में यह कार्यक्रम चलना चाहिए. तब ही इस योजना का मकसद पूरा हो सकेगा. कोविड ने बता दिया कि पर्यावरण का क्या महत्व है. दूसरी लहर में पता लगा कि ऑक्सीजन का महत्व क्या है.मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि सीएम की मंशा है कि प्रदेश निरोगी रहे. इसी क्रम में आज यह बड़ी योजना शुरू की. योजना शुरू करने वाला राजस्थान पहला राज्य बन गया हैं. पांच वर्ष के लिए यह योजना बनाई गई है. सुखराम विश्नोई ने तुलसी का उपयोग करने की अपील की.72वें वन महोत्सव की शुरूआत:आपको बता दें कि घर-घर औषधि योजना और 72वें वन महोत्सव की सीएम गहलोत ने CMR पर गिलोय का पौधा लगाकर शुरूआत की. मुख्यमंत्री आवास पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी मौजूद रहे हैं. घर-घर औषधि योजना पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया.सीएम गहलोत ने प्रचार सामग्री का विमोचन किया. वन विभाग औषधीय गुण वाले 8 पौधों की किट दी जाएगी. प्रत्येक परिवार को निशुल्क यह किट दी जाएगी. तुलसी, गिलोय, कालमेघ और अश्वगंधा के 8पौधों की किट दिए जाएंगे. प्रदेश के 1 करोड़ 26 लाख परिवारों को 5वर्ष में 3 बार पौधे दिए जाएंगे.सीएम गहलोत ने पीपल का पौधा रवाना किया. बिलौंची में पीपल का पौधा रोपा जाएगा. सीएम गहलोत ने पीपल के पौधे सहित पौधों के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. खुद सीएम गहलोत ने पहले पीपल के पौधे में जल दिया....

आमागढ़ प्रकरण को लेकर राजधानी जयपुर के गांधी सर्किल पर चल रहा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरना समाप्त हो गया है. पुलिस के आश्वासन के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने धरना समाप्त किया. पुलिस ने सरकार तक मांगों को पहुंचाने का आश्वासन दिया. सांसद किरोड़ी लाल मीणा समर्थकों के साथ गांधी सर्किल से हटे. आपको बता दें कि विधाधर नगर थाने से रिहा होने के बाद किरोड़ी लाल मीणा सीधे गांधी सर्किल पर पहुंचे, जहां पर उनके समर्थक उन्हें रिहा करने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे. आपको बता दें कि आज सुबह से ही जयपुर में आमागढ़ विवाद मामला गहराया हुआ था. सुबह आमागढ़ पर डॉ.किरोड़ी मीणा ने मीणा समाज का झंडा फहराया था. उसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुंची, जहां से उन्हे पुलिस  नीचे ले आई. फिर डॉ.किरोड़ी ने समर्थकों के साथ गिरफ्तारी दी. इसकी सूचना किरोड़ी लाल मी​णा के समर्थकों को लगी. तो वे सैकड़ों की तादात में जयपुर पहुंच गए. मीणा के समर्थकों ने विधाधर नगर थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया. जहां पर उन्होंने प्रदर्शन किया. इसके बाद जयपुर के गांधी नगर पर भी उनके समर्थक पहुंच गए. जहां पर उन्होंने किरोड़ीलाल मीणा की रिहाई को लेकर धरना शुरू कर दिया. आपको बात दें कि किरोड़ी लाल मीणा को दोपहर बाद रिहा हुए. पुलिस और इंटेलीजेंस को चकमा देकर अलसुबह आमागढ़ पहुंच गए. पुलिस ने समझाइश कर डॉ.किरोड़ी को आमागढ़ से नीचे लाई. इसके बाद उनको गिरफ्तार कर पुलिस विद्याधर नगर थाने ले गई थी. दोपहर बाद डॉ.किरोड़ी मीणा को रिहा कर दिया गया. किरोड़ी की रिहाई की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में समर्थक थाने पहुंचे. वहीं आमागढ़ विवाद मामले में निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा सीएमआर पहुंचे. रामकेश मीणा 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ CMR पहुंचे. उनके साथ राजाराम मील थे.रामकेश मीणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने पहुंचे. CMR में सीएम के OSD देवाराम को ज्ञापन सौंपा गया. रामकेश मीना,हिम्मत सिंह समेत प्रमुख नेताओं ने ज्ञापन सौंपा. सीएम गहलोत की तबीयत नासाज होने के कारण नहीं मिले. इसलिए सीएम के OSD देवाराम को ज्ञापन सौंपा गया. ...

किसानों के लिए पर्याप्त पानी की मांग पर शुक्रवार को श्रीगंगानगर आए विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने सत्तापक्ष के साथ-साथ RAS भर्ती मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा को निशाने पर लिया। उन्होंने डोटसरा पर तंज भी कसा। कहा- उन्होंने अपने पूरे कुनबे को RAS बना डाला।निशाने परRAS इंटरव्यू में डोटासरा के रिश्तेदारों को 80 नंबर मिलने के बाद से ही वे लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। राजेंद्र राठौड़ ने श्रीगंगानर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान की युवतियां आजकल डोटासरा जैसा ससुर मांग रही हैं। उन्होंने एक वायरल मैसेज का जिक्र कर डोटसरा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वे शेखावाटी के निवासी हैं। इन दिनों युवतियां भोले नाथ की पूजा करती हैं। वे भोलेनाथ से यही कहती है- ' भोले तेरी पूजा करूं, ऐसा दे मनै सासरा, बींद चाहे कोई दे, सुसरा दे डोटासरा '।
...

 पुलिस ने एक शातिर ठग को पकड़ा है। नाम है विकास जांगिड़, जो आईटी एक्सपर्ट है। जिसका काम अपनों को धोखा देकर मोटी रकम ऐंठना है। इसके लिए वह कभी दोस्त बन जाता है तो कभी किराएदार। इतना ही नहीं, दो बच्चों का पिता और अपनी पत्नी की मौत होना बताकर एक विधवा के साथ कई महीनों तक लिव इन में रह चुका है। मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर एक युवती को भी ठग चुका है। मकान मालिक की बीमारी का फायदा उठाकर 9 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी के मुकदमे में जयपुर के नाहरगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसके अपराधों का खुलासा हुआ। जल्द ही दोस्ताना व्यवहार बनाने वाले ठग के कारनामे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।एडिशनल डीसीपी (नार्थ) धर्मेंद्र सागर ने बताया कि विकास जांगिड़ (32) गंगाविहार कॉलोनी, सिरसी रोड जयपुर का रहने वाला है। अभी बैनाड़ रोड पर यशोधरा रेसीडेंसी में फ्लैट किराए पर लेकर रहता है। वह पेशे से आईटी एक्सपर्ट है। बड़ी आईटी कंपनियों के लिए कर्मचारियों का डाटा मैनेजमेंट का काम करता है। काम की आड़ में उनकी निजी जानकारियां भी आसानी से हासिल कर लेता है। वह जयपुर, मुंबई, गुरुग्राम व अन्य जगहों पर जॉब कर चुका है। जहां उसने काम किया, वहीं ठगी की वारदात को अंजाम दिया। विकास लोगों से गहरी दोस्ती कर उनका मोबाइल फोन लेता है, फिर चंद मिनटों में एक ऐप के जरिए उनके मोबाइल को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर खातों से रुपए साफ कर देता है। कई बार दोस्तों को दगा का पता चलने पर माफी मांगकर रकम वापस भी लौटा देता है। इससे पहले कई बार केस दर्ज होने की नौबत भी नहीं आई। ये सिर्फ अपने परिचितों के साथ ही ऑनलाइन ठगी और रुपए हड़पने की वारदात करता है। हड़पे गए रुपयों को अपने घर खर्च और ऑनलाइन क्रिकेट मैच में दांव पर लगाना पसंद करता है। वह शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। जब वह गुरुग्राम में जॉब करता था, तब एक मेट्रोमोनियल साइट पर शादी करने के लिए बायोडेटा डाल दिया। वर्ष 2019 में वेबसाइट के जरिए एक लड़की से विकास की पहचान हुई। दोनों की बातचीत शुरू हो गई। विकास ने उसे पसंद करने का नाटक करते हुए शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस बीच लड़की पर पूरा विश्वास जमा लिया। इसका फायदा उठाकर विकास ने रुपयों की जरूरत बताकर लड़की से पैसे मांगे। तब उसने 3 लाख रुपए अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद युवती से संपर्क करना बंद कर दिया। तब ठगी की शिकार युवती ने विकास के खिलाफ केस किया।थानाप्रभारी मुकेश कुमार खराड़िया के मुताबिक मुंबई में जॉब के दौरान विकास जांगिड़ ने एक इलेक्ट्रिक उपकरणों का कारोबार करने वाले पप्पू नाम के व्यक्ति को ठग लिया। वहीं, जयपुर में आकर पुरानी बस्ती स्थित यज्ञशाला की बावड़ी में प्रभुदयाल योगी के मकान में किराएदार बनकर रहा। पिछले दिनों प्रभुदयाल की तबीयत बिगड़ने पर वह अस्पताल में भर्ती हुए। तब किराएदार विकास उनकी देखरेख में रहा। विश्वास पात्र समझकर प्रभुदयाल ने विकास को अस्पताल में अपना मोबाइल फोन संभालकर रखने को दे दिया। तब विकास ने प्रभुदयाल के दो बैंक खातों से मोबाइल बैंकिंग के जरिए करीब 10 दिनों में 9 लाख रुपए निकाल लिए। वह एक दिन में करीब 45 हजार रुपए निकालता था। मोबाइल अलर्ट के मैसेज डिलीट कर देता था। रुपए हड़पने के बाद विकास कमरा खाली कर भाग गया और बैनाड़ रोड पर किराए से रहने लगा। बैंक की किश्तें जमा नहीं होने पर प्रभुदयाल को खाते से 9 लाख की रकम निकलने का पता चला। तब नाहरगढ़ थाने में केस दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।राजसमंद के कांकरोली जिले में भी एक लड़की से मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए जान पहचान हुई। उस लड़की के पति की मौत हो चुकी थी। तब विकास ने बताया कि उसकी पत्नी भी नहीं रही। वह उससे शादी करने को तैयार है। इसके बाद विकास कांकरोली चला गया। वहां करीब पांच छह महीने तक वह विधवा युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रहा। फिर रुपयों की जरूरत बताकर युवती के खाते से करीब 90 हजार रुपए साफ कर दिए और वहां से भी भाग गया।...

जेएलएन अस्पताल में मंगलवार को कुछ ग्रामीण के साथ एक भोपा मटके में आग लगाकर घूमता नजर आया और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर कुछ मंत्र फूंकते नज़र आया. कोई मरीज नहीं था और न ही किसी मरीज के परिजन लेकिन उस जगह से मरने वाले की आत्मा को लेने आए थे उसके परिवार वाले. प्रौद्योगिकी के इस युग में भी, चिकित्सा और विज्ञान के ऐसे संस्थानों में आज भी अंधविश्वास देखने को मिल रहा है. कोई भी अस्पताल कर्मी और न ही सुरक्षा गार्ड ऐसे अंधविश्वास को रोकने के लिए साहस जुटाते हैं और न ही मरीज ऐसे अंधविश्वास पर आपत्ति करते हैं.आपको बता दें कि केकड़ी के बघेरा गांव के ग्रामीणों का एक झुंड मंगलवार को मटके में कुछ अनाज कुछ फूल की पत्तियां ओर आग के साथ आया और पूजा के लिए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर कपड़ा और कुछ सामग्री लेकर  बेथ गया. भोपा ने निम के पेड़ के नीचे कंडो से ज्योत जलाई ओर कुछ मंत्र फुकने लगा  और साथ ही ज्योत में घी डालता रहा. वे जलते हुए बर्तन को अस्पताल के बाहर लेकर घूमता रहा और मृतक के रिश्तेदार आग के सामने झुकते नज़र आये और जलते हुए अग्नि के मटके को अपने वाहन में रख कर आत्मा को अपने गांव ले गए.ग्रामीणों ने बताया कि उनके परिवार के एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था और उसे जेएलएन अस्पताल लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई. हम उसके शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले गए, लेकिन उसकी आत्मा यहां अस्पताल में छूट गई और अब हम उसकी आत्मा को लेने आए और आत्मा को हमारे घर के एक कोने में रख देंगे.मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि आत्मा अब परिवार की देवता बन गई है. इस बीच आत्मा को पकड़ने का नाटक आधे घंटे तक चला और किसी ने भी इसे नहीं रोका, मूल रूप से हर कोई काले जादू और इस तरह के तांत्रिकवाद से डरता है, उनमें से ज्यादातर लोग ऐसी बातों पर विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन चुप रहते हैं. ...

राजस्थान अब छोटे बच्चे भी (ब्लैक फंगस) की चपेट में आ रहे हैं। मई में बीकानेर में डेढ़ साल के बच्चे में ब्लैक फंगस का मामला सामने आने के बाद अब जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में भी नया केस आया है। भरतपुर जिले का रहने वाला यह बच्चा 5 साल का है। इसे कब कोरोना हुआ यह इसके माता-पिता को भी नहीं पता। अब जेके लोन हॉस्पिटल के डॉक्टर बच्चे की सर्जरी के लिए उसे सवाई मानसिंह अस्पिटल रैफर करने की तैयारी कर रहे हैं।जेके लोन के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद कुमार शुक्ला ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में  (ब्लैक फंगस)  का यह पहला केस आया है। उन्होंने बताया कि इस बच्चे को कोरोना कब हुआ इसके बारे में उसके माता-पिता को कुछ पता नहीं है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पहले से अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित है। इसे पिछले सप्ताह ही अस्पताल में एडमिट किया है। अब इस बच्चे के मुंह की सर्जरी होगी, क्योंकि म्यूको माइकोसिस के कारण उसके जबड़े में खराबी आ गई है, जिसके ऑपरेशन के लिए उसे ENT डॉक्टर्स के पास SMS हॉस्पिटल भेजा जाएगा।जेके लोन अस्पताल में वार्ड नं. 7 में भर्ती बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर कैलाश मीणा ने बताया कि बच्चे को करीब 2-3 महीने पहले असिम्प्टोमेटिक (बिना लक्षण वाला) कोरोना हुआ है, जो होकर खत्म हो गया और परिजनों को पता नहीं चला। बच्चे की जब एंटीबॉडी टेस्ट करवाया गया तो उसमें इसकी पुष्टि हुई। डॉक्टर ने बताया कि म्यूको माइकोसिस होने का बड़ा कारण बच्चे की इम्यूनिटी कमजोर होना है, क्योंकि बच्चा पिछले एक साल से ज्यादा समय से अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित है। उसका इलाज भी कैंसर विशेषज्ञ के यहां चल रहा है। बच्चे में इस बीमारी के कारण खून बहुत कम बनता है।डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की बीमारी का इलाज चल रहा है। इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण ही बच्चा ब्लैक फंगस की चपेट में आ गया। अप्लास्टिक एनीमिया में बोनमैरो में खराबी होने से खून बनना बंद हो जाता है। ऐसे में इसके इलाज के लिए बोनमैरो ट्रांसप्लांट भी किया जाता है।...

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी है. सिद्धू को बधाई एवं शुभकामनाएं. उम्मीद है कि वे कांग्रेस पार्टी की परम्परा का निर्वहन भी करेंगे एवं सभी को साथ लेकर पार्टी की रीति-नीति को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. को राज्य कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है. अब इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परम्परा रही है कि हर निर्णय से पहले सभी से राय-मशविरा होता है एवं सभी को अपनी बात रखने को मौका मिलता है. सबकी राय को ध्यान में रखकर जब एक बार पार्टी हाईकमान फैसला ले लेता है तब सभी कांग्रेसजन एकजुट होकर उसे स्वीकार करने की परम्परा को निभाते हैं. यही कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत है.कैप्टन कांग्रेस अध्यक्षा के हर फैसले को स्वीकार करेंगे:इससे मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलकर मीडिया के सामने पिछले सप्ताह ही घोषणा कर दी थी कि वह कांग्रेस अध्यक्षा के हर फैसले को स्वीकार करेंगे. ...

इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता रिवोल्ट मोटर्स ने कहा है कि पिछले सप्ताह राजस्थान सरकार द्वारा घोषित इलेक्ट्रिक वाहन (EV) नीति से इन मोटरसाइकिलों को और अधिक किफायती बनाने में मदद मिलेगी. ईवी की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी: राजस्थान सरकार की नीति के तहत ईवी की खरीद पर 20,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी. राजस्थान पिछले हफ्ते ईवी नीति लाने वाला देश का 16 वां राज्य बन गया, जो बैटरी क्षमता के आधार पर एकमुश्त प्रोत्साहन के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के ग्राहकों को एसजीएसटी (राज्य वस्तु और सेवा कर) की वापसी की पेशकश कर रहा है. रत्तनइंडिया समर्थित कंपनी ने एक बयान में कहा कि रिवोल्ट मोटर्स राजस्थान ईवी नीति 2021 का स्वागत करती है, जिसमें इलेक्ट्रिक दोपहिया ग्राहकों को वाहन की बैटरी क्षमता के आधार पर प्रोत्साहन मिलेगा. ...

शहर के सुभाष नगर में रविवार रात एक मकान में लगी आग में चार लोगों के जल जाने की गुत्थी पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन चुकी है. पुलिस इस पड़ताल में जुटी है कि यह सामूहिक आत्महत्या है या फिर तीन की हत्या के बाद एक सदस्य की आत्महत्या है या फिर एक हादसा? पुलिस के आला अधिकारी मौका मुआयना कर चुके है. एफएसएल की टीम बारीकी से प्रत्येक पहलू की जांच में जुटी है. वहीं जांच पड़ताल के लिए सुबह जहां एफएसएल टीम के विशेषज्ञों ने जांच पड़ताल की तो वहीं एम्स से आई विशेषज्ञों की टीम ने भी जांच करने के साथ जो आवश्यक सैँपल लेने थे उनको लिया है. पुलिस जांच पड़ताल के बाद फिलहाल शवों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जहां पर इनका पोस्टमार्टम करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी. इनके परिवार की ही एक बेटी जो चंढीगढ में रहती है वह भी जल्दी ही जोधपुर पहुंचेगी जिसके बाद आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी.दिव्यांग बहन और बुढ़े माता-पिता को संबल प्रदान करने को अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगाने वाली पल्लवी चौधरी ने आखिरकार आग से घिरे इन तीनों को बचाने की जद्दोजहद में अपनी जान तक कुर्बान कर दी. पल्लवी ने अपनी जिम्मेदारी को मरते दम तक निभाया. माता-पिता और बहन की सेवा करने के लिए उसने काफी बरस पहले तय कर लिया था कि मुझे शादी कर घर नहीं बसाना है. उसकी साथी टीचर्स का कहना है कि ऐसी समर्पित महिला नहीं देखीं हमने. जोधपुर शहर के सुभाष नगर में रविवार रात एक मकान में आग लगने से तीन महिलाओं सहित चार लोग जिंदा जल गए. इस हादसे में इनमें से तीन चलने-फिरने में असमर्थ थे. काजरी से रिटायर्ड सुभाष चौधरी (81) व नीलम चौधरी (76), बड़ी बेटी पल्लवी (50) और छोटी बेटी लावण्या (40) के कंकाल मिले. इसमें एक बेटी लावण्या दिव्यांग थी. जबकि दूसरी बेटी पल्लवी सेंट पॉल्स स्कूल में टीचर थीं. पल्लवी ही थी परिवार का एकमात्र सहारासुभाष चौधरी करीब 21 साल पहले काजरी से रिटायर हुए थे. जबकि उनकी पत्नी शहर के नामी एसपीएस स्कूल में टीचर के पद से रिटायर्ड हुई थी. वे और उनकी पत्नी नीलम वृद्धावस्था के कारण चलने-फिरने में पूर्ण सक्षम नहीं थे. दोनों व्हीलचेयर या बैसाखी के सहारे ही घर के दैनिक काम कर पाते थे. वहीं छोटी बेटी लावण्या 11वीं कक्षा तक एकदम से स्वस्थ थी, लेकिन एकदिन उसकी ऐसी तबीयत बिगड़ी कि उसके पूरे शरीर को लकवा मार गया. तब से वह बिस्तर पर ही थी. सबसे बड़ी बेटी की शादी हो रखी है और वह चंडीगढ़ में अपने परिवार के साथ रहती है. ऐसे में बीच वाली बेटी पल्लवी ही परिवार का एकमात्र सहारा थीं. वह शहर की एक निजी स्कूल में टीचर थीं. नौकरी के साथ सुबह-शाम का खाना, घरेलू कामकाज और मां-बाप व बहन को दवाइयां देने की जिम्मेदारी भी उसी पर थी. बड़ी शिद्दत से निभाई जिम्मेदारीपल्लवी के साथ काम करने वाली स्कूल टीचर्स का कहना है कि उन्होंने ऐसी जिम्मेदार और अपने माता-पिता व बहन के प्रति समर्पित महिला नहीं देखी. बहन की स्थिति और अकेले माता-पिता के बुढ़ापे की तरफ बढ़ते कदमों को देख उसने बरसों पहले तय कर लिया था कि वह शादी नहीं करेगी और पूरा जीवन इनकी सेवा में लगा देगी. अपनी स्कूल में वह एक बेहद ऊर्जावान टीचर से रूप में ख्यात थी. दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार मिलती थी पल्लवी. परिवार और स्कूल की जिम्मेदारी के बीच उसने बेहतरीन सामंजस्य स्थापित कर लिया था. स्कूल के समय सिर्फ स्कूल और घर के समय सिर्फ घर. स्कूल में आयोजित होने वाले सारे प्रोग्राम में उसकी अहम हिस्सेदारी होती थी. हमेशा सताती थी परिवार की चिंतापल्लवी के बारे में टीचर्स का कहना है कि वह बहुत बोल्ड और स्वाभिमानी थी. जहां तक हो अपने काम में किसी की मदद लेना उसे पसंद नहीं था. सभी टीचर्स ने उसे हमेशा परिवार के लिए संघर्ष करते ही देखा. कोरोना काल में परिवार की चिंता काफी बढ़ गई थी. यहीं कारण रहा कि पल्लवी स्कूल में हमेशा मास्क लगाने सहित सारे एहतियात अपनाती. उसका कहना था कि यदि मुझे कुछ हो गया तो परिवार के तीन सदस्यों को कौन संभालेगा. यदि मेरे साथ कोरोना घर में घुस गया तो पहले से बीमार माता-पिता व बहन का क्या होगा? इस चिंता ने उसे काफी दबाव में ला दिया,लेकिन वह निराश कभी नजर नहीं आई.संभवतया तीनों को बचाने के प्रयास में गंवा बैठी जानपल्लवी की साथी टीचर्स का मानना है कि उसके परिवार के तीनों सदस्यों का वजन काफी ज्यादा था. साथ ही वे तीनों चलने-फिरने में असमर्थ थे. ऐसे में हो सकता है कि घर में किसी कारण से आग लगने के बाद इसमें फंसे तीनों सदस्यों को बचाने का पल्लवी ने भरसक प्रयास किया होगा. वह चाहती को खुद आग से बाहर निकल सकती थी, लेकिन उसने मरते दम तक अपनी जिम्मेदारी निभाई होगी और न तो वह तीनों को बाहर ला पाई और न ही खुद की जान बचा पाई.
...

राजस्थान में बाल विवाह ही नहीं बालिकाओं का कम उम्र यानि 14-15 साल की आयु में ही गौना होना भी बड़ी समस्या है। यहां हर 10 में से 4 लड़कियों का बाल विवाह हो रहा है। प्रदेश में 10 डार्क जोन वाले जिले हैं जहां बाल विवाह सर्वाधिक होता है। इन जिलों में हर 10 में से 6 नाबालिग वधू बन रही हैं।हालांकि सरकार, स्वयंसेवी संस्थाओं और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयासों से धीरे-धीरे ही सही, बालिकाओं में जागरूकता आ रही है। एक तो वे अपने बाल विवाह का प्रतिकार करने लगी हैं। दूसरा, उनका बहुत ही छोटी उम्र में बाल विवाह हो भी गया हो तो ऐसी शादी को निरस्त भी करवा रही हैं। 579 साहसी बालिकाओं ने अपना बाल विवाह रूकवाया है।
डार्क जोन जिलों में 14-15 साल में हो जाता है गौना5 साल में 2634 संभावित बाल विवाह के प्रकरण समझाइश कर रोके-महिला व बाल अधिकारिता विभाग, यूनिसेफ और पिंकसिटी रिक्शा चालक संस्था (पीसीसीआरसीएस) के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2014 से 2019 तक डार्क जोन वाले जिलों में गांव-ढाणी स्तर तक सघन जागरूकता अभियान चलाया गया। लाडली सम्मान अभियान 2014 से 2019 तक 10 जिलों के 16 ब्लॉक की 483 ग्राम पंचायतों के 2431 गांवों में 4, 69, 806 घरों में दस्तक देकर 22 लाख 83,340 महिला-पुरुष एवं बच्चों से सीधा संवाद कर संभावित बाल विवाह के 2634 प्रकरण में समझाईश कर रोका गया। 4118 बच्चों को पुनः स्कूलों से जोड़ा गया।5886 संभावित प्रकरण में 18 साल के बाद गौना करने की दिलाई शपथ : 5886 संभावित गौना वाले प्रकरण में ग्रास रूट पर प्रशासन के साथ संपर्क कर 18 साल के बाद गौना करने के लिए शपथ दिलवाई गई। बच्चों के अधिकारों के लेकर 383 चाईल्ड राईट्स क्लब का गठन किया गया।
579 बालिकाओं ने बाल विवाह रुकवाकर भरी सपनों की उड़ान-विपरीत परिस्थितियों से संघर्ष कर 579 साहसी बालिकाओं ने अपना बाल विवाह रूकवाया। इन्हें ब्लाॅक, जिला एवं राज्य स्तर पर सम्मान दिया गया जिससे इनके सपनों को उड़ान मिली। हालांकि, अब भी बाल विवाह उन्मूलन की दिशा में निरन्तर प्रयास की आवश्यकता है। बालिकाएं जिन्होंने अपना बाल विवाह रूकवाया उन्होंने अपने क्षेत्र में हम उम्र बालिकाओं के लिए रोल माॅडल के रूप में पहचान बनाई है । महिला बाल अधिकारिता विभाग ने ऐसी कुछ बालिकाओं को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना की जिले की ब्रांड एम्बेसेडर बनाया गया।...

जयपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला को जयपुर से काम दिलाने का झांसा देकर कश्मीर ले गए। वहां पर उसका धर्म परिवर्तन भी करवा दिया गया। इतना ही नहीं महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। उसके साथ मारपीट कर लंबे समय तक दुष्कर्म करते रहे। इससे महिला गर्भवती हो गई। उसने एक बेटी को जन्म दिया। उसके साथ मारपीट करते थे और खाने के लिए भी नहीं देते थे। महिला ने शाहिद, आमिर, हुसैन, विस्मिल्लाह, फिरदोश व काजी पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए जयपुर के प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रताप नगर थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि महिला के बयान दर्ज कराए जाएगें। अभी मैंने मामले को देखा नहीं है। जांच की जा रही है। देख कर बताता हूं। तब कई बार फोन करने के बाद भी उन्होंने फोन भी नहीं उठाया।काम दिलाने के बहाने कश्मीर ले जाकर कराया धर्मपरिवर्तन-प्रतापनगर इलाके में रहने वाली 25 साल की महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह शादीशुदा है और पति के साथ प्रतापनगर में रह रही थी। उसका एक बेटा भी है। इस दौरान उसकी पहचान शाहिद व अन्य लोगों से हुई। उन्होंने उसे अच्छा काम दिलाने का झांसा दिया। उसने मना कर दिया। उसे कहा कि हम तुम्हे अपने साथ ले चलते है। वहां पर अच्छा काम मिलेगा और पैसे भी खूब मिलेंगे। इससे तुम्हारा जीवन सुधर जाएगा। महिला उनके झांसे में आ गई। वे महिला को अपने साथ लेकर चले गए। महिला ने उनसे पूछा कि वे कहां ले जा रहे हैं। तब उन्होंने कुछ नहीं बताया। वे उसे कश्मीर में लेकर पहुंच गए। वहां पर ले जाकर उसे कमरे में बंद कर दिया। काम दिलाने का झांसा देकर पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया।बेटे को मारने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगे-महिला ने बताया कि वहां पर उसे कोई काम नहीं दिलाया। बल्कि उसे भाग जाने के डर से कमरे में ही बंद करके रखते थे। उसके साथ दुष्कर्म करने लगे। उसने मना किया उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी डाली। वह काफी परेशान हो चुकी थी। अब उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करते रहे। मना करने पर मारपीट करते थे। उसके साथ लंबे समय तक रेप करते रहे। वह बदहवाश स्थिति में कमरे में ही पड़ी रहती थी। यहां तक कि उसे खाना-पीना भी नहीं देते थे।एक बेटी को जन्म दिया-महिला ने कई बार वहां से निकलकर भाग जाने का प्रयास किया। पकड़े जाने पर उसे कमरे में बंद कर देते थे और मारते-पीटते थे। बार-बार दुष्कर्म के बाद महिला गर्भवती हो गई। उसका कही इलाज भी नहीं कराया। उसने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी का जन्म होने पर उसके साथ मारपीट करते रहे। यहां तक उसे खाना भी नहीं देते थे। बेरहमी से मारते-पीटते थे। किसी तरह से महिला वहां से बचते हुए निकल कर वापस जयपुर आ गई। उसने प्रतापनगर पुलिस को आप बीती बताई। कोर्ट से इस्तगासा के जरिए महिला ने शाहिद, आमिर, हुसैन, विस्मिल्लाह, फिरदोश व काजी पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।...

बढ़ती तेल की कीमतों और ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निपटने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कई देशों में व्यापक स्तर पर नीतियां बनाई जा रही हैं। भारत मे भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिया जा रहा है और टाटा जैसी कई बड़ी कंपनियां इस दिशा में कदम बढ़ा चुकी हैं। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों ने इनकी खरीद पर सब्सिडी देने का एलान किया था। इस दौड़ में अब राजस्थान भी शामिल हो गया है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने घोषणा की है कि मार्च 2022 तक इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 20 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी।इलेक्ट्रिकवाहनपॉलिसी- राजस्थान  सरकार की ओर से जारी इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी के अनुसार ग्राहक इस योजना का लाभ मार्च 2022 तक उठा सकेंगे। इसमें अधिकतम 20 हजार तक की सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी क्षमता के अनुसार तय की गई है। यदि ग्राहक दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदता है, जिसकी बैटरी क्षमता दो किलोवाट से पांच किलोवाट होगी तो ग्राहक को पांच हजार से 10 हजार तक की सब्सिडी मिलेगी। हालांकि, राजस्थान में दोपहिया और तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र की तुलना में कम है।राजस्थान सरकार की ओर से जारी इस नीति के अनुसार राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को एसजीएसटी (राज्य की ओर से लगने वाली जीएसटी) का पैसा वापस कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन खरीदने पर ग्राहकों को बैटरी की क्षमता के आधार पर पांच हजार से 20 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी। ग्राहकों को सभी सब्सिडी नगद कैश के रूप में मिलेगी। यह नीति अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक जारी रहेगी। तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर भी ग्राहकों को वाहन की बैट्री क्षमता के आधार पर सब्सिडी मिलेगी। यदि इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन की बैट्री की क्षमता 3 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट से अधिक होगी तो ग्राहक को 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।
इलेक्ट्रिक कार और बस सब्सिडी से वंचितबताते चलें कि महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में इलेक्ट्रिक कारों या बसों के लिए किसी प्रकार की सब्सिडी की व्यवस्था नहीं है। राजस्थान सरकार की ओर से जारी इलेक्ट्रिक वाहन नीति में भी इसका जिक्र नहीं है...

 जिले के रतनगढ़ में इन दिनों शहर के एक कथा वाचक का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर लोगों ने इन्हें दूसरे आशाराम बापू की उपाधि दे दी है. शहर में चर्चा का विषय बने अश्लील वीडियो के बारे में लोग आम जगह बाते करते नजर आते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कथा वाचक की पत्नी ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ परिवाद पेश किया है. दूसरी महिलाओं से अवैध संबध के चलते पत्नी व अपने दो बच्चों को कथा वाचक प्रताड़ित करता था, इस बात खुलाशा पत्नी ने परिवाद में किया है. कथा वाचक छोटे मुरारी बापू उर्फ मुरारीलाल शर्मा का अपनी शिष्या के साथ अवैध संबंधों का वीडियो वायरल हो रहा है. उसके बाद कथा वाचक की पत्नी ने अपने पति मुरारी बापू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक चूरू व मुख्यमंत्री व महिला आयोग से न्याय की गुहार लगाई है.
मुरारी लाल अपनी 24 वर्षीय बेटी पर भी बुरी नजर रखता था:-पत्नी द्वारा पेश किए गए परिवाद में बताया कि मुरारी लाल अपनी 24 वर्षीय बेटी पर भी बुरी नजर रखता था, जिसका विरोध करने पर पत्नी के साथ मारपीट करता था और बोलता था कि यह गलत नहीं है, सब सही है. पत्नी ने बताया कि उसका दर्जनों परायी औरतों के साथ उसके अवैध संबंध है. इसके साथ ही कहा कि वह अपने राज खोलने वाले सेवादारों को पहले भी गायब करवा चुका है.उसने घर को अय्याशी का अड्डा बना रखा था:पीड़िता ने बताया कि इसके स्वयं के व अपनी बेटी के भी नित्य कर्मों के दौरान की खुफिया कैमरों से फोटो व वीडियो बनाकर रखता था. गत दिन पूर्व मुरारी लाल के पुत्र ओम शिवा ने अपने पिता कथा वाचक के कमरे की तलाशी ली तो राज खुलगया. अपनी पुत्री से भी कम उम्र की युवतियों के साथ संबध बनाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. पीड़िता ने बताया कि उसने घर को अय्याशी का अड्डा बना रखा था. इसके साथ ही पीड़िता ने वर्षों से मारपीट कर घर मे नजर बन्द करने का आरोप भी लगाया है.अवैध संबंधों को जारी रखने के लिए पुत्र से करवाना चाहता था शिष्या की शादी:पीड़िता ने अपने मुकदमे में आरोप लगाया है कि अपने अवैध संबंधों को जारी रखने के लिए, अपनी शिष्या की शादी अपने पुत्र से करवाना चाहता था, जिसका पत्नी के विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की. पत्नी व बच्चों के सामने राज खुलने पर उन्हें भयभीत करने के लिए, जानसे मारने की भी धमकी दी. जिस पर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में कथा वाचक को गिरफ्तार भी किया था. पीड़िता ने एक ओर संगीन आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ कथा वाचक द्वारा 1995 में  दुष्कर्म किया गया था, जिस पर कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए उसे पीड़िता से शादी करनी पड़ी थी...

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि अगर ठोस रिसर्च किए बिना बच्चों को वैक्सीन लगाई जाती है, तो इसके नतीजे भयावह होने की आशंका है। एक याचिका का जवाब देते हुए कोर्ट ने यह बात कही। हालांकि कोर्ट ने याचिकाकर्ता की इस मांग पर आपत्ति जताई कि बच्चों के वैक्सीनेशन से संबंधित रिसर्च को समयबद्ध तरीके से किया जाए। कोर्ट ने कहा कि रिसर्च के लिए कोई टाइमलाइन नहीं हो सकती है।चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की डिवीजन बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि बच्चों के वैक्सीन ट्रायल कब तक पूरे हो जाएंगे, इस बारे में कोई तय टाइमलाइन होनी चाहिए। इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता ने इस तरह की मांगे रखीं तो कोर्ट इस मामले को ही रफा-दफा कर देगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसी रिसर्च के लिए कोई टाइमलाइन नहीं हो सकती है।जायडस कैडिला की वैक्सीन जल्द हो सकती है उपलब्ध-फार्मास्युटिकल कंपनी जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो सकती है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को ही एक हलफनामा दाखिल करके कोर्ट को इस बात की जानकारी दी। जायडस ने 12 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए अपने ट्रायल पूरे कर लिए हैं। अब कंपनी संवैधानिक अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है।दुनिया की पहली प्लास्मिड DNA वैक्सीन-कंपनी ने 1 जुलाई को ZyCoV-D का तुरंत इस्तेमाल किए जाने के लिए अनुमति मांगी थी। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया की पहली प्लास्मिड DNA वैक्सीन है। इसमें तीन डोज लगेंगीं। यह नीडल-फ्री वैक्सीन भी होगी, जिसे त्वचा की दूसरी परत (डर्मिस) पर लगाया जाएगा।बायोटेक को भी मिली है क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति-हफलनामे में केंद्र सरकार ने यह भी बताया कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 12 मई 2021 को भारत बायोटेक को कोवैक्सिन के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति दी थी। यह ट्रायल 2 से 18 वर्ष के स्वस्थ बच्चों पर किए जाएंगे। यह हलफनामा दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बच्ची की याचिका पर दाखिल किया। बच्ची ने 12 से 17 साल के युवाओं को तुरंत वैक्सीन लगाए जाने की मांग की है।क्या है प्लास्मिड DNA वैक्सीन?डीएनए के ऐसे घुमावदार मॉलिक्यूल्स जिन्हें कई बीमारियों के खिलाफ वैक्सीन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, उन्हें प्लास्मिड कहते हैं। प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन में एंटीजन के कोडिंग सीक्वेंस वाले प्लास्मिड डीएनए को शरीर में इंजेक्ट किया जाता है। जब यह डीएनए टिश्यू तक पहुंचता है, तो इसका एंटीजन पर्याप्त मात्रा में वहां फैल जाता है, जिससे आगे होने वाले इंफेक्शन के खिलाफ सुरक्षा हो सके। ऐसे डीएनए खुद ही रेप्लीकेट हो सकते हैं और कई एनिमल मॉडल्स में वायरस, पैरासाइट और कैंसर सेल के खिलाफ इनका प्रभाव देखा गया है।...

राजस्थान सरकार कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिलों पर हर माह 1000 रुपये का अनुदान देगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के प्रारूप को मंजूरी दे दी है. एक बयान के अनुसार इससे कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिलों पर प्रतिमाह एक हजार रुपये या प्रतिवर्ष अधिकतम 12 हजार रुपये का अनुदान मिल सकेगा. योजना बिलिंग माह मई 2021 से लागू होगी. योजना के प्रारूप के अनुसार विद्युत वितरण निगम कृषि उपभोक्ताओं को द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पर विद्युत बिल जारी करेगा. अनुदान राशि सामान्य श्रेणी-ग्रामीण (ब्लॉक सप्लाई) कृषि उपभोक्ताओं को मीटर व फ्लैट रेट श्रेणी दोनों में देय होगी. यह अनुदान राशि विद्युत वितरण निगमों की कोई राशि संबंधित उपभोक्ता पर बकाया नहीं होने पर ही दी जाएगी. यदि किसी माह उपभोक्ता की पुनर्भरण राशि एक हजार रुपये से कम होती है तो शेष राशि का समायोजन उसी वित्तीय वर्ष के आगामी महीनों में किया जा सकेगा.योजना के प्रारंभ होने के बाद बिलिंग माह मई 2021 की बकाया राशि का भुगतान आगामी माह में करने पर उक्त माह की बकाया अनुदान राशि का समायोजन उसी वित्तीय वर्ष के आगामी महीनों में किया जाएगा. वर्ष के बीच में नए कनेक्शन जारी होने की स्थिति में अनुदान की राशि अनुपातिक रूप से देय होगी.योजना के प्रावधानों के अनुसार यदि कोई उपभोक्ता विद्युत दुरूपयोग या विद्युत चोरी का दोषी है तो अनुदान राशि देय नहीं होगी. विद्युत चोरी या निगम सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी होने की स्थिति में अनुदान राशि दोष मुक्त होने एवं संपूर्ण आरोपित राशि जमा करवाने के बाद आगामी बिलिंग माह में देय होगी....

राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को एक बार फिर हम दो हमारे एक की नीति पर जोर देते हुए कहा कि प्रजनन दर लक्ष्य को पाने के लिए यह नीति जरूरी है. शर्मा ने कहा कि सैम्पल रजिस्ट्रेशन सर्वे (एसआरएस) 2018 के अनुसार राजस्थान की कुल प्रजनन दर 2.5 प्रतिशत थी जबकि राष्ट्रीय औसत 2.2 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों के अनुसार हमारा लक्ष्य वर्ष 2025 तक कुल प्रजनन दर को 2.1 प्रतिशत तक लाना है. इसके लिए हमें जनसंख्या नियंत्रण के लिए ‘हम दो हमारे एक’ की नीति ही अपनानी होगी..चिकित्सा मंत्री शुक्रवार को राज्य स्तरीय परिवार कल्याण प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या की समस्या अब देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विकराल रूप ले चुकी है. बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रकृति का संतुलन निरंतर बिगड़ता जा रहा है. इससे खाद्यान्न, पेयजल, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार की समस्याएं हो रही है.
कार्यक्रम में शर्मा ने कहा कि 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है. पखवाड़े की थीम आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी का संदेश गांव-गांव और ढ़ाणी-ढ़ाणी तक पहुंचाया जा रहा है. चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी कार्यक्रम में महिलाओं का योगदान लगभग 99 प्रतिशत व पुरूषों का मात्र एक प्रतिशत है, जबकि पुरुष नसबंदी बहुत आसान है. उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. केके शर्मा ने कहा कि परिवार नियोजन व्यक्ति विशेष के साथ-साथ सामुदायिक जिम्मेदारी भी है. उन्होंने कहा कि हम स्वयं परिवार कल्याण के साधनों को अपनाने के साथ दूसरों को भी प्रेरित करेंगे तो बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकता है. निदेशक आरसीएच डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि राजस्थान में कुल प्रजनन दर 2000 में 4.1 प्रतिशत थी, जो कि 2018 में कम होकर 2.5 प्रतिशत हो गई है और वर्तमान में 2.3 प्रतिशत के लगभग है. उन्होंने भी समय के साथ प्रजनन दर को नियंत्रित करने पर जोर दिया.इस अवसर पर सम्मानित जिलों के जन प्रतिनिधि, कलक्टर, चिकित्सा कार्मिक और संबंधित अधिकारी स्वास्थ्य भवन से ऑनलाइन जुड़े रहे. मिशन परिवार विकास वाले 14 जिलों की श्रेणी में वर्ष 2020-21 में परिवार कल्याण के क्षेत्र बांसवाड़ा जिले को 11 लाख रुपये की राशि का प्रथम, करौली जिले को 8 लाख रुपये राशि का द्वितीय व पाली जिले को 5 लाख राशि का तृतीय पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया....

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन कर अभियान चला रही है. पार्टी ने खाद्य पदार्थ और पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर को लेकर अलग-अलग तरीके से प्रदेशभर में भी प्रदर्शन किया है. आज इसी कड़ी में प्रदेशभर में साइकिल रैली निकाल कर केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोधकियागया. राजधानी जयपुर में अल्बर्ट हॉल से लेकर गांधी सर्किल तक रैली निकाली गई. इसमें पीसीसी चीफ गोंविद सिंह डोटासरा ने अगुवाई की. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक कृष्णा पूनिया, रफीक खान, विधायक संयम लोढा, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल समेत पार्टी के बाकी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी साइकिल रैली में हिस्सा लिया. रैली के बाद पीसीसी चीफ डोटासरा ने केन्द्र की मोदी सरकार को महंगाई के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि एनडीए महंगाई दूर करने के वादे को लेकर सत्ता में आई लेकिन जिन पर महंगाई दूर करने की जिम्मेदारी थी उन्होंने ने ही आम जनता का विश्ववास खोया हैं. ईंधन की कीमतें क्रूड ऑयल की तुलना में बेहद ज्यादा महंगी हो चली हैं. पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि महंगाई की जिम्मेदारी लेकर केन्द्र सरकार को जनता के आगे झुकना होगा....

राजस्थान प्रशासनिक सेवा में मेहनत और लगन के बूते कस्बों के अभ्यर्थियों ने भी परचम लहराया है। जीवन में आने वाली परेशानियों को चुनौती के रूप में लिया और काबिलियत का लोहा मनवाया है। इन्हीं अभ्यर्थियों में से एक हैं आशा कंडारा।जोधपुर नगर निगम में कार्यरत आशा ने सड़कों पर झाड़ू लगाई, 2 बच्चों की परवरिश की, उसके बाद मन लगाकर पढ़ाई की। इसका फल भी उन्हें मिला। आशा का चयन RAS-2018 में हुआ है।जोधपुर की सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली निगम कर्मचारी आशा कंडारा 5 साल पहले पति से अनबन के बाद दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभाते हुए पहले ग्रेजुएशन किया। फिर RAS की परीक्षा दी। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आशा ने सफाई कर्मचरी की भर्ती परीक्षा भी इसी दौरान दी थी।RAS परीक्षा के 12 दिन बाद ही उनकी नियुक्ति सफाई कर्मचारी के पद पर हुई थी। हालांकि, RAS के नतीजों के लिए आशा को 2 साल इंतजार करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर झाड़ू लगाई और अपने सपनों को जीती रहीं।शादी के 5 साल बाद ही पति ने छोड़ा-आशा ने ठान लिया था कि अफसर ही बनना है। भले ही इसके लिए कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े। आशा कहती हैं कि परीक्षा देने के बाद उन्हें भरोसा था कि उनका चयन जरूर होगा। आशा बताती हैं कि 1997 में उनकी शादी हुई। 5 साल बाद पति ने छोड़ दिया। पिता राजेंद्र कंडारा अकाउंटेंट सेवा से रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में उन्होंने पति से अलग होते ही कुछ खास करने की ठान ली थी। मुश्किल हालात में मेहनत कर 2016 में ग्रेजुएशन किया।ग्रेजुएशन के बाद तलाक-ग्रेजुएशन करने के एक साल बाद आशा का पति से तलाक हो गया। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 2018 में सफाई कर्मचारी भर्ती की परीक्षा दी। इसके साथ ही RAS प्री-परीक्षा की तैयारी के लिए दिन-रात पढ़ाई की। ऑनलाइन पढ़ाई के साथ कोचिंग क्लास भी की। अगस्त में प्री-परीक्षा दी। अक्टूबर में रिजल्ट आया तो पास होते ही RAS मेन्स की तैयारी में जुट गईं।मुख्य सड़क की सफाई-सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति का पत्र आ गया तो यह नौकरी जॉइन कर ली। आशा को पावटा की मुख्य सड़क पर सफाई के लिए लगाया गया। मुख्य सड़क पर झाड़ू लगाने में भी नहीं हिचकिचाईं। जब मंगलवार को RAS में चयन हुआ, तो खुशी का ठिकाना न रहा।...

बाड़मेर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में 3 दिन के नवजात बच्चे के चोरी होने के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बाड़मेर जिले में किसी अस्पताल से संभवत: बच्चा चोरी होने का पहला मामला है। जब इस मामले में पैरलल इनवेस्टिगेशन किया गया तो पता चला कि अस्पताल प्रबंधन को सीसीटीवी खराब होने की जानकारी ही नहीं थी। वे इसका सारा दोष इंजीनियर के मत्थे मढ़ रहे हैं, जबकि चोरों को इस बात की पूरी जानकारी थी कि सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं।
जिला अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल प्रशासन के पीएमओ  को बच्चा चोरी होने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पता चला कि कैमरे बंद हैं। मातृ शिशु वार्ड में गुरुवार रात को तीन गार्ड की ड्यूटी थी। उन तीनों में से एक गार्ड के गायब होने की जानकारी मिली है। अस्पताल से बच्चा चोरी होने की घटना के बाद परिजनों और समाज के लोगों को भारी रोष है। जब जिला अस्पताल के मातृ शिशु वार्ड में लगे कैमरों को खंगाला तो पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड की गैलरी में दो कैमरे लगे हुए मिले। दो कैमरे नीचे की तरफ लगे हुए हैं। एक गेट पर और एक सीढ़ियों के पास मे लगा हुआ था। वार्ड में लगे सारे कैमरे खराब हैं।पीएमओ  डॉ. बीएल मंसूरिया ने कहा कि कैमरे बंद होने की सूचना मुझे आज ही मिली है। कैमरा प्रभारी ने मुझे इस बारे में कभी बताया नहीं। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना की वजह से कैमरों का सामान नहीं आया था। इस वजह से कैमरे सही नहीं हुए। फिर जब सवाल पूछा कि कब से बंद हैं, उन्होंने जवाब दिया कि 10-15 दिन से बंद हो सकते हैं। एक तरफ लॉकडाउन और कोरोना का बहाना बनाते दिखे तो दूसरी तरफ मुझे आज ही सूचना मिलने की बात कह रहे हैं। कुल मिलाकर बयानों में विरोधाभास है। मॉनिटरिंग के सवाल पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।बाड़मेर कलेक्टर लोकबंधु ने कहा प्रारम्भिक जांच में पीएमओ से रिपोर्ट ली है। इसमें एक नर्सिग कर्मी गंगा चाैधरी की लापरवाही सामने आई है। उस नर्सिग कर्मी को सस्पेंड किया गया है। दूसरा कैमरा प्रभारी को हटाया जाएगा। कलेक्टर का कहना है कि मेडिकल प्रिंसिपल ने बताया कि मदरबोर्ड की खराबी की वजह से कैमरा नहीं चल रहे थे। इसमें जिम्मेदारी तय करके कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में पीएमओ से विस्तृत जांच रिपोर्ट ली जाएगी। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि जिले में 6 अलग-अलग टीमें बनाई हैं, जो अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं।
गुरुवार सुबह जब बच्चा नहीं मिला तो नवजात के मां-बाप बेसुध से हो गए। मां अब तक अस्पताल में अचेत सी पड़ी है। इधर, पुलिस और प्रशासन ने कई टीमें लगाई हैं, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। उधर, पिता ने अस्पताल प्रशासन पर ही आरोप लगा दिया है कि इनकी मिलीभगत के बिना ऐसा संभव नहीं है। इस बीच, एक तथ्य यह भी निकल कर आया है कि रात में दो महिलाएं वार्ड में सोने आई थीं। इनका सुबह से पता नहीं चला है। आशंका है कि वही महिलाएं बच्चे को ले गई होंगी। गार्ड और नर्सिंग कर्मियों की लापरवाही भी सामने आ रही है।बच्चा चोरी होने के 10 घंटे से भी ज्यादा समय हो गया है अभी तक पता नहीं लगा है। वहीं, मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मां बेसुध हो गई है। पिता जसराज सिंह और मामा दशरथ सिंह सहित परिजनों को बच्चे की चिंता सता रही है।बाड़मेर के रड़वा निवासी कमला पत्नी जसराज सिंह को 5 जुलाई को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 6 जुलाई की रात को करीब 10 बजे प्रसूता की ऑपरेशन से डिलीवरी की गई थी। प्रसूता कमला ने लड़के को जन्म दिया था। शुक्रवार रात को पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड से मां और बच्चे को पास के ही वार्ड में शिफ्ट किया गया था। वार्ड में मां बेड पर सो रही थी। उसके पास के बेड पर बच्चा और बच्चे का पिता जसराज सिंह सो रहे थे। आज सुबह करीब 5 बजे उठे तो बच्चा बेड पर नहीं था। बच्चा नहीं मिलने पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। तब बाड़मेर DSP आनंद सिंह राजपुरोहित और कोतवाल उगमराज सोनी मौके पर पहुंचे और कमला और परिजनों से जानकारी ली। टीमों का गठन किया गया।...

देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद कई राज्य स्कूल्स खोलने  की तैयारी कर रहे हैं। बिहार और महाराष्ट्र ने इस बारे में आदेश जारी कर दिये हैं। अब राजस्थान में भी स्कूल खोलने की तैयारी है। हालांकि राजस्थान में सरकारी और निजी स्कूलों के बीच इसे लेकर कुछ मतभेद हैं। सरकारी स्कूल्स के लिए राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा  और निजी के लिए स्कूल शिक्षा परिवार की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है।एक ओर राजस्थान सरकार ने अब तक स्कूल्स खोलने को लेकर कुछ तय नहीं किया है। वहीं, 40 हजार से ज्यादा प्राइवेट स्कूल्स के संगठन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिवार  ने इस पर अपना पक्ष साफ कर दिया है। स्कूल्स खोले जाने की तारीख का भी एलान कर दिया है।किसने क्या कहा-शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बीते बुधवार को कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में स्कूल्स रीओपनिंग पर फैसला होना था। लेकिन समय की कमी के कारण इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी। इसके बाद स्कूल शिक्षा परिवार ने कहा है कि 'अगर सरकार स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं भी लेती है, तो भी हम 16 जुलाई से स्कूल खोलेंगे।'स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि 'एक साल से ज्यादा समय से स्कूल बंद रहने और फिजिकल क्लासेज़ न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर बच्चे मुश्किलों से जूझ रहे हैं। इसलिए पैरेंट्स की अनुमति के साथ उन बच्चों की भलाई के लिए हम 16 जुलाई 2021 से स्कूल्स खोलने जा रहे हैं। 50% अटेंडेंस के साथ क्लास 6 से लेकर 12वीं तक की क्लास शुरू की जाएगी। सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाएगा। सरकार चाहे तो हमें गिरफ्तार कर सकती है।'अनिल शर्मा ने कहा कि स्कूल्स ने ऑनलाइन शिक्षा देने की पूरी कोशिश की। लेकिन अधिकांश स्टूडेंट्स के पास अच्छी इंटरनेट स्पीड और डिवाइस नहीं है। इसके कारण वे क्लास अटेंड नहीं कर पाते। इसलिए अब जब कोरोना के मामले कम हैं, तो स्टूडेंट्स के हित में स्कूल्स खोलना जरूरी है।...

अलवर के रामगढ़ में एक गांव मेंकिशोरी के पिता ने रिपोर्ट दी है कि 5 जुलाई को उसकी बेटी का अपहरण 4 युवकों ने कर लिया। किशनगढ़बास ले गए और युवकों ने उसके पास फोन किया। कहा कि तुम्हारी बेटी हमारे पास है। सीधे किशनगढ़बास आ जाओ। शाम 6 बजे के बाद किशोरी का पिता किशनगढ़बास पहुंचा। वहां उसे कोई नहीं मिला। फिर बदमाशों का फोन आया और किशनगढ़बास के ओदरा गांव बुलाया। वहां पहुंचा तो 3 युवकों को ग्रामीणाें ने पहले पकड़ रखा था। इसमें असबी पुत्र आसू, साजिद पुत्र शेर खां निवासी तैसकी नगर भरतपुर, रफीक पुत्र रहमत निवासी ओदरा थे। चौथा मुश्ताक पुत्र कल्लू किशोरी को लेकर पहले ही चला गया था। काफी भीड़ होने के कारण कुछ लोगों ने इनको वहां से छोड़ दिया।पानी भरने जाते समय 16 साल की किशोरी का 4 युवकों ने अपहरण कर लिया। कार में रामगढ़ से करीब 60-70 किलोमीटर दूर किशनगढ़बास ले गए। वहां किशोरी के साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद युवक उसके परिजनों को धमकी देते रहे। परिजनों ने 3 दिन बाद थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दी है कि 5 जुलाई को उसकी बेटी का अपहरण 4 युवकों ने कर लिया। किशनगढ़बास ले गए और युवकों ने उसके पास फोन किया। कहा कि तुम्हारी बेटी हमारे पास है। सीधे किशनगढ़बास आ जाओ। शाम 6 बजे के बाद किशोरी का पिता किशनगढ़बास पहुंचा। वहां उसे कोई नहीं मिला। फिर बदमाशों का फोन आया और किशनगढ़बास के ओदरा गांव बुलाया। वहां पहुंचा तो 3 युवकों को ग्रामीणाें ने पहले पकड़ रखा था। इसमें असबी पुत्र आसू, साजिद पुत्र शेर खां निवासी तैसकी नगर भरतपुर, रफीक पुत्र रहमत निवासी ओदरा थे। चौथा मुश्ताक पुत्र कल्लू किशोरी को लेकर पहले ही चला गया था। काफी भीड़ होने के कारण कुछ लोगों ने इनको वहां से छोड़ दिया।बदमाशों का फिर फोन आया और बोले कि लड़की को हमने थाने भेज दिया है। वहां पुलिस को यह बताना है कि लड़की अपनी मां से लड़कर घर से चली गई थी। इसके अलावा कुछ भी जानकारी दी तो लड़की सहित परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद लड़की का पिता थाने पहुंचा। वहां उसकी बेटी बहुत डरी हुई थी। उसने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब साढ़े चार बजे पानी भरने घर से बाहर गई थी। रास्ते में इन चारों युवकों ने उसका अपहरण किया। इसके बाद वे उसे किशनगढ़बास के सुनसान इलाके में ले गए। चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।...

भीलवाड़ा में अंधविश्वास के चलते मासूम बच्ची की जान पर बन आई। महज 5 महीने की बच्ची की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए मां-बाप ने ही गर्म लोहे के सरियों से दाग दिया। इस अमानवीय यातना से मासूम की सांसें भी उखड़ने लगीं। इस वजह से गुरुवार को उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में लाया गया। यहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। बच्ची की हालत देखकर डॉक्टर भी परिजनों पर भड़क उठे। डॉक्टरों ने अभी उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई है।बताया जा रहा है कि मांडल क्षेत्र के लूहारिया गांव में रमेश बागरिया और उसकी पत्नी लहरी एक कच्चे मकान में रहते हैं। यह दोनों झाड़ू बनाने का काम करते हैं। इनके 5 माह की बेटी लीला है। लीला की तबीयत पिछले 1 माह से खराब थी। इसके चलते बच्ची को बुखार आता रहता था। पेट में भी दर्द रहता था। इसके चलते रमेश व लहरी ने गर्म सरिए के 2 डाम लीला के पेट पर लगा दिए। इस डाम को लगाने के बाद मासूम लीला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। लीला को फिलहाल भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के मातृ शिशु स्वास्थ्य भवन में वेंटिलेटर पर रखा हुआ है। इधर, डाम लगी इस मासूम की उखड़ती सांसों को देख हर किसी का दिल दहल गया।मासूम बच्ची के शरीर पर डाम उसकी मां लहरी ने ही लगाया था। गर्म सरिए को दो बार गर्म किया गया और उसके बाद मासूम लीला के पेट पर उसे चिपका दिया गया। इससे लीला के पेट की चमड़ी जल गई। लीला की मां ने बताया कि इस तरह का उपचार उनके परिवार में पुरखों के समय से चलता आ रहा है।लीला की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसका परिवार अब उसकी चिंता तो कर रहा है। डाम को लेकर अभी भी उसका परिवार पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहा है। अस्पताल में मासूम लीला के पास उसका मामा सुखदेव भी मौजूद था। सुखदेव ने बताया कि उसके परिवार में पेट पर डाम लगाने की परंपरा लंबे समय से है। सुखदेव ने अपना पेट भी दिखाया जहां उसे डाम लगा था।अंधविश्वास में डाम लगाने की परंपरा नई नहीं है। राजस्थान के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार बच्चों के शरीर को गर्म सरिए से दागने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इन डाम को लगाने से कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है। जिनमें ज्यादातर मासूम बच्चे शामिल हैं।...

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रित परिवारजन को जल्द से जल्द अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने के लिए संवेदनशील फैसला किया है. अब राज्य में मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रित सदस्य को त्वरित प्रभाव से अनुकम्पा नियुक्ति देने के लिए प्रत्येक विभाग में राज्य नोडल अधिकारी एवं केस प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. कार्मिक विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर दिया है.परिपत्र के मुताबिक राज्य कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके आश्रित को नियुक्ति देने के लिए प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के लिए प्रत्येक विभाग में एक नोडल अधिकारी बनाया जाएगा, जो सामान्यतः विभागाध्यक्ष कार्यालय में पदस्थापित वरिष्ठ अधिकारी होगा. इसी प्रकार मृतक आश्रित नियुक्ति के प्रत्येक प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही के लिए एक कर्मचारी को केस प्रभारी नियुक्त किया जाएगा. केस प्रभारी उसी कार्यालय का कर्मचारी होगा, जिसमें मृतक कर्मचारी पदस्थापित था. राज्य नोडल अधिकारी एवं केस प्रभारी विभाग एवं कार्यालयाध्यक्ष स्तर पर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेंगे. राज्य नोडल अधिकारी को विभाग के अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित समस्त प्रकरणों का ब्यौरा संधारित करने के साथ ही किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर शीघ्र केस प्रभारी नियुक्त करवाना होगा. कार्यालयाध्यक्ष एवं केस प्रभारी के माध्यम से उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि मृतक कर्मचारी के परिवारजन को अनुकम्पा नियुक्ति नियमों एवं आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी हो और पात्र आश्रित द्वारा निर्धारित अवधि में अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन कर दिया जाए.परिपत्र के मुताबिक राज्य नोडल अधिकारी को अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन के साथ लगाए जाने वाले विभागाध्यक्ष के स्तर पर जारी आदेश या प्रमाण-पत्र तथा अन्य दस्तावेज तैयार करवाने होंगे. साथ ही आवेदन की संपूर्ण जांच कर उसमें कोई कमी पाए जाने पर केस प्रभारी के सहयोग से 30 दिन में उस कमी को पूरा करना होगा तथा कार्मिक विभाग से कोई मार्गदर्शन या अनुमति आवश्यक होने पर उसके लिए समन्वय भी करना होगा. आवेदन प्राप्त होने के बाद उसका सक्षम स्तर से अनुमोदन करवाकर 45 दिन में नियुक्ति आदेश जारी करवाना और अवधिपार आवेदन पत्रों के संबंध में कार्मिक विभाग से समन्वय कर शीघ्र अनुमति एवं शिथिलन प्राप्त करने की जिम्मेदारी भी राज्य नोडल अधिकारी की होगी....

जयपुर। राजस्थान सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 3 से 5 साल की सेवा पूरी करने वाले अनुबंधित कर्मियों को एकबारगी बोनस देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने मिशन (एनएचएम) में 31 मार्च, 2021 को 3 से 5 वर्ष की सेवाएं पूरी करने वाले अनुबंधित कर्मियों को एकबारगी लॉयल्टी, बोनस तथा अनुभव आधारित बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह लाभ एनएचएम के उन अनुबंधित कर्मियों को देय नहीं होगा, जो 31 मार्च, 2017 की पात्रता के आधार पर पहले ही यह लाभ ले चुके हैं।इसके तहत 31 मार्च, 2021 को 3 वर्ष की सेवाएं पूर्ण करने वाले एनएचएम के अनुबंधित कर्मियों को 10 प्रतिशत की दर से तथा इस तिथि को 5 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मियों को 15 प्रतिशत की दर से 1 अप्रैल, 2021 से एकबारगी लॉयल्टी बोनस अथवा अनुभव आधारित बोनस का लाभ दियाप्रस्ताव के अनुसार पूर्व में 31 मार्च, 2017 की पात्रता के आधार पर जिन अनुबंधित कर्मियों को 3 वर्ष के अनुभव पर 10 प्रतिशत की दर से बोनस का भुगतान कर दिया गया था, उनकी यदि 5 वर्ष की सेवा 31 मार्च, 2017 के बाद पूर्ण हो गई है तो उन्हें भी 5 प्रतिशत की अंतर राशि का भुगतान किया जाएगा। इस प्रस्ताव के क्रियान्वयन पर 987.62 लाख रुपए का वित्तीय भार वहन किया जाएगा।...

अलवर जिले के मालाखेड़ा में खेत में काम कर रही महिला से बलात्कार करने का आरोपी चार महीने बाद पुलिस के हत्थे चढ़ है। पुलिस ने आरोपी मौसम उर्फ बर्रा पुत्र झडमल निवासी रूपबास कल्यापणुरा को गिरफ्तार कर लिया है।मालाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी को एक महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि खेत पर काम करते समय मौसम उर्फ बर्रा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद किसी को शिकायत करने पर मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद से ही मौसम फरार हो गया था। पुलिस उसे तलाश में लगी थी। एसपी के निर्देशन में अलवर में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान आरोपी पकड़ा गया है। मालाखेड़ा थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस आरोपी से दूसरे मामलों को लेकर भी पूछताछ में लगी है।अलवर के खैरथल में एक दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसके परिजन बुधवार को अलवर एसपी से आकर मिले हैं। पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार किया है. बुधवार यानी आज कुल 43 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें से राजस्थान को भी जगह दी गई है. राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव केंद्रीय मंत्री बनेंगे. मोदी कैबिनेट के विस्तार में फिलहाल राजस्थान  के सांसदों में से केवल एक को ही मंत्री बनने का मौका मिला है. अजमेर से संबंध रखने वाले भूपेंद्र यादव दूसरी बार राजस्थान से राज्यसभा सांसद हैं. केंद्र में भूपेंद्र यादव के मंत्री बनने के बाद अब राजस्थान से चार मंत्री हो गए हैं.अजमेर से संबंध रखने वाले भूपेंद्र यादव दूसरी बार राजस्थान से राज्यसभा सांसद बने है. ऐसे में भूपेंद्र यादव अमित शाह के नजदीकी हैं. अमित शाह की चुनाव मैनेजमेंट की कोर टीम का हिस्सा रहे हैं. यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में भूपेंद्र यादव चुनाव मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. भूपेंद्र यादव ने 2013 के विधानसभा चुनावों से पहले वसुंधरा राजे के नेतृत्व में निकाली गई सुराज संकल्प यात्रा के संयोजक थे. यादव ने ही सुराज संकल्प यात्रा का पूरा मैनेजमेंट संभाला था. यूपी विधानसभा चुनावों के हिसाब से जातीय समीकरण साधने का मैसेज देने की दिशा में भी यादव को केंद्र में मंत्री बनाने के पीछे एक कारण बताया जा रहा है.
अजमेर में पले-बढ़े यादव:-30 जून 1969 को जन्मे डॉ. भूपेंद्र यादव का अजमेर सहित राजस्थान से गहरा नाता है. भूपेंद्र ने अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की. साल 2000 में उन्हें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महासचिव नियुक्त किया गया. साल 2010 में भाजपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया. साल 2012 में वे पहली बार राजस्थान से राज्यसभा सांसद बने. साल 2018 में उन्हें दोबारा राज्यसभा सांसद बनाया गया. यादव का कुंदन नगर में आवास हैं....

भारत में बेटियों को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने के लिए पिछले कई वर्षों में अलग-अलग सरकारों ने अनेकों प्रयास किए हैं. देश की बेटियों को अच्छी शिक्षा मिले वह भी लड़कों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले इसके लिए सरकारों के प्रयास काफी सफल हुए हैं. लिहाजा आज लड़कियां देश के सर्वोच्च पदों पर काम कर रही हैं. ऐसे में देश में चल रही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं मुहिम को लेकर राजस्थान सरकार गंभीर है और लगातार प्रशासन भी बे​टीयों को बचाने और पढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी मुहिम को प्रोत्साहित करने के लिए PCPNDT की मुखबिर योजना में राशि को बढ़ाया है.
अब 3,00,000 रुपये मिलेगी प्रोत्साहन राशि:-राजस्थान में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना में पीसीपीएनडीटी की मुखबिर योजना मे पहले जहां मुखबिर को सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में ढ़ाई लाख रुपये मिलते थे उन्हे अब सरकार तीन लाख रुपये देगी. राजस्थान सरकार इस मुहिम को और अच्छा बनाने और मुखबिरों में विश्वास पैदा करने के लिए कर रही है. इसको लेकर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघू शर्मा के निर्देशों पर आदेश जारी कर दिए है. प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए है. आदेशों में बताया गया है कि ये दिशा निर्देश वित्तीय वर्ष 2021-22 से प्रभावी होंगे ...

जिले से गुजर रहे जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग स्थित कोलवा गांव के रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन को फाटक नहीं खोलना उस वक्त भारी पड़ गया, जब एक प्रसूता के परिजनों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। काफी देर तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस दौरान फाटक पर बड़ी तादाद में तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई।दरअसल हुआ यूं कि सोमवार शाम को कुछ लोग एंबुलेंस से एक प्रसूता को कोलवा अस्पताल लेकर जा रहे थे। इस दौरान फाटक बंद मिला। काफी देर इंतजार करने के बाद भी फाटक नहीं खुलने पर एंबुलेंस में मौजूद लोगों ने गेटमैन को अपनी परेशानी बताते हुए फाटक खोलने की गुहार लगाई। करीब 2 घंटे तक प्रसूता की एंबुलेंस के लिए रेलवे फाटक नहीं खुलने से गर्भवती के साथ आए परिजन आक्रोशित हो गए।इस दौरान सबसे पहले एक महिला ने गेटमैन पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया। जहां दोनों में आपस में हुई कहासुनी देखते ही देखते लात-घूंसों में बदल गई। महिला ने गेटमैन की धुनाई शुरू कर दी। वहीं महिला के साथ आए दो युवकों ने भी गेटमैन को जमकर पीटा। इस दौरान गेटमैन को सैकड़ों की संख्या में थप्पड़ और घूंसे व जमकर ठोकर मारी गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी गेटमैन पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान के अधिकांश जिलों में सोमवार को वैक्सीन नहीं लगेगी. राज्य सरकार का कहना है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों मेंजिलों में सोमवार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन का काम बंद रहेगा.राजस्थान के 33 में से 12 जिलों में पिछले 24 घंटे में एक भी कोविड-19 का मामला सामने नहीं आया. इन जिलों में जैसलमेर, जालौर, प्रतापगढ़ और भरतपुर शामिल हैं. हालांकि इसी दौरान (रविवार) प्रदेश में कोविड से 4 मौतों का आंकड़ा प्रदेश के चिकित्सा विभाग द्वारा दिया हालांकि इसी दौरान (रविवार) प्रदेश में कोविड से 4 मौतों का आंकड़ा प्रदेश के चिकित्सा विभाग द्वारा दिया गया है.राजस्थान में कोरोना का कहर हुआ कम -राजस्थान के चिकित्सा विभाग के द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में पूरे प्रदेश में कुल 162 नए कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. जिनमें से 20 मामले प्रदेश की राजधानी जयपुर से हैं. कुल 264 कोरोना मरीज इस दौरान रिकवर भी हुए.राजस्थान में कोरोनावायरस के कुल एक्टिव मामले गिरकर 1733 रह गए हैं. अब तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 8915 लोगों की मौत कोविड की वजह से हो चुकी है.राजस्थान राजस्थान में वैक्सीन की कमी -इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान के अधिकांश जिलों में सोमवार  वैक्सीन नहीं लगेगी. राज्य सरकार का कहना है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन का काम बंद रहेगा.मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि  कि राजस्थान के अधिकांश जिलों में सोमवार को वैक्सीन नहीं लगेगी. राज्य सरकार का कहना है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन का काम बंद रहेगा.मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान को केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन की कम सप्लाई के कारण प्रदेश में बार-बार वैक्सीन की कमी हो रही है. इसी कारण कल अधिक.वैक्सीनेशन का काम बंद रहेगा. गहलोत ने मांग की है कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश को वैक्सीन सप्लाई बढ़ाएं ताकि बार-बार वैक्सीनेशन का काम ना रुके.रहेगा. गहलोत ने मांग की है कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश को वैक्सीन सप्लाई बढ़ाएं ताकि बार-बार वैक्सीनेशन का काम ना रुके.
सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्रीप्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए जल्द से जल्द 100% टीकाकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य हासिल करन जरूरी है. इसलिए मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से इस मामले में हस्तक्षेप करने और राज्यों को टीकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देने का आग्रह करता हूi कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद से लोगों में वैक्सीनेशन के लिए रुझान बढ़ा है। यही कारण है कि हर सेंटर पर लोग घंटों तक लाइन में खड़े होकर वैक्सीन लगवाने का इंतजार करते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों को वैक्सीन सेंटर से निराश होकर लौटना पड़ रहा है। यह क्रम आज और कल भी बरकरार रहेगा। राजस्थान में आज और कल दो दिन वैक्सीनेशन नहीं होगा। केन्द्र सरकार से आज जो वैक्सीन की खेप आनी थी, उसके देर शाम तक आने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो सोमवार को भी प्रदेश में केवल 70 हजार वैक्सीन ही बची थी, जिसमें से अलग-अलग जिलों में करीब 35 हजार डोज सोमवार को ही लगा दी थी। स्टेट स्टोरेज सेंटर जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में आज एक भी डोज उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आज वैक्सीनेशन नहीं होगा। साथ ही 7 जुलाई को भी राज्य में वैक्सीनेशन होने की उम्मीद कम है। राजस्थान में टीकाकरण अभियान के परियोजना निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि आज हमें केन्द्र सरकार से वैक्सीन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक हमारे पास वैक्सीन अलॉटमेंट की सूचना नहीं आई है। ऐसे में आज भी जयपुर में वैक्सीन आने की उम्मीद कम ही लग रही है।...

राजस्थान सरकार ने मंगलवार को तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया हैं. लंबे वक्त से जनप्रतिनिधियों की तबादलों को ​लेकर बड़ी डिमांड थी. तो अब राज्य सरकार ने जनप्रतिनिधियों की सुनी ली हैं. जानकारी के मुताबिक कैबिनेट विस्तार या राजनीतिक नियुक्ति अभी नहीं हो रही है, तो कम से कम तबादलों पर प्रतिबंध को हटाया जाए. 30 सितंबर 2019 से लगाया प्रतिबंध अब हटाया :-इस वजह से 30 सितंबर 2019 से लगाया प्रतिबंध अब हटाया गया है. 1 साल 9 माह 13 दिन बाद तबादलों से प्रतिबंध हटा गया हैं. सारे निगमों या मंडलों या स्वायत्तशासी संस्थाओं पर यह आदेश लागू होगा. संबंधित विभाग की वेबसाइट या पोर्टल पर ऑनलाइन ही आवेदन लिए जा सकेंगे. आवेदक तबादले के आवेदन के लिए कार्यालय पर व्यक्तिगत रूप से नहीं आएगा. न ही कोई विभाग कागजी आवेदन पत्र पर विचार करेगा. 14 जुलाई से 14 अगस्त तक तबादलों से प्रतिबंध हटा गया है. 1 महीने के लिए बड़ी छूट दी हैं.पिछली बार तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादले के लिए छूट नहीं दी थी, लेकिन इस बार आदेश में सारे सरकारी विभागों में छूट दिए जाने के लिए लिखा हैं. ऐसे में यही समझा जा रहा कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले हो सकेंगे....

जयपुर के जयपुरिया अस्पताल में बुधवार से सामान्य मरीजों का भी इलाज हो सकेगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से अस्पताल में कोविड और ब्लैक फंगस मरीजों के अलावा सामान्य बीमारियों से परेशान मरीजों का भी इलाज होगा। साथ ही मरीजों की भर्ती करके उनके ऑपरेशन या इलाज की सुविधा भी शुरू होगी।
जयपुर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना केस कम होने के कारण यह सेवाएं शुरू की है। जयपुरिया अस्पताल अभी कोरोना और ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं पिछले सप्ताह यहां लोगों के लिए ओपीडी भी शुरू की थी। आईपीडी की सुविधा अब बुधवार से शुरू होगी। जयपुरिया अस्पताल के शुरू होने से मालवीय नगर, मानसरोवर, प्रताप नगर, जगतपुरा, गोपालपुरा, बजाज नगर, टोंक फाटक क्षेत्र में बसी कॉलोनियों के लोगों को फायदा होगा, क्योंकि इस अस्पताल की दूरी इस क्षेत्र के नजदीक है। वहीं इस अस्पताल के शुरू होने से अब लोगों को छोटे-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा।
सवाई मानसिंह अस्पताल का लोड होगा कम-जब से कोरोना के केस कम हुए है तब से जयपुर सहित प्रदेश के दूसरे शहरों से अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज सवाई मानसिंह अस्पताल आने लगे है। यहां हर रोज लगभग 2 से ढाई हजार लोग ओपीडी में दिखाने आ रहे है। वहीं अस्पताल में आज की दिन 2 हजार से ज्यादा मरीज भर्ती है। जयपुरिया अस्पताल के शुरू होने से सवाई मानसिंह अस्पताल का लोड कुछ कम होगा। जयपुरिया में अभी जनरल सर्जरी, जनरल मेडीसन, ईएनटी आदि सुविधाएं है।दूसरी लहर में बनाया था डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर-इस अस्पताल को अप्रैल में जब कोरोना की दूसरी लहर आई थी तब डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाया था। तब यहां 300 से ज्यादा बेड्स लगाकर कोविड मरीजों का इलाज किया था। इसके बाद अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज और सर्जरी शुरू की थी। इसके कारण इसमें जनरल मरीजों के लिए सेवाएं बंद कर दी थी।...

राजस्थान में कोरोना काल में भारतीय खाद्य निगम ने न्यूनतम समर्थन मूल्य गेहूं खरीद के तमाम रिकॉर्ड तोड दिए.राजस्थान को 22 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला था, जिसको पार करते हुए 23.40 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद कर खाद्य निगम में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.राजस्थान के इतिहास में अब तक एक सीजन में इतनी मात्रा में गेहूं की खरीद कभी नहीं हुई.जिसका श्रेणी FCI जीएम (राजस्थान) संजीव भास्कर ने टीम राजस्थान को दिया है.  बातचीत में कोरोना के कटू अनुभव साझा किए, साथ ही बताया कि किस तरह उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.2.27 लाख किसानों को 4500 करोड़ का भुगतान !:
-तय लक्ष्य से अधिक गेहूं खरीदकर एफसीआई ने बनाया रिकॉर्ड,-राजस्थान समेत देशभर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की बढ़ी खरीद,  इस बार मिला था 22 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य--इसके मुकाबले राजस्थान में हुई रिकार्ड 23.40 लाख मेट्रिक टन की खरीद, खरीद में 2.27लाख किसान लाभान्वित
-इस किसानों के खाते में डाली जा चुकी है 4500 करोड़ रुपए की राशिकोविड में आठ ने गंवाई जान, लेकिन बदस्तूर जारी रखा काम:-FCIजीएम (राजस्थान)  साझा किए कटू अनुभव-बताया कि कोरोना में गेहूं खरीद प्रक्रिया काफी चुनौतिपूर्ण रही,-इस दरमियान 8 कार्मिकों को जान गंवाई पड़ी, जबकि कई पीडित हुए
-इन सभी जान गंवाने वाले कार्मिकों के परिजनों को दिया गया बीमा क्लेम,-लेकिन टीम राजस्थान ने इस संकट के दौरान भी जारी रखा काम-एफसीआई समेत हर एजेंसी ने बखूबी निभाई अपनी जिम्मेदारी-नतीजन, राजस्थान ने 23.40 लाख मेट्रिक टन का बनाया रिकॉर्डFCIजीएम (राजस्थान)-भास्कर ने बताया कि, योजना के तहत नियमित जारी हो रहा है खाद्यान्न-खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आवंटित खाद्यान्न के अलावा दिया जा रहा खाद्यान्न,-5 किलो प्रति व्यक्ति प्रतिमाह अतिरिक्त जारी हो रहा खाद्यान्न-योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत मई-जून में 4.18 लाख मेट्रिक टन आंवटन,-सरकार को जारी इस गेहूं का अनुमानित मूल्य है 1045 करोड़ रुपए-भारत सरकार ने इस योजना के चौथे चरण की भी घोषणा की है-इसे आगामी पांच माह यानी नवम्बर तक के लिए बढ़ाया गया है...

अलवर जिले के बहरोड़ के विधायक बलजीत यादव सोमवार दोपहर एसडीएम ऑफिस का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। विधायक ढाई घंटे तक बैठे रहे। उसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम के आने के बाद विधायक ने कहा कि आने शराब पीकर रखी है। स्मैल आ रही है। इसके तुरंत बाद विधायक ने कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को फोन लगा दिया। कहा- कि आपके एसडीओ ने शराब पी रखी है। आप आ जाओ। इतना कतने के बाद एसडीएम संतोष मीणा ने भी जवाब दे दिया कि अब तो कलेक्टर साहब आकर ही जांच कराएंगे।असल में विधायक बलजीत यादव एसडीएम ऑफिस का औचक निरीक्षण करने गए थे। आमनज की शिकायत थी कि उनका कार्यालय हमेशा बंद ही मिलता है। यह देखने विधायक बलजीत भी पहुंच गए। वहां देखा तो सच में कार्यालय पर ताला लटका हुआ था।फिर विधायक ढाई घंटे तक बैठे रहे-इसके बाद विधायक एसडीएम ऑफिस के बाहर करीब ढाई घंटे तक बैठे रहे। ढाई घंटे बाद एसडीएम संतोष मीणा वहां पहुंचे। कुछ देर बातचीत करने के बाद विधायक ने कहा स्मैल आ रही है। आपने शराब पी रखी है। एसडीएम ने जवाब दिया जांच करा लो।एसडीएम को जाने नहीं दिया-दोनेां की बातचीत के बीच में एक बार एसडीएम मोबाइल पर बात करते हुए खड़े होने लगे। बीच में ही विधायक ने टोक दिया। शराब पी रखी है। जाने नहीं दूंगा। इसके बाद वापस एसडीएम बैठ गए। उसके बाद कलेक्टर का एसडीएम के पास भी फोन आ चुका था। फिर दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली। आखिर में यह सामने आया कि दोनों के बीच लम्बे समय से बातचीत नहीं हो रही थी। इस कारण विधायक औचक निरीक्षण करने गए थे। विधायक ने यह भी कहा था कि जमीन अवाप्ति का किसानों को मुआवजा देने में विलम्ब किया जा रहा है। जिसके लिए एसडीएम से कारण भी पूछा। इसके बाद विधायक ने अलग से जानकारी दी। तब शराब पीने जैसी बात का जिक्र नहीं किया।...

नागौर जिले के गुढ़ा भगवानदास इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां प्यार में पागल युवक ने नाबालिग लड़की की चाकू मारकर ह्त्या कर दी और खुद पर भी चाकू से वार कर लिए, इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. युवक का पागलपन यहीं नहीं रुका, उसने हत्या के बाद शनिवार रात 12.30 बजे फेसबुक पर वीडियो अपलोड किया और बताया कि वो लड़की के प्यार में पागल था और दोनों की नाकाम हो रही लव स्टोरी को अमर करना चाहता था.घटना की जानकारी मिलने पर पांचोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची ,शव को नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है, जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. मगर मृतका के परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए हैं और जनरल अस्पताल की मोर्चरी के बाद धरने पर बैठ गए हैं . घटना के बाद से हत्या का आरोपी विनोद वाल्मीकि मौके से फरार हो गया है.पांचौड़ी पुलिस आरोपी की तलाश में दबिशें दे रही है. आपको बता दें की वारदात के बाद फरार आरोपी विनोद वाल्मीकि ने शनिवार रात करीब 12.30 बजे फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कर कहा कि गुढ़ा भगवानदास में अभी उसके हाथों चाकूबाजी की घटना की गई है. उसने अपने आप को प्यार में पागल बताया और कहा कि चाकू के चार वार उसे भी लगे हैं और वो भी घायल है. लड़की को भी चाकू के दो वार लगे हैं. इस घटना में लड़की और उसके परिजनों का कुछ लेना देना नहीं है. वीडियो में प्रेमी युवक बोल रहा है कि उसका और लड़की का मिलन असंभव हो रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. अब अगर लड़की नहीं बची तो वो भी मर जाएगा. दोनों ने मिलकर अपने प्यार को अमर करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. परिजनों का कहना है कि वह धरने पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक आरोपी विनोद की गिरफ्तारी नहीं हो जाती और उसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराने दिया जाएगा....

नए सत्र में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कंप्यूटर अनुदेशक मिलेंगे। स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए सरकार ने अलग से कैडर निर्धारित किया है, इसके तहत अब ठेके पर नहीं बल्कि संविदा पर कंप्यूटर अनुदेशकों को लगाया जाएगा।संभावना जताई जा रही है कि कंप्यूटर कैडर भर्ती होने के कारण संविदा पर होने के बावजूद कंप्यूटर अनुदेशकों को हटाया नहीं जा सकेगा। यह अनुदेशक शुरुआत में संविदा पर रहेंगे और कंप्यूटर शिक्षक का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए ही होगा।प्रतियोगिता परीक्षा के सिलेबस को लेकर निदेशालय ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद प्रतियोगी परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया जाएगा। कंप्यूटर शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा की पात्रता सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के समान होगी। दरअसल विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बजट घोषणा पत्र में कंप्यूटर शिक्षक कैडर के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है।स्वीकृत प्रस्ताव के मुताबिक शिक्षा विभाग में 9862 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक व 591 वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पद सृजित होंगे। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान, योग्यता सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के समकक्ष तथा वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान व योग्यता सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक प्रोग्रामर के समकक्ष होगी। राज्य सरकार ने केंद्र के सहयोग से सूचना और संचार प्रौद्योगिकी आईटी योजना में राज्य के 10070 स्कूलों में कंप्यूटर लैब स्थापित कर रखी है।कंप्यूटर वर्तमान समय में व कोरोना काल को देखते हुए कंप्यूटर अनुदेशकों की महती आवश्यकता है। वर्तमान का युग कंप्यूटर का युग माना जाता है। सरकार को चाहिए कि पूर्व में स्कूलों में लगे हुए कंप्यूटर शिक्षा दे रहे योग्यताधारी अभ्यर्थियों को भर्ती में प्राथमिकता देकर समायोजित किया जाए ताकि सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों से पिछड़े नहीं तथा ऑनलाइन क्लासेज सुचारू रूप से चलती रहे।-लक्ष्मण पुरी गोस्वामी, जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ बाड़मेर।
कंप्यूटर शिक्षक की भर्ती प्रतियोगी परीक्षा के जरिए होगी। इसके लिए सिलेबस का प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जा चुके हैं।-सौरभ स्वामी, निदेशक,माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर।...

सीमा सुरक्षा बल (BSF) की पहल से 28 साल बाद राजस्थान में पाकिस्तान की बॉर्डर की तारबंदी और जीरो पॉइंट के बीच फंसी लाखों बीघा जमीन पर अब दोबारा किसानों का हक होगा। 1992 में शुरू हुई तारबंदी के बाद किसानों की जमीन जीरो पॉइंट और तारबंदी के बीच चली गई थी। अब BSF ने किसानों को उनकी खातेदारी जमीन पर खेती के लिए छूट दे दी है। BSF ने किसानों को आईडी कार्ड जारी किए हैं, इन्हें दिखाकर वे खेती के लिए जा सकेंगे।बॉर्डर की जमीन पर खेती करने वाले किसान फसलों की सिंचाई के लिए सिर्फ बारिश पर निर्भर नहीं होंगे, बल्कि खेतों तक पानी की पाइपलाइन भी ले जा सकेंगे। किसान दिन के समय ही खेती के लिए जा सकेंगे। पंजाब की तर्ज पर अब चौहटन के जाटों का बेरा, सारला इलाके में किसानों को खेती के लिए गेट खोलने की छूट दी है। किसानों को BSF अलग से पास भी जारी करेगी। सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील इस इलाके में खेती के दौरान BSF की कड़ी निगरानी रहेगी।1992 में भारत-पाक बॉर्डर पर तारबंदी हुई-1992 में भारत-पाक बॉर्डर पर तारबंदी की गई थी। भारत ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर 100 मीटर अंदर तारबंदी की थी, लेकिन किसानों को तारबंदी के नीचे आई महज 4 मीटर जमीन का मुआवजा मिला था। बाकी जमीन 28 साल से किसानों की खातेदारी में दर्ज है, लेकिन वे आज तक यहां खेती के लिए नहीं जा सके। BSF डीआईजी विनीत कुमार ने कुछ दिन पहले सारला इलाके में किसानों के साथ बैठक की थी और खेती के लिए तारबंदी के उस पार जाने के लिए आवेदन करने को कहा था।बॉर्डर पर तारबंदी के पार खेती करने की शर्तें:-1. खेती के लिए आवेदन कर पास लेने होंगे,जिन किसानों की जमीन तारबंदी और जीरो पॉइंट के बीच आती है। उन किसानों को BSF पास जारी करेगा। इसके लिए किसानों को अपनी जमाबंदी और फोटो आईडी के साथ BSF की संबंधित चौकियों पर आवेदन करना होगा। BSF जांच पड़ताल के बाद फोटो आईडी वाले पास जारी करेगी।2. जिनके ट्यूबवेल हैं, वे पाइप से सिंचाई करेंगे,जिन किसानों के पास बॉर्डर तारबंदी से पहले ट्यूबवेल हैं और वे फसलों की सिंचाई करना चाहते हैं तो पाइपलाइन बिछाने की इजाजत होगी। किसान खेतों के चारों ओर 4 फीट तक जाली भी लगा सकेंगे, ताकि फसल को नुकसान न हो। इस तरह पहली बार किसान खेती के लिए तारबंदी के पार जाएंगे।3. सुबह 9 बजे एंट्री, शाम 5 बजे आउट-BSF के जारी पास देखकर सुबह 9 बजे एंट्री दी जाएगी। शाम 5 बजे कड़ी जांच-पड़ताल होगी और उसके बाद वापसी होगी। 8 घंटे बॉर्डर तारबंदी पार खेती के लिए छूट रहेगी। BSF महिलाओं के लिए हर एक पोस्ट पर रूम तैयार किए गए हैं। महिला किसानों की महिला जवान चेकिंग करेंगी।तारबंदी के पीछे 100 मीटर जमीन चली गई-साल 1992-93 में तारबंदी और जीरो पॉइंट के बीच 100 मीटर जमीन गई थी। इनमें तहसील शिव की 76.81 किमी. जमीन के लिए 2 लाख 85 हजार 450 रुपए, रामसर की 34.15 किमी. जमीन के लिए 2 लाख 25 हजार 265 रुपए और चौहटन की 114.211 किमी. जमीन के लिए 17 लाख 22 हजार 725 रुपए मुआवजा दिया गया।किसानों का दर्द- 80% जमीन तारबंदी-जीरो पॉइंट के बीच-बॉर्डर तारबंदी और जीरो लाइन के बीच किसानों की करीब 11,468 बीघा जमीन फंसी हुई है। 28 साल से इस जमीन का न तो मुआवजा मिला है, न ही किसान इस जमीन पर खेती कर पाए हैं, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में यह जमीन किसानों की खातेदारी है। ऐसे में किसान उनकी जमीन का हक लेने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से लेकर हाईकोर्ट तक गए। 2013 में हाईकोर्ट ने किसानों के हक में फैसला करते हुए किसानों को जमीन या मुआवजा देने का निर्देश दिया, लेकिन अब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल पाया।खेती के लिए जाटों का बेरा पर नया गेट तैयार-15 जून 2020 को गृह मंत्रालय ने एक आदेश दिया कि तारबंदी के गेट नं. 97 व 98 के बीच एक नया गेट बनाया जाए। अब गेट तैयार कर दिया गया है। गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन प्रभाग ने 27 सितंबर 2019 को जवाब देते हुए कहा था कि जमीन पर किसानों का ही हक है।28 साल बाद ये किसान अपनी जमीन पर कदम रखेंगे-बॉर्डर तारबंदी पर हर 4-5 किमी. पर एक गेट है। जब किसानों के लिए ये गेट खुलेंगे तो 28 साल बाद तारबंदी के पार की जमीन पर किसान कदम रख सकेंगे। बॉर्डर के नजदीक काफी कम गहराई पर मीठा पानी भी है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर किसानों को उनकी जमीन का हक दिया जा रहा है।डीआईजी बोले - किसानों को खेती करने के लिए गेट खोलेंगे​​​​​​​बाड़मेर के किसान जीरो पॉइंट पर खेती के लिए डिमांड कर रहे थे। किसानों के साथ मीटिंग की है। अब तारबंदी और जीरो पॉइंट के बीच किसान खेती के लिए जा सकेंगे।...

पहली पत्नी की मौत के बाद 2 मासूम बच्चों को मां का प्यार मिल सके, इसके लिए रिटायर्ड फौजी ने परिवार के कहने पर दूसरी शादी कर ली। इसमें उसके 3 लाख रुपए भी खर्च हो गए। शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन लुटेरी बन गई। वह अपने पति की गैर मौजूदगी में घर पर अकेले 14 वर्षीय बेटी और 11 वर्षीय बेटे को बेरहमी से पीटा। इसके बाद दुल्हन मौका पाकर घर में रखा जेवर समेटकर भाग निकली। गहने की कीमत करीब 5 लाख बताई जा रही है। घटना के बाद पति ने जयपुर के हरमाड़ा थाने में शनिवार देर रात को केस दर्ज कराया है। शादी इसी साल 30 अप्रैल को एक होटल में हुई थी। लेकिन दुल्हन रेखा तीसरे दिन पहली पत्नी के गहने लेकर भाग गई। रामदयाल ने अपने स्तर पर उसे वापस लाने कोशिश की। अब थक हार कर मुकदमा दर्ज करवाया।जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पत्नी की पिछले साल मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों बच्चों की जिम्मेदारी पिता और बुजुर्ग दादा-दादी पर आ गई। पत्नी की मौत के बाद रिटायर्ड फौजी रामदयाल जाट से परिवार और रिश्तेदार दूसरी शादी करने के लिए कहने लगे। ताकि बच्चों को मां का प्यार मिल सके और उनकी परवरिश हो सके। ऐसे में पीड़ित की मुलाकात ऑफिस से घर लौटते वक्त बस में श्याम सुंदर नाम के व्यक्ति से हुई। उसने रेखा के बारे में बताया। उसके अच्छे परिवार से होने और गरीब होने की बात भी कही। श्याम सुंदर ने पीड़ित से कहा कि शादी का खर्च उठाना होगा।पीड़ित के मुताबिक, उनकी रेखा से पहली बार बातचीत हुई। एकबारगी शादी करने से मना कर दिया। लेकिन परिचितों के दबाव में आकर शादी कर ली। इसके लिए पीड़ित ने 3 लाख रुपए श्याम सुंदर को दे दिए। इसके बाद श्याम सुंदर ने 30 अप्रैल के आसपास पीड़ित की रेखा से शादी करवा दी। शादी के बाद ही रेखा ने बुरा सलूक करना शुरु कर दिया।घर में आते ही दुल्हन ने पीड़ित से झगड़ा करना शुरू कर दिया। एक दिन हाथापाई भी की। शादी के तीसरे दिन पीड़ित के बच्चों को पीटा और जेवर लेकर भाग निकली। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पीड़ित ने अपने परिचितों और श्याम सुंदर के मार्फत रेखा को समझाकर लाने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार पीड़ित ने हरमाड़ा थाने पहुंचकर रेखा और श्याम सुंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।...

जोधपुर एम्स में कार्यरत एक महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने शनिवार दोपहर अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। उसके पति भी एम्स में डॉक्टर हैं। वह ड्यूटी करने के बाद अपने घर आई थी। परिजनों के साथ करीब दो मिनट बैठी और अपने कमरे में जाकर फंदे से झूल गई। बच्चे बाहर मां से मिलने का इंतजार कर रहे थे। कमरे में देखा तो मां फंदे पर लटकी थी। बच्चे चीखकर रो पड़े। डॉक्टर को फंदा लगाने के थोड़ी देर बाद ही इमरजेंसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जान बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। खुदकुशी के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।एम्स के पीएमआर में कार्यरत नीरू सोनी (42) आज दोपहर को ड्यूटी पूरी कर परिसर में बने अपने आवास पहुंची। उस समय उसका बेटा, बेटी, पति और सास घर पर थे। घर पहुंचने के बाद नीरू 2 मिनट अपने परिवार के साथ बैठी। इसके बाद अपने कमरे में चली गई। जब डॉ. नीरू काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो बच्चे बुलाने के लिए कमरे में गए। देखा तो नीरू फंदे पर लटकी थी। इसकी जानकारी उन्होंने परिवार को दी। पूरे घर में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी आ गए।अस्पताल में मृत घोषित किया-डॉ. नीरू को तुरंत नीचे उतारा और एम्स की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। काफी कोशिश के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। फिलहाल पुलिस उनसे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ले रही है। डॉ. नीरू का शव मोर्चरी में रखवाया गया है।मृतका के दो मासूम बच्चे हैं-डॉ. नीरू के एक 13 साल की लड़की है और 7 साल का लड़का है। पति-पत्नी दिल्ली निवासी हैं, जो जोधपुर में एक साथ काम करते थे।...

राजस्थान में करीब 5 माह से चली आ रही पटवारियों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गई. यह हड़ताल सरकार से वार्ता के बाद बनी सहमति के बाद खत्म हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक पटवारियों के लिए नया पद सृजन किया जाएगा. वरिष्ठ पटवारी का पद सृजित होगा.  पटवारियों के काम-काज में मजबूती होगी. विभिन्न मांगों पर सहमति बनी है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से बातचीत के बाद सहमति बनी. आज पटवारी हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर वार्ता हुई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक ली. बैठक में पटवारियों की मांगों पर मंथन हुआ. मुख्यमंत्री गहलोत से वार्ता के बाद हड़ताल समाप्ति हो गई. आज सरकार और पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता हुई. जिसमें पटवारियों की मांगों पर समाधान किया गया. आपको बता दें कि 3600 ग्रेड पे मांग को लेकर पटवारियों का आंदोलन चल रहा था. अतिरिक्त पटवार मंडलों का पटवारियों ने कार्य बहिष्कार कर रखा था. 28 अप्रैल,2018 को हुए समझौते को लागू करने की मांग लेकर आंदोलन जारी था. पटवारियों ने शहीद स्मारक पर 64 दिन तक धरना  दिया. पटवारियों के कार्य बहिष्कार से किसान व आमजन परेशान थे....

जिसके साथ सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ निभाने की कसम खाई थी, उसी पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी क्योंकि पति उसके अवैध संबंधों के बीच कांटा बन रहा था। बेवफ़ा पत्नी ने वारदात को अपने प्रेमी, मां और सौतले पिता के साथ मिलकर अंजाम दिया। बाद में हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक, मामला राजस्‍थान के भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना क्षैत्र का है। भीलवाड़ा शहर के पुलिस उपाधीक्षक भंवर रणधीर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रघुवीर बलाई अपनी पत्नि रिंकू के साथ भीलवाड़ा के बाबा धाम के निकट किराये के मकान में रहकर मजदूरी करता था। मजदूरी के सिलसिले में वो भीलवाड़ा से बाहर बिजौलियां खनन क्षैत्र में जाता था। इस बीच रघुवीर की गैरहाजिरी में उसकी पत्नी रिंकू के गोपाल बलाई से अवैध सम्‍बन्‍ध हो गए।प्रेमी से मिलने से रोकता था पति-उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जब रघुवीर को हुई तो उसने पत्नी रिंकू को गोपाल से मिलने पर टोकने लगा। जिससे तंग आकर 25 और 26 दिसंबर के बीच की दरम्‍यानी रात को उसकी पत्नि रिंकू ने अपने प्रेमी गोपाल, मॉं सम्‍पत्ती और सोतेले पिता डुंगर सिंह के साथ रघुवीर की हत्‍या की साजिश रची। पहले रघुवीर को खूब शराब पिलाई। जब नशे में उसकी जीभ लड़खड़ाने तभी तब जमकर मारपीट की और फिर भीलवाड़ा के अस्पताल में भर्ती करा दिया। रघुवीर की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए उदयपुर ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।मृतक का भाई जब किराए का मकान खाली करने गया तब खुला राज-यहीं से उसकी पत्नि और बाकी आरोपियों ने षडयंत्र रचते हुए रघुवीर के भाई अजमेर जिले के पिपलाज गांव के रहने वाले रमेश से कहकर बिजौलियां थाने में दुर्घटना का मामला दर्ज करवा दिया। बिजौलियां पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी। लेकिन रघुवीर का भाई रमेश जब उसके बाबा धाम स्थित किराये का मकान खाली करने गया तो पड़ोसियों ने बताया कि उसके साथ तो उसकी पत्नी,उसकी सास, सौतले ससुर और प्रेमी ने मिलकर मारपीट की थी। इस आधार पर मृतक रघुवीर के भाई रमेश ने प्रतापनगर थाने में हत्‍या का मुकद्दमा दर्ज करवाया।हत्या के बाद अपने प्रेमी के साथ मुंबई चली गई आरोपी पत्नी-प्रताप नगर थानाधिकारी भजन लाल ने अपनी टीम के साथ अनुसंधान के आधार पर इस हत्‍या के राज का खुलासा कर हत्‍या के आरोप में रिंकू के प्रेमी गोपाल बलाई और उसके सौतले पिता डुंगर सिंह को गिरफ्तार किया है। रघुवीर की हत्‍या करने के बाद उसकी गर्भवती प‍त्नी रिंकू अपने प्रेमी गोपाल को लेकर मुम्‍बई फरार हो गयी थी। प्रतापनगर थानाधिकारी भजन लाल रघुवीर के हत्‍या के आरोपी उसकी पत्नि रिंकू और सांस सम्‍प‍त्‍ती की तलाश में जुटे हैं।...

जयपुर में एक महीने पुराने हनीट्रैप के शिकार RPS अफसर और आरोपी महिला हेड कांस्टेबल के मामले में नया मोड़ सामने आया है। महिला हेड कांस्टेबल ने जेल से जमानत पर बाहर निकलते ही अब RPS के खिलाफ दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट दी है। हेड कांस्टेबल का आरोप है कि RPA(राजस्थान पुलिस अकादमी) में ट्रेनिंग के दौरान RPS ने झांसा देकर दुष्कर्म किया। उसे कई जगह पर ले जाकर रेप करता रहा। उसे चुप रहने की धमकी भी दी। गौरतलब है कि इससे पहले RPS ने भी हेड कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकियां देकर ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज कराया था। वह जोधपुर में थी। जिसके बाद शास्त्रीनगर पुलिस ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल जयपुर पुलिस ने हेड कांस्टेबल के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।शास्त्रीनगर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल की करीब 20 दिन पहले जमानत हुई थी। अब उसने जमानत पर आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है। हेड कांस्टेबल का कहना है कि 2019 में RPS की ट्रेनिंग RPA में चल रही थी। महिला कांस्टेबल RPA में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर थी। इस दौरान दोनों की पहचान हुई थी। ट्रेनिंग के दौरान ही RPS ने उसके साथ रेप किया। उसे डरा-धमकाकर जयपुर और कोटा में कई बार रेप किया। उसे किसी को बताने पर चुप रहने की धमकी भी दी। अपने अधिकारी होने का रौब दिखाकर डराया धमकाया। इस दौरान महिला कांस्टेबल का प्रमोशन हेड कांस्टेबल के पद पर हो गया। उसके बाद वो जोधपुर में ट्रेनिंग पर चली गई थी।
थानाधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। उसके बयान दर्ज करवा लिए गए है। अब कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए जाएगें। गिरफ्तार होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था।RPS ने 3 मई को ब्लैकमेल करनी दी थी रिपोर्ट-RPS ने 3 मई को हेड कांस्टेबल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि हेड कांस्टेबल ने अपनी आर्थिक तंगी की कहानी सुनाई। फिर अपनी गाड़ी की किश्त जमा करवाने में असमर्थ होने की बात कहकर मदद मांगी। तब उन्होंने किश्त जमा करवा दी। हेड कांस्टेबल और उसके पति ने घरेलू परिस्थितियां कमजोर बताकर मदद के बहाने रुपए उधार लिए। RPS का आरोप है कि पिछले साल अगस्त माह में हेड कांस्टेबल और उसके पति के ज्वाइंट खाते में करीब 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। आरोप है कि अक्टूबर 2020 में रुपए लौटाने को कहा तब हेड कांस्टेबल ने उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और कहा कि यदि तुमको केस और बदनामी से बचना है तो 10 लाख रुपए दो। तब आरपीएस ने महिला के बैंक खाते में 2.10 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद भी करीब 50 हजार रुपए उनके खाते में जमा करवाए।बूंदी एसपी के नाम दुष्कर्म की शिकायत भेजकर 50 लाख मांगे-RPS का कहना है कि हेड कांस्टेबल ने तीन माह पहले एसपी बूंदी के नाम से लिखी एक शिकायत सोशल मीडिया पर भेजी। जिसमें उस पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद ब्लैकमेल कर पहले 20 लाख रुपए और फिर 50 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने की धमकी दी। तब परेशान होकर गत 3 मई को RPS ने जयपुर पहुंचकर हेड कांस्टेबल और उसके पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। जिसमें रुपयों की डिमांड के मैसेज और ऑनलाइन रुपयों के ट्रांजेक्शन के सबूत दिए। तब पुलिस ने हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया।...

राजस्थान सरकार ने हर साल अपने सभी कर्मचारियों के लिए संपत्ति की घोषणा अनिवार्य कर दिया है। इसमें कहा गया है कि जो लोग आदेश का पालन करने में विफल रहते हैं, वे पदोन्नति, वार्षिक वृद्धि और सतर्कता मंजूरी के लिए पात्र नहीं होंगे। कार्मिक विभाग द्वारा मंगलवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, सभी विभागों के कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2021 और उसके बाद से अपनी अचल संपत्तियों का विवरण ऑनलाइन जमा करना होगा।राजस्थान ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में से एक है, जिसने अपने सभी कर्मचारियों के लिए संपत्ति की घोषणा अनिवार्य कर दी है। वर्तमान में, केवल राजपत्र अधिकारियों - सिविल और राज्य सेवाओं - को अपनी संपत्ति घोषित करने की आवश्यकता होती है। आपको बता दें कि राज्य में आठ लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी हैं।मंगलवार को जारी परिपत्र में कहा गया है कि कर्मचारियों के लिए वर्ष 2020 के लिए एक प्रावधान भी किया गया है, जहां उन्हें 1 जुलाई से 31 अगस्त, 2021 तक संपत्ति का विवरण जमा करना होगा। यह प्रावधान सभी बोर्डों, निगमों, सरकारी उद्यमों और स्वायत्त निकायों के कर्मचारियों को कवर करेगा।सर्कुलर में कहा गया है, "जो कर्मचारी विवरण जमा नहीं करेंगे, उन्हें पदोन्नति, वार्षिक वेतन वृद्धि और सतर्कता मंजूरी नहीं मिलेगी।"मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सर्कुलर जारी किया गया है। गहलोत ने पिछले साल सितंबर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की समीक्षा बैठक करते हुए हर विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारियों की व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिया था। उन्होंने अधिकारियों से अपने सभी कर्मचारियों के लिए संपत्ति की घोषणा अनिवार्य करने को भी कहा था। मुख्यमंत्री ने कहा था, "इससे सरकार के कामकाज में पारदर्शिता आएगी और आय से अधिक संपत्ति के मामलों को उजागर करने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भी मदद मिलेगी।"सचिवालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि नए प्रावधान भ्रष्टाचार को रोकने में मदद करेंगे।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पिछले साल 363 मामले दर्ज किए थे। इस साल अप्रैल तक गजट अधिकारियों के खिलाफ 30 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं।एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "राज्य एसीबी ने पिछले 2.5 वर्षों में 500 से अधिक जाल गतिविधियों को अंजाम दिया है और ऐसे मामलों में औसतन 55% आरोपियों को दंडित किया गया है।"इस साल फरवरी में, ओडिशा सरकार ने भी जन प्रतिनिधियों और सभी रैंकों के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक वार्षिक संपत्ति विवरण जमा करना अनिवार्य कर दिया था।सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग द्वारा पारित एक प्रस्ताव के अनुसार, सभी सरकारी कर्मचारियों को वर्ष के 31 जनवरी तक प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को वार्षिक संपत्ति रिटर्न जमा करना आवश्यक होगा। प्रोन्नति के लिए संपत्ति विवरणी की अप-टू-डेट फाइलिंग को अनिवार्य बना दिया गया है।...

राजस्थान क्रिकेट  के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा. पिंक सिटी जयपुर में बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का पट्टा आज जेडीए में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने प्राप्त किया.दिल्ली रोड स्थित चोंप में 100 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम की जमीन का पट्टा आज जेडीए आयुक्त गौरव गोयल  ने RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत को सौंपा. इस दौरान तमाम पदाधिकारी भी JDA ऑफिस में मौजूद रहे.स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा
100 एकड़ में बनने वाले इस स्टेडियम को लागत करीब 650 करोड़ रुपये मानी जा रही है. साथ अगले 2 महीने में स्टेडियम का कार्य शुरु करने की बात भी वैभव गहलोत द्वारा कही गई है. 75 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा. RCA के लिए बड़ी खबर ये भी है कि BCCI से मिलने वाली 100 करोड़ की ग्रांट का लेटर भी RCA को मिल चुका है. इसके साथ ही 100 करोड़ रुपये के लिए बैंक से बात की जा रही है. पहले चरण में 40 हजार दर्शकों की क्षमता के हिसाब से निर्माण कार्य किया जाएगा जिस पर करीब 450 करोड़ रुपयेका खर्चा आने की संभावना है. आरसीए बैंक से लोन के साथ-साथ कुछ पैसा कॉरपोरेट बॉक्सेस बेचकर भी एकत्रित करने का प्लान कर रहा है. ...

कोरोना महामारी में सरकार की ओर से प्री-प्राइमरी से जूनियर कक्षाओं तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश हैं। सरकार की ओर से बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े सरकारी स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया है कि बच्चों की शिक्षा को ऑनलाइन के साथ घरों पर जाकर होमवर्क देने की व्यवस्था करें। कोरोनाकाल में स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है। ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद शिक्षण सत्र जून से शुरू हो गया। कक्षा 1 से 12वीं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाएगी। स्कूलों में क्लास रूम लॉकडाउन रहेंगे। शिक्षा विभाग का दावा है कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर स्टूडेंट को जोड़ेंगे, जिसमें पाठ्य सामग्री अपलोड की जाएगी।हर स्कूल के शिक्षक घर-घर जाकर होमवर्क देंगे। हर सप्ताह कक्षा वार बच्चों का टेस्ट होगा। टेस्ट के आधार पर मार्किंग की जाएगी।इन टेस्टों के रिजल्ट के आधार पर आकलन होगा कि बच्चा किस टॉपिक में कमजोर हैं, जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं है, उन्हें ऑफलाइन क्विज दिए जाएंगे। क्विज को समय पर पूरा करवाना शिक्षक की जिम्मेदारी होगी। शिक्षकों को कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनाने होंगे।हकीकत यह है कि जिले के सरकारी स्कूलों में ज्यादातर स्टूडेंट ग्रामीण इलाकों के हैं, इनमें से 30 फीसदी के पास स्मार्टफोन नहीं या इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं है। डीईओ तेजकंवर ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए नवाचार की तैयारी की जा रही है। नवाचार के तहत पहला असेसमेंट अगस्त और दूसरा अक्टूबर में होगा। पहली दफा दिसंबर में मिड-टर्म एग्जाम की भी तैयारी है।असेसमेंट के लिए क्विज प्रोग्राम होंगे, जिससे कोरोना की पहली और दूसरी लहर जैसी स्थिति बनने पर आगे भी परीक्षा कराना संभव नहीं हो तो असेसमेंट और मिड-टर्म एग्जाम के अंकों के आधार पर रिजल्ट घोषित किया जा सके।^सभी बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है, जो भी सामग्री हमारे पास आती है, उनको सीबीईओ द्वारा स्कूल के ग्रुप में डाल दिया जाता है। अध्यापक अभिभावक व बच्चों के ग्रुप में डालते हैं, जिनसे बच्चे पढ़ाई करते हैं, जिन बच्चों के पास मोबाइल व नेटवर्क सुविधा नहीं है, उनको अध्यापक घर जाकर गृहकार्य देकर पढ़ाई कराते हैं। यह कार्य रेगुलर चल रहा है।-तेजकंवर, डीईओं (मा.)...

वारदात करने वाले गिरोह के गिरफ्तार चार सदस्यों को बड़ौदा पुलिस ने गुरुवार को सूरत कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर दिया गया। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से 14 लाख रुपए का माल बरामद किया है।इसमें हीरे के जेवरात व अन्य सामान भी है।सिक्के से ट्रेन के सिग्नल को फेल कर मौजी व सिक्का गिरोह के सदस्य वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है।  हीरे के जेवरात जयपुर -सिकंदराबाद ट्रेन में कोटा रेल मंडल के रावठा रोड रेलवे स्टेशन के पास एसी कोच की महिला यात्री से छीने गए थे। ट्रेनों में लूटपाट और चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य आउटर पर लगे इलेक्ट्रॉनिक टूल में सिक्का फंसाकर सिग्नल रेड कर देते थे। ट्रेन रुकने पर गिरोह के सदस्य ट्रेन में सवार हाेकर वारदात को अंजाम देकर कूदकर फरार हाे जाते थे।सिग्नल फेल कर ट्रेनों में लूटपाट व चोरी करने वाले गिरोह का पता लगाने में शामिल कोटा आरपीएफ के अपराध शाखा के इंस्पेक्टर राजीव खरब और टीम के सदस्यों ने जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन में हुई वारदात के बाद आसपास यह तो टोल नाकों से पास हुए वाहनों के बारे में पता किया तो जानकारी सामने आई कि जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन लगभग 2.45 बजे रांवठा रोड रेलवे स्टेशन के पास रुकी थी।इसके कुछ देर बार मंडाना टोल नाके से स्विफ्ट कार एचआर 70 ए 2288 निकली थी। इसकी जानकारी फास्ट फास्ट टैग से मिली। टीम ने परिवहन विभाग से कार के बारे में जानकारी ली तो सामने आया कि कार टोहाना के दीपक कुमार के नाम है। दीपक गिरोह के सदस्य राहुल का जीजा बताया जा रहा है। पुलिस ने बाद में टोहाना पुलिस से संपर्क कर आरोपियों की तलाश की और पकड़े गए।जयपुर-सिकंदराबाद ट्रेन में 4 दिन पहले वारदात हुई थी। इसी प्रकार से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान में भी घटनाएं हुई हैं। तीनों राज्यों की पुलिस सक्रिय हुई और राहुल पुत्र चाइना निवासी तिलकनगर टोहना हरियाणा, सन्नी पुत्र पूरण निवासी राजनगर टोहना, छोटा उर्फ सुखबीर पुत्र महेंद्रसिंह निवासी राजनगर और दीपक पुत्र महेंद्र निवासी पंजाबी काॅलोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ करने के लिए कोटा जीआरपी की बड़ौदा पहुंच चुकी है। टीम में एसआई लादूराम, मोहनलाल, हेड कांस्टेबल कुंवर पाल, हरदीनराम शामिल हैं।सिक्का गैंग के हैं आरोपी-पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि लूटपाट व चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों मौजी गैंग बना रखी थी। जिसमें राहुल, सनी, दीपक शामिल थे लेकिन बाद में राहुल अलग हो गया उसने सिक्का गैंग बना ली। गिरोह के सदस्यों पर पूर्व में ही लूटपाट व चोरी के 15 मामले दर्ज थे। इनमें से कुछ ने उन्हें सजा भी हो चुकी थी। लेकिन कोरोना महामारी के दौरान पिछले दिनों में जमानत पर बाहर आए थे।...

कोरोना संकट के दौर में पेट्रोल-डीजल के साथ ही घरेलू गैस के दामों में वृद्धि ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. पेट्रोल106 के नजदीक पहुंच गया है तो बिना सब्सिडी के घरेलू गैस सिलेंडर  के दाम भी 800 के पार यानी 838 रुपए 50 पैसे के स्तर पर पहुंच गए हैं. दरअसल पिछले 6 महीने में घरेलू गैस के दामों में 250 की वृद्धि हो चुकी है. गैस वितरण कंपनियों की मनमानी का आलम यह है कि पिछले 6 महीने में आज चौथी बार घरेलू सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई है. आज एक बार फिर घरेलू गैस सिलेंडर में 25 रुपए 50 पैसे प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई जबकि वाणिज्यिक सिलेंडर में 84 रूपए की वृद्धि की गई. इसका सीधा मतलब है कि घरेलू गैस में पिछले 6 महीने में प्रति सिलेंडर 25प की वृद्धि की गई है. अब इस महीने 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 838 रुपए 50 पैसे में मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर 1572 रुपए का मिलेगा. एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फेडरेशन के प्रदेश महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर पर दाम बढ़ने के बावजूद  सब्सिडी को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि 250 प्रति सिलेंडर दर बढ़ने के बावजूद सब्सिडी नहीं मिलेगी. आपको बता दें कि करीब 3 महीने स्थिर रहने के बाद पेट्रोल डीजल के दामों में भी 4 मई से वृद्धि का दौर शुरू हुआ था. अब घरेलू और कमर्शियल गैस के सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर मार्जिन बढ़ाने के प्रयास किए हैं. आंकड़े साफ तौर पर इस बात को बयां कर रहे हैं कि प्रत्येक घरेलू गैस सिलेंडर पर केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक को 19 रुपए 60 पैसे और कमर्शियल सिलेंडर पर केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक को प्रति सिलेंडर 123 रुपए 94 पैसे मिल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामस्थिरहोनेऔरगैसमेंआत्मनिर्भरता की स्थिति होने के बावजूद तेल कंपनियां आम आदमी की कमर तोड़ने में लगी हुई हैं. लगातार मनमाने तरीके से कीमतों में वृद्धि में आम आदमी का बजट को बिगाड़ दिया ही है साथ ही कोरोना संकट के दौर में 2 जून की रोटी पर भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. ...

उदयपुर के प्रतापगढ़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपने बेटे के साथ मिलकर पत्नी को 3 महीने तक 30 किलो वजनी लोहे की जंजीर में बांध रखा। कारण यह था कि पति को उसके अवैध संबंध होने पर शक था।जब इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो वे पीड़िता के घर पहुंची और उसे जंजीर के साथ थाने लाई। पति की हैवानियत यहां तक नहीं रूकी। पुलिस ने आरोपी पति को फोन कर तालों की चाबी लेकर बुलाया तो वहां भी उसने उन्हें 15 मिनट तक इंतजार करवाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां अकेली है और वह घर पर उसका हाथ बटाने जाती थी और पति को शक था कि उसके अवैध संबंध है। इसी बात पर पति ने उसे जंजीर में कैद कर दिया। इतना ही नहीं तीन महीने तक उसके साथ इतनी मारपीट की कि उसके पैरों में सूजन आ गई और ढंग से चल भी नहीं पा रही है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति और बेटे समेत 5 को गिरफ्तार किया है।थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया ग्रामीणों से जानकारी मिली कि भेरूलाल मीणा ने अपनी पत्नी को करीब तीन महीने से लोहे की जंजीर से अपने केलुपोश मकान के पास एक कच्ची टापरी में बांध रखा है। इसके साथ भैरूलाल उसे मानसिक और शारीरिक यातना भी दे रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम पीड़ित महिला के घर पर पहुंचा तो एक कच्ची टापरी में एक महिला को लोहे की जंजीर में कैद मिली।पुलिस ने घटना के बारे में महिला से जानकारी ली तो महिला ने बताया कि वह अपनी मां का हाथ बटाने के लिए हिंगलाज गांव जाती थी। इस पर उसका पति और बेटा उस पर अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का शक करते थे। पीहर जाने पर पति पीहर में आकर मारपीट करता था। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति ने उसे 3 महीने से 30 किलो वजनी लोहे की जंजीर से बांध कर रख रखा था । पुलिस ने मामले की गंभीरता को लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर पीड़िता के पति और पुत्र को हीरासत में लेकर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कीजीवा ने बताया कि हिंगलाट में मां सीताबाई अकेली रहती है। जीवाबाई की एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। ऐसे में बूढ़ी मां को संभालने और जमीन बुवाई के लिए वहां चली जाती थी। पति चरित्र पर संदेह कर पीहर में आकर भी मारपीट करता था। जीवा बाई के दो पुत्र हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। इस मामले में बीट कांस्टेबल नेमीचंद ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि महिला को तीन माह से बंधक बनाया हुआ था, लेकिन आपसी दुश्मनी के भय के कारण किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी।लोहे की जंजीर पर ताला लगाकर अजमल पुत्र प्यारा मीणा निवासी लम्बाडारा चाबी अपने साथ लेकर चला गया था। वह 25 किलोमीटर दूर रहता है। मंगलवार दोपहर 3:30 बजे पुलिस महिला के घर पहुंची। इसी दौरान आरोपी अजमल को फोन कर चाबी के साथ थाने में आने की सूचना दी। शाम 4 बजे पुलिस महिला को लेकर थाना आई। 4:15 बजे अजमल के थाने आने पर महिला की जंजीर खोली गई। जंजीर से बंधे होने के कारण जीवा के बाएं पैर में सूजन भी आ गई। महिला ने वारदात में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।...

करवाचौथ पर पति की लंबी उम्र की कामने के लिए दिनभर भूखी प्यासी रहकर व्रत रखने वाली पत्नी मौका पड़ने पर खुद की जान दांव लगाने पर भी नहीं चूकती है। इसका जीता जागता उदाहरण जिले के चिराना में देखने के लिए मिला है। जहां डॉक्टर पति की दोनों किडनी खराब होने पर उसकी जान पर बन आई। इसके बाद डॉक्टर पत्नी ने अपनी किडनी देकर उसे नई जिंदगी दे दी।गौरतलब है कि करीब 41 साल के डॉ. अनिमेष गुप्ता को मार्च 2019 में अचानक किडनी की परेशानी हो गई। मेदांता अस्पताल गुड़गांव में जांच करवाई तो पता लगा उनकी दोनों किडनी खराब है। परिवार का कोई और व्यक्ति किडनी देने की स्थिति में नहीं था। ऐसे में उनकी पत्नी डॉ रीना गुप्ता आगे आई। अगस्त 2019 में पत्नी डॉ. रीना की किडनी उनको ट्रांसप्लांट कर दी गई। आज वे अपनी पत्नी की बदौलत एक नया जीवन जी रहे हैं।
वर्तमान में उदयपुरवाटी सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता कोरोनाकाल में अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए पूरी सेवा दी। उन्होंने इस दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए कोरोना संक्रमितों का उपचार कर उनकी जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।डॉक्टर अनिमेष की पत्नी डॉक्टर रीना भी उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही कार्यरत है। पति को अपनी किडनी देने पर उनके इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।...

 कांग्रेस की पंजाब इकाई में व्याप्त कलह को दूर करने के प्रयासों के बीच पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को पार्टी महासचिव महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ लंबी बैठक की.प्रियंका के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सिद्धू ने ट्वीट किया, ‘‘प्रियंका गांधी जी के साथ लंबी मुलाकात हुई.’’
इससे पहले खबरें आई थीं कि सिद्धू कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि सिद्धू के साथ उनकी कोई मुलाकात तय नहीं है.गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस की कलह दूर करने के प्रयास के तहत राहुल गांधी ने हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं के साथ मंथन किया था. पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने भी 100 से अधिक नेताओं और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मंत्रणा की थी.नवजोत सिंह सिद्धू ने वर्ष 2019 में पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू से स्थानीय निकाय विभाग छीन लिया था और उन्हें बिजली विभाग सौंपा था. इससे खफा सिद्धू ने दूसरे विभाग का कामकाज नहीं संभाला और बाद में अपना इस्तीफा भेज दिया था. मौजूदा समय में सिद्धू कोटकपूरा गोलीकांड और बेअदबी की घटना को लेकर पंजाब सरकार पर हमलावर हैं. ...

राजस्थान में शादि विवाह को लेकर एक कुप्रथा कई वर्षों से चली आ रही है. प्रथा के अनुसार एक लड़के की शादी के लिए पहले सामने वाले (लड़की वालों के लड़के के लिए) एक लड़की देनी होती है या यूं कहें की लड़की के बदले लड़की मिलती है. इस प्रथा का चलन राजस्थान के कुछ ईलाकों में कुछ जयादा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है नागौर जिले में जहां पर आटा साटा कुप्रथा ने ए​क लड़की को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया. इस कुप्रथा से 21 वर्षीय सुमन का जीवन मुरझा गया था और उसने मौत को गले लगाना ही उचित समझा. मेरी चिता को छोटा भाई दे अग्नि: सुमन-राजस्थान की इस कुप्रथा (Malpractice) ने समाज को तो जिंदा मौत दे ही दी है, किंतु अभी भी यदि हम समझें और इसे बंद करने की पहल करें तो शायद आगे आनी वाली अपनी पीढ़ियों को ऐसा नहीं करना पड़ेगा. नागौर में आटा-साटा कुप्रथा ने एक विवाहिता की जिंदगी ले ली. आमतौर पर शादी के बाद लड़कियां अपने घर और जीवनसाथी के साथ खुश रहती हैं, लेकिन इस मामले 21 वर्षीय सुमन का जीवन मुरझा गया था. उसने खूब सपने संजोए थे, लेकिन उसे अपने सपनों का राजकुमार नहीं मिला था. सुमन की इस शादी से नाराजगी का अंदाजा उसके सुसाइड नोट से लगाया जा सकता है. उसने लिखा है कि मेरी चिता को मेरा छोटा भाई अग्नि दे, .कुएं में कूदकर की इहलीला समाप्त:-नागौर जिले के नावां थाने के ग्राम हेमपुरा में दो दिन पहले एक 21 वर्षीय शादीशुदा युवती सुमन चौधरी ने कुएं में कूद कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. सुमन ने शादी के बाद इसे ही नियति और अपना कर्म माना और समझौता कर लिया. पति उसे छोड़कर विदेश में पैसा कमाने चला गया, तो वह और टूट गई. मायके लौट आई और आठ महीने से यही रह रही थी.घरवाले सुमन को दे रहे है मानिसक बीमार करार:-इस कुप्रथा का शिकार हुई सुमन के परिवार वाले अपनी गलती छुपाने के लिए इस बेटी को मानसिक बिमार करार देने में लगें हुए हैं. सुमन ने मरने से पूर्व एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है जिसने समाज में फैली गंदगी और एक बिन मर्जी की शादी के बाद लड़की के दिल पवर बीतने की पोल खेल दी है. सुमन ने सुसाइड नोट में लिखा कि सामाजिक कुप्रथा आटा-साटा ने लाखों लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. इन प्रथाओं की वजह से लड़कियों को समाज में जिंदा मौत मिलती है और मेरी भी मौत का कारण समाज ही है. हालांकि परिवार की ओर से दी रिपोर्ट में बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान थी. सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है.परिजनों को अभी तक नहीं है अपनी गलती पर पछतावा:-सुमन की मौत के बाद उसके परिजनों को अपनी गलती पर अभी तक यानी इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी पछतावा नहीं है. वे अभी भी पुलिस और समाज को अपनी गलती छुपाने के लिए सुमन को ही दोषी करार दे रहे है. मृतका के चाचा ने पुलिस को बताया कि सुमन मानसिक रूप से बिमार थी और पिछले आठ महिनों से पीहर में ही रह रही थी. और उसने घर के पास बने कुएं में कूदकर जान दे दी.ये लिखा है सुसाइड नोट में सुमन ने:-मेरा नाम सुमन चौधरी है. मुझे पता है सुसाइड करना गलत है, पर सुसाइड करना चाहती हूं. मेरे मरने की वजह मेरा परिवार नहीं, पूरा समाज है, जिसने आटा-साटा नाम की कुप्रथा चला रखी है. इसके कारण लड़कियों को जिंदा मौत मिलती है. इसमें लड़कियों को समाज के समझदार परिवार अपने लड़कों के बदले बेचते हैं.समाज की नजरों में तलाक लेना गलत है तो आटा-साटा भी गलत है:-आप समाज के लोगों की नजरों में तलाक लेना गलत है, परिवार के खिलाफ शादी करना गलत है, तो फिर यह आटा-साटा भी गलत है. आज इस प्रथा के कारण हजारों लड़कियों की जिंदगी और परिवार पूरे बर्बाद हो गए हैं. इस प्रथा के कारण पढ़ी-लिखी लड़कियों की जिंदगी खराब हो जाती है. इसी प्रथा के कारण 17 साल की लड़की की शादी 70 साल के बुजुर्ग से कर दी जाती है. केवल अपने स्वार्थ के कारण.मेरी बातें बनाने की जगह समाज से इस कुप्रथा के विरूद्ध आवाज उठाएं:-मैं चाहती हूं, मेरी मौत के बाद यह मेरी बातें बनाने की जगह, मेरे परिवार वालों पर उंगली उठाने की जगह, इस प्रथा के खिलाफ आवाज उठाएं. इस प्रथा को बंद करने के लिए शुरुआत करनी होगी. मेरी हर एक भाइयों को अपनी बहन राखी की सौगंध, अपनी बहन की जिंदगी खराब करके अपना घर न बसाए. आज इस प्रथा के कारण समाज की सोच कितनी खराब हो गई है कि लड़की के पैदा होते ही तय कर लेते हैं कि इसके बदले किसकी शादी करानी है.आखिर क्या होता है ये आटा-साटा:-आटा-साटा एक सामाजिक कुप्रथा है. इस प्रथा में किसी एक लड़की की शादी के बदले ससुराल पक्ष को भी अपने घर से एक लड़की की शादी उसके पीहर पक्ष में करानी होती है. इसमें योग्यता और गुण नहीं बल्कि लड़की के बदले लड़की की सौदेबाजी होती है. वर्तमान समय में लोगों ने अपने बिगडैल, अनपढ़ या अन्य किसी कारण से उम्रदराज हो चुके लड़कों की शादी के लिए ऐसा किया जाता है. इसमें लड़के या लड़की में किसी प्रकार के गुण दोष नहीं देखें जाते. इसके चलते कई पढ़ी-लिखी जवान लड़कियों की शादी अनपढ़ और उम्रदराज लोगों से कर दी जाती है. जिसके चलते ऐसी कई लड़कियों की जिंदगी तबाह हो रही है....

राजस्थान में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो गई है। वैक्सीन का स्टॉक नहीं आने के कारण राज्य के सभी जिलों में 50 फीसदी से ज्यादा सेंटरों को बंद करना पड़ गया है। जयपुर जिले में तो जहां अमूमन 200 सेंटरों पर रोजाना वैक्सीन लगाई जाती थी, आज यहां केवल 41 सेंटरों पर ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसमें भी नए लोगों को वैक्सीन की पहली डोज देने के बजाए दूसरी डोज वालों को प्रायोरिटी दी जा रही है।अगर आप जुलाई में आपके वैक्सीन की पहली डोज लगने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। राज्य में वैक्सीन की कमी के चलते जुलाई में पहली डोज वालों के लिए संकट खड़ा हो सकता है। क्योंकि जुलाई में जितने लोगों को दूसरी डोज लगनी है उससे भी कम डोज केन्द्र सरकार से जुलाई में राज्य को मिलेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो आज जयपुर प्रथम (शहरी क्षेत्र) में केवल 16 सेंटरों पर ही वैक्सीन लगाई जा रही है। इन सभी सेंटरों पर कोवैक्सीन लगाई जा रही है। जानकारों के मुताबिक इनमें पहली प्रायोरिटी दूसरी डोज वालों को दे रहे हैं। इसके अलावा जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 25 सेंटरों पर वैक्सीनेशन हो रहा है।जुलाई में पहली डोज वालों के लिए संकट-जुलाई में पूरे राज्य के अंदर लगभग 75 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगानी है। केन्द्र सरकार ने जुलाई में राज्य को 65 लाख डोज ही उपलब्ध करवाने के लिए कहा है, जिसमें से 16 लाख डोज तो निजी अस्पतालों को ही मिलेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब परेशानी में है कि वैक्सीन किसे लगाएं, क्योंकि जिनका दूसरी डोज का टाइम आ गया है वह भी सेंटर पर आएगा और पहली डोज वाला भी। ऐसे में पहली बार डोज लगवाने वालों के लिए जुलाई में वैक्सीनेशन का संकट खड़ा हो सकता है।मुख्यमंत्री ने मोदी को पत्र लिखकर मांगी वैक्सीन-पहली डोज वालों के संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काे पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने जुलाई में निर्धारित कोटे से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जुलाई में अगर वैक्सीन का स्टॉक पर्याप्त नहीं मिला तो कई दूसरी डोज वालों को समय पर वैक्सीन नहीं लग पाएगी, जिससे हम कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने से विफल हो सकते हैं।हर रोज लग रही है औसतन 2 लाख डोज-राजस्थान में 1 मई से सभी श्रेणी के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया था। तब से अब तक हर रोज औसतन करीब 2 लाख डोज लगाई जा रही है। राज्य में अभी तक कुल 2 करोड़ 3 लाख 73 हजार लोगों को 2.44 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है। राज्य में 40 लाख 64 हजार से ज्यादा ऐसे लोग हैं, जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है।...

वित्त विभाग (Finance Department) ने मंगलवार को 39 लेखा सेवा अधिकारियों (Accounts Service Officers) के ट्रांसफर (Transfer) की लिस्ट जारी की. 3 मुख्य लेखाधिकारियों को इधर से उधर किया गया वही पर 14 लेखाधिकारियों को भी बदला गया है. विभाग ने वन, चिकित्सा, ग्रामीण विकास, DOP एवं खाद्य विभाग (DOP & Food Department) के वित्तिय सलाहाकरों का भी ट्रांसफर किया गया है. ऐसे में विभाग ने 5 एपीओ चल रहे अधिकारियों को पोस्टिंग का भी पोस्टमार्टम कर दिया.3 मुख्य लेखाधिकारी हुए इधर-उधर, 14 लेखाधिकारी बदले:-वित्त विभाग द्वारा मंगलवार को जारी लिस्ट के अनुसार वन,चिकित्सा,ग्रामीण विकास,डीओपी व खाद्य विभाग में वित्तीय सलाहकार बदले गए है. 3 मुख्य लेखाधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है. वही पर 14 लेखाधिकारी बदले गए. विभाग ने 39 लेखा सेवा अधिकारियों के तबादले करते हुए 5 एपीओ को पोस्टिंग का पोस्टमार्टम भी कर दिया. संयुक्त सचिव स्तर पर 3 तबादले:-विभाग ने संयुक्त सचिव स्तर पर 3 तबादले किए है. वित्त व्यय 5 वृद्धिचंद को संयुक्त सचिव बनाया गया है. इसी तरह वित्त विभाग आबकारी में जसवंत सिंह को जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है. वित्त अंकेक्षण विभाग में ऋतु गुप्ता को संयुक्त सचिव  के पद पर नियुक्त किया गया है. 5 एपीओ को पोस्टिंग का पोस्टमार्टम:-जारी लिस्ट में 5 एपीओ चल रहे अधिकारियों की पोस्टिंग का पोस्टमार्टम कर दिया है. एपीओ श्रीनिवास मीणा,मुकेश गोयल,कृष्ण कन्हैया मीणा को मिली पोस्टिंग दे दी गई है. 3 विश्वविद्यालयों में वित्त नियंत्रक भी बदले गए. बदले गए विश्वविद्यालयों के वित्त नियंत्रकों में सुखाड़िया विवि, कौशल विवि व कोटा विवि है. निदेशक कोष व लेखा,निदेशक पेंशन व पेंशनर्स विभाग और निदेशक वित्त बजट जैसे अहम पदों पर बदलाव किया गया है.अब बृजेश शर्मा नए बजट वित्त निदेशक होंगे. संभवतः शरद मेहरा के बाद अब  इस पद पर पोस्टिंग हुई है. ओंकारमल राजोतिया को सचिवालय से जेडीए जयपुर में निदेशक वित्त बनाकर भेजा गया है. ...

अलवर जिले के हरसौली के बगीची मोहल्ले में मंगलवार तड़के करीब साढ़े 3 से 4 बजे के बीच घर में सो रहे व्यक्त का गला काट हत्या कर दी गई। एक बार तो व्यक्ति चिल्लाकर बचने के लिए दीवार कूद गया, लेकिन बच नहीं सका। बदमाश तुरंत फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश में लगी है। पुलिस ने बताया कि चिनाई मिस्त्री का काम करने वाले गांव के बने सिंह पुत्र रोशनलाल अपने घर के परिसर में बाहर खाट पर सो रहा था। मंगलवार तड़के करीब साढ़े 3 से 4 बजे के बीच में बदमाश। जिन्होंने आते ही धारदार हथियार से बने सिंह का गला काट दिया। व्यक्ति पर हमला होते ही वह जोर से चिल्लाया और खुद के घर के अन्दर भागा। एक दीवार भी कूद गया था लेकिन, बच नहीं पाया। उसका गला कटने के बाद खून निकल चुका था। उसके चिल्लाने के बाद परिवार के लोग जागे, लेकिन बदमाश तब तक फरार हो गए। परिवार के लोगों के जागने के कुछ देर बाद बने सिंह का दम टूट गया।पूरे गांव में दहशत-इस घटना का सुबह ग्रामीणों को पता लगा। इसके बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। हर तरफ घर के बाहर सो रहे व्यक्ति का गला काट दिए जाने की चर्चा रही। ग्रामीणों में रोष भी है कि बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। तड़के करीब 4 बजे गांव में आकर व्यक्ति की हत्या कर दी गई।पुलिस पड़ताल में लगी-पुलिस को भी सुबह पता लगा है। इसके बाद पुलिस ने मौके से आवश्यक छानबीन शुरू की है। परिवार के लोगों से बातचीत की है। ताकि बदमाशों को सुराग मिल सके। बदमाशों के गांव में पहुंचने तक के निशानों के आधार भी पड़ताल जारी है। पुलिस अभी यह पता करने में लगी है कि बदमाश हत्या करने के लिए बाइक से पहुंचे थे या कार से। ताकि इसके आधार पर हत्यारों तक पहुंचा जा सके। हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है जल्दी हत्यारों का खुलासा किया जाएगा।...

राजस्थान में नियमित रूप से सरकारी भर्तियां निकालने को लेकर कोई सिस्टम नहीं है। कई पदों पर तो भर्तियां हुए सालों बीत जाते हैं, और जब शुरू होती है तो कई बेरोजगार तो अधिकतम आयु सीमा को पार करके ओवरएज हो जाते हैं। प्रदेश कई भर्तियों को सरकार ने पहले से अटका रखा है। सरकार ने देरी से निकलने वाली भर्तियों में आयु सीमा में छूट का प्रावधान तो कर रखा है, लेकिन यह महज ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।हालात यह है कि हजारों सरकारी कर्मचारी हर साल रिटायर होते हैं और उनके पद खाली होते रहते हैं। इसके बावजूद सरकार नियमित भर्तियां नहीं करती। भर्तियों में हो रही सालों की इस देरी को लेकर बेरोजगारों ने आक्रोश जताते हुए इस अधिकतम आयु सीमा में छूट की सीमा को बढ़ाने की मांग उठाई है।छूट नहीं मिलने से सामान्य श्रेणी को सबसे अधिक नुकसान-भर्तियों में वर्तमान में अधिकतम आयु सीमा 40 साल तय है। तीन साल से अधिक की देरी होने पर आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाती है। भर्तियों में देरी का सबसे अधिक नुकसान सामान्य श्रेणी को होता है, क्योंकि अन्य श्रेणियों को 5 से 10 साल तक की छूट का अलग से प्रावधान है। लेकिन सामान्य श्रेणी को केवल 3 साल की छूट मिलती है। इसलिए भर्तियों में 5 साल से अधिक की देरी होने पर कम से कम 5 साल तक की छूट दी जानी चाहिए।13 साल पहले बनाए नियम-राजस्थान बेरोजगार संघ के दीपेंद्र शर्मा का कहना है कि आयु सीमा में 3 साल की छूट का यह प्रावधान सितंबर 2008 में बना था। इसके बाद से भर्तियों के नियमों में कई बदलाव हो चुके हैं। इसलिए सरकार को इस नियम को भी संशोधित करने की जरूरत है। अगर भर्तियों में 5 साल या अधिक का अंतराल हो जाए तो सरकार को अधिकतम आयु सीमा में भी 5 साल तक की छूट देनी चाहिए।प्रदेश में सालों बाद होने वाली भर्तियों के ये देखिए उदाहरण-हैडमास्टर प्रवेशिका : 17 साल बाद निकली भर्ती-हैडमास्टर प्रवेशिका के लिए आयोग ने इस महीने 83 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो गई व अंतिम तिथि 13 जुलाई है। इससे पहले इस पद की भर्ती 2004 में निकली थी, लेकिन अधिकतम आयु सीमा में महज 3 साल की छूट दी है।कॉलेज प्रोफेसर : छह साल बाद निकाली गई है भर्ती-आरपीएससी ने दिसंबर 2020 में कॉलेज प्रोफेसर भर्ती निकाली। इससे पहले 2014 में भर्ती निकली थी। छह साल बाद निकली भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में महज 3 साल की छूट दी थी। अगर पांच साल की छूट दी जाती तो अन्य अभ्यर्थियों को भी लाभ मिलता।आयुर्वेद डॉक्टर : भर्ती के लिए आठ साल का इंतजार-आठ साल बाद दिसंबर 2020 में आयुर्वेद डॉक्टर की भर्ती निकाली। अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की ही छूट दी गई। इसमें आवेदन री-ओपन हुए हैं और 28 जूनसे 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसमें पद बढ़ाकर 597 कर दिए गए हैं।मोटर वाहन उपनिरीक्षक भर्ती : 2013 के बाद यह भर्ती अब निकलेगी। इसमें भी आयु सीमा में 5 साल की छूट की मांग कर रहे हैं, क्योंकि छूट नहीं दी तो कई अभ्यर्थी बिना भर्ती में शामिल हुए ही ओवरएज हो जाएंगे।...

कोटा ग्रामीण के कैथून थाना क्षेत्र से ढाई माह पहले अगवा हुई स्कूली छात्रा को पुलिस ने बूंदी जिले के कापरेन कस्बे से पकड़ा है। जिसके बाद पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से बालिका को अस्थाई आश्रा दिलाया गया है। पीड़िता 11वीं में पढ़ती थी। काउंसिलिंग के दौरान नाबालिग ने बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कनिज फातिमा को बताया कि उसको ढाई माह तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया।बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष कनिज फातिमा ने बताया की नाबालिग का 12 अप्रैल को घर के बाहर से अपहरण हुआ था। अज्ञात युवक उसे बाइक पर बैठाकर ले गया था। बालिका के परिजनों की ओर से कैथून थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद 28 जून को बालिका को बूंदी जिले से दस्तयाब किया गया। इस संबंध में कैथून थाना पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पोक्सो में प्रकरण दर्ज कर किया गया है।...

  राजस्थान के राजनीतिक संकट में एक गंभीर मोड़ सामने आया गया! अब आर-पार के मूड में सचिन पायलट नजर आ रहे हैं! अब पायलट के सब्र का बांध टूटने लगा. पिछले 11 महीनों से पायलट और उनके समर्थक विधायक इंतजार करते-करते अब थक गए हैं. अजय माकन द्वारा बार-बार दिए गए आश्वासनों का भी कोई मतलब नहीं रहा. हालात की गंभीरता को देखते हुए शायद कमलनाथ ने भी मध्यस्थता करने से इनकार किया. अब पिछले एक सप्ताह के दौरान पायलट ने आलाकमान को दो टूक 'मैसेज' दिया. सोनिया-राहुल-प्रियंका को दो टूक मैसेज दिया. अब और इंतजार नहीं कर सकने का मैसेज दिया. इस पर आलाकमान की तरफ से पायलट को एक और आश्वासन मिला. अगले 10-15 दिनों में पंजाब संकट के समाधान के बाद राजस्थान का मामला 'टेक अप' करने का आश्वासन दिया. इस पर पायलट ने भी सिद्धांतत: सहमति जताई, लेकिन इसके साथ ही आलाकमान को दो टूक मैसेज भी दिया. यदि इस बार भी  आश्वासन नहीं पूरा हुआ, तो फिर वे अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होंगे. पायलट के इस क्लियर स्टैंड के बाद अब आलाकमान पशोपेश में हैं. आलाकमान और गहलोत के बीच पायलट कैम्प के लोगों को मंत्री बनाने पर सहमति ना हो पाने पर क्या सचमुच पायलट और उनके समर्थक छोड़ देंगे कांग्रेस ? क्योंकि इधर इस बार गहलोत ने भी एक फ्रेम स्टैंड ले लिया है. आलाकमान और गहलोत के बीच 'संवाद' की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब पायलट कैम्प के चार-पांच लोगों के मंत्री बनने की संभावनाएं बहुत क्षीण है. क्योंकि जयपुर में गहलोत कैम्प अपना आकलन कर चुका है. केवल पायलट कैम्प के लोगों को मंत्री बनाने पर 102 समर्थक विधायकों में बगावत हो सकती है और ऐसी स्थिति में सरकार के अस्तित्व को चुनौती मिल सकती है. इसलिए अब आलाकमान और गहलोत के सामने मोटे तौर पर दो ही विकल्प है? या तो फिलहाल टाल दें मंत्रिमंडल विस्तार का सारा काम ? या फिर पायलट कैम्प के चार-पांच मंत्री बनाकर खोल दें दूसरे कांग्रेसी विधायकों की बगावत और सरकार गिरने का रास्ता ? शायद इतना बड़ा रिस्क उठाने की स्थिति में आज सोनिया-राहुल-प्रियंका भी नहीं है. अब ऐसे हालात में आखिर कैसे होगा राजस्थान के मौजूदा संकट का हल ? इस सारे प्रकरण पर आलाकमान से जुड़े एक सूत्र ने  एक गंभीर टिप्पणी की. कहा-'राजस्थान का संकट सचमुच पंजाब के संकट से भी ज्यादा बड़ा है, क्योंकि जयपुर में गहलोत का स्टैंड है चंडीगढ़ में कैप्टन अमरिंदर सिंह के स्टैंड से भी ज्यादा कड़ा है. अब इन सारे हालात में उठता है एक अहम सवाल ? यदि पायलट और उनके समर्थकों ने एक-दो महीने बाद छोड़ दी कांग्रेस ? तो फिर आखिर कहां जाएंगे ये लोग? अलबत्ता मौजूदा हालात में पायलट के भाजपा ज्वॉइन करने की संभावना बहुत कम है, लेकिन भाजपा के अलावा पायलट और उनके समर्थकों के सामने कोई दूसरा बड़ा विकल्प भी नहीं है. उधर अमित शाह के यहां पायलट के लिए काफी समय से 'रेड कारपेट' बिछा है. अब इस बारे में खुद पायलट को ही फैसला करना है. क्या पायलट अपने दो पुराने मित्रों ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद की तरह पकड़ेंगे भाजपा की राह ?  या फिर एक स्वतंत्र पार्टी या तीसरे मोर्चे का करेंगे गठन?  अलबत्ता तीसरे मोर्चे के गठन की प्रक्रिया बहुत लंबी है, तो फिर ऐसे में पार्टी छोड़ने की स्थिति में आखिर तत्काल कहां जाएंगे पायलट और उनके समर्थक ? ऐसे में पायलट कैम्प से जुड़े एक सूत्र ने संकेत देते हुए कहा कि मौजूदा अपमान और उपेक्षा सहने के बजाय अपना एक अलग स्वतंत्र गुट बनाना ज्यादा बेहतर होगा और अगले विधानसभा चुनाव में 15-20 सीटें जीतकर 'किंगमेकर' की भूमिका में रहना ज्यादा उचित होगा, लेकिन इन सारी संभावनाओं के बावजूद पायलट कैम्प के लिए कांग्रेस छोड़ने का फैसला करना बेहद कठिन होगा. इसलिए अब अगले तीन-चार हफ्तों का इंतजार करिए....

जोधपुर जिले के रामड़ावास गांव में प्रेम-प्रसंग के एक मामले ने गांव के लोगों को दुविधा में डाल दिया है। दो बच्चों का पिता गांव की एक लड़की को लेकर घर से चला गया और अब दो माह बाद कोर्ट मैरिज कर लौट आया है। इस दौरान उसकी पत्नी बच्चों सहित ससुराल छोड़ पीहर चली गई। दोनों के वापस लौटने पर गांव में पंचायत बिठाई गई। गांव के लोगों ने पंचायत में लड़के के परिवार पर 11 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। मामला बिगड़ते देख लड़के ने पुलिस बुला ली। पुलिस के पहुंचते ही सभी के सुर बदल गए और पंचायत बिखर गई। पुलिस ने फिलहाल मामला शांत करा दिया है।यह है मामला-रामड़ावास गांव का एक युवक दो माह पूर्व गांव की एक लड़की के साथ चले प्रेम-प्रसंग के बाद उसे भगा ले गया था। लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने जब उसे पेश किया तब लड़की ने बयान दिया कि उसने कोर्ट मैरिज कर ली है और वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है।दो बच्चों को लेकर पीहर चली गई पहली पत्नी-लड़के के कोर्ट मैरिज करने के लिए लड़की के साथ गायब होने से नाराज उसकी पत्नी ने अपने पति को त्याग दिया और दो बच्चों के साथ अपने पीहर चली गई। ऐसे में उसके पीहर पक्ष के लोगों ने भी समाज पर दबाव डाला कि पंचायत बुलाई जाए।समाज की प्रतिष्ठा पर आंच आते देख गांव के लोगों ने अपने सजातीय युवक के बजाय लड़की के परिजनों का साथ देने का फैसला किया। समाज के लोगों का कहना था कि यदि इस तरह की घटनाओं को समय पर रहते नहीं रोका गया तो ऐसे मामले बढ़ते जाएंगे। उन्होंने सभी ने माना कि यह बहुत गलत काम हुआ है। वहीं, युवक की पत्नी के पीहर के लोगों ने भी मामले को जोर-शोर से उठाया।यह हुआ पंचायत में-गांव में रविवार को बैठी समाज की पंचायत में समुदाय ने लड़की के परिजनों का साथ देने का फैसला किया। युवक के पिता ने अपनी पगड़ी उतार समाज के लोगों से माफी भी मांगी। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि इस मामले में लड़की के परिजन जो भी सजा कहेंगे, वह समाज स्वीकार करेगा। बताया जा रहा है कि इसके बाद 11 लाख रुपए के जुर्माना देने पर दबाव बढ़ गया है।युवक-युवती ने बुला ली पुलिस-मामला बिगड़ता देख युवक व युवती ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस के पहुंचते ही जुर्माने का मुद्दा ठंडा पड़ गया। पुलिस के सामने ही समाज के लोगों के बीच काफी तकरार हुई। लेकिन पुलिस के कारण मामला आगे बढ़ नहीं पाया और पंचायत एक बार स्थगित कर दी गई। अब इसका फैसला बाद में किया जाएगा। पीपाड़ थानाधिकारी बाबूलाल राणा का कहना है कि बैठक में आपसी समझाइश से मामले का समाधान निकालने पर जोर दिया गया है।...

 प्रदेश में आज सुबह 5 बजे से कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर गृह विभाग की अनलॉक-3 की नई गाइडलाइन लागू हो गई है. इसके तहत आज से प्रदेश के धार्मिक स्थल, फोर्ट और म्यूजियम  खुल गए हैं. सभी धार्मिक स्थलों को शाम चार बजे तक खोल जाएंगे. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर और सांवरिया से सेठ के द्वार आज से खुल गए हैं.  पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में सुबह की आरती की गई. दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि आज 5 बजे से मंदिर के द्वार खुले हैं, हम सुबह 4:45 बजे से यहां लाइन में लग गए थे. दर्शन करने के बाद हमें बहुत आनंद मिला है. -श्रद्धालु आज सुबह अजमेर शरीफ दरगाह पर नमाज अदा करने पहुंचे: -वहीं राज्य सरकार द्वारा आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति मिलने के बाद श्रद्धालु आज सुबह अजमेर शरीफ दरगाह पर नमाज अदा करने पहुंचे. ख़्वाजा साहब की दरगाह भले ही एक बार फिर से खुल गई हो लेकिन अब इसमें कई सारे आपको बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे कि दरगाह पर अब आप फूल, चादर और बाकि चीजें नहीं चढ़ा पाएंगे. इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग  का पालन पूरी तरह से करना है. साथ ही सेनिटाइजेशन मशीन की अलग से व्यवस्था की गई है. वहीं, दरगाह में बिना मास्क के आने नहीं दिया जाएगा.राजधानी जयपुर में भी खुले मंदिर:-वहीं राजधानी जयपुर में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ भक्तों ने गोविंद देवजी मंदिर में नगर आराध्य के दर्शन किए. इसके अलावा मोती डूंगरी गणेश जी, खोले के हनुमान जी सहित अन्य मंदिरों में भी भक्तों को दर्शन लाभ मिला. इसके साथ ही जैन समाज का अतिशय क्षेत्र तीर्थ बाड़ा पदमपुरा भी भक्तों के लिए खुल गया है. -प्रदेश में आज सुबह 5 बजे से कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर गृह विभाग की अनलॉक-3 की नई गाइडलाइन लागू हो गई है. इसके तहत आज से प्रदेश के धार्मिक स्थल खुल गए हैं. सभी धार्मिक स्थलों को शाम चार बजे तक खोल जाएंगे. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर और सांवरिया से सेठ के द्वार आज से खुल गए हैं.  पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में सुबह की आरती की गई. दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने कहा कि आज 5 बजे से मंदिर के द्वार खुले हैं, हम सुबह 4:45 बजे से यहां लाइन में लग गए थे. दर्शन करने के बाद हमें बहुत आनंद मिला है. श्रद्धालु आज सुबह अजमेर शरीफ दरगाह पर नमाज अदा करने पहुंचे: -वहीं राज्य सरकार द्वारा आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति मिलने के बाद श्रद्धालु आज सुबह अजमेर शरीफ दरगाह पर नमाज अदा करने पहुंचे. ख़्वाजा साहब की दरगाह भले ही एक बार फिर से खुल गई हो लेकिन अब इसमें कई सारे आपको बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे कि दरगाह पर अब आप फूल, चादर और बाकि चीजें नहीं चढ़ा पाएंगे. इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग (Social distancing) का पालन पूरी तरह से करना है. साथ ही सेनिटाइजेशन मशीन की अलग से व्यवस्था की गई है. वहीं, दरगाह में बिना मास्क के आने नहीं दिया जाएगा.राजधानी जयपुर में भी खुले मंदिर:-वहीं राजधानी जयपुर में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ भक्तों ने गोविंद देवजी मंदिर में नगर आराध्य के दर्शन किए. इसके अलावा मोती डूंगरी गणेश जी, खोले के हनुमान जी सहित अन्य मंदिरों में भी भक्तों को दर्शन लाभ मिला. इसके साथ ही जैन समाज का अतिशय क्षेत्र तीर्थ बाड़ा पदमपुरा भी भक्तों के लिए खुल गया है. तीसरी लहर की आशंका के बीच कम होते कोरोना संक्रमण ने घूमने-फिरने के दरवाजे खोल दिए हैं। बाजारों से लेकर पर्यटन स्थल गुलजार होने लगे हैं। खास बात यह है कि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने पर्यटन स्थलों, स्मारक व संग्रहालयों के लिए तय समय को ढाई घंटे बढ़ा दिया है। 28 जून से सभी राजकीय स्मारक और संग्रहालय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुलेंगे। इस संबंध में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक प्रकाश चंद्र शर्मा ने आज आदेश जारी किया है।
राज्य सरकार ने दो महीनों से बंद पड़े पर्यटन स्थलों को 16 जून से अनलॉक करते हुए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3 तक खोलने के निर्देश दिए थे। करीब 12 दिनों बाद पर्यटकों की संख्या के बढ़ने और कोरोना पॉजिटिव केसों के आंकड़े तेजी से कम होने पर वक्त को ढाई घंटे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया। वीकेंड कर्फ्यू के दिन ये सभी बंद रहेंगे। जो पर्यटन स्थल कंटेनमेंट जोन में आते हैं, वहां स्थानीय प्रशासन निर्णय लेगा।बंद रहेगा नाइट टूरिज्म और लाइट एंड साउंड शो-निदेशक प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि जयपुर में नाइट टूरिज्म और आमेर, जंतर मंतर और अन्य जगहों पर होने वाले लाइट एंड साउंड शो अभी बंद रहेंगे। 28 जून को जारी आदेशों में सभी संग्रहालयों और स्मारकों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत पर्यटकों के लिए सुबह खोलने और शाम को बंद करते वक्त साफ-सफाई का खास ध्यान रखना है। इसके अलावा, पर्यटकों के हाथ सैनिटाइज कराकर और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश देने के नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है।...

बूंदी जिले के लाखेरी कस्बे में बेटे ने मां को डंडे से इतना मारा कि उसकी जान चली गई। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि बेटा पत्नी के गहने मांग रहा था और मां ने कह दिया था कि जब छोटे भाई की शादी हो जाएगी, उसके बाद दे देंगे। पुलिस ने बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रात में शुरू हुआ था विवाद-
शनिवार को मां बदरी बाई और बड़े बेटे लोकेश मीणा के बीच पत्नी के जेवर को लेकर तकरार हुई थी। लोकेश पत्नी के जेवर मांग रहा था। मां छोटे बेटे की शादी के बाद देने की बात कह रही थी। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। लोकेश ने मां को पीटना शुरू कर दिया। इतना मारा कि वह बेसुध हो गई। घायल बदरी बाई को परिजन लाखेरी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां बताया कि बदरी बाई गिर गई थी, जिससे चोटिल हो गई है। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा रेफर कर दिया। तब महिला बेहोश थी। उसे कोटा उपचार के लिए लाया गया। देर रात उसने दम तोड़ दिया।मायके वालों ने किया हंगामा-इसकी सूचना जंगल में आग की तरह पूरे कस्बे में फैल गई। बदरी बाई के मायके वालों को भी इसकी भनक लग गई। रविवार को उसके मायके वाले पहुंच गए। मारपीट की वजह से मौत की बात सामने आई तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसकी जानकारी मिलने पर एसडीएम प्रमोद कुमार, डीएसपी घनश्याम वर्मा भी मौके पर पहुंचे। पूछताछ शुरू हुई तो बेटे की हकीकत सामने आई। इसके बाद बेटे लोकेश मीणा पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।डंडे से मारा-लाखेरी थाना एसएचओ सुरेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच मे मारपीट होने की बात सामने आई है। संभवत: महिला को लकड़ी से मारा गया है, जिससे सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उच्च अधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है।...

राज्य सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी कर दी है। 60% कर्मचारियों के वैक्सीन की पहली डोज लगी होने की शर्त पर बाजारों को शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इस शर्त के पूरा नहीं करने वाले बाजार और फर्म 4 बजे तक ही खुलेंगे। धार्मिक स्थलों को सुबह 5 से शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। 1 जुलाई से शादी समाराेहों में कुल 40 लोगों की अनुमति होगी। हालांकि नई गाइडलाइन 28 जून से लागू होगी। खास बात यह है कि ​कितने प्रतिशत कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हुआ है, इसकी जानकारी दुकान या फर्म के बाहर डिस्पले करनी होगी। सभी दुकानों, क्लबों, जिम, रेस्टारेन्ट्स, मॉल और कॉमर्शियल संस्थाओं पर यह नियम लागू होगा।1 जुलाई से मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल और होटलों में शादी समारोह में अधिकतम 40 लोगों की अनुमति होगी। इनमें 25 आयोजनकर्ता का परिवार और मेहमान, जबकि 10 बैंड-बाजे वाले और 5 अन्य व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। शादियों में बारात निकालने और डीजे पर रोक जारी रहेगी।
सिटी बसें शाम 8 बजे तक चलेंगी, ड्राइवर-कंडक्टर को वैक्सीन की पहली डोज जरूरी-शहरों में सुबह 5 से रात 8 बजे तक सिटी बसों को चलाने की अनुमति होगी। सिटी बसों में कोई भी यात्री खड़े होकर यात्रा नहीं कर सकेगा। सिटी बसों के ड्राइवर कंडक्टर को वैक्सीन की पहली डोज लगी होनी जरूरी है। इसके बिना बस चलाने की अनुमति नहीं होगी। निजी वाहनों से इमरजेंसी को छोड़ रविवार को आवागमन बंद रहेगा। अन्य दिनों में रोजाना सुबह 5 से रात 8 बजे तक निजी वाहनों से आ जा सकेंगे।जिम, रेस्टोंरेंट 7 बजे तक खुलेंगे, लेकिन वैक्सीन की शर्त-जिम, रेस्टोरेंट के 60 फीसदी कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, उन्हें 4 बजे बाद भी खोलने की अनुमति होगी। ऐसे जिम,रेस्टारेरेंंट शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे।पेट्रोप पंपों पर रात 8 बजे तक डीजल-पेट्रोल ले सकेंगे-निजी वाहनों के लिए अब पंपों से पेट्रोल, डीजल भरवाने का समय बढ़ा दिया है। अब सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक निजी वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवा सकेंगे।वैक्सीन लग चुकी है तो पार्क भी जा सकेंगे-पार्क सुबह 5 से 8 और शाम 5 से 7 बजे तक खुलेंगे। वैक्सीनेशन करवा चुके लोग तय समय में पार्क घूम सकेंगे।कर्फ्यू का समय कम किया-प्रदेश भर में कर्फ्यू का समय कम किया है। अब रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। वीकेंड कर्फ्यू शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा।दफ्तरों के लिए शर्त
जिन सरकारी दफ्तरों में 60 फीसदी कर्मचारी वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके, उन्हीं दफ्तरों में पूरे कर्मचारी आ सकेंगे। सरकारी दफ्तर अब सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। 25 से कम कर्मचारियों वाले सरकारी दफ्तरों में 100 फीसदी कर्मचारी आ सकेंगे। 25 से अधिक कर्मचारियों वाले दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी ही आएंगे। जिन दफ्तरों के 60 फीसदी कर्मचारियों के वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी, वहां सभी कर्मचारी आ सकेंगे।ये पूरी तरह बंद रहेंगे-स्कूल, कॉलेज, कोचिंग
किसी भी तरह सार्वजनिक, सामाजिक, राजनीतिक आयोजन, मेले, हाट, मनोरंजन कार्यक्रमों की अनुमति नहीं...

दोस्तों के साथ पुष्कर शहर में घूमने गई जयपुर की 18 साल की एक छात्रा के साथ पार्टी कर रहे युवकों ने रेप कर दिया। युवकों ने छात्रा की ही सहेली के मोबाइल फोन से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया। यह घटना 23 जून को रात 1 बजे बाद की बताई जा रही है। वारदात के बाद पीड़िता ने जयपुर पहुंचकर मुरलीपुरा थाने में एक युवती सहित दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। दुष्कर्म और IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे है।रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह 23 जून को अपनी सहेली और एक दोस्त के साथ घूमने के लिए पुष्कर शहर गई थी। वहां एक गेस्ट हाउस में ठहरे। तब रात को 1 बजे ध्रुव नाम का लड़का भी आ गया। इसके बाद पीड़िता उसकी सहेली व दोनों युवकों ने मिलकर शराब पार्टी की। शराब पार्टी में पीड़िता को अजीब सा नशा होने लगा। तब उसने ड्रिंक पीना बंद कर दिया। तब भी उसे दोस्तों ने जबरदस्ती शराब पिलाई। इसके बाद देर रात जब युवती को होश आया। तब शरीर पर कपड़े नहीं थे।अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल-पीड़िता का आरोप है कि कमरे में मौजूद उसकी सहेली के मोबाइल फोन से ध्रुव आपत्तिजनक वीडियो बना रहा था। सहेली और दूसरा दोस्त वहीं मौजूद थे। पीड़िता के एतराज जताने पर उसकी सहेली ने उसके हाथ कसकर पकड़ लिए। तब ध्रुव ने फिर से अश्लील हरकत करना शुरु कर दिया। झगड़ा बढ़ने पर ध्रुव ने पीड़िता को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उसने चिल्लाना शुरु किया।तब ध्रुव ने पीड़िता को उसका पुराना अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चुप होकर सोने के लिए दबाव डाला। इस बीच कमरे में हंगामा बढ़ने पर गेस्ट हाउस संचालक ने चारों युवक-युवती को बाहर निकाल दिया। इसके बाद वे लोग जयपुर आ गए। तब 25 जून की रात को पीड़िता ने मुरलीपुरा थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया।...

महेशनगर थानाधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रकाशचंद कुमावत पुत्र सेवाराम करतारपुरा में पथिक कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। शनिवार रात करीब 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में प्रकाश ने फोन किया। उसने कहा कि करतारपुरा में 2 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। दोनों के सिर काट दिए और शव सड़क पर पड़े हैं।​​​​​महेशनगर थानाधिकारी घनश्याम सिंह थाने में ही बैठे थे। डबल मर्डर की सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत पुलिस बल बुलाया। अधिकतर सिपाही घर जा चुके थे। तब वे खुद बाइक लेकर करतारपुरा के लिए निकल पड़े। 5-7 सिपाहियों को उन्होंने फोन कर बुलाया। वे बाइक लेकर करतारपुरा में डबल मर्ड़र की लोकेशन तलाश करने लगे। उन्होंने युवक के नंबर पर फोन किया, लेकिन मोबाइल नंबर बंद मिला। दो घंटे तक पुलिसकर्मी मर्डर की जगह को तलाश करते रहे। पर सफलता नहीं मिली।प्रकाशचंद के घर के पीछे बाप-बेटे में मकान को लेकर विवाद चल रहा था। मकान पर लोन की बात को लेकर उनमें कहासुनी हो रही थी। गली के काफी लोग वहां पर जमा हो गए थे। किसी ने दोनों बाप-बेटे के बीच में झगड़े की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पर पहुंचने वाली थी कि तभी प्रकाश ने अपना प्रभाव दिखाने के लिए डबल मर्डर की कहानी बनाकर पुलिस कंट्रोल को फोन कर दिया। डबल मर्डर की बात सुनकर झगड़ा सुलझाने वाली चेतक पुलिस लौट गई। बाद में पूछताछ करते हुए दोनों बाप-बेटों के पास भी पहुंची। तब उनके बीच में विवाद शांत हो चुका था। पुलिस आने के डर से वे कमरे में चले गए थे।डबल मर्डर की सूचना देने के बाद प्रकाश ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया था। 2 घंटे तक तलाश करने के बाद भी पुलिस को डबल मर्डर की जगह का पता नहीं चला। तब पुलिस ने मोबाइल नंबर का नाम-पता निकाला। पुलिस तलाश करते हुए पथिक कालोनी पहुंची। घर पर पहुंच कर पुलिस ने प्रकाश के बारे में पूछा। वह घर में छिपा था। उसको तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था।...

राजस्थान में कोरोना वायरस के नये स्वरूप डेल्टा प्लस का एक मामला सामने आने के मद्देनजर राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर पूरी तरह सतर्क है और संक्रमण रोकने के लिए लघु निषिद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं. शर्मा ने यहां कहा कि राज्य में कोरोना के नए स्वरूप डेल्टा प्लस से संक्रमित एक मरीज बीकानेर में सामने आया है जो संक्रमण मुक्त हो चुका है. उन्होंने कहा कि सरकार नए रूप को लेकर पूरी तरह सजग और सतर्क है.उन्होंने कहा कि बीकानेर में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम व्यापक स्तर पर शुरू कर दिया गया है और लघु निषिद्ध क्षेत्र बना दिए गए हैं ताकि संक्रमण का प्रसार न हो. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश के 11 राज्यों में 48 मरीज डेल्टा प्लस से संक्रमित पाए गए हैं और देश में 10 जगह जीनोम सिक्वेंसिंग का काम हो रहा है. राजस्थान के एसएमएस मेडिल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग का काम शुरू हो गया है. नमूनों की जांच की जा रही हैं. इससे यह पता चल सकेगा कि नया स्वरूप कौन सा है. उन्होंने बताया कि स्वरूप के अनुसार ही इलाज प्रोटोकॉल तय कर उपचार शुरू किया जा सकता है....

प्रदेश के कोटा जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सांगोद थाने के रिश्वतखोर कान्स्टेबल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कान्स्टेबल दिनेश मीणा ने थाना अधिकारी जयराम के लिए रिश्वत लेना कबूला है. जब एसीबी ने थाना अधिकारी को पकड़ने के लिए दबिश दी तो थाना अधिकारी जय राम भनक लगते ही भाग निकला.कान्स्टेबल दिनेश मीणा अपने साले मोहित मीणा के जरिए 11000 की रिश्वत ले रहा था उसी दौरान एसीबी ने दबिश दी तो साला मोहित मीणा मौके से रिश्वत की रकम लेकर भाग निकला. वहीं एसीबी ने कान्स्टेबल दिनेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के शिकंजे में आए कॉन्स्टेबल ने सांगोद थाना अधिकारी जयराम के लिए रिश्वत लेने की बात कबूली है. एसीबी ने थाना अधिकारी जयराम को भी रिश्वत प्रकरण में आरोपी बनाया है. एसीबी फरार आरोपी थानाअधिकारी जयराम और कांस्टेबल के साले मोहित मीणा की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद के एक मामले में दो अलग-अलग फरियादियों को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी. करीब डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी गई थी. सह फरियादी से सौदा 50 हजार में तय हुआ तो बीती रात 50 हजार में से 11000 लेने के लिए कान्स्टेबल अपने साले के साथ कोटा के जवाहर नगर में फरियादी के घर के पास पहुंचा. जहां साले के जरिये रिश्वत लेते वक्त कांस्टेबल पकड़ा गया. ...

नागौर शहर में बाजरवाड़ा के चौक में पायल देखने के बहाने ज्वैलर शॉप में घुसी तीन महिलाएं 1 मिनट में ही 8 ग्राम सोने की चेन लेकर वहां से फरार हो गई। इससे पहले जब वहां काम कर रहे कारीगरों ने पायल नहीं होने का हवाला दिया तो यह तीनों जबरदस्ती अंदर आ गई और मौका देख चेन उठा वहां से रवाना हो गई।
यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शॉप के मालिक की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज खंगाले, इसमें सामने आया कि यह 5 महिलाएं थी जो दुकान के बाहर गली में लगे हुए एक अन्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। इनमें से दो महिलाएं बाहर खड़ी निगरानी रख रही थी। नागौर शहर निवासी ज्वैलर शॉप के मालिक हरीश जौहरी पुत्र राममूर्ति जौहरी के अनुसार उनकी बाजरवाड़ा के चौक में ज्वैलरी की दुकान है। शनिवार शाम में वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। दुकान में कारीगर काम कर रहे थे। शाम में 1 महिला उनकी दुकान में आई और पायल की जोड़ी दिखाने के लिए कहा। उनके पीछे-पीछे दो और महिलाएं गईं। कारीगरों ने उन्हें पायल की जोड़ी नहीं होने का हवाला देते हुए दिखाने से मना भी कर दिया मगर वो जिद करती हुई जबरदस्ती दुकान में घुस गई।इस दौरान दो महिलाएं तो कारीगर की तरफ आ गई जिससे उन्हें आगे की साइड में कुछ दिखना बंद हो गया और एक महिला ने दुकान में एक बॉक्स में रखी 8 ग्राम सोने की चेन उठाई और तेजी से दुकान से निकल गई। उसके निकलते ही बची दोनों महिलाएं भी वहां से निकल गई। दुकान में पीछे की तरफ बैठे कारीगर कुछ समझा पाते उससे पहले ही तीनों महिलाएं गलियों में गायब हो गई। कारीगरों की सुचना पर शॉप मालिक हरीश सोनी अपनी दुकान पर पहुंचे और ज्वैलरी बॉक्स देखा तो पता चला की बॉक्स से एक सोने की चेन कम है। सीसीटीवी खंगाले तो पूरा घटनाक्रम सामने आ गया। सीसीटीवी में उन तीनों महिलाओं के साथ 2 और महिलाएं भी तेजी से निकलती नजर आ रही है। उन्होंने घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया।...

राजस्‍थान के कोटा से शादी के नाम पर धोखाधड़ी का अनूठा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पैसों के लालच में दलाल के जरिए अपनी ही पत्‍नी का भाई बनकर उसकी दूसरी शादी करवा दी। बाद में पीड़ित युवक ने महिला, उसके पति और दलाल के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवा दिया, जिसके बाद पुलिस ने सभी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।खबरों के मुताबिक, कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दलाल के जरिए अपनी ही पत्‍नी का भाई बनकर उसकी दूसरी शादी करवा दी और इसके बदले उसने में 1 लाख 80 हजार रुपए भी ले लिए। दरअसल रवि नागर नाम के एक युवक की शादी नहीं हो रही थी तो उसके किसी रिश्तेदार ने बताया कि देवराज नाम का शख्स उसकी शादी करवा देगा।इसके बाद रवि देवराज से मिला और शादी की बात की तो उसने बताया कि उसके सगे-संबंधी इंदौर में रहते हैं, जहां वो उसकी शादी करवा देगा। हालांकि इसके लिए देवराज ने 1 लाख 80 हजार रुपए देने की मांग की, जिसके लिए रवि तैयार हो गया। साथ ही देवराज ने लड़की के आने-जाने व खाने-पीने और ठहरने का खर्च रवि को भुगतने की भी शर्त रखी, जिसके लिए भी रवि तैयार हो गया।बाद में देवराज ने रवि को शादी के लिए कोर्ट में बुलवाया। कोर्ट में पहले से ही महिला व उसके साथ आए लोग खड़े थे। देवराज ने दोनों की कोर्ट मैरिज करवा दी। यहां भी महिला के पति ने अपने आपको उसका भाई बताया और गवाह के तौर पर साइन भी किए। इसके बाद घर पहुंचकर सात फेरे लिए। महिला द्वारा घूमने ले जाने की जिद करने पर रवि ने अपनी बहन से बात की।बहन ने रवि को अपने घर बुलाया, जिसके बाद उसकी दीदी के यहां कुन्हाड़ी गए। रवि की बहन ने जब पूछताछ की तो महिला ने सारी बात बताई। उसने बताया कि उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी है। इसके अलावा तीन महीने की गर्भवती भी है।
यह सुनकर रवि के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ। बाद में रवि ने थाने में जाकर दलाल देवराज अपनी पत्नी और उसके कथित भाई सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने सभी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।...

जिले के लूणकरनसर में पांच दिन पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए चचेरे भाइयों ने एक युवक की बुधवार देर रात हत्या कर दी। युवक के भाई ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। मरने वाला मनोहरिया गांव महाजन निवासी 30 वर्षीय देवीलाल जाट पुत्र भंवरलाल है।आरोप है कि मोहनलाल और पूर्णाराम चचेरे भाई देवीलाल को अपने साथ ले गए थे। ट्रैक्टर पर आसपास के गांवों में होते हुए ये मनोहरिया गांव पहुंचे। सबने पहले शराब पी। फिर देवीलाल को ट्रैक्टर ठीक करने वाले उपकरणों (लोहे की रॉड) से ही पीटना शुरू कर दिया। उसके सिर पर गंभीर चोट मारी गई। देवीलाल को लहूलुहान कर सड़क किनारे फेंक दिया गया, जहां उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई।हत्यारों ने ही दी सूचना-महाजन थाना अधिकारी रमेश कुमार न्योल ने बताया कि देवीलाल के भाई का आरोप है कि बुधवार देर रात क़रीब 12 बजे चचेरे भाई मोहनलाल और पूर्णाराम ने आवाज लगाकर ये कहा था कि तुम्हारे भाई देवीलाल का काम कर दिया है। वो मनोहरिया की रोही में पड़ा है। इस पर पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो देवीलाल का शव मिला।झगड़े का इंतकाम-उसके भाई ने बताया करीब 5 दिन पहले आरोपियों के साथ देवीलाल का झगड़ा हुआ था। जिसे पंच पंचायती के माध्यम से निपटा दिया गया था। चचेरे भाइयों ने उसी विवाद का इंतकाम लिया है। मामले की जांच थानाधिकारी रमेश कुमार न्योल कर रहे हैं।...

गर्मियों की छुटि्टयां पूरी होने के साथ ही अगले सप्ताह 28 जून से प्रदेश में हाईकोर्ट और अधीनस्थ कोर्ट फिर से शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में कोर्ट के एक सर्कुलर ने 45 साल या उससे छोटी उम्र के वकीलों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। कोर्ट ने उनकी फिजिकल पैरवी पर रोक लगाई है, जिनको कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लग पाएं है। कोर्ट की नई गाइडलाइन के मुताबिक केवल वही वकील फिजीकल पैरवी कर सकेगा, जिसने 14 दिन पहले कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा ली हो।अब कोर्ट के इस फैसले से 45 या उससे कम उम्र के वकीलों के लिए इसलिए मुसीबत खड़ी हो गई क्योंकि इस एज ग्रुप के ज्यादातर लोगों को अभी दूसरी डोज लगाने का समय 15 जुलाई के बाद से आएगा। ऐसे में 23 जुलाई के बाद इस एजग्रुप के लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी शुरू होगी। ये भी उन व्यक्तियों को लगेगी, जिन्होंने मई के शुरुआती 10 दिन वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। हाईकोर्ट के इस फरमान से प्रदेश में 45 साल से कम उम्र के लगभग 80 प्रतिशत अधिवक्ता अदालतों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।कोर्ट में प्रवेश से पहले दिखाना होगा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट-फिजिकल पैरवी के लिए आने वाले अधिवक्ता जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, उनको इस बात का प्रमाण कोर्ट में प्रवेश के दौरान दिखाना होगा। यानी ऐसे वकीलों को दूसरी डोज लगने के 14 दिन बाद अदालत में प्रवेश मिल सकेगा। इसके लिए उन्हें अपना फाइनल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। हाईकोर्ट प्रशासन के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। हाईकोर्ट बार के पदाधिकारियों ने इस फैसले को पूरी तरह से गलत बताया है। उनका कहना है कि केवल दो डोज लगवाने वाले को अनुमति देना व्यावहारिक नहीं है। हमने फिजिकल पैरवी के लिए एक डोज की अनिवार्यता की बात कही थी।एसीजेएम स्तर के जज और कोर्ट स्टाफ 45 साल से कम-बार एसोसिएशन जयपुर ने भी फैसले को व्यावहारिक नहीं बताया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि एक तरफ तो हाईकोर्ट प्रशासन केवल उन्हीं वकीलों को कोर्ट परिसर में एंट्री देने की बात कह रहा है, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली है। वहीं दूसरी ओर 45 साल से कम उम्र के मजिस्ट्रेट और न्यायिक कर्मचारियों को लेकर कोई बात नहीं कही गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अदालतों में एसीजेएम स्तर के जज और 70 प्रतिशत न्यायिक कर्मचारी 45 साल से कम उम्र के है, लेकिन उनके प्रवेश पर कोई रोक नहीं है। फिर वकीलों के साथ यह दोहरा रवैया क्यों?...

अगर आपके अभी तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगी तो आज आपके पास लगवाने का अच्छा मौका है। जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में आज स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन का मेगा कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत पूरे प्रदेश में 2700 से ज्यादा साइट्स पर लोगों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया है। इस पूरे मेगा कैंपन में प्रदेशभर में 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए दो दिन के अंदर राज्य में 11 लाख डोज की खैप भी आ गई है।वैक्सीनेशन के मेगा कैंपेन का असर आज वैक्सीनेशन साइट्स पर भी देखने को मिला। सुबह से ही लोगों की भीड़ साइट्स पर देखने को मिली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के अलावा जोधपुर, नागौर, अलवर, कोटा, अजमेर और उदयपुर जैसे बड़े शहरों में आज बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने की योजना है। इसमें बड़ी संख्या में 18 से 44 एजग्रुप वालों को टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा 45 से 59 एजग्रुप के उन लोगों को सैकण्ड डोज लगनी शुरू हो गई, जिन्होंने अप्रैल में वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी।जयपुर में 230 से ज्यादा साइट्स पर वैक्सीनेशन-जयपुर जिले में 230 से ज्यादा साइट्स पर आज वैक्सीनेशन हो रहा है। इसके अलावा जयपुर शहर में अलग-अलग कोर्ट परिसर और विधानसभा में कुल 8 साइट्स और 18 से ज्यादा सरकारी ऑफिस और विभिन्न संस्थाओं के यहां विशेष कैंप लगाए गए है। जयपुर सीएमएचओ अधिकारियों की माने तो जयपुर में आज 70 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना है।कोवीशील्ड की बढ़ी डिमाण्ड-राज्य में आज 50 फीसदी साइट्स कोवैक्सीन की है, जबकि 50 फीसदी कोविशील्ड की, लेकिन भीड़ ज्यादा कोवीशील्ड की साइट्स पर है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो बड़ी संख्या में लोग अब विदेश जाने की तैयारी में है। WHO से कोवैक्सीन के अनुमति नहीं मिलने के चलते लोग कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाने को पहली प्राथमिकता दे रहे है।अब तक सवा दो करोड़ डोज लगी-राजस्थान में वैक्सीनेशन की स्थिति देखे तो अब तक राज्य में 1.88 करोड़ लोगों को 2.25 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज अब तक पिछले 5 माह में लगाई जा चुकी है। इसमें 18 से 44 साल के एजग्रुप के 58.78 लाख लोग, 45-59 एजग्रुप के 62.80 लाख और 60+ एजग्रुप के 55.64 लाख से ज्यादा लोग शामिल है, जिनको वैक्सीन की कम से कम एक डोज तो लग चुकी है।2.50 लाख वैक्सीन की डोज पहुंची जयपुर
जयपुर में कोरोना वैक्सीन की 2.50 लाख वैक्सीन की खैप कल देर रात जयपुर पहुंची है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार रात को भी जयपुर में 8.50 लाख डोज की खैप जयपुर आई थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर में 28 जून तक और वैक्सीन की खैप जयपुर में आने की उम्मीद है।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के खेमों में चल रही खींचतान के बीच आज दोपहर बाद तीन बजे गहलोत कैबिनेट की बैठक हो रही है। कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में अनलॉक-3 की गाइडलाइन को मंजूरी मिलने की संभावना है। कैबिनेट में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के बारे में भी चर्चा होगी। फोन टेपिंग मुद्दे पर भी अनौपचारिक रूप से कैबिनेट में चर्चा होने के आसार है।कैबिनेट की बैठक में गृह विभाग की अनलॉक-3 की ड्राफ्ट गाइडलाइन को मंजूरी मिल सकती है। 30 जून को केंद्र की गाइडलाइन की अवधि भी हो रही है। राज्य के गृह विभाग ने नई गाइडलाइन तैयार करके मुख्यमंत्री को भेजी है। नई गाइडलाइन को कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब मंगलवार को कभी भी जारी किया जा सकता है। नई गाइडलाइन में धार्मिक केंद्रों और सिनेमाघर मल्टीप्लेक्स खोलने, बाजारों का समय बढ़ाने और सरकारी दफ्तरों में 100 प्रतिशत कर्मचारियों को रूटीन समय में बुलाने पर फैसला तय माना जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस दो हजार रह गए हैं, हर दिन रिकवरी भी अच्छी है। ऐसे में सरकार ने पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया है।कर्फ्यू का समय कम होगा, केवल नाइट कर्फ्यू रह सकता है
बाजारों का समय बढ़ने के साथ कर्फ्यू का समय भी कम होना तय माना जा रहा है। अब केवल नाइट कर्फ्यू का मॉडल अपनाया जा सकता है। फिलहाल 5 बजे से कर्फ्यू लग जाता है।सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स खोलने की मिलेगी अनुमति-गृह विभाग ने सभी सिनेमाघरों और मल्टीपलेक्स से सिटिंग प्लान मांगा था। सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत मिलेगी। पहले फेज में आधे या इससे कम दर्शकों के साथ अनुमति दी जाएगी।बाजार खोलने का समय बढ़ेगा-
कोरोना के मामले लगातार कम होते रहने पर बाजारों के खुलने का समय भी दो घंटे बढाए जाने के आसार है। अभी 4 बजे तक ही बाजार खुल रहे हैं, आगे इसे बढ़ाकर 6 बजे तक किया जा सकता है। बाजारों का समय बढ़ाने के साथ रोजाना शाम पांच बजे से सुबह 5 बजे तक लगने वाले कर्फ्यू के समय को भी घटाया जाएगा। अब नाइट कर्फ्यू ही रह सकता है। 5 बजे की जगह कर्फ्यू अब शाम 7 या 8 बजे से लागू किया जा सकता है।1 जुलाई से शादी समारोह पर लगा प्रतिबंध हटेगा-1 जुलाई से प्रदेश भर में शादी समारोह पर लगा प्रतिबंध हटाने की तैयारी है। कोरोना बढ़ने के बाद सरकार ने 30 जून तक शादी समारोह पर पाबंदी लगा दी थी। अब ये पाबंदी हटाई जाएगी। शादी समारोह पर पहले फेज में मेहमानों की संख्या की लिमिट 50 या इससे कम ही रह सकती है। बैंड बाजा, बारात निकालने, मैरिज गार्डन, मैरिज इवेंट पर लगी रोक हट जाएगी।इन सेवाओं का समय बढ़ने की संभावना-नई गाइडलाइन में पार्क और गार्डन खोलने का समय बढ़ने की संभावना है, सुबह शाम दोनों वक्त पार्क, गार्डन खोले जा सकते हैं। सिटी बसों के चलने का समय भी देर शाम तक बढ़ाया जा सकता है, अभी केवल पांच बजे तक का ही समय है।पूरे कर्मचारियों के साथ खुलेंगे सरकारी दफ्तर-सरकारी दफ्तरों में सभी कर्मचारियों को बुलाने की मंजूरी मिलने के आसार हैं। अभी आधे कर्मचारियों के साथ 4 बजे तक ही खुलते हैं। अब पूरे कर्मचारियों के साथ सभी सरकारी दफ्तरों में शाम 6 बजे तक काम करने की छूट मिलना तय है।...

राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के बीच पिछले काफी दिनों से सत्ता को लेकर सियासी घमासन थमने के बजाए आए दिन अलग-अलग मोड़ लेता जा रहा है। पहले पायलट गुट की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जबावी हमला बोला गया तो गहलोत गुट की ओर भी पलटवार किया गया। अब गहलोत गुट की ओर से निर्दलीय विधायकों ने मोर्चा संभाल लिया और उन्होंने पायलट पर हमला बोलने के साथ सत्ता में भागीदारी दिए जाने का विरोध शुरू कर दिया है।इसी को लेकर निर्दलीय विधायकों की एक बैठक हुए। इस बैठक में गहलोत को समर्थन कर चुके 13 में से 12 विधायक शामिल हुए। एक विधायक बाबूलाल नागर जयपुर से बाहर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके, लेकिन उनका भी गहलोत को पूरा समर्थन है। निर्दलीय विधायकों ने बैठक के बाद एकस्वर में कहा कि हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं। मंत्रिमंडल का पुर्नगठन करना और मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। सभी फैसलों के लिए गहलोत अधिकृत-निर्दलीय विधायकों ने आगे कहा कि सभी निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अधिकृत है। गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों ने कहा है कि सरकार को अस्थिर करने का सवाल काल्पनिक है। कोई ऐसी कोशिश करेगा तो पहले की तरह मुहतोड़ जवाब देंगे। यह राजस्थान है एमपी-कर्नाटक नहीं. सरकार पर दबाव कौन बना रहा है यह सर्वविदित है। मंत्रिमंडल विस्तार का दबाव बनान जनहित में नहीं है।'सचिन भाग्यशाली हैं जो राजेश पायलट के घर पैदा हुआ'
इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा, सचिन भाग्यशाली हैं जो राजेश पायलट जैसे नेता के घर पैदा हुए। कम उम्र में सांसद, मंत्री बनाए गए। लोकसभा का चुनाव हारे तो प्रदेश अध्यक्ष बन गए। विधानसभा का चुनाव जीते तो उपमुख्यमंत्री बन गए। मुख्यमंत्री का सवाल आया तो पहली बार उन्हें हार का अनुभव हुआ और अब दूसरी बार हुआ। पायलट को सीखते-सीखते समय लगेगा।हम कांग्रेस कार्यक्रमों में झाड़ू लगाने वाले लोग हैं: लोढ़ा-लोढ़ा ने कहा हमारी निष्ठा पर सवाल उठाने वाले याद रखे कि हम कांग्रेस के कार्यक्रमों में झाडू लगाने और एनएसयूआई के पोस्टर चिपकाने वाले लोग है। संयम लोढ़ा ने आगे कहा कि मंत्री नहीं बनाने पर उनका गहलोत सरकार को समर्थन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कहने पर कूटनीतिक रूप से बैठक बुलाने पर लोढ़ा ने कहा कि गहलोत कूटनीति नहीं रचते।...

मई माह का वेतन नहीं मिलने के विरोध गुरुवार को रोडवेज़ कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। रोडवेज़ डिपो परिसर में कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप रैली निकाली। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि मई माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। महामारी में आमजन को वैसे ही मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं। ऊपर से वेतन नहीं मिलने से समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। महंगाई की मार के चलते बिना वेतन को जीवन बसर नहीं हो सकता। शिकायत करने के बावजूद भी वेतन नहीं मिला तो विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है।राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन के अलवर आगार के सचिव राकेश तिवाड़ी ने बताया कि अब जून महीना भी पूरा बीतने वाला है। जबकि मई का वेतन नहीं मिला है। सरकार से मांग है कि जल्दी मई का वेतन जारी हो। इसके बाद जून महीने का भी समय पर वेतन मिले। ताकि कर्मचारियों को मुश्किल नहीं हो।पेंशन भी नहीं मिल रही,रोडवेज के कर्मचारियों के अलावा रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन तक नहीं मिली है। इस कारण पैंशनर्स में भी रोष है। उनका भी यही कहना है कि सरकार रोडवेजकर्मियों के वेतन को लेकर गंभीर नहीं है। शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं होने से आक्रोश जताया गया है।...

नागौर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि बच्ची को एक नाबालिग सहित 2 युवक उसके घर से बहला-फुसला कर सुनसान जगह ले गए और दोनों ने मासूम बच्ची से बारी-बारी दुष्कर्म किया। बच्ची ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को सारी बात बताई। बुधवार को कोतवाली थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए दाे घंटे में ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया।एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि एक 13 वर्षीय नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज हुई। इसके ठीक दाे घंटे बाद ही पुलिस टीम ने उनकाे दबाेच लिया। इनमें से एक काे डिटेन किया गया है। जबकि दूसरे आरोपी राठाैड़ी कुंआ निवासी भरत पुत्र इन्द्रचंद साेनी काे गिरफ्तार किया गया है।सामने आया कि आरोपियों में एक का परिवार में आना जाना भी था और परिचित में से एक थे। ऐसे में वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने आधी रात दाे बजे नाबालिग काे उसके घर से उठाया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हाे गए। उक्त घटनाक्रम के बाद पीड़िता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिजनों काे पूरा वाकया बताया। पुलिस के अनुसार पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है। वहीं विधि से संघर्षरत काे किशाेर सुधारगृह भेजा गया है।...

राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना पुलिस पर निजी स्कूल के शिक्षक विश्राम भलाई के साथ बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई करने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत उच्च अधिकरियों तक पहुंचने के बाद अब जांच शुरू हो गई है। पुलिस की इस बर्बरता के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बात श्रम मंत्री टीकाराम जूली तक पहुंची तो एसपी तेजस्वनी गौतम ने 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।मालाखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल रामकेश, कांस्टेबल कमल, राजेश, चालक कांस्टेबल राजेश को निलंबित किया गया है। इनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच डीएसपी अमित कुमार को सौंपी गई है।निर्दोष विश्राम बलाई के साथ मंगलवार शाम को बेरहमी से मारपीट के मामले में श्रम मंत्री टीकाराम जूली के सख्त निर्देश दिये थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मौके पर तुरंत एडिशनल एसपी श्रीमन मीणा डीएसपी अमित सिंह को मालाखेड़ा भेजा था। जहां सर्व समाज के लोगों ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। इसपर चार पुलिसकर्मियों को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है। वहीं सर्व समाज की ओर से बुधवार को थाने के बाहर धरना प्रदर्शन घेराव को लेकर पुलिस अधिकारी तथा श्रम मंत्री जूली के द्वारा त्वरित कार्यवाही को लेकर फिलहाल स्थगित किया गया है। जहां मौके पर समझाइश की गईऔर धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया।डीएसपी अमित सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया चार पुलिसकर्मियों की नकारात्मक भूमिका रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि उन्होंने पुलिस नियम विरुद्ध आचरण अपनाया, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति विश्राम का मेडिकल करवा दिया गया है और आगे की जांच जारी है।मालाखेड़ा कस्बे में मंगलवार देर रात गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने एक बाइक सवार निजी स्कूल के शिक्षक को रुकने को कहा। लेकिन निजी स्कूल के शिक्षक ने बाइक नहीं रोकी तो पुलिसकर्मियों ने कस्बे के सुभाष चौक पर उसे बेरहमी से पिटा। युवक के पैर पेट आदि जगह चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिसकर्मी युवक को थाने ले गए जहां भी बेरहमी से मारपीट की गई।घटना के बाद मालाखेड़ा सरपंच- उपसरपंच सहित अन्य लोग थाने पहुंचे और आक्रोश जताया। उसके बाद पुलिस ने घायल को छोड़ दिया। बुधवार को ग्रामीणों की मीटिंग हुई और इसमे निलंबित किये गए पुलिस कर्मियों के अलावा शामिल अन्य अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की गई। ग्रामीणों का कहना है जबतक सभी दोषियों पर कार्यवाही नहीं होगी विरोध जारी रहेगा।इस पूरे मामले में श्रम मंत्री टीकाराम जुली के निर्देश पर एसपी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रात 12 बजे एएसपी श्रीमन मीणा को मौके पर भेजा था। और उसके बाद दोषियों को निलंबित कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार विश्राम भलाई मंगलवार देर रात लगभग 10:30 बजे मालाखेड़ा के सुभाष चौक पर कुछ काम से जा रहा था। उसी दौरान गस्त के लिए निकले मालाखेड़ा पुलिसकर्मियों ने विश्राम से बाइक रोकने को कहा। विश्राम के बाइक नहीं रोकने पर पुलिस कर्मियों ने उसके साथ सरेआम मारपीट की। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए जहां भी आधा दर्जन सिपाहियों ने उससे मारपीट की। मारपीट में विश्राम के पीठ पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोट आई हैं। मारपीट के आरोप विश्राम भलाई और वहां मौजूद लोगों ने लगाए हैं।...

प्रदेश में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन को लेकर निर्दलीय विधायकों की बैठक होगी. जयपुर के अशोका होटल में सभी निर्दलीय विधायक मिलकर रणनीति बनाएंगे. ये विधायक पायलट कैंप के खिलाफ रणनीति तैयार करने में जुटेंगे. हालांकि बसपा से कांग्रेस में शामिल विधायक बैठक में शामिल नहीं होंगे. बसपा से कांग्रेस में आए विधायक लाखन सिंह मीणा ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि निर्दलीय विधायकों की बैठक में शामिल होंगे. वहीं मिली जानकारी के अनुसार कुल 13 निर्दलीय विधायकों में से 12 विधायक बैठक में शामिल होंगे. विधायक बाबूलाल नागर जयपुर से बाहर बताए जा रहे हैं. ये सभी विधायक पायलट कैंप के खिलाफ बड़ा फैसला ले सकते हैं. अलबत्ता इन सभी विधायकों ने सरकार बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्दलीय विधायक कांति मीना के वीटो से मीटिंग में बदलाव हुआ है. यह अहम बैठक आज शाम 5 बजे प्रस्तावित है. अब BSP से कांग्रेस में आने वाले विधायक बैठक में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों के अनुसार कांति मीना ने बड़ी आपत्ति की थी. उन्होंने BSP से कांग्रेस में आने वाले विधायकों को बुलाने पर आने से मना किया था. कांति मीना थानागाजी से निर्दलीय विधायक हैं. वैसे BSP से कांग्रेस में आने वाले सभी विधायक भी मीटिंग में जाने के इच्छुक नहीं थे.  इस बैठक से पहले मंगलवार को गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा और महुवा विधायक ओम प्रकाश हुडला ने बयान दिए. रामकेश मीना ने सचिन पायलट के खिलाफ जमकर हमला बोला. पूर्व संसदीय सचिव और विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि बैठक को लेकर हमारा कोई विशेष एजेंडा नहीं है. प्रदेश में जो सियासी घटनाक्रम चल रहा है उस पर बात करेंगे. मैं गहलोत के साथ था, साथ हूँ और साथ रहूंगा. राजस्थान में गहलोत ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो कांग्रेस को जिन्दा रख सकते हैं. हम ज्यादातर निर्दलीय विधायक कांग्रेस पृष्ठभूमि के हैं. रामकेश मीणा ने सीधे सचिन पायलट का नाम लेकर हमला बोलते हुए कहा कि आलाकमान ऐसे नेताओं को बढ़ावा देगा तो पार्टी का ही नुकसान होगा. निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि सचिन पायलट क्या मांगते हैं राजस्थान में, यहां के लोग मर गए जो पायलट सीएम बनना चाहते हैं. राजस्थान में रहेंगे उतना ही कांग्रेस को नुकसान होगा. कांग्रेस में यह पहला उदाहरण है जब उसी के अध्यक्ष ने सरकार गिराने की कोशिश की. वहीं हुडला ने कहा कि हम मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी के लिए दबाव नहीं बना रहे. मेरे हिसाब से अभी उचित समय नहीं है. कोरोना से मुकाबले के लिए सभी को सीएम का सहयोग करना चाहिए. ...

मुंबई के डॉन ने एक तरफा प्रेम में पागल होकर महिला के पति पर दो शूटर भेजकर जयपुर में जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत रही कि फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया था। घटना 16 जून की है। पुलिस को घटनास्थल से दो युवकों के बाइक पर जाते हुए CCTV फुटेज भी मिले थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू की तो सारा मामला साफ हुआ।जयपुर से पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश करते हुए मुंबई पहुंच गई। ठाणे क्राइम ब्रांच पुलिस के सहयोग से दो शूटरों को मुंबई के डोंबीवाली से जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर पुलिस दोनों को मुंबई से लेकर आ गई। शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयपुर पुलिस पूरे मामले से पर्दा उठाएगी।ठाणे पुलिस को जांच में पता लगा कि आदित्य 2018 में मुंबई में ही काम करता था। वह परिवार के साथ ही रहता था और किराणे की दुकान करने लगा। वहां पर मुंबई का बदमाश कमलेश शिंदे बिल्डिंग कांट्रेक्टर का काम करता था। किराणे की दुकान पर आने-जाने से उसका परिचय आदित्य से हो गया। तब उसकी पत्नी से भी बातचीत होने लगी। उसकी पत्नी पर दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा। पत्नी ने मना कर दिया तो बच्चों को मारने की धमकी देने लगा। पत्नी ने पूरी बात आदित्य को कहीं। दोनों काफी परेशान हो गए तब दोनों काम धंधा बंद कर जयपुर आ गए। जयपुर में मोबाइल नंबर भी बदल लिए। 18 दिसम्बर को कमलेश शिंदे जयपुर भी तलाश करते हुए पहुंच गया था और वापस जाने की बात कहीं थी।आदित्य जैन 16 जून को करणीविहार में पार्थ अपार्टमेंट के सामने कार साफ कर रहा था। वह अवधपुरी गांधीपथ में किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। सुबह वह कार साफ कर रहा था तभी बाइक सवार दो युवक आए। पता पूछने के बहाने उसके पास पहुंचे। तभी युवकों ने उस पर फायरिंग कर डाली। वह बचने के लिए भागा तो उसके हाथ पर गोली लगी। वह अपार्टमेंट में चला गया। कुछ देर के बाद अपार्टमेंट से वापस निकल कर आया तो बदमाशों ने फिर से फायरिंग कर डाली। तब वह एक किराणे की दुकान में भाग कर छिप गया। तब दोनों बदमाशों ने उसका पीछा भी किया। लोगों के आ जाने पर दोनों फरार हो गए। दोनों की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को बरामद हुई थी।पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस ने आदित्य के बयान भी दर्ज किए। बयानों में आदित्य ने पुलिस को पूरी बात कहीं। सीसीटीवी फुटेज से दोनों बदमाशों की पहचान की गई। मुंबई पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस की टीमें दोनों बदमाशों को पकड़ने में लग गई। मुंबई से कनेक्शन मिलने पर पुलिस की टीमें रवाना की गई।...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक देने के साथ-साथ समय पर दूसरी खुराक देने के काम को भी प्राथमिकता दे.उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है निर्धारित अंतराल के बाद उन्हें दूसरी खुराक देना बेहदआवश्यक है, यदि इसमें देरी हुई तो सुरक्षा चक्र टूट सकता है.गहलोत ने मंगलवार को प्रदेश में टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लोगों को दूसरी खुराक मिलनी है, उन्हें मोबाइल पर मैसेज या किसी और माध्यम से पूर्व में सूचना दी जाए. स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे. उन्होंने आशा जाहिर की कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर राजस्थान को टीकाकरण के काम में अव्वल स्थान पर लाने में सफल होंगे.गहलोत ने मंगलवार को प्रदेश में टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लोगों को दूसरी खुराक मिलनी है, उन्हें मोबाइल पर मैसेज या किसी और माध्यम से पूर्व में सूचना दी जाए. स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करे. उन्होंने आशा जाहिर की कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर राजस्थान को टीकाकरण के काम में अव्वल स्थान पर लाने में सफल होंगे....

जयपुर के न्यू सांगानेर रोड निवासी 38 वर्षीय महिला ने अलवर के एक होटल में मंगलवार देर रात को जहर खा लिया। जिसे रात को ही अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उससे पहले ही महिला ने पुलिस को खुद के पति का नाम व मोबाइल नम्बर बता दिया था। अलवर के नटराज होटल के मैनेजर ने बताया कि न्यू सांगानेर रोउ निवासी महिला सोनम पत्नी राहुल तनेजा मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे होटल पहुंची थी। उसने बताया था कि उसे बुधवार को सनराइज यूनिवर्सिटी जाना है। जहां से एलएलएम की डिग्री लेनी है। लेकिन, रात करीब साढ़े 10 बजे बाद महिला के कमरे से चिल्लाने की आवाज आई। स्टाफ उसके कमरे के बाहर पहुंचा। अंदर से कुंदी भी महिला ने खाेली। उस समय भी उसने उल्टी कर रखी थी। इसके बाद महिला को एक ऑटो के जरिए अस्पताल भेजा गया। ऑटो चालक भी महिला को अस्पताल छोड़कर चला गया। जब अस्पताल में पुलिस पहुंची तो महिला ने अपने पति का नाम व मोबाइल नम्बर बताया। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई।पति आया लेकिन, पिहर वालों का इंतजार-पुलिस ने बताया कि महिला का पति अस्पताल पहुंच गया था। लेकिन, पिहर पक्ष के लोग मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले हैं। वे नहीं आए हैं। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा।सुसाइड नोट में पारिवारिक कलह-पुलिस ने सुसाइड नोट को सार्वजनिक तो नहीं किया लेकिन, उसमें पारिवारिक कलह के बारे में कुछ लिखा हुआ है। पोस्टमार्ट के लिए परिजनों के आने के बाद ही पुलिस पूरे मामले को स्पष्ट कर सकेगी। अभी पुलिस का कहना है कि जब तक पिहर पक्ष के लोग नहीं आ जाते। कुछ कहा नहीं जा सकता है। उनके आने के बाद जो रिपोर्ट मिलेगी उसके आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया जा सकेगा।...

लोगों की मदद के लिए आगे रहने वाले सोनू सूद राजस्थान के जालोर की एक 10 दिन की बच्ची के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए हैं, जिसके दिल में छेद था। परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि ऑपरेशन का खर्चा उठा सके। इसके चलते सोशल मीडिया पर बच्ची के लिए मदद मांगी गई। एक ट्वीट से मामला सोनू सूद तक पहुंचा तो उन्होंने ऑपरेशन करवाने का जिम्मा लिया। आखिर बच्ची का मुंबई में ऑपरेशन हुआ। इसके बाद वो ठीक होकर सोमवार शाम घर लौटी। इस दौरान जालोर निवासी मासूम के पड़ोसी दिलीप सोलंकी ने सोनू सूद को ट्वीट कर आभार जताया है। जिस पर सोनू सूद ने रीट्वीट कर कहा दोस्त पार्टी कब दोगे?ऑपरेशन के बाद सोमवार सवा तीन बजे बच्ची अपने परिजनों के साथ जालोर घर पहुंची। जहां मासूम की आरती उतार कर स्वागत किया गया। इस दौरान बच्ची का नाम भी बॉलीवुड स्टार के नाम पर सोनू रखा गया। इस बीच जालोर निवासी दिलीप सोलंकी ने सोमवार शाम 3:56 बजे सोनू सूद को ट्वीट किया। दिलीप ने लिखा कि सर आपकी मदद से नन्ही सोनू के दिल का ऑपरेशन हुआ और सोनू को एक नया जीवन मिला है। हितेश् जी जैन बच्ची को जालोर घर तक लेकर पहुंच गए हैं। इस मदद के लिए भगामराम माली का परिवार जीवन भर आपका आभारी रहेगा। धन्यवाद,सोनू सूद ने भी किया री ट्वीट-जिस पर सोनू सूद ने सोमवार शाम 7:26 मिनट पर री ट्वीट किया। जिसमें लिखा आज की सबसे खूबसूरत तस्वीर, मुझे पार्टी कब दोंगे दोस्त?दरअसल, 1 जून को जन्म से ही मासूम सोनू के दिल में छेद था। बच्ची के पड़ोसी ने ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी तो उन्होंने बच्ची का ऑपरेशन करवाने का जिम्मा लिया। 10 जून को पिता भगाराम माली के साथ बच्ची को एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया था। जहां पर मुंबई के वर्ली क्षेत्र के एसआरसीसी अस्पताल में 14 जून को सफल सर्जरी हो गई। इसके बाद 6 दिन तक डॉक्टरों की टीम के देखरेख में रही। 20 जून तक 3 बार टेस्ट होने एवं स्वस्थ रिपोर्ट आने पर रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। प्लेन से सोनू को लेकर जोधपुर पहुंचे। यहां से जालोर तक पहुंचाने के लिए भी सोनू की टीम के जोधपुर निवासी हितेश जैन साथ गए। मासूम के ऑपरेशन का पूरा खर्च सोनू सूद उठाया और उन्हें वापस घर छोड़ने की व्यवस्था भी की।...

पुष्कर (अजमेर) : राजस्थान के तीर्थ नगरी के निकट ग्राम खोरी की पहाड़ियों में मंगलवार की सुबह 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजन सोमवार रात से मासूम की तलाश में थे.दरअसल,पुष्कर के पास प्राचीन बैजनाथ महादेव शिव मंदिर की पहाड़ी पर हैवानीयत का शिकार बनी 11 साल की मासूम अकेली नहीं बल्कि ग्रामीणों के साथ बकरियां चराने गई थी। वह 7वीं क्लास में पढ़ती थी। कोरोना में स्कूल बंद होने से इन दिनों घर के काम ही करती थी। कुत्तों के हमले की सूचना पर वह बकरियों को बचाने के लिए ग्रामीणों से अलग हुई और बाद में वापस नहीं लौटी। इस बीच, उसका रेप कर हत्या कर दी गई। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई और उसका शव पहाड़ी पर झाड़ियों के बीच मिला।पुलिस ने जब इस घटना के बारे में ग्रामीणों से पड़ताल की तो पता चला कि मासूम बालिका बकरियों को चराने के लिए 5-6 ग्रामीणों के साथ गई थी। दिनभर बकरियां चराई और शाम को वह अपने साथियों के साथ साथ बैठी थी। करीब 5 बजे एक सात से आठ साल के बच्चे ने बताया कि उसकी बकरियों को कुत्ता खा रहा है। इस पर वह बकरियों को बचाने के लिए ऊपर पहाड़ी की तरफ चली गई, जहां बकरियां चर रही थीं।ग्रामीणों ने बताया कि शाम हो रही थी और जब बालिका वापस नहीं लौटी तो कुछ देर तो इंतजार किया, लेकिन इसी बीच अन्य ग्रामीणों ने सोचा कि वह बकरियां लेकर घर आएगी, इसके बाद अन्य लोग घर लौट गए। जब वह शाम को नहीं लौटी तो उसको तलाश किया गया। इस दौरान उसके चप्पल और कुल्हाड़ी के बाद शव मिल गया। पुष्कर के निकट बैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक 11 वर्षीय मासूम बकरियां चराने गई थी. देर रात हो जाने के बाद भी बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुष्कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. घंटों की तलाश के बाद खोरी ग्राम की पहाड़ी पर विक्षिप्त हालत में मासूम का शव मिला. पुलिस ने मासूम का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है.परिजनों ने मासूम से रेप की आशंका जताई है. वहीं, इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. परिजनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोषियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.हालांकि, अजमेर पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध आरोपी को हिरासत कर लिया है और पूछताछ कर रही है. यह जानकारी अजमेर पुलिस ने ईटीवी भारत पर खबर प्रकाशित होने के बाद ट्वीट के जवाब में कही है. पुष्कर थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं दुष्कर्म होने की पुष्टि भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी.पुष्कर पुलिस के लिए ये अपराध बने चैलेंज...पुलिस घटनास्थल के आसपास पूछताछ कर रही है, परिजनों को भी समझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशन सिंह भाटी भी लगातार तफ्तीश में जुटे हैं, ताकि मामले का खुलासा हो सके. गौरतलब है कि पूर्व में भी पुष्कर पुलिस सूरज हत्याकांड, रावत मंदिर महंत हत्याकांड, मोटा सिंह हत्याकांड जैसे मामलों को सुलझा नहीं पाई है.विपक्षी दलों ने साधा सरकार पर निशानापुष्कर की इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने इसे गहलोत सरकार की विफलता बताया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एक मासूम को पत्थर से कूट कूट कर मार दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्थान रेपिस्तान बन चुका है. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. इस प्रकार की घटनाएं समाज को परेशान करती हैं. गृह मंत्रालय देख रहे मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं....

भरतपुर: जिले के IG ऑफिस पर नाबालिग रेप पीड़िता ने आत्मदाह की कोशिश की है. नाबालिग के परिजनों ने भी अपने ऊपर केरोसिन उड़ेला है. नाबालिग रेप पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आत्मदाह का प्रयास किया है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस पूर्व में ही कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पूरे प्रकरण में भरतपुर पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी: -इस पूरे प्रकरण में भरतपुर पुलिस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भरतपुर पुलिस के अनुसार जांच में प्रथमदृष्या आरोपों का कोई आधार नहीं मिली है. फिर भी आरोपों की जांच अनुसंधान सत्यापन के साथ की जाएगी. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है. भरतपुर के आईजी ऑफिस पर शुक्रवार को एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने अपने परिवार के साथ धरना दिया। नाबालिग का आरोप है कि उसका साल 2020 के जुलाई महीने में चार युवकों ने अपहरण कर लिया था। और उसका अपहरण कर उसे चंडीगढ़ ले गए जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में अभी सिर्फ एक आरोपी को गिरफ़्तार किया गया लेकिन बाकी के तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। नाबालिग के परिवार की मांग है की जल्द से जल्द बाकी के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए।इस मामले पर नाबालिग के पिता ने बताया की 18 जुलाई 2020 को वह अपने घर से बाहर गए हुए थे। उस समय उनके घर पर उनकी बेटी अकेली थी इतने में उनके घर पर उनकी बहन का दामाद तीन युवकों के साथ आया और उनकी लड़की को घुमाने के बहाने से बाहर ले गया।कुछ देर बाद वह अपने घर पहुंचे और अपनी लड़की को नहीं पाया तो उन्होंने लड़की को जगह जगह ढूंढा लेकिन उसके बाद नाबालिग का कुछ पता नहीं लगा। कुछ देर बाद नाबालिग के पिता की बहन का दामाद उनके घर आया और नाबालिग के पिता को कहा की उनकी लड़की हमारे पास है और वह उसे थोड़ी देर में घर पर ही छोड़ जायेंगे, लेकिन पूरा दिन और पूरी रात बीत जाने के बाद भी उनकी लड़की घर नहीं आई।उन्होंने अपने बहन के दामाद से अयूब से बात की तब उसने उन्हें हरियाणा के तबडु नाम की जगह बुलाया और कहा यहां आकर अपनी लड़की को ले जाइये। नाबालिग के परीजन तबडु पहुंचे लेकिन उसके बाद भी उन्हें अपनी लड़की नहीं मिली। तब अयूब ने उन्हें चडीगढ़ बुलाया और नाबालिग के पिता को उनकी लड़की सुपुर्द की।जिसके बाद नाबालिग के पिता ने 26 जुलाई को कामां थाने में अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म और अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए एक आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग के परिवार का आरोप है की बाकी के तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही और सीओ प्रदीप यादव उनसे गाडी खर्चे और कागजों के ख़र्चे के नाम से करीब 2 लाख रुपये चार बार में ले चुके हैं।पुलिस बाकी के तीन आरोपियों वकील, ताहिर, खालिद को गिरफ्तार नहीं कर रही। ये तीनों आरोपी ताबडु जिला नूह के रहने वाले हैं। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर नाबालिग को इंसाफ दिलाया जाए और सीओ से उनके पैसे वापस दिलाए जाए।वहीं इस मामले पर एडिशनल एसपी वंदिता राणा ने बताया की कामां से एक नाबालिग पीड़िता आज आई थी। नाबालिग ने चार युवकों के पर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की सीओ कामां द्बारा तफ्तीश की गई थी जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस समय बाकी के तीन आरोपियों का घटना में कोई हाथ नहीं पाया गया था, लेकिन अब उसकी जांच दुबारा ADF को दे दी गई है। अगर तीनों आरोपियों की कोई संलिप्तता पाई जाती है तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।...

पायलट रविवार को कारों के काफिले के साथ कठूमर और खेरली के दौरे पर पहुंचे। घाटगेट, कानोता, बस्सी, पालड़ी मीणा, भंडाना, जटवाड़ा व दौसा में पायलट समर्थक बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए जुटे। इनमें विधायक जीआर खटाणा, मुरारीलाल मीणा और अमर सिंह जाटव ने भी सचिन पायलट का स्वागत किया। दौसा होते हुए पायलट पहले कठूमर में विधायक बाबूलाल बैरवा के आवास पहुंचे। बैरवा पिछले सियासी संकट के दौरान गहलोत के खेमे में थे। मगर विधानसभा सत्र के दौरान बैरवा ने सरकार को लेकर नारागजी जाहिर की थी।विधायक जौहरी लाल मीणा की पत्नी को श्रद्धांजलि दी,फिर सचिन दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सीधे राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के पिनान स्थित घर पहुंचे। विधायक जौहरी लाल मीणा की पत्नी पांची देवी का 2 दिन पहले ही निधन हुआ था। इस कारण वे जौहरी लाल मीणा के आवास पर उनके परिवार का ढांढस बंधाने और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।अपनों में ही खींचतान चल रही-गहलाेत खेमा पायलट कैंप में लगातार सेंधमारी की काेशिश में जुटा है। भंवरलाल शर्मा गहलाेत के पक्ष में खुलकर बाेल चुके हैं। जबकि पायलट कैंप भी संख्या बल काे बढ़ाने की जुगत में लगा हुआ है। सियासी संकट के दाैरान प्रशांत बैरवा गहलाेत खेमे में थे, लेकिन किसान बिल के विराेध में पायलट की ओर से की गई रैली में प्रशांत बैरवा पायलट के साथ चाकसू में मंच शेयर कर चुके हैं। जबकि इंदिरा मीणा कैबिनेट विस्तार काे लेकर पायलट के पक्ष में बाेल चुकी हैं।उधर, 13 निर्दलीय विधायकों ने तोड़ी चुप्पी; कहा- हम हर तरह से सीएम गहलोत के साथ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समर्थकों की बयानबाजी के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खेमा जवाब में एक-एक अपने पत्ते खोल रहा है। वैक्सीन को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा, राजस्थान सरकार ने कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन किया है। हम सभी 13 निर्दलीय विधायक कोविड ही नहीं हर तरह से सीएम गहलोत के साथ हैं। गौरतलब है कि 23 जून को सभी निर्दलीय विधायक और बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायक गहलोत के समर्थन में बैठक करने जा रहे हैं। गौड़ के बयान को इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। एक सप्ताह से चल रहे सियासी टकराव के बीच पहली बार किसी निर्दलीय विधायक ने गहलोत का समर्थन किया है।
आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग ने कोरोना पर सीएम की तारीफ की -वीसी में स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग को आरएलडी विधायक के तौर पर बोलने का मौका दिया। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने उन्हें आरएलडी विधायक कहकर संबोधित किया। मंत्री गर्ग ने भी आरएलडी प्रतिनिधि के तौर पर खुद का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री की कोरोना मैनेजमेंट के लिए तारीफ की। सीपीएम विधायक भी बोले, सीएम ने रात 2-2 बजे तक वीसी ली है, सीपीएम के विधायक बलवान पूनियां ने भी इस वीसी में गहलोत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में जिसने काम किया उसके लिए उसे जनता ने भी देखा है। बलवान ने गहलोत से कहा कि कोरोना होने के बावजूद आपने रात के 2-2 बजे तक वीसी ली, इसके लिए आपको धन्यवाद।यहां भी घमासान; पूनियां बोले- बीजेपी किसी व्यक्ति विशेष के पीछे नहीं चलती, मेवाड़ दाैर पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने एक बार फिर इशारों-इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। पूनिया ने कहा कि हमारी पार्टी किसी व्यक्ति विशेष या खानदान के पीछे नहीं चलती। हमारी पार्टी में पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है नेता कौन होगा और किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। ऐसे में इस पूरी प्रक्रिया में अभी काफी वक्त है।...

राजस्थान में कंप्यूटर शिक्षक भर्ती संविदा पर निकाले जाने के लेकर बवाल मच गया है। नियमित भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर ली है। बेरोजगारों ने संविदा आधारित भर्ती के मामले में कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया है।एक तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में संविदा आधारित भर्ती को युवाओं का शोषण करार देती है, दूसरी तरफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती संविदा पर करने का निर्णय करती है। राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही प्रदेश में संविदा आधारित कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का ऐलान किया है।इस ऐलान के साथ ही प्रदेश के युवाओं में उबाल आ गया। रविवार को उन्होंने बैठक कर सरकार के इस निर्णय के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की। उनका कहना था कि पिछले साल बजट में कैडर बनाकर भर्ती की घोषणा की गई थी। लेकिन यहां सरकार ने उनके सपनों को चूर चूर कर दिया है।यूपी में यह थे प्रियंका के बयान-पहला ट्वीट - 13 सितंबर 2020 को प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था कि युवा नौकरी की मांग करते हैं और यूपी सरकार भर्तियों को 5 साल के लिए संविदा पर रखने का प्रस्ताव ला देती है। ये जले पर नमक छिड़कर युवाओं को चुनौती दी जा रही है। गुजरात में यही फिक्स पे सिस्टम है। वर्षों सैलरी नहीं बढती, परमानेंट नहीं करते। युवाओं का आत्मसम्मान नहीं छीनने देंगे।,दूसरा ट्वीट - 16 सितंबर 2020 को प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था कि पहले तो नौकरी ही नहीं देंगे। जिसको मिलेगी, उसको 30-35 से पहले नहीं मिलेगी। फिर उस पर 5 साल अपमान वाली संविदा की बंधुआ मजदूरी। युवा सब समझ चुका है।बोर्ड परीक्षा पर प्रियंका गांधी का पत्र पड़ा था भारी
बोर्ड परीक्षा को लेकर प्रियंका गांधी का खत सरकार पर भारी पड़ा था। यहां शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की बार बार घोषणा करते थे। लेकिन जब सीबीएसई की परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखा तो आनन फानन में बैठक बुलाकर प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई। युवाओं ने सवाल उठाया कि भर्ती के मामले में प्रियंका गांधी की राय तो क्यों तवज्जो नहीं दी गई।संविदाकर्मियों को स्थायी करने का वादा पूरा नहीं-कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले संविदाकर्मियों को स्थायी करने का वादा किया था। सरकार बनते ही इस मामले पर कमेटी का गठन कर दिया गया, लेकिन 8 बैठकों के बाद भी मामला अटका है। न तो संविदाकर्मियों को नियमित किया गया और न ही समस्याओं का निराकरण किया गया।प्रदेश में करीब 11 हजार स्कूलों में कंप्यूटर लैब हैं। साथ ही माध्यमिक शिक्षा में कंप्यूटर विषय की पढ़ाई भी होती है। इसलिए नियमित कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं।कांग्रेस के नेता यूपी में संविदा भर्ती का विरोध करते हैं और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार संविदा पर भर्ती करके युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। हमने प्रियंका गांधी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया है। संविदा आधारित भर्ती हमारे भविष्य के साथ धोखा है। नियमित भर्ती के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।...

यूं तो राज्य सरकार की ओर से फिलहाल शादी, समारोह व अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों पर पाबंदी है। अति आवश्यक होने पर इन कार्यक्रमों में 11 लोगों की सीमा निर्धारित की गई है, सरकार ने विवाह समारोह में पंडित, बैंड बाजे और घोड़े तक पर पाबंदी लगा रखी है। लेकिन सवाई माधोपुर जिले की बामनवास तहसील के बड़ीला गांव में रविवार को एक शादी समारोह में राज्यसभा सांसद और कांग्रेस से जीती विधायक की मौजूदगी में गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। शादी ब्याह में भोज भी प्रतिबंधित है, लेकिन यहां पर उसका भी आयोजन हुआ। जिसके बाद इलाके में ये बात कही जा रही है कि नियम सिर्फ आम जन के लिए है। कोरोना से बड़े लोगों को कोई भय नहीं है।इस शादी में स्थानीय विधायक कांग्रेस की इंदिरा मीणा व भाजपा नेता तथा राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शिरकत कर रहे थे। सोमवार को पूर्व सरपंच तेजराम मीणा के भाई अनंत के लग्न टीका के कार्यक्रम के दौरान शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें विधायक और सांसद जमकर थिरके भी।प्रीतिभोज में करीब एक हजार लोग शामिल मामला सवाई माधोपुर की बामनवास तहसील के बड़ीला गांव का है जहां पूर्व सरपंच के भाई की शादी में बामनवास विधायक इंदिरा मीणा व सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे थे। शादी में प्रीतिभोज भी आयोजित किया गया। इस दौरान करीब एक हजार लोगों को खाना भी खिलाया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया गया।सवाल यह उठता है कि संवैधानिक पद पर बैठे लोग इस तरह कैसे नियमों को ताक में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा सकते हैं। या फिर यूं कहें कि नियम और कानून-कायदे आम लोगों के लिए ही हैं जबकि खास लोगों के लिए कोई कानून, नियम-कायदे नहीं हैं। इस बारे में बामनवास तहसीलदार जगराम मीणा का कहना है कि सांसद के आने के कारण वे शादी में प्रोटोकॉल देने गए थे लेकिन शादी में इतने वाहन थे कि वे अन्दर ही नहीं जा पाए। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन के बारे में मालूम नहीं है। इस बारें में एसडीएम बद्रीनारायण मीणा ने फोन हीं नहीं उठाया। वहीं जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन को मामले की जानकारी देने पर मीटिंग में होने का हवाला देकर फोन काट दिया।...

राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन का बयान सामने आया है. शुक्रवार को सचिन पायलट  को लेकर बोलते हुए अजय माकन ने कहा कि प्रियंका गांधी 10 दिन से दिल्ली में नहीं है. पायलट की प्रियंका गांधी  से बात हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका-वेणुगोपाल और मुझसे पायलट की लगातार बात हो रही है. पायलट टाइम मांगें और नहीं मिले ये संभव नहीं है. माकन ने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस के एसेट और स्टार प्रचारक है. वहीं इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि कैबिनेट विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री गहलोत, डोटासरा-सीपी जोशी-पायलट और मंत्रियों से लगातार बात हो रही है. माकन ने कहा कि सभी नियुक्तियों में अनुशासन का रखा जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विधायक पार्टी प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखें. विधायक सार्वजनिक बात करने से बचें. वहीं माकन ने कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रखकर मौका दिया जाएगा. वहीं विपक्ष पर हमला बोलते हुए माकन ने कहा कि वो पहले अपना घर संभालें. आपको बता दें कि इससे पहले पायलट के दिल्ली दौरे के दौरान ऐसी खबरे चली थी कि उन्हें प्रियंका गांधी  के साथ राहुल गांधी  ने मिलने का समय नहीं दिया है. सचिन पायलट शुक्रवार से दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे और उनको उम्मीद थी कि पार्टी आलाकमान के साथ प्रियंका गांधी उनसे से मिलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. यही नहीं, राजस्‍थान के पूर्व पीसीसी चीफ को ये भी भरोसा था कि पहले उनसे जो वादा किया गया है या फिर उन्होंने जो अपनी मांग रखी है, उसको गंभीरता से लिया जाएगा और समस्या का समाधान होगा. ...

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा  ने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में राजस्थान जल्द ही आत्मनिर्भर बन जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न संस्थानों द्वारा लगाए जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स तथा अन्य उपकरणों के जरिए आने वाले दिनों में लगभग 1 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा.
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि दूसरी लहर में सबसे ज्यादा परेशानी ऑक्सीजन को लेकर देखने में आई. इससे निजात पाने के लिए सरकार ऑक्सीजन उत्पादन के पुख्ता इंतजाम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न जगहों पर लगाए जा रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर के जरिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर में हालात कैसे भी हों सरकार इसका सामना करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर से बच्चे प्रभावित हो सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी बच्चों के अस्पतालों के नीकू, पीकू, SNCU और MCH को सुदृढ़ करने के लिए विभाग काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगाए जन अनुशासन पखवाड़ा, घर-घर सर्वे, व्यापक स्तर पर आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट करवाने और घर-घर दवाओं की किट पहुंचाने के परिणाम स्वरूप अब प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर तेजी से कम हो रहा है. प्रदेश में रिकवरी रेट 98 फीसद से ज्यादा तक पहुंच गई है. प्रदेश के चयनित सीएचसी को में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही-चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कोविड की तीसर लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश के 350  से अधिक  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का चयन कर वहां मेडिकल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर ऑक्सीजन व अन्य उपकरणों की की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 21 जून से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की गई है लेकिन राज्य सरकार तो 100 करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च कर इस आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 1 मई से ही कर रही है.केंद्र द्वारा पर्याप्त वैक्सीन डोज मिलने पर आमजन का हो सकेगा सही वैक्सीनेशन-उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा वैक्सीनेशन का पूर्ण सदुपयोग किया जा रहा है. प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन में जीरो प्रतिशत और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वैक्सीनेशन में केवल 0.7 प्रतिशत वेस्टेज है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा 10 प्रतिशत तक वेस्टेज अनुमत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा विभाग के 18000 वैक्सीनेशन केंद्र हैं और पर्याप्त स्टोरेज कैपेसिटी भी है. चिकित्सा विभाग एक दिन में लगभग 15 लाख डोज लगाने की क्षमता भी रखता है. यदि केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में डोज उपलब्ध कराई जाती है तो विभाग राज्य के लोगों का निर्बाध और समयबद्ध रूप से वैक्सीनेशन कर सकता है....

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान में लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं. रोजाना एसीबी घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही हैं. ताजा मामला जालौर, भरतपुर और अलवर जिले का है, जहां पर एसीबी ने कार्रवाई की है. जालौर में शिक्षा विभाग कार्यालय में एसीबी ने कार्रवाई की है, जबकि भरतपुर के रूपवास थाने में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक घूसखोर एएसआई को दबोचा हैं. वहीं अलवर में देर रात ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल मेंसंविदाकर्मियों की भर्ती में में रिश्वतखोरी का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है.जालोर में : ACB की बड़ी कार्रवाई-DEO सेकंडरी का PA दिनेश कुमार 30 हजार की घूस लेते ट्रैप,DEO मोहनलाल और एकाउंटेंट बंसत कुमार भी गिरफ्तार,निजी स्कूल के निरीक्षण से जुड़े प्रकरण में मांगी थी घूस,ACB ASP महावीर सिंह ने दिया कार्रवाई को अंजाम,  जालोर में शिक्षा विभाग में ACB की बड़ी कार्रवाई-आपको बता दें कि जालोर में शिक्षा विभाग में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ACB की टीम मौजूद हैं. पीए दिनेश को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. DEO मोहनलाल व लेखाधिकारी को लेकर ACB टीम आ रही है. दोनों को ACB टीम गिरफ्तार कर चुकी है. जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल को 30 हजार की रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है. पीए ने 30 हजार रुपए की रिश्वत ली. निजी स्कूल के निरीक्षण की एवज में रिश्वत ली. एसीबी की टीम दोनों आरोपियों को अब जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय लेकर पहुंच रही है, जहां पर पहले से ही ACB के अधिकारी मौजूद है.भरतपुर के रूपवास में हुई ACB  की बड़ी कार्रवाई-रूपवास थाने में की ACB का ट्रैप,एसीबी ने ASI को रिश्वत लेते दबोचा,10 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप, रूपवास थाने में ASI ट्रैप-वहीं बात करते है भरतपुर के रूपवास में हुई ACB की बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने रूपवास थाने में ASI को रिश्वत लेते दबोचा है. एएसआई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है.अलवर में रिश्वतखोरी का खुलासा-इससे पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अलवर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल में संविदाकर्मियों की भर्ती में रिश्वतखोरी का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी. इस मामले में लगभग 20 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. सोनी ने कहा कि अलवर में ईएसआई मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में भारत सरकार का एक नया प्रतिष्ठान शुरू हुआ है. इसमें नर्सिंग कर्मचारी, नर्सिंग सहायक कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों की भर्ती के लिए एमजे सोलंकी नामक कंपनी को अनुबंध दिया गया था. शर्त यह थी कि भर्ती किए गए लोगों के वेतन का दो प्रतिशत कंपनी को सेवा शुल्क के रूप में मिलेगा, लेकिन कंपनी के लोगों ने अभ्यर्थियों व संभावित उम्मीदवारों से बड़ी रकम रिश्वत के रूप में मांगनी शुरू कर दी.उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसीबी ने कार्रवाई कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें अलवर से कंपनी के कर्मचारी भरत पूनिया, कानाराम को गिरफ्तार किया गया. इनसे पास से पांच लाख रुपये बरामद किए हैं. इसी तरह आरोपी मंजुल को अजमेर से गिरफ्तार किया है और उसके पास से साढ़े 15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जोधपुर एम्स में लोकसेवक महिपाल यादव, नौकरी का प्रलोभन देकर रिश्वत लेने के मामले में कंपनी की मदद कर रहा था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है.ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी कर्मचारियों ने नर्सिंग कर्मी पद के लिए दो-दो लाख रुपये व नर्सिंग सहायक पद के लिए एक- एक लाख रुपये लिए. इस कंपनी को इन पदों पर करीब 100 भर्तियां करनी थी इसके अलावा भी 600-700 कर्मचारियों को इस कंपनी के जरिए रखा जाना है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कॉलेज प्रशासन की भूमिका सहित अन्य तथ्यों की जांच की जाएगी....

राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा था- मेरा 50 साल का अनुभव कहता है कि सियासी कमेटियां तो मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए ही बनाई जाती हैं। उनका ये बयान न सिर्फ सियासी दलों बल्कि सरकारों पर भी सटीक बैठता है। सरकारें भी कमेटियां बनाकर कई मुद्दों को ठंडे बस्ते में डालती रही हैं। दैनिक भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि प्रदेश के 30 लाख से अधिक बेरोजगारों, 4 लाख संविदाकर्मियों और 7 लाख सरकारी कर्मियों को कमेटियों की रिपोर्ट का इंतजार है।भाजपा; कार्यकाल गया, रिपोर्ट नहीं आई,तत्कालीन भाजपा सरकार ने 2 जनवरी 2014 कोविदाकर्मियों और सरकारी कर्मचारियाें की समस्याओं के निराकरण के लिए 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। इसमें तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राजेंद्र राठौड़ को अध्यक्ष बनाया गया था। तत्कालीन कैबिनेट मंत्री यूनुस खान, अजय को सदस्य बनाया गया था। सरकार का कार्यकाल बीत गया, पर कोई रिपोर्ट नहीं आई।कांग्रेस; 8 बैठकें हुईं, नतीजा सिफर-चुनावी वादे निभाते हुए कांग्रेस ने संविदाकर्मियों की समस्याएं निपटाने की कोशिश की। 1 जनवरी 2019 को ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी बनाई। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश व खेल मंत्री अशोक चांदना को सदस्य बनाया। अब तक 8 बैठकें कर लीं, लेकिन रिपोर्ट का अता-पता ही नहीं है।संविदा कर्मियों का डेटा भी नहीं जुटा पाई कमेटी-संविदा कर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित कमेटी ढाई साल में अलग-अलग विभागों में काम कर रहे संविदा कर्मियों का डेटा भी नहीं जुटा पाई। कमेटी ने विभागों को पत्र लिखकर में संविदा कर्मियों की डिटेल मांगी थी। अभी तक बहुत से विभाग ऐसे हैं जिन्होंने कमेटी को रिपोर्ट ही नहीं भेजी।कांग्रेस ने चुनाव से पहले संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था। कमेटी की कई बैठकों के बाद भी नतीजा नहीं निकलने से संविदाकर्मी निराश है। सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए।
- गजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेशाध्यक्ष, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत-सरकार कमेटी को निर्देश दे कि जल्दी से जल्दी बैठक कर अपनी रिपोर्ट सौंपे। क्योंकि प्रदेश के लाखों संविदाकर्मी कमेटी का रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।- विपिन प्रकाश शर्मा, प्रदेश महामंत्री, इंडियन पब्लिक सर्विस एंप्लाइज फेडरेशन
बेरोजगारों ने महापड़ाव किया तो कमेटी बनाकर एक बैठक की और भूल गएजयपुर में बेरोजगारों के महापड़ाव के चलते सरकार पर दबाव बना तो 23 फरवरी 2021 को कमेटी बना दी गई।इसमें ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला को अध्यक्ष बनाया।स्टेट मोटर गैराज मंत्री राजेंद्र यादव, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग कमेटी के सदस्य बनाए गए।गठन के बाद 2 मार्च को कमेटी की पहली बैठक हुई। इसके बाद कोई बैठक नहीं हुई।पहली बैठक में कल्ला ने आगामी बैठक से पूर्व रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।मगर दूसरी बैठक कब होगी, ये अभी तक तय नहीं हो पाया है।भर्तियां समयबद्ध करने को 1 माह में ही देनी थी रिपोर्ट, दो माह में भी नहीं दी
भर्तियों के समयबद्ध आयोजन के लिए गठित कमेटी खुद ही रिपोर्ट तैयार करने में देरी से काम कर रही है।सरकार ने भर्तियां समयबद्ध करने, साक्षात्कार सहित सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण के लिए आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष एमएल कुमावत की अध्यक्षता में 10 अप्रैल 2021 को कमेटी बनाई थी।कमेटी की पहली बैठक 13 अप्रैल को हुई। इसके बाद दो महीने से अधिक बीत चुके हैं ना तो कोई बैठक हुई और ना ही मामला आगे बढ़ा। जबकि कमेटी को एक महीने में रिपोर्ट पेश करनी थी।...

भगवानदास रोड सिल्वर क्वायर माल स्थित सुमंगलम गोल्ड ज्वेलर्स शोरूम से सेल्स मैनेजर ने ही लोकडाउन  के दौरान शोरूम से करीब दो करोड़ रुपए की ज्वेलरी अलग-अलग समय में चोरी की और मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर सवा कराेड़ रुपए का लाेन ले लिया। शोरूम में सत्यापन के दोरान  गत दिनो मामले का खुलासा हुआ।ज्वेलरी शोरूम के डायरेक्टर नवीन कुमार सिंघल ने मामला दर्ज कराया था। जांच के बाद पुलिस ने आरेापी सेल्स मैनेजर को बुधवार  को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार  आरोपी अश्वनी जैन प्रताप नगर सांगानेर का रहने वाला है।पूछताछ में आरेापी का कहना है कि ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के लिए ज्वेलरी चोरी की थी। गौरतलब है कि आरोपी सेल्स मैनेजर अश्वनी जैन के पास स्टाक  की देखरेख का काम था। इसी का फायदा उठाकर  आरोपी ने समय-समय पर स्टॉक  से करीब दो  करोड़  रुपए की ज्वेलरी पार कर ली। नवीन ने रिपोर्ट में मुथूट फाइनेंस और रुपिक फाइनेंस के कर्मचारियो पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियो ने बगैर किसी बिल और बिना सत्यापन ही नई ज्वेलरी को अलग-अलग किश्तो में अश्वनी जैन से गिरवी रखकर पैसा ले लिया। मामले में पुलिस अब फाइनेंस कंपनी से ज्वेलरी बरामद करेगी। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।...

गहलोत सरकार की अहम योजना जन आधार कार्ड बनाने के मामले में सरकार ने अहम फैसला लिया है। इसके तहत राज्य में जन आधार कार्ड बनाने वाले के पास अगर राशन कार्ड नहीं है तो भी उनका आवेदन निरस्त नहीं किया जाएगा। राजस्थान जन आधार प्राधिकरण के महानिदेशक ने एक आदेश जारी कर राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर्स को ये निर्देश दिए हैं।दरअसल, पिछले कुछ समय से ये शिकायतें आ रही थी कि जन आधार कार्ड के आवेदन के दौरान राशन कार्ड की कॉपी अपलोड नहीं करने पर आवेदक का आवेदन निरस्त किया जा रहा था। आवेदन निरस्त करने से उक्त आवेदक को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना सहित सरकार के तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था।लगातार मिल रही इन शिकायतों को देखते हुए सरकार ने जनआधार में राशन की अनिवार्यता को समाप्त करने का निर्णय किया है। साथ ही राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की ओर से आज एक आदेश जारी करते हुए सभी कलेक्टर्स को ये निर्देश दिए कि उनके यहां जन आधार के लिए आने वाले आवेदन में अगर राशन कार्ड की कॉपी नहीं भी है तो भी उसे मंजूरी दे।आवेदन के साथ ये दस्तावेज जरूरी-परिवार के मुखिया का बैंक खाते का विवरण,मुखिया व एक अन्य सदस्य के आधार कार्ड की कॉपी या उसके पंजीयन की रसीद,परिवार के सदस्यों के अलग-अलग फोटो।क्या है जनआधार कार्ड-देश में जिस तरह यूनीक आईडी की तरह हर व्यक्ति का आधार कार्ड होता है। ठीक उसी तरह राजस्थान के मूल निवासियों या यहां 10 साल से ज्यादा समय तक रहने वाले परिवारों के लिए यह राज्य की यूनीक आईडी है। यह कार्ड व्यक्तिगत न बनकर पूरे परिवार का एक साथ बनता है। इसी कार्ड के जरिए राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य के लोगों को मिलता है। पिछली सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समय यह कार्ड भामाशाह के नाम से जाना जाता था, जिसका नाम गहलोत सरकार ने बदलकर जन आधार कर दिया।...

प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही अब वैक्सीनेशन पर फोकस किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने वीसी के जरिए पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक और जिला लेवल तक वैक्सीनेशन पर संवाद किया. वीसी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना की हर लहर में रजस्थान एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रहा है. कोरोना मैनेजमेंट पर राजस्थान सरकार ने एक अचीवमेंट हासिल किया है.राजस्थान में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रही कोरोना में व्यवस्था-गहलोत ने कहा कि मुझे दो वैक्सीन लगी थी, मुझे भी कोरोना हो गया. लेकिन माइल्ड  होने से जान का खतरा नहीं रहा. राजस्थान की व्यवस्था एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रही. पूरे देश में वैक्सीनेशन में महाराष्ट्र और राजस्थान टॉप पर थे. भारत सरकार ने भी तारीफ की.राजस्थान रोज 15 से 20 लाख वैक्सीन के डोज लगाने की क्षमता रखता है-हमारी रोज की कैपेसिटी  15 से 20 लाख वैक्सीन रोज लगाने की है. केंद्र सरकार जब तक पूरी वैक्सीन डोज नहीं मिलेगी, तब तक इस क्षमता का क्या फायदा. गहलोत ने कहा कि एक सर्वे में सामने आया कि राजस्थान में वैक्सीन लगाने से मना करने वाले बहुत कम लोग हैं. सर्वे में केवल 10 फीसदी लोग ही ऐसे थे, जिन्होंने वैक्सीन लगावाने से मना किया.स्वास्थ्य मंत्री बोले- राजस्थान वैक्सीनेशन में अव्वल-स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार वैक्सीनेशन में अव्वल है. हमारी बेवजह खूब आलोचना की गई लेकिन हमने वैक्सीनेशन की रफ्तार नहीं रुकने दी. अभी भी हम एक दिन में 15 ​लाख वैक्सीनेशन की क्षमता रखते हैं. केंद्र सरकार हमें कम से कम 60 लाख वैक्सीन की डोज तो एडवांस दे. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कह रहे हैं कि दिसंबर तक सबको वैक्सीनेट कर देंगे, लेकिन रोडमैप अब तक नहीं बताया.
मास्क की अनिवार्यता को लेकर राजस्थान ने बनाया कानून-धारीवाल ने कहा, विदेशों में यह पूछा जा रहा है कि अकेला भारत ही कोरोना से इस तरह प्रभावित हुआ. केवल भाषण होते रहे धरातल पर कुछ हुआ नहीं, इसलिए यह सब हुआ. देश के किसी राज्य में मास्क की अनिवार्यता का कानून नहीं है, हमारे यहां मास्क लगाने को कानून बनाकर अनिवार्य किया गया है.लक्ष्य बनाकर जल्द से जल्द करना होगा वैक्सीनेशन-विधानसभा स्पीकर CP जोशी ने कहा कि हमें लक्ष्य बनाकर वैक्सीनेशन करना होगा. हमारा 18 से 45 साल एजग्रुप का सेक्शन बचा हुआ है, उसे लक्ष्य बनाकर वैक्सीनेट करना होगा. प्रिवेंटिव डिपार्टमेंट  के पास पूरे डेटा होने चाहिए. राजस्थान पहला प्रदेश होना चाहिए, जहां 70 फीसदी वैक्सीनेशन जल्द से जल्द पूरा करें, तभी हम तीसरी लहर को रोक पाएंगे.क्सपर्ट बोले- वैक्सीन हेलमेट की तरह:
CM के कोरोना कोर कोर ग्रुप से जुड़े एक्सपर्ट डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वैक्सीन हेलमेट की तरह है, इंफेक्शन से नहीं बचाता है मौत से बचाता है. तीसरी वेव में दो तीन माह का हमें वक्त मिला है. हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा देनी चाहिए....

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के जिला न्यायालयों में राजकीय अभिभाषक  के रूप में कार्यरत लोक अभियोजकों, विशिष्ट लोक अभियोजकों तथा अपर लोक अभियोजकों की मासिक रिटेनरशिप एवं एपीरियन्स फीस में बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. रिटेनरशिप 16 हजार 800 से बढ़ाकर 20 हजार 160 रूपए हुई-मुख्यमंत्री ने लोक अभियोजक  तथा विशिष्ट लोक अभियोजक  मासिक रिटेनरशिप  16 हजार 800 रूपए से बढ़ाकर 20 हजार 160 रूपए करने तथा अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक की मासिक रिटेनरशिप 14 हजार 700 रूपए के स्थान पर 17 हजार 640 रूपए करने को मंजूरी दी है.  गहलोत ने इसके साथ ही उन्हें देय मासिक एपीरियन्स फीस 500 रूपए से बढ़ाकर 600 रूपए करने को भी स्वीकृति दी है.उल्लेखीय है कि इन राजकीय अभिभाषकों को अब तक मासिक रिटेनरशिप का भुगतान नवम्बर 2015 के अनुसार तथा मासिक एपीरियन्स फीस का भुगतान सितम्बर 2012 के अनुसार हो रहा था. गहलोत के इस निर्णय से इनकी मासिक रिटेनरशिप एवं एपीरियन्स फीस में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव होगी....

कोरोना वैक्सीनेशन में राजस्थान ने देशभर में मान बढ़ाया है. चिकित्सा विभाग की मेहनत से लाभार्थियों को दो करोड़ डोज लग चुकी है. यह चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा, प्रमुख चिकित्सा सचिव अखिल अरोड़ा, चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन, निदेशक डॉ.लक्ष्मण सिंह ओला, पीडी(इम्यूनाइजेंशन) डॉ.रघुराज सिंह के सतत प्रयास का परिणाम है. कल तक लाभार्थियों को 1,97,88,707 डोज लगाई जा चुकी थी. इसके बाद  प्रदेशभर में आज सुबह के सेशन में अब तक दो लाख डोज लगी. इसके साथ ही लाभार्थियों की डोज का आंकड़ा 2 करोड़ पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन 'वेस्टेज' रोकने में भी राजस्थान नजीर बना है. प्रदेश में एक प्रतिशत से भी कम कोरोना वैक्सीन का वेस्टेज हुआ है. चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने प्रदेशभर के डेटा साझा किए. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान कोरोना वैक्सीन लगाने एवं वैक्सीन का न्यूनतम वेस्टेज कर अधिकतम उपयोग करने में देश के अग्रणी राज्यों मे शामिल है. प्रदेश में वैक्सीन का वेस्टेज 12 जून तक आंकड़ों के अनुसार मात्र 0.8 प्रतिशत है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अलवर में 2.0, बांसवाड़ा में 6.7, भीलवाड़ा में 0.4, चूरू में 13.5, दौसा में 1.3, धौलपुर में 3.4, डूंगरपुर में 4.7, जयपुर में 6.4, जैसलमेर में 2.8, जालोर में 1.2, करौली में 2.1, कोटा में 1.1, राजसमंद में 5.6, सिरोही में 4.3 और टोंक में 0.7 प्रतिशत वेस्टेज रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.  वहीं मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया कि 18 जिलों में डोजेज का अधिकतक उपयोग, माइनस में वेस्टेज दर्ज किया गया है. इसके लिए चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने वैक्सीनेशन टीम को बधाई दी है. डॉ.शर्मा ने बताया कि अजमेर में -3.6, बारां में -3.3, बाड़मेर में -2.3, भरतपुर में -0.1, बीकानेर में -3.4, बूंदी में -1.2 चित्तौड़गढ़ में -2.4, गंगानगर में -0.6, हनुमानगढ़ में -2.2, झालावाड़ में -0.1, झुंझुनूं में -2.4, जोधपुर में -1.4, नागौर में -2.7, पाली में -2.6, प्रतापगढ़ में -1.6, सवाई माधोपुर में -1.4, सीकर में -2.0 व उदयपुर में -1.4 प्रतिशत वेस्टेज हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कोविड 19 वैक्सीन की वायल को खोले जाने के 4 घंटे के भीतर ही उपयोग में लिया जाता है. जिन सत्र स्थलों पर लाभार्थियों की संख्या कम होती है लेकिन वॉयल में डोज और निर्धारित 4 घंटे की अवधि समाप्त हो गई है तो शेष डोज को डिस्कार्डेड माना जाता है. उपयोग में लेने के बाद वॉयल्स का डिस्पोजल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार ही किया जाता है....

राजस्थान में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इसको लेकर गहलोत सरकार  भी सख्त हो गई है. राज्य में कोविड की नई गाइड लाइंस जारी की गई हैं. इसको लेकर गृह विभाग ने सख्ती से पालना के आदेश दिये हैं.कोविड की नई गाइड लाइन के अनुसार, शराब की दुकानें भी 5 बजे बंद होंगी. 5 बजे बाद दुकानों के खुलने पर सख्त कार्रवाई होगी. इस बात की जानकारी आबकारी आयुक्त जोगाराम ने दी है.देश के अन्य राज्यों के बाद राजस्थान में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में हर रोज कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ केस मिल रहे हैं. बुधवार को भी 24 घंटे के अंदर राज्य में 6,200 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 29 लोगों की जान चली गई. कोरोना के मामले में राजस्थान अब पिछले दो दिनों से मध्य प्रदेश को भी पीछे छोड़ रहा है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षाएं 6 मई से शुरू होनी थी. कोरोना में सबसे ज्यादा भयानक स्थिति जयपुर में बन रही है. यहां बुधवार को 1,325 नए केस मिले हैं. इसके अलावा उदयपुर में 918, जोधपुर 820 और कोटा 646 में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है. राजस्थान में बुधवार को 29 लोगों की मौत हुई है, जो इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा है. राजस्थान में अब कुल मौत की अधिकारिक संख्या 3,008 को पार कर गई. जिलेवार देखें तो अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद और सवाई माधोपुर ऐसे जिले हैं, जहां 100 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. बुधवार को राजस्थान में एक्टिव केस 44,905 पर पहुंच गए. इसमें जयपुर में सबसे ज्यादा 8,601 केस हैं, जबकि दूसरा और तीसरा नंबर जोधपुर व उदयपुर का आता है, यहां 5798 व 5712 लोग अब भी पॉजिटिव हैं....

 राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच मंत्रिमंडल फेरबदल पर लेटेस्ट अपडेट आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार टल गया है. पायलट कैम्प के साथ-साथ सत्ता पक्ष में भी आम सहमति नहीं बन पा रही है. 102 वफादार विधायकों में से मंत्री चुनने पर आम सहमति नहीं है. 
पायलट कैम्प में भी अनिश्चितता का माहौल-दूसरी ओर पायलट कैम्प में भी अनिश्चितता का माहौल है, किसके नाम की सिफारिश करें और किसके नाम की नहीं करें ? अभी तक आलाकमान ने पायलट को कोई ऑफर नहीं दिया. पायलट की ओर से अजय माकन ने भी आलाकमान को तीन या 5-6 मंत्री बनाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं दिया. अभी तक सबकुछ केवल हवा में है. प्रियंका गांधी के दिल्ली लौटने पर ही पायलट से 'फाइनल डायलॉग' होगा और इसके बाद ही पायलट कैम्प आगे की रणनीति बनाएगा. सचिन पायलट का दिल्ली में आज छठा दिन-आपको बता दें कि सचिन पायलट का दिल्ली में आज छठा दिन है लेकिन अभी तक उनकी मुलाकात पार्टी आलाकमान से नहीं हो पाई है. ऐसे में अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि वो जयपुर कब आएंगे? क्या दिल्ली से अपनी बातों को मनवा कर आएंगे या अपने लिए कोई नया रास्ता तैयार करेंगे. क्योंकि देखा जाए तो सचिन के समर्थक कुछ विधायक अब समय को भांपकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गुणगान करने लगे हैं. इससे पहले पायलट ने मंगलवार को उत्तराखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के करीबी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन से मुलाकात की. कुछ दिनों पहले काजी निजामुद्दीन की मां का इंतकाल हो गया था. इस दौरान करीब एक घंटे तक काजी निजामुद्दीन और सचिन पायलट की मुलाकात अकेले में हुई है, जो कि महत्वपूर्ण है. मुलाकात के दौरान राजस्थान की सियासी अटकलों को लेकर चर्चा होने की बात भी सामने आ रही है. ...

शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्ष विशेष आवश्यकताओं वाले बालक बालिकाओं की पहचान कर उन्हें औपचारिक शिक्षा से जोड़ने हेतु नामांकन अभिवृद्धि अभियान चलाया जायेगा,राज्य सरकार की दिव्यांग विद्यार्थिओं की लाभकारी योजनाओं के बारे में दी जाएगी जानकारी-समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ भंवर लाल ने इस सम्बंध में बुधवार को आदेश जारी किये. उन्होंने बताया कि CWSN विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स की पालना करते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों तथा कार्मिकों द्वारा इन विद्यार्थिओं के अभिभावकों से संपर्क स्थापित किया जायेगा तथा राज्य सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थिओं के लिए चलायी जा रही लाभकारी एवं प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. नवीन प्रवेश हेतु शिक्षा व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी-परियोजना निदेशक ने बताया कि नामांकन अभियान में शिक्षाकर्मियों द्वारा पूर्व में मुख्यधारा से जुड़े अध्ययनरत विशेष आवश्यकताओं वाले बालक-बालिकाओं से वार्तालापकरउनकेअध्ययन की निरन्तरता हेतु तथा शिक्षा से वंचित CWSN बच्चो को नवीन प्रवेश हेतु शिक्षा व्यवस्था की जानकारी दी जाएगी साथ ही बच्चों को उनकी मानसिक स्थितिकेअनुरूप संबलन भी प्रदान किया जायेगा....

 राजस्थान वित्त निगम ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर और प्रदेशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर विषम आर्थिक परिस्थितियाें से गुजर रहे प्रदेश के उद्यमियों को ऋणों के मूलधन की मासिक (ईएमआई) अथवा त्रैमासिक किश्तों की अदायगी में राहत देने का निर्णय लिया है. इसके लिए निगम ने ऋण किश्त भुगतान के शेड्यूल में शिथिलता देने के लिए परिपत्र भी जारी कर दिया है. निगम द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों के लिए वर्ष 2021 के जून, जुलाई और अगस्त महीनों में देय मूलधन की ईएमआई अथवा त्रैमासिक किश्तों को स्थगित किया गया है. विलंबित की गई किश्तें ऋण के पुनर्भुगतान की अंतिम तिथि के बाद देय होंगी और भुगतान शेड्यूल तदनुसार पुनर्निधारित किया जाएगा. निगम से ऋण प्राप्त औद्योगिक इकाइयों के लिए मूलधन की अगली नियमित किश्त 1 सितंबर, 2021 को देय होगी.वित्त निगम की ओर से सभी संबंधित बैंक शाखाओं के लिए जारी इस परिपत्र के अनुसार, जून से अगस्त 2021 की अवधि में देय ऋण के ब्याज की भुगतान तिथियों में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि विशेष परिस्थितियों में किसी ऋणी इकाई को 1 जून, 2021 को देय ब्याज के भुगतान के लिए दो महीने का समय दिया जा सकता है, लेकिन इस स्थिति में ऋणी द्वारा नियमानुसार ब्याज राशि पर ब्याज देय होगा. ऋण अदायगी में उक्त राहत के लिए संबंधित उद्यमियों को संशोधित भुगतान शेड्यूल के लिए लिखित सहमति देनी होगी. पर्यटन तथा हॉस्पिटिलिटी क्षेत्र की इकाइयों के लिए भी वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान देय मूलधन राशियों के पुनर्भुगतान की अवधि एक वर्ष के लिए बढाई गई है और यह भुगतान चार किश्तों में देय होगा. उक्त इकाइयों के लिए ऋण राशि पर जून तिमाही में देय ब्याज राशि 31 जुलाई, 2021 तक जमा कराई जा सकेगी.राजस्थान वित्त निगम द्वारा घोषित उक्त लाभ युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिए गए ऋण खातों पर भी देय होंगे. इस क्रम में, जो परियोजनाएं प्रक्रियाधीन हैं और उनकी मूलधन भुगतान किश्त शुरू नहीं हुई है अथवा जिनका ऋण भुगतान स्थगित है, उनकी क्रियान्वयन अवधि अथवा ऋण स्थगन अवधि 6 माह के लिए बढ़ाई जाएगी और उनका पुनर्भुगतान शेड्यूल तदनुसार लागू होगा. ये परिलाभ मार्च 2021 की स्थिति में सभी स्टैण्डर्ड अथवा सब-स्टैण्डर्ड ऋण खातों के लिए देय होंगे....

प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। इससे सरकार अब लॉकडाउन की कई पाबंदियां हटाने की तैयारी कर रही है। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन तैयार कर मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भेज दी है। गृह विभाग जल्द अनलॉक-3 की गाइडलाइन जारी करेगा। इसके मुताबिक पहले से चल रही रियायतों में बढ़ोतरी के साथ कई छूट दी सकती है।अनलॉक-3 में वीकेंड कर्फ्यू हटाने की तैयारी है, हांलाकि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रविवार की वीकेंड कर्फ्यू जारी रह सकता है। अभी शनिवार और रविवार दो दिन का वीकेंड कर्फ्यू है। अगले सप्ताह से शनिवार का कर्फ्यू हटना लगभग तय है। बाजारों के खुलने का समय भी बढ़ाने की संभावना है। जयपुर में मेट्रो चलाने की अनुमति मिल सकती है। लॉकडाउन के बाद से मेट्रो बंद है। जिलों में निजी वाहनों से आने जाने पर लगी समय सीमा हटाने या समय बढ़ाया जा सकता है। अभी शाम 5 बजे तक की ही अनुमति है।शहरों में सिटी बसों, टैक्सी को मिल सकती है अनुमति-शहरों में सिटी बसों और टैक्सी सर्विस को मंजूरी मिलना तय माना जा रहा है। नई गाइडलाइन में शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू करने की अनुमति मिलेगी। जयुपर मेट्रो भी चलेगी। अब तक एक जिले से दूसरे जिले में तो बसें चल रही हैं, लेकिन शहरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है, अब इसे शुरू किया जाएगा।कर्फ्यू का समय कम करने की संभावना-बाजार खुलने का समय बढ़ाया तो रोजाना के कर्फ्यू का समय भी कम होना तय है। अभी शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहा है। कर्फ्यू अब शाम सात बजे या आठ बजे से सुबह 5 बजे तक किया जा सकता है।निजी वाहनों में पेट्रोल भराने का समय बढ़ने की संभावना-वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने का समय बढ़ाया जा सकता हे। अभी सुबह 5 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक निजी वाहनों में पेट्रोल पंपों से फ्यूल ले सकते हैं। अब यह पाबंदी हटना तय माना जा रहा है।पब्लिक गार्डन का समय बढ़ने के आसार-ब्लिक गार्डन में घूमने का समय भी बढ़ाने की तैयारी है। अभी सुबह 5 से 8 बजे तक पब्लिक गार्डन में घूमने की अनुमति है।यहां पाबंदी जारी रहेगी-शादी समारोहों पर 30 जून तक पाबंदी जारी रहेगी;हाट बाजार, मेलों पर पाबंदी,एसी मार्केट, मॉल्स, एसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, स्वीमिंग पूल, जिम, ऑडिटोरियम, स्टेडियम, पार्क, गार्डन बंद।कोचिंग, लाइब्रेरी बंद,सभी तरह के धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक समारोह बंद,श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक केंद्र बंद रहेंगे।...

राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम में अब कांग्रेस के एक-एक विधायक सामने आकर अपने-अपने नेताओं के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं चूरू के सरदारशहर से विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीएम गहलोत के प्रति अपनी वफादारी जताई है. शर्मा ने कहा कि मैं सचिन पायलट को भी नेता मानता हूं, लेकिन अशोक गहलोत उनसे भी ऊपर हैं.आपको बता दें कि भंवरलाल शर्मा गत वर्ष राजस्थान में आए सियासी संकट के समय पायलट गुट के साथ मानेसर बाड़ाबंदी में थे. उसके बाद शर्मा फोन टैपिंग के मामले में भी काफी चर्चित रहे थे. भंवरलाल शर्मा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उनका हक मिलना चाहिए. बकौल शर्मा, मैंने भी कभी सरकार गिराने की कोशिश की थी, लेकिन अशोक गहलोत ने मेरा साथ नहीं दिया. वरना मैं भी सीएम होता. उस बात का मलाल आज भी है.दो महीने तक नहीं होगा मंत्रिमंडल विस्तार-भंवरलाल शर्मा ने प्रदेश के ताजा सियासी घटनाक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि दो महीने तक सीएम किसी से मिलने वाले नहीं हैं. दो महीने तक मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि गहलोत मेरे नेता हैं. सीएम ने जो वादे किए वो पूरे हो रहे हैं. जनता के काम नहीं हो रहे थे इसलिए मानेसर गया था. मेरी भी सीएम बनने की इच्छा थी, लेकिन कई बार इच्छा का दमन करना पड़ता है.
राहुल गांधी अब मैच्योर हो गए हैं-कांग्रेस विधायक ने कहा कि सचिन पायलट से भी उनके अच्छे संपर्क हैं. उन्‍हें पद की कोई इच्छा नहीं है. सचिन पायलट बीजेपी में नहीं जाएंगे. शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी अब मैच्योर हो गए हैं. राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए. प्रदेश प्रभारी अपना काम कर रहे हैं. स्टेटमेंट देना और काम होना अलग बात है. आज पता नहीं चलता. सुबह मैं किसी के साथ हूं, शाम को किसी और के साथ. राजनीति में यह सब चलता रहता है. गहलोत मेरे नेता थे और रहेंगे. मेरी मंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. सीएम बनाए तो भी नहीं बनूंगा-कमेटियां लॉलीपॉप होती हैंफोन टैपिंग पर शर्मा ने कहा कि किसी विधायक के फोन टेप नहीं हो रहे हैं. वहीं, सुलह कमेटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये लॉलीपॉप होती हैं. कमेटियां मामले को शांत करने के लिए बनाई जाती हैं. इस दौरान शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां पार्टी के भीतर गुटबाजी बहुत ज्यादा है. शर्मा ने सीएम गहलोत से विप्र कल्याण बोर्ड बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसका जल्द ही गठन होना चाहिए....

चूरू में नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में सोमवार को मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से दिनदहाड़े 17 किलो गोल्ड (करीब 9 करोड़) व 8.50 लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने लूट की वारदात को सिर्फ 12 मिनट में अंजाम दिया। लूट के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। लूट के बाद हरियाणा सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवाई गई। चूरू के रिलायंस मॉल के पास मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन की शाखा है। चार बदमाश करीब तीन बजे शाखा में घुसे। उस दौरान शाखा में मैनेजर समेत चार लोग मौजूद थे। बदमाश हथियारों के बल पर शाखा से मात्र 12 मिनट में करीब 17 किलो सोने के आभूषण व करीब 8.50 रुपए से ज्यादा की नगदी लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी नारायण टोगस, एएसपी योगेंद्र फौजदार, डीएसपी ममता सारस्वत, कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कछावा सहित एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट उठाये।ब्रांच हेड प्रहलाद सैनी ने बताया कि चारों बदमाश शाखा में करीब तीन बजे गोल्ड लोने की बात कहकर अंदर आए। इनमें से एक बदमाश ने अपनी अंगूठी देकर कहा की लोन लेना है। इसके बाद स्टाफ कर्मियों पर पिस्टल तान दी। उस दौरान वह खाना खा रहा था। वहां पर आया तो उस पर भी पिस्टल तान दी। शाखा का शटर बंद कर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। चाबी लेकर स्टाफकर्मियों को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश शाखा में रखे करीब साढ़े आठ लाख रुपए की नगदी व सोना लूटकर ले गए।सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी निकाल ले गए
नकाबपोश बदमाश लूट के लिए दो मोटरसाइकिल पर आए थे। मोटरसाइकिल को शाखा के पास नोनपार्किंग जोन में खड़ा किया। इसके बाद शाखा में चले गए। घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश दोनों मोटरसाइकिलों पर भाग गए। जाते समय सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी साथ ले गए।...

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत से अब तक 33 हजार से अधिक मरीजों को योजना में निशुल्क इलाज से लाभान्वित किया जा चुका है. कोरोना महामारी के उच्च प्रसार में भी योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है. अब तक 9 हजार से अधिक कोरोना उपचार के क्लेम सबमिट किए जा चुके हैं.
अब तक राजस्थान के 749 सरकारी और 357 निजी अस्पताल जुड़े:मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी अरुणा राजोरिया ने बताया कि योजना से अब तक राजस्थान के 749 सरकारी और 357 निजी अस्पताल जुड़ चुके है वही जयपुर जिले में योजना से 128 निजी और 51 सरकारी अस्पताल को सम्बद्ध किया जा चुका है और बहुत से अस्पताल जुड़ने की प्रक्रिया में है.नि:शुल्क इलाज से लोगों को मिल रही है राहत:संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी काना राम ने बताया कि जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल, संतोकबा दुर्लभ जी अस्पताल, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, ग्लोबल हार्ट अस्पताल, अपेक्स अस्पताल, जेएनयू  अस्पताल, शेखावटी अस्पताल, मैक्सवेल अस्पताल, मेट्रो मास अस्पताल, धन्वंतरि लाइफ केयर जैसे अस्पताल योजना में सम्बद्ध है और लाभर्थियों को निःशुल्क इलाज से लाभान्वित कर रहे है. योजना से जुड़ने के लिए विभाग के पास लगातार अस्पतालो के आवेदन प्राप्त हो रहे है और जिन्हें नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया से सम्बद्ध किया जा रहा है....

कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी सियासत का खेल जारी है. चुनाव खत्म होने का इंतजार देख रही तेल कम्पनियों ने 4 मई से अपने रंग दिखाने शुरू किए जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे. कोरोना संकट के दौर में तेल कंपनियों ने 42 दिन से पेट्रोल डीज़ल के दाम में वृद्धि शुरु कर दी है. पिछले 42 दिन में पेट्रोल 6.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.04 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है.पेट्रोल के दाम ₹103 को पार करते हुए 103.03 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं डीज़ल भी 96 रुपए के पार यानी 96.24 रुपए प्रति लीटर तक आ गया है. दरअसल केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार वैट के रूप में पिछले 14 महीने में कई बार वृद्धि कर चुके हैं. हालांकि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 2 फ़ीसदी की वैट में राहत भी दी थी लेकिन यह राहत ऊंट के मुंह में जीरे के समान रही.बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनाव आने से ठीक पहले तो पेट्रोल डीजल के दाम आंशिक रूप से बढ़ते रहे. इसके बाद सियासी मजबूरी कहें या केंद्र सरकार का इशारा तेल कंपनियों ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कीमतों में वृद्धि को रोक दिया था. अब चुनाव संपन्न होते एक बार फिर वृद्धि का दौर शुरू हो गया है जो कोरोना संकट के दौर में आम आदमी के लिए जानलेवा साबित हो रहा है....

कोरोना के इस संकट काल में राजस्थान सरकार अपनी प्रजा को राहत देने के लिए नित नए प्रयास कर रही है. राजस्थान के मुख्यमंत्री लगातार आमजन के हितों को देखते हुए फैसले ले रहे है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि अब खनन क्षेत्र के लिए खनन के काम आने वाले वाहनों सहित अन्य गतिविधियों के लिए इंधर सस्ता उपलब्ध होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को CMR ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोरोना के हालात पर समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के हालात काबू में हैं. वहीं पर बड़ा फैसला लेते हुए प्रबोधकों के 5000 पदों को वरिष्ठ प्रबोधक में क्रमोन्नत करने को मंजूरी दे दी है. सरकार के इस फैसले से संबंधित विभाग में खुशी की लहर है.पिछले कई दिनों से चल रही थी क्रमोन्नत करने की मांग:सरकार की ओर से प्रबोधक सेवा नियमों में उल्लेखित है कि 9 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के बाद सभी प्रबोधक को वरिष्ठ प्रबोधक बनाया जाएगा. पिछले कई दिनों से प्रबोधक नियमों के अनुसार वरिष्ठ प्रबोधक में क्रमोन्नत करने के लिए कई बार शिक्षा राज्यमंत्री को ज्ञापन भी दे चुके है....

राजस्थान में हाल ही सामने आए एक हनिट्रेप  के सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी पूर्व मिसेज इंडिया राजस्थान 19 प्रियंका चौधरी को गिरफ्तार तो कर ही लिया है. इस खबर में हम आपकों बताएंगे की कैसे बनी ये मिसेज राजस्थान लूटेरी क्वीन. मिसेज इंडिया राजस्थान-19’ प्रियंका चौधरी  ने व्यापारी से 2016 में पहचान होने के बाद से 65 लाख का फ्लैट, 9 लाख की कार, 30 लाख के सोने के गहने व लाखों रुपए ले लिए। इतना ही नहीं जो फ्लैट किश्तों पर लिया था उसका पूरा लोन जमा करवाने का दबाव बना रही थी.बिजनेसमैन से ठग चुकी है डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम: फ्लैट के अंदर एसी  पर्दे, पेंट भी बिजनेसमैनने ही करवाया था. धमकियां देकर डेढ़ करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुकी थी. प्रियंका इतनी शातिर थी कि मारपीट का मामला दर्ज करवाया और व्यापारी को धमकी दी कि इसमें केवल एक शब्द रेप की कमी है. अगर रेप  जुड़ जाएगा तो कितने दिन के लिए जेल जाओंगे ये सोच भी नहीं सकते.ये तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर बाकी है:
आरोपी प्रियंका बिजनेसमैन को बार बार टार्चर करते हुए कह रही थी कि ये तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर  बाकी है. मैं आगे तक संबंध रखना चाहती हूं, नहीं तो रेप का मुकदमा करवा देती. व्यापारी काफी परेशान हो चुका था. तब उसने श्याम नगर  थाने में प्रियंका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. व्यापारी और प्रियंका चौधरी के बीच में रुपए का लेनदेन हुआ. रिश्ते बिगड़ते चले गए और नौबत पुलिस थाने तक पहुंच गई.पहले बनाया जीजा साली का रिश्ता:इस अपराध कहानी की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई. जब प्रियंका पति के साथ बिजनेसमैन के घर पर पहुंची. किराए पर मकान मांगा. व्यापारी की पत्नी ने दोनों का सपोर्ट करते हुए फ्लैट किराए पर देने की बात कही. प्रियंका उसके पीहर की ही थी. पत्नी ने कहा कि मेरे पीहर की है तो छोटी बहन हुई. तब व्यापारी ने निर्माण नगर में खाली फ्लैट किराए पर दे दिया. उसके बाद प्रियंका का नियमित इनके घर पर आना-जाना हो गया. थोड़े दिनों में यह रिश्ता जीजा-साली  का बन गया. व्यापारी की पत्नी प्रियंका को छोटी बहन की तरह ही मानती थी. वह घर के कामों में भी हाथ बंटाने लग गई. प्रियंका और उसका परिवार अक्सर व्यापारी के घर पर ही खाना खाने लग गए.आप हमेशा दीदी के साथ ही आते हो कभी अकेले भी आया करो:व्यापारी घासीलाल चौधरी को प्रियंका ने फ्लैट पर काम के बहाने बुलाया. प्रियंका ने कहा कि आप हमेशा दीदी के साथ ही आते हो. अकेले कभी नहीं आते हो. व्यापारी ने पूछा कि पति कहां है? उसने कहा कि किसी काम से बाहर गए है. प्रियंका ने उसे बैठा चाय पिलाने की बात कही तब वह नजदीकियां बढ़ाने लग गई. उसके साथ बातचीत करती रही. उससे कहा कि जीजाजी आपके पास पैसे की कोई कमी नहीं है. आप हमारा सहयोग कर देंगे तो हम भी एक फ्लैट या मकान ले लेंगे जितना लोन मिलेगा, वो लें लेंगे, बाकी आप उधार दे देना. लेकिन व्यापारी ने उसे टाल दिया. व्यापारी से बोली कि आपके पास ही एक फ्लैट देख लिया है.व्यापारी ने फ्लैट दिलाने से लेकर पूरा काम करवाने के 49 लाख किए खर्च:प्रियंका ने 64 लाख रुपए का निर्माण नगर में फ्लैट देखा. फ्लैट पर लोन भी करवा लिया. अब बारी थी फ्लैट में एसी, पर्दे, वुडन वर्क व सोफा लगवाने की. व्यापारी से प्रियंका ने करीब 15 लाख रुपए उधार लिए. घासीलाल ने फ्लैट दिलाने से लेकर पूरा काम करवाने तक कुल 49 लाख रुपए का खर्चा किया. इन रुपए की एवज में प्रियंका और उसके पति ने व्यापारी को खाली चेक और स्टांप पेपर पर लेनदेन किया. वे फ्लैट में रहने लग गए. फ्लैट की 28 हजार रुपए की किश्ते जाती थी.प्रियंका की नीयत हुई खराब, रूपयों के लिए रेप का मुकदमा करने की धमकी:बैंकों में पडे़ रुपए किस काम के है, मुझे दे दों व्यापारी घासीलाल को फ्लैट पर बुलाकर प्रियंका ने कहा कि तुम्हारे बैंकों में पड़े रुपए किस काम के हैं, मुझे दे दो. प्रियंका की अब नीयत खराब होने लग गई थी. घर में प्रियंका अकेली ही दिखाई दी, जबकि आरोप है कि वह अंदर ही छुपा था. व्यापारी ने इनकार किया तो कुछ देर बाद पति घर से बाहर निकल आया और बोला कि मेरा सारा पैसा किश्तों में चला जाता है. ज्यादा रुपयों की बात नहीं है. जेल चले जाओंगे तो क्या करोगे? व्यापारी पर फ्लैट का लोन जमा करवाने का दबाव बनाया. इसके बाद 10 दिसम्बर 2018 को 5 लाख और 18 दिसम्बर को 2.50 लाख रुपए जमा करवाए. दोनों पति-पत्नी व्यापारी पर रेप का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे.अब सभी किश्तें घासीलाल जमा करवाने लगे:व्यापारी घासीलाल चौधरी प्रियंका के जाल में पूरी तरह फंस चुका था. रेप का मुकदमा दर्ज करा जेल भेजने की धमकी दी. व्यापारी घासीलाल से प्रियंका ने नई गाड़ी की डिमांड की. कार 8.45 लाख रुपए लिए. 12 लाख रुपए फ्लैट के लोन के जमा करवाए. यहां तक कि कार व फ्लैट की किश्तें भी व्यापारी से जमा करवाते थे. 5 लाख रुपए बच्चों की स्कूल फीस जमा करवाई. 11.30 लाख रुपए कि पोस्ट ऑफिस में एफडी कराई. प्रियंका ने व्यापारी से खुद के लिए गहने की डिमांड की. 30 लाख रुपए के गहने बनवाए गए. 57 हजार रुपए सुकन्या योजना में भी जमा करवाए.हैरान व परेशान व्यापारी ने धमकी दी तो खुद फंसा:व्यापारी घासीलाल ने प्रियंका को खाली चेक और स्टांप का मुकदमा दर्ज कराने की बात कही. व्यापारी ने कहा कि मेरे पास रुपए नहीं है. प्रियंका नाराज हो गई और कि जेल जाना है तो करवा दें. प्रियंका ने व्यापारी के खिलाफ ही मारपीट का मुकदमा श्यामनगर थाने में दर्ज करवा दिया. प्रियंका ने खाली चेक और स्टांप मांगे. उसने कहा कि एक लाइन बलात्कार जुड़ गया तो क्या हाल होगा, तुम्हें समझ नहीं आएगा. तेरा जीवन बर्बाद हाे जाएगा. व्यापारी ने उसे खाली चेक और स्टांप लौटा दिए. बाद में प्रियंका ने राजीनामा कर लिया.आखिरी डिमांड 425 गज का प्लॉट, व्यापारी बोला ताजमहल मागेंगी तो दिला दूंगा क्या:प्रियंका ने अब अपना आखिरी दांव खेलना शुरू कर दिया. प्रियंका ने कहा कि मेरी दो बेटियां हैं, उनका भविष्य ...

राजस्थान  में रेप के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. अब ताजा मामला चुरू जिले  में सामने आया है, जहां एक युवक ने शादी डॉट कॉम के माध्यम से बीएसटीसी की एक छात्रा को अपने प्रेम जाल फंसाया. इसके बाद उसने सोशल मीडिया के माध्यम से नजदीकियां बढ़ाई और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. इतना ही नहीं आरोपी युवक ने छात्रा की अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया और 4 महीनों तक उसी के मकान में उसका देह शोषण करता रहा.पीड़िता ने शनिवार को चूरू के महिला थाने में अलवर जिले के गांव बुडा के आरोपी महेश बैरवा के खिलाफ रिपोर्ट दी है. महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (2) (एन) तथा 380 में मामला दर्ज कर पीड़िता का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया. दरअसल, चूरू जिले की यह युवती बीएसटीसी करने के लिए चूरू शहर में कमरा किराये पर लेकर अपनी पढ़ाई करती है. इसी दौरान उसकी शादी डॉट कॉम पर अलवर के गांव बुडा के युवक महेश बैरवा से जान-पहचान हो गई. आरोपी युवक ने छात्रा की मासुमियत का फायदा उठाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से उससे नजदिकियां बढ़ाई.महेश बैरवा के खिलाफ मामला दर्ज करवायाइसके बाद युवक ने एक दिन किसी काम से चूरू आने की बात कहते हुए युवती से मिलने की इच्छा जाहिर की. 22 जनवरी 2021 को युवक चूरू पहुंच गया और युवती के किराये के मकान पर आकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान आरोपी ने छात्रा की उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसके साथ ही किराये के मकान में रहने लगा और छात्रा को ब्लैकमेल कर 4 महीने तक उसका देह शोषण किया. लोकलाज के डर से पीड़िता ने इसके बारे में किसी को नहीं बताया. इस दौरान आरोपी उसके डाक्युमेन्ट चोरी कर अलवर चला गया. छात्रा लॉकडाउन में अपने गांव चली गयी, जहां परिजनों ने छात्रा का रिश्ता भी पक्का कर दिया. अब आरोपी फिर से उसे विडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ब्लैकमेल कर उसके साथ फिर गलत काम करना चाहता है. आरोपी के रवैये से दु:खी, परेशान और भयभीत युवती शनिवार को अपनी छोटी बहन के साथ महिला थाने पहुंची, जहां उसने अलवर के महेश बैरवा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया....

वीकेंड कर्फ्यू  के चलते राजस्थान में दो दिन से बंद बाजारों में सोमवार से फिर रौनक दिखने लगेगी. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है. वहीं, सरकार अब कोरोना संक्रमण के कंट्रोल आने की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने पर विचार किया जा रहा है, क्योंकि राज्य में एक तरफ एक्टिव केस 8400 पर आ गए है. पूरे राज्य में संक्रमण की दर भी 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है, जो स्वास्थ्य मंत्रालय और WHO के मुताबिक नियंत्रण की स्थिति मानी जाती है.ओपन वीसी में लॉकडाउन में ढील देने का किया गया था जिक्र:राज्य सरकार ने कोरोना गाइडलाइन की सख्ती को देखते हुए पहले वीकेंड कर्फ्यू  को सोमवार तक तय किया था. काफी दिनों के बाद यह पहला सप्ताह होगा जब सोमवार को बाजार खुलने लगेंगे. सभी तरह की दुकानें अब सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक खोली जा सकेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को जब ओपन VC की थी, तब लॉकडाउन में ढील देने के बारे में भी जिक्र किया था. कुछ विशेषज्ञों  ने 2 सप्ताह का गैप लेते हुए लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने की बात कही है. हालांकि, ढील के साथ-साथ जनता से कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना और ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करने की भी बात विशेषज्ञों ने कही है.हट सकता है वीकेंड लॉकडाउन:सूत्रों के मुताबिक अगले सप्ताह वीकेंड लॉकडाउन हटाने पर विचार किया जा सकता है. राज्य में कोरोना के पिछले दो दिनों से केस 500 से भी कम आ रहे है. वहीं, एक्टिव केस भी 8400 पर आ गए है, ऐसे में संभावना है कि अगले सप्ताह सरकार वीकेंड लॉकडाउन को हटाने के संबंध में संशोधित गाइडलाइन  जारी कर सकती है. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन की सेवा भी जो अभी केवल राज्य के अंदर ही जारी है, उसे दूसरे राज्यों में भी शुरू किया जा सकता है.राजस्थान में रविवार को कोरोना के 368 नए केस आए थे, जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 975 थी. राज्य में इस बीमारी से मरने वाली की संख्या भी अब कम होने लगी है और यह 20 से भी नीचे पहुंच गई है. पूरे राज्य में कल कोई भी ऐसा जिला नहीं था, जिसमें 55 से ज्यादा केस आए हो....

देश में कोरोना  को लेकर राज्य सरकारें अपनी प्रजा के हित के लिए नित नए प्रयास कर रही है. इस महामारी में वैक्सीनेशन  ही कारगर उपाय है. ऐसे में देश में Rajasthan में रिकार्ड वैक्सीनेशन हुआ है. राज्य सरकार अब बेसहारा, भिखारी, शेल्टर होम आदि में रहने वाले लोगों को भी मुफ्त टीके लगवाने की तैयारी कर रही है.इसको लेकर राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने निर्देश जारी कर दिए है.बेसहारा भिखारीयों का भी होगा वैक्सीनेशन: राज्य के चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि रोड़ किनारे रह रहे बेसहारा, भिखारी, शेल्टर होम में रहने वालों सहित अन्य इनसे संबधितों को तुरंत टीके लगाए जाए. उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि इनके वैक्सीनेशन के लिए विशेष ड्राइव चलाकर ऐसे सभी लोगों का प्राथमिकता से वैक्सीनेशन कराया जाए. 
सोमवार से शुरू होगा इनका वैक्सीनेशन प्रोग्राम:CMHO डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सोमवार को मदर टेरेसा होम  में रहने वाले लोगों का वैक्सीनेशन  किया जाएगा. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके आधार पर नंबर के हिसाब से इस कैटेगरी में आने वाले सभी का वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करना है. सभी अधिकारियों, कर्मचारीयों को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है. राजस्थान में हुआ रिकार्ड वैक्सीनेशन:शुक्रवार को राज्य में रिकार्ड वैक्सीनेशन हुआ. वैक्सीनेशन को लेकर राजस्थान देश का पहला वैक्सीनेशन में अव्वल राज्य बना है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर व प्रदेश में हुए रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन  के लिए चिकित्सा कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने सभी चिकित्साकर्मियों से अपने दायित्वों के निर्वहन के इस जोश और जज्बे को आगे भी बनाएं रखने का आह्वान किया है.अब तक 2 करोड़ के लगभग हुआ वैक्शीनशन:डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को 4 लाख 84 हजार 334 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज एवं 14 हजार 334 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई. इन्हें मिलाकर राज्य में एक ही दिन में कुल 4 लाख 95 हजार 668 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 91 लाख 38 हजार 753 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 1 करोड़ 56 लाख 77 हजार 916 व्यक्तियों को प्रथम डोज  एवं 34 लाख 60 हजार 837 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. जयपुर जिले में 1 लाख 35 हजारव्यक्तियोंकावैक्सीनेशन:
डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर जिले में कोरोना का अभूतपूर्व वैक्सीनेशन कार्य हुआ एवं 1 लाख 35 हजार 694 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. यह संभवतः अब तक का एक दिन का देश में सर्वाधिक वैक्सीनेशन है. उन्होंने इस उल्लेखनीय रिकॉर्ड  के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडॉ. नरोत्तम शर्मा व उनकी टीम को बधाई दी है....

 कच्चे तेल के वैश्विक बाजार में तेजी के बीच सरकारी पेट्रालियम विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के भाव में प्रति लीटर 27 पैसे और डीजल में 23 पैसे की वृद्धि की। गत चार मई के बाद पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में 23 बार वृद्धि की गई है जिससे राजस्थान में डीजल 100 रुपए/लीटर और कर्नाटक में पेट्रोल का भाव भी 100 रुपए/लीटर पर पहुंच गया है। कर्नाटक ऐसा 7वां राज्य हो गया है, जहां पेट्रोल का भाव 100 रुपए को छू गया है या उससे ऊपर पहुंच गया है। विभिन्न राज्यों में वैट और स्थानीय करों की विभिन्नता के कारण पेट्रोलियम उत्पादों के स्थानीय भाव अलग-अलग होते हैं।दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपए/लीटर और डीजल का भाव 86.98 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंधप्रदेश, तेलंगाना और केंद्र शासित लद्दाख में पेट्रोल के खुदरा भाव पहले ही 100 रुपए या उससे से ऊपर पहुंच गए थे। इस सूची में शनिवार को कर्नाटक भी जुड़ गया।कर्नाटक में बीदर, बेल्लारी, कप्पल, दावणगिरि, शिमोगा और चिकमंगलूर में पेट्रोल 100 रुपए से ऊपर की दर से बिक रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल का भाव 99.39 और डीजल 92.27 रुपए प्रति लीटर है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल देश में सबसे ऊंची दर पर बिक रहा है। वहां पेट्रोल का भाव 107.22 और डीजल 100.05 के भाव मिल रहा है। वहां प्रीमियम पेट्रोल की दर 110.50 और प्रीमियम डीजल की दर 103.72 रुपए प्रति लीटर है। राजस्थान में वैट की दर सबसे ऊंची है।मुंबई में पेट्रोल और डीजल के भाव 102.30 रुपए और 94.39 रुपए प्रति लीटर है। चार मई के बाद 23 बार की बढ़ोतरी में पेट्रोल 5.72 रुपए और डीजल 6.25 रुपए महंगा हो चुका है। वैश्विक बाजार में पिछली कुछ सप्ताह से कच्चे तेल का भाव फिर चढ़ने लगा है। बाजार को उम्मीद है कि कोविड-19 का टीकाकरण तेज होने से आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी और मांग बढ़ेगी। ...

 राजस्थान के जालौर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव के पास धोरो में कच्चे रास्तों में नानी के साथ पैदल जा रही 5 साल की बच्ची की पानी नहीं मिलने से प्यास से तड़प तड़प कर मौत के मामले में संवेदनशील मामला होने के चलते प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी. जिस पर कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया को रिपोर्ट भेजी है. नानी उस दौरान पानी नहीं मिलने से बेहोश हो गई थी, जिसका अब अस्पताल में डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उपचार चल रहा है. वही अभी नानी पूरी तरह सुरक्षित है. मामले को लेकर आज प्रदेश से लेकर दिल्ली तक भाजपा नेताओं ने ट्वीट पर ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. वहीं पानी नहीं मिलने से प्याज से 5 साल की मासूम की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट:
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया. राजे लिखा है कि लॉकडाउन में जाने का साधन नहीं मिला तो नानी और नातिन पैदल ही अपने सफर पर निकल पड़ी. लेकिन अफसोस रास्ते में ना तो उनको पानी मिला और ना ही कोई सहायता. नतीजतन मासूम ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. क्या ये ही है कांग्रेस सरकार का जल प्रबंधन? वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया, गुलाबचंद कटारिया, राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट करके घटना की निंदा की. बेनीवाल ने मांगी कार्रवाई की तथ्यात्मक रिपोर्ट:वहीं मामले में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कलेक्टर को पत्र भेजकर मामले में अभी तक कार्रवाई की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है, वहीं राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आगे से जिले में ऐसी घटना ना हो, जिस को लेकर कलेक्टर को निर्देश दे दिए हैं. जानिए पूरा मामला:रानीवाड़ा थानाधिकारी पदमाराम ने बताया की वृद्वा सुकी देवी पत्नी अर्जुन भील निवासी डूंगरी अपनी 5 साल की बच्ची नाती के साथ बच्चे के मां बाप के घर रेवदर तहसील के रायपुर गांव से कच्चे रास्तों से धोरो से होते हुए डूंगरी गांव नानी के घर जा रही थी, लेकिन रोड़ा गांव के पास धोरो में दोनों को प्यास बुझाने के लिए पानी नहीं मिला और पानी के लिए तड़प तड़प तक बच्ची अंजली की मौत हो गई. वहीं नानी बेहोश हो गई. इस दौरान पशु चराते हुए चारागाह वहां से गुजर रहा था तभी चारागाह ने देखने पर स्थानीय सरपंच व प्रशासन को सूचना दी, जिस पर सरपंच कृष्णकुमार और सरवाना थानाधिकारी पदमाराम मौक़े पर पहुंचने के लिए रवाना हुए लेकिन मौक़े पर पहुंचने के लिए एक किलोमीटर के क़रीब पैदल चलकर मौक़े पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर बेहोश वृद्धा को पानी पिलाकर अस्पताल पहुंचाया जहां पर महिला का उपचार किया गया, वहीं बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. रानीवाड़ा थानाधिकारी पदमाराम ने बताया की डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के बाद पानी नहीं मिलने से ही बच्ची की मौत की पुष्टि की हैं....

डूंगरपुर: राजस्थान के डूंगरपूर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के शरम गांव में एक सौतेली मां द्वारा दो मासूम बच्चों को पानी से भरे टब में डुबोकर मारने का मामला सामने आया है. घटना 3 जून की बताई जा रही है. रामसागड़ा थाना पुलिस के मुताबिक शरम निवासी बद्री ने पहली पत्नी के किसी ओर से नाता कर लेने पर दुर्गा नाम की महिला से करीब दो साल पहले शादी की थी. बद्री के पहली पत्नी से उसके एक लड़का और एक लड़की दो बच्चे थे. बद्री और उसके पिता मजदूरी के चलते गुजरात में रहते है.3 जून की दोपहर को दुर्गा ने अपने सौतेले 3 साल के बेटे और 2 साल की बेटी को बाथरूम में लेजाकर पानी से भरे टब में डुबोकर हत्या कर दी ओर दुर्गा ने परिवार वालों और गांव वालों को दोनो बच्चों के हादसे के रूप में डूबकर मरने की कहानी बनाकर दोनों बच्चों को गढ़वा दिया था. इधर 5 जून को दुर्गा बिना बताए कही चली गई थी,  वहीं जब 6 जून को आई तो घर वालों ने उससे कारण पूछा तो वह फुट फुट कर रोने लगी और आत्मग्लानि होने पर दुर्गा ने सौतले बच्चों के लालन पोषण की जिम्मेदारी से बचने के लिए दोनों मासूम बच्चों की पानी से भरे टब में डुबोकर हत्या करना कबूल किया. जिस पर परिजनों ने मामले की जानकारी रामसागड़ा थाना पुलिस को दी.सूचना पर आज सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी लेते हुए आरोपी सौतेली मां को गिराफ्तार किया. वहीं बिछीवाड़ा एसडीएम, तहसीलदार व डिप्टी भी मौके पर पहुंचे. एसडीएम की मौजूदगी में गाढ़े गए दोनों शवों को बाहर निकलवाया गया. वहीं जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया. जहां पर पुलिस में मेडिकल बोर्ड से दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया. इधर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सौतेली मां से पूछताछ कर रही है. ...

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  आज सोमवार की शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. मोदी के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि इस प्रकार की असत्य खबरें फैलायी गई हैं कि 18 से 44 आयुवर्ग को वैक्सीन राज्यों द्वारा खरीदकर लगाने दी जाए. केन्द्र सरकार ने इस आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के संबंध में राज्य से कोई चर्चा नहीं की एवं अपने स्तर पर फैसला किया. उन्होंने कहा कि मेरा आज भी यह मानना है कि केन्द्र सरकार को फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन का ऐलान करना चाहिए. अन्य वैक्सीनेशन ड्राइव की तरह ही केन्द्र सरकार वैक्सीन खरीदकर राज्यों को सप्लाई करें जिससे वहां जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध हो सके, युवाओं को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाकर तीसरी लहर को रोका जा सके. पीएम महामारी फैलने के बाद से कई बार देश को संबोधित कर चुके: आपको बता दें कि पीएम मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री पिछले वर्ष कोविड-19  वैश्विक महामारी फैलने के बाद से कई बार देश को संबोधित कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों को सुझाव दिए तथा हालात के निपटने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी है. अपने संबोधनों में प्रधानमंत्री ने कई बार नई घोषणाएं भी की हैं. पीएम मोदी का संबोधन कोरोना वायरस और टीकाकरण अभियान को लेकर संभव:हालांकि इस बार पीएम मोदी किस मुद्दे पर अपनी बात देश से साझा करेंगे, इसकी अभी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी का संबोधन कोरोना वायरस और टीकाकरण अभियान को लेकर हो सकता है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना के संकट काल में कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. पीएम मोदी अनलॉक 2.0 को लेकर बात कर सकते हैं:इसके अलावा पीएम मोदी अनलॉक 2.0 को लेकर बात कर सकते हैं. कोरोना की दूसरी लहर के धीमी होने के बाद कई राज्यों ने अपने यहां लागू पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों ने अपने यहां अनलॉक प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में पीएम मोदी अपने संबोधन में अनलॉकिंग की इस प्रक्रिया पर संवाद कर सकते हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैंज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने के लिए एक रोडमैप संभव:गौरतलब है कि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष देश में टीकाकरण अभियान की धीमी गति को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है. ऐसे में आज राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने के लिए एक रोडमैप दे सकते हैं और राज्यों को वैक्सीन बांटने पर अपनी बात रख सकते हैं. केंद्र सरकार ने दिसंबर तक पूरे देश का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है....

प्रदेश में मंगलवार यानी 8 जून से अनलॉक के दूसरे फेज की शुरुआत होगी। सरकार ने इसे मॉडिफाइड लॉकडाउन- 2 का नाम दिया है। लॉकडाउन में 12 घंटे की छूट मिलना तय है। अनलॉक कम मॉडिफाइड लॉकडाउन में बाजार खोलने का समय बढ़ाकर 4 बजे तक किया जाएगा। दिन में 12 बजे की जगह शाम 5 बजे से कर्फ्यू का समय किया जाएगा। गृह विभाग ने नई गाइडलाइन तैयार कर ली है। आज शाम तक गृह विभाग अनलॉक-2 की नई गाइडलाइन जारी करेगा।प्रदेश में 10 मई से बंद पब्लिक ट्रांसपोर्ट और जिलों के बॉर्डर भी खुलेंगे। अनलॉक के दूसरे फेज में सबसे बड़ी छूट बाजार खुलने का समय बढ़ाने की दी जाएगी। सभी तरह की दुकानें खुलने का समय 4 बजे तक किया जाएगा। । अभी बाजार खुलने का समय 6 से 11 बजे ही है। मेडिकल की दुकानें पहले की तरह पूरे समय खुलेंगी। नई गाइडलाइन में पब्लिक और प्राइवेट ट्रासंसपोर्ट को चलाने और एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन की छूट के अलावा बाकी पाबंदियां जारी रहेंगी।शादी समारोह पर रोक जारी रहेगीशादी समारोह पर पाबंदी जारी रहेगी। केवल 11 लोग घर पर ही शादी में शामिल हो सकेंगे। शादी में किसी तरह के समारोह, बारात, भोज की अनुमति नहीं होगी। शादी समारोह पर 30 जून तक पाबंदी का प्रावधान बरकरार रहेगा।दिन का कर्फ्यू 12 बजे की जगह शाम 5 बजे सेनई गाइडलाइन में दिन का कर्फ्यू खत्म करके केवल नाइट कर्फ्यू लागू किया जा सकता है। अभी वीकेंड कर्फ्यू के अलावा हर दिन दोपहर 12 बजे के बाद कर्फ्यू रहता है। बाजार खुलने का समय 4 बजे तक करने पर दिन का कर्फ्यू 12 बजे की जगह शाम 5 बजे से किया जाना है।9 जून से प्रदेश भर में आवागमन शुरू होगा, एक जिले से दूसरे जिले में आ सकेंगेमंगलवार से प्रदेश भर में बाजार खुलने के साथ एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों से आने जाने पर रोक हट जाएगी। नई गाइडलाइन में एक जिले से दूसरे जिले में आने जाने पर लगी रोक हटाई जाएगी। प्रदेश में 10 मई से एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन पर रोक लगी हुई है।10 जून के बाद निजी और रोडवेज की बसें शुरू होंगीप्रदेश में 10 जून के बाद निजी और रोडवेज की बसें शुरू होंगी। करीब एक महीने बाद प्रदेश में पब्लिक ट्रांसंपोर्टेशन शुरू होगा। 10 मई से ही रोडवेज की बसें बंद हैं। निजी बसें मई के पहले सप्ताह में ही बंद हो गई थीं।कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से नीचे आने तक कर्फ्यू जारी रहेगा, रिकवरी की यही स्पीड रही तो सप्ताहभर में राहत
प्रदेश में अनलॉक 2 में भी वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा। कोरोना पॉजिटिव केस 10 हजार से नीचे आने तक वीकेंड कर्फ्यू जारी राहेगा। अभी प्रदेश में 18 हजार के आसपास पॉजिटिव केस हैं। कोरोना केस कम होने की यही रफ्तार रही तो सप्ताह भर बाद कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 10 हजार के नीचे आ जाएगा और उसके बाद वीकेंड कर्फ्यू से छूट मिल जाएगी।नॉन AC शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें एक साथ नहीं खुलेंगीऐसे बाजार, जहां केवल बड़े-बड़े कॉम्पलेक्स हैं, और सेंट्रल AC वाले नहीं है, उन्हें खोलने की अनुमति होगी। नॉन AC शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानें एक फ्लोर छोड़कर खुलेंगी, एक फ्लोर खाली रहेगा, फिर दूसरे फ्लोर पर दुकानें खुलेंगी, फिर उसके ऊपर का फ्लोर खाली रहेगा। यह व्यवस्था हर नॉन AC शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का व्यापार मंडल और मैनेजमेंट मिलकर तय करेगा।...

कोविड संकट  से पुरा देश जूझ रहा है. इससे राजस्थान भी अछुता नहीं रहा है. ऐसे में राजस्थान की गहलोत सरकार ने किसानों के लिए राहत भरी स्कीम लागू की है. कृषि विभाग की ओर से कोविड-19 महामारी को  दृष्टिगत रखते हुए छोटी जोत वाले जरूरतमंद किसानों को राहत देते हुए ट्रैक्टर एवं  कृषि यंत्रों की फ्री रेंटल स्कीम  के तहत सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है.31 जुलाई तक 2.5 एकड़ से कम भूमि वाले किसानों को मिलेगा फायदा:कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि टैफे कम्पनी की फर्म जे फार्म सर्विसेस के माध्यम से आगामी 31 जुलाई तक 2.5 एकड़ से कम भूमि के स्वामित्व वाले किसानों को निःशुल्क किराए पर ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्रों की सेवाएं मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि काश्तकार https://jfarmservices.com  लिंक के माध्यम से खुद को JFarm Services अपबमे एप पर रजिस्टर कर ऑर्डर बुक कर सकते हैं.ऑर्डर केवल खेती के यंत्रों के लिए ही होगा मान्य:साथ ही मेसी फर्गुसन और आयशर ट्रैक्टर  मालिक भी इसी लिंक के माध्यम से अपने आप को जोड़कर ऑर्डर स्वीकार कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18004200100 पर फोन करके भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि ऑर्डर केवल खेती के यंत्रों जैसे हल, रोटावेटर, प्लाउ, बिजाई मशीन इत्यादि के लिए ही मान्य होगा. एक किसान द्वारा केवल एक ही ऑर्डर मान्य होगा.
अधिकारियों को योजना को लेकर प्रचार प्रसार करने के दिए निर्देश:कृषि मंत्री ने योजना की सीमित अवधि तथा खरीफ बुवाई के समय को देखते हुए सभी खंडीय संयुक्त निदेशक, उप निदेशक एवं सहायक निदेशक को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षकों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक कृषकों को कम्पनी के मोबाइल एप अथवा टोल फ्री नम्बर पर बुकिंग करा कर लाभान्वित कराने में सहयोग करें.उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी कृषि विभाग के प्रयासों से कोविड की विकट परिस्थितियों में करीब 27 हजार किसानों को एक लाख घण्टे से ज्यादा की निःशुल्क सेवा दी गई थी....

राजस्‍थान की गहलोत सरकार कोरोना केस घटने पर अब मोडिफाइड लॉकडाउन को लेकर निणय कर सकती हैं. इसी के तहत आज शाम 7:30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होने वाली हैं. यह बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होगी. बैठक में प्रदेश में अब काफी शिथिलता की तैयारी होगी. आपको बता दें कि 1 जून से राज्य सरकार ने लॉकडाउन में चरणबद्ध ढील दी थी. अब प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले भी कम होते नजर आ रहे हैं. इसलिए बैठक में मिनी अनलॉक-2 से संबंधित फैसला हो सकता हैंसीएम गहलोत दे सकते हैं नई गाइडलाइन को मंजूरी: इससे पहले मॉडिफाइड लॉकडाउन के तहत राज्य सरकार ने 7 जून से 50 फीसदी स्टाफ बुलाने की गाइडलाइन जारी की थी. फिलहाल, 25 प्रतिशत स्टाफ को कामकाज के लिए बुलाया जा रहा है. गृह विभाग के अधिकारी नई गाइडलाइन तैयार करने पर युद्ध स्तर पर मंथन कर रहे हैं. सोमवार को  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नई गाइडलाइन को मंजूरी दे सकते हैं. माना जा रहा है कि नई गाइडलाइन के तहत छूट का दायरा और बढ़ सकता है. राजस्थान में अभी 8 जून सुबह 5 बजे तक त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइडलाइन लागू है. हाल ही में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में भी विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री को छूट का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया था. इस बीच 7 जून को नई गाइडलाइन जारी हो सकती है.इन पर बढ़ेगा छूट का दायरा:किराना की दुकानें, फल-सब्जियों की दुकानें और अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने का समय नई गाइडलाइन में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक किया जा सकता है.अभी बाजार और राशन की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे तक खुल रही है. नई गाइडलाइन में दूध की डेयरियों का समय भी सुबह 6 से शाम 7 बजे तक किया जा सकता है. नई गाइडलाइन में 10 जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शुरू करने की घोषणा होगी. इनमें रोडवेज बसें, निजी वाहनों, बस, ट्रैक्टर, टेंपो को शर्तों के साथ शुरू करने की परमिशन दी जा सकती है. नई गाइडलाइन में धार्मिक स्थलों को भी छूट मिल सकती है. राज्य में जन अनुशासन पखवाड़े से ही धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ और इबादत करने की रोक लगी है.इन पर रहेगा प्रतिबंध:मोडिफाइड लॉकडाउन के तहत जहां कुछ कार्यों में राहत मिलेगी. तो वहीं कुछ चीजों पर अभी भी रोक बरकरार रह सकती है. सिनेमा हॉल्स, थियेटर, स्विमिंग पूल्स, जिम, मनोरंजन पार्क, पिकनिक स्पॉट और खेल मैदान अभी बंद रह सकते हैं. पूर्णतः वातानुकूलित शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल को फिलहाल खोलने की अनुमति नहीं होगी. सामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद संबंधी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों-मेलों की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी शैक्षणिक, कोचिंग संस्थाएं और लाईब्रेरीज अभी बंद रह सकती है. विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी....

राजस्थान सरकार  ने कोविड के शुरू होने पर स्लोग्न राजस्थान सतर्क है  के माध्यम से बताया था कि राजस्थान कोरोना को लेकर सर्तक है. राजस्थान सरकार ने पिछले साल कोरोना के शुरू होने के बाद भीलवाड़ा मॉडल को लेकर विश्वव्यापी वाहवाही  लूटी थी. उन दिनों में राजस्थान में भीलवाड़ा मॉडल नो मास्क नो एंट्री जैसे कई फार्मूले जमकर वायरल हुए थे और गहलोत सरकार ने जमकर वाहवाही लूटी थी. दूसरी लहर में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुछ फॉर्मूले काम कर रहे हैं और इस दूसरी लहर में लग रहा है कि राजस्थान कोरोना से जंग जीत रहा है.प्रदेशवासीयों ने मिलकर हराया कोरोना को:कोरोना की दूसरी लहर को राजस्थान के लोगों ने मिलकर हराया. यही वजह है कि महामारी की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है. यहां करीब दो महीने बाद पहली बार प्रदेश के 16 जिलों में एक भी मौत कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हुई. पूरे प्रदेश की बात करें तो यहां 16 अप्रैल के बाद 5 जून शनिवार को 33 जिलों में सबसे कम 32 मौतें हुई. कोरोना जब पीक पर था तब राजस्थान में संक्रमण से रोज डेढ़ सौ से ज्यादा मौतें हो रही थीं.अब तक कोरोना से 8631 लोग दम तोड़ चुके:चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में अब तक कोरोना से 8631 लोग दम तोड़ चुके हैं. प्रदेश में पिछले 66 दिन बाद 1000 से कम कोरोना रोगी मिले. यहां शनिवार को महज 942 पॉजिटिव केस मिले है. जो की राहत की खबर है. पिछले 24 घंटे में 53 हजार 944 सैंपल लिए गए थे. इनमें से 942 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब कोरोना पॉजिटिव होने की दर 2 फीसदी से कम होकर 1.74 प्रतिशत रह गई है. एक्टिव रोगी  भी घटकर 21,550 हो गए है. रिकवरी दर  बढ़कर 97 प्रतिशत के पास पहुंच गई है. शनिवार को सिर्फ दो शहरों में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले. इनमें जयपुर में 170 और अलवर में 133 पाए गए.इन जिलों में शनिवार को नहीं हुई एक भी मौत:अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, टोंक में शनिवार को कोरोना से एक भी मौत सरकारी आंकड़ोंके हिसाब से नहीं हुई है.शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 2800 टीमें कर रही सर्वे:जयपुर जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण  रोकने के लिए JDA ने डोर-टू-डोर सर्वे के लिए 2800 टीमें बनाकर ग्राउंड पर उतारी है. इन टीमों की मॉनिटिरिंग के लिए 52 प्रभारी अधिकारी लगाए है. प्रत्येक टीम रोजाना 30 से 50 घरों का सर्वे कर कोविड लक्षणों वाले लोगों की पहचान कर रही है. इनमें ग्रामीण इलाकों में 1500 और शहरी क्षेत्रों में 1300 टीमें लगा रखी है. इस सर्वे की मॉनिटरिंग के लिए JDA में कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा चार PHC और CHC का एक जोन बनाया है.लॉकडाउन और सख्ती की वजह से कम हुई संक्रमण रेट:चिकित्सा विभाग के अनुसार राजस्थान में कोरोना घटने के पीछे 50 दिन से लगा सख्त लॉकडाउन है. इसमें लोग घरों में रहें इससे कोरोना की चेन टूटने में मदद मिली. अब बाजार मंगलवार से अनलॉक हो रहे हैं, ऐसे में विभाग और सरकार ने अपील की है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, लोगों को मास्क हर वक्त लगाकर रखना चाहिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन लगातार करते रहना चाहिए. क्योंकि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है....

कोविड-19 महामारी के बीच राजस्थान के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र 2021-22 7 जून से शुरू होने जा रहा है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए हैं लेकिन इस दौरान कक्षाएं नहीं लगेंगी। बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ ही स्कूल आ सकेगा। राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक इस संबंध में गाइडलाइंस जारी कर दीं गई हैं। गाइडलाइंस में बताया गया है कि 19 जून तक रोटेशन से फील्ड में विजिट करने वाले शिक्षकों और रोटेशन से स्कूल में उपस्थित होने वाले शिक्षकों को क्या-क्या काम करने ने हैं।  गाइडलाइंस जारी करते हुए राजस्थान शिक्षा विभाग ने कहा, 'कोरोना महामारी में प्रदेश के शिक्षकों द्वारा क्वारंटीन सेंटर से लेकर वैक्सीन सेंटर आदि व्यवस्थाओं में सराहनीय कार्य किये गए हैं। 6 जून को विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां खत्म हो रही हैं जिसके बाद सात जून को विद्यालयों में अनुमत श्रेणी में स्टाफ उपस्थित होगा। वहीं 8 जून से 50 फीसदी स्टाफ रोटेशन के आधार पर उपस्थिति देगा। साथ ही जब तक सार्वजनिक परिवहन नहीं चलते तब तक मुख्यालय से बाहर वाले शिक्षकों को संस्था प्रधान आने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा। विभाग द्वारा नए शैक्षिक सत्र की टाइमलाइन घोषित की जा चुकी है।गाइडलाइंस में कहा गया है कि अध्ययन का कार्य निरंतर होता रहे, इसके लिए आओ घर में सीखें 2.0 कार्यक्रम और बुनियादी दक्षताओं के लिए आने वाले तीन माह के प्रस्तावित कार्यक्रम व गतिविधियों के निर्देश जल्द ही आयोजित वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में और अलग से जारी आदेश में बता दिए जाएंगे। यहां पढ़ें गाइडलाइंस की मुख्य बातें - - 8 जून से 50 फीसदी स्टाफ शालाप्रधान द्वारा तय नियमित रोटेशन में स्कूल में हाजिरी देगा। - ग्रीष्मावकाश अवधि में मुख्यालय से अन्यत्र उपस्थित शिक्षक, गाइडलाइन के अनुसार प्रस्तावित दिनांक 10 जून 2021 के बाद परिवहन साधन संचालन अनुमत होने पर मुख्यालय पर उपस्थित होंगे। संस्था प्रधान द्वारा ऐसे शिक्षकों को बाध्य नहीं किया जा सकता। - विद्यार्थियों के लिए ओओ घर में सीखें - 2.0 चलाया जाएगा। इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप निर्माण, पेरेंट्स से संपर्क आदि काम 19 जून तक किए जाएंगे। इसके बाद बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा। 
संस्थान प्रधान शत प्रतिशत शिक्षकों की भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे यानी 50 फीसदी शिक्षक विद्यालय में और अन्य 50 फीसदी फील्ड में रोटेशन से नीचे दिए गए काम करेंगे। ...

जयपुर नगर निगम ग्रेटर  में शुक्रवार को मेयर सौम्या गुर्जर  और निगम कमिश्नर यज्ञमित्र सिंह के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में इसकी आंच सरकार तक पहुंच गई है. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.स्वायत्त शासन निदेशालय के क्षेत्रीय निदेशक को सौंपी गई जांच:यह जांच स्वायत्त शासन निदेशालय  के क्षेत्रीय निदेशक को सौंपी गई है. उधर, कमिश्नर के समर्थन में शनिवार (आज) को नगर निगम के सभी 10 हजार हजार सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहे और नगर निगम मुख्यालय  पर धरना दिया. कर्मचारियों की हड़ताल और शहर की स्थिति को देखते हुए कमिश्नर खुद निगम मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने की गुजारिश की. इसके बाद कर्मचारियों ने धरना खत्म किया.BVG कंपनी को नगर निगम ने चार महिनों में भुगतान नहीं दिया:डोर टू डोर कचरा कलेक्शन  का काम कर रही कंपनी BVG के ऑपरेशन हेड संदीप चौधरी का कहना है कि कंपनी को नगर निगम ने फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में एक भी रुपए का भुगतान नहीं किया. इस कारण हमने 3 दिन से काम बंद कर रखा है. पैसा नहीं मिलने से कर्मचारियों को सैलरी और गाड़ियों में ईंधन नहीं भरवा पा रहे. सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नंद किशोर डंडोरिया ने कहा कि जब तक इस मामले के आरोपी पार्षदों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे.ये थी पूरे बवाल की जड़:जयपुर क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम BVG कंपनी के पास है. इस कंपनी ने भुगतान नहीं मिलने की बात पर पिछले 3 दिन से शहर में काम बंद कर रखा है. मेयर और पार्षद इस कंपनी के काम से खुश नहीं हैं. इस कंपनी को हटाकर दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहते हैं. कमिश्नर कंपनी को हटाने की बजाए भुगतान करवाकर उसी कंपनी से काम जारी रखवाना चाहते हैं. इसी बात को लेकर आयुक्त और मेयर के बीच शुक्रवार को विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया.आयुक्त के समर्थन में उतरे सफाई कर्मचारियों ने काम नहीं किया. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम 3 दिन से बंद पड़ा है. इस कारण पूरे शहर में सफाई व्यवस्था ठप पड़ी है. शहर में जगह-जगह डिपो पर कचरा भरा पड़ा है. शहर के लोग भी पिछले 3 दिन से कचरा गाड़ी नहीं आने से परेशान हैं....

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक सक्रिय होते पश्चिमी विक्षोभ  के चलते प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और उमस से पिछले 1 सप्ताह में राहत मिली है. 1 सप्ताह में ही राजस्थान के ऊपर दो बार बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही धूल भरी हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है.इस दौरान दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं एक बार फिर से राजस्थान (Rajasthan) के ऊपर सक्रिय हुआ एक नया पश्चिमी विक्षोभ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी करता हुआ नजर आएगा. नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा व आसपास के क्षेत्र में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज और कल पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, नागौर और हनुमानगढ़ जिलों में थंडरस्टॉर्म के साथ अचानक तेज हवाएं चल सकती है, जिनकी रफ्तार करीब 40 से 50 किलोमीटर रह सकती है. साथ ही बारिश होनेकीसंभावना है.पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर अगले 3-4 दिन दोपहर के बाद थंडरस्टोर्म केसाथहल्केसेमध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. पश्चिमी राजस्थान में इस विक्षोभ का असर 6 जून शाम तक रहने की संभावना है तो वहीं, 7 जून से पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना रहने के आसार हैं. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में दिन और रात के तापमान में करीब 3 डिग्री तक बढ़ोतरी की भी संभावना है....

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने विश्व पर्यावरण दिवस  के अवसर पर कहा कि स्वच्छ पर्यावरण प्रत्येक प्राणी के जीवन के लिए आवश्यक है. यह बात सदियों से हमारे पूर्वज मानते और अपनाते रहे हैंउन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वच्छ पर्यावरण प्रत्येक प्राणी के जीवन के लिए आवश्यक है. यह बात सदियों से हमारे पूर्वज मानते और अपनाते रहे हैं. परन्तु समय के साथ विकास की महत्त्वाकांक्षा में मानव जाति ने पर्यावरण को बहुत हानि पहुँचाई. जिसका आभास हमें कोरोना महामारी के दौरान हुआ है. मुख्यमंत्री गहलोत ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हमें स्वच्छ पर्यावरण को पुनः स्थापित करना होगा. कोरोना से जंग हम तभी जीत पाएंगे जब हम स्वच्छ पर्यावरण में प्रकृति के संग रहेंगे. विश्व पर्यावरण दिवस का इतिहास:आपको बता दें कि दुनियाभर में 5 जून के दिन हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.  विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ की और से की गई थी. पर्यावरण दिवस की शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम से हुई थी. इसी दिन यहां पर दुनिया का पहला पर्यावरण सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें भारत की ओर से तात्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भाग लिया था. इस सम्मेलन के दौरान ही संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की भी नींव पड़ी थी. जिसके चलते हर साल विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन का संकल्प लिया गया. जिससे लोगों को हर साल पर्यावरण में हो रहे बदलाव से अवगत कराया जा सके और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए लोगों को समय-समय पर जागरुक किया जा सके....

जयपुर: परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि एंबुलेंस वाहन चालकों  द्वारा निर्धारित किराये से अधिक राशि वसूलने, छोटे रूट के बजाय लंबे रूट से वाहन ले जाने, मरीजों के साथ अप्रिय घटना, आपराधिक कृत्य जैसे मामलों पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग सख्त हो गया है. इन पर लगाम कसने के लिए अब सभी एंबुलेंस वाहनों में ’व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम’  लगाये जाएंगे. परिवहन विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया है. इसमें सभी एंबुलेंसधारकों को अपने वाहनों में 'व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम’  लगाना होगा.डिवाइस लगवाना सुनिश्चित करेंगे परिवहन अधिकारी परिवहन मंत्री ने बताया कि एंबुलेंस वाहनों में GPS लगाने के आदेश जारी कर परिवहन विभाग ने एक अभिनव पहल की है. सभी प्रादेशिक एवं जिला परिवहन अधिकारियों  को अपने-अपने क्षेत्र में पंजीकृत एंबुलेंस वाहनों में 30 दिन में जीपीएस लगवाने के सुनिश्चिचता करनी है. इसमें वाहनों में उसी के निर्माता द्वारा विशेष रूप से अनुमोदित AIS140 मानक का डिवाइस स्थापित किया जाना है. एंबुलेंस वाहनों में पैनिक बटनभीहोगा,जिसकेजरियेसूचनापुलिसऔरपरिवहनविभागतकपहुंचेगीपरिवहनमुख्यालयसेहोगीमॉनिटरिंगपरिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि यह लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) से जोड़ा जा रहा है. साथ ही वाहन सॉफ्टवेयर से इंटीग्रेट एवं नेटवकिर्ंग करते हुए परिवहन मुख्यालय, जयपुर स्तर पर से मॉनिटरिंग की जायेगी. कोरोना महामारी में मरीजों और परिजनों के लिए यह प्रयोग कारगर साबित होगा.नागरिक सुरक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण:परिवहन आयुक्त ने बताया कि केंद्रीय मोटरयान नियम, 1989 के नियम 125 (एच) में सार्वजनिक सेवा यानों में व्हीकल लोकेशन ट्रेकिंग डिवाइस और इमरजेंसी बटन लगाने के प्रावधान किये गये हैं. एंबुलेंस वाहनों को परिवहन यान की श्रेणी में रखा गया है, जिससे नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण हैं.उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग द्वारा 26 अप्रेल 2021 को प्रदेश की सभी एंबुलेंसों के लिए किराया निर्धारित किया गया था। इससे अधिक किराये की प्रवृति पर अंकुश लगा है। जनता को राहत मिली हैं। आगे कोई शिकायत मिलने पर विभाग द्वारा कठोर कार्यवाही की जायेगी।...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेशभर में शुक्रवार को वैक्सीन के मामले में केन्द्र की मोदी सरकार को घेरा गया. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला कलक्टरों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. प्रदेश की राजधानी जयपुर में पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने देशभर में हर आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क वैक्सीन मुहैया कराने के मामले में राज्यपाल को ज्ञापन दिया. इसके बाद पीसीसी चीफ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मीडिया से बातचीत की.
पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात तो देश की जनता से करते है लेकिन काम की बात कब करेंगे पता नहीं. उन्होंने कहा किजबदेशमेंकोरोना की पहली लहर आई तो मोदी सरकार देश में चुनी हुई सरकारों को गिराने में लगी हुई थी. इसके बाद दूसरी लहर की तैयारी के लिए काफी समय मिला लेकिन कोविड प्रबंधन की तरफ ध्यान नहीं दिया गया. सरकार ने बजट में 3500 करोड़ का प्रावधान वैक्सीन के लिए किया लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आते ही सरकार ने अपने बयान बदल दिए.केन्द्र ने अचानक कह दिया कि वैक्सीन राज्य अपने स्तर पर खरीदें. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है. डोटासरा ने कहा कि जब राज्य सरकारें अपने पैसे देने को तैयार है तो फिर केन्द्र को वैक्सीन उपलब्ध करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ग्लोबर टेंडर की भी प्रक्रिया अपनाई लेकिन तकनीकी कारणों से सफल नहीं हो सके. पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकारों को केन्द्र सरकार बेवजह वैक्सीन वेस्टेज के मामले में बदनाम करने की साजिश रच रही है. डोटासरा ने मीडिया को केन्द्र की चिट्ठी दिखाते हुए कहा कि खुद केन्द्र ने अपनी गाइडलाइन में दस फीसदी तक का दावा किया था. लेकिन राजस्थान में यह आंकड़ा महज दो प्रतिशत है.डोटासरा ने कहा कि युवाओं के वोट के दम पर मोदी दूसरी बार सत्ता में आए लेकिन अब युवाओं को अपने हाल पर छोड़ दिया. इस तरह की सियासत अब नहीं चलने वाली है. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान की जनता ने मोदी सरकार को 25 सांसद दिए इसके बाद भी सांसद चुप है. इसलिए अब राजस्थान के सांसदों को भी वैक्सीन मुहैया कराने के लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखना चाहिए. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान राज्य सरकार कोविड प्रबंधन के मामले में सबसे आगे रही है. इसी वजह से मृत्युदर अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है.
डोटासरा ने कहा कि खुद केन्द्र सरकार को राजस्थान के कोविड प्रबंधन की सरहाना करनी पड़ी.डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को सभी आयु वर्ग के लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगानी होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी की ओर से भी लगातार यह मांग उठाई जा रही है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले सरकार की ओर से सोशल मीडिया के जरिए केन्द्र सरकार को घेरा गया....

जयपुर- राज्य सरकार राजस्थान पुलिस में आगामी दो वर्षों में पुलिस कॉन्स्टेबल के 8,438 पदों पर भर्ती करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए गृह विभाग के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 और वर्ष 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. प्रस्ताव के अनुसार, राज्य बजट 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 4,438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कॉन्स्टेबल के 4,000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जाएगी. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 5,438 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. इसके अतिरिक्त, चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों का सृजन कर इन पर भर्ती के लिए भी स्वीकृति दी जा चुकी है.सीएम गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के युवाओं को राजस्थान पुलिस में नौकरी के अवसर मिल सकेंगे. साथ ही, बड़ी संख्या में पुलिस कॉन्स्टेबल के नियोजित होने पर पुलिस विभाग कानून-व्यवस्था के प्रबंधन एवं अपराध नियंत्रण के कार्य और अधिक प्रभावी रूप से कर पाएगा....

जयपुर- कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस की बिमारी चिंता बढ़ा रही है. राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में इस बिमारी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ब्लैक फंगस का इंजेक्शन राज्यों को समय पर नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है सीएम गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस प्रकार पहले रेमडिसिविर इंजेक्शन के राज्यों का आवंटन का जिम्मा केन्द्र सरकार ने अपने हाथों में लिया था वैसे ही अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन का आवंटन भी केन्द्र सरकार कर रही है. राज्यों को समय पर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते यह इंजेक्शन मरीज को मिल जाए तो जान बचाई जा सकती है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय चिकित्सा मंत्री डॉ हर्षवर्धन से अपील करता हूं कि समयबद्ध तरीके से एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएं जिससे मरीजों का समय पर इलाज हो सकेगा एवं उनकी जान बचाई जा सकेगी. प्रियंका ने कहा - बार-बार दवाइयों की कमी हुई, ज़िम्मेदार कौन है? वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि म्यूकोर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इंजेक्शन को लेकर गुहार मची हुई है. ’दुनिया का दवाखाना’ की उपलब्धि होने के बाद भी हमें इस आपदा में बार-बार दवाइयों की कमी हुई है. ज़िम्मेदार कौन है? इंजेक्शन महँगा है, आयुष्मान योजना में कवर नहीं होता. मोदीजी, कृपया इस दिशा में तुरंत कदम उठाइए. ...

केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. कलयुगी भाई कई महीनों तक अपनी छोटी बहन को हवस का शिकार बना उसकी अस्मत लुटता रहा. लोकलाज के भय से बालिका चुप रही परन्तु जैसे ही बालिका के गर्भवती होने का मामला आया तो सब उजागर हो गया. मामला राजस्थान के बूंदी जिले के केशवरायपाटन थाना इलाके का है. मामले में 14 वर्षीय बालिका से रिश्ते के भाई द्वारा कुछ माह से दुष्कर्म  करना सामने आया है. वहीं नाबालिग बालिका के गर्भवती होने पर पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ बताया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट  में मामला दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता नाबालिग की कोटा के सरकारी अस्पताल में प्रीमैच्योर डिलीवरी करवाई गई. जहां उसने नवजात बालिका को जन्म देने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पॉस्को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है.भाई बहन के आपसी पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया,केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र के एक गांव में हुए घटनाक्रम ने भाई बहन के आपसी पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया. परिजनों ने घटना के बाद पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है, जिसकी पुलिस पड़ताल करने में लगी है. बताया गया कि 14 वर्षीया किशोरी के साथ रिश्ते में भाई द्वारा बहला फुसलाकर कुछ माह पहले ज्यादती की गई. इसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई. इसकी पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ, जिसके आधार पर परिजनों ने आरोपी के खिलाफ नामजद प्रकरण पुलिस थाने में दर्ज करवा दिया. वहीं पीड़िता बालिका की कोटा के सरकारी अस्पताल में प्रीमैच्योर डिलीवरी करवाई गई. जहां उसने नवजात बालिका को जन्म दिया है. तो वहीं पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसे आज पॉस्को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है. पेट दर्द की शिकायत होने पर पीड़िता की मां के साथ आरोपी ही गया था चिकित्सक को दिखाने गई.गौरतलब है कि मामला भाई-बहिन का होने से ओर संगीन हो गया. पीड़िता नाबालिग के पेट दर्द की शिकायत होने पर पीड़िता अपनी मां को साथ लेकर आरोपी युवक बाइक से चिकित्सक को दिखाने लाया था. वहां चिकित्सक द्वारा गर्भवती बताने पर पीड़िता की मां के होश उड़ गए. इसके पश्चात घर आकर पीड़िता से समूचे घटनाक्रम की पूछताछ की ओर केशवरायपाटन थाने पहुच युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया....

राजस्थान कांग्रेस में कलह अब खुलकर सामने आने लगी है। बुधवार रात को हुई कैबिनेट की बैठक में गहलोत सरकार के वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल और शिक्षा मंत्री कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। दोनों नेताओं में पहले कैबिनेट की बैठक में जमकर बहस हुई, फिर बैठक खत्म होने के बाद दोनों ने बाहर आकर एक-दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने देख लेने की धमकी तक दे दी। टकराव बढ़ता देख साथी मंत्रियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया।बोर्ड परीक्षाओं पर फैसले के लिए बुलाई गई कैबिनेट की बैठक में कई मंत्री CM निवास पर गए थे जबकि मुख्यमंत्री CM निवास में होते हुए भी बैठक से वर्चुअल जुड़े थे। बैठक के मुख्य एजेंडों पर चर्चा के बाद राजनीतिक मामलों पर चर्चा के वक्त डोटासरा को धारीवाल के बीच में टोकने पर बात बिगड़ी।धारीवाल ने डोटासरा की बात बीच में काटी, और शुरू हो गया विवादकांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बैठक में कहा कि कांग्रेस ने आज फ्री वैक्सीनेशन की मांग करते हुए सोशल मीडिया कैंपेन चलाया, अब हर जिला स्तर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देना चाहिए, इस अभियान को ग्राउंड पर भी उतारने की जरूरत है। डोटासरा के इतना कहते ही मंत्री शांति धारीवाल ने डोटासरा की बात काटते हुए कहा कि इसकी क्या जरूरत है, मंत्रियों का काम ज्ञापन देने का नहीं है।बीच में टोकने पर डोटासरा ने आपत्ति जताई तो धारीवाल भी अड़ गए और कहा कि मैं अपनी बात रखूंगा। इस पर दोनों में खूबी बहस हुई। बात तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीच-बचाव किया, लेकिन वे नहीं माने।डोटासरा ने CM से कहा- धारीवाल पर कार्रवाई कीजिएगोविंद सिंह डोटासरा ने शांति धारीवाल के टोकने से नाराज होकर मुख्यमंत्री से शिकायती लहजे में कहा कि आपके सामने सब कुछ हुआ है। पार्टी संगठन के मुद्दे पर बात हुई तो अध्यक्ष को बोलने तक नहीं दिया, इस तरह के बर्ताव पर कार्रवाई होनी चाहिए। डोटासरा बैठक से जाने को तैयार हो गए, लेकिन CM ने उन्हें शांत करवाते हुए अपनी बात पूरी करने को कहा।मुख्यमंत्री ने दोनों को शांत रहने को कहा लेकिन दोनों के बीच में विवाद फिर शुरू हो गया। धारीवाल ने डोटासरा से कह दिया कि जो बिगाड़ना है वह बिगाड़ लेना, मैंने बहुत अध्यक्ष देखे हैं। बताया जाता है कि दोनों मंत्रियों के बीच तीखी नोकझोंक बढ़ते देख मुख्यमंत्री ने कैमरा ऑफ कर लिया। साथी मंत्रियों के बीच बचाव के बाद मामला कुछ देर शांत हुआ।खुले में मंत्रियों को लड़ते देख हर कोई चौंकाकैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद बाहर आकर धारीवाल और डोटासरा आपस में ​फिर भिड़ गए। इस बार तल्खी ज्यादा थी और आवाज भी ऊंची थी। मंत्रियों को खुलेआम लड़ता देख वहां मौजूद CM निवास के सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी भी चौंक गए। साथी मंत्रियों ने दोनों को अलग करवाया नहीं तो उनमें हाथापाई तक हो सकती थी।डोटासरा बोले- सोनिया गांधी को रिपोर्ट दूंगाबैठक खत्म होने के बाद धारीवाल ने डोटासरा से कह दिया कि मैं आपके आदेश मानने को बाध्य नहीं हूं। इस पर डोटासरा ने कहा कि जब तक पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं आदेश तो मानने ही पड़ेंगे। अभी तक पार्टी में जैसा मैं आदेश दूंगा वह सबको मानना ही पड़ेगा, आपमें कौन से सुरखाब के पर लगे हैं।डोटासरा ने तेज आवाज में धारीवाल से कहा- इतनी देर से डींगें हांक रहे हो, आपने जयपुर के प्रभारी रहते ढाई साल में आज तक एक मीटिंग तक नहीं ली। काहे के प्रभारी हो आप? आपका यह एटीट्यूड पार्टी के लिए ठीक नहीं है, इसकी रिपोर्ट मैं सोनिया गांधी को दूंगा। मैं उम्र का लिहाज कर रहा हूं। इस पर धारीवाल फिर बिफर गए और पलटवार करते हुए कहा कि मैं सब देख लूंगा, मुझे ज्ञान देने की जरूरत नहीं है, मुझे धमकाएंगे क्या आप? दोनों मंत्री झगड़ते हुए बांहें चढ़ाते हुए पास आने लगे तो साथी मंत्रियों ने दोनों को अलग किया।
डोटासरा और धारीवाल पहले भी CM निवास पर भिड़ चुकेडोटासरा और धारीवाल के बीच पहले भी एक बार CM निवास पर तनातनी हो चुकी है। अक्टूबर 2020 में CM निवास पर शहरी निकाय चुनाव में टिकटों को लेकर भी धारीवाल और डोटासरा में भिड़ंत हो गई थी। कैबिनेट की बैठक और उसके बाद जिस तरह की तनातनी हुई वह अभूतपूर्व बताई जा रही है। दोनों मंत्रियों के इस झगड़े की सियासी हलकों में खूब चर्चा है।...

जयपुर: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. सी.पी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार के बेहतरीन प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए सरकार और विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं.
जोशी बुधवार को राजसमंद जिले में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा तैयार 330 बेड डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर , दरीबा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), नेड़च के नवनिर्मित भवन के वर्चुअल लोकार्पण  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश सहित राजसंमद जिले में विभाग द्वारा बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई, जिससे कोरोना संक्रमितों को उपचार के दौरान अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा  ने कहा कि सितंबर माह में संभावित कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए प्रदेश के सभी नीकू, पीकू, SNCU तथा मातृ शिशु अस्पतालों (Niku, Piku, SNCU and Maternal Child Hospitals) के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ किया जा रहा है. वहीं लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट  या ऑक्सीजन उत्पादन के मामले में भी आत्मनिर्भर बनने के प्रयास किए जा रहे हैं.चिकित्सा मंत्री ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान आमजन को अपने आसपास के क्षेत्रों या स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी 350 से ज्यादा CHS को सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इन CHS को ए, बी और सी श्रेणी में रखते हुए इनमें ICU बैड, सेंट्रलाइज ऑक्सीजन पाइप , ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, कोरोना के उपचार में काम आने वाली जरूरी दवाओं (Oxygen Cylinder, Oxygen Concentrator, Essential Drugs) की उपलब्धता भी सुनिश्चित करवाई जाएगी.स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले डेढ साल में विभाग द्वारा चिकित्सा संस्थानों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के साथ ही संस्थानों में मैनपावर की कमी को भी दूर करने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान लगभग 3500 चिकित्सक, 12,500 ANM, GNM , 7800 से ज्यादा CHO औररेडियोग्राफर्स एवं लैब टेक्नीशियनकी भर्ती की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 6 हजार से ज्यादा मेडिकल स्टाफ की भी भर्ती प्रक्रियाधीन है.डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रबंधन में बेहतरीन कार्य हुआ है. प्रदेश के भीलवाड़ा और रामगंज मॉडल  देश भर में सुर्खियां बने. पहली लहर में जहां एक दिन में अधिकतम 3200 केसेज आए वहीं दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक रही. एक दिन में 18 हजार से ज्यादा केसेज दर्ज किए गए. ऑक्सीजन की सप्लाई को केंद्र सरकार ने नियंत्रण द्वारा नियंत्रण में लिया गया. ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने के बावजूद राज्य सरकार के बेहतरीन प्रबंधन के चलते इसकी कहीं कमी नहीं आने दी गई. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं रहने दी जाएगी.विभाग ने मरीजों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा व्यवस्था कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सहकारिता मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रदेश सहित राजसमंद जिले में कोरोना काल  में चिकित्सा व्यवस्थाएं बेहतर रहीं. स्थानीय प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने मरीजों को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के हरसंभव प्रयास किए. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास देश के अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय हैं....

जयपुर: केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का ऐलान किए जाने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से छात्र-हितैषी निर्णय लेनी की अपील की है  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि CBSE की तरह राज्यों के बोर्डों को भी छात्रों, अभिवावकों, शिक्षकों की बात सुनकर 12वीं की परीक्षा के संदर्भ में छात्र-हितैषी निर्णय लेने चाहिए. मेरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, शिक्षा मंत्रियों से अपील है कि अपने निर्णयों में छात्रों की आवाज, उनके स्वास्थ्य की रक्षा को महत्व दें. गहलोत कैबिनेट में भी बच्चों के हित में फैसला होने की संभावना:वहीं परीक्षा को लेकर गहलोत सरकार भी आज फैसला लेने जा रही है. कांग्रेस आलाकमान की भी यहीं सोच रही है इस बारे में प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से मांग की थी. वहीं मोदी सरकार का फैसला भी बच्चों के स्वास्थ्य हित में रहा. ऐसे में यह माना जा रहा है कि गहलोत कैबिनेट भी बच्चों के हित में फैसला लेगी. शाम 5 बजे सीएमआर में होने वाली इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लिया नीतिगत निर्णय लिया जा सकता है. बोर्ड परीक्षाएं रद्द होंगी या टलेगी इसे लेकर बैठक में अहम निर्णय लिये जाने की संभावना है. सीएम गहलोत वीसी के माध्यम से मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे.गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द किया:
इससे पहले आज देशभर में गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने भी 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द किया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों राज्यों ने की सरकारों ने  ये फैसला लिया है. बता दें कि एक दिन पहले ही सीआईएससीई ने कोविड की स्थिति को देखते हुए इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय किया है. सीबीएसई परीक्षाओं का रद्द करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक के दौरान लिया गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों के हित में यह निर्णय किया गया है और छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की चिंताओं का अंत किया जाना जरूरी है. ...

जयपुर: प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी थमने का नाम ही नहीं ले रही है. कोरोना जैसी महामारी के दौर में भी सियासत का खेल जारी है. चुनाव खत्म होने का इंतजार देख रही तेल कम्पनियों ने 4 मई से अपने रंग दिखाने शुरू किए जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे. कोरोना संकट के दौर में तेल कंपनियों ने 29 दिन से पेट्रोल डीज़ल जे दाम में वृद्धि शुरु कर दी है. आज जयपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी हैं. जयपुर में पेट्रोल 101 रुपये के पार हो गया है. यहां आज पेट्रोल की कीमतों में 27 पैसे की और डीजल में 24 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पिछले 29 दिन में पेट्रोल 4.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल 4.99 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुका है. पेट्रोल के दाम 101 को पार करते हुए 101.02 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं डीज़ल भी 94 रुपए के पार यानी 94.19 रुपए प्रति लीटर तक आ गया है. दरअसल केंद्र सरकार सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार वैट के रूप में पिछले 14 महीने में कई बार वृद्धि कर चुके हैं. हालांकि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल में 2 फ़ीसदी की वैट में राहत भी दी थी लेकिन यह राहत 'ऊंट के मुंह में जीरे' के समान रही. कोरोना संकट के दौर में आम आदमी के लिए जानलेवा साबित हो रहा:
बंगाल सहित पांच राज्यों के चुनाव आने से ठीक पहले तो पेट्रोल-डीजल के दाम आंशिक रूप से बढ़ते रहे. इसके बाद सियासी मजबूरी कहें या केंद्र सरकार का इशारा तेल कंपनियों ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कीमतों में वृद्धि को रोक दिया था. अब चुनाव संपन्न होते एक बार फिर वृद्धि का दौर शुरू हो गया है जो कोरोना संकट के दौर में आम आदमी के लिए जानलेवा साबित हो रहा है....

जयपुर: कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण  के तहत टीके की बर्बादी के आरोपों के बीच राजस्थान सरकार ने टीकाकरण का ऑडिट करवाने की घोषणा की है और इसके साथ ही सरकार ने दोहराया कि राज्य में टीकों का 'वेस्टेज' दो प्रतिशत से कम है.
सरकारी बयान के अनुसार राज्य में टीकाकरण के तहत अब तक 1 करोड़ 66 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाकर राजस्थान देशभर में अग्रणी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में टीकों का 'वेस्टेज' दो प्रतिशत से कम है जो केंद्र द्वारा अनुमत सीमा 10 प्रतिशत तथा टीका वेस्टेज के राष्ट्रीय औसत 6 प्रतिशत से बेहद कम है.प्रारंभिक जांच में टीकों की बर्बादी कहीं भी नहीं पाई गई:
प्रमुख शासन सचिव एवं स्वास्थ्य अखिल अरोड़ा ने बताया कि कुछ स्थानों पर टीकों की बर्बादी के संबंध में समाचार प्रकाशित हुए हैं. प्रारंभिक जांच में इस प्रकार टीकों की बर्बादी कहीं भी नहीं पाई गई. उन्होंने बताया कि इसके बावजूद हाईलाइट किए गए स्थानों की जिला कलेक्टर के माध्यम से विशेष रूप से टीका ऑडिट करवाने के निर्देश दिए गए हैं और प्रदेश के सभी जिलों में इस संबंध में जारी दिशा निर्देश की अनुपालना भी सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है.
भाजपा के नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा:
उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र का सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ एवं जिला कलक्टर द्वारा नामित प्रशासनिक अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे और इनके अतिरिक्त राज्य के स्वास्थ्य मुख्यालय से वरिष्ठ चिकित्सकों के दल भिजवाकर कोरोना के संबंध में समय समय पर ऑडिट भी करवाई जाएगी. कुछ मीडिया खबरों के बाद भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है....

जयपुर: फर्स्ट इंडिया न्यूज की खबर पर एक बार फिर मुहर लगी है प्रदेश में मेडिकल आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए अशोक गहलोत सरकार ने कई प्रकार की छूट दी है आज इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. 

फर्स्ट इंडिया न्यूज़ में 29 जनवरी को एक्सक्लूसिव खबर प्रसारित की थी. इस खबर में खुलासा किया गया था कि प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार की ओर से जल्द ही विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की जाएगी. इस योजना के तहत मेडिकल सेक्टर की गतिविधियों को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की छूट का ऐलान किया जाएगा. इस संबंध में नगरीय विकास विभाग ने प्रस्ताव मंत्री शांति धारीवाल को भेजा था. फर्स्ट इंडिया न्यूज़ की खबर एक बार फिर सही साबित हुई. मंत्री शांति धारीवाल की स्वीकृति के बाद सोमवार को विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. आपको बताते हैं इस योजना के तहत किस प्रकार नियमों में शिथिलता और विभिन्न छूट दिया जाना प्रस्तावित है. 

- मेडिकल सेक्टर के तहत आने वाली गतिविधियों को व्यापक जनहित मानते हुए उन्हें शहरों के मास्टर प्लान में दर्शाए विभिन्न भू उपयोगों में अनुज्ञेय किया जा सकेगा.

- लेकिन इकोलॉजिकल, इको सेंसेटव पार्क,खुले मैदान आदि भू उपयोग में यह छूट नहीं दी जाएगी.  

- मौजूदा आवासीय योजना में यह गतिविधियां उसी भूमि पर करने की इजाजत दी जाएगी जिस भूमि का भू उपयोग मास्टर प्लान में वाणिज्यक, मिश्रित या संस्थानिक है.  

- ऐसी गतिविधियों के लिए भू उपयोग परिवर्तन शुल्क, भू रूपांतरण शुल्क और भवन मानचित्र अनुमोदन शुल्क में छूट दिया जाना प्रस्तावित है.  
- इन मामलों में लीज राशि में छूट और भू रूपांतरण की प्रीमियम राशि में छूट के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी. 

यह विशेष प्रोत्साहन योजना मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, क्लीनिक, डिस्पेंसरी, मेडिकल यूनिवर्सिटी आदि की स्थापना या विस्तार के लिए लागू की जाएगी. इस योजना के दायरे में एलोपैथी के साथ ही आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के संस्थान भी शामिल होंगे. ...

जयपुर: राजस्थान में स्टाइपेंड समेत अन्य मुद्दों को लेकर संघर्षरत रेजीडेंट और इंटर्न को चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने अपना वादा निभाते हुए बड़ा तोहफा दिया है.चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों हुए समझौते के तहत रेजीडेंट और इंटर्न के स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी की है.साथ ही उसे डीए के साथ अटैच भी किया है.
इंटर्न करने वाले डॉक्टर्स के मानदेय को बढ़ाया दोगुना:
इंटर्न करने वाले डॉक्टर्स के मानदेय को दोगुना तक बढ़ाया गया है.प्रदेश के 1500 से अधिक इंटर्न को अब 7000 हजार के बजाय 14000 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा.इसके अलावा सीनियर रेजीडेंट का स्टाइपेंड 70,150, फर्स्ट ईयर MS/MD डिग्री का 55,200, सेकंड ईयर MS/MD डिग्री का 58,650, थर्ड ईयर MS/MD डिग्री का 60,950, फर्स्ट ईयर DM एंड MCH डिग्री का 63,250, सेकंड ईयर DM एंड MCH डिग्री का 65,550, थर्ड ईयर DM एंड MCH डिग्री का 66,700 रुपए किया गया है.यह बढ़ा हुआ स्टाइपेंड जून से लागू होगा.किन स्टूडेंट का कितना बढ़ा स्टाइपेंड:
-सीनियर रेजीडेंट का 61000 रुपए से बढ़ाकर किया 70 ,150 रुपए
-फर्स्ट ईयर MS/MD : 48,000 रुपए से बढ़ाकर किया 55,200 रुपए
-सेकंड ईयर MS/MD : 51,000 रुपए से बढ़ाकर किया 58,650 रुपए
-थर्ड ईयर MS/MD : 53,000 रुपए से बढ़ाकर किया 60,950
-फर्स्ट ईयर DM एंड MCH : 55,000 रुपए से बढ़ाकर किया 63,250,
-सेकंड ईयर DM एंड MCH : 57000 रुपए से बढ़ाकर किया 65,550,
-थर्ड ईयर DM एंड MCH : 58, 000रुपए से बढ़ाकर किया 66,700
-इसके अलावा इंटर्न का स्टाइपेंड 7000 से बढ़ाकर किया 14000 रुपये...

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने कोविड काल  में विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली बिलों की पूर्व बकाया राशि के आधार पर कनेक्शन नहीं काटने की तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 25 जून, 2021 करने का निर्णय लिया है. साथ ही, उन्होंने कृषि सहित सभी श्रेणी के जिन उपभोक्ताओं को अप्रैल और मई माह में जारी बिलों की राशि 20 हजार रुपए तक है, उन्हें 25 जून तक सम्पूर्ण बकाया राशि एकमुश्त जमा कराने पर विलंब भुगतान के प्रभार में 100 फीसदी छूट देने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कृषि क्षेत्र ने कोविड-19 महामारी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को संबल प्रदान किया है. राज्य सरकार भी कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में अधिकाधिक कृषि बिजली कनेक्शन जारी करेगी. इसके लिए उन्होंने विद्युत वितरण निगमों को विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वितरण नेटवर्क की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन की पेंडिंग लिस्ट के अनुसार कनेक्शन जारी किए जाएं. 
जल्द-से-जल्द लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने के प्रयास करें: 
गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर विद्युत वितरण निगमों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि वे जल्द-से-जल्द लंबित कृषि कनेक्शन जारी करने के प्रयास करें, क्योंकि आगामी दिनों में मानसून के बाद नए फसल सीजन के लिए बिजली की मांग बढ़ने वाली है. उन्होंने कहा कि विद्युत कंपनियों द्वारा सभी उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित एवं तार्किक समाधान किया जाए. विद्युत दुर्घटनाओं के खतरों से बचाने के लिए एहतियात बरती जाए:
मुख्यमंत्री ने विद्युत जनित दुर्घटनाओं को रोकने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि बाजारों आदि में झूलते तारों को ठीक करने और हाई रिस्क पॉइन्ट्स पर विद्युत सुरक्षा के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में बिजली कंपनियों के कार्मिकों और आम लोगों को विद्युत दुर्घटनाओं के खतरों से बचाने के लिए सभी आवश्यक एहतियात बरती जाए. 
विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए विद्युत निगमों की सराहना की:
गहलोत ने कोविड महामारी तथा ताउते तूफान की प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रदेशभर में कोविड अस्पतालों, ऑक्सीजन प्लांट, अन्य चिकित्सा केंद्रों सहित घरेलू एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए विद्युत निगमों की सराहना की. उन्होंने भविष्य में सामान्य परिस्थितियों में भी विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने और उपभोक्ताओं की शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहरों के साथ ही गांव-ढाणी तक उपभोक्ताओं को बिना ट्रिपिंग के विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करें. 
‘थर्ड पार्टी ऑडिट’ करवाने का भी सुझाव दिया:
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि कृषि बिजली कनेक्शनों पर विजिलेंस जांच के दौरान की गई कार्रवाई के बाद उपभोक्ताओं द्वारा की गई शिकायतों के तार्किक निराकरण के लिए डिस्कॉम के द्वारा की गई विजिलेंस ऐप सुविधा से किसानों को लाभ मिला है. विजिलेंस अधिकारी को जांच की सम्पूर्ण कार्रवाई का फोटो-वीडियो और लोकेशन का रिकॉर्ड ऑनस्पॉट इस ऐप पर अपलोड करना पड़ता है, जिससे जांच कार्रवाई की निष्पक्षता बढ़ी है और शिकायतों में कमी आई है. उन्होंने घरेलू उपभोक्ताओं की विजिलेंस जांच के दौरान बिल कलेक्शन करने वाली प्राइवेट कंपनी के कार्मिकों के साथ डिस्कॉम का व्यक्ति भी मौजूद रहे तथा कंपनी द्वारा की गई कार्रवाई का ‘थर्ड पार्टी ऑडिट’ करवाने का भी सुझाव दिया....

 राजस्थान: कृषि विभाग से युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कृषि विभाग में जल्द ही 1674 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी. इसके लिए कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने अफसरों को कार्य योजना बनाकर तैयारी करने के निर्देश दिए हैं. खास बात यह है कि इनमें 1000 नए पद कृषि पर्यवेक्षकों के होंगे. इसके लिए कृषि विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर वित्त विभाग को भेज दिया है. कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने भर्ती के लिए वित्त विभाग से मंजूरी मांगी है. मंजूरी मिलते ही कृषि पर्यवेक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. कृषि विभाग में भर्तियों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की थी. कृषि आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा करने की हमारी प्राथमिकता रहेगी.
कब तक होगी भर्ती ?
- कृषि विभाग को कुल 1674 पदों पर भर्ती 2 वर्ष में पूरी करनी है
- 372 कृषि पर्यवेक्षकों की भर्ती के लिए मंजूरी पहले से मिल चुकी है
- कृषि विभाग ने कृषि पर्यवेक्षक के 1000 नए पदों की स्वीकृति मांगी
- कृषि आयुक्त ने हाल ही में वित्त विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा
- मंजूरी मिलते ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी
- ऑब्जेक्टिव सवाल आधारित पैटर्न पर परीक्षा कराया जाना संभव
- कृषि पर्यवेक्षक के अलावा AO, AAO, ARO कैमिस्ट्री के पद भी शामिल...

सीकर: प्रदेश के सीकर जिले के धोद कस्बे में रहने वाली एक महिला सायर कंवर की मौत कोरोना संदिग्ध होने की वजह से शव पांच घण्टे तक घर में ही पड़ा रहा. इस दौरान महिला का पति स्योबक्स सिंह ने अपने छोटे छोटे दो पोतों के संग शव के पास बैठे रहे ,लेकिन काफी देर बाद तक मृतक के घर कोई नहीं आया तो पति स्योबक्स सिंह ने ने घर घर जाकर पत्नी के दाह संस्कार करने में सहायता करने की गुहार लगाई, लेकिन लोग घर से बाहर तक नही निकले. 
मामले की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत शर्मा ने धोद सरपंच अमर सिंह को दी. सरपंच अमर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी धोद नायब तहसीलदार रजनी यादव और धोद थानाधिकारी अमित नागोरा को दी. इस दौरान तहसीलदार रजनी यादव ने शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए धोद बीसीएमओ ओर सीएचसी प्रभारी, ओर  मेडिकल स्टाफ से एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने को लेकर दो घण्टे
तक बार बार मानवता की दुवाहि देती रही, लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने एम्बुलेंस को शव के लिए नहीं भेजा.इस दौरान धोद चिकित्सा विभाग की ओर से पीपीईटी को कैसे पहने तक बताने के लिये कोई स्टाफ तक नजर नहीं आया. एक बार तो पति ने किट गलत तरीके से पहन लिया था. फिर रजनी यादव ने स्वयं पहले किट पहनकर दिखाया. एम्बुलेंस नही मिलने पर अंत में नायब तहसीलदार रजनी यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से निजी वाहन से शव को शमशान घाट तक पहुंचाया ओर श्मशान घाट में मृतक महिला के पति और दो पोतों के साथ मिलकर शव के चारो ओर लकड़ियां लगाकर शव का दाह संस्कार करवाया. 
इस मौके पर नायब तहसीलदार रजनी यादव ने बताया कि महिला की कोरोना सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर प्रसाशनिक जिम्मेदारी और मानवता के नाते स्वयं को आगे आकर शव का दाह संस्कार करवाया, लेकिन चिकित्सा विभाग से एम्बुलेंस की सहायता मांगी गई, लेकिन विभाग की ओर से कोई सहायता नहीं मिली. जिससे वो काफी आहत हुई वहीं धोद थानाधिकारी अमित नागोरा ने कहा कि पुलिस की ड्युटी के सथ उन्होंने मानव धर्म भी निभाया है. ...

जयपुर: राजस्थान सरकार ने कोरोना मरीजों को बड़ी राहत देते हुए निजी अस्पतालों के लिए प्लाज्मा थैरेपी के दाम घटाए दिए हैं. अब  कोरोना मरीजों को साढे 16 हजार के बजाय दस हजार रुपए देने होंगे. चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने इसकी जानकारी दी. उधर प्लाज्मा थैरेपी के दाम घटाए जाने के फैसले का कई मंत्रियों ने स्वागत योग्य औ सराहनीय काम बताया है.घटाकर की  10 हजार रुपए निर्धारितः
जानकारी के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काम आने वाली कॉन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की कीमत 16 हजार से घटाकर 10 हजार करने के निर्देश दिए हैं.
पहले एक यूनिट कॉन्वलसेंट प्लाज्मा की दर 16 हजार 500 रुपए निर्धारितः
जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि  प्रदेश के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा थैरपी (200ml.) की अधिकतम दर 16 हजार 500 रुपए निर्धारित की गई थी. उन्होंने कहा कि दर में आंशिक संशोधन करते हुए एक यूनिट कॉन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की दर 10 हजार रुपए निर्धारित की गई है.
परिवहन मंत्री ने किया सरकार के फैसले का स्वागतः
सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.  उन्होंने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि सराहनीय कार्य. राजस्थान सतर्क है....